(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

शिक्षा

संस्कृति केएमवी स्कूल मास्टर स्कोरर क्लिंच जेईई मेंस 2023

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- संस्कृति केएमवी स्कूल एवं अभिभावकों को एक बार फिर जेईई मेंस 2023 के परिणामों द्वारा गौरवान्वित होने का अवसर प्राप्त हुआ ।

संरक्षित प्रतिशतक -

• 99.4 ध्रुव मल्होत्रा पुत्र मुकुल मल्होत्रा और भावना मल्होत्रा

• 97.1 मानव अरोड़ा पुत्र हरदयाल और सुनीता रानी

• 96.83 सुकृति भंडारी सुपुत्री आशीष भंडारी और मोनिका भंडारी

स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा ने इसे समर्पित, परिश्रमी और सुसंगत शिक्षाविदों के परिणामस्वरूप बताया। रचाना मोंगा, प्रिंसिपल, ने विद्यार्थियों की असीम उपलब्धि और स्कूल को गौरवान्वित करने के लिए उनके माता-पिता को हार्दिक बधाई दी। आर्य शिक्षा मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन जी ने हार्दिक शुभकामनाओं द्वारा संस्कृति केएमवी स्कूल को स्वर्णिम पायदान पर बनाए रखने के लिए विद्यार्थियों की हार्दिक प्रशंसा की। रचना मोंगा, प्राचार्या, ने स्कूल के अनुशासित और कैरियर उन्मुख शिक्षण पर अपने विचार साझा करते हुए, छात्रों के लिए स्कूल संकाय की वचनबद्धता और समय सदुपयोग एवं सहायक माता-पिता की प्रतिबद्धता का भी उल्लेख किया। जिसके चलते ही स्कूल एवं अभिभावकों को गौरव के क्षण प्राप्त हुए।

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गयाl कक्षा प्री नर्सरी से आठवीं तक के छात्रों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लियाl कार्यक्रम की मुख्य अतिथि "स्टॉप एन प्ले जोन स्कूल" की प्रिंसिपल मनिंदरजीत कौर और चेयरपर्सन सतिंदर कौर रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए हाउस के चार कप्तानों, प्रीफेक्ट्स और स्टूडेंट काउंसिल द्वारा मार्च पास्ट किया गयाल छात्रों ने मार्शल आर्ट, योग, लीजियम, पीटी व्यायाम आदि जैसी विभिन्न गतिविधियों का भी प्रदर्शन किया।

प्री प्राइमरी विंग के नन्हे-मुन्नों छात्रों के लिए बाल्टी में बॉल, कंगारू जंप, होपिंग रेस, जिग जैग रेस, हर्डल रेस आदि जैसी विभिन्न गेम्स रखी गई जिसमें छात्रों ने खूब जोश एवं उत्साह दिखायाl पहली से आठवीं कक्षा के छात्रों द्वारा लेग रेस, सैक रेस, रिले रेस, शॉट पुट, ड्रिबल बॉल, आदि गेम्स खेली गई। स्कूल की समन्वयक दीप्ति कौशल तथा मुख्य अतिथि ने विभिन्न खेलों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को पदक से सम्मानित किया गयाl अंत में स्कूल की समन्वयक दीप्ति कौशल ने विशिष्ट अतिथि को इस अवसर पर धन्यवाद दिया। उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कीl

इंटरनेशनल इंटरनेट सेफर डे पर बच्चों को सुरक्षित इंटरनेट के बारे में किया गया जागरूक

जालंधर (प्रवीण) :- देश के युवाओं को सुरक्षित तरीके से इंटरनेट इस्तेमाल करने के प्रति जागरूक करने और टिप्स देने के लिए डिप्स आईएमटी में सेफर इंटरनेट डे पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें आईटी डिपार्टमेंट के हेड राहुल शर्मा ने विद्यार्थियों को पीपीटी के माध्यम से समझाया कि वह किस तरह इंटरनेट को सुरक्षित तौर पर इस्तेमाल कर सकते है। उन्होंने बताया कि स्मार्टफोन में हम अपनी सुविधा के लिए कई तरह के फीचर्स और हार्डवेयर को एक्सेस देते है जिसका फायदा उठा कर हैकर्स इन ऐप्स की मदद से हमारा डाटा जैसे पासवर्ड, बैंक अकाउंट डिटेल आदि को चुरा सकते है। इसलिए ऑनलाइन वेबसाइड ओपन करते समय हमें ध्यान रखना चाहिए कि हम किन ऑप्शन को सिलेक्ट कर रहे है। उन्होंने फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर में अपने डाटा को सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न तरह की तरीकों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि किस तरह से इंटरनेट इस्तेमाल करते समय हम कुछ सेटिंग्स में बदलाव करके खुद को सुरक्षित रख सकते है। बच्चों ने विभिन्न स्लोगन के माध्यम से इस के महत्व और इसे मनाने के बारे में जानकारी दी। प्रिंसिपल डॉ. रवि सिद्धु ने बताया कि सुरक्षित इंटरनेट दिवस हर साल फरवरी के दूसरे हफ्ते में मनाया जाता है। इसे मनाने का मुख्य मकसद बच्चों, युवाओं और लोगों को ऑनलाइन और मोबाइल फोन के सुरक्षित तरीके से उपयोग करने के लिए प्रेरित करना है। आज के समय में हमारे जीवन का हर काम कंप्यूटर पर आधारित है ऐसे में हमें बहुत ही सावधान रहना चाहिए। 

सेंट सोल्जर छात्रों ने चमकाया जे.ई.ई परिणामें में नाम

सिद्धार्थ मिगलानी ने 99.9 और नयेषा उप्पल ने प्राप्त किये 99.52 परसैंटाइल

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- एनटीऐ द्वारा करवाई गई जे.ई.ई मेन्स में सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर संस्था और अभिभावकों का नाम चमकाया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने गर्व के साथ बताया कि छात्रों सिद्धार्थ मिगलानी ने 99.9 परसैंटाइल, नयेषा उप्पल ने 99.52 परसैंटाइल, भाविश मुरगई ने 88.8 परसैंटाइल, भव्या सिंह शेखावत ने 84.36 परसैंटाइल, प्रणव चौधरी ने 83.67 परसैंटाइल, अरमान ने 83.63 परसैंटाइल, ध्रुव ने 82 परसैंटाइल, तन्मय शर्मा ने 75.7 परसैंटाइल, अक्षित चावला ने 74.22 परसैंटाइल बेहतरीन अंकों के साथ परीक्षा पास की है। चेयरमैन चोपड़ा ने छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे ही नाम चमकाने को प्रेरित किया और अध्यापकों को इसी प्रकार छात्रों का साथ देने को कहा।

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग के विद्यार्थियों ने 'JEE MAIN' परीक्षा 2023 में सफलता के इतिहास को फिर से दोहराया

जालंधर (अरोड़ा) - एपीजे स्कूल महावीर मार्ग के विद्यार्थियों ने 'JEE MAIN ' 2023, सैशन -1, पेपर -1 की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। अपनी सफलता के इतिहास को दोहराते हुए विद्यालय के 9 विद्यार्थियों ने 90 परसेंटाइल हासिल किए हैं। विद्यालय के प्रिंसिपल गिरीश कुमार ने इस शानदार सफलता पर विद्यार्थियों तथा उनके परिवार के सदस्यों को बधाई दी । उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

एजुकेशन विजिट को आई.के.जी पी.टी.यू पहुंचे जालंधर के स्कूल स्टूडेंट्स

"तकनीकी शिक्षा में भविष्य" की जानकारियों से हुए रू-ब-रू

जालंधर (अरोड़ा) :- स्कूल स्टूडेंट्स में साइंस एवं मैथ्स के विषयों रूचि बढ़ाने, करियर बनाने तथा तकनीकी शिक्षा में भविष्य की संभावनाओं को जानने के उदेश्य से जालंधर जिले के विभिन्न स्कूल स्टूडेंट्स ने आई.के.गुजराल पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) मुख्य कैम्पस का भ्रमण किया! यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डा.एस.के.मिश्रा के आदेशानुसार इन स्टूडेंट्स का यूनिवर्सिटी परिसर पहुँचने पर दाख़िला सेल एवं जन-सम्पर्क कार्यालय की तरफ से स्वागत किया गया! भ्रमण को पहुंचे स्कूलों में अमर शहीद लाला जगत नारायण सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नेहरू गार्डन, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खीवा, सरकारी हाई स्कूल (कन्या) खीवा, सरकारी हाई स्कूल आधी के विद्यार्थी शामिल रहे!

ये विद्यार्थी 09 से लेकर 12वीं तक विभिन्न कक्षाओं से थे! इसके साथ इन स्कूलों की फैकल्टी भी उपस्थित रही! यूनिवर्सिटी परिसर पहुंचने पर डायरेक्टर एडमिशंस डा.अमनप्रीत सिंह ने स्टूडेंट्स से उनके करियर गोल जाने एवं उन्हें उनकी रूचि मुताबिक भविष्य के कोर्सेस में दाखिलों के लिए प्रेरित किया! डा.सिंह ने यूनिवर्सिटी के वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर से उन्हें रू-ब-रू करवाया! इस दौरान दाखिला सेल की टीम ने स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी के विभिन्न डिपार्टमेंट्स, क्लासरूम, लैबस, इंडोर-आउटडोर प्ले-ग्राउडस, जिम, हॉस्टल,परीक्षा शाखा, एडमिशन शाखा, श्री गुरू नानक देव जी ऑडोटोरियम एवं अल्ट्रा मॉडर्न नॉलेज रिसोर्स सेंटर का विजिट करवाया! यूनिवर्सिटी जन-सम्पर्क कार्यालय की तरफ से डिप्टी रजिस्ट्रार रजनीश शर्मा ने स्टूडेंट्स को जिले में स्थापित बड़े सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों, उनकी दाखिला  प्रक्रिया, उनके बेहतर प्रवंधन इत्यादि की जानकारी दी! उन्होंने कहा कि यह पंजाब सरकार की बेहतर पहलकदमी है कि स्टूडेंट्स को ऐसे अकादिक भ्रमण से उनके आस-पास मौजूद बेहतर शिक्षा के साधनों एवं संस्थानों से अवगत करवाया जा रहा है! उनके मुताबिक भविष्य में जहाँ और स्कूल स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी में आमंत्रित किया जायेगा वहीँ यूनिवर्सिटी टीम भी जालंधर एवं कपूरथला सहित विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थिओं को यूनिवर्सिटी तकनिकी शिक्षा की जानकारी देने उनके द्वार जाएगी! 

सीटी शाहपुर कैंपस लॉन्चिंग डिजिटल (सीनियर सेकेंडरी विंग)

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी शाहपुर कैंपस ने एक बार फिर मील का पत्थर सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (सीनियर सेकेंडरी विंग) हासिल किया। लॉन्चिंग समारोह सीटीआईटी सेमिनार हॉल शाहपुर में आयोजित किया गया। माननीय विधायक नकोदर के मैडम इंद्रजीत कौर मान जी ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

प्रधानाध्यापकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, सरपंचों, मीडियाकर्मियों और विभिन्न पृष्ठभूमि से प्रसिद्ध हस्तियों ने कार्यक्रम के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्य अतिथि द्वारा डिजिटल लॉन्चिंग की गई। इसके अलावा सीटी म्यूजिकल सोसाइटी के छात्रों द्वारा एक संगीतमय प्रदर्शन भी किया गया था और सीटीआईएचएस के छात्रों का गिधा प्रदर्शन इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था।

डॉ. गुरप्रीत सिंह (सीटी ग्रुप शाहपुर कैंपस के डायरेक्टर ), डॉ. जसदीप कौर धामी (डायरेक्टर रिसर्च एंड प्लानिंग), डॉ. सीमा अरोड़ा (प्रिंसिपल, सीटीआईएचएस एसएस विंग), मुनीश डिगरा (डिप्टी डायरेक्टर ), सतिंदर कौर कॉर्डिनेटर (एसएस विंग), आशीष शर्मा (को-कॉर्डिनेटर एसएस विंग) ने भी कार्यक्रम के दौरान अपनी सम्मानित उपस्थिति दिखाई। डॉ मनबीर सिंह सीटी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने छात्रों का स्वागत किया और माननीय विधायक, नकोदर मैडम इंद्रजीत कौर मान को कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया।

अंश इन्फोटेक में एचएमवी की 7 छात्राएं चयनित

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर के प्लेसमेंट सैल द्वारा आयोजित प्लेसमैंट ड्राइव के दौरान कालेज की 7 छात्राएं अंश इन्फोटेक में चयनित की गईं। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने चयनित छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कालेज के प्लेसमेंट सैल का उद्देश्य शत प्रतिशत छात्राओं की प्लेसमेंट करवाना है। प्लेसमेंट आफिसर जगजीत भाटिया ने बताया कि अंश इन्फोटेक द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में विभिन्न राउंडस में छात्राओं को कम्यूनिकेशन स्किल तथा रीकानिंग के आधार पर आंका गया। चयन प्रक्रिया के  बाद 7 छात्राओं का चयन किया गया। कालेज का सेमेस्टर पूरा होने से पहले ही छात्राओं को जॉब दिलवाना प्लेसमेंट सैल का उद्देश्य है।  प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने प्लेसमेंट आफिसर श्री जगजीत भाटिया व उनकी पूरी टीम को बधाई दी।

के.एम.वी. के बुक बैंक के द्वारा छात्राओं को बांटी जा रही है मुफ्त पुस्तकें

के.एम.वी. परोपकारी गतिविधियों में सदा अग्रणी

इस सेमेस्टर के दौरान अब तक बांटी जा चुकी हैं 500 से भी अधिक पुस्तकें

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के द्वारा पिछले कई वर्षों से कॉलेज कैंपस में ज़रूरतमंद छात्राओं के लिए मुफ्त बुक बैंक चलाया जा रहा है. इस बैंक के द्वारा प्रत्येक सेमेस्टर में छात्राओं की सुविधा के लिए सभी विषयों की पुस्तकें ज़रूरत अनुसार मुक्त बांटी जा रही है तथा इस सेमेस्टर के दौरान भी अब तक 500 से अधिक पुस्तकों का आवंटन किया जा चुका है एवं यह परोपकारी सिलसिला निरंतर जारी है. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि कन्या महा विद्यालय के बुक बैंक के अंतर्गत छात्राओं के द्वारा अपनी पिछली कक्षाओं के सिलेबस के साथ संबंधित बुक बैंक में जमा करवाई गई पुस्तकें ज़रूरतमंद छात्राएं प्राप्त कर अपनी शिक्षा निर्विघ्नं जारी रख रही हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस सफल पहलकदमी के साथ जहां विद्यार्थी ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने फर्जों के प्रति जागरूक होते हैं वहीं साथ ही उनमें आपसी प्रेम प्यार की भावना भी पैदा की जा सकती है. छात्राओं के द्वारा विभिन्न विषयों जैसे:- अंग्रेज़ी, इतिहास, केमिस्ट्री, फिज़िक्स, पंजाबी, हिंदी, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, गणित आदि की पुस्तकें प्राप्त की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में "एंटरप्रेन्योरशिप स्किल, एटीट्यूड एंड बिहेवियर" विषय पर वर्कशॉप का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेव्लपमेंट की तरफ युवाओं की रूचि बढ़ाने के लिए डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन में इंटरनेशनल डेव्लपमेंट वीक का आयोजन किया गया। इसमें कॉलेज के विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों पर अपने विचार पेश करने के लिए यूथ क्लब इंचार्ड रूपा ने प्रेरित किया गया। कविता ने मौसम में बदलाव, महक ने महिला सशक्तिकरण, कौशिका ने स्थिर विकास, कुलविंदर ने जेंडर समानता और बलजीत, सिमरन ने गुणवत्ता शिक्षा तक पहुँच विषय के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि न केवल राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर हम किस तरह की समस्याओं का सामना कर रहे, उन्हें किस तरह से हल किया जा सकता है और दुनिया को एक नए मुकाम पर पहुंचाया जा सकता है। प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दिन की शुरूआत कनाडाई अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी द्वारा की गई थी। इस हफ्ते में विभिन्न मुद्दों से जुड़े कार्यक्रम करवाए जाते है और लोगों को उस बारे में अवगत करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि समाज को आगे ले जाने के लिए महिला सशक्तिकरण, जेंडर समानता जितना बहुत जरूरी है मौसम में हो रहे बदलाव को रोकना भी उतनी ही जरूरी है, ताकि हम अपनी आने वाली युवा पीढ़ी के लिए पर्यावरण को बचा सकें और वह साफ वातावरण में  अपना जीवन व्यतीत करें।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar