(Date : 28/March/2424)

(Date : 28/March/2424)

जिला भाजपा ने सांसद सुशील रिंकू के पारिवारिक सदस्यों की किया सम्मान | भाजपा का पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने पर स्वागत--सुशील शर्मा | डीएवी कॉलेज जालंधर में आधुनिक नारी के सामाजिक संदर्भ विषय पर विचार चर्चा आयोजित | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में वार लिटरेचर पर पेपर रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन | एच.एम.वी. ने करवाई मैटलैब टूल्स पर वर्कशाप |

शिक्षा

मोहनलाल उप्पल डी.ए.वी. कॉलेज फगवाड़ा मे स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती को समर्पित एक सेमिनार का आयोजन

फगवाड़ा (अरोड़ा) - मोहनलाल उप्पल डी.ए.वी. कॉलेज फगवाड़ा में प्रिंसिपल डॉ. किरणजीत रंधावा के कुशल नेतृत्व में 'स्वामी दयानंद सरस्वती' की जयंती को समर्पित एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य छात्रों को स्वामी दयानंद सरस्वती के बहुआयामी व्यक्तित्व और समाज में व्याप्त अन्याय को दूर करने में उनके विशेष योगदान से परिचित कराना था। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कविता, भाषण एवं नारों के माध्यम से स्वामी जी के जीवन पर अपने विचार प्रस्तुत किये। इस दौरान प्राचार्य डॉ. रंधावा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती जी बहुमुखी व्यक्तित्व के स्वामी थे, वे एक समाज सुधारक के साथ-साथ एक महान दार्शनिक और देशभक्त भी थे। उनके हृदय में देश की जनता के प्रति और समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए अगाध प्रेम था। वे सदैव देशवासियों के सर्वांगीण विकास की बात करते थे। वस्तुतः वे एक युगपुरुष थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन तपस्या, साधना और समाज सुधार में बिताया। आर्य समाज की स्थापना उनका विशेष उपक्रम है। उन्होंने हिंदू धर्म में सुधार लाने के लिए यह आंदोलन शुरू किया था। इस आंदोलन के अंतर्गत उन्होंने समाज में प्रचलित झूठे रीति-रिवाजों, अंधविश्वासों और जाति-आधारित भेदभाव का कड़ा विरोध किया और महिला जाति को शिक्षित करने में विशेष योगदान दिया। उनका मानना ​​था कि ऐसे मिथ्या कर्मों के उन्मूलन और शिक्षा के प्रसार से मनुष्य का मानसिक और सामाजिक दृष्टि से विकास तीव्र होता है क्योंकि शिक्षा मनुष्य को अच्छे आचरण और सही सोच वाला बनाने में विशेष भूमिका निभाती है। अंत में प्राचार्य डॉ. रंधावा ने विद्यार्थियों को स्वामी जी की शिक्षाओं पर चलकर जीवन को सही ढंग से जीने का संदेश दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा

एच.एम.वी. में पूर्ण श्रद्धा से मनाया गया महर्षि दयानन्द जी का 200वां जन्मोत्सव

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन जी के कुशल दिशा-निर्देशन में महर्षि दयानन्द जी के 200वें जन्मोत्सव की श्रृंखला में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्राचार्या ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि महर्षि का यह ‘जन्मोत्सव’ ‘ज्ञानोत्सव’ के रूप में मनाना चाहिए। महर्षि के मुख से निकला एक-एक वचन प्रत्येक व्यक्ति के जीवन के लिए बहुत बड़ी सीख है। ऋषिवर का संपूर्ण साहित्य आज के युग में एक दिशा दिखाने वाला है। विद्यार्थी चाहे किसी भी संकाय से संबंधित क्यों न हो उन्हें  उनके जीवन से स्व से पर की भावना और नि:स्वार्थ कर्म की शिक्षा लेनी चाहिए और प्रत्येक विद्यार्थी को अधिक न सही ‘व्यवहारभानु’ अवश्य पढऩी चाहिए, साथ ही उन्होंने इन आयोजनों हेतु प्रयास के लिए वैदिक अध्ययन समिति, आर्या-युवति सभा, संस्कृत एवम् हिन्दी विभाग की सराहना की और महर्षि जैसे महान् व्यक्तित्व के विषय में सप्ताह में एक बार अपनी कक्षाओं के विद्यार्थियों के साथ बातचीत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमारे यह छोटे-छोटे प्रयास ही युवाओं को संस्कार सेवा, कर्मनिष्ठ होने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवम् तृतीय स्थान पर आने वाली छात्राओं की सराहना की और भविष्य में भी बढ़-चढ़ कर ऐसी प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने सन्तूर इन्टरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. ज्योति खन्ना को उनके व्यायान के लिए धन्यवाद दिया। लगभग 40 विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने महर्षि दयानन्द जी के सुविचार, शिक्षाओं से संबंधित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया तथा कु. दीपिका पहले, कु. पूजा दूसरे, कु. सुनयना तीसरे स्थान पर रही। संस्कृत एवम् हिन्दी विभाग द्वारा प्रत्येक दिन व्यवहारभानु पर विद्यार्थियों के साथ चर्चा की गई। इसी शृंखला में महर्षि दयानन्द जी का समाज को योगदान, महर्षि दयानन्द जी की शिक्षाओं का आधुनिक युग में महत्त्व, महातपस्वी दयानन्द जी, महर्षि दयानन्द जी की जीवन-गाथा आदि विषयों पर भाषण प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें लगभग 20 छात्राओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कु. आंचल, कु. जाह्नवी, कु. मुस्कान क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तीसरे स्थान पर रही और कु. अदिति एवम् कु. रश्मि को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें संतूर इंटरनैशनल स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. ज्योति मुख्य वक्ता के रूप में पधारी। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महर्षि की जिज्ञासा ने ही बालक ‘मूलशंकर’ को ‘महर्षि दयानन्द’ बना दिया। अपने अंदर प्रत्येक वस्तु को जानने-समझने की जिज्ञासा रखें और सदा सत्य की राह पर डटे रहें अपने संस्कारों और नियमों को जीवन में सदा स्मरण रखें। संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ. मीनू तलवाड़ ने महर्षि दयानन्द जी के जीवन के प्रेरणादायी विचार सभी के साथ सांझे किए। मंच संचालन डॉ. ज्योति गोगिया ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डीन वैदिक अध्ययन समिति डॉ. ममता ने किया। इस अवसर पर आर्या-युवति सभा की सचिव, सहायक सचिव एवम् छात्राएं तथा हिन्दी विभाग से पवन कुमारी व डॉ. दीप्ति धीर भी उपस्थित रहीं।

सेंट सोल्जरडिवाइन पब्लिक स्कूल, मान नगर के छात्रों ने माँ सरस्वती की अराधना कर बसंत पंचमी को मनाया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, मान नगर के छात्रोंने मनाई बसंत पंचमी, जिसमें स्कूल छात्र सज्ज धज्ज कर पीले वस्त्र पहनें हुए थे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी माँ सरस्वती की अराधना ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा, स्कूल के स्टाफ़ मेंबर्स और छात्रों द्वारा की गई। छात्र बहुत उत्साहित दिख रहे थे, माँ सरस्वती का आशीर्वाद लेने के उपरान्तउन्होंने बसंत को पतंग बाजी कर मनाया। इस दिन का महत्त्व बताते हुए ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा की इस दिन सरस्वती मां की पूजा करने से ज्ञान और बुद्धि का आशीर्वाद मिलता है और कहा की हमारा आने वाला भविष्य भी ज्ञान और बुद्धि पर निर्भर है, यहीं नहीं बच्चों को प्लास्टिक मांजा का इस्तमाल को ना कहने का संदेश दिया। ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को मिठाई बाँट कर इस त्यौहार की ढेर सारी बधाई दी।  

डीएवी कॉलेज जालंधर ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- युवक सेवाएं, पंजाब की जालंधर इकाई द्वारा 09 से 10 फरवरी, 2024 तक डीएवी विश्वविद्यालय जालंधर में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवक मेले में डीएवी कॉलेज जालंधर ने आठ श्रेणियों में शीर्ष स्थान हासिल किया। इस महोत्सव में साहित्यिक, सांस्कृतिक और लोक शैलियों को शामिल करते हुए 24 विविध श्रेणियों में प्रतियोगिताएं करवाई गईं। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों तथा विश्वविद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। डीएवी कॉलेज ने भांगड़ा, मोनो-एक्टिंग, कोलाज मेकिंग और कविश्री में पहला स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त, कॉलेज ने भाषण, लोक गीत और फैंसी ड्रेस में दूसरा स्थान और भाषण (खुली श्रेणी) में तीसरा स्थान हासिल किया। विजेता छात्रों को युवक सेवाएं विभाग के सहायक निर्देशक जसपाल सिंह और डीएवी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. एस. के. अरोड़ा द्वारा सम्मानित करते हुए पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने डीन ईएमए, उनकी पूरी टीम और विजयी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि डीएवी कॉलेज जालंधर के पास शैक्षणिक, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्टता की एक समृद्ध विरासत है। उन्होंने छात्रों से शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास करते हुए अपनी सांस्कृतिक धरोहर से जुड़े रहने का आग्रह किया। डीन ईएमए, डॉ. राजन शर्मा ने भी छात्रों के उत्साह और अथक समर्पण की सराहना करते हुए भविष्य में छात्रों द्वारा और ऊंचाइयां हासिल करने की क्षमता में अपना विश्वास प्रकटाया। उन्होंने प्रतिभागी विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु विभिन्न आइटम प्रभारी प्रो. बलविंदर नंदरा, प्रो. सुखदेव सिंह रंधावा, प्रो. पुनीत पुरी, डॉ. साहिब सिंह, प्रो. गुरजीत सिंह और प्रो. रीना का विशेष रूप से धन्यवाद किया।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में राष्ट्रीय बजट की लाइव स्क्रीनिंग का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक्स ने इकोनॉमिक्स के छात्रों के लिए राष्ट्रीय बजट की लाइव स्क्रीनिंग आयोजित की। यह एक आकर्षक और शैक्षिक कार्यक्रम था जिसका उद्देश्य छात्रों को राष्ट्रीय बजट और इसके निहितार्थों की गहरी समझ प्रदान करना था। लाइव स्क्रीनिंग से छात्रों को सरकार द्वारा प्रस्तावित आवंटन और नीतिगत उपायों से संबंधित प्रमुख प्रावधानों को समझने में मदद मिली। इस आयोजन ने छात्रों के लिए नागरिक जुड़ाव, आलोचनात्मक सोच और आर्थिक और राजनीतिक मामलों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक मंच के रूप में भी काम किया। बी.ए. और बी.एससी (अर्थशास्त्र) सेमेस्टर द्वितीय, चौथा और छठा की छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधन के अन्य सदस्यों और प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने अकादमिक शिक्षा और वास्तविक दुनिया की आर्थिक चुनौतियों के बीच के अंतर को दूर करने में इस मूल्यवान पहल को प्रोत्साहित किया।

एच.एम.वी. की छात्राओं ने किया मशीनैक्स-2024 का दौरा

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर के पीजी विभाग मल्टीमीडिया के मल्टीमीडिया क्लब की ओर से मशीनैक्स-2024 के दौरे का आयोजन किया गया। इस दौरे में बी.डिजाइन मल्टीमीडिया बी.वोकेशनल एवं एम. वोकेशनल (वेब टेक्नालिजी एवं मल्टीमीडिया) की छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरे से छात्राओं ने थ्री-डी प्रिंटिंग व उससे जुड़ी तकनीकों की जानकारी प्राप्त की। मार्डन मैनुफैक्चर्स, अंबाला से डॉ. चरनजीत सिंह ने छात्राओं को थ्री-डी प्रिंटिग की जानकारी दी। उन्होने छात्राओं से विचार चर्चा करते हुए कटिंग-एज तकनीक की जानकारी दी। छात्राओं ने इस दौरे के दौरान बी प्रिंटस के साथ भी समय व्यतीत किया जहां उन्होंने लेकार प्रिंटिंग के माध्यम से पैन, बुक कवर तथा मैटल पर प्रिंटिंग की जानकारी हासिल की। इस प्रैक्टिकल सैशन से छात्राओं को इंडस्ट्री वर्किंग का ज्ञान प्राप्त हुआ। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि इस प्रकार के अनुभव छात्राओं के प्रशिक्षण में सहायक सिद्ध होते हैं। विभागाध्यक्ष आशीष चड्ढा ने छात्राओं के साथ दौरा किया। उनके साथ सोनाली, सृष्टि व केवल कृष्ण भी थे। छात्राओं ने इस अवसर के लिए कालेज प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस दौरे से उनकी समझ व अनुभव में वृद्धि होगी जो कि भविष्य में लाभदायक सिद्ध होगी।

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में तीन दिवसीय APL 4 क्रिकेट मैच में टफ वनज़ टीम ने मारी बाजी

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्टस जालंधर में तीन दिनों के लिए स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन एवं फिजिकल एजुकेशन विभाग के संयुक्त सौजन्य से एपीजे प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के सभी विभागों के विद्यार्थियों ने बड़े जोश के साथ भाग लिया। तीन दिनों के लिए चले इस क्रिकेट मैच में टाइटन्स,टफ वनज़, रॉयल स्ट्राइकर, वॉरियर्स,बुल्स,सीएसके एवं विज़ार्ड सात टीमों ने हिस्सा लिया। तीन दिनों में इन विद्यार्थियों ने क्वार्टर फाइनल सेमीफाइनल एवं फाइनल को मिलाकर 6 मैच खेले। प्रथम स्थान पर आने वाली टीम 'टफ वनज़' में अक्षत शर्मा, अंश शर्मा,अर्शदीप सिंह,मन्नत, मोहित,प्रणव,ऋषभ,एवं सक्षम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर अपना वर्चस्व स्थापित किया।

'टाइटंस' टीम के विद्यार्थियों की टीम फर्स्ट रनर अप बनी तथा 'वॉरियर्स' की टीम सेकंड रनर अप बनी। बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार मोहित महेय को दिया गया, बेस्ट बॉलर का सम्मान अजर रंधावा को मिला और मोहित महेय को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी घोषित किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने तीनों टीमों को बधाई देते हुए भविष्य में भी निरंतर मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया जिन टीमों का कोई पुरस्कार नहीं भी आया उनका भी उन्होंने प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अगर वह निरंतर अभ्यास करते रहे आज नहीं तो कल भी भी निश्चित रूप से विजेता बनेंगे उन्होंने कहा कि वह कॉलेज में शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की खेलों में विद्यार्थियों को प्रतिभागिता को भी निश्चित करते हैं ताकि उनके व्यक्तित्व का सर्वागींण विकास हो सके। एपीएल 4 के सफल आयोजन करने के लिए उन्होंने स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के डीन डॉ जगमोहन मागो एवं फिजिकल एजुकेशन विभाग के प्राध्यापक साहिल महेय के प्रयासों की भरपूर प्रशंसा की।

के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने गोल्ड मेडल हासिल कर विद्यालय को किया गौरवान्वित

काम्या चड्ढा तथा तनवीर का राष्ट्र स्तर पर आयोजित होने वाले परीक्षा के दूसरे चरण के लिए चयन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर की छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों में अपने शानदार प्रदर्शन के साथ विद्यालय का गौरव बढ़ाती आ रही हैं. इसी श्रृंखला में कॉलेजिएट स्कूल की 10 + 1 एवं 10 + 2 की छात्राओं ने इंटरनेशनल इंग्लिश ओलिंपियाड में भाग लेते हुए टॉप रैंक्स एवं गोल्ड मेडल हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया. साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन के द्वारा विद्यार्थियों के अंग्रेज़ी भाषा एवं व्याकरण के ज्ञान की जांच करने के साथ-साथ उनमें रीज़निंग तथा लॉजिकल थिंकिंग स्किल्स को विकसित करने के मकसद के साथ आयोजित की गई इस परीक्षा में के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की 40 से भी अधिक छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इसमें से 10 + 1 कक्षा की छात्रा काम्या चड्ढा ने गोल्ड मेडल ऑफ़ डिस्टिंक्शन तथा प्रथम रैंक हासिल किया. इसके साथ ही इसी कक्षा की छात्राओं हरलीन कौर, अदिति सहोत्रा तथा मनप्रीत कौर ने गोल्ड मैडल ऑफ़ एक्सीलेंस के साथ-साथ दूसरा, तीसरा एवं चौथ रैंक प्राप्त किया. साथ ही 10+2 कक्षा की छात्राओं तनवीर, नवजोत एवं मनप्रीत कौर ने गोल्ड मैडल ऑफ़ एक्सीलेंस के साथ-साथ पहला, दूसरा और तीसरा रैंक अपने नाम करवाया. उल्लेखनीय है कि छात्रा काम्या चड्ढा तथा तनवीर को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले परीक्षा के दूसरे चरण के लिए भी चयनित किया गया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट्स, डिटेल्ड परसेंटेज चार्ट एवं स्टूडेंट परफॉर्मेंस रिपोर्ट भी प्रदान की गई. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी मेंधावी छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार सफलता की नए आयाम स्थापित करने की प्रेरणा दी और साथ ही डॉ. नीतू चोपड़ा एवं कॉलेजिएट स्कूल के समूह पर अध्यापकों के द्वारा छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की।

सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के मुख कार्यालय में वैलेंटाइन डे को स्कूल छात्रों के साथ मनाया

ग्रुप चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को अपने माता-पिता, गुरुजनों के साथ प्यार और मिलझुल के रहने का सन्देश दिया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के मुख्य कार्यालय में सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, मान नगर के छात्रों ने "वैलेंटाइन डे" मनाया। स्कूल द्वारा छात्र सज्ज धज्ज कर आए थे। जिसमें लड़कियों ने लाल रंग की फ्रॉक्स डाल, मानों परियों जैसी लग रही थी, और लड़के राजकुमार बन कर आये थे।

जिसमें ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को इस दिन का महत्त्व और सब के इकठे होने का मूल कारण बताते हुए कहा की यह दिन उनकी जिंदगी के सबसे प्रियजनो जैसे की उनके माता - पिता, भाई बहन और गुरुजनो के साथ मिलझुल कर मनाने का दिन है, एवं उनसे आशीर्वाद ओर उनका धन्यवाद करने का दिन है, क्योंकि आज हम जो भी है उनके दिए हुए ज्ञान, निर स्वार्थ प्रेम भावना कारण है। जिसमें ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को गिफ्ट्स में टॉफी, चॉक्लेट आदि बाँट कर अपने माता पिता और गुरुजनो का नाम रोशन करने को प्रेरित किया।

दोआबा कालेज में 81वीं स्पोर्टस मीट आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज में महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200वीं जयन्ती को समर्पित 81वीं वार्षिक स्पोर्टस मीट का आयोजन किया गया जिसमें चन्द्र मोहन- प्रधान आर्य शिक्षा मण्डल एवं कालेज प्रबन्धकीय समिति बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. ओमिन्द्र जोहल-स्पोर्टस ईंचार्ज, प्रो. सुखविन्द्र सिंह व डॉ. सुरेश मागो-आर्गिनाईजिंग सैक्रेटरी, प्रो. के.के. यादव- डीन अकादमिक्स, प्रो. विनोद कुमार, प्राध्यापको और विद्यार्थियों ने किया। चन्द्र मोहन, प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व प्राध्यापकों ने झण्डा लहरा एवं हवा में गुबारे छोड़कर स्पोर्टस मीट का शुभारम्भ किया। मुख्य मेहमान ने एनसीसी कैडेटस, खिलाड़ियों, एनएसएस व विभिन्न विभागो के विद्यार्थियों द्वारा पेश किये गये विहंगम मार्च पास्ट का सलूट लिया। कालेज के खिलाड़ियों ने दौड़ते हुए पवित्र मिशाल के साथ ज्योति प्रज्जवलित कर फेयर प्ले की कसम उठाते हुए आज के खेल को समागम का आयोजन किया। उपस्थिति का स्वागत करते हुए प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि आज की स्पोर्टस मीट विद्यार्थियों की ऊर्जा को साकारात्मक दिशा प्रदान करने के लिए एक सार्थक कदम है तथा सभी को महर्षि दयानंद सरस्वती के जीवन से प्रेरणा लेकर अपनी ऊर्जा को सही स्थान पर केंद्रित कर जीवन की ऊँचाईयों को समय रहते छूने की कोशिश करनी चाहिए। मुख्य मेहमान चन्द्र मोहन ने उपस्थिति को अपने जीवन में रोज़ाना शारीरिक कसरत करने के लिए प्रेरित किया जिससे कि वह अपने तन व मन को स्वास्थ्य रख सकते हैं। उन्होंने राजेश पायलट और नीरज चोपड़ा का उदाहरण देते हुए कहा कि इन सबके प्रयास से आज की नौजवान पीढ़ी के उन्नति के रास्ते खुल गये हैं क्योंकि खेल-कूद में खिलाड़ी न केवल अपने प्रतिद्विंदी के साथ मुकाबला करता है अपितु अपने आप से भी जूझ कर अपने आप को पहले से बेहतर बनाने की अच्छी कोशिश करता है जोकि उसको सफलता की उच्चत्त्म पायदान में ले जाती है। इस मौके पर कालेज के खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर 100 मीटर, 200 मी., 50 मी., 400 मी., 800 मी., लॉन्ग जम्प, थ्री लैग्ड रेस, नीडल एवं थ्रेड रेस, 400 x100 रिले रेस, शॉटपुट आदि में भाग लिया। सायं कालीन प्राईज डिस्ट्रीबुशन समागम में प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व प्राध्यापकों ने विजयी विद्यार्थियों को मेमैंटो देकर सम्मानित किया । इस मौके पर कल्चर प्रोग्राम एवं लक्की ड्रा का भी सफल आयोजन किया गया।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar