(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

शिक्षा

आई.के.जी पी.टी.यू प्रबंधन की तरफ से नए साल पर नए लक्ष्यों पर चर्चा

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा फैकल्टी, कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ विशेष बैठकें आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- नए साल के मौके पर आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) द्वारा अकादमिक विकास के लिए नए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं! इनमें विश्वविद्यालय की अखिल भारतीय रैंकिंग में सुधार, छात्रों की बढ़ती जरूरतों और संख्या को पूरा करने के लिए मौजूदा बुनियादी ढांचे में वृद्धि, फैकल्टी एवं कर्मचारियों की प्रोफेशनल ग्रोथ, संबद्ध कॉलेजों को और सक्षम करना आदि शामिल हैं।

इस संबंध में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. एस.के. मिश्रा द्वारा विगत सप्ताह विश्वविद्यालय के फैकल्टी, स्टाफ व अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की गई! रजिस्ट्रार डॉ. मिश्रा ने सभी स्टाफ को नववर्ष की बधाई दी! उन्होंने कहा कि जहां विश्वविद्यालय वर्तमान में पंजाब के छात्रों को बेहतर शिक्षा के अवसर प्रदान कर रहा है, वहीं देश के विभिन्न राज्यों के सैकड़ों छात्र हर साल विश्वविद्यालय में प्रवेश ले रहे हैं, ऐसे में यूनिवर्सिटी की जिम्मेदारी है कि उन्हें बेहतर सुविधाएं और उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान किए जाएं! उन्होंने कर्मचारियों को नए साल में और भी बेहतर करने के लिए प्रेरित किया!

के.एम.वी. द्वारा छात्राओं के संपूर्ण विकास के लिए मॉरल एजुकेशन प्रोग्राम

के.एम.वी. उच्च शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्य विद्यार्थियों में पैदा करने के लिए अग्रणी

के.एम.वी. ऑटोनॉमस दर्जे के अंतर्गत गुणवत्ता पर आधारित प्रगतिशील शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर जो ऑटोनॉमस दर्जे को प्राप्त कर शिक्षा संस्थाओं की उच्च लीग में दाखिल हो चुका है, के द्वारा उच्च शिक्षा में बहुत सारी नई पहलकदमीयां एवं सुधारों की शुरुआत की गई है. इन सब के बारे में और अधिक जानकारी प्रदान करते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि पंजाब का पहला महिला ऑटोनॉमस कॉलेज होने के नाते कन्या महा विद्यालय के द्वारा 21वीं सदी की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी कोर्सेज़ के सिलेबस को अपग्रेड करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण यत्न किए गए हैं. विभिन्न नए प्रोग्रामों के साथ अंडर ग्रेजुएट स्तर पर प्रत्येक सेमेस्टर में वैल्यू ऐडेड प्रोग्राम पेश किए गए हैं जिनके ग्रेडज़ डिटेल मार्क्स कार्ड में भी शामिल किए जाते हैं. उल्लेखनीय है कि यह प्रोग्राम छात्राओं को प्रत्येक सेमेस्टर में मुफ्त प्रदान किए जाते हैं. छात्राओं के लिए लाज़मी एवं नि:शुल्क  इन प्रोग्रामों के द्वारा हर वह संभव यत्न किया जाता है जिनसे छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास को केंद्र में रखा जा सके. यह वैल्यू ऐडेड प्रोग्राम विद्यार्थियों को जीवन तथा कामकाजी स्थान के लिए तैयार करते हैं. इन सभी प्रोग्रामों के साथ ही समेस्टर दूसरा की छात्राओं के लिए मॉरल एजुकेशन प्रोग्राम सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है. इस कोर्स का उद्देश्य छात्राओं में आत्म विश्लेषण की प्रक्रिया शुरू कर उन्हें नैतिकता के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए धारनात्मक बदलाव लेकर आना है. इस कोर्स के द्वारा जहां छात्राओं को उचित जीवन जाच की जानकारी प्रदान की जाती है वही साथ ही नैतिक मानवीय आचरण को भी उभारा जाता है. छात्राओं को आपसी सहयोग एवं सद्भावना के मूल्य सिखाता यह इनोवेटिव प्रोग्राम संस्था के लिए एक महत्वपूर्ण अकादमिक इनपुट है. इसके साथ ही इस कोर्स का उद्देश्य युवाओं को नैतिक शिक्षा के लिए में ज़रूरी भावनाओं का प्रसार प्रदान करना है. कन्या महाविद्यालय में यह इनोवेटिव तथा अपने आप में पहले वैल्यू एडिट प्रोग्राम छात्राओं को प्रतिभावान वैश्विक नागरिक के रूप में विकसित करने में सहायक है.

एचएमवी को वेस्ट पेपर रीसाइकलिंग यूनिट ने राष्ट्रीय स्तर पर दिलाई पहचान

जालंधर (अरोड़ा) :- प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की देखरेख में हंस राज महिला महाविद्यालय को उसके वेस्ट पेपर रीसाइकलिंग यूनिट ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। इससे पहले प्रधानमंत्री माननीय नरिंदर मोदी ने भी उन संस्थानों की प्रशंसा की थी जो वेस्ट प्रबंधन के क्षेत्र में विशेष कार्य कर रहे है। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा तैयार रूपरेखा के अनुसार कार्य करने के लिए हंस राज महिला महाविद्यालय के वेस्ट पेपर यूनिट की भी प्रशंसा की गई थी। वेस्ट पेपर के रीसाइकिल कार्य को ध्यान में रखते हुए एचएमवी को पुणे में आयोजित राष्ट्रीय कांफ्रेंस में आमंत्रित किया गया था ताकि रीसाइकलिंग यूनिट का विवरण दिया जा सके। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने डॉ. अंजना भाटिया और डॉ. जतिंदर के प्रयासों के लिए उन्हें बधाई दी। उप प्रधान डीएवी कॉलेज प्रबन्धकत्र्री समिति एवं लोकल कमेटी चेयरमैन जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद जी ने भी एचएमवी को बधाई दी। समूह फैकल्टी व स्टाफ सदस्यों ने प्राचार्या डॉ. अजय सरीन को एचएमवी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए धन्यवाद दिया।

जीवन में सफल होने के लिए डिप्स आईएमटी के विद्यार्थियों को सिखाया मंत्र

जालंधर (प्रवीण) :- जीवन में अपने सपनों की उड़ान भरने के लिए सबसे जरूरी है कि विद्यार्थी को नैतिक मूल्यों, शिष्टाचार, लाइफ, टाइम मैनेजमेंट के बारे में जानकारी हो। इसी के बारे में विद्यार्थियो को अवगत करवाने के लिए डिप्स आईएमटी में बच्चों के लिए शिष्टाचार और लाइफ, टाइम मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान साफ्ट स्किल एडवाइजर वैशाली श्योराण द्वारा बच्चों को इस बारे में जानकारी दी। शिष्टाचार और नैतिक मुल्यों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को इसके माध्यम से वह सही और गलत के बीच अंतर भेद को समझने में सक्षम होते है। ऐसे लोग न केवल परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करते बल्कि अपने आस-पास के लोगों, जीव-जंतुओं, पर्यावरण की रक्षा करते है उनकी मदद करते है। समाज में आदर के साथ रहते है और सबका सम्मान करते है। लाइफ, टाइम मैनेजमेंट और टैबल मैनर्स के बारे में बच्चों को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए सबसे जरूरी है कि हम जीवन में हर चीज को तय समय सीमा के अनुसार मैनेज करें ताकि आप अपना सारा कार्य कर जीवन में आगे बढ़ सकें। इससे हम जीवन में अपनी प्राथमिकताओं को तय कर सकते हैं। जीवन में पढ़ाई और काम के साथ सेहत और परिवार के लिए भी समय निकालना बहुत ही जरूरी है और आप यह तभी कर सकते है जब हम लाइफ और टाइम मैनेज करना जानते हो। वहीं आप घर पर हो या बाहर टेबल मैनर्स बहुत ही जरूरी है ताकि आप खाना खाते समय किसी के भी सामने शर्मिंदा न हो। इस दौरान उन्होंने बच्चों को टेबल पर बैठने, खाना खाने और बर्तनों का सही ढंग से इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि हमें कभी भी खाना वेस्ट नहीं करना चाहिए और हमेशा सही तरीके से टेबल पर बैठ कर खाना चाहिए। खाने की आदतों को सीखने के लिए हमें हर रोज घर पर प्रैक्टिस करनी चाहिए। प्रिंसिपल डॉ. रवि सिद्धू ने कहा कि हमें जीवन में न केवल अपने लिए बल्कि दूसरों से भी हमेशा ईमानदार रहना चाहिए तभी आप भरोसेमंद व्यक्ति बनते है। आपकी यह ईमानदारी आपके व्यक्तिगत और कार्यकारी जीवन में काफी मददगार साबित होती है। यह शिष्टाचार एक दिन में नहीं आते है इसलिए हर रोज थोड़ी-थोड़ी शुरूआत करनी चाहिए ताकि आप इस मंत्र को सीख सकें और जीवन में अपनी मंजिल को हासिल कर सके। विद्यार्थियों के साथ जरूरी है कि घर पर माता-पिता और स्कूल में टीचर्स भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए और इन सबका पालन करना चाहिए ताकि बच्चें अपने सीनियर्स को देखकर सीख सकें। 

सेंट सोल्जर छात्रों को मिल रही है बेहतरीन प्लेसमेंट

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- हमेशा की तरह इस बार भी सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के छात्रों की विभिन्न फ़ील्ड्स में प्लेसमेंट हो रही है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि संस्था का हमेशा से सबसे पहला प्रयास छात्रों को रोजगार के लिए तैयार करने और प्लेसमेंट दिलाना रहता है। बी.टेक के छात्रों में इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के छात्र सरबजीत सिंह की बिजली विभाग (पंजाब सरकार) में असिस्टेंट सबस्टेशन अटेंडेड, मैकेनिकल डिपार्टमेंट के सौरभ मिश्रा की इंटरनैशनल ट्रेक्टर लिमिटेड (सोनालिका) में, जसवीर कुमार की जीएनऐ आक्सलेस लिमिटेड मेहतियाना में प्रोडक्शन मैनेजर, सिविल डिपार्टमेंट के अनमोल चुग की सोफ़िया आर्किटेक्ट एंड टाउन प्लानर्स में, साहिल कुमरा की असिस्टेंट आर्किटेक्चरल एसोसिएट में प्लेसमेंट हुयी है। प्रिंसिपल डॉ. गुरप्रीत सिंह सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों का चयन अच्छे पैकेज पर हुआ है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने इंजीनियरिंग कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गुरप्रीत सिंह सैनी और छात्रों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभ कामनाऐं दीं।

सीटी ग्रुप ने लगाया फ्री मेडिकल कैंप

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज और सीटी क्लिनिकल कॉम्प्लेक्स ने एनएचएस अस्पताल जालंधर के सहयोग से एक फ्री मेडिकल  कैंप का आयोजन किया। अस्पताल की विशेषज्ञ टीम में स्वास्थ्य पेशेवरों की एक विविध टीम के साथ डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और आर्थोपेडिक सर्जन शामिल थे।

 

सीटी ग्रुप के वाईस चेयरमैन  हरप्रीत सिंह और कैंपस डायरेक्टर डॉ. गुरप्रीत सिंह ने कैंप  की शोभा बढ़ाई गई। इस  कैंप  में 100 से अधिक व्यक्तियों की बुनियादी स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा किया गया। बोन मिनरल डेंसिटी (बीएमडी), ईसीजी, न्यूरोपैथी टेस्ट और ब्लड ग्लूकोज मॉनिटरिंग टेस्ट सहित कई टेस्ट किए गए और इसके साथ ही फ्री दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं।

 

सीटी ग्रुप के वाइस चेयरमैन  हरप्रीत सिंह ने सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज के प्रयासों की सराहना की और कहा कि हमारे समाज के विकास के लिए ऐसे कैंपो  की जरूरत है। उन्होंने छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा की और उनसे जितना हो सके उतना सीखने को कहा क्योंकि प्राप्त ज्ञान से समाज को आशीर्वाद मिलता है।

इंडियन एयर फोर्स विंग द्वारा अग्निवीर इंडक्शन पर करवाया गया सेमिनार

जालंधर (प्रवीण) :-  छात्राओं को अग्निवीर के बारे में जागरूक करने के लिए डिप्स कॉलेज ( को- एजुकेशनल ) ढिलवां में रोजगार आफिस कपूरथला द्वारा ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में इंडियन एयर फोर्स विंग द्वारा अग्निवीर के बारे में जानकारी दी गई। इस सेमिनार में कॉलेज के सारे विद्यार्थी और स्टाफ के सदस्यों ने हिस्सा लिया इस बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वायु सेना द्वारा अलग-अलग तरह की कई पदों की घोषणा की जाती है जिसके लिए अलग अलग तरह की शर्तें होती है जिन्हें उम्मीदवारों को पूरा करना होता है। इसके लिए सबसे जरूरी है इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ गणित, भौतिकी और अंग्रेजी में उत्तीर्ण की होनी चाहिए। इसके लिए वह होने वाली दाखिला परीक्षा देकर भी इसका हिस्सा बन सकते है। कॉलेज कोर्डिनेटर हरप्रीत कौर ने कहा कि इस क्षेत्र में करियर बना कर युवा न केवल अपने सपनों की उड़ान भर सकते है बल्कि साथ ही देश की सेवा भी कर सकते है। इसमें कई तरह के विभाग होते है जिनके लिए वह अप्लाई कर सकते है। इसके लिए सबसे जरूरी है कि शिक्षा के साथ आप शारीरिक तौर पर भी मजबूत हो क्योंकि लिखित परीक्षा पास करने के साथ मैडीकल टेस्ट क्लीयर करने भी जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने आए विद्यार्थियो को इस महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत करवाने के लिए रोजगार आफिस कपूरथला और इंडियन एयर फोर्स विंग के सदस्यों का धन्यावाद किया।

के.एम.वी. द्वारा छात्राओं को प्रदान किए जा रहे हैं एंटरप्रेन्योररियल सकिल्स

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :-  भारत की विरासत एवं ऑटोनामस संस्था, कन्या, महा विद्यालय, जालन्धर विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यों के साथ अग्रणी रहने के साथ-साथ इनोवेशन तथा एंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र में भी आगे है। संस्था द्वारा पूरी गंभीरता के साथ समय की मांग के मद्देनज़र छात्राओं को उद्यमी गुण प्रदान करने के लिए यत्न किए जाते हैं। इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि के.एम.वी. छात्राओं तथा फैकल्टी के लिए इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरल संस्कृति के प्रसार के लिए पूर्ण तौर पर प्रतिबद्ध है। विद्यालय के लिए यह गौरव का विषय है कि यहां की छात्राएं जहां आत्मनिर्भर बन रही है वहीं अपने जीवन में विशेष मकसद तय करते हुए उद्यमी एवं स्वतंत्र कारोबार का रास्ता चुन रही है। उल्लेखनीय है कि कन्या महाविद्यालय को मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल भी प्रदान किया गया है जिसका मकसद छात्राओं को स्टार्टअप तथा उद्यम के संबंध में उचित शिक्षा प्रदान करना है। संस्था में छात्राओं को उनके संबंधित क्षेत्र के लिए हुनरमंद बनाने तथा उनको पूर्ण तौर पर आत्मनिर्भर बनाने की ओर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।

आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास  के लिए निरंतर प्रयत्नशील संस्था द्वारा आयोजित किए जाते प्रत्येक प्रोग्राम एवं गतिविधि का आधार इनोवेशन तथा उद्यमी गुणों को ही बनाया जाता है। के.एम.वी. द्वारा छात्राओं को स्टार्टअप्स के लिए निरंतर उत्साहित किया जाता है तथा विद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा छात्राओं को प्रधान उत्साह, मार्गदर्शन एवं सहायता के बल पर ही मौजूदा समय में के.एम.वी. की छात्राओं के द्वारा अपने खुद के फैशन बुटीक, ब्यूटी सैलून, डाइट क्लीनिक न्यूट्रिटिव फूड मैन्युफैक्चरिंग, बेकरी हाउस, ई रिटेलिंग, फ्रीलांस फोटोग्राफी तथा वीडियो एडिटिंग आदि जैसे कार्य किए जा रहे हैं। अंत में उन्होंने कहा कि के.एम.वी. में इनोवेटिव तथा उद्यमी पहलकदमीयां जहां उद्यम की प्रमुख योग्यता में सुधार लाएंगी वही साथ ही छात्राओं एवं अध्यापकों में भी इनोवेटिव व्यवहार पैदा करेंगी।

क्लस्टर गेम्स में नाम चमकाने वाले सेंट सोल्जर छात्र सम्मानित

जालंधर (अजय छाबड़ा) :-  सीबीएसई द्वारा पिछले दिनीं करवाई गई क्लस्टर गेमों में नाम चमकाने वाले सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल, मुख्य कैंपस, जालंधर-अमृतसर बाईपास ब्रांच के छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल रीना अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि 400 मीटर में अंडर 19 में छात्र सनी ने ब्रोंज मैडल प्राप्त किया और साथ ही जेवलिन थ्रो में अंडर 19 में हरजोबन सिंह ने ब्रोंज मैडल प्राप्त किया था। कोच करणवीर सिंह ने बताया कि इस क्लस्टर लीग में छात्रों ने पहली बार भाग लेकर इस स्थान को प्राप्त किया है। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल मैनेजमेंट और सही कोचिंग को दिया और आगे भी मेहनत करने का प्रण लिया। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों की सराहना करते हुए उन्हें शुभ कामनाऐं दीं और सभी छात्रों को आश्वासन छात्रों को खेलों में आगे बढ़ने में मदद करने के लिए संस्था द्वारा हर संभव सुविधा दी जाएगी।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर की छात्रा ने जुडो चैंपियनशिप में तृतीय स्थान हासिल किया

जालंधर  (तरुण) :-  पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर की छात्रा शिया (बी.ए.भाग द्वितीय) ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमूतसर द्वारा आयोजित इंटरकॉलेज जुडो चैंपियनशिप 52 कि. ग्राम में तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने विजेता छात्रा को बधाई दी एवम भविष्य में सफलता के नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज द्वारा विभिन्न खेलो में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को हमेशा प्रोत्साहित किया जाता है। प्राचार्य ने विजेता छात्रा और शारीरिक शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर हरविंदर कौर और मनप्रीत कौर को भी बधाई दी।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar