(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

शिक्षा

सीटी शाहपुर कैंपस लॉन्चिंग डिजिटल (सीनियर सेकेंडरी विंग)

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी शाहपुर कैंपस ने एक बार फिर मील का पत्थर सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (सीनियर सेकेंडरी विंग) हासिल किया। लॉन्चिंग समारोह सीटीआईटी सेमिनार हॉल शाहपुर में आयोजित किया गया। माननीय विधायक नकोदर के मैडम इंद्रजीत कौर मान जी ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

प्रधानाध्यापकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, सरपंचों, मीडियाकर्मियों और विभिन्न पृष्ठभूमि से प्रसिद्ध हस्तियों ने कार्यक्रम के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्य अतिथि द्वारा डिजिटल लॉन्चिंग की गई। इसके अलावा सीटी म्यूजिकल सोसाइटी के छात्रों द्वारा एक संगीतमय प्रदर्शन भी किया गया था और सीटीआईएचएस के छात्रों का गिधा प्रदर्शन इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था।

डॉ. गुरप्रीत सिंह (सीटी ग्रुप शाहपुर कैंपस के डायरेक्टर ), डॉ. जसदीप कौर धामी (डायरेक्टर रिसर्च एंड प्लानिंग), डॉ. सीमा अरोड़ा (प्रिंसिपल, सीटीआईएचएस एसएस विंग), मुनीश डिगरा (डिप्टी डायरेक्टर ), सतिंदर कौर कॉर्डिनेटर (एसएस विंग), आशीष शर्मा (को-कॉर्डिनेटर एसएस विंग) ने भी कार्यक्रम के दौरान अपनी सम्मानित उपस्थिति दिखाई। डॉ मनबीर सिंह सीटी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने छात्रों का स्वागत किया और माननीय विधायक, नकोदर मैडम इंद्रजीत कौर मान को कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया।

अंश इन्फोटेक में एचएमवी की 7 छात्राएं चयनित

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर के प्लेसमेंट सैल द्वारा आयोजित प्लेसमैंट ड्राइव के दौरान कालेज की 7 छात्राएं अंश इन्फोटेक में चयनित की गईं। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने चयनित छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कालेज के प्लेसमेंट सैल का उद्देश्य शत प्रतिशत छात्राओं की प्लेसमेंट करवाना है। प्लेसमेंट आफिसर जगजीत भाटिया ने बताया कि अंश इन्फोटेक द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में विभिन्न राउंडस में छात्राओं को कम्यूनिकेशन स्किल तथा रीकानिंग के आधार पर आंका गया। चयन प्रक्रिया के  बाद 7 छात्राओं का चयन किया गया। कालेज का सेमेस्टर पूरा होने से पहले ही छात्राओं को जॉब दिलवाना प्लेसमेंट सैल का उद्देश्य है।  प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने प्लेसमेंट आफिसर श्री जगजीत भाटिया व उनकी पूरी टीम को बधाई दी।

के.एम.वी. के बुक बैंक के द्वारा छात्राओं को बांटी जा रही है मुफ्त पुस्तकें

के.एम.वी. परोपकारी गतिविधियों में सदा अग्रणी

इस सेमेस्टर के दौरान अब तक बांटी जा चुकी हैं 500 से भी अधिक पुस्तकें

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के द्वारा पिछले कई वर्षों से कॉलेज कैंपस में ज़रूरतमंद छात्राओं के लिए मुफ्त बुक बैंक चलाया जा रहा है. इस बैंक के द्वारा प्रत्येक सेमेस्टर में छात्राओं की सुविधा के लिए सभी विषयों की पुस्तकें ज़रूरत अनुसार मुक्त बांटी जा रही है तथा इस सेमेस्टर के दौरान भी अब तक 500 से अधिक पुस्तकों का आवंटन किया जा चुका है एवं यह परोपकारी सिलसिला निरंतर जारी है. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि कन्या महा विद्यालय के बुक बैंक के अंतर्गत छात्राओं के द्वारा अपनी पिछली कक्षाओं के सिलेबस के साथ संबंधित बुक बैंक में जमा करवाई गई पुस्तकें ज़रूरतमंद छात्राएं प्राप्त कर अपनी शिक्षा निर्विघ्नं जारी रख रही हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस सफल पहलकदमी के साथ जहां विद्यार्थी ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने फर्जों के प्रति जागरूक होते हैं वहीं साथ ही उनमें आपसी प्रेम प्यार की भावना भी पैदा की जा सकती है. छात्राओं के द्वारा विभिन्न विषयों जैसे:- अंग्रेज़ी, इतिहास, केमिस्ट्री, फिज़िक्स, पंजाबी, हिंदी, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, गणित आदि की पुस्तकें प्राप्त की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में "एंटरप्रेन्योरशिप स्किल, एटीट्यूड एंड बिहेवियर" विषय पर वर्कशॉप का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेव्लपमेंट की तरफ युवाओं की रूचि बढ़ाने के लिए डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन में इंटरनेशनल डेव्लपमेंट वीक का आयोजन किया गया। इसमें कॉलेज के विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों पर अपने विचार पेश करने के लिए यूथ क्लब इंचार्ड रूपा ने प्रेरित किया गया। कविता ने मौसम में बदलाव, महक ने महिला सशक्तिकरण, कौशिका ने स्थिर विकास, कुलविंदर ने जेंडर समानता और बलजीत, सिमरन ने गुणवत्ता शिक्षा तक पहुँच विषय के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि न केवल राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर हम किस तरह की समस्याओं का सामना कर रहे, उन्हें किस तरह से हल किया जा सकता है और दुनिया को एक नए मुकाम पर पहुंचाया जा सकता है। प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दिन की शुरूआत कनाडाई अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी द्वारा की गई थी। इस हफ्ते में विभिन्न मुद्दों से जुड़े कार्यक्रम करवाए जाते है और लोगों को उस बारे में अवगत करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि समाज को आगे ले जाने के लिए महिला सशक्तिकरण, जेंडर समानता जितना बहुत जरूरी है मौसम में हो रहे बदलाव को रोकना भी उतनी ही जरूरी है, ताकि हम अपनी आने वाली युवा पीढ़ी के लिए पर्यावरण को बचा सकें और वह साफ वातावरण में  अपना जीवन व्यतीत करें।

डिप्स कॉलेज में मनाया गया इंटरनेशनल डेव्लपमेंट वीक

जालंधर (प्रवीण) :- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेव्लपमेंट की तरफ युवाओं की रूचि बढ़ाने के लिए डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन में इंटरनेशनल डेव्लपमेंट वीक का आयोजन किया गया। इसमें कॉलेज के विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों पर अपने विचार पेश करने के लिए यूथ क्लब इंचार्ड रूपा ने प्रेरित किया गया। कविता ने मौसम में बदलाव, महक ने महिला सशक्तिकरण, कौशिका ने स्थिर विकास, कुलविंदर ने जेंडर समानता और बलजीत, सिमरन ने गुणवत्ता शिक्षा तक पहुँच विषय के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि न केवल राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर हम किस तरह की समस्याओं का सामना कर रहे, उन्हें किस तरह से हल किया जा सकता है और दुनिया को एक नए मुकाम पर पहुंचाया जा सकता है। प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दिन की शुरूआत कनाडाई अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी द्वारा की गई थी। इस हफ्ते में विभिन्न मुद्दों से जुड़े कार्यक्रम करवाए जाते है और लोगों को उस बारे में अवगत करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि समाज को आगे ले जाने के लिए महिला सशक्तिकरण, जेंडर समानता जितना बहुत जरूरी है मौसम में हो रहे बदलाव को रोकना भी उतनी ही जरूरी है, ताकि हम अपनी आने वाली युवा पीढ़ी के लिए पर्यावरण को बचा सकें और वह साफ वातावरण में  अपना जीवन व्यतीत करें।

सेंट सोल्जर छात्रों ने की तुर्की और सीरिया के लिए प्रार्थना

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- तुर्की और सीरिया में आये भूकंप कारण हुए जानी, जीव-जंतुओं और पर्यावरण के नुकसान पर दुःख व्यक्त करते हुए सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के छात्रों द्वारा प्रार्थना की गई। इस असवर पर  इंटर कॉलेज, फ्रेंड्स कॉलोनी ब्रांच के छात्रों अर्जुन, गौरीश, दिया, कुनाल, भुवी, भावना, कार्तिक, गुरलीन, निशा, रौशनी, जवीन, गुरप्रीत, भविष्य रवि, राजन आदि द्वारा प्रेय फॉर तुर्की और सीरिया, प्रेय फॉर वर्ल्ड के चार्ट्स पकड़ कर सभी को इस दुखद घटना के प्राथना करने की अपील की। इस के अतिरिक्त प्रिंसिपल मनगिंदर सिंह, स्टाफ और सभी छात्रों द्वारा 2 मिंट का मौन धारण किया गया।

छात्रों ने सभी को तुर्की और सीरिया के लोगों के साथ कठिन घडी में साथ जुड़ने को कहा और भविष्य में ऐसी घटना ना हो इसके लिए सुरक्षा और सावधानियाँ अपनाने की सलाह दी। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल तुर्की और सीरिया का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का ना पूरा होने वाला नुक्सान है इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी बनती है उनके लिए प्राथना करें और उनके साथ कंदे से कंदा मिलाकर उन्हें हौंसला दे।

डी.ए.वी. कॉलेज, जालंधर में "विश्व कुष्ठ रोग दिवस" मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार के संरक्षण में डार्विन जूलॉजिकल सोसायटी के तत्वावधान में जूलॉजी विभाग डीएवी कॉलेज, जालंधर ने अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट छात्रों के लिए "एक्ट नाउ: एंड लेप्रोसी" थीम के तहत "विश्व कुष्ठ दिवस" जागरूकता गतिविधि का आयोजन किया। प्रो. पुनीत पुरी, अध्यक्ष, जूलॉजी विभाग, डॉ. कपिला महाजन अध्यक्ष, डार्विन जूलॉजिकल सोसायटी तथा विभाग के अन्य संकाय सदस्य डॉ. दीपक वधावन, डॉ. ऋषि कुमार, डॉ. अभिनय ठाकुर और प्रो. पंकज बग्गा मौजूद रहे। विश्व कुष्ठ दिवस हर साल जनवरी के आखिरी रविवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुष्ठ रोग या हैनसेन रोग के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। इस तिथि को फ्रांसीसी मानवतावादी राउल फोलेरेउ ने 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि देने के लिए चुना था। यह दुनिया की सबसे पुरानी दर्ज की गई बीमारियों में से एक है। एमएससी की छात्रा तान्या बाली द्वारा रोग के इतिहास, कारणों, लक्षणों और उपचार पर एक प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा, कुष्ठ रोग से जुड़े कलंक को तोड़ने और इसके बारे में जागरूकता फैलाने के लिए, एनडीटीवी प्राइम द्वारा द लेप्रोसी मिशन ट्रस्ट इंडिया के सहयोग से निर्मित कुष्ठ रोग पर एक वृत्तचित्र "द अनवांटेड" को छात्रों को दिखाया गया ताकि कुष्ठ रोग के रहस्य को उजागर किया जा सके और इसका प्रचार-प्रसार किया जा सके।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर की पूर्व छात्रा विभिन्न क्षेत्रों में रच रही है इतिहास

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर की पूर्व छात्रा जाह्रवी अग्रवाल अपनी प्रतिभा को निखारते हुए निरंतर श्रेष्ठ उपलब्धियों को प्राप्त कर रही है जाह्रवी अग्रवाल को La Excellencia ब्रैंड की तरफ से Iconic  Anchor के रूप में चयनित किया गया, उसे यह सम्मान एंकरिंग के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए दिया गया। Ministry of youth affairs द्वारा आयोजित online यूथ पार्लियामेंट में जाह्नवी को राज्य स्तर में द्वितीय एवं क्षेत्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। अपनी इस उपलब्धि के कारण जाह्रवी को दिल्ली पार्लियामेंट हाउस में  23-24 फरवरी को जाने का सुनहरा अवसर भी प्राप्त हो रहा है। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने जाह्रवी अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा कि वह भविष्य में भी इसी तरह निरंतर मेहनत करते हुए अपने अभिभावकों का नाम भी रोशन करें और कॉलेज को भी गौरवान्वित करती रहे उन्होंने जाह्नवी को उसके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। जाह्नवी अग्रवाल ने अपनी सफलता का श्रेय एपीजे कॉलेज में निरंतर मिलने वाले उन अवसरों को दिया जिसके कारण उसको मंच में अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने और अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका प्राप्त हुआ विशेष रुप से फैशन शो लावण्या में एंकरिंग करने से उसके आत्मविश्वास को बहुत बल मिला। उन्होंने निरंतर डॉ नवजोत देओल द्वारा मिलने वाले मार्गदर्शन को भी अपनी सफलता का रहस्य बताया।

इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई. मेन्स (जनवरी-2023) में शानदार प्रदर्शन, आशना शर्मा ने हासिल किए 99.29 पर्सेंटाइल

जालंधर (अरोड़ा) - नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जनवरी-2023 में ली गई जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षा में इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन के विद्यार्थियों का पर्सेंटाइल स्कोर शानदार रहा। इस परीक्षा में आशना शर्मा ने 99.29 पर्सेंटाइल हासिल कर स्कूल को गौरवान्वित किया। वहीं जयेश पंडित ने 98.1 पर्सेंटाइल, आयुष कालिया ने 97.6 पर्सेंटाइल, हार्दिक चड्ढा ने 97.5 पर्सेंटाइल व मिशिका ने 96 पर्सेंटाइल हासिल किए, हर्षिता ओबरॉय ने 95.9 परसेंटाइल, अंश ने 95.4, मौर्य चंद्र जैन ने 94 .6 परसेंटाइल एवं सिद्धार्थ चुघ ने 91 परसेंटाइल हासिल की। इस अवसर पर इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने विद्यार्थियों को उनकी शानदार सफलता पर उन्हें तथा स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। प्रिंसिपल श्री राजीव पालीवाल ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।

पंजाब इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल साइंसिज (पिम्स) में हर साल की इस साल भी कैंसर रोको अभियान के तहत लोगों को जागरुक किया गया

जालंधर (मक्कड़) :- पिम्स के मेडिसन विभाग के प्रो. एंड हैड डा. एन.एस नेकी की ओर से विभाग में मरीज और उनके साथ आए लोगों को जागरुक किया। इस अवसर पर पिम्स के डायरेक्टर प्रिंसीपल डा. राजीव अरोडा और रेजिडेंट डायरेक्टर अमित सिंह ने कहा कि इस साल का थीम है, क्लोज द केयर गैप। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य है लोगों को इसके प्रति जागरूक करना। क्योंकि जितने लोग इसके बारे में सही तरीके से जानकारी ले पाएंगे। उतना ही इसे फैलने से रोका जा सकेगा। इससे मृत्यृ की दरों में भी कमी देखी जा सकेगी। वैश्विक स्तर पर इस दिन सभी सरकारें और संस्थाएं कैंसर के प्रति जागरूक अभियान चलाते हैं ताकि की कैंसर को बढ़ने से रोका जा सके। गायनी विभाग की प्रो. एंड हैड डा. एच.के चीमा ने बताया कि दुनियाभर में महिलाओं में होने वाले कैंसर में सर्वाइकल कैंसर सबसे आम प्रकार का कैंसर है। अगर सही समय पर इसकी पहचान की जाए तो इसका इलाज किया जा सकता है। सर्जरी विभाग के प्रो. एंड हैड. डा रजनीश कुमार ने कहा कि आमतौर पर मरीज जब हमारे पास आता तो उसे तीसरी या चौथी स्टेज का कैंसर होता है। जिसका इलाज करना बहुत कठिन हो जाता है। 

इस मौके पर मैडिसन विभाग के डा. कुसुम बाली, डा. अमरजीत विज, डा. जसविंदर कौर औऱ डा. सुनील शर्मा उपस्थित थे। वहीं, पंजाब इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल साइंसिज (पिम्स) ने सापा ( सतलुज अकेडमी आफ पिएडट्रिक) और जाप (जालंधर अकेडमी आफ पिएडट्रिक) के सहयोग से पोक्स नामक वर्कशाप का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न मेडिकल कालेजों से डाक्टरों ने भाग लिया। सेमिनार का मुख्य उद्दश्य नवजात बच्चों को आ रही सम्सयाओं को समय से पहले कैसे हल किया जाए था। पिम्स के बच्चों के विभाग के डा, जतिंदर सिंह ने वर्कशाप के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज समय की जरूरत है कि निककू में दाखिल बच्चे को किस प्रकार अग्रणी स्वास्थ्य सुविधा दी जाए। जैसे कि जन्म के बाद बच्चे को दिल से संबंधित कोई समस्या  लगे तो डाक्टर की ओर से किसी हार्ट स्पेशिलिस्ट के आने से पहल बच्चे की इकोकाडयोग्राफी की जाए। नवजात को सांस लेने में तकलीफ हो तो उसृकी स्कैन करवानी जरूरी है। डा. जतिंदर ने बताया कि  नवजात को बेहतर सुविधा देने के लिए इको, स्केन जैसी कई चीजे जरूरी है जो बच्चे को स्वास्थ्य संबंधी सुविधा देने में सहायक हो सकती है। उन्होंने बताया कि जो डाक्टर निकू की ड्यूटी निभा रहे है। उन्हे चाहिए कि जरूरत पड़ने पर औऱ बिना देरी किए नवजात की इको, और स्केन करें। यह उनके लिए और नवजात के लिए वरदान से कम नहीं होगी। इससे डाक्टर को बच्चे की सहीं स्थिति के बारे मे पता लग सकेगा औऱ उसी के आधार पर बच्चे का इलाज किया जा सकेगा।

पिम्स के रेजिडेंट डायरेक्टर अमित सिंह और डायरेक्टर प्रिंसीपल डा. राजीव अरोड़ा ने विभिन्म जिलों औऱ राज्यों से आए डाक्टरों का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा हमें खृशी है कि पिम्स में इस प्रकार की वर्कशाप का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि जैसे कि अन्य डाक्टरों ने बताया कि आज के समय को देखते हुए निकू की सेवा निभा रहे डाक्टर के लिए यह चीजे जरूरी है ताकि देरी से बचा जा सके औऱ बच्चे का इलाज बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि पिम्स में समय-समय पर इस प्रकार की वर्कशाप का आयोजन जारी रहेगा। इससे भविष्य के डाक्टरों को भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar