(Date : 23/April/2424)

(Date : 23/April/2424)

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में समूहिक चर्चा का आयोजन | सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नजदीक जालंधर-अमृतसर रोड में हनुमान जयंती मनाई गई | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा प्री-नर्सरी शिक्षकों के लिए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया | स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर में हुआ शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन |

शिक्षा

मेयर वल्र्ड स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- विदाई तो है दस्तूर ज़माने का पुराना। इसी दस्तूर को निभाते हुए मेयर वल्र्ड स्कूल में बारहवीं कक्षा के छात्रों की विदाई हेतु विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम ग्यारवीं कक्षा के छात्रों द्वारा बाहरवीं कक्षा के छात्रों का स्वागत किया गया। सभी छात्र आकर्षक वेशभूषा धारण किए हुए थे। स्कूल की निदेशिका ने छात्रों को संबोधित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कई प्रकार की गेम्स भी खेली गई।

एक साथ खेल खेलते हुए अध्यापकों व छात्रों का तालमेल बहुत ही प्रिय लग रहा था। ‘अपने मन की बात’ खेल में छात्रों से अनेक सवाल-जवाब किए गए और बहुत ही रोचक ढंग से उन्हें उनकी मन की बात कहने का अवसर दिया गया। वैस्टर्न डांस में छात्रों की अदाएँ देखने योग्य थी। 12 वीं कक्षा के छात्रों द्वारा रैंप वॉक भी किया गया। संगीत की धुन के साथ रैंप वॉक करते हुए छात्र अत्यधिक सुंदर दिखाई दे रहे थे। निर्णायकमंडल की भूमिका चारू त्रेहन और आरती गुलाटी ने निभाई। अतुल्या मल्हन और अहाना अग्रवाल मिस्टर व मिस मेयराइट चुने गए। आल्या सभ्रवाल को मिस चार्मिंग, मिस्टर हैंडसम फुरमान सामा और बैस्ट आऊटफिट फीमेल ख्याती छाबड़ा तथा मेल गुरकीरत सिंह को दिया गया। फिर स्कूल के हैड ब्वॉय व हैड गर्ल द्वारा दुख व खुशी की मिली-जुली भावनाओं से परिपूर्ण भाषण दिया गया। जिसमें जीवन में आगे बढऩे की खुशी तो थी लेकिन साथ ही अपने अध्यापकों व सहपाठियों से दूर होने का दुख भी झलक रहा था।

इस अवसर पर विद्यालय की उपाध्यक्षा नीरज़ा मेयर, निदेशिका सरिता मधोक, प्रधानाचार्या हरजीत कौर घुम्मण, डिप्टी उप प्रधानाचार्या चारू त्रेहन और मेयर गैलेक्सी की संचालिका आरती गुलाटी भी उपस्थित थे। प्रधानाचार्या ने भावुक हुए छात्रों को भावभीनी विदाई देते हुए आशीर्वाद दिया और कहा कि वे अपने जीवन में आगे बढ़ते हुए हमेशा अपने माता-पिता, शिक्षक व देश का नाम रोशन करें।

एचएमवी ने मनाया वल्र्ड रेडियो डे

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग मॉस कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन विभाग की ओर से ‘रेडियो एवं विश्व शांति’ थीम पर वल्र्ड रेडियो डे समारोह का आयोजन किया गया। एक्सटेंशन लेक्चर के अवसर पर रेडियो मिर्ची 98.3 एफएम के कन्टेन्ट लीडर कंवरप्रीत सिंह नरूला बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित थे। विभागाध्यक्षा रमा शर्मा, प्रियंका जैन व प्रिया शर्मा ने उनका स्वागत किया। कंवरप्रीत सिंह नरूला ने छात्राओं को संबोधित किया व कहा कि रेडियो जानकारी व मनोरंजन का मुख्य स्त्रोत हैं। उन्होंने कहा कि रेडियो का भविष्य फीका नहीं है बल्कि बेहतरीन है। रेडियो के पास बहुत बड़ी संख्या में श्रोतागण है तथा यह नई तकनीकों को बांहें फैलाकर अपनाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने रेडियो में रोजगार के विभिन्न अवसरों पर भी चर्चा की। अंत में उन्होंने छात्राओं को संदेश दिया कि रेडियो में आपका कंटैंट सबसे महत्त्वपूर्ण है। विभागाध्यक्षा रमा शर्मा ने उनका धन्यवाद किया। नवरूप, डीन यूथ वैलफेयर ने उन्हें प्लांटर भेंट किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयास की सराहना की तथा वल्र्ड रेडियो डे के अवसर पर अपनी शुभकामनाएँ दी।

के.एम.वी. की छात्रा राष्ट्रस्तरीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन

के.एम.वी. ने राष्ट्रीय खेलों में सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाली रमनदीप कौर का किया स्वागत

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा पुरी, उड़ीसा मे आयोजित हुई 44वीं राष्ट्रीय स्तर पर  सॉफ्टबॉल में अपना शानदार प्रदर्शन करने वाली रमनदीप कौर ने सिल्वर मेडल जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय को गौरवान्वित करने वाली तथा विद्यालय से पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग की शिक्षा हासिल कर रही छात्रा रमनदीप कौर को उसकी विशेष प्राप्ति पर प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी के द्वारा सम्मानित किया गया. उल्लेखनीय है कि पिछले वर्षों के दौरान भी अपनी मेहनत एवं लगन का परिमाण देते हुए रमनदीप कौर ने अहमदाबाद, गुजरात में आयोजित हुई 36वीं राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल हासिल किया। वही आंध्र प्रदेश में आयोजित हुई 43वीं सीनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया वहीं साथ ही महाराष्ट्र में वर्ष 2018-2019 में आयोजित हुई 40वीं सीनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम करवाया. वर्ष 2019-20 के दौरान आंध्र प्रदेश में 41वीं सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाली रमनदीप कौर ने वर्ष 2019 में उत्तराखंड में आयोजित हुई 11वीं सीनियर नॉर्थ ज़ोन नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया. पटियाला में वर्ष 2017 में आयोजित हुई तीसरी जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम करवाने वाली रमनदीप ने वर्ष 2016 में अमृतसर में आयोजित हुई 24वीं सीनियर पंजाब सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप तथा वर्ष 2013 में जालंधर में आयोजित हुई 25वीं सीनियर पंजाब स्टेट सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के दौरान ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम करवाया. वर्ष 2018 में लुधियाना में आयोजित में 27वीं सीनियर पंजाब स्टेट सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में से भी गोल्ड मेडल रमनदीप कौर के हिस्से आया. इसके अलावा पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला में साल 2020 में आयोजित हुई ऑल इंडिया इंटरवर्सिटी सॉफ्टबॉल में से सिल्वर मेडल प्राप्त करते हुए रमनदीप कौर ने वर्ष 2019 में फिरोज़पुर में आयोजित हुई 12वीं नॉर्थ ज़ोन सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया तथा इसके साथ ही गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर के द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज सॉफ्टबॉल टूर्नामेंट में से रमनदीप कौर को बेस्ट ऑलराउंडर प्लेयर का सम्मान भी प्रदान किया गया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस मेहनती खिलाड़ी छात्रा को उसकी इन विशेष उपलब्धियों के लिए हार्दिक मुबारकबाद दी और भविष्य में भी इसी प्रकार सदा आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया. खिलाड़ी छात्रा रमनदीप कौर ने भी इस अवसर पर अपनी सभी प्राप्तियों के लिए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी के द्वारा कन्या महाविद्यालय में प्रदान किए जाते उन सभी अवसरों के लिए आभार व्यक्त किय जिनके द्वारा उसने सदा आगे ही आगे बढ़ते रहना सीखा हैI उसने बताया कि कन्या महाविद्यालय में स्थापित अत्याधुनिक  सुविधाओं के साथ लैस जिम्नेज़ियम, खुले प्लेग्राउंड, खिलाड़ियों के लिए शिक्षा के खेलने खाने-पीने एवं रहन-सहन की मुफ्त सुविधाओं सुविधाएं आदि उसकी सफलता के मार्ग में विशेष कारक साबित हुई मैडम प्रिंसिपल ने छात्रा रमनदीप कौर को सुयोग मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए  फिज़िकल एजुकेशन विभाग से डॉ. देवेंद्र सिंह एवं बलदीना के समूह प्राध्यापकों के द्वारा किए जाते प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।

सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन साउथ कैंपस में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंस साउथ कैंपस शाहपुर ने सिविल अस्पताल जालंधर और हिंदुस्तान वेलफेयर ब्लड डोनर्स क्लब (फगवाड़ा) के मार्गदर्शन और देखरेख में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। शिविर के दौरान 70 छात्रों और फैकल्टी सदस्यों ने स्वेच्छा से ब्लड डोनेट किया। सिविल अस्पताल जालंधर और हिंदुस्तान वेलफेयर ब्लड डोनर्स क्लब (फगवाड़ा) के डॉक्टरों और तकनीशियनों वाली 10 टीम के सदस्यों ने कैंप  में प्रभावी योगदान दिया। डॉ. गुरपिंदर सिविल अस्पताल जालंधर  के बीटीओ और  विक्रम हिंदुस्तान वेलफेयर ब्लड डोनर्स क्लब  के प्रेजिडेंट और नीरज बख्शी ने नर्सों और तकनीशियनों की टीम का नेतृत्व किया। छात्रों को सामाजिक हित में ब्लड डोनेशन की सुरक्षा और महत्व पर परामर्श दिया गया।

सीटी ग्रुप के वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह ने ब्लड डोनेशन  के महत्व पर प्रकाश डाला जो हजारों लोगों की जान बचाने में मदद कर सकता है और उन्होंने छात्रों को दूसरों के जीवन की रक्षा के लिए आगे आने और ब्लड डोनेशन करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. परमिंदर नैन फार्मेसी कॉलेज सीटी शाहपुर कैंपस के डायरेक्टर और डॉ. जसप्रीत कौर सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज के प्रिंसिपल  ने कहा कि हम अपने छात्रों को सामाजिक संवेदनशीलता विकसित करने और ब्लड डोनेशन  ड्राइव की एक मजबूत आवश्यकता के प्रति संवेदनशील बनाने में दृढ़ता से विश्वास करते हैं। यह निश्चित रूप से भारत में खून  की कमी की समस्या को हल करने का एक अच्छा तरीका है।

वर्ल्ड रेडियो डे के मौके पर एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में RJ Hunt का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- वर्ल्ड रेडियो डे के मौके पर एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में RJ Hunt का आयोजन किया गया।  इस दिन के महत्व को ध्यान में रखते हुए, कॉलेज के छात्रों को रेडियो के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया गया और एक प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें RJ Hunt, न्यूज रीडिंग, रेडियो टॉक, स्टोरी टेलिंग, कविता, कहानी, रेडियो इंटरव्यू  शामिल थे। इसमें कालेज  के सभी विभागों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।  इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का परिणाम इस प्रकार रहा

 1. Ansh - BJMC sem 2(1st)

2. Simrat-BDM sem 4(2nd)

    Hitin- B Voc Dance sem 6(2nd)

3. Nandini- BJMC sem 2(3rd)

    Vansh- B.Voc product design sem 2 (3rd)

कालेज के प्रिंसीपल डॉ. नीरजा ढींगरा जी  ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का युग मीडिया का युग है। रेडियो जहां एक ओर मनोरंजन का साधन है, वहीं सूचना देने में भी अहम भूमिका निभाता है।बेशक बदलते दौर में मोबाइल फोन लोगों के हाथ में आ गया है, लेकिन खाली समय में और सफर के दौरान ज्यादातर लोग रेडियो सुनना पसंद करते हैं। इससे यह साबित होता है कि लोगों का रेडियो से लगाव आज भी बरकरार है। इस तरह की प्रतियोगिता से छात्रों को एक ऐसा मंच मिलेगा जिसके माध्यम से छात्रों को भविष्य में अपना करियर बनाने में मदद मिलेगी और छात्रों को प्रेरणा भी मिलेगी। क्योंकि इससे क्लासरूम लर्निंग के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी बढ़ेगा। RJ बनने की इच्छा रखने वाले छात्र भी इसे अपने करियर के रूप में चुन सकेंगे। इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका पंजाबी विभाग के मुखी संदीप सिंह व मैडम अनुराधा ने निभाई। उन्होंने इस आयोजन की सफलता के लिए जर्नलिज़्म विभाग के अध्यापक मैडम निवेदिता खोसला और मैडम सुरभि टंडन के प्रयासों की सराहना की।

इनोसेंट हार्ट्स में 'एटलेटिको एनुअल स्पोर्ट्स मीट' में अपने नन्हें बच्चों के संग अभिभावकों ने भी लिया भाग

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, कपूरथला रोड व नूरपुर रोड) में 'एटलेटिको एनुअल स्पोर्ट्स मीट' का आयोजन किया गया, जिसमें प्री-स्कूल से लेकर कक्षा दूसरी तक के बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। बच्चों ने पिक द कैरेट, एलीफेंट रिंग, मैजिक स्टिक, पिक द हैट, ड्रैग द बॉल, शटल बॉक्स विद बॉल, बैंगल्स इन द बास्किट आदि खेलों में बड़े जोश और उत्साह से भाग लिया। विभिन्न खेलों में विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। डॉ. पलक गुप्ता बौरी (सीएसआर डायरेक्टर) ने कहा कि खेल से बच्चों का न केवल शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है बल्कि इससे उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है। जब बच्चे एक टीम में मिलजुलकर खेलते हैं तो उनमें परस्पर प्रेम व भाईचारे की भावना उत्पन्न होती है। अलका अरोड़ा (डिप्टी डायरेक्टर इनोकिड्स) ने कहा कि आजकल बच्चे ज़्यादातर फोन, गैजेट्स का अधिक इस्तेमाल करते हैं जिनके कारण उनका शारीरिक, मानसिक विकास अवरुद्ध हो जाता है जिसके लिए उनके अंदर खेल भावना विकसित करना अत्यंत अनिवार्य है। इस अवसर पर बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए विशेषकर उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया। अभिभावकों ने अपने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए स्वयं विभिन्न खेलों में भाग लिया।

सेंट सोल्जर के मीडिया विभाग ने मनाया विशव रेडियो दिवस

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीच्यूट के मीडिया विभाग द्वारा विशव रेडियो दिवस मनाया गया जिसमें आर.जे रीत मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए जिनका स्वागत प्रिंसिपल डॉ.रोहन शर्मा द्वारा किया गया। आर.जे रीत ने छात्रों को रेडियो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रेडियो एक ऐसा माध्यम है जिसे कही भी, कुछ भी काम करते समय सुना जा सकता है। रेडियो से ना एंटरटेनमेंट होते बल्कि महत्वपूर्ण जानकारी भी मिलती है और रेडियो की पहुँच देश के में सबसे ज्यादा है जिस जगह टी.वी आदि नही पहुँच सकता वहाँ रेडियो सुना जा सकता है। इसके अतिरक्त आर.जे रीत द्वारा विभिन्न गेम्स भी करवाई गई। छात्रों द्वारा रेडियो से सबंधित सवाल भी पूछे गए।

डिप्स स्कूल में बदलते समय के साथ रेडियो फील्ड में आए बदलाव के बारे विद्यार्थियों को दी जानकारी

जालंधर (प्रवीण) :- रेडिया यनि की जनसंचार का ऐसा माध्यम जिस पर बहुत ही कम पैसे खर्च करके भी व्यक्ति अपना मनोरंजन और हर तरह की जानकारी हासिल कर सकते है। बदलते समय के साथ बच्चों को रेडियों के महत्व, करियर ट्रेंड में आ रहे बदलावों के बारे में विद्यार्थियो को अगत करवाने के लिए डिप्स स्कूल बैगोवाल में वर्ल्ड रेडियो डे मनाया गया। स्कूल द्वारा बच्चों के लिए पीपीटी, पोस्टर मेकिंग, आरजे गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने आरजे की भूमिका अदा करते हुए विभिन्न विषयों पर अपनी विचार पेश किए। रेडियो लिंक बोल कर सुनाए। उन्होंने बताया कि रेडियो के माध्यम से बोल कर अपने विचारों को हम दुनिया के किसी भी कोने तक पहुंचा सकते है। टीचर्स ने बच्चों को बताया कि बदलते समय के साथ टेलीविजन, स्मार्ट फोन ने रेडियो के अस्तिव पर काफी प्रभाव डाला है लेकिन अभी भी अपनी विशेषताओं के चलते लोगों मे रेडियों की महत्ता और लोकप्रियता कम  नहीं हुई है। ग्लोबल स्तर मे हो रहे बदलाव के चलते अब रेडियो में भी काफी बदलाव आया है अब आप केवल एक बॉक्स के माध्यम से ही नहीं बल्कि फोन, पॉडकास्ट, ऑनलाइन भी रेडियो सुन कर अपना मनोरंजन कर सकते है। इस दौरान प्रिंसिपल वरिंदर ने विद्यार्थियों को बताया कि आपदा और आपात कालीन स्थिति में रेडियों का महत्व बढ़ जाता है। रेडियो शांति बनाए रखने का एक बहुत ही अच्छा साधन है इसलिए इस साल वर्ल्ड रेडियो डे की थीम रेडियो और शांति ही है। जो विद्यार्थी बोलना या लिखना पसंद करते है वह इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है। इसके लिए आपको खुद को हर विषय में मजबूत करना होगा।

बड़े बुजुर्ग परिवार की मजबूत नींव होते हैं : संगीता चोपड़ा

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स डे मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के रूप में सेंट सोल्जर स्कूल के डायरेक्टर सुखदेव सिंह उपस्थित हुए, जिनका स्वागत स्कूल प्रिंसिपल मेधा वशिष्ठ ओर स्टाफ की ओर से किया गया। इस मौके पर नन्हें छात्रों ने दादा-दादी, नाना-नानी तथा बड़े बुजुर्गों के प्रति प्यार और स्नेह प्रकट करते हुए अपने हाथों से ग्रीटिंग कार्ड तैयार कर अपने ग्रैंड पेरेंट्स को भेंट किए।

इस दौरान छात्रों की ओर से नृत्य, गायन, कविता पाठ और लघु नाटिका इत्यादि पेश किए, जिस को देखकर ग्रैंड पेरेंट्स अभिभूत हो गए। इसके अलावा बड़े बुजुर्गों के लिए कई प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा कि घर के बड़े बुजुर्ग परिवार की नींव होते हैं। हम सब को उनका सम्मान करना चाहिए। अगर हम अपने बच्चों को संस्कारों से जोडऩा चाहते है तो उन्हें उनके ग्रैंड पैरेंट्स से दूर ना करे क्योंकि बुजुर्ग खुद एक विरासत है और विरासत से दूर होकर कोई बच्चा संस्कार ग्रहण नहीं कर सकता। उन्होंने समूह अभिभावकों को अपील की घर के बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें, उनके साथ रहें ओर उन्हें कभी अकेला ना छोड़ें।

के.एम.वी. के द्वारा छात्राओं के लिए इंडस्ट्रियल विज़िट का आयोजन

छात्राओं ने किया वेरका मिल्क प्लांट का दौरा

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था कन्या महाविद्यालय, जालंधर के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के द्वारा छात्राओं के लिए इंडस्ट्रियल विज़िट का आयोजन करवाया गया. इसके अंतर्गत छात्राओं ने वेरका मिल्क प्लांट का दौरा किया. अपनी फेरी के दौरान छात्राओं ने विभिन्न डेयरी उत्पादों जैसे:- दूध, दही,  मक्खन, देसी घी, खीर आदि की प्रोसेसिंग, उत्पादन, पैकेजिंग आदि के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की. प्लांट में कार्यरत मैडम ज्योति ने छात्राओं को प्लांट के विभिन्न विभागों में ले जाकर वहां की कार्यप्रणाली के बारे में समझाया और साथ ही छात्राओं के विभिन्न सवालों के जवाब भी बेहद सरल ढंग से दिए.

इसके अलावा छात्राओं ने प्लांट में आधुनिक तकनीकों के उपयोग के साथ विभिन्न डेयरी उत्पादों के रखरखाव के बारे में भी जानकारी हासिल की. इसके साथ ही उन्होंने ब्वॉयलर सेक्श, न रेफ्रिजरेशन सेक्शन, एच.टी.एस.टी. (हॉट टेंपरेचर फॉर शॉर्ट टाइम) ट्रीटमेंट सेक्शन आदि के बारे में भी जानकारी हासिल की. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस इंडस्ट्रियल टूर के सफल आयोजन के लिए बायोटेक्नोलॉजी विभाग की फैकल्टी के द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा करते हुए को कहा कि ऐसे आयोजन छात्राओं को विषय की महत्वपूर्ण जानकारी सरल ढंग से मुहैया करवाने में सहायक साबित होते हैं।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar