(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

शिक्षा

के.एम.वी. द्वारा मनाया गया विश्व कैंसर दिवस

विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर छात्राओं ने कैंसर से बचाव के प्रति फैलाई जागरूकता

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के अंतर्गत कार्यरत रेड रिबन क्लब के द्वारा विश्व कैंसर दिवस मनाया गया. इस संबंध में राष्ट्रीय स्तरीय ऑनलाइन क्विज़, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, अवेयरनेस लेक्चरर्स तथा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन जैसी हफ्ता भर चलने वाली गतिविधियों का आयोजन करवाया गया. विद्यालय के विभिन्न विभागों से छात्राओं ने इन गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए कैंसर जैसी भयंकर बीमारी के लक्षणों, कारणों, किस्मों एवं  समय रहते इस से बचाव को प्रदर्शित करते हुए जागरूकता फैलाई. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा कि हम सभी को साधारण एवं सेहतयाब जीवन शैली अपनानी चाहिए ताकि हम किसी भी प्रकार के शारीरिक कष्ट से बच सकें परंतु अगर कोई भी व्यक्ति कैंसर जैसी भयानक बीमारी की चपेट में आ जाए तो अपना मनोबल ना खोकर समय रहते डॉक्टर की सही सलाह एवं जांच के अनुसार उपचार से बचाव किया जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने इन गतिविधियों के सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर तथा डॉ. शिखा विशिष्ट के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थी को A Grade कलाकार के रूप में सम्मानित

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के म्यूजिक इंस्ट्रुमेंटल 4th समैस्टर के विद्यार्थी संदीप सिंह को ऑल इंडिया रेडियो दिल्ली की तरफ  से दिलरुबा के श्रेष्ठ वादन के लिए एक A Grade कलाकार के रूप में सम्मानित किया गया। संदीप सिंह अभी तक ना केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, मलेशिया तथा न्यूजीलैंड में भी अपने संगीत का जादू दिखा चुके हैं, हरिवल्लभ संगीत समारोह में भी संदीप सिंह दिलरुबा बजाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। बॉलीवुड संगीत इंडस्ट्री के विख्यात संगीतकार ए आर रहमान के साथ भी संदीप को काम करने का अवसर प्राप्त हो चुका है। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने संदीप सिंह को उसकी इस शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए और भी बुलंदियों को छूने के लिए शुभकामनाएं दी, उन्होंने संदीप सिंह का निरंतर मार्गदर्शन करने के लिए म्यूजिक इंस्ट्रुमेंटल विभाग की अध्यक्ष डॉ अनुपम सूद एवं डॉ सीमा शर्मा के प्रयासों की भरपूर सराहना की और कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह उसको दिशा निर्देश देते रहे। संदीप सिंह ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी परिवारिक सांगीतिक पृष्ठभूमि, कॉलेज में अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए मिलने वाले निरंतर अवसर, प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा के प्रोत्साहन एवं संगीत विभाग के टीचर्स के कठिन परिश्रम को दिया।

एमजीएन पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर जालंधर में बारहवीं कक्षा का विदाई समारोह

जालंधर (अरोड़ा) :- एमजीएन  पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर, जालंधर ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी। सभी ने अलग-अलग भावनाओं के साथ इस खास दिन का आनंद लिया। 11वीं व 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी। 12वीं कक्षा के छात्रों के रैंप वॉक ने अपनी शैली और आत्मविश्वास से दर्शकों का मन मोह लिया।  उन्हें विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किया गया और उनकी  सराहना की गई।  

मिस्टर एम. जी. एन. —तनुश

मिस एम.जी.एन— ऋतिका

मिस्टर फर्स्ट रनर अप - केशव

मिस फर्स्ट रनर अप-सनमीत    कौर

मिस्टर हाउते कॉउचर- जागृत ढींगरा

मिस हाउते कॉउचर- अदिति 

मिस्टर बॉयंट स्माइल  —आर्यन पाठक

मिस रेडिएट स्माइल - टीशा

मिस्टर ओगस्त-आर्यन वर्मा

मिस ओगस्त -मनीत

मिस्टर वॉकवे-जुगाध सिंह 

मिस रेड कार्पेट- स्नेहा

स• के.एस. रंधावा, प्रिंसिपल, एमजीएन पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर, जालंधर ने सभी छात्रों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ दी और उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।  संगीता भाटिया हैडमिस्ट्रैस और एकेडेमिक कोऑर्डिनेटर, सुखम इंचार्ज प्री प्राइमरी विंग, अमरदीप कौर  को-ऑर्डिनेटर सीनियर सेकेंडरी विंग, इंद्रप्रीत कौर सीबीएसई को-ऑर्डिनेटर और स• लखविन्द्र सिंह को-ऑर्डिनेटर सेकेंडरी विंग द्वारा हार्दिक आशीर्वाद दिया गया। हेड ब्वाय जुगाध सिंह और हेड गर्ल सनमीत कौर ने उन्हें सच्चा इंसान बनाने और बाहरी दुनिया में उनकी जरूरत के सभी जीवन कौशल देने के लिए स्कूल का आभार व्यक्त किया।

सीटी यूनिवर्सिटी पहुंची 'कली जोटा' की स्टार कास्ट

पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज और एक्ट्रेस नीरू बाजवा के भांगड़ा और मस्ती भरे अंदाज ने फैन्स का जीता दिल



लुधियाना (अरोड़ा) - पंजाबी फिल्म 'कली जोटा' की स्टार कास्ट - नीरू बाजवा और सतिंदर सरताज, निर्देशक विजय कुमार अरोड़ा, निर्माता संतोष सुभाष अपनी फिल्म का प्रचार करने के लिए सीटी यूनिवर्सिटी पहुंचे। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच, सितारों ने छात्रों के साथ फिल्म, जीवन के विशिष्ट पहलुओं के बारे में बातचीत की। इतना ही नहीं सतिंदर सरताज के गानों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। सतिंदर सरताज और अभिनेत्री नीरू बाजवा द्वारा भांगड़ा ने सीटी यूनिवर्सिटी के छात्रों और फैकल्टी मंत्र मुक्त किया। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है और इसमें नीरू बाजवा, सतिंदर सरताज और वामिका गब्बी मुख्य भूमिका नजर आ रहे हैं।  फिल्म और इसके अनूठे शीर्षक के बारे में बात करते हुए सतिंदर सरताज ने कहा कि यह नाम इस फिल्म की कहानी पर सूट करता है और उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म जरूर पसंद आएगी। अभिनेत्री नीरू बाजवा, जो फिल्म की सह-निर्माता भी हैं, ने कहा कि इस बारे में सोचने में कई साल लग गए। लेकिन जब यह खूबसूरत कहानी आई तो उन्हें पता चला कि इसे सतिंदर सरताज के अलावा कोई नहीं कर सकता। सतिंदर सरताज के साथ काम करना मेरा सपना था जो अब पूरा हो गया है। "



इस अवसर पर सीटी ग्रुप के छात्र जितेंद्र मान ने भी अपना पहला गीत प्रस्तुत किया। सीटी यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, वाइस चांसलर (एक्जीक्यूटिव) डॉ. सतीश, दविंदर सिंह, उप निदेशक, छात्र कल्याण विभाग; रजिस्ट्रार सर्बप्रीत सिंह ने स्टार कास्ट को सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

पंजाब एंड चंडीगढ़ कॉलेज टीचर यूनियन की तरफ से राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ बड़े विरोध प्रदर्शन की हुंकार

सहायता प्राप्त कॉलेज के शिक्षकों के अधिकारों के लिए प्रिंसिपल फेडरेशन, टीचर्ज़ यूनियन के साथ संयुक्त रूप से संघर्ष करेगा - प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार

सरकार का सेवानिवृत्ति पर लिया गया यह बदकिस्मत निर्णय एक नीतिगत निर्णय है क्योंकि इससे कॉलेजों में पढ़ा रहे टीचर्स का उत्पीड़न होगा- डॉ संजीव धवन (ज़िला प्रधान, पीसीसीटीयू)

जालंधर (अरोड़ा) - पंजाब एंड चंडीगढ़ कॉलेज टीचर्स यूनियन (पीसीसीटीयू) ने कॉलेजों में शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु घटाकर 58 करने के ख़िलाफ़ आंदोलन शुरू कर दिया है। डी ए वी कॉलेज, जालंधर सहित पंजाब के सभी कॉलेजस में 2 घंटे के लिए पढ़ाई पूर्ण तरह से बंद रही। सभी टीचर्स ने इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ एकजुट होकर कॉलेज के गेट पर सुबह ११ बजे से लेकर दोपहर १ बजे तक धरना प्रदर्शन किया। टीचर्स का कहना है कि पंजाब सरकार ने यूजीसी नियमों को दरकिनार करते हुए मनमर्ज़ी से जारी नोटिफिकेशन में सरकारी सहायता प्राप्त निजी कॉलेजों के शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 से घटाकर 58 वर्ष कर सेवा नियमों से छेड़छाड़ की है।

पंजाब सरकार ने न केवल 44 साल पुराने ग्रांट-इन-एड एक्ट, 1979 का उल्लंघन किया है बल्कि इस तरह के अनुचित निर्णय को लेकर टीचर्स के साथ विश्वासघात किया है। पंजाब सरकार ने पिछले साल 28 सितंबर, 2022 को यूजीसी के अनुसार 7वें वेतन आयोग के संबंध में एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें राज्य के सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज शिक्षकों की 2016 से लंबित मांग को स्वीकार किया गया था। जोकि सरकार का एक बहुत ही सराहनीय कदम था, लेकिन पंजाब सरकार द्वारा जारी इस अधिसूचना के बारे में यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण साबित हुआ है कि एडेड कॉलेजों के शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु को धारा 13(2) में कम कर दिया गया है, जिसके कारण कॉलेज शिक्षकों के भविष्य के लिए यह स्थिति काफी खतरनाक साबित हो रही है, इस क्लॉज से पैदा हुए हालात के चलते पंजाब के कई कॉलेज प्रबंधन ने शिक्षकों को 60 की बजाय 58 साल पूरे होने पर ही कार्यमुक्त कर दिया है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

पीसीसीटीयू के ज़िला प्रधान डॉ संजीव धवन ने कहा, जहां इस सरकार का मुख्य उद्देश्य शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाना था, वहीं सरकार इसके बिल्कुल विपरीत चल रही है। यदि सरकार हमारी मांगों को लेकर जल्द ही पुख्ता इंतजाम नहीं करती है तो संघर्ष की राह पर चलने वाले शिक्षक संघर्ष को और तेज करेंगे और धरने से छात्रों की पढ़ाई के नुकसान की जिम्मेदारी अकेले सरकार की होगी।हमारी सरकार से पुरजोर अपील है कि इस अधिसूचना में उचित सुधार कर उच्च शिक्षा के उत्थान का सही अर्थों में प्रमाण दें। अगर सरकार ने अध्यापकों के जायज़ माँगों को ना माना तो अनिश्चितकाल के लिए सभी कॉलेजों को बंद कर सरकार के नापाक मंसूबों को सड़कों पर ला कर लोगों के सामने रखा जाएगा।

पीसीसीटीयू के एरिया सेक्रेटरी जीएंडडीयू डॉ मनु सूद ने कहा की मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि आपने चुनाव के दौरान बड़े-बड़े वादे या 'गारंटी' दी कि हम पंजाब में विदेश जाने वाले युवाओं के लिए अच्छा भविष्य बनाएंगे, लेकिन सरकार की नीतियों से ऐसा लगता है. कि सरकार नौकरी/रोजगार करने वालों को निकम्मा बनाकर विदेशों में प्रवास करने का अवसर दे रही है।हम पूछना चाहते हैं कि उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आप सरकार की क्या नीति है, जो देश के निर्माताओं को सड़कों पर चलने को मजबूर कर रही है। पीसीसीटीयू के लोकल यूनिट कें प्रधान डॉ पूनम शर्मा ने कहा कि सरकार का सेवानिवृत्ति पर लिया गया यह बदकिस्मत निर्णय एक नीतिगत निर्णय है, सरकार के इस तुग़लती फैसले से कॉलेजों में पढ़ा रहे अध्यापकों पर बुरा वित्त्यय और मानसिक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का यह निराशपूर्वक और अन्यायपूर्ण कदम अव्यावहारिक और अनुचित है क्योंकि इससे कॉलेजों में पढ़ा रहे टीचर्स का उत्पीड़न होगा।

मेयर वल्र्ड स्कूल में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (जी.के.क्विज़) का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- छात्रों के ज्ञान एवँ योग्यता आंकलन हेतु मेयर वल्र्ड स्कूल में जी.के. क्विज़़ का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा तीसरी से पाँचवी तक के छात्रों ने भाग लिया। यह क्विज़ शेक्सपीयर, डिकंस, कीट्स और वर्ड्सवर्थ चार सदनों के बीच करवाया गया। प्रत्येक सदन के चार प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

यह प्रतियोगता छह चरणों में विभाजित थी। सामान्य  चरण, बहुविकल्पी प्रश्न एवँ अंतर पहचानिए जैसे चरणों में प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था। यह प्रतियोगिता  मनोरंजक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक भी थी। रोचकता की दृष्टि से कहा जाए तो प्रतियोगिता ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को भी पीछे छोड़ती  दिखी। इसने जहाँ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया वहीं उनके ज्ञान में भी अत्यधिक वृद्धि की। माइंड बॉगलर, पिक्चर परफेक्ट तथा रैपिड फायर जैसे चरणों ने प्रतियोगिता के वातावरण को चरम पर पहुँचा दिया।

छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन व योग्यता पूर्ण उत्तरों ने निर्णायक मंडल को हरप्रभ ही नहीं किया अपितु कशमकश में डाल दिया। इस अंतर्सदनीय प्रतियोगिता में कीट्स सदन ने बाजी मारी और प्रथम स्थान पर रहा।  द्वितीय स्थान वर्ड्सवर्थ ने तथा तृतीय स्थान शेक्सपीयर सदन ने हांसिल किया। प्रतियोगिता में विद्यालय की उपाध्यक्षा नीरज़ा मेयर, निदेशिका सरिता मधोक, प्रधानाचार्या हरजीत कौर घुम्मण, डिप्टी उप प्रधानाचार्या चारू त्रेहण और मेयर गैलेक्सी की संचालिका आरती गुलाटी भी उपस्थित थे। प्रधानाचार्या ने परिणाम घोषित करते हुए विजेता सदन को बधाई दी व कहा कि ऐसे सुयोग्य छात्र ही अपने माता-पिता, गुरूजनों व देश का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने सभी छात्रों को ऐसे ही बेहतरीन प्रदर्शन करने की सीख दी।

आई.के.जी पी.टी.यू के सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आईकेजी पीटीयू) के सिविल इंजीनियरिंग विभाग की तरफ से "अपने देश को जानो" विषय पर क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया! इसका उद्देश्य विभाग के छात्रों को अपने देश के संविधान, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस एवं महान स्वतंत्रता सेनानियों व उनके योगदान से अवगत कराना था! प्रश्नोत्तरी विषयों में संविधान, भूगोल, देशभक्ति फिल्में आदि शामिल थीं। चित्रकला प्रतियोगिता के लिए प्राचीन और आधुनिक वास्तुकला, परिवर्तन, राष्ट्रवाद जैसे विषय विशेष रूप से शामिल किए गए हैं! ये सभी विषय छात्रों को मौके पर ही दिए गए! विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. संजीव बंसल, अमरदीप, डॉ. महेश ने प्रतियोगिता में फैकल्टी कोऑर्डिनेटर की भूमिका निभाई ! विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव चौहान ने अपने प्रारंभिक भाषण में विश्वविद्यालय प्रबंधन में कुलसचिव डॉ. एस.के मिश्रा, डीन एकेडमिक डॉ. विकास चावला का आभार व्यक्त किया, जो विभाग को हमेशा नई पहल स्वीकृत करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं! उन्होंने छात्रों से कहा कि व्यक्ति का चरित्र समाज में परिलक्षित होता है, इसलिए यह हम सबका दायित्व है कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी और समर्पण की भावना के साथ विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करें। प्रतियोगिता के परिणाम में पोस्टर मेकिंग में प्रथम पुरस्कार सुखबीर सिंह, द्वितीय पुरस्कार नेहा राय और तृतीय पुरस्कार अल्फ्रेड नोबेल को मिला! क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विनायक कामत व अनुभव मिश्रा को तथा द्वितीय पुरस्कार प्रदक्षिणा व रोशन कुमार को मिला!

इनोकिड्स के नन्हे मुन्नों ने विवेश यस वाइब्रेंस में दिखाई अपनी प्रतिभा

जालंधर (मक्कड़) :- इनोकिड्स के  नन्हें मुन्नों की प्रतिभा को निखारने के लिए  इनोसेंट हार्ट्स स्कूल नूरपुर के प्री प्राइमरी विंग के बच्चों के लिए 'विवेशयस वाइब्रेंस ' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय सीजन्स था।  कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश के आशीर्वाद का आह्वान करते हुए ग्रेट स्कॉलर्स के नन्हे-मुन्नों की प्रस्तुति से हुई।  ग्रेड डिस्कवरर 1 के छात्रों ने समर-समर-समर, एंड रेनी सॉन्ग 'बरसो रे मेघा' पर डांस किया। डिस्कवरर्स 2 के छात्रों ने विंटर सॉन्ग 'स्नो स्नो' और स्प्रिंग सॉन्ग 'रितु आ गई रे' पर डांस की प्रस्तुति दी। नन्हें-मुन्ने बच्चों की सभी प्रस्तुतियों की सराहना की गई। मंच को नन्हे-मुन्नों ने संभाला। मुख्य अतिथि राजकुमार राणा (नूरपुर गांव के सरपंच) थे। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। इनोकिड्स की कोआर्डिनेटर गुरमीत कौर ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों के मन से रंगमंच का डर दूर होता है और उनमें आत्मविश्वास पैदा होता है। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

डीएवी कॉलेज में उद्योग मिलन के सहयोग से स्टार्टअप एंड एंटरप्रेन्योरशिप सेल का गठन हुआ

 

एसई सेल के माध्यम से स्टूडेंट्स इंडस्ट्री के साथ सीधा जुड़ इंडस्ट्री की बारीकियों को समझ कर शुरू कर सकेंगे अपना स्टार्टअप। पढ़ाई पूरी करने के बाद रोजगार का विकल्प ना तलाश कर रोज़गार देने वाले बनेंगे।

                                          -    प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार

 आज का युवा बेहद ऊर्जा से भर हुआ है, क्रिएटिव है, मेहनती है और रचनात्मक है। हम मेंटर मेंटी के सिद्धांत पर चलेंगे और कॉलेज के स्टूडेंट्स को डायरेक्ट इंडस्ट्री में लाकर ट्रेनिंग देकर उन्हें जल्द से जल्द मार्केट में उतारेंगे।

                                     -आशुतोष (चेयरमैन, उद्योग मिलन)

 

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालंधर में छात्रों के भीतर स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरशिप के जज़्बे को बढ़ावा देने के लिए उद्योग मिलन के सहयोग से स्टार्टअप एंड एंटरप्रेन्योरशिप सेल का गठन किया गया। उद्योग मिलन का एक डेलीगेशन कल डीएवी कॉलेज में पहुँचा जहां उन्होंने कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार के मुलाक़ात की। स्टार्टअप एंड एंटरप्रेन्योरशिप सेल की शुरुआत करने का उद्देश्य डी ए वी कॉलेज के छात्रों और छात्राओं को उनके उद्यमशीलता के विचारों को वास्तविकता में बदलने के सपने को साकार करने में मदद करना है। इसका मिशन सभी डीएवीऐनस के बीच उद्यमशीलता की भावना पैदा करके आत्मनिर्भरता की दृष्टि को फलीभूत करना है जिसमें उद्यमियों का समर्थन लेकर एक मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम बना कर नौकरी चाहने वालों के बजाय नौकरी देने वाले बनने का प्रयास करना है। कॉलेज के एसई सेल को उद्योग मिलन के सहयोग से अपने छात्रों को उद्यमिता में प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने, कॉलेज में नवाचार संचालित गतिविधियों को बढ़ावा देने और स्टार्टअप पर सलाह, प्रशिक्षण कार्यक्रम, नेटवर्किंग और अन्य लाभों की एक सरणी सहित व्यापक और एकीकृत रेंज प्रदान करने में सक्षम बनाने के लिए शुरू किया है।

इस सेल का मुख्य उद्देश्य छात्र स्तर पर क्षमता को परिकलित और नियोजित जोखिम लेने और मौजूदा स्थितियों को नया करने में सक्षम बनाना है। प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार ने कहा, कॉलेज का यह नया सेल, समाज में उद्यमिता की धारणा को बदलना चाहता है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि उद्यमिता भारत में नवाचार को बढ़ावा देने की कुंजी है और उद्यमिता के आसपास के मूल्यों को बढ़ावा देने से युवाओं की योग्यता की पूरी क्षमता प्राप्त होगी। हम एक ऐसा भविष्य बनाने की उम्मीद करते हैं जहां युवा उद्यमियों को प्रेरणा की मूर्ति के रूप में और उद्यमिता को एक व्यवहार्य करियर विकल्प के रूप में देखेंगे। आगे प्रिंसिपल ने बताया, हमारा एसई सेल उद्योग मिलन के सहयोग से स्टूडेंट्स को उद्यमिता के लिए प्रेरित करेंगे ताकि वे डिग्री हासिल करने के बाद सिर्फ नौकरी पर आश्रित न रहें बल्कि अपनी रुचि और टैलेंट के अनुरूप उद्यमिता के क्षेत्र में आएं और दूसरों को रोजगार देने वाले बनें। एसई सेल के कॉर्डिनेटर प्रो मनीष खन्ना का कहना है कि इस सेल का मुख्य उद्देश्य कॉलेज के स्टूडेंट्स के बीच उद्यमिता के बारे में जागरूकता फैलाना है और एक मंच प्रदान करके उनकी छिपी क्षमता को पहचान कर, उन पर कार्य कर उन्हें बिज़नेस फील्ड में मौक़े प्रधान करना है। हमारा उद्देश्य स्टार्ट-अप्स को उनके प्रारंभिक चरण में अमूल्य मार्गदर्शन प्रदान करके क्रिएटिविटी और एक्ज़िक्यूशन के बीच तालमेल बिठाना है। उद्योग मिलन के चेयरमैन आशुतोष ने कहा की उन्हें ख़ुशी हो रही है की १०५ पुराने इस कॉलेज से जुड़ रहे है। उन्होंने कहा डीएवी कॉलेज से हमारा पुराना और गहरा रिश्ता है  हमे ख़ुशी गई कि कॉलेज उद्यमशीलता के विचारों को वास्तविकता में बदलने के सपने को साकार करने की तरफ़ कदम बढ़ा रहा है, हम कॉलेज के साथ कदम से कदम मिलकर चलेंगे और इस सपने को पूरा करेंगे। हम मेंटर मेंटी के सिद्धांत पर चलेंगे और कॉलेज के स्टूडेंट्स को डायरेक्ट इंडस्ट्री में लाकर ट्रेनिंग देकर उन्हें जल्द से जल्द मार्केट में उतारेंगे, जहां वह अपना स्टार्टअप शुरू कर सकेंगे। इस मौक़े पर वाईस प्रिंसिपल प्रो अर्चना ओबरॉय,एनआईआरएफ़ के कॉर्डिनेटर डॉ संजीव धवन, एसई के इंचार्ज प्रो मनीष खन्ना, उद्योग मिलन से आशुतोष, अनिल महाजन, सलिल गुप्ता, गमन मोंगा, बब्बू भाटिया, राजेश आनंद और आदित्य धवन मौजूद थे।

 

डिप्स कॉलेज के एनएसएस क्लब ने विभिन्न स्कूल विदयार्थियों की कि करियर काउंसलिंग

जालंधर (प्रवीण) :- स्कूल के विद्यार्थियों को विभिन्न कोर्सिस के बारे में जानकारी देने डिप्स कॉलेज (को एजुकेशनल) के एनएसएस क्लब के छात्राओं द्वारा करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया। इस दौरान क्लब के विद्यार्थियों ने गुरसिख दस्तार सभा द्वारा आयोजित गुर सिखों के जीवन का इतिहास संबंधित प्रतियोगिता में मदद की। इसके बाद कॉलेज टीचर्स और विद्यार्थियों ने स्कूल के छात्राओं को बताया कि वह 12 वीं की कौन से विभिन्न कोर्स दाखिला ले कर अपना करियर बना सकते है। छात्राओं को बताया गया कि वह बाहरवीं करने के बाद कंप्यूटर, होम साइंस, बीकॉम, कॉस्मेटॉलेजी, इकनोमिक्स, फैशन डिजाइनिंग, पॉलिटिकल साइंस, इतिहास, गणित, हिंदी, पंजाबी, इंग्लिश आदि में ग्रैजुएशन कर सकते है। वहीं जो विद्यार्थी डिप्लोमा करना चाहते है वह डीसीए, टेलरिंग, यूजी कॉस्मेटोलाजी व अन्य कई तरह के कोर्स कर सकते है। इतना ही नहीं कई तरह की परिक्षाओं जैसे आर्मी, नेवी आदि की तैयारी कर सकते है। टीचर्स साया सैनी और सुखजिंदर सिंह ने बताया कि इन कोर्सिस की मदद से वह विभिन्न स्किल्स सीख कर खुद जीवन में आर्थिक तौर पर मजबूत कर सकते है। वहीं शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विदयार्थियों को विभिन्न तरह की स्कॉलरशिप दी जाती है ताकि वह बिना किसी दिक्कत अपनी पढ़ाई पूरा कर सकें। कॉलेज कोर्डिनेटर हरप्रीत कौर ने कहा कि 12 वीं के बाद कोर्स चुनते समय अपनी रूचि और भविष्य के बारे में जरूर सोचना चाहिए सबसे जरूरी है कि आप किसी के दवाब में न आए, अपने पेरेंटस के बारे में इस बारे में जरूर बात करें ताकि उनके मन की उलझनें भी दूर हो सके। बदलते समय के साथ शिक्षा के रूझान काफी बदल रहे है इसलिए हर क्षेत्र को पूरी तरह से ध्यान में रख कर ही अपने कोर्स व कॉलेज का चुनाव करना चाहिए। 

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar