(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

शिक्षा

के.एम.वी. की सॉफ्टबॉल टीम बनी चैंपियन

34वीं सीनियर स्टेट सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय को किया गौरवान्वित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर की  सॉफ्टबॉल टीम ने  34 वी सीनियर स्टेट सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप चैंपियन पोज़ीशन हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया. परवानू, हिमाचल प्रदेश में आयोजित हुई इस चैंपियनशिप में कन्या महाविद्यालय की सॉफ्टबॉल टीम की सभी खिलाड़ी छात्राओं  कविता, निकिता, देवांशी, इशिका, कृषिका, नेहा, रवीना एवं हर्षिता ने अपने शानदार प्रदर्शन के साथ खेल के प्रति अपनी लगन एवं समर्पण को बाखूबी प्रदर्शित किया. इन सभी टीम सदस्यों में से देवांशी को बेस्ट कैचर तथा निकिता को बेस्ट फील्डर चुना गया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी विजेता छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी सफलता के नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि कन्या महा विद्यालय के द्वारा विभिन्न खेलो में शानदार प्रदर्शन के लिए सदा खिलाड़ी छात्राओं को प्रोत्साहित किया जाता रहता है.  इसके अलावा उन्हें यह भी बताया कि संस्था के द्वारा हर वह सुविधा प्रदान की जाती है जिसके बल पर वह राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए ना केवल अपनी पहचान कायम कर सकें बल्कि विद्यालय के नाम को भी और गौरवान्वित करने के सक्षम बन सकें. इसके साथ ही उन्होंने इस विशेष उपलब्धि के लिए फिज़िकल एजुकेशन विभाग से डॉ. देवेंद्र सिंह तथा मैडम बलदीना के साथ-साथ को प्रदीप सैनी के द्वारा छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की।

एच.एम.वी. की यूबीए टीम ने मनाया पराक्रम दिवस

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर की उन्नत भारत टीम ने एनआईटीटीटीआर (निटर) चंडीगढ़ के संयुक्त तत्त्वावधान में ऑनलाइन माध्यम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जन्म शताब्दी के अवसर पर पराक्रम दिवस का आयोजन किया। उद्घाटनी भाषण निटर के डायरेक्टर प्रो. श्याम सुंदर पटनायक ने प्रस्तुत किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी के योगदान तथा ‘आकााद हिंद फौज’ की स्थापना पर चर्चा की। इतिहास विभाग से डॉ. विनायक दत्ता ने ‘आधुनिक भारत के निर्माण में नेता जी की भूमिका’ विषय पर बात की। उन्होंने नेताजी द्वारा किए गए त्यागों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि नेताजी केवल एक स्वतंत्रता संग्रामी ही नहीं थे अपितु दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने आत्मनिर्भर भारत का खाका तैयार किया था। कार्यक्रम के अंत में नेताजी को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस कार्यक्रम में ऑनलाइन मोड पर एचएमवी की यूबीए टीम ने हिस्सा लिया जिसमें डॉ. अंजना भाटिया, डॉ. .मीनाक्षी दुग्गल मेहता, उर्वशी, सुशील कुमार, शैफाली कश्यप तथा अल्का शर्मा शामिल थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने टीम को भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया।

सेंट सोल्जर छात्रों ने हर्ष और उल्लास से मनाई बसंत पंचमी

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा बसंत पंचमी का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल मान नगर ब्रांच छात्राऐं ने पीले रंग की ड्रैस, गेंदे के फूलों के क्राउन, पीले फुलों से बनी चूड़ियाँ, पीले रंग के पतंग पकड़ भाग लिया। इस अवसर पर छात्रों का होंसला बढ़ाने के लिए चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा खास रूप से उपस्थित हुए।

बसंत मनाते हुए छात्रों को पीले रंग के लड्डू बांटे गए। छात्राओं दीपिका, प्रिषा, मन्षिता, खुशी, अश्मीत, एकम, कनिष्का, मथिल्य, रसनीत, स्नेह, रुहि, मन्न्त, सिमरन, नवजीत, मुस्कान, भाविका, वैष्णवी, भावना, संजाना आदि ने मॉडलिंग, गिद्दा, किकली करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चेयरमैन चोपड़ा ने सभी को बसंत के पर्व की बधाई देते हुए कामना की कि बसंत ऋतु सभी के जीवन में ख़ुशी और समृद्धि लेकर आए।

डी.ए.वी. कॉलेज के छात्राओं ने के. एल. सहगल की पुण्यतिथि पर संगीतमय श्रद्धांजलि दी

जालंधर (अरोड़ा) :- समूह विश्व में भारतीय क्लासिकल संगीत के महान गायक तथा फिल्म अभिनेता कुन्दन लाल सहगल की पुण्यतिथि पर अलग-अलग ढंग से मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में के. एल. सहगल मेमोरियल ट्रस्ट जालंधर द्वारा उनकी 76वीं पुण्यतिथि के पर एक संगीतमय शाम का आयोजन किया गया। जिसमें भिन्न-भिन्न शैक्षिक संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा संगीतमय तथा थीएट्रिकल प्रस्तुतियों के माध्यम से महान विभूति को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस समारोह में डी.ए.वी. कॉलेज, जालंधर के बी.जे.एम.सी- भाग प्रथम के छात्र ऐज़ी शैरीआ तथा बारहवीं (आर्ट्स) के विद्यार्थी साहिल कुमार ने सहगल साहब द्वारा स्वरबद्ध गीतों को आधुनिक अंदाज़ में गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजेश कुमार ने विद्यार्थियों की इस उत्कृष्ट संगीतमय प्रस्तुति के लिए हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि के. एल. सहगल द्वारा स्वरबद्ध गीतों को गाना अपने आप में ही एक बहुत बड़ी चुनौती है। इसलिए यदि भारतीय क्लासिकल संगीत पर आधारित उनके गीतों को आज के युवाओं द्वारा नवीन शैली में प्रस्तुत किया जा रहा है तो यह अपने आप में एक विशेष उपलब्धि है। इस भावपूर्ण प्रस्तुति की सराहना करते हुए उन्होंने प्रतिभागियों की तैयारी करवाने के लिए प्रो. राजन शर्मा (डीन-ई.एम.ए.) और प्रो. रीना को विशेष रूप से बधाई दी। विश्करम सिंह (बीए- भाग प्रथम) और युवराज (+2 आर्ट्स) ने प्रतिभागियों का संगीतकारों के रूप में सफलतापूर्वक साथ निभाया।

इनोकिड्स - प्री-प्राइमरी स्कूल में नए प्रवेशकों के माता-पिता के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

जालंधर (मक्कड़) - इनोसेंट हार्ट्स के पांचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां, नूरपुर, कैंट जंडियाला रोड एवं कपूरथला रोड) के इनोकिड्स के में वर्ष 2023-24 के लिए नर्सरी में प्रवेश पाने वाले बच्चों के अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर इनो किड्स की कोऑर्डिनेटर बनदीप ने अभिभावकों का स्वागत किया। उन्होंने अभिभावकों को स्कूल के नियमों की जानकारी दी। बच्चों को टेंपरेरी आई कार्ड भी वितरित किए गए।

इस अवसर पर इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप की डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स तथा मोटिवेशनल स्पीकर शर्मिला नाकरा ने माता-पिता के साथ 'गुड पेरेंटिंग' टिप्स साझा किए, जो उनके बच्चों की परवरिश के लिए मददगार साबित होंगे। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों के भोजन में पोषक तत्वों की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अभिभावकों की शंकाओं का समाधान किया। उन्होंने अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की सलाह दी।

इनोकिड्स की डिप्टी डायरेक्टर अलका अरोड़ा ने अभिभावकों को उनके बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा बताया कि फरवरी में नर्सरी की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

दोआबा कालेज में ट्रांससाईबेरीयन में साईकिलिंग रेस सम्पूर्ण करने वाले डॉø अमित समरथ सम्मानित

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कॉलेज में साईकिलिंग एडवेंचर एंव एडुयरंस विषय पर भारत सरकार के एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रोग्राम के अधीन के संयुकत प्रयासों से सैमिनार का आयोजन किया गया जिसमें ट्रांससाईबेरीयन में साईकिलिंग रेस सम्पूर्ण करने वाले डॉø अमित समरथ -प्रसिद्ध साईकलिस्ट बतौर मुख्या वक्ता, रोहित शर्मा व डॉø जसपाल सिंह मठारू बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भंडारी, प्रो. सुखविंदर सिंह, डॉ. सुरेश मागो, डॉø अरशदीप सिंह, प्रो. नवीन जोशी, प्रो. राहुल भारद्ववाज, प्राध्यापकों व 50 विद्यार्थियों ने किया। प्रिं. डॉø प्रदीप भंडारी ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि यह बड़े ही हर्ष की बात है कि आज विद्यार्थियों को साईकिलिंग की महत्ता एवं उपयोगिता के बारे में जागरूक व प्रेरित करने के लिए डॉø अमित समरथ उपस्थित हुए हैं जिन्होंने अपार धैर्य और ट्रांससाईबेरीयन में हकाारों मील का रास्ता साईकिल पर तय करके साईकलिंग को रोमांच के रूप में दुनिया के सामने बढिय़ा उदाहरण प्रस्तुत किया है। डॉ. अमित समरथ ने कहा कि हकाारों मील की साईकलिंग में उन्होंने ट्रांससाईबेरीयन, अमेरिका एवं भारत के कई ईलाकों में मैदानी ईलाके से लेकर पहाड़ों, पठारों और रेगिस्थानों में अपना धैर्य बनाए रखा जिसमें उन्हे ये कामयाबी मिली। उन्हें अपने लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए कई विपरित परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ा लेकिन फिर भी उन्होंने अपना लक्ष्य नहीं छोड़़ा। उपस्तिथि को उन्होंने इसी दृढ़ विश्वास एवं धैर्य को कायम रखने की अपील की ताकि वे अपने जीवन में लक्ष्य प्राप्त कर सकें। रोहित शर्मा- हॉक राईर्डस क्लब, जालन्धर ने कहा कि साईकिलिंग एक बहुत ही बढिय़ा साकारात्मक क्रिया है जिससे हम अपने मानसिक व शारीरिक तंदरूस्ती को बढिय़ा बना सकते हैं। प्रो. सुखविंदर सिंह ने भी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। 

एच.एम.वी. में वोटर्स जागरूकता रैली का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- नेशनल वोटर्स डे के आयोजन के अन्तर्गत डिप्टी कमिश्नर एवं किाला चुनाव आफिसर के संयुक्त तत्वावधान में हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर में वोटर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। बतौर मुख्यातिथि दैनिक सवेरा की डायरैक्टर वाणी विज उपस्थित थी। उन्होंने एचएमवी, किाले के अन्य कालेजों के विद्यार्थियों तथा फैकल्टी सदस्यों को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस रैली का आयोजन वोटरों को वोट डालने के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए किया गया। नेशनल वोटर्स डे की कोआर्डिनटेर तथा डीन इनोवेशन डॉ. अंजना भाटिया ने मुख्यातिथि वाणी विज तथा प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन का स्वागत किया। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया तथा स्लोगन दिया ‘नथिंग लाइक वोटिंग’, ‘आई वोट फॉर श्योर’,।

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया कि वह बढ़-चढ़ कर देश के सबसे बड़े गणतंत्र के निर्माण में हिस्सा लें, अपने वोटर कार्ड बनवाएं तथा सोच-समझकर वोट डालें। रैली के दौरान को-कोआर्डिनेटर नीटा मलिक तथा अल्का शर्मा ने 18 वर्ष के विद्यार्थियों को जागरूक किया कि वह अपने वोटर कार्ड बनवाएं। उन्होंने सरकार के ऑनलाइन पोर्टल की भी जानकारी दी जहां वोटर कार्ड बनवाने के लिए रजिस्टर किया जा सकता है। हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ. ज्योति गोगिया ने भी छात्राओं को प्रेरित किया। हरमनु ने एनएसएस की ओर से बैनर्स बनवाए तथा एनएसएस वालंटियर्स सहित रैली में भाग लिया। फाइन आट्र्स विभाग से डॉ. शैलेंद्र व पोलिटिकल साइंस विभाग से डॉ. शैलेंद्र व पॉलिटिकल साइंस विभाग से डॉ. जीवन देवी ने भी रैली में भाग लिया।

स्टेट प्रतियोगिता में डिप्स की आंचल ने जीता गोल्ड मैडल, नैशनल के लिए हुई चयनित

जालंधर (प्रवीण) :- खेल के मैदानों में लगातार जीत का परचम फहराते हुए डिप्स के बच्चे नए रिकॉर्ड कायम कर रहे है। हाल ही में राज्य स्तर पर हुई पीएपी इंडोर स्टेडियम गेम्स में डिप्स स्कूल हरियाणा की आंचल शर्मा ने गोल्ड मैडल हासिल कर नेशनल गेम्स में अपनी जगह बना ली है। प्रिंसिपल मोनिका सचदेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 वीं क्लास में पढ़ने वाली आंचल ने ताइक्वांडों 41 कैडिट कैटेगिरी में 250 के करीब प्रतियोभागियों को पीछे छोड़ कर यह मैडल हासिल किया है। आंचल को गेम्स की तैयारी कोच विशाल शर्मा करवा रहे है। वह अगले महीने राष्ट्रीय गेम्स के लिए तेलंगाना हैदराबाद जाएगी। प्रिंसिपल मोनिका सचदेवा ने आंचल और कोच विशाल शर्मा को इस जीत के लिए बधाई दी और आने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने कहा कि यह डिप्स के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे बच्चे नैशनल स्तर पर खेल कर डिप्स चेन का नाम रोशन कर रहे है। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि मैनेजमेंट द्वारा हमेशा कोशिश की जाती है कि बच्चों को वह हर सुविधा व शिक्षा दी जाए जिसके माध्यम से वह एक बेहतरीन खिलाडी व इंसान बन सके और अपने सपनों को पंख लगा कर खुले आसमान में उड़ सकें।

के.एम.वी. की छात्राओं ने हासिल किए 11 गोल्ड सर्टिफिकेटस

डॉमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर सर्टिफिकेट कोर्स की सेक्टर स्किल्स परीक्षा में छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के अंतर्गत सफलतापूर्वक चलाए जा रहे बी. वॉक मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिसिस के डॉमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर सर्टिफिकेट कोर्स की छात्राओं ने नैसकॉम सेक्टर स्किलस परीक्षा में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया. नैसकॉम स्टैंडर्ड्स के अनुसार शानदार एसेसमेंट प्राप्त करते हुए छात्राओं ने 11 गोल्ड सर्टिफिकेटस तथा एक ब्रोंज़ सर्टिफिकेट प्राप्त कर अपनी मेहनत एवं लगन का शानदार प्रदर्शन किया. उल्लेखनीय है कि गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से प्राप्त होने वाली डिग्री के साथ-साथ यह कोर्स छात्राओं को मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा प्रमाणित सर्टिफिकेट से फ्रंट डेस्क ऑपरेटर, कंप्यूटर एनालिस्टस तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसी सरकारी नौकरियों के लिए पूर्ण रूप से सक्षम बनाने में बेहद सहायक है. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस शानदार उपलब्धि के लिए होनहार छात्राओं को मुबारकबाद देने के साथ-साथ डॉ. गोपी शर्मा, डायरेक्टर, कौशल केंद्र, डॉ. सबीना बत्रा, कोर्स इंचार्ज तथा डिंपल के साथ-साथ सभी प्राध्यापकों के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी भरपूर प्रशंसा की।

डीएवी कॉलेज जालंधर में विज्ञान महोत्सव-2023 का आयोजन किया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज, जालंधर में स्टार कॉलेज योजना के तहत डीबीटी प्रायोजित "विज्ञान महोत्सव-2023" का आयोजन किया गया। "उज्ज्वल भविष्य का ब्लूप्रिंट" थीम  पर आधारित विज्ञान महोत्सव का उद्देश्य युवाओं में वैज्ञानिक सोच विकसित करना और उन्हें विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका से अवगत कराना था। इस इंटर स्कूल इवेंट का उद्घाटन प्रिंसिपल डॉ. राजेश कुमार, सीनियर वाइस प्रिंसिपल प्रो. सलिल कुमार उप्पल और रजिस्ट्रार डॉ. कंवर दीपक ने ज्योति प्रज्वलन और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया।  इस महोत्सव में कुल ग्यारह गतिविधियों का आयोजन किया गया। पहली गतिविधि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता थी जिसमें डीएवी कॉलेजिएट स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आइडिया फैक्ट्री (पीपीटी) में शिवज्योति पब्लिक स्कूल तथा गैस्ट्रोफेस्ट (नॉन फायर कुकिंग) में आनंद पब्लिक स्कूल, कपूरथला ने पहला पुरस्कार जीता। चौथी गतिविधि रंगोली में प्रथम पुरस्कार गुरु अमर दास आदर्श संस्थान ने लिया। साइंस टून और मॉडल प्रेजेंटेशन में गुरु अमरदास आदर्श संस्थान गोइंदवाल साहिब को पहला पुरस्कार मिला। पोस्टर प्रेजेंटेशन और फोटोग्राफी में एमजीएन पब्लिक स्कूल को प्रथम पुरस्कार मिला। कॉस्ट्यूम परेड में सभी पुरस्कार डीएवी कॉलेजिएट स्कूल को मिले। संस्कृत सुलेख प्रतियोगिता और संस्कृत वार्ता में प्रथम पुरस्कार गुरु विरजानन्द (करतारपुर) ने लिया। गुरु अमर दास स्कूल, गोइंदवाल ने सभी गतिविधियों में अधिकतम भागीदारी व असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन करते हुए समग्र रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि उपविजेता शिवज्योति पब्लिक स्कूल और गुरु विरजानन्द गुरुकुल, करतारपुर रहे। समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि प्रिंसिपल राकेश कुमार, साईं दास स्कूल थे। प्रो रितु तलवार ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया और उन्होंने विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने सलाहकार सदस्यों और आयोजन टीम के सदस्यों को कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया। डीबीटी के समग्र समन्वयक प्रो. पुनीत पुरी, छह डीबीटी प्रायोजित विभागों के संकाय सदस्य, आयोजन समिति, अन्य संकाय सदस्य और छात्र उपस्थित थे।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar