(Date : 23/April/2424)

(Date : 23/April/2424)

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में समूहिक चर्चा का आयोजन | सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नजदीक जालंधर-अमृतसर रोड में हनुमान जयंती मनाई गई | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा प्री-नर्सरी शिक्षकों के लिए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया | स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर में हुआ शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन |

शिक्षा

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया

जालंधर (अरोड़ा) - एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने गीत 'वतन का हर बशर अपना, सभी से दिल मिलाना है' प्रस्तुत किया तो सभी देशभक्ति की भावना के रंग में रंग गए। विद्यालय के नन्हे- मुन्ने विद्यार्थियों ने हिंदी और अंग्रेजी में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है, इस दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है। इस कार्यक्रम में छात्रों का जोश और उत्साह देखने लायक था।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने तिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाए तो सब हर्षित हो गए। विद्यालय के नाटक विभाग के विद्यार्थियों ने 'हमारा संविधान हमारी शान' नामक नाटक प्रस्तुत किया। इस नाटक के द्वारा विद्यार्थियों ने संविधान की विशेषताएं बताई तथा संविधान द्वारा प्रदान मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति ज्ञान दिया। इसमें उन्होंने झांसी की रानी लक्ष्मी बाई, महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, पंडित जवाहरलाल नेहरु, सरोजनी नायडू, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आदि के महत्वपूर्ण कार्यों को दर्शाया तथा संविधान की विशेषताओं का वर्णन किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरीश कुमार ने विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे पेंटिंग, ओलंपियाड, हिंदी पोयम रेसिटेशन, इंग्लिश पोयम रेसिटेशन, फोक डांस, क्रिएटिव राइटिंग आदि में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। विद्यालय के नृत्य विभाग के विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया।

प्रिंसिपल गिरीश कुमार ने विद्यार्थियों को समझाया कि हमें अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा पूर्वक करना चाहिए तथा अधिकारों का प्रयोग इस प्रकार करना चाहिए कि वह किसी दूसरे व्यक्ति के अधिकारों को क्षति न पहुंचाएं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के द्वारा हुआ।

इनोसेंट हार्ट्स में हर्षोल्लास के साथ मनाया बसंत पंचमी व गणतंत्र दिवस

जालंधर (मक्कड़) - इनोसेंट हॉट ग्रुप के पांचों स्कूलों ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड एवं कपूरथला रोड पर स्थित स्कूलों इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन एवं मैनेजमेंट कॉलेज में बसंत पंचमी का त्यौहार तथा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने "एक भारत श्रेष्ठ भारत" के अंतर्गत पूरे जोश और उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाया तथा गीतों व नृत्य द्वारा बसंत के रंगों की छटा बिखेरी। विद्यार्थियों ने नृत्य नाटिका द्वारा देशभक्तों की शहादत को याद किया तथा अपनी कविताओं व स्पीच द्वारा उन्हें सच्चे हृदय से याद किया बच्चों ने शपथ खाई कि वे अपने संविधान का सदा पालन करेंगे तथा दिल से सम्मान करेंगे।

गणतंत्र दिवस तथा बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यार्थियों के लिए बहुत सी गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रत्येक विद्यार्थी ने उत्साह से इन गतिविधियों में भाग लिया। देशभक्ति की कविताएं गाई गई। कविता वाचन प्रतियोगिता, काईट डेकोरेशन तथा स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। देशभक्ति के गीतों से इनोसेंट हार्ट्स का प्रांगण देश प्रेम से ओतप्रोत हो गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों को अध्यापिकाओं ने बसंत पंचमी तथा गणतंत्र दिवस का महत्व समझाया एवं अपने देश के तिरंगे का सदैव सम्मान करने के लिए प्रेरित किया।

इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत विषय पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत एकल गायन प्रतियोगिता ने वातावरण को ऊर्जावान तथा जीवंत बना दिया छात्र अध्यापिका ने पीले व्यंजन बनाकर बसंत के उत्सव में चार चांद लगा दिए। सरस्वती माता का पूजन विधि विधान से किया गया।मैनेजमेंट कॉलेज के विद्यार्थियों ने देशभक्ति दर्शाते हुए कविता भाषण तथा नृत्य प्रस्तुति दी। शिक्षक व शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को देश के प्रति अपने कर्तव्यों पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

ब्रिटिश इंजीनियर टोनी ग्रेग ने किया मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज का दौरा

जालंधर (अरोड़ा) - बर्मिंघम (इंग्लैंड) से मैकेनिकल इंजीनियर टोनी ग्रेग मेहरचंद पॉलिटेक्निक पहुंचे और कॉलेज का दौरा किया। उनके साथ उद्योगपति अजय गोस्वामी भी थे। प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह ने टोनी ग्रेग का स्वागत किया और उन्हें कॉलेज की प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, सभागार और कक्षाओं का भ्रमण कराया। टोनी ग्रेग ने कहा कि वह 70 साल पुराने पॉलिटेक्निक में आकर और यहां के अच्छे बुनियादी ढांचे को देखकर बहुत खुश हैं। अजय गोस्वामी ने कहा कि टोनी ग्रेग ब्रिटिश और भारत से उत्पादों के निर्यात में कई हस्त-उपकरण उद्योगों के सलाहकार हैं। प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह ने उन्हें स्मृति पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया। डॉ. जगरूप सिंह ने बताया कि इस कॉलेज ने पहले हैकनी कम्युनिटी कॉलेज लंदन के साथ टेक्नोलॉजी एक्सचेंज के लिए दो साल का करार किया था। इसलिए, इस कॉलेज को विशेष रूप से यूके प्रोजेक्ट उकेरी के तहत ब्रिटिश वाणिज्य दूतावास द्वारा चुना गया था।

वज्र कोर ने 'हमारी ताकतों को जानो' प्रदर्शनी का आयोजन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- जालंधर स्थित वज्र कोर के तत्वावधान में 24 जनवरी 2023 को तोपची पूर्व सैनिक सीएसडी कैंटीन कैंपिंग ग्राउंड, होशियारपुर में सैन्य प्रदर्शन का आयोजन किया गया। सशस्त्र बलों के बारे में जागरूकता बढ़ाने, देश के युवाओं को प्रेरित करने और देशभक्ति की भावना को गहरा करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम सेना और गणतंत्र दिवस समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित किया गया था।

प्रदर्शनी और प्रदर्शन को बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिकों, विभिन्न स्कूलों के छात्रों और एनसीसी कैडेटों ने देखा। इस 'उपकरण प्रदर्शन' के माध्यम से भारतीय सेना की ताकत का प्रदर्शन किया गया जिसमें इन्फैंट्री हथियार, आर्टिलरी बंदूकें, निगरानी उपकरण, विशेषज्ञ वाहन और अन्य उन्नत हथियार शामिल थे।

सीटी पब्लिक स्कूल में "माई एफएम के रंगरेज" का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- माय एफएम ने सीटी पब्लिक स्कूल में "माई एफएम के रंगरेज' का आयोजन किया। बच्चों को 'पंजाबी विरासत' के बारे में जागरूक करने के लिए सीटी पब्लिक स्कूल ने एफएम आरजे गैरी के साथ मिलकर इस विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित करने की पहल की है। माई एफएम के रंगरेज़ में छात्रों को कैनवास पर 'पंजाबी विरासत' पेंट करने के लिए कहा गया।छात्रों को पंजाबी संस्कृति की छाप देने और छात्रों को उनकी संस्कृति से परिचित कराने के लिए सीटी पब्लिक स्कूल में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

यह गतिविधि प्रिंसिपल अनुराधा चंदेल के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि स्कूल में पंजाबी संस्कृति के गुणों को आत्मसात करना महत्वपूर्ण है ताकि आज के छात्रों को पंजाब के समृद्ध राज्यों और परंपराओं के बारे में सीखना चाहिए। वाइस प्रिंसिपल सुखदीप कौर ने आगे कहा कि यह हमेशा छात्रों को प्रेरित करता है और हम भविष्य में भी इस तरह की सामाजिक रूप से आकर्षक गतिविधियों का आयोजन करते रहेंगे।

डिप्स के विद्यार्थियों को वोट डालने के प्रति किया जागरूक

जालंधर (प्रवीण) :- विद्यार्थियों को वोट डालने के प्रति जागरूक करने के लिए डिप्स स्कूल उग्गी में मतदाता दिवस मनाया गया। बच्चों को पेटिंग्स, स्पीच, नाटक के माध्यम से सीनियर क्लास के विद्यार्थियों को वोट डालने के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। टीचर्स की मदद से बच्चों ने एक नाटक पेश किया और समझा कि किस तरह से वोटिंग सेंटर में जाकर वह वोट डाल कर भारत के देश नागरिक होने का कर्त्तव्य अदा कर सकते है। इस दौरान स्कूल के हैड ब्याय और हैड गर्ल ने मिलकर स्पीच दी और अपने लिए वोट मांगे और बताया कि वह किस तरह से एक बेहतरीन उम्मीदवार साबित होगें। इसके बाद सभी विद्यार्थियों ने मिलकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट डाले। टीचर्स ने विद्यार्थियों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग का गठन भारतीय संविधान के लागू होने से 1 दिन पहले 25 जनवरी 1950 को हुआ था। चुनाव में लोगों की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए ही हर साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। 18 साल होने के बाद युवा ऑनलाइन व अपने जिले के चुनाव आयोग से अपनी वोट बनवा सकते है। स्कूल प्रिंसिपल ममता ने कहा कि चुनाव के दिन भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है इसलिए इस दिन सरकार द्वारा छुट्टी की जाती है ताकि आप जा के वोट डाल सके। भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के आने वाले भविष्य की नींव होता है। इसलिए हम सभी को अपनी वोट का सही इस्तेमाल करना चाहिए। इसके साथ उन्हें अपने माता-पिता, परिवार और आस-पास के लोगों को वोट डालने के प्रति जागरूक करना चाहिए।

पीसीएम एस.डी कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के एनएसएस विंग द्वारा गांव पतारा में सात दिवसीय कैंप का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के एनएसएस विंग द्वारा गांव पतारा में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पैंतालीस से अधिक वोलंटियर्स ने भाग लिया जिसमें ग्रामीणों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया तथा पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए वालंटियर्स द्वारा ग्रामीणों के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया। वालंटियर्स ने प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों व पार्कों में पौधरोपण किया। ग्रामीणों ने भी वृक्षारोपण में सहयोग दिया। ग्रामीणों ने भविष्य में भी पौधारोपण का कार्य जारी रखने का वादा किया। वालंटियर्स ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों के लिए चीन स्मोकिंग की कला का भी प्रदर्शन किया। वालंटियर्स ने घर-घर जाकर यह प्रदर्शित किया कि कचरे से सर्वोत्तम सामग्री कैसे बनाई जाती है। गांव के मुखिया सतपाल बधन ने इन गतिविधियों के लिए  वालंटियर्स को बधाई दी और प्रोत्साहित किया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधन समिति के माननीय सदस्यों एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने शिविर के आयोजन के लिए एनएसएस विंग के प्रयासों की सराहना की। शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी सुनीता भल्ला, मनमीत कौर, अकविंदर कौर और डॉ अंजू बाला के निर्देशन में किया गया।

के.एम.वी. की सॉफ्टबॉल टीम बनी चैंपियन

34वीं सीनियर स्टेट सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय को किया गौरवान्वित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर की  सॉफ्टबॉल टीम ने  34 वी सीनियर स्टेट सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप चैंपियन पोज़ीशन हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया. परवानू, हिमाचल प्रदेश में आयोजित हुई इस चैंपियनशिप में कन्या महाविद्यालय की सॉफ्टबॉल टीम की सभी खिलाड़ी छात्राओं  कविता, निकिता, देवांशी, इशिका, कृषिका, नेहा, रवीना एवं हर्षिता ने अपने शानदार प्रदर्शन के साथ खेल के प्रति अपनी लगन एवं समर्पण को बाखूबी प्रदर्शित किया. इन सभी टीम सदस्यों में से देवांशी को बेस्ट कैचर तथा निकिता को बेस्ट फील्डर चुना गया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी विजेता छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी सफलता के नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि कन्या महा विद्यालय के द्वारा विभिन्न खेलो में शानदार प्रदर्शन के लिए सदा खिलाड़ी छात्राओं को प्रोत्साहित किया जाता रहता है.  इसके अलावा उन्हें यह भी बताया कि संस्था के द्वारा हर वह सुविधा प्रदान की जाती है जिसके बल पर वह राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए ना केवल अपनी पहचान कायम कर सकें बल्कि विद्यालय के नाम को भी और गौरवान्वित करने के सक्षम बन सकें. इसके साथ ही उन्होंने इस विशेष उपलब्धि के लिए फिज़िकल एजुकेशन विभाग से डॉ. देवेंद्र सिंह तथा मैडम बलदीना के साथ-साथ को प्रदीप सैनी के द्वारा छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की।

एच.एम.वी. की यूबीए टीम ने मनाया पराक्रम दिवस

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर की उन्नत भारत टीम ने एनआईटीटीटीआर (निटर) चंडीगढ़ के संयुक्त तत्त्वावधान में ऑनलाइन माध्यम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जन्म शताब्दी के अवसर पर पराक्रम दिवस का आयोजन किया। उद्घाटनी भाषण निटर के डायरेक्टर प्रो. श्याम सुंदर पटनायक ने प्रस्तुत किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी के योगदान तथा ‘आकााद हिंद फौज’ की स्थापना पर चर्चा की। इतिहास विभाग से डॉ. विनायक दत्ता ने ‘आधुनिक भारत के निर्माण में नेता जी की भूमिका’ विषय पर बात की। उन्होंने नेताजी द्वारा किए गए त्यागों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि नेताजी केवल एक स्वतंत्रता संग्रामी ही नहीं थे अपितु दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने आत्मनिर्भर भारत का खाका तैयार किया था। कार्यक्रम के अंत में नेताजी को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस कार्यक्रम में ऑनलाइन मोड पर एचएमवी की यूबीए टीम ने हिस्सा लिया जिसमें डॉ. अंजना भाटिया, डॉ. .मीनाक्षी दुग्गल मेहता, उर्वशी, सुशील कुमार, शैफाली कश्यप तथा अल्का शर्मा शामिल थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने टीम को भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया।

सेंट सोल्जर छात्रों ने हर्ष और उल्लास से मनाई बसंत पंचमी

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा बसंत पंचमी का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल मान नगर ब्रांच छात्राऐं ने पीले रंग की ड्रैस, गेंदे के फूलों के क्राउन, पीले फुलों से बनी चूड़ियाँ, पीले रंग के पतंग पकड़ भाग लिया। इस अवसर पर छात्रों का होंसला बढ़ाने के लिए चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा खास रूप से उपस्थित हुए।

बसंत मनाते हुए छात्रों को पीले रंग के लड्डू बांटे गए। छात्राओं दीपिका, प्रिषा, मन्षिता, खुशी, अश्मीत, एकम, कनिष्का, मथिल्य, रसनीत, स्नेह, रुहि, मन्न्त, सिमरन, नवजीत, मुस्कान, भाविका, वैष्णवी, भावना, संजाना आदि ने मॉडलिंग, गिद्दा, किकली करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चेयरमैन चोपड़ा ने सभी को बसंत के पर्व की बधाई देते हुए कामना की कि बसंत ऋतु सभी के जीवन में ख़ुशी और समृद्धि लेकर आए।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar