(Date : 28/March/2424)

(Date : 28/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

शिक्षा

डीएवी कॉलेज, जालंधर में पंजाबी माह के संदर्भ में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज, जालंधर के पोस्ट ग्रेजुएट पंजाबी विभाग के पंजाबी साहित्य सभा मंच ने गुरु नानक देव जी के जन्मदिन और पंजाबी माह के संदर्भ में एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पंजाबी विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार खुराना व प्रो. मंजीत सिंह ने इस निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया था। छात्रों को निबंध लेखन हेतु तीन विषय दिए गए थे। निबंध प्रतियोगिता का मूल्यांकन डॉ. दिनेश, प्राध्यापक, राजनीति शास्त्र विभाग जी द्वारा किया गया। बीकॉम की छात्रा धन्वी शारदा ने पहला, बीकॉम कंप्यूटर साइंस की तनिष्का ने दूसरा और बीकॉम की समरप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। पुरस्कार वितरण समारोह में प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार, पूर्व प्राचार्य एमएल एरी, कॉलेज के पूर्व छात्र सदस्य व डोनर आरके गुप्ता, विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार खुराना व पंजाबी विभाग के शिक्षक प्रो. सुखदेव सिंह, प्रो. एसके मिड्डा, प्रो. मनजीत सिंह, प्रो.  मनप्रीत, प्रो. पवन उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए पंजाबी साहित्य सभा की यह एक अच्छी पहल है। साहित्य सभा के प्रभारी डॉ. किरणदीप कौर ने सभी का धन्यवाद किया।

आई.के.जी पी.टी.यू में पुण्यतिथि पर याद किये गए पूर्व प्रधानमंत्री इंदर कुमार गुजराल

"भारतीय विदेश नीति एवं संबंधों के प्रति गुजराल जी का योगदान हमेशा के लिए है"

''गुजराल डॉकटराइन'' आज भी विद्यार्थियों के लिए शोध का विषय: डा. एस. के. मिश्रा

जालंधर (अरोड़ा) :- देश के 12वें प्रधानमंत्री इंदर कुमार गुजराल की मकबूलियत न सिर्फ़ अपने देश भारत में रही, बल्कि आज भी विदेशों तक उनकी क़ाबलियत का डंका बज रहा है! विदेश नीतियों में उनकी भागीदारी एवं विदेशों से मधुर संबंधों को लेकर किये उनके कार्य युगों तक दोहराए जाते रहेंगे! भारतीय विदेश नीति एवं संबंधों के प्रति श्री गुजराल जी का योगदान हमेशा के लिए है! यह कहना है आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) के रजिस्ट्रार डा. एस. के. मिश्रा का! वे बुधवार को यूनिवर्सिटी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदर कुमार गुजराल की पुण्यतिथि पर आयोजित चर्चा एवं यादगार सभा को सम्बोधित कर रहे थे! उन्होंने ''गुजराल डॉकटराइन'' के पहलुओं को साँझा करते हुए कहा कि  ''गुजराल डॉकटराइन'' आज भी विद्यार्थियों के लिए शोध का विषय है!

यूनिवर्सिटी के जन-सम्पर्क कार्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार रजनीश शर्मा की तरफ से तैयार डॉक्यूमेंटेशन प्रेजेंटेशन में दिखाया गया कि गुजराल का प्रधानमंत्री के तौर पर अप्रैल 1997 से मार्च 1998 तक कार्यकाल रहा! वे एक राजनयिक, राजनीतिज्ञ और स्वतंत्रता सेनानी भी थे! गुजराल का जन्म ब्रिटिश काल में झेलम जिले में पंजाब की अविभाजित भूमि में 04 दिसंबर, 1919 को हुआ था। पंजाब में दोआबा एवं माझा से उनका खास रिश्ता रहा! पंजाब ने उनके परिवार को राजनीतिक तौर पर सेवा का अवसर भी दिया! उनके बेटे श्री नरेश गुजराल जी राज्यसभा में पंजाब का प्रतिनिधित्व करते रहे! यादगार सभा में बताया गया कि उनकी पूजनीय माता जी पुष्पा गुजराल एक समाजवादी एवं स्वतंत्रता सेनानी रहीं! साइंस सिटी का नाम, उनके नाम से पुष्पा गुजराल साइंस सिटी के रूप में है। गुजराल साहब का पंजाब के लिए बहुत योगदान है, खासकर जालंधर के लिए जैसे दूरदर्शन जालंधर, साइंस सिटी उनके योगदान के उदाहरण हैं। जालंधर की धरती धन्य है कि पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के नाम के आगे वर्ष 2015 से उनका नाम जुड़ा है! यादगार सभा के दौरान यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डा. एस के मिश्रा के नेतृत्व में फैकल्टी, स्टूडेंट्स, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने-अपने क्रम से पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी! इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के डीन पी एंड ई पी डा. आर. पी. एस बेदी, डीन कॉलेज डेवलपमेंट डा.बलकार सिंह, डीन अकादमिक डा.विकास चावला, डीन विद्यार्थी भलाई डा.गौरव भार्गव, कंट्रोलर परीक्षाएं डा. परमजीत सिंह, डायरेक्टर आई. कियू ए सी डा.अमनप्रीत सिंह व अन्य उपस्थित रहे! 

सेंट सोल्जर में सब रंग एक संग" एनुअल कल्चरल फंक्शन

देश के विभिन्न राज्यों के कल्चरल को बेहतरीन ढंग से किया प्रदर्शन 

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल, नई डिफेन्स कॉलोनी, जालंधर कैंट ब्रांच में छात्रों को कल्चरल गतिविधियों के लिए बढ़ावा देने के लिए " सब रंग एक संग" एनुअल कल्चरल फंक्शन का आयोजन किया गया। जिसमें सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिनका स्वागत प्रिंसिपल दाविता शर्म, स्टाफ और छात्रों द्वारा किया गया।

प्रोग्राम की शुरुयात ज्योति प्रज्ज्वलित करते हुए किया गया। इस  अवसर पर छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत के विभिन्न राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल, कश्मीर, गुजरात, बंगाल, महाराष्ट्र आदि का कल्चरल, डांस, खान-पान आदि को बेहतरीन ढंग से स्टाफ पर प्रस्तुत किया। इसके साथ ही छात्रों ने देश की महान उपलब्धियां, उन्नति, सब्यता को बखूभी दिखा सभी की वहा वाही लूटी।

इस फंक्शन में 500 से अधिक अभिभावकों ने भाग लेते हुए इसका आनंद उठाया। प्रिंसिपल श्रीमती दाविता शर्मा ने सभी अभिभावकों को स्कूल की एनुअल रिपोर्ट पढ़ी और वोट ऑफ़ थैंक्स किया। चेयरमैन चोपड़ा ने छात्रों के टैलेंट की सराहना करते हुए उन्होंने शुभ कामनाऐं दीं। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को जीवन में लक्ष तह कर उसके लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता।

इनोसेंट हार्ट्स के 'इनोकिड्स के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि एक दिसंबर

जालंधर (मक्कड़) - इनोसेंट हार्ट्स के 'इनोकिड्स के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि एक दिसंबर* इनोसेंट हार्ट्स के 'इनोकिड्स द प्री-प्राइमरी स्कूल' (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, कपूरथला रोड तथा नूरपुर रोड) तथा अर्ली लर्निंग चाइल्ड केयर सेंटर में प्री-स्कूल (लर्नर्स) से के.जी.II (स्कॉलर्स) तक की कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि एक दिसंबर है। इनोसेंट हार्ट्स के प्रत्येक स्कूल में इनोकिड्स की कक्षाओं के लिए सीटों की उपलब्धता को देखते हुए ही फॉर्म दिए जाएँगे। कैंट जंडियाला रोड तथा नूरपुर ब्रांच में फॉर्म ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध होंगे जबकि ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां तथा कपूरथला रोड ब्रांच में फॉर्म की रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ही है। प्री-प्राइमरी स्कूलों की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इनोसेंट हार्ट्स ने एक वेंचर शुरू किया 'इनोकिड्स - अर्ली लर्निंग एंड चाइल्ड केयर सेंटर' , जो कामकाजी अभिभावकों के लिए वरदान है, जिसमें स्टे बैक, एक्टिविटीज़ लर्निंग, होमवर्क सपोर्ट की सुविधा के साथ-साथ पौष्टिक भोजन के लाभ उठाने का विकल्प भी है। इस नए वेंचर के लिए 1 दिसंबर, 2022 को ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्मस भी उपलब्ध रहेंगे। इनोसेंट हार्ट्स के प्रत्येक स्कूल में अभिभावकों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क उपलब्ध रहेगा। इनोसेंट हार्ट्स फैमिली का सदस्य बनने के लिए इस सुनहरी अवसर का फायदा उठाएँ।

जज़्बे को सलाम' संदेश के साथ इनोसेंट हार्ट्स के खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

जालंधर (मक्कड़) :- बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के तत्वावधान में चलाए जा रहे 'दिशा-एक पहल' के तहत इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, रॉयल वर्ल्ड व कपूरथला रोड) के  स्पोर्ट्स के क्षेत्र में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने हेतु वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में लवजीत सिंह (डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफ़िसर, जालंधर) ने मुख्यातिथि की भूमिका निभाई।  कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर नृत्य, सोलो डांस रैप, गायन आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। मुख्यातिथि के द्वारा लगभग 300 खिलाड़ी,जो नैशनल,स्टेट व डिस्ट्रिक्ट लेवल पर विजेता रहे हैं, को इस समारोह में सम्मानित किया गया। राजीव पालीवाल (डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स) ने ट्रस्ट 'दिशा-एक पहल' द्वारा स्पोर्ट्स के क्षेत्र के लिए निरंतर किए जा रहे प्रयासों से सभी को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना आज के समय की आवश्यकता है और युवा पीढ़ी की सामाजिक जागरूकता तथा सर्वांगीण विकास के लिए उनके उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है। इनोसेंट हार्ट्स के सभी स्कूल फिट इंडिया के साथ सर्टीफाइड हैं। नेशनल लेवल पर विजेता खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स फील्ड में और अधिक पारंगत बनाने के लिए इनोसेंट हार्ट्स लोहारां में उपलब्ध गेम्स पर ट्रस्ट द्वारा 100% फ्री कोचिंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि लोहारां को स्पोर्ट्स हब बनाया जा रहा है, जहाँ पर पिछले दिनों खेलों को बढ़ावा देने हेतु इंटरनेशनल स्टैंडर्ड शूटिंग रेंज, बास्केटबॉल कोर्ट( एंटी इंजरी सरफेसिंग ) क्रिकेट ग्राउंड का उद्घाटन किया गया। इसके अतिरिक्त सोकर टेबल, एयर हॉकी टेबल, सेल्फ डिफेंस (जूडो, कराटे, बॉक्सिंग) योगा विद मेडिटेशन ज़ोन की व्यवस्था भी की गई है। बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को ट्यूशन फीस में 100%, राज्य स्तर पर 50% और जिला स्तर पर 25% तक ट्यूशन फीस में राहत दी जाती है। मंच का संचालन विद्यार्थियों के द्वारा बखूबी किया गया। इस अवसर पर शैली बौरी (एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर स्कूल्स), आराधना बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कॉलेज), डॉ. पलक गुप्ता बौरी (डायरेक्टर सी.एस.आर) व मैनेजमेंट के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अंत में मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

यूथ फेस्टिवल रचनात्मकता बढ़ाने में सहाई एवं सामूहिक भागीदारी का माहौल पैदा करते हैं: डॉ. एस.के. मिश्रा

आई.के.जी पी.टी.यू में इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल का रोमांचक आगाज, 25 से ज्यादा कैटेगरी में होंगे मुकाबले

40 कॉलेजों के 3000 से अधिक छात्र कलाकार तीन दिनों तक अलग-अलग प्रस्तुतियां देंगे

जालंधर (अरोड़ा) :- युवा छात्रों में अपार ऊर्जा है! कला भी उनमें एक वरदान की तरह है! आवश्यकता केवल उन्हें बेहतर अवसर प्रदान करने की है! यूथ फेस्टिवल छात्रों को कला के बेहतर अवसर देते हैं! युथ फेस्टिवल्स रचनात्मकता को बढ़ाने, उसे निखारने में मदद करते हैं एवं सामूहिक भागीदारी का माहौल पैदा करते हैं! ये विचार आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) के रजिस्ट्रार डॉ. एस.के मिश्रा के हैं! डॉ. मिश्रा यूनिवर्सिटी के श्री गुरू नानक देव जी ऑडिटोरियम में बुधवार से शुरू हुए इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे! उन्होंने भाग लेने वाली टीमों को बधाई दी! रजिस्ट्रार ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और उन्हें युथ फेस्टिवल में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया ! यूथ फेस्टिवल के मंच से रजिस्ट्रार डॉ मिश्रा का स्वागत डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ गौरव भार्गव ने किया ! यूनिवर्सिटी डीन पीएंडईपी डॉ. आरपीएस बेदी, डीन कॉलेज डेवलपमेंट डॉ. बलकार सिंह, डीन एकेडमिक डॉ. विकास चावला एवं सीनियर फैकल्टी डा.यादविंदर बराड़ विशेष रूप से उपस्थित थे! कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ मिश्र के द्वारा ज्योति प्रज्वलित कर की गई! डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. गौरव भार्गव ने बताया कि इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल 30 नवंबर से 02 दिसंबर तक चलेगा! इसमें 25 से अधिक वर्गो में प्रतियोगिताएं होंगी! इनमें पंजाबी लोक नृत्य गिद्दा-भगड़ा, मिमिक्री, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, वाद-विवाद, रचनात्मक लेखन, कविता पाठ, क्विज, पेंटिंग, कोलाज मेकिंग, फोटोग्राफी, रंगोली आदि शामिल हैं! कुल तीन दिनों में 3000 से अधिक छात्र कलाकार भाग लेने के लिए यूनिवर्सिटी आएंगे! यह स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड 40 से ज्यादा कॉलेजों से हैं! उन्होंने बताया कि अन्तर जोनल से पूर्व नॉर्थ जोन प्रतियोगिता यूनिवर्सिटी के अमृतसर इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई! वेस्ट जोन प्रतियोगिता आर्यन ग्रुप ऑफ कॉलेजेज राजपुरा में, सेंट्रल जोन प्रतियोगिता गुलजार ग्रुप ऑफ कॉलेजेज खन्ना में कराई गई। सी.जी.सी लांडरां में 03 और 04 नवंबर को दक्षिण क्षेत्र प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं! यूथ फेस्टिवल के समन्वयक सहायक निदेशक समीर शर्मा ने कहा कि इस चरण के विजेता छात्र 10, 11 एवं 12 दिसंबर को पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में पंजाब राज्य युवा मेले में आई.के.जी पी.टी.यू का प्रतिनिधित्व करेंगे। परीक्षा नियंत्रक डा. परमजीत सिंह, निदेशक आईक्यूएसी डा. अमनप्रीत सिंह, वित्त अधिकारी डा. एसएस वालिया, डा. एकोंकर जौहल इत्यादि मौजूद थे! असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सरबजीत सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा! 

दोआबा कॉलेज के ईसीए के विद्यार्थियों का बढिय़ा प्रदर्शन

जालंधर (अरोरा) :- प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के ईसीए के विद्यार्थियों ने हाल ही में जीएनजीयू जोनल यूथ फैस्टीवल में बढिय़ा प्रदर्शन करते हुए कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज की छात्रा कल्पना भाटिया ने एलोक्यूशन में प्रथम, जानवी शर्मा ने मेंहदी में द्वितीय व रंगोली में पुष्पा ने भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज की भाँगड़ा टीम ने भी द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने कॉलेज का नाम रोशन किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने विजयी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज विद्यार्थियों की ऊर्जा को सही दिशा प्रदान करने हेतु कॉलेज स्तर पर टैलेंट शो का आयोजन करता है जिसमें विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचान कर जीएनडीयू यूथ फैस्टीवल में विभिन्न प्रतिस्र्पधायों में भाग लेने हेतु टीमों को तैयार किया जाता है। यह बड़े हर्ष की बात है कि विद्यार्थी कम समय में जी तोड़ मेहनत कर जीएनडीयू जोनल यूथ फैस्टीवल में पोकाीशनस हाँसिल करते हैं जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। डा. भंडारी ने इस उपलब्धि के लिए प्रो. अविनाश चन्द्र- डीन ईसीए, डा. अमरजीत सैनी- इंचार्ज भाँगड़ा, डा. सुरेश मॉगो- इंचार्ज लिटिलरी आईट्मस टीम तथा प्रो. परमजीत कौर- इंचार्ज फाईन आर्टस एवं स्मूह स्टॉफ को हार्दिक बधाई दी। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. अविनाश चन्द्र- डीन ईसीए, प्रो. गरिमा चोडा, डा. नमरता निस्तांदरा, डा. सुरेश मागो, डा. अमरजीत सिंह, डा. ओपिंदर सिंह, प्रो. रजनी धीर आदि ने विजयी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कॉलेज में सम्मानित किया।

सेंट सोल्जर छात्रों ने की इंडस्ट्रियल विजिट

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट द्वारा अपने मैनेजमेंट विभाग के विद्यार्थियों के लिए वेरका मिल्क प्लांट (जालंधर) में इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन किया। इस दौरे में एचओडी डॉ. अंजलि, असिस्टेंट प्रोफेसर रणप्रीत, असिस्टेंट प्रोफेसर सरबप्रीत और असिस्टेंट प्रोफेसर रीति ने इंडस्ट्रियल विजिट की जरूरत और महत्व के बारे में छात्रों को बताया और उनका मार्गदर्शन किया। इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को कंपनियों की कार्यशैली से परिचित कराना था। छात्रों ने वेरका मिल्क प्लांट के निर्माण संयंत्र का दौरा किया और अधिकारियों द्वारा संयंत्र के काम करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

छात्रों को कंपनी द्वारा अपनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता नियंत्रण उपायों के बारे में भी जानकारी दी गई। यह एक सफल यात्रा थी और यह प्रदर्शन छात्रों को उनकी आगे की पढ़ाई में मदद करेगा। प्लांट मैनेजर ने विभिन्न विभागों के बारे में बताया और विभिन्न विभागों की कार्यशैली के बारे में भी बताया। छात्र इस यात्रा के बारे में बहुत उत्सुक थे और पूरे समर्पण और रुचि के साथ इस यात्रा में शामिल हुए। संस्था के प्रिंसिपल डॉ. रोहन शर्मा ने उज्जवल पक्ष पर जोर दिया कि इस प्रकार के दौरे छात्रों में सीखने और उनके ज्ञान को भविष्य के लिए अधिक व्यावहारिक बनाने के लिए आत्मविश्वास पैदा करते हैं। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए शुभ कामनाऐं दीं।

प्रभावी टीचिंग के लिए बच्चों को विभिन्न टीचिंग साम्रगी की दी जानकारी

जालंधर (प्रवीण) :- बीएड के छात्राओं को प्रभावी टीचिंग के प्रति जानकारी देने के लिए डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन रड़ा-मोड़ में बीएड के छात्राओं को विभिन्न शिक्षण प्रॉप्स के बारे में जानकारी दी। इस दौरान प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता की अध्यक्षता में बच्चों को बताया कि किन तरीकों का इस्तेमाल करके वह अपने शिक्षण को ओर अधिक बेहतर बना सकते है। बच्चों के लिए पोस्टर, पीपीटी, मॉडल मेकिंग गतिविधि का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने टीचर दिव्या, रूपा, गिफ्टी अरोड़ा ने विद्यार्थियों को बताया कि स्कूल कॉलेज मे विद्यार्थियों को पढ़ाते समय हमें नई तकनीक के हिसाब से अपने शिक्षण तरीके को भी बदलना चाहिए। हैंडमेड मॉडल्स के साथ-साथ स्मार्ट क्लास, लैब और स्मार्ट बोर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए। मॉडल्स बच्चों को क्रिएटिविटी और स्मार्ट क्लास बच्चों को तकनीकी से जुड़ने में मदद करती है बच्चों को किताबों से पढ़ाने से ज्यादा प्रैक्टिकल के माध्यम से टॉपिक्स को समझाना चाहिए ताकि वह उन्हें आसानी से समझ सकें। प्रिंसिपल ज्योति गुप्ता ने वर्कशाप के दौरान भविष्य के टीचर्स को प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाते हुए विभिन्न शिक्षा साम्रगी का इस्तेमाल करने विषय समझने में आसान हो जाते है। इससे बच्चे आसानी से हर विषय को पूरे फोकस और रूचि से पढ़ते है।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर की छात्राओं का यूनिवर्सिटी के परिणामों में शानदार प्रदर्शन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के बीएससी (फैशन डिजाइनिंग) सेमेस्टर द्वितीय का जीएनडीयू का परिणाम अविश्वसनीय रूप से उत्कृष्ट रहा है। कुमारी दिवांशी ने 450 में से 346 अंक प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुमारी सिमरन कुणाल ने 345 अंक प्राप्त कर कॉलेज में द्वितीय तथा खुशी ने 344 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा एवं प्रबंधक समिति के अन्य सदस्यों और  प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar