(Date : 16/April/2424)

(Date : 16/April/2424)

मेहरचंद पॉलिटेक्निक को एनबीए मान्यता मिली | के.एम.वी. में अमर ज्योति समारोह सफलतापूर्वक आयोजित | एपीजे स्कूल मॉडल टाउन में मनाया गया रामनवमी का उत्सव | एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल में जश्न-ए-बैसाखी का आयोजन | डीएवी कॉलेज जालंधर में बाबा साहेब अंबेडकर जी की जयन्ती मनाई |

शिक्षा

मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज जालंधर के सीडीटीपी विभाग ने युवा लड़कियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए अपने नए आउटरीच केंद्र का किया उद्घाटन

जालंधर (अरोड़ा) - तकनीकी शिक्षा के माध्यम से स्कूल छोड़ने वाले ग्रामीण, कम शिक्षित, गरीब, विकलांग, कैदी, जरूरतमंद और बेरोजगार युवाओं के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा सीडीटी योजना के तहत मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के सीडीटीपी विभाग ने अमर शहीद लाला जगत नारायण स्कूल, लाल द्वारा मंदिर (प्रताप बाग, जालंधर) में अपने नए प्रसार केंद्र का उद्घाटन किया। इसका उद्घाटन वरिंदर शर्मा (सभा पार्षद) और माननीय प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह ने अपने प्रयास से किया। समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में अति बुद्धिमान एवं गतिशील अध्यक्ष जोगिन्दर कृष्णा शर्मा एवं सीमा चोपड़ा (पत्रिका संपादक, पंजाब केसरी) ने सभी का प्रेम पूर्वक अभिनन्दन किया। इस सार केन्द्र में कम्प्यूटर एप्लीकेशन, ब्यूटी, कटिंग-टेलिंग एवं स्कूल बैग मेकिंग कोर्स संचालित किये जायेंगे।

अपने सम्बोधन में प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह ने अनुशासित रहने की बात करते हुए बच्चों को तकनीकी शिक्षा से जुड़ने, सामाजिक कुरीतियों और नशे से दूर रहने पर बधाई दी। सीमा चोपड़ा व अन्य वक्ताओं ने लड़कियों को पढ़ने और अपने भविष्य को संवारने की सलाह दी। कश्मीर कुमार इंटरनल कोऑर्डिनेटर व मैडम नेहा तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के रखरखाव की जिम्मेदारी ली और सभी को आश्वासन दिया कि हम इस क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

इस शुभ अवसर पर क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता और ऊर्जा बचत के प्रति जागरूक किया गया। वरिंदर शर्मा ने वरिष्ठ नागरिक परिषद के सहयोग से इस प्रसार केंद्र की बेहतरी के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। अंत में कैलाश ठुकराल (महासचिव) ने सभी को धन्यवाद दिया। मैडम नेहा (सीडी कंसल्टेंट) और ट्रेनर मैडम अनीता शर्मा के जबरदस्त प्रयासों के कारण, यह उद्घाटन समारोह सभी के लिए सफल रहा और एक यादगार छाप छोड़ी।

एडिड कॉलेजों के नॉन टीचिंग कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का मीत हेयर, शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन

जालंधर (अरोड़ा) - पंजाब के एडिड कॉलेजो द्वारा गठित प्राईवेट कॉलेज नॉन टीचिंग इम्पलाईज़ यूनियन पंजाब एडिड एवं अनएडिड का प्रतिनिधिमंडल गुरमीत सिंह मीत हेयर, उच्च शिक्षा मंत्री पंजाब सरकार को मिला जिसकी अध्यक्षता राजीव शर्मा, प्रधान प्राईवेट कॉलेज नॉन टीचिंग इम्पलाईज़ यूनियन पंजाब एडिड एवं अनएडिड ने की। उन्होंने यूनियन के महासचिव जगदीप सिंह सहित अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी मांगे शिक्षा मंत्री के समक्ष रखी। उन्होंने बताया कि इन मांगों के पूरा न होने पर समूह नॉन टीचिंग कर्मचारियों में रोष पाया जा रहा है। यूनियन की मुख्य मांगों में छठा वेतन आयोग लागू करना, दिसंबर 2011 से संशोधित ग्रेड वेतन, बढ़ा हुआ मकान किराया और चिकित्सा भत्ते का नोटिफकेशन जारी करना शामिल है।

शिक्षा मंत्री मीत हेयर ने समूह नॉन टीचिंग कर्मचारियों की मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया और कहा कि शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में नॉन टीचिंग का योगदान सराहनीय है। इस अवसर पर यूनियन के सलाहकार सविन्द्र सिंह गोला, उप प्रधान दीपक शर्मा, राजेश कौंडल एवं भूलिन्द्र सिंह मौजूद थे। यूनियन के प्रधान तथा महासचिव ने आम आदमी पार्टी के फाउंडर मैंबर राकेश शर्मा का विशेष तौर पर धन्यवाद किया जिनके सहयोग से यह बैठक सम्पन्न हुई।

एच.एम.वी. में युवान-यंग टैलेंट-2022 का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- छात्राओं को पर्याप्त अनुभव प्राप्त करने के लिए उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन, परिणामों का विश्लेषण और मूल्यांकन करने हेतु प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के नेतृत्व अधीन हंस राज महिला महाविद्यालय में इंटर स्कूल प्रतियोगिता युवान यंग टैलेंट-2022 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन नवोदित युवा शिक्षार्थियों को अपने सुविधा क्षेत्र से बाहर निकालने और उनमें आत्मविश्वास पैदा करने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया जो उन्हें इस प्रतिस्पर्धी दुनिया में एक लंबा रास्ता तय करने में संचालन करेगा। समारोह का शुभारंभ प्रकाश की ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद उपस्थित सर्वजनों ने डीएवी गान में प्रतिभागिता की।

इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप उपस्थित डॉ. वरिंदर भाटिया, वाइस चेयरमैन पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड, डॉ. राजीव जोशी, डिप्टी डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर, बलजिंदर सिंह, एक्स डीएसएस, संजीवन डडवाल, नेशनल इवेल्यूएटर, राकेश शर्मा, प्रिंसिपल साईं दास ए.एस. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर एवं निर्णायक मंडल के सदस्यों को प्राचार्या डॉ. अजय सरीन, डॉ. सीमा मरवाहा, डीन अकादमिक एवं स्कूल कोआर्डिनेटर एवं डॉ. हरप्रीत सिंह, विभागाध्यक्ष बायोइन्फारमेटिक्स द्वारा प्लांटर भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया गया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने इस अवसर पर आमंत्रित मुख्यातिथि डॉ. वरिंदर भाटिया के व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए उनका स्वागत किया एवं कार्यक्रम के आयोजक डॉ. सीमा मरवाहा और उनकी टीम को इस आयोजन हेतु बधाई दी और कहा कि युवान को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उचित मंच प्रदान करना ताकि वे सही राह का चुनाव कर अपनी पसंद की दिशा में उड़ान भर कर उचित मंजिल तक सफलतापूर्वक पहुंच सकें।

इस संस्था की यही विशेषता है कि दूर-दराज के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को शैक्षणिक ही नहीं बल्कि अशैक्षणिक प्रतियोगिता में भी भाग लेने के लिए प्रेरित करता है ताकि उनका सर्वमुखी विकास हो सके। अंत में उन्होंने कहा कि आशा करती हूं कि युवान-2022 हमारे युवा वर्ग में एक नया परिवर्तन लाए। डॉ. वरिंदर भाटिया ने विद्यार्थियों को आशावादी विचारों को अपनाते हुए मंजिल की ओर बढऩे के लिए प्रेरित किया एवं विद्यार्थियों की क्षमताओं की सराहना की और इस भव्य आयोजन के लिए एचएमवी को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने संस्था द्वारा चलाए विभिन्न स्किल कोर्सेस की प्रशंसा की जो कि आज के वर्तमान युग की जरूरत है। उन्होंने युवाओं को अपनी पसंद के विकल्पों का चुनाव करने एवं हमेशा कुछ नया सीखने हेतु निरंतर अग्रसर रहने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. राजीव जोशी ने संस्था द्वारा इस प्रशंसनीय पहल की प्रशंसा की एवं कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्राओं की प्रतिभागिता को निखारती हैं एवं विजित छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर ऑन द स्पॉट पोस्टर मेकिंग, बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट, नेल आर्ट, इंस्टाग्राम रील मेकिंग, आर.जे. हंट, साइंस वर्किंग और स्टील मॉडल, आइडिया पिचिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें जालंधर, कपूरथला, करतारपुर, अमृतसर व बटाला के 46 स्कूलों से कुल 600 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता की। निणार्यक मंडल की भूमिका मुक्ति अरोड़ा एचएमवी जालंधर, पूजा अग्रवाल कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल जालंधर, अलका शर्मा, नेहरू गार्डन जालंधर, डॉ. शैलेन्द्र कुमार एचएमवी जालंधर, अंकुश अत्ती एमजीएन स्कूल, जालंधर, पूजा नेहरू गार्डन जालंधर, डॉ. नीतिका कपूर, एचएमवी जालंधर, कंचन गर्वमनेंट स्कूल सीचेवाल, राहुल भाटिया गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल खिलचियां, अमृतसर, डॉ. राखी मेहता, एचएमवी जालंधर, पवन कुमार एपीजे जालंधर, अनुराधा गुप्ता, सेठ हुक्म चंद स्कूल जालंधर, मीनू कोहली, एचएमवी जालंधर, प्रभजोत कौर, सीनियर सेकेंडरी रेजिडेनशियल स्कूल फॉर मेरिटोरियस स्टूडेंट जालंधर, रमा शर्मा, एचएमवी जालंधर, आर.जे. संदीप, रेडियो सिटी जालंधर व ममता शिव ज्योति स्कूल जालंधर ने सफलतापूर्वक निभाई। नेल आर्ट में जैसमीन कौर ने पहला, कशिश ने दूसरा एवं श्रेष्ठा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में डीएमएस मॉडल टाउन स्कूल ने पहला, बीएसएफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने दूसरा एवं एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। आइडिया पीचिंग प्रतियोगिता में सहजवीर सिंह एवं मनप्रीत कौर ने पहला, लक्ष्य शर्मा ने दूसरा एवं मुस्कान और नीलिमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बेस्ट आऊट आफ वेस्ट प्रतियोगिता में लखन एवं वंश ने पहला, अवनीत एवं शुभदीप ने दूसरा, नेहा एवं वंशिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इंस्टाग्राम रील में कैम्ब्रिज को-एड स्कूल ने पहला, जीएसएसएस हजारा ने दूसरा तथा रूप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। आरजे हंट प्रतियोगिता में कोमलप्रीत एवं समरीन ने पहला, समायरा वालिया ने दूसरा एवं नील महाजन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। साइंस वर्किंग एवं स्टिल मॉडल प्रतियोगिता में अनमोल, अविनाश एवं अनिशा ने पहला, हरमन, मनीष एवं अंश ने दूसरा तथा अनमोल, जसप्रीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डॉ. सीमा मरवाहा ने धन्यवाद ज्ञापन ज्ञापित किया। प्रत्येक विजेता को नकद पुरस्कार एवं ई-सर्टीफिकेट से सम्मानित किया गया और प्रत्येक प्रतिभागी को प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया।

सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज में एनुअल स्पोर्ट्स मीट

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज फ्रेंड्स कॉलोनी में जूनियर स्पोर्ट्स मीट करवाई गई जिसमें प्रिंसिपल मनगिंदर सिंह के दिशा निर्देशों पर प्री-नर्सरी से पाँचवीं कक्षा तक के छात्रों ने भाग लिया। नन्हें छात्रों के लिए रेस, जम्प रेस, बॉल्स कलेक्टिंग, क्रॉल रेस, बैक रेस, फ्रॉग रेस आदि करवाई गई।

जिसमें छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बैलून रेस में मनकीरत ने पहला, गुरशरण ने दूसरा, राशिका ने तीसरा, जम्प रेस में रेहान, श्रीशांत ने पहला, सिमरन, आराध्या ने दूसरा, आदित्या, सुखमन ने तीसरा, सिंपल रेस में युवान, कार्तिक ने पहला, कार्तिक ने दूसरा, सुखसिमृत ने तीसरा, क्रॉल रेस में ऋतिक ने पहला, निखिल ने दूसरा, सुमर ने तीसरा, बैक रेस में सोनम ने पहला, मान्या ने दूसरा, करन ने तीसरा, लेमन रेस में शिवम् ने पहला, हनी ने दूसरा, अंशिका ने तीसरा, फ्रॉग रेस में शिवम् ने पहला, संजना ने दूसरा, नक्श, गेवी ने तीसरा, बैक रेस में हरप्रीत ने पहला, नवजीत, हर्ष ने दूसरा, कण्व ने तीसरा, सैक रेस में लव ने पहला, मधु, धृति ने दूसरा, लावण्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल मनगिंदर सिंह ने विजयी रहे छात्रों को सन्मानित करते हुए उन्हें खेलों के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

डिप्स कॉलेज के विद्यार्थियों ने चलाया सफाई अभियान

जालंधर (प्रवीण) :- डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन ढिलवां के विद्यार्थियों द्वारा मिलकर सफाई अभियान की शुरूआत की गई। इसमें शामिल सभी सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा कॉलेज के अंदर बाहर सफाई की गई। यह गतिविधि रैड रिबन क्लब और एनएसएस क्लब की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान बच्चों ने मिलकर गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग इकट्ठा किया और सूखे पेड़ पौधो को खाद बनाने के लिए इक्ट्ठा किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने हमेशा सफाई रखने का प्रण लिया। उन्होंने कहा कि वह लोगों को भी जागरूक करेगें कि गीले और सूखे कूड़े को हमेशा अलग रखा जाए ताकि कूड़े का आसानी से निपटारा हो सकें। इस दौरान प्रिंसिपल डॉ. मुकेश कुमार ने सभी विद्यार्थियों को प्रेरणादायक भाषण देते हुए कहा कि हमारे अच्छे भविष्य के लिए सफाई बहुत ही जरूरी है। इसलिए हमें पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाने वाले चीजों का कम इस्तेमाल करना चाहिए। कूड़े को आग नहीं लगानी चाहिए इससे वायु प्रदूषण होता है। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के साथ मिलकर कक्षाओं और आस-पास के एरिया में स्वाच्छता के पोस्टर बनाए।

के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल छात्राओं को प्रदान कर रहा है गुणवत्ता पर आधारित वैश्विक स्तरीय शिक्षा

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महाविद्यालय, जालंधर के अंतर्गत के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारी शिक्षा तथा सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण एवं सम्मानीय नाम है. कन्या महाविद्यालय कैंपस में स्थित यह स्कूल संस्था की अमीर तथा नैतिकता पर आधारित विरासत और शानदार इतिहास की गवाही देता है. कॉलेजिएट स्कूल सदा इस विश्वास के लिए प्रयासरत है कि प्रत्येक बच्चा वैश्विक स्तरीय शिक्षा का हकदार है. इसी मंतव के अंतर्गत विद्यार्थियों की शिक्षा के मज़बूत आधार के मद्देनज़र कॉलेजिएट स्कूल छात्राओं को अकादमिक, सांस्कृतिक तथा खेल माहौल को सकारात्मक तौर से मुहैया करवाने के लिए पूर्ण रूप से  प्रतिबद्ध है. इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि स्कूल अकादमिक उत्तमता की अमीर संस्कृति और छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास पर केंद्रित  विभिन्न  सहपाठयक्रम  गतिविधियों और उपलब्धियों की एक शानदार पेशकारी है. मौलिक कैंपस में छात्राओं के लिए सदा कुछ नया सीखते रहने के लिए एक सार्थक पर्यावरण को पैदा करने के लिए गंभीर प्रयत्न किए जाते हैं. कॉलेजिएट स्कूल पूरे सम्मान के साथ बौद्धिक रुझानों एवं समकालीन ज़रूरतों के अनुकूल होने के साथ-साथ भविष्यवादी वैश्विक स्तरीय अभ्यासओं का एक सुमेल पेश करता है. स्कूल के द्वारा केवल पारंपरिक क्लासरूम शिक्षा ही प्रदान नहीं की जाती बल्कि यह अपनी छात्राओं में जानकारी को खोजने की भावना तथा वैश्विक स्तरीय नज़रिए को उत्साहित करता है ताकि उनका अकादमिक सफर शिक्षा तथा जानकारी से भरपूर होने के साथ-साथ बेहतरीन बन सके.

स्टेट-ऑफ-दी-आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, सुसज्जित क्लासरूम्स, विभिन्न साइंस, आई.टी. साइकोलॉजी, होम साइंस लैबस, म्यूज़िक तथा डांस रूम्स आदि छात्राओं को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक जानकारी मुहैया करवाने में पूर्ण रूप से सक्षम है. छात्राओं  के सीखने के जज्बे के  लिए लाइब्रेरी में उपलब्ध विभिन्न  स्रोत पूरक हैं जो विभिन्न विषयों  की हज़ारों पुस्तकों के रूप में छात्राओं को जानकारी प्रदान करने में सहायक है. छात्राओं में लीडरशिप गुणों को पैदा करने में कॉलेजिएट स्कूल की स्टूडेंट काउंसिल के द्वारा अहम रोल निभाया जाता है. छात्राओं की छुपी हुई प्रतिभा को खोजने, निखारने एवं संवारने के अलावा एक उचित मंच प्रदान करने के मकसद के साथ साल भर विभिन्न पाठ्यक्रम तथा सहपाठयक्रम गतिविधियों का आयोजन किया जाता है. इंटर स्कूल प्रतियोगिता करिज़मा जैसा प्रयत्न जहां  युवा विद्यार्थियों  के सीखने के सफर की एक विशेष शुरुआत करता है वही साथ ही साइंस, गणित, आई.टी.,अंग्रेजी आदि नेशनल ओलंपियाड, इंटरएक्टिव वर्कशॉप, टॉक, सेमिनार, एक्सटेंशन लेक्चर,प्रैक्टिकल असाइनमेंट, प्रोजेक्ट फाइल्स, एग्जिबिशन, टैलेंट हंट जैसे इंट्रा स्कूल मुकाबले उनके जीवन को दर्शाने में सहायक हैं . इसके अलावा हैप्पीनेस प्रोग्राम, काउंसलिंग सेशन, योगा कक्षाएं तथा पेरेंट्स टीचर मीट जैसी गतिविधियों का आयोजन छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास को केंद्र में रखकर ही किया जाता है. हैप्पीनेस प्रोग्राम जैसे विशेष प्रयत्न छात्राओं की बौद्धिक तथा आध्यात्मिक भलाई के लिए ज़रूरी है. ऐसे कौशल का महत्व मौजूदा समय में और भी अधिक बढ़ जाता है. पूरन तौर पर  प्रतिबद्ध एवं  समर्पित स्कूल के प्राध्यापक छात्राओं के अच्छे मेंटर्स हैं जो उनको सही फैसला लेने, टीम की भावना तथा लीडरशिप के गुणों के संबंध में सिखलाई देने के साथ-साथ उनके ज्ञान प्राप्ति के अर्थ को बढ़ाते हैं तथा यह छात्राओं की शख्सियत में गुणात्मक बदलाव का आधार बनता है.  छात्राओं को बेशुमार उच्च स्तरीय सुविधाओं एवं अवसरों का लाभ और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन विद्यालय का गौरव बढ़ाता है. छात्राओं को के.एम.वी. स्कूल ऑफ कम्युनिकेशंस के अंतर्गत स्पोकन इंग्लिश,आईलेट्स तथा विदेशी प्राध्यापकों के द्वारा विदेशी भाषाओं को सीख कर लाभ प्राप्त करने के लिए उत्साहित किया जाता है. शानदार शैक्षिक माहौल तथा  सहपाठयक्रम गतिविधियों  के साथ  के.एम.वी. कॉलेजिएट बिना किसी शक चाहने वालों  के लिए पहली पसंद है।

बोर्डों पर पंजाबी भाषा सबसे ऊपर लिखने का कासा ने किया स्वागत

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सी.बी.एस.ई एफिलिएटेड स्कूल एसोसिएशन (दोआबा रीजन) द्वारा एक एग्जीक्यूटिव मेंबर्स की मेटिंग का आयोजन गया जिसमें अध्यक्ष अनिल चोपड़ा, उपअध्यक्ष जोधराज गुप्ता, संजीव मड़िया, संजीव बांसल, डॉ.अनूप बोरी, एम.एस गिल, डॉ.नरोत्तम सिंह, डॉ.टंडन, ललित मित्तल, मनिंदरजीत सिंह सिक्का आदि शामिल हुए। सभी मेंबर्स ने पंजाब सरकार द्वारा की गई पहल "जिसमें स्कूलों, कॉलेजों, दफ्तरों में पंजाबी भाषा में नाम सबसे ऊपर लिखने का आदेश दिए हैं" इसका स्वागत करते हुए विश्वास दिलाया कि कासा के अधीन सभी स्कूलों में इस फैसले को अमल में लाया जाएगा और स्कूलों के नाम पंजाबी भाषा में सबसे ऊपर लिखे जाएगें। साथ ही सभी मेंबर्स ने अन्य स्कूलों, कॉलेजों को सरकार की पहल को लागु करने की अपील की। अध्यक्ष अनिल चोपड़ा ने इसके बारे में चर्चा करते हुए कहा कि अगर हम अपनी आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति और संस्कारों के साथ जोड़े रखने के लिए उन्होंने मातृभाषा के साथ जोड़े रखना बहुत जरूरी है। इसी लिए हम सब सरकार की इस मुहीम में साथ हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि स्कूलों की बसों की पासिंग के लिए बसों को बाहर भेजना पड़ता हैं जहाँ उन्होंने काफी समय लगता है। जिसके कारण स्कूल के बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है कई बार छात्रों की स्कूल से छुट्टी भी हो जाती है जिससे उनका पढाई में काफी नुकसान होता है। उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि इसके लिए जिला स्तर पर एक अफसर बनाया जाए जो कि स्कूलों में जाकर बसों की पड़ताल कर उन्हें पासिंग दे सके। इससे सरकार, स्कूल और बच्चों का काफी समय भी बचेगा और परेशानी भी नहीं होगी। इसके अतिरिक्त उपअध्यक्ष जोधराज गुप्ता ने कहा कि स्कूलों को बिल्डिंग सेफ्टी के लिए हर वर्ष सर्टिफिकेट लेना जरूरी है जबकि बिल्डिंग को 4 से 5 तक कोई खराबी नहीं आती इसलिए सरकार को इस स्कूल बिल्डिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट की वैधता 5 वर्षीय करनी चाहिए।     

सेंट सोल्जर की छात्रा सुप्रीत कौर सैनी ने जीता रजत पदक

'सीबीएसई नार्थ जोन डूडो मुकाबलेÓ में संस्था ओर अभिभावकों का नाम किया रोशन

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल की छात्रा ने सोनीपत (हरियाणा) में आयोजित ''सीबीएसई नार्थ जोन जूडो मुकाबले-2022Ó में भाग लेते हुए रजत पदक जीत कर संस्था के साथ अपना ओर अपने मात-पिता का नाम रोशन किया है। मुकाबले के दौरान उतरी भारत के 5 राज्यों के 450 से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। अंडर-19 (70 किलो भार वर्ग) में आपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए सेंट सोल्जर की छात्रा ने सुप्रीत कौर सैनी पुत्री शामजीत सिंह ने रजत पदक जीता। स्कूल डायरेक्टर उर्मिल सूद ने होनहार छात्रा सैनी का स्कूल पहुंचने पर स्वागत करते हुए बताया कि इससे पहले वह अमृतसर में आयोजित '43वीं कैडेट पंजब स्टेट जुडो चैंपियनशिप-2022Ó में भाग लेते हुए स्वर्ण पदक जीत चुकी है।

इसके अलावा उसने अक्तूबर माह दिल्ली के आई.जी. स्टेडियम में आयोजित 'खेलो इंडिया नैशनल विमनस लीगÓ ओर 'रेंकिंग जुडो टूरनामैैंट-2022Ó में भाग लेते हुए पांचवें स्थान प्राप्त कर 7000 रुपए का नकद पुरस्कार प्राप्त किया था। इस टूरनामैैंट में देश भर से 500 से अधिक खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था। नवंबर में लुधियाना में 'पंजाब स्कूल गेम्स-2022Ó में भाग लेते हुए अंडर-19 उम्र वर्ग में तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक जीता था। इस अवसर पर छात्रा सुप्रीत सैनी ने अपनी सफलता का श्रेय सेंट सोल्जर मैनेजमेंट को देते हुए बताया कि वह अब सोनीपत (हरियाणा) में ही जनवरी 2023 में करवाए जा रहे सीबीएसई नेशनल जूडो मुकाबले के लिए तैयारी कर रही है। छात्रा को बधाई देते हुए अनिल चोपड़ा ओर वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने संस्था की ओर से हर तरह की मदद का भरोसा दिया।

के.एम.वी. द्वारा शिक्षा मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अंतर्गत महिलाओं के साथ भेदभाव के विरुद्ध एक विशेष मुहिम का आयोजन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अंतर्गत महिलाओं के साथ भेदभाव के विरुद्ध विशेष मुहिम का आयोजन करवाया गया. इस ड्राइव में कन्या महा विद्यालय के विमेन स्टडीज़ सेंटर तथा डिपार्टमेंट ऑफ काउंसलिंग के द्वारा महिलाओं के साथ असमानता के विरुद्ध जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया गया. इस श्रंखला के अंतर्गत औरतों के साथ भेदभाव एवं यौन उत्पीड़न के संबंध में पखवाड़ा आयोजित करवाया गया. विशेष तौर पर आयोजित किए गए एक्सटेंशन लेक्चर के दौरान संबोधित होते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने समूह फैकल्टी मेंबरज़ तथा छात्राओं को कॉलेज में सेल अगेंस्ट सेक्सुअल हैरेसमेंट आफ विमेन के द्वारा किए जाते सकारात्मक कार्यों के साथ-साथ इस संबंध में शहर एवं ज़िला स्तर पर चल रहे विभिन्न सैलों के बारे में जागरूकता प्रदान की. इसके अलावा एक अन्य लेक्चर के दौरान एडवोकेट आभा नागर, ज़िला अदालत तथा हाईकोर्ट ने फैकेल्टी मेंबर्स और छात्राओं को औरतों के यौन उत्पीड़न से बचाव के लिए कानूनी अधिकारों एवं प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की. एक और महत्वपूर्ण गतिविधि के अंतर्गत सेल्फ डिफेंस कक्षाओं का विशेषज्ञों के द्वारा आयोजन करवाया गया ताकि छात्राओं को किसी भी विपरीत स्थिति में अपना बचाव करना सिखाया जा सके. इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा करने के अलावा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था. इसके अलावा के.एम.वी. की इंटरनल कंप्लेंट्स कमेटी ने उचित कार्रवाई करने के लिए लंबित केसों की समीक्षा के लिए एक विशेष मुहिम भी चलाई जिसके दौरान कॉलेज स्तर पर इन केसों की ज़ीरो पेंडेंसी पाई जा सके. प्रिंसिपल प्रो.अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि औरतों का लैंगिक मुद्दों के प्रति संवेदनशील होना समय की ज़रूरत है ताकि उन्हें यौन उत्पीड़न के विरुद्ध आवाज़ बुलंद करने के योग्य बनाया जा सके. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कन्या महा विद्यालय के द्वारा समय-समय पर सदा ऐसी महत्वपूर्ण गतिविधियों का आयोजन करवाया जाता रहता है जिससे विभिन्न प्रकार के भेदभाव से ऊपर उठकर महिलाओं के लिए सामाजिक बराबरी के बारे में जागरूकता पैदा की जा सके तथा यह सब गतिविधियां इस दिशा में सकारात्मक कदम साबित होंगी।

एच.एम.वी. में सनातकोत्तर हिन्दी विभाग ने करवाई लघुकथा वाचन प्रतियोगिता

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन अधीन स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग की ओर से बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय जालंधर के सहयोग से हिन्दी लघु कथावाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा से मुख्यातिथि स्वरूप सरिता, राजभाषा प्रबंधक एवं श्री आशीष, मार्किटिंग ऑफिसर उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों से छात्राओं ने सहभागिता की तथा अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया। छात्राओं ने उद्देश्यपूर्ण कहानियां प्रस्तुत कर श्रोताओं को प्रेरित किया।

प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने विभाग को इस आयोजन हेतु बधाई दी एवं कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्राओं में आत्मविश्वास के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को भी विकसित करने में सहायक होती हैं। हिन्दी विभागाध्यक्षा डॉ. ज्योति गोगियां ने कहा कि कहानी वाचन भी एक कला है जिसे सभी प्रतिभागी छात्राओं ने पूर्ण उत्साह से निभाया है। सरिता ने अपने जीवन की उपलब्धियों से परिचित करवाया एवं हिन्दी भाषा के महत्त्व को बताते हुए हिन्दी के प्रति सम्मान का भाव रखने के लिए प्रेरित किया। आशीष ने बैंक की सुविधाओं के बारे में बताया। प्रतियोगिता में प्रगति ने प्रथम पुरस्कार, महक ने द्वितीय पुरस्कार, मोनिका ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर हिन्दी विभाग से पवन कुमारी एवं डॉ. दीप्ति धीर भी उपस्थित रहे।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar