(Date : 23/April/2424)

(Date : 23/April/2424)

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में 49वें पुरस्कार वितरण समारोह का शानदार आयोजन | इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी | एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में ATL (एटीएल) कम्युनिटी डे का आयोजन | जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया |

शिक्षा

एचएमवी में नव वर्ष के नव समैस्टर हेतु हवन यज्ञ का आयोजन

जालंधर (मोहित) - हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर में नव समैस्टर के शुभारंभ हेतु प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में मंगलकामना हेतु हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप उप प्रधान डीएवी प्रबंधकत्र्री समिति, नई दिल्ली, चेयरमैन लोकल कमेटी, जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद एवं उनकी धर्मपत्नी अरुणिमा सूद उपस्थित रही। हवन में मन्त्रोच्चारण एवं आहुतियों के माध्यम से सर्वमंगल की कामना की गई। संगीत विभाग से डॉ. प्रेम सागर व उनकी टीम ने भजन - ऐसा दे वरदान दाता.. प्रस्तुत कर वातावरण को आनन्दमय बनाया। प्राचार्या अजय सरीन ने अपने शुभाषीश में सर्वप्रथम सबको नव वर्ष के नव समैस्टर को बधाई दी एवं परम पिता परमात्मा से सर्वजन हेतु सुखद एवं सुफल भविष्य की कामना की। उन्होंने मुख्यातिथि जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद एवं  अरुणिमा सूद की उपस्थिति हेतु आभार व्यक्त किया गया।

उन्होंने कहा कि हवन यज्ञ का उद्देश्य वास्तव में गत उपलब्धियों के प्रति कृतज्ञता एवं आगामी लक्ष्यों के प्रति वचनबद्धता हेतु आशीष प्राप्ति का एक साधन है। उन्होंने कहा कि हमें सबसे पहले आर्य बनना चाहिए एवं आर्य की सबसे बड़ी विशेषता  एक के स्थान पर दोगुणा प्रदान करना है। इसलिए सदैव अपने कार्यस्थल के प्रति ईमानदार रहते हुए कार्यस्थल को दोगुणा प्रदान करने हेतु वचनबद्ध रहे। उन्होंने परमपिता परमात्मा से भविष्य में संस्था की ओर अधिक उच्चतता हेतु प्रार्थना की। उन्होंने डी.ए.वी. प्रबंधकत्र्री समिति के प्रधान आर्य रत्न डॉ. पूनम सूरी, डायरेक्टर हायर एजुकेशन आईएएस (रिटा.) शिव रमन गौड़ एवं जनरल सैक्रेटरी श्री अजय सूरी जी के प्रति भी विशेष आभार व्यक्त किया। मुख्यातिथि जस्टिस एन.के. सूद ने अपने शुभाषीश में संस्था को अनगिनत उपलब्धियों हेतु बधाई दी एवं आशा व्यक्त की कि निश्चय ही एच.एम.वी. इस वर्ष भी उपलब्धियों की शिखरता को प्राप्त कर अपनी गरिमा को बनाए रखेगा।

इस अवसर पर एच.एम.वी. के वार्षिक प्लैनर-2023 का विमोचन किया गया जिसकी टीम डा. अंजना भाटिया, सुशील कुमार, रवि मैनी, डॉ. मीनू तलवाड़ को बधाई दी। एच.एम.वी. न्यूज का विमोचन कर उनकी टीम इंचार्ज पब्लिकेशन रीतू बजाज, डॉ. रमनीता सैनी शारदा, डॉ. सीमा खन्ना, आशीष चड्ढा, परमिंदर सिंह को बधाई दी तथा मास कम्यूनिकेशन विभाग की एच.एम.वी. विकान न्यूका पेपर का विमोचन कर विभागाध्यक्षा डॉ. रमा शर्मा को बधाई दी। इस अवसर पर डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा एवं डीन यूथ वैलफेयर नवरूप, सह स्टाफ सैक्रेटरी डॉ. श्वेता चौहान, पंकज ज्योति भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में एस.एन. मायर की दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया। धन्यवाद प्रस्ताव हिन्दी विभागाध्यक्षा डॉ. ज्योति गोगिया द्वारा किया गया। अंत में शांति पाठ कर सर्वमंगल की कामना की गई। हवन यज्ञ डॉ. मीनू तलवाड़ द्वारा सम्पन्न किया गया। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया द्वारा किया गया।

इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों में धूम-धाम से मनाया गया लोहड़ी का त्यौहार

जालंधर (मक्कड़) - इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर,कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) में पारंपरिक पंजाबी रीति-रिवाजों को समृद्ध करने,एकजुटता,पवित्रता जैसे मूल्यों को विकसित करने, प्यार और खुशी फैलाने के लिए लोहड़ी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

विद्यार्थियों तथा अध्यापिकाओं ने ढोलक की थाप पर पंजाब का प्रसिद्ध लोक नृत्य गिद्दा और भाँगड़ा प्रस्तुत किया। पारंपरिक वेशभूषा में सजे अध्यापिकाओं व बच्चों ने अपनी संस्कृति को बरकरार रखते हुए लोहड़ी से संबंधित लोक गीत गाकर पूरे माहौल को आनंदमयी बना दिया। सभी ने अलाव के पास खड़े होकर रेवड़ियाँ, मूँगफली, पॉपकॉर्न डालकर सबको बधाई दी तथा एक-दूसरे की मंगलकामनाएँ की।

पौधे लगा कर डिप्स विद्यार्थियों ने लाल बहादुर शास्त्री जी को दी श्रद्धांजलि

जालंधर (प्रवीण) :- देश के महान स्वतंत्रता संग्रामी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के शहीदी दिवस पर डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रड़ा मोड़ के विद्यार्थियों ने याद करके श्रद्धांजलि दी। प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता की अध्यक्षता में बच्चों ने मिलकर उनके नाम पर पौधा रोपण किया और उनकी देखभाल करने का प्रण लिया। इस दौरान बच्चों उनके जीवन से अवगत करवाया गया। टीचर्स ने बच्चों को बताया कि शास्त्री जी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा बहुत ही विषम परिस्थितियों में हासिल की थी।16 साल की उम्र में उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और असहयोग आंदोलन में शामिल हो गए। जब वह प्रधानमंत्री बने तब इंडिया और पाकिस्तान का युद्ध हुआ जिसमें उन्होंने बड़ी हिम्मत और समझदारी के साथ देश को संभाला। प्रधानमंत्री का पद संभालने से पहले उन्होंने विभिन्न विभाग जैसे रेल, परिवहन व संचार, वाणिज्य व उद्योग, गृह मंत्री का कार्यभार संभाला। देश के जवानों और किसानों के महत्व और मेहनत से सबको अवगत करवाने के लिए जय जवान जय किसान का नारा भी दिया। जब देश में अन्न की कमी हुई थी तो उन्होंने अपनी तनख्वाह लेनी बंद कर दी और देश के लोगों से उन्होंने एक दिन का व्रत रखने की अपील की। इस अपील में सभी लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और इस दिन होटल, रेस्टोरेंट भी बंद रहते। प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता ने कहा 11 जनवरी 1966 में उन्होंने आखिरी सांस ली। वे असाधारण इच्छाशक्ति वाले एक शानदार विचारक थे। जिन्होंने अपने जीवन में कठिनाईयों को न केवल सफलता तसे पार किया बल्कि अपने लिए हुए निर्णयों से सभी के लिए एक प्रेरणा भी बने। इसलिए हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन में कभी भी मुश्किलों से डरना नहीं चाहिए बल्कि उनका पर हिम्मत से सामना करना चाहिए।

के.एम.वी.- सफलता का एक सुनिश्चित मार्ग

के.एम.वी. मल्टीपल प्रोफैशनल ग्रोथ और लाइफ स्किलस प्रोग्रामों के साथ कालजिएट स्कूल और कालेज के विद्यार्थियों के उत्तम विकास के लिए यत्नशील

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :-  भारत की विरासत एवं ऑटोनामस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालन्धर में विद्यार्थियों को बैस्ट वैल्यू फार मनी उपलब्ध करवाते हुए कालजिएट स्कूल और कालेज की छात्राओं के सकारात्मक भविष्य के लिए अनेक प्रोफैशनल ग्रोथ प्रोग्राम  सफलतापूर्वक चलाए जा रहे है. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि के.एम.वी. में कई प्रोग्राम जैसे स्कूल आफ कम्यूनिकेशनस, स्टूडैंट मैनट्रिंग प्रोग्राम, स्कूल फॉर पर्सनैलिटी डिवैल्पमैंट, सैंटर फार लीडरशिप डिवैल्पमैंट एंड लाईफ लांग लर्निंग, सैंटर फार कंपीटीटिव एगज़ामस, इस्टीचियूशन इनोवेशन काउंसल, करियर एंड काऊंसलिंग सैंटर (कैरियर और जर्नल), सी.ए. कोचिंग कक्षाएं, इंस्टीचियूट आफ आईलट्स, फारेन लैंगुएजिस, योगा एंड सैल्फ डिफैंस क्लासिस और सैंटर आफ रिसर्च एंड इनोवेशन विद्यार्थियों के संपूर्ण प्रोफैशनल ग्रोथ के लिए शुरु किए गए है. उन्होंने बताया कि छात्राओं के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उन्हें विश्व स्तरीय जानकारी मुहाइया करवाने के लिए यह सब प्रोग्राम पूर्ण दूरदर्शिता एवं गंभीरता के साथ बनाए गए हैं. इंस्टीचियूट आफ आईलट्स में आईलट्स की ट्रेनिंग विशेषज्ञों द्वारा एवं इंस्टीचियूट आफ फारन लैंगुएजिस में फारन टीचर्स द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है जिसके अन्तगर्त अध्यापक फ्रांस, जर्मनी, स्पेन और अन्य संबंधित देशों से आकर अंग्रेज़ी के साथ-साथ अन्य फौरन लैंग्वेजेस से संबंधित छात्राओं को ट्रेनिंग प्रदान करते हैं. जर्नल और कैरियर काउंसलिंग के द्वारा वर्ष भर छात्राओं को शिक्षा और अन्य निजी समस्याओं से संबंधित उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है. इसके अलावा मैंट्रिरिंग प्रोग्राम के अन्तर्गत प्रत्येक प्राध्यापक के द्वारा 10 से 15 विद्यार्थियों की मैनटरिंग की जाती है। सैंटर फार कंपीटीटिव एगज़ामस में छात्राओं को आई.ए.एस. पी.सी.एस., बैंक पी.ओ., यू.जी.सी. और डिफैंस सर्विसिज़ आदि की तैयारी के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है. इंस्टीचियूट आफ आईलट्स में इच्छुक विद्यार्थियों को इंगलिश भाषा के विशेषज्ञ ट्रेनरों द्वारा गाईड किया जाता है. सैंटर फार लीडरशिप डिवैल्पमैंट एंड लाईफ लांग लर्निंग में विद्यार्थियों में लीडरशिप गुणों को पैदा करने के लिए और उनके विकास के लिए हर प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है. के.एम.वी. में प्राध्यापक क्यों तथा छात्राओं में शोध को बढ़ावा देने के लिए सैंटर आफ रिसर्च एंड इनोवेशन स्थापित किया गया है. इसी के अंतर्गत के.एम.वी. के अध्यापक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिसर्च के क्षेत्र में अग्रणी कार्य कर रहे हैं. मानव संस्थान विकास मंत्रालय, भारत सरकार के इनोवेशन काउंसल के तहित के.एम.वी. में इंस्टीचियूशन इनोवेशन काउंसल को स्थापित किया गया है. जिसका उद्देश्य युवाओं को अलग-अलग इंटरपरनोरियल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ अपनी प्रतिभा को उचित ढंग से प्रगट करते हुए तथा टीम में रहकर काम करने के बारे में जागरुकता प्रदान की जाती है. महिलाओं को सशक्त करने के लिए के.एम.वी. में योगा और सैल्फ डिफैंस की क्लासिस भी समय-समय पर आयोजित की जाती है. के.एम.वी. की छात्राओं का अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक्सपोजर प्रधान करने के लिए कई अंतरराष्ट्रीय स्तर की यू.एस.ए. यू.के. तथा केनेडा की यूनिवर्सिटीओं जैसे चैथम, बास्टन, लैसले के साथ सहयोग स्थापित किए गए है, जो उनको वैश्विक नागरिक बनाने में कारगर साबित हो रहे हैं. प्रो. द्विवेदी ने कहा कि ऐसे बहुयाम प्रोग्राम के.एम.वी. के विद्यार्थियों के विकास और सकारात्मक भविष्य की प्रतिबद्धता की गवाही देते हैं और छात्राओं का उत्तम पलेसमैंट रिकार्ड और विद्यार्थियों के द्वारा इंटरपरनोरियल गतिविधियां के.एम.वी. के द्वारा चलाए जा रहे इन प्रोफैशनल ग्रोथ डिवल्पमैंट प्रोग्रामों के कारण ही संभव हो रही हैं. यह प्रोग्राम न केवल विद्यार्थियों को जीवन और काम-काज के  लिए तैयार कर रहे हैं बल्कि आगे बढऩे में भी मददगार साबित हो रहे हैं।  

एशिया फोक फेस्टिवल में पंजाब की प्रतिनिधित्व करेंगे सेंट सोल्जर छात्र

नैशनल डांस फेस्टिवल में जीत प्राप्त करने वाले छात्र सम्मानित 

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा करवाए गए नौवें नैशनल डांस एंड स्पोर्ट्स चैंपियनशिप फेस्टिवल में सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के न्यू डिफेन्स कॉलोनी, जालंधर कैंट ब्रांच के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर एशिया फोक डांस कप में अपनी जगह बनाई। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को सम्मानित करते हुए छात्रों को एशिया कप जीत कर, वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाने के लिए प्रेरित किया। प्रिंसिपल बबिता शर्मा ने इसके बारे में जानकारी देते हुए महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, पंजाब आदि से 82 टीमों ने भाग लिया था जिनमें से इन छात्रों मोहित, कुमुद, कुलदीप, पलक, ऋषिका, अर्शदीप, प्रियंका, लखदीप, विवेक, मिशिता आदि ने भंगड़ा पेश कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। कोरियोग्राफर संजीव लक्की ने कहा कि इसका अगला चरण मई 2023 को नेपाल में एशिया फोक कप है जिसमें विभिन्न देशों की टीमें भाग लेगी और सेंट सोल्जर के छात्र पंजाब को प्रतिनिधित्व करेंगे। छात्रों ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए मैनेजमेंट को धन्यवाद किया।

सेंट सोल्जर में सोशल साइंस मॉडल्स की प्रदर्शनी

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज, फ्रेंड्स कॉलोनी ब्रांच में छात्रों द्वारा सोशल साइंस के मॉडल्स तैयार कर "बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट" प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल मनगिंदर सिंह के दिशा निर्देशों पर आठवीं से बारवीं क्लास्सों के छात्रों इशिता, अरमानजीत, दिया, बबिता, भावना, रौशन, नर्मदा, चांदनी, सपना, कनिका, रितिका, लकी, माधव, अमन, कृष, नितिन, दक्ष, जतिन, प्रभल, दिव्यांशु  आदि ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए मॉडल तैयार किए।

इस अवसर पर छात्रों द्वारा अध्यापकों की मदद से वैस्ट वस्तुओं, चाट, थर्मोकोल, क्ले, रंगों का उपयोग कर ड्रिप इरीगेशन, बारिश के पानी का संग्रहण, लिंग अनुपात, फ़तेह बुर्ज आदि तैयार कर उनकी प्रदर्शनी लगाई गई। अभिभावकों द्वारा छात्रों के कार्य पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए उनके कार्य की सराहना की गई। प्रिंसिपल मनगिंदर सिंह ने बताया कि छात्रों द्वारा बहुत अच्छे ढंग और मेहनत से इन मॉडल्स को तैयार किया गया है। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों के कार्य की सराहना करते हुए भविष्य के लिए शुभ कामनाऐं दीं।

डिप्स के विद्यार्थियों ने रैली निकाल कर दिया संदेश

जालंधर (प्रवीण) :- प्लास्टिक बैग्स का इस्तेमाल न करने और महिलाओं को बराबर का हक देने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए डिप्स स्कूल ढिलवां की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली की शुरूआत प्रिंसिपल हरि ओम ने हरी झंडी दे कर की। यह रैली एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा के दिशा निर्देश अनुसार संपन्न हुई। रैली के दौरान अवलीन कौर, हरसिमरत सिंह, इकराज सिंह, धैर्य अरोड़ा, मनप्रीत संह, रितिका, जैसमीन कौर, सुखमन प्रीत कौर आदि विदायर्थियों ने हाथों में बैनर, स्लोगन कार्ड पकड़ कर स्कूल के आस-पास के एरिया, बाजारो में जा कर लोगों को जागरूक किया।  उन्होंने लोगों और दुकानदारों को बताया कि प्लास्टिक का प्रयोग करने से इसका भयानक नुक्सान देखने को मिल सकता है। इससे न केवल हमारे पर्यावरण को नुक्सान पहुंचेगा बल्कि हमारे स्वास्थ्य पर भी काफी असर होगा। हम कई तरह की बीमारियों के शिकार हो सकते है। उन्होंने लोगों को इस्तेमाल करने के लिए कपड़े के थैले और कागज के लिफाफे बना कर गिफ्ट के तौर पर दिए। माइम और नाटक के माध्यम से उन्होंने लोगों को महिलाओं के साथ बुरा व्यवहार न करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पुरूषों की तरह हमें महिलाओं को भी बराबर का हक देना चाहिए ताकि वह समाज में आगे बढ़ सकें। आज बहुत सी महिलाएं राष्ट्रीय-अंतर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रही लेकिन अभी भी कुछ ऐसे हिस्से है यहां पर महिलाओं को उनका हक नहीं दिया जाता है। इस दौरान प्रिंसिपल हरि ओम ने कहा कि समय के साथ समाज में बदलाव की काफी जरूरत है यह बदलाव तभी आ सकता है जब लोगों और आने वाली युवा पीढ़ी को इस बारे में जागरुक किया जाए। इसलिए हम बड़ों की जिम्मेदारी बनती है कि हम बच्चों के लिए उदाहरण सैट करें। इस दौरान एसएचओ ढिलवां सरदार हरपाल सिंह, नगर पंचायत की प्रधान किरण, वाइस प्रिंसिपल रोबिन चड्ढा, टीचर्स कुलदीप पाठक, हरमनप्रीत कौर, युगराज, नेहा व अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।

के.एम.वी. की वल्र्ड क्लास लाइब्रेरी छात्राओं के उत्तम शिक्षा प्राप्ति के सपने को साकार करने में सहायक

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनामस संस्था, इंडिया टुडे मैगजीन के बेस्ट कॉलेजेस सर्वेक्षण 2021 के अनुसार पंजाब के नंबर 1 ऑटोनॉमस कॉलेज तथा आउटलुक मैगकाीन एवं टाईम्स आफ इंडिया के सर्वेक्षण 2021 में से  टॉप नेशनल रैंकिंग प्राप्त महिला, सशक्तिकरण की सीट कन्या, महाविद्यालय, जालन्धर छात्राओं को उचित शिक्षा प्रदान कर समय के साथ चलने में निपुण बनाने के लिए लगातार प्रयत्नशील है। कन्या महाविद्यालय की वैश्विक स्तरीय लाइब्रेरी भी इस दिशा में एक पथ प्रदर्शक की तरह है जो छात्राओं के उच्च शिक्षा प्राप्ति के सपने को पूरा करने में सक्षम है।

इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि अपनी छात्राओं को गुणवत्तता पर आधारित शिक्षा प्रदान कर विश्व स्तरीय नागरिक तैयार करने वाली संस्था कन्या महाविद्यालय द्वारा छात्राओं की निर्विघ्न शिक्षा को यकीनन बनाकर उन्हें उच्च स्तरीय ज्ञान परदान करने के लिए सदा विशेष प्रयत्न किए जाते हैं जिनमें के.एम.वी. की लाइब्रेरी द्वारा खास रोल अदा किया जा रहा है। 1 लाख से भी अधिक पुस्तकों एवं अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पूर्ण तौर पर लेस विद्यालय की लाइब्रेरी छात्राओं को प्रत्येक डिजिटल सुविधा प्रदान कर रही है। 100 से भी अधिक जनरलका, 50 से अधिक मैगकाीनका, लगभग 6200 ई-जनरलका आदि छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ देश-विदेश का ज्ञान प्रदान करते हुए उनके जानकारी के घेरे को और अधिक विशाल करने में सहायक है।

आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि ऑनलाइन एक्सेस कैटलॉग की मदद के साथ छात्राएं लाइब्रेरी में उपलब्ध पुस्तकों की जानकारी प्राप्त करते हुए जरूरत के अनुसार अपनी पढ़ाई से संबंधित सामग्री हासिल कर सकती है। इसके साथ ही लाइब्रेरी में मौजूद एन-लिस्ट, डेलनेट, एन.डी.एल. आई. तथा एम.एच.आर.डी. के द्वारा परिभाषित बहुत सारे वेब पोर्टलका जैसे ऑनलाइन स्रोत विद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। इसके साथ-साथ के.एम.वी. की लाइब्रेरी द्वारा प्रत्येक अध्यापक एवं छात्रा को ऑनलाइन रिसोर्सेज पर रजिस्टर भी किया गया है। अंत में उन्होंने हेमा, लाइब्रेरियन तथा समूह लाइब्रेरी स्टाफ द्वारा यह जाते प्रयत्नों के लिए उन्हें मुबारकबाद दी।

के.एम.वी. के एन.सी.सी कैडेट राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय को कर रहे हैं गौरवान्वित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत और  ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर हमेशा युवा लड़कियों और महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके  सर्वांगीण विकास की ओर केंद्रित है। इस ही श्रृंखला के तहत, के.एम.वी. में एन.सी.सी कैडेटों ने अपने संस्थान के महान मिशन को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत की। के.एम.वी. के एन.सी.सी कैडेटों को इस सत्र में 5 राष्ट्रीय कैंपस में भाग लेने का अवसर मिला, जिसके दौरान उन्होंने हर बार अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय का गौरव बढ़ाया। सार्जेंट खुशबू रॉय, सार्जेंट, विनाक्षी चौधरी और सार्जेंट गीतिका शर्मा ने एन.सी.सी. अकादमी, मलोट में बेसिक लीडरशिप कैंप में भाग लिया और कैंप के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों में कुल 10 पदक जीते। के अलावा दो कैडेट अंडर अफसर श्रुति करवल और  सीनियर/अंडर अफसर हरविंदर कौर ने नई दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कैंप में भाग लिया। साथ ही  डायरेक्टरेट पंजाब ने 17 डायरेक्टोरेट्स में दूसरा स्थान हासिल किया।

के.एम.वी. के दो एन.सी.सी कैडेटों ने नेशनल लेवल एडवेंचर फाउंडेशन रॉक क्लाइम्बिंग ट्रेनिंग कोर्स, पिथौरागढ़ में भाग लेकर अपना प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसके साथ ही उत्तराखंड में आयोजित कैंप के दौरान सीनियर अंडर ऑफिसर हरविंदर को कैंप सीनियर के रूप में चुना गया और कैंप में प्रथम स्थान व मेडल के अलावा कैंप के सर्वश्रेष्ठ कैडेट के रूप में सम्मानित भी किया गया। सार्जेंट श्वेता राणा को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने का प्रमाण पत्र मिला। गौरतलब है कि यह राष्ट्रीय स्तर का कैंप था, जिसमें एन.सी.सी. के 17  डायरेक्टोरेट्स सहित पूरे भारत के कैडेटस ने हिस्सा लिया. कन्या महा विद्यालय की ओर से इकलौती कैडेट के रूप में याशिका शर्मा का चयन थल सैनिक कैंप के लिए हुआ और उन्होंने इस राष्ट्रीय स्तर के अखिल भारतीय थल सैनिक कैंप में शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा सीनियर/अंडर ऑफिसर वजिंदर कौर को सुपर 30 एस.एस.बी. मैं शानदार प्रदर्शन के लिए भी सम्मानित किया गया.  इस ट्रेनिंग कैंप के लिए पूरे भारत से मात्र 30 कैडेटों का चयन किया गया था. विद्यालय अंडर अफसर श्रुति सिंह जालंधर समूह से ओ.टी.ए., चेन्नई में कैंप में भाग लेने के लिए चुनी गई एकमात्र कैडेट बन गईं। सफलताओं की इस श्रृंखला में, कन्या महा विद्यालय को 2 पी.बी. (जी) बी.एन. एन.सी.सी., जालंधर द्वारा सर्वश्रेष्ठ संस्थान पुरस्कार से सम्मानित। के.एम.वी. एन.सी.सी. यूनिट को यह पुरस्कार एन.सी.सी. और समाज सेवा गतिविधियों को बढ़ावा देने के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन और असाधारण क्रम के योगदान के लिए मिला है। के.एम.वी. में एन.सी.सी कैडेटों को उनके बेहतर विकास के लिए ऐसे पर्याप्त अवसर प्रदान किए जाते हैं और उन्हें भविष्य के सभी प्रयासों के लिए आवश्यक नेतृत्व गुणों से लैस किया जाता है। विद्यालय प्राचार्य प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी एन.सी.सी सराहना करते हुए कहा कि कन्या महाविद्यालय लगातार विभिन्न अवसरों और गतिविधियों का आयोजन करता है जिसके माध्यम से छात्राएं राष्ट्र के भावी नेता के रूप में उभर सकती हैं।

आई.के.जी पी.टी.यू प्रबंधन की तरफ से नए साल पर नए लक्ष्यों पर चर्चा

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा फैकल्टी, कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ विशेष बैठकें आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- नए साल के मौके पर आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) द्वारा अकादमिक विकास के लिए नए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं! इनमें विश्वविद्यालय की अखिल भारतीय रैंकिंग में सुधार, छात्रों की बढ़ती जरूरतों और संख्या को पूरा करने के लिए मौजूदा बुनियादी ढांचे में वृद्धि, फैकल्टी एवं कर्मचारियों की प्रोफेशनल ग्रोथ, संबद्ध कॉलेजों को और सक्षम करना आदि शामिल हैं।

इस संबंध में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. एस.के. मिश्रा द्वारा विगत सप्ताह विश्वविद्यालय के फैकल्टी, स्टाफ व अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की गई! रजिस्ट्रार डॉ. मिश्रा ने सभी स्टाफ को नववर्ष की बधाई दी! उन्होंने कहा कि जहां विश्वविद्यालय वर्तमान में पंजाब के छात्रों को बेहतर शिक्षा के अवसर प्रदान कर रहा है, वहीं देश के विभिन्न राज्यों के सैकड़ों छात्र हर साल विश्वविद्यालय में प्रवेश ले रहे हैं, ऐसे में यूनिवर्सिटी की जिम्मेदारी है कि उन्हें बेहतर सुविधाएं और उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान किए जाएं! उन्होंने कर्मचारियों को नए साल में और भी बेहतर करने के लिए प्रेरित किया!

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar