(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

बैसाखी मौके बाबा भटोआ साहिब जी दरबार गांव कालरा में सर्व हितकारी के लिए सुखमनी साहिब का पाठ एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया | इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देगा | ਵੋਟਰਾਂ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਡੋਰ ਟੂ ਡੋਰ ਵੋਟ ਦੇ ਸਦਉਪਯੋਗ ਪ੍ਰਤੀ ਕੀਤਾ ਜਾਗਰੂਕ | ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੋਗਾ ਵਿੱਚ ਐਤਕੀਂ ਐਨ ਆਰ ਆਈਜ਼ ਅਤੇ ਨਵੇਂ ਵੋਟਰ ਵਧਾਉਣਗੇ ਵੋਟ ਫ਼ੀਸਦ |

शिक्षा

कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल(को-एड), जालंधर में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस

जालंधर (अरोड़ा) :- कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल(को-एड)में हर त्योहार बड़े ही धूमधाम और  उत्साह के साथ मनाया जाता है और सर्दी आते ही मन में जिस त्योहार का इंतजार रहता है वह है क्रिसमस का त्योहार। यह त्योहार पूरी दुनिया में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। भारत के सभी धर्मों के लोग इस को बहुत ही गर्मजोशी के साथ मनाते हैं |

क्रिसमस के इस अवसर पर विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ स्कूल प्रधानाचार्या हरलीन मोहंती के स्वागत भाषण से हुआ। प्रैजीडेंट पूजा भाटिया ने आगे कहा कि क्रिसमस कोई समय या मौसम नहीं है, बल्कि मन की स्थिति है। शांति और सद्भावना को संजोना, दया से भरपूर होन ही क्रिसमस का  वास्तविक उद्देश्य है। कक्षा प्रथम व द्वितीय के विद्यार्थियों ने यीशु मसीह के जन्म को नाटक के द्वारा प्रस्तुत किया | क्रिसमस कैरलस  का गायन कर क्रिसमस से संबंधित झांकियाँ प्रस्तुत की गई साथ ही विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य का लुत्फ़ भी सभी विद्यार्थियों व स्टाफ द्वारा उठाया गया। सांताक्लॉज़ ने बच्चों को चॉकलेट और गिफ्ट दिए। इस अवसर पर चेयरमैन नितिन कोहली, वाइस चेयरमैन दीपक भाटिया, वाइस प्रैजीडेंट पार्थ भाटिया जी ने सभी को क्रिसमस की बधाई दी और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। इस कार्यक्रम में  विद्यार्थियों के अभिभावकों का भी विशेष योगदान रहा। स्कूल प्रिंसिपल हरलीन मोहंती जी ने विद्यार्थियों को क्रिसमस के त्योहार की बधाई व शुभकामनाएँ देते हुए प्रभु ईसा मसीह के संदेश को अपने जीवन में अपनाते हुए दूसरों की सहायता करने के लिए प्रेरित किया।

कवलुर में वेणु बप्पू वेधशाला में 40 इंच के टेलीस्कोप ने तारकीय खोजों के 50 वर्षों पर प्रकाश डाला

जालंधर (JJS) :- तमिलनाडु के कवलूर में वेणु बापू वेधशाला में 40 इंच के टेलीस्कोप की कई तारकीय खोजों को इस वर्ष 15-16 दिसंबर को इसके संचालन के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया गया। प्रोफेसर वेणु बप्पू द्वारा स्थापित इस टेलीस्कोप ने यूरेनस ग्रह के चारों ओर रिंग की उपस्थिति, यूरेनस के एक नए उपग्रह गेनीमेड के चारों ओर एक वातावरण की उपस्थिति जैसी प्रमुख खोजों के साथ ही खगोल विज्ञान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जो बृहस्पति का एक उपग्रह है। इस टेलीस्कोप के साथ किए गए अन्य महत्वपूर्ण शोधों में कई 'भविष्य के तारों' की खोज और उनके अध्ययन, विशाल सितारों में लिथियम की कमी, ज्वालापुन्जों में प्रकाशिक परिवर्तनशीलता, प्रसिद्ध सुपरनोवा एसएन 1987ए की गतिशीलता आदि शामिल हैं। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के एक संस्थान, भारतीय खगोलभौतिकी संस्थान (आईआईए) के अंतर्गत इस वेधशाला को अपने टेलीस्कोप बैकएंड उपकरणों के कारण इंजीनियरों और खगोलविदों ने पिछले 50 वर्षों में प्रासंगिक बनाकर रखा है और यह टेलिस्कोप अन्य टेलिस्कोपों के साथ अब भी प्रतिस्पर्धी है। 1976 में कैससेग्रेन फोटोमीटर और एशेल स्पेक्ट्रोग्राफ से शुरू होकर, 1978 में नया ग्रेटिंग स्पेक्ट्रोग्राफ, 1988 में 2016 में इसके प्रतिस्थापन के साथ फास्ट- चॉपिंग पौलीमीटर और 2021 में नवीनतम एनआईआर फोटोमीटर के माध्यम से यह वेधशाला लगातार अपनी सुविधाओं का उन्नयन कर रही है। आईआईए के निदेशक प्रोफेसर अन्नपूर्णी सुब्रमण्यम ने कहा कि "यह टेलीस्कोप फोटोग्राफिक प्लेटों से लेकर आधुनिक आवेश युग्मित उपकरण (सीसीडी) तक, खगोलीय प्रेक्षणों में प्रौद्योगिकी परिवर्तनों का साक्ष है। "उन्होंने कहा "मुझे विश्वास है कि यह सुविधा उत्पादक बनी रहेगी और आने वाले कई वर्षों में वैज्ञानिकों द्वारा इसका उपयोग किया जाता रहेगा"I

1960 के दशक तक, यह स्पष्ट था कि भारत को आधुनिक खगोल विज्ञान में अनुसंधान करने के लिए एक उच्च-गुणवत्ता वाली ऑप्टिकल वेधशाला की आवश्यकता पड़ेगी और तब एक व्यापक खोजबीन के बाद, प्रोफेसर वेणु बप्पू ने ऐसी वेधशाला के लिए कवलूर को उपयुक्त स्थान के रूप में चुना। कवलुर के ऊपर का आकाश उत्कृष्ट था और इसका दक्षिणी छोर इससे उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्रों के आकाशों के अधिकतर भाग को देखा जा सकता था। वेधशाला का संचालन शुरू होने के कुछ वर्षों बाद प्रो. बापू ने जेना (तत्कालीन पूर्वी जर्मनी) के कार्ल जीस को 40 इंच के टेलीस्कोप के लिए ऑर्डर दिया जिसे बाद में 1972 में स्थापित किया गया था। इस टेलीस्कोप के दर्पण का व्यास 40 इंच (अथवा 102 सेमी) है और  इसे 1972 में स्थापित किया गया था और इसके तुरंत बाद ही इस वेधशाला ने महत्वपूर्ण खगोलीय खोजों की जानकारी देनी शुरू कर दी थी। इस टेलीस्कोप पर एक पीढ़ी से अधिक के खगोलविदों को भी प्रशिक्षित किया गया था। इंजीनियरों द्वारा प्राप्त विशेषज्ञता ने भारतीय खगोलभौतिकी संस्थान को 1980 के दशक में पूरी तरह से स्वदेशी 90-इंच (2.34 मीटर) वाले टेलीस्कोप बनाने में सक्षम बनाया। इस असाधारण टेलीस्कोप की स्वर्ण जयंती मनाने के लिए, भारतीय खगोलभौतिकी संस्थान (आईआईए) ने इस 15 दिसंबर को अपने बेंगलुरु परिसर में एक-दिवसीय बैठक का आयोजन किया, जिसके बाद 16 दिसंबर को कवलूर में एक समारोह आयोजित किया गया। आईआईए  के कई सेवानिवृत्त खगोलविदों, इंजीनियरों और दूरबीन सहायकों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था और संस्थान निदेशक द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया था। 40-इंच की इस दूरबीन से हुई महत्वपूर्ण विज्ञान खोजों के साथ-साथ उस समय के कर्मचारियों द्वारा व्यक्तिगत यादों के बारे में कई बातें हुईं। इस कार्यक्रम में आईआईए के छात्रों द्वारा प्रकाशित खगोल विज्ञान पत्रिका "दूत" के 7वें अंक का भी विमोचन किया गया। कवलुर के आसपास के गांवों के प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों के लिए 40 इंच के टेलीस्कोप का चित्र बनाने के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। समारोह के दौरान विजेताओं को वेधशाला में इस माह की 16 तारीख को पुरस्कार प्रदान किए गए।

एम.जी.एन पब्लिक स्कूल आदर्श नगर जालंधर में दो दिवसीय वार्षिक कार्निवाल

जालंधर (अरोड़ा) :- एम.जी.एन पब्लिक स्कूल आदर्श नगर में दो दिवसीय वार्षिक कार्निवाल बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं की सक्रियता से माहौल उत्साहपूर्ण और जीवंत था। मजेदार सवारी, मजेदार खेल और खाने-पीने की चीजों के स्टॉल ने सभी का ध्यान खींचा। रैफल टिकट ड्रॉ भाग्यशाली विजेताओं के लिए सौभाग्य लेकर आया। रैफल टिकट ड्रा का मुख्य आकर्षण एक्टिवा 6जी के साथ-साथ लैपटॉप, साइकिल, एलेक्सा, ट्राइपॉड स्टैंड और कई अन्य चीजें थीं। आज के दिन के मुख्य अतिथि स• मुख्तियार सिंह दहिया (सचिव, एमजीएन एजुकेशनल ट्रस्ट; मैनेजर एम.जी.एन पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर) का प्रिंसिपल कंवलजीत सिंह रंधावा, संगीता भाटिया (हेडमिस्ट्रेस, ऐकेडमिक कोऑर्डिनेटर), सुखम (इंचार्ज प्री प्राइमरी विंग) , अमरदीप कौर (कोर्डिनेटर सीनियर सेकेंडरी विंग) और इंद्रप्रीत कौर (सीबीएसई कोऑर्डिनेटर) द्वारा सौहार्दपूर्ण स्वागत किया गया। समापन समारोह के दौरान श्री मुख्तियार सिंह दहिया ने विजेताओं को बधाई दी और इस तरह के कार्यक्रम की योजना बनाने के लिए स्कूल के प्रयासों की भी सराहना की, जो सभी को तरोताजा कर देता है।

मॉक शाप के माध्यम से बच्चों ने सीखा गणित का हिसाब

जालंधर (प्रवीण) :- विद्यार्थियों के मन से गणित का डर दूर करने और हिसाब-किताब में निपुण बनाने के लिए डिप्स चेन के स्कूलों में प्री प्राइमरी विंग द्वारा मॉक एक्टिविटी का आयोजन किया गया। इस गतिविधि के दौरान विद्यार्थियों को गणित की विभिन्न शेप, करंसी, भार, टाइम आदि के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों को बताया गया कि किस तरह से हमारी रोजमर्रा की जिदंगी से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में गणित शामिल है। इसके लिए बच्चों द्वारा स्टेशनरी, ब्यूटी, फूड मार्किट, क्लोथ मार्किट, फ्लावर शॉप, टॉय शाप का स्टाल सजाया गया, जिसमें बच्चों ने पैसे देकर सामान खरीदा और बेचा। इस दौरान उन्हें बिल बनाना व उसे चैक करना सिखाया गया।

 

इस दौरान बच्चों ने जाना कि जब बाजार जाते है तो किस तरह से हम परचेजिंग करते है। विभिन्न कक्षाओं के हिसाब से आओ गिनती करें, कटिंग टेबल आदि गतिविधियां करवाई गई। बच्चों ने नंबर गेम्स खेली और खूब एंजाय किया। प्रिंसिपल्स ने कहा गणित बहुत ही आसान विषय है लेकिन नंबर फॉर्मूला को देखकर बच्चों के मन में डर बैठ जाता है लेकिन इस तरह की गतिविधियों से वह शुरू से ही हर फॉर्मूला को आसानी से समझना शुरू कर देते है। इससे जब बच्चे गणित को फन की तरह लेंगे कभी भी गणित में कमजोर नहीं होगे। एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां बच्चों के मानसिक विकास के लिए काफी फायदेमंद होती है इसलिए इनमें बच्चों द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

के.एम.वी. द्वारा बिल्डिंग राइटिंग स्किल्स विषय पर पांच दिवसीय इंटरनेशनल फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तीसरे दिन का सफल आयोजन

प्रतिभागियों ने बेहद दिलचस्पी से व्याकरण, साहित्य समीक्षा तथा सृजनात्मक लेखन के बारे में जाना

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश के द्वारा बिल्डिंग राइटिंग स्किल्स विषय पर पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तीसरे दिन का सफल आयोजन करवाया गया. भारत की विभिन्न शिक्षा संस्थाओं से 150 से भी अधिक प्रतिभागियों शिरकत वाले इस प्रोग्राम में संबोधित होते हुए डॉ. नाइमा हान, सीनियर कंसलटेंट, लीड्स बैकेट यूनिवर्सिटी, यू.के. ने किसी भी लेखन में भाषा की उचित शब्दावली के साथ-साथ व्याकरण के सदुपयोग के महत्व को विस्तार सहत बयान किया. किसी भी विचार को सकारात्मक रूप से पाठकों तक पहुंचाने में व्याकरण को आधार बताते हुए उन्होंने वर्तमान काल में लेखन के दौरान ध्यान में रखने वाली बातों पर भी प्रकाश डाला. इसके अलावा किसी भी लेखन में विषय की जान-पहचान करवाती शुरुआती पंक्तियां को प्रस्तुत करने के तरीके एवं महत्व के बारे में बात करते हुए उन्होंने किसी भी लेखन में साहित्य समीक्षा की ज़रूरत को भी विस्तार से समझाया. इसके साथ ही उन्होंने सृजनात्मक लेखन को मानवीय विचारों की प्रस्तुति बताते हुए विषय अनुसार भाषा एवं शब्दों के उचित चयन पर ज़ोर देते हुए शब्दों के आपसी तालमेल की ओर भी इशारा किया. थियोरेटिकल माड्यूल्स, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग तथा  टास्क असाइनमेंट्स पर आधारित इस फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के दौरान प्रतिभागियों के द्वारा भी अपने सृजनात्मक लेखन को कविताओं एवं कहानियां के रूप में एक दूसरे के साथ साझा किया गया.विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने डॉ. नाइमा के द्वारा विषय की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने  पर आभार व्यक्त करते हुए इस सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर तथा अध्यक्षा, अंग्रेज़ी विभाग के साथ-साथ डॉ. शालिनी गुलाटी, डॉ. रीना शर्मा तथा समूह स्टाफ सदस्यों के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।

सेंट सोल्जर स्कूल में दूसरे दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- चार साहिबजादों की शहादत को समर्पित दूसरे दो दिवसीय गांव स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में किया गया। प्रिंसिपल रूपिंदरजीत सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस टूर्नामेंट में क्षेत्र की 40 टीमों ने भाग लेते हुए अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर एक शो मैच भी करवाया गया, जिसमें प्रिंसिपल रूपिंदरजीत सिंह की टीम विजेता रही। उल्लेखनीय है कि यह टीम पंजाब सरकार द्वारा आयोजित 'खेल वतन पंजाब के' के तहत राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता भी खेल चुकी है। इस दो दिवसीय टूर्नामेंट का उद्घाटन संत बाबा सेवा सिंह खेड़ा साहिब और संत बाबा गुरप्रीत सिंह मिर्जापुर ने किया।

डीपी चंचल सिंह व साइंस शिक्षक गुरप्रीत सिंह की देखरेख में संपन्न इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बेगोवाल की टीम ने गांव ढïट्टां की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त कर 21,000 रुपए नकद पुरस्कार व कप पर कब्जा किया। दूसरा पुरस्कार 15,000 रुपये और ट्रॉफी गांव ढïट्टां की टीम ने जीता। इसके अलावा 9100 रुपए का तीसरा नकद पुरस्कार गांव महमूदपुर व विरकां की टीम ने संयुक्त रूप से जीता। इनाम वितरित करते हुए बाबा सेवा सिंह और बाबा गुरप्रीत सिंह ने कहा कि पंजाब में आज बहने वाली नशों की छठी नदी को रोकने के लिए इस तरह के टूर्नामेंट करवाने की समय की मांग है। उन्होंने सेंट सोल्जर मैनेजमेंट को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया। सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने अपने संदेश में सभी विद्यार्थियों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

डीएवी कॉलेज जालंधर की गगनमीत कौर का गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन हुआ

जालंधर (अरोड़ा) :- एनएसएस यूनिट डीएवी कॉलेज जालंधर छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ समाज सेवा के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों में संलग्न है। जिसमें गुरु नानक देव विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित चार इकाइयों के माध्यम से हर साल 400 स्वयंसेवकों को सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार सह-पाठ गतिविधियों में संलग्न करके समाज सेवा के लिए तैयार किए जाते हैं। परिणामस्वरूप कॉलेज की एनएसएस वालंटियर गगनमीत कौर ने 26 नवंबर से 5 दिसंबर तक क्षेत्रीय निदेशक (एनएसएस) हरिंदर कौर के कुशल मार्गदर्शन में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा में आयोजित प्रीआरडी कैम्प चयन शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक-नृत्य, लोक-गीत, भांगड़ा, गिद्दा, लूडी, मंच प्रबंधक, परेड आदि प्रत्येक कार्यक्रम अपनी कलात्मक प्रतिभा के प्रदर्शन के कारण अंतिम चरण पार करते हुए गणतंत्र दिवस परेड हेतु चयनित हुई। इस परेड में भाग लेने के लिए पंजाब के केवल 8 स्वयंसेवकों में मिस गगनमीत कौर, डीएवी कॉलेज, जालंधर से चुनी गई थी। गगनमीत कौर के इस चयन पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार, एनएसएस समन्वयक प्रो. सुरिंदर कुमार मिड्ढा, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. गुरजीत कौर, प्रो. गगन मदान, प्रो. विवेक कुमार, प्रो. जैसमीन कौर, प्रो. साहिब सिंह सहित अन्य ने गगनमीत कौर और उसके माता-पिता को बधाई देते हुए गर्व महसूस किया। इस उपलब्धि हेतु प्राचार्य डॉ राजेश कुमार एनएसएस समन्वयक प्रो. सुरिंदर कुमार मिड्ढा और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए एनएसएस के तहत की जाने वाली गतिविधियों की भी सराहना की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जसपाल सिंह, एनएसएस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. एचएस गुजराल, मैडम जगजीत कौर ने गगनमीत को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के साथ-साथ डीएवी कॉलेज जालंधर के लिए गर्व की बात है।

एच.एम.वी. ने करवाई कविता उच्चारण प्रतियोगिता

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग पंजाबी द्वारा यूथ वैलफेयर विभाग के साथ मिलकर कविता उच्चारण प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में 32 छात्राओं ने भाग लिया तथा विभिन्न कवियों की रचनाएं अंग्रेजी, हिन्दी व पंजाबी भाषा में प्रस्तुत की। डीन यूथ वैलफेयर श्रीमती नवरूप ने छात्राओं को प्रेरित किया तथा बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें टिप्स दिए। इंचार्ज पंजाबी साहित्य सभा कुलजीत कौर ने छात्राओं को बधाई दी तथा कहा कि साहित्य व समाज का बड़ा गहरा नाता है। प्रतियोगिता में जज की भूमिका डॉ. ज्योति गोगिया, रितु बजाज तथा लवलीन कौर ने निभाई। सकीरा ईर्शाद व मनप्रीत कौर ने प्रथम, सोफिया व गगनदीप ने द्वितीय तथा किरनदीप व विपनीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नेहा व दृष्टि को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विजेताओं को बधाई दी तथा कहा कि युवा वर्ग को अपनी रचनाओं के माध्यम से विभिन्न सामाजिक व राष्ट्रीय चुनौतियों को सामने लाना चाहिए। 

द रॉयल वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल अब जाना जाएगा 'इनोसेंट हार्ट्स स्कूल' के नाम से

जालंधर (मक्कड़) - बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के तहत चलाए जा रहे इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के नूरपुर, पठानकोट रोड  पर स्थित द रॉयल वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल अब से इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के नाम से जाना जाएगा। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा प्रमाणित करने के बाद यह घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतिभाशाली अध्यापकों की अगुवाई में चल रहे इस स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए अनेक गतिविधियाँ करवाई जाती हैं। ‌इस स्कूल में प्री प्राइमरी से कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थी पढ़ते हैं जिसमें 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए  कॉमर्स, तथा ह्यूमैनिटीज़ स्ट्रीम शामिल हैं। इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने इस उपलब्धि पर समूह स्टाफ सदस्यों को बधाई दी तथा कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप सदैव प्रयासरत  है।

मेयर वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों का सी.बी.एस. ई रीजनल विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन

जालंधर (अरोड़ा) - मेयर वर्ल्ड स्कूल के सातवीं कक्षा के विद्यार्थी वंशिका दिलावरी और सुहान जैन ने सी.बी.एस.ई की ओर से ‘बी सी एम आर्या मॉडल सीनियर सैकंडरी स्कूल’ लुधियाना में ‘टैक्नोलजी एंड टॉय’ विषय पर लगाई गई प्रदर्शनी में सर्वोतम प्रदर्शन दिया। स्कूल के इन बच्चों ने सी.बी.एस.ई रीजनल विज्ञान प्रदर्शनी में कैटागरी 6 के अंतर्गत ‘इको फै्रंडली ड्रेन एकस्पर्ट’ थीम पर आधारित मॉडल तैयार किया और इसमें स्कूल के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बच्चे राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किए गए। इसमें विज्ञान-विभाग ने महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई। स्कूल के वाइस चेयरपर्सन नीरज़ा मेयर, निदेशिका सरिता मधोक, प्रधानाचार्या हरजीत कौर घुम्मण, डिप्टी वाईस प्रिंसीपल चारू त्रेहन ने विद्यार्थियों को शाबाशी दी और भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar