(Date : 23/April/2424)

(Date : 23/April/2424)

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में 49वें पुरस्कार वितरण समारोह का शानदार आयोजन | इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी | एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में ATL (एटीएल) कम्युनिटी डे का आयोजन | जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया |

शिक्षा

नैशनल लेवल पर पंजाब को रिप्रेजेंट करेंगीं सेंट सोल्जर छात्राऐं

जालंधर (अजय छाबड़ा) :-  अपने अकादमिक परिणामों, स्पोर्ट्स, और अन्य गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाना जाते सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स की छात्रों ने नैशनल लेवल खेलों में अपना चयन करवा संस्था और अभिभावकों का नाम रौशन किया है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए बताया कि एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ़ पंजाब द्वारा स्टेट लेवल एथलेटिक मीट का आयोजन किया था जिसमें 11वीं की छात्रा प्राची राणा ने 100 मीटर और आठवीं क्लास की दिया राणा ने 600 मीटर में बेहतरीन प्रदर्शन कर नैशनल में अपना स्थान बनाया। स्कूल डायरेक्टर यशपाल कौशल ने बताया कि यह दोनों छात्राऐं बहने हैं और अब पटना बिहार में होने जा रहे नैशनल लेवल खेलों में प्राची राणा 100 मीटर में दिया राणा 600 मीटर में पंजाब को रिप्रेजेंट करेंगी। छात्रों ने अपने सफलता का श्रेय स्कूल मैनेजमेंट और सही कोचिंग को दिया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने छात्रों के पिता रणवीर राणा को बधाई देते हुए आश्वाशन दिया कि संस्था द्वारा छात्रों के खेलों में आगे बढ़ने के लिए हर संभव दिया जाएगा।

दोआबा कॉलेज में च्च्सुदृढ़ होती भारतीय अर्थव्यवस्थाज्ज् पर संगोष्ठी आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :-  दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजूएट इकोनॉमिक्स विभाग द्वारा भारत विश्व की पाँचवी अर्थव्यवस्था पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डा. आरती बहल बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुई जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. सुरेश मागो, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि भारत ब्रिटेन को पछाड़ कर विश्व की पाँचवी अर्थव्यवस्था बन गई है जिसमें भारत के लारका मार्किट साईज और ग्रास रूट पर सहभागिता होना, बैटर ट्रेड पालिसी, बढिय़ा इफ्रास्टरक्चर, अडवांस टैक्नॉलजी, हाई प्रोडक्टीविटी मुख्य कारण है जो कि देश को आगे ले जाने में सहायक साबित हुए हैं। डा. आरती बहल ने उपस्थिति को बताया कि भारत सरकार ने ग्रोथ ओरिएंटेड पॉलिसीका पर लगातार फोक्स करना, सर्विस सैक्टर के शेयर में बढ़ोतरी, मैनूफेक्चरिंग प्रोड्क्टीविटी को बढ़ाना तथा स्किल डिवैल्पमैंट पर ज्यादा काोर देना तथा कलाईमिट ट्रांजीशन के अर्तगत बदलाव करते हुए देश में ई-रिक्शा व सोलर प्लांट को प्रमोट करना आदि शामिल हैं जिसकी वजह से हमारे देश की अर्थव्यवस्था में इतना बढिय़ा उछाल आया है।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में "नेचर्स बेस्ट फ्रेंड" प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (तरुण) :-  पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर के पी. जी. डिपार्टमेंट ऑफ इकनॉमिक द्वारा ग्रीन एंड एनवायरनमेंट सेल के संयोजन से "नेचर्स बेस्ट फ्रेंड" प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम सेमेस्टर की विभिन्न स्ट्रीम की इकनॉमिक की छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने बेकार सामग्री जैसे इस्तेमाल किए गए डिब्बे, प्लास्टिक की बोतलें, बेकार रिबन, कागज और कार्डबोर्ड आदि का उपयोग करके पौधों के लिए सुंदर और रचनात्मक प्लांटर्स बनाए।  यह प्रतियोगिता छात्रों के बीच अपशिष्ट पदार्थ का पुन: उपयोग और पुनर्चक्रण करके पर्यावरण को संरक्षित करने के बारे में ज्ञान प्रदान करने वालीं थी। बीएससी (इकोनॉमिक्स) सेमेस्टर प्रथम से सुप्रीत कौर ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया और बीएससी इकोनॉमिक्स (इकोनॉमिक्स) सेमेस्टर प्रथम से अर्शनूर कौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा एवं  प्राचार्या  प्रो डॉ. पूजा पराशर ने छात्रों को भाग लेने के लिए सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों की छिपी हुई प्रतिभा का विकास करने के लिए इस तरह की गतिविधियों के आयोजन के लिए पीजी डिपार्टमेंट ऑफ इकनॉमिक के प्रयासों की भी सराहना की ।

सीटी ग्रुप ने लगाया फ्री मेडिकल कैंप

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के फिजियोथेरेपी डिपार्टमेंट ने दृष्टि आई केयर हॉस्पिटल, बतरा क्लिनिक और क्लोव डेंटल के सहयोग से एक  कैंप का आयोजन किया। कैंप का उद्घाटन  चरणजीत सिंह चन्नी, चेयरमैन सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने किया उन्होंने कैंप के विशेषज्ञों (डॉक्टरों) का स्वागत किया और दुनिया को स्वस्थ बनाने की दिशा में उनके प्रयासों की सराहना की। इस कैंप पर डॉ. गुरप्रीत सिंह, डायरेक्टर सीटीजीआई, डॉ. जसदीप के. धामी, डायरेक्टर रिसर्च एंड प्लानिंग, डॉ. कुलदीप के. ग्रेवाल, डायरेक्टर  जीएनडीयू कॉलेज, डॉ. सीमा अरोड़ा  प्रिंसिपल सीटीआईएचएस डॉ. अरुण शेरगिल, एचओडी, फिजियोथेरेपी डिपार्टमेंट , विराट रेहानी  कंप्यूटर एप्लीकेशन डिपार्टमेंट के  एचओडी और सीटीजीआई के अन्य सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कैंप में आसपास के गांवों के लगभग 386 मरीजों का विशेषज्ञों द्वारा इलाज कर नि:शुल्क दवा दी गई। इस अवसर पर नेत्र विशेषज्ञ डॉ. नलिनी सक्सेना ने सीटीआईएचएस के फिजियोथेरेपी डिपार्टमेंट की टीम द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की, डॉ. साहिल बतरा रीढ़ विशेषज्ञ ने कहा कि उन्होंने हमेशा शिक्षाविद लोग को ज्ञान प्रदान करते देखा है लेकिन सीटी ग्रुप इंस्टीट्यूशंस में मदद करने की एक अनूठी प्रवृत्ति है। क्लोव डेंटल के डॉ. अविनाब और डॉ. अनीशा डेंटल विशेषज्ञ ने अपनी टीम के साथ-साथ मरीजों के लिए की गई व्यवस्था की सराहना की। सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी ने फिजियोथेरेपी डिपार्टमेंट के प्रयासों की सराहना की  और कहा कि हमारे समाज के विकास के लिए ऐसे कैंपो  की आवश्यकता है, उन्होंने छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा की और उन्हें जितना हो सके सीखने के लिए कहा। अर्जित ज्ञान समाज के लिए आशीर्वाद देता है।

एच.एम.वी. ने मूक्स पर करवाई वर्कशाप

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में एजुकेशनल मल्टीमीडिया रिसर्च सैंटर, पटियाला के सहयोग से मूक्स पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। वर्कशाप की कनवीनर डॉ. रमनीता सैनी शारदा थी। वर्कशाप का विषय सोशल साइंस व अनुवाद में मूक्स था। रिसोर्स पर्सन के तौर पर एजुकेशनल मल्टीमीडिया रिसर्च सैंटर के डायरेक्टर डॉ. दलजीत अमी उपस्थित थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया तथा संस्था की उपलब्धियों से उन्हें अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि एचएमवी सदा इस प्रकार की गतिविधियों में आगे रहता है। इस प्रकार की वर्कशाप से शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने में मदद मिलती  है। डॉ. दलजीत अमी ने मूक्स से संबंधित रिसर्च तकनीकों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रोजैक्ट तथा वर्कशाप को उनकी ओर से सदा बढ़ावा दिया जाता  है जिससे शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाया जा सके। इस अवसर पर कनवीनर डॉ. रमनीता सैनी सारदा, आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. आशमीन कौर व सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

के.एम.वी. की एथलेटिक टीम ने 52वीं वार्षिक एथलेटिक मीट में किया शानदार प्रदर्शन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर की एथलेटिक टीम ने 52वीं वार्षिक एथलेटिक मीट में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर से विद्यालय को गौरवान्वित किया. गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित की गई इस मीट में के.एम.वी. की राधा ने 1500 मीटर की दौड़ में ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया. इसके साथ ही राम कुमारी ने 10000 मीटर रेस तथा 21 किलोमीटर रेस में सिल्वर मेडल अपने नाम करवाया. गुरजीत कौर ने जहां शॉट पुट प्रतियोगिता में से गोल्ड मेडल हासिल किया वहीं साथ ही अमनदीप कौर ने 20 किलोमीटर वॉक इवेंट में से ब्रॉन्ज़ मेडल प्राप्त किया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी विजेता छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी सफलता के नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि कन्या महा विद्यालय के द्वारा विभिन्न खेलो में शानदार प्रदर्शन के लिए सदा खिलाड़ी छात्राओं को प्रोत्साहित किया जाता रहता है. उन्हें संस्था के द्वारा हर वह सुविधा प्रदान की जाती है जिसके बल पर वह राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए ना केवल अपनी पहचान कायम कर सकें बल्कि विद्यालय के नाम को भी और गौरवान्वित करने के सक्षम बन सकें. इसके साथ ही उन्होंने इस विशेष उपलब्धि के लिए फिज़िकल एजुकेशन विभाग से डॉ. देवेंद्र सिंह तथा मैडम बलदीना के द्वारा छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की।

आईआईसी डीएवी कॉलेज जालंधर ने मशरूम उगाने के इनोवेटिव तरीकों पर वर्कशॉप का आयोजन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- गत दिनों इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल, डीएवी कॉलेज जालंधर ने एंटरप्रेन्योरशिप एंड इनोवेशन के बैनर तले मशरूम उगाने के इनोवेटिव तरीकों पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया। इस वर्कशॉप में प्रो. पुनीत पुरी, अध्यक्ष, जूलॉजी विभाग, डीएवी कॉलेज, जालंधर ने बतौर विशेषज्ञ शिरकत की। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने अपने उद्घाटन भाषण में आईआईसी के महत्व और भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कॉलेज में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के मार्गदर्शन में छात्रों और शिक्षकों के बीच नवाचार की संस्कृति को व्यवस्थित रूप से बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की गतिविधियां नियमित होंगी और ऐसी गतिविधियों को वास्तविकता में लाने के लिए आईआईसी की सराहना की। कार्यशाला के विशेषज्ञ वक्ता प्रो. पुनीत पुरी ने विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी से शुरू हुए मशरूम उगाने के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए अपने वक्तव्य की शुरुआत की। उन्होंने सुझाव दिया कि मशरूम की खेती के लिए न्यूनतम प्रयास और निवेश की आवश्यकता होती है और यह किसी बड़े खेत की आवश्यकता के बिना आय का एक तरीका हो सकता है। उन्होंने विभिन्न प्रकार के मशरूम का उनके स्वास्थ्य लाभों के साथ उल्लेख किया और यह भी बताया कि सभी प्रकार के मशरूम खाने योग्य नहीं होते हैं। कई मशरूम जैसे किंग मशरूम, गोल्डन मशरूम और गुलाबी मशरूम अपने औषधीय महत्व के कारण बहुत महंगे मिलते है, जिससे व्यक्तिगत उपयोग के लिए घरों में भी मशरूम की खेती और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि मशरूम कुछ विटामिन जैसे नियासिन और प्रोटीन का सबसे समृद्ध स्रोत हैं और कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी मदद करते हैं।

एचएमवी की उन्नत भारत अभियान टीम द्वारा औषधीय वृक्षारोपण

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर की उन्नत भारत अभियान टीम ने प्राचार्य प्रो. डॉ. अजय सरीन के कुशल मार्गदर्शन में गांव धालीवाल में औषधीय वृक्षारोपण किया। धालीवाल गांव के सम्मानित सरपंच मनदीप सिंह द्वारा नीम, अर्जुन छल, आम, जामुन, सुगरफ्री, तुलसी, आंवला और कड़ी पत्ता जैसे विभिन्न औषधीय पौधे रोपे गए। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने उन्नत भारत अभियान टीम के प्रयासों की सराहना की, जिसमें डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता, डॉ. अंजना भाटिया, सुशील कुमार, उर्वशी, शेफाली कश्यप, अलका शर्मा शामिल हैं। प्रभारी, विधिक साक्षरता प्रकोष्ठ) और उन्हें भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रखने के लिए प्रेरित किया। टीम के साथ अरविन्द चांडी (स्टाफ सदस्य) भी उपस्थित थे।

मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज जालंधर के सीडीटीपी विभाग ने युवा लड़कियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए अपने नए आउटरीच केंद्र का किया उद्घाटन

जालंधर (अरोड़ा) - तकनीकी शिक्षा के माध्यम से स्कूल छोड़ने वाले ग्रामीण, कम शिक्षित, गरीब, विकलांग, कैदी, जरूरतमंद और बेरोजगार युवाओं के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा सीडीटी योजना के तहत मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के सीडीटीपी विभाग ने अमर शहीद लाला जगत नारायण स्कूल, लाल द्वारा मंदिर (प्रताप बाग, जालंधर) में अपने नए प्रसार केंद्र का उद्घाटन किया। इसका उद्घाटन वरिंदर शर्मा (सभा पार्षद) और माननीय प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह ने अपने प्रयास से किया। समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में अति बुद्धिमान एवं गतिशील अध्यक्ष जोगिन्दर कृष्णा शर्मा एवं सीमा चोपड़ा (पत्रिका संपादक, पंजाब केसरी) ने सभी का प्रेम पूर्वक अभिनन्दन किया। इस सार केन्द्र में कम्प्यूटर एप्लीकेशन, ब्यूटी, कटिंग-टेलिंग एवं स्कूल बैग मेकिंग कोर्स संचालित किये जायेंगे।

अपने सम्बोधन में प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह ने अनुशासित रहने की बात करते हुए बच्चों को तकनीकी शिक्षा से जुड़ने, सामाजिक कुरीतियों और नशे से दूर रहने पर बधाई दी। सीमा चोपड़ा व अन्य वक्ताओं ने लड़कियों को पढ़ने और अपने भविष्य को संवारने की सलाह दी। कश्मीर कुमार इंटरनल कोऑर्डिनेटर व मैडम नेहा तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के रखरखाव की जिम्मेदारी ली और सभी को आश्वासन दिया कि हम इस क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

इस शुभ अवसर पर क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता और ऊर्जा बचत के प्रति जागरूक किया गया। वरिंदर शर्मा ने वरिष्ठ नागरिक परिषद के सहयोग से इस प्रसार केंद्र की बेहतरी के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। अंत में कैलाश ठुकराल (महासचिव) ने सभी को धन्यवाद दिया। मैडम नेहा (सीडी कंसल्टेंट) और ट्रेनर मैडम अनीता शर्मा के जबरदस्त प्रयासों के कारण, यह उद्घाटन समारोह सभी के लिए सफल रहा और एक यादगार छाप छोड़ी।

एडिड कॉलेजों के नॉन टीचिंग कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का मीत हेयर, शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन

जालंधर (अरोड़ा) - पंजाब के एडिड कॉलेजो द्वारा गठित प्राईवेट कॉलेज नॉन टीचिंग इम्पलाईज़ यूनियन पंजाब एडिड एवं अनएडिड का प्रतिनिधिमंडल गुरमीत सिंह मीत हेयर, उच्च शिक्षा मंत्री पंजाब सरकार को मिला जिसकी अध्यक्षता राजीव शर्मा, प्रधान प्राईवेट कॉलेज नॉन टीचिंग इम्पलाईज़ यूनियन पंजाब एडिड एवं अनएडिड ने की। उन्होंने यूनियन के महासचिव जगदीप सिंह सहित अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी मांगे शिक्षा मंत्री के समक्ष रखी। उन्होंने बताया कि इन मांगों के पूरा न होने पर समूह नॉन टीचिंग कर्मचारियों में रोष पाया जा रहा है। यूनियन की मुख्य मांगों में छठा वेतन आयोग लागू करना, दिसंबर 2011 से संशोधित ग्रेड वेतन, बढ़ा हुआ मकान किराया और चिकित्सा भत्ते का नोटिफकेशन जारी करना शामिल है।

शिक्षा मंत्री मीत हेयर ने समूह नॉन टीचिंग कर्मचारियों की मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया और कहा कि शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में नॉन टीचिंग का योगदान सराहनीय है। इस अवसर पर यूनियन के सलाहकार सविन्द्र सिंह गोला, उप प्रधान दीपक शर्मा, राजेश कौंडल एवं भूलिन्द्र सिंह मौजूद थे। यूनियन के प्रधान तथा महासचिव ने आम आदमी पार्टी के फाउंडर मैंबर राकेश शर्मा का विशेष तौर पर धन्यवाद किया जिनके सहयोग से यह बैठक सम्पन्न हुई।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar