(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

शिक्षा

बेसहारा बच्चों की मदद के लिए सेंट सोल्जर का चैरिटी शो 'सांझां प्यार दियां' 17 फरवरी को

जालंधर (तरुण) - सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा पिंगलाघर, अंध विद्यालय, अपाहिज आश्रम, कुष्ट आश्रम, नारी निकेतन, यूनिक होम, थैलासीमिया, सहारा सेवा समिति, 1313 कमेटी के बच्चों, बुजुर्गों की आर्थिक रूप शिक्षा, मैडिकल, शादियाँ, खाने-पीने में मदद करने के लिए हर वर्ष चैरिटी शो करवाया जाता है और सहायता राशि दी जाती है। इसके अगले पड़ाव में सेंट सोल्जर ग्रुप द्वारा अपने फाउंडेशन डे के अवसर पर दसवां चैरिटी शो "सांझां प्यार दियां" सेंट सोल्जर कैंपस जालंधर-अमृतसर बाईपास के पास 17 फरवरी को करवाया जा रहा है जिसमें होटल रमाडा, होटल डेज, होटल डेज इन हॉस्पिटैलिटी पार्टनर रहेंगे।

इसके बारे में जानकारी देते ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने बताया कि संस्था के सभी स्टाफ मेंबर्स द्वारा अपनी एक दिन की सैलरी को डोनेट किया गया जिससे एकत्रित होने वाली राशि पिंगलाघर, अंध विद्यालय, अपाहिज आश्रम, कुष्ट आश्रम, नारी निकेतन, यूनिक होम,होप फॉर लाइफ के इंचार्ज को चैक के रूप भेंट की जाऐगी। संगीता चोपड़ा ने बताया कि इस वर्ष पिंगलाघर, अंध विद्यालय, अपाहिज आश्रम, कुष्ट आश्रम, नारी निकेतन, यूनिक होम, होप फॉर लाइफ (थैलासीमिया) सहारा सेवा समिति, 1313 कमेटी को 8 लाख की कुल चैरिटी भेंट की जाएगी और इसे मिलकर अब तक कुल 64 लाख 51 हज़ार की राशि चैरिटी में दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि "साँझां प्यार दियां" चैरिटी शो करवाने का मंतव समाज के उन लोगों के साथ प्यार की साँझ कायम करना है जो किसी ना किसी कारण वश अपनों से दूर हैं और ऐसी संस्थाओं का हिस्सा हैं। चाहे वह अपने परिवार से दूर हैं पर फिर भी वह हमारे समाज का ऐसा हिस्सा हैं जिससे हम मुँह नही मोड़ सकते। चाहे इनकी शिक्षा की बात हो, सुख-सुविधाओं की जा फिर मैडिकल की सेंट सोल्जर ने हमेशा इनका हाथ थामा है। इसके अतिरिक्त सेंट सोल्जर के छात्र अपना हर त्यौहार इन खास बच्चों, बड़ों के साथ मनाते हैं।

उल्लेखनीय है कि सेंट सोल्जर द्वारा इस बच्चों को फ्री एजुकेशन, हर माह राशन, फ्री ट्रांसपोर्टेशन दी जा रही है। इसके साथ ही आर्थिक रूप से कमरोज और होनहार योग्य छात्रों के लिए हर वर्ष 1 करोड़ से अधिक मास्टर राज कंवर चोपड़ा स्कालरशिप भी दी जाती है।

के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राएं स्टार अचीवर अवार्ड से सम्मानित

मुख्यातिथि गुरुशरण सिंह, डी.ई.ओ. ने छात्राओं से रूबरू होते हुए उनके सफल भविष्य की कामना की

सिमरन शर्मा बनी स्टूडेंट ऑफ दि ईयर

जालंधर (अजय) - के.एम.वी. कॉलेजिऐट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर की ओर से 10+2 की शिक्षा एवं अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों एवं कार्यों में बढ़-चढ़ कर योगदान देने वाली छात्राओं को स्टार स्टार अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस उपलक्ष में आयोजित हुए विशेष प्रोग्राम में गुरशरण सिंह, डी.ई.ओ. ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ ही राजीव जोशी, डिप्टी डी.ई.ओ. ने भी विशेष रूप से शिरकत की। विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए अपने संबोधन के दौरान छात्राओं को मेहनत, लगन अनुशासन तथा ईमानदारी के साथ जीवन में निरंतर आगे बढ़ते हुए सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर संबोधित होते हुए गुरुशरण सिंह ने अच्छे समाज सृजन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लड़कियों को शिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कन्या महा विद्यालय के द्वारा किए जाते निरंतर अथक प्रयासों की भी सराहना की। इस सम्मान समारोह में विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमें स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड सिमरन शर्मा को प्राप्त हुआ। सर्वोत्तम लेखन के लिए सरगी को राइटिंग विज़ार्ड एवं बेस्ट इन ओलंपियाड्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। नृत्य में श्रेष्ठता के लिए राधिका, जानवी तथा प्रिया को सम्मानित किया गया। मेडिकल शिक्षा में शानदार प्रदर्शन के लिए अर्षप्रीत तथा शालिनी मिश्रा सुपर साइंटिस्ट अवार्ड की हकदार बनी जबकि नॉन मेडिकल की शिक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए हरमनजोत तथा प्रभदीप को सुपर इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया. ह्यूमैनिटीज़ क्रीम में से कुलप्रीत तथा भव्या को प्रेज़रवंस अवार्ड तथा मैक्सिमम लाइब्रेरी विज़िट अवार्ड प्राप्त हुआ।

 

कॉमर्स विभाग से मनमीत तथा  कशिश के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें बडिंग एंटरप्रेन्योर्स अवार्ड प्रदान किया गया। टेक्नोलॉजी में सर्वश्रेष्ठता के लिए जसमीत तथा जसमीत को टेक्नोलॉजी न्यूफाइट अवार्ड से सम्मानित किया गया। बेस्ट इन लीडरशिप के लिए स्टेलर परफॉर्मेंस अवार्ड अनुष्का को प्राप्त हुआ जबकि बेस्ट एन.सी.सी. कैडेट के लिए ब्रेव हार्ट अवार्ड भूमि एवं प्रियंका को मिला. संगीत गायन में अपनी मधुर आवाज़ के लिए मेलोडियस वॉइस अवार्ड राजवीर को प्राप्त हुआ तथा एकेडमिक स्टार अवार्ड और मैक्सिमम अटेंडेंस अवार्ड के लिए डिंपल ब्रेनी विज़ार्ड से सम्मानित हुई. इसके साथ ही एकेडमिक स्टार अवार्ड के लिए लवप्रीत को भी ब्रेनी विज़ार्ड पुरस्कार प्राप्त हुआ। श्रेया और हर्षिता ने जहां ड्राइंग और पेंटिंग में शानदार प्रदर्शन पर डूडल मास्टर अवार्ड हासिल किया वहीं साथ ही खेलों में अपनी पहचान बनाने वाली राष्ट्र स्तरीय खिलाड़ी छात्रा नवदीप को चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इसके अलावा आरज़ू को बेस्ट इंस्टरूमेंटलिस्ट अवार्ड मिला जबकि समाज कल्याण से संबंधित कार्यों में बढ़-चढ़ कर योगदान डालने के लिए सानिया को हेल्पिंग हैंड अवार्ड से सम्मानित किया गया। स्नेहप्रीत को मैक्सिमम अटेंडेंस अवार्ड, भव्या और रहतप्रीत को डिलिजेंट स्टूडेंट अवार्ड, सृजनात्मकता के लिए अमृतजोत और हरमन भुल्लर को इनोवेशन विज़ अवार्ड, शिक्षा में सर्वश्रेष्ठता के लिए वंशिका और मनवीर को इंपैकेबल स्टूडेंट अवार्ड,  अनुप्रीत और जसदीप को रीमारकेबल इंप्रूवमेंट अवार्ड, तथा ओलंपियाड्स में शानदार प्रदर्शन करने पर जन्नत को एक्स्ट्रा माइल अवार्ड से सम्मानित किया गया। मैडम प्रिंसिपल ने सम्मान प्राप्त करने वाली करने वाली सभी छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए इस विशेष कार्यक्रम के आयोजन के लिए समूह आयोजक मंडल  के द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की।

इस अवसर पर  नवतेज सिंह, प्रिंसिपल, गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, करतारपुर, प्रेम सिंह, प्रिंसिपल, गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भोगपुर, मैडम नीरज सैनी, प्रिंसिपल, एस.डी. फुलरवान सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जसवीर, प्रिंसिपल गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लोहिया के साथ-साथ अन्य  गणमान्य अतिथियों ने भी  अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

सीटी यूनिवर्सिटी में 'फ़ैलेन्टाईन' का आयोजन

सीटी यूनिवर्सिटी के अमरदीप सिंह सेखों और डार सुमाया बने मिस्टर एंड मिस फ़ैलेन्टाईन

लुधियाना (अरोड़ा) - सीटी यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर ने वैलेंटाइन डे के मौके पर 'फ़ैलेन्टाईन' का आयोजन किया। ब्लैक एंड रेड थीम पर आयोजित फैशन शो में स्टूडेंट्स ने रैंप वाक की। फार्मेसी, होटल मैनेजमेंट, स्कूल ऑफ डिजाइन एंड इनोवेशन और अन्य विभागों के छात्रों ने नृत्य और गीतों से  समां बांधा। सर्गी बैढींग ने इस का का संचालन किया। फैशन शो के जज सीटी यूनिवर्सिटी की सीनियर मैनेजर ऑपरेशंस मनदीप कौर , डायरेक्टर प्लानिंग एंड डेवलपमेंट अति प्रिये, लिवएन सैलून की निधि रहीं ।



इस मौके पर वाइस चांसलर (कार्यकारी ) डॉ. सतीश, छात्र कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर दविंदर सिंह, रजिस्ट्रार सर्बप्रीत सिंह समेत तमाम फैकल्टी और छात्र-छात्राएं मौजूद थे। स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज की डार सुमाया ने 'मिस फ़ैलेन्टाईन' का खिताब जीता और स्कूल ऑफ लॉ के अमरदीप सिंह सेखों ने 'मिस्टर फ़ैलेन्टाईन' का खिताब जीता। स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की गुरलीन कौर खुराना मिस चार्मिंग , स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की जसमीत कौर मिस कॉन्फिडेंट , स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के इयान कामहोनो मिस्टर कॉन्फिडेंट , स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के गुरनाम मिस्टर हैंडसम रहे।


सीटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर (कार्यकारी) डा. सतीश ने कहा कि प्यार पार्टनर तक सीमित नहीं होता, यह किसी भी चीज के लिए हो सकता है। स्टूडेंट्स में पढ़ाई के साथ-साथ रिसर्च का भी जुनून होना चाहिए। इन दोनों के लिए प्यार दुनिया में क्रांति ला सकता है।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने मनाया 'ब्लेसिंग डे'

जालंधर (अरोड़ा) - पी.सी.एम.एस.डी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर एवं कॉलेजिएट ब्लॉक प्रभारी सुषमा शर्मा के कुशल मार्गदर्शन अंतर्गत 2022-23 के लिए 'ब्लेसिंग डे' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. पूजा पराशर द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। उन्होंने छात्रों को लक्ष्यों के साथ साहसपूर्वक आगे बढ़ने और दिल में साहस रखने के लिए प्रोत्साहित करके प्रेरित किया। कार्यक्रम मोनिका शर्मा के स्वागत भाषण के साथ शुरू हुआ। समारोह का मुख्य आकर्षण ग्यारहवीं और बारहवीं दोनों बैच के छात्रों द्वारा प्रदर्शित सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रहीं। छात्रों ने मनमोहक नृत्य प्रदर्शन, मनोरंजक थियेटर धुनों के गीतों और स्पंदित संगीत का मिश्रण पेश किया, जिसने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया।

जज डॉ. सुगंधी भंडारी, कवलजीत कौर और श्वेता महाजन को पुरस्कार विजेताओं को मोमेंटो भेंट करने के लिए आमंत्रित किया गया था। हेड गर्ल, राधिका धीर ने अपने स्कूल की यात्रा को यादगार बनाने में उनके अमूल्य योगदान के लिए अपने गुरुओं और शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए एक भाषण दिया। बारहवीं की जसकिरण कौर को मिस गॉर्जियस, राधिका को मिस एलिगेंट और परमप्रीत को मिस पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज चुना गया। कार्यक्रम का समापन सुषमा शर्मा द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करने के साथ हुआ। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा एवं  प्राचार्य ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

मेयर वर्ल्ड स्कूल ने मेयराइट क्रिकेट लीग टी10-सीजन III का किया आयोजन

जालंधर (मोहित) - खेलों के प्रति जुनून को जगाने के लिए, मेयर वर्ल्ड स्कूल ने मेयराइट्स के सभी उत्साही और हमेशा सहायक पिताओं के लिए मेयराइट क्रिकेट लीग टी10- सीजन III का आयोजन किया।  टूर्नामेंट मंगलवार, 14 फरवरी से शुरू हुआ। ग्रैंड फिनाले रविवार, 26 फरवरी, 2023 को होगा। सभी प्रतिभागियों को फैंटास्टिक 11, पिच स्मैशर्स, टीम चैलेंजर्स, स्कोरिंग विलो, गेम चेंजर्स और फायर बॉल्स नामक छह टीमों में विभाजित किया गया है। उद्घाटन समारोह दिनांक 14 फरवरी 2023 को विद्यालय में प्रातः 7:00 बजे आयोजित किया गया।  समारोह में  विद्यालय की निदेशिका सरिता मधोक, प्रधानाचार्या हरजीत कौर घुमण और सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।



दिन की शुरुआत निदेशक द्वारा गर्मजोशी से स्वागत नोट के साथ हुई। इसके बाद, उन्होंने उत्साही खिलाड़ियों को संबोधित किया और टीमों को पेश किया गया।  राष्ट्रगान और ग्रुप फोटोग्राफ के बाद लीग को ओपन घोषित किया गया। इसके बाद निखिल गुप्ता के नेतृत्व वाले गेम चेंजर्स और अर्शदीप सिंह के नेतृत्व वाली टीम चैलेंजर्स के बीच टॉस हुआ। गेम चेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। दोनों टीमों को जोश और जुनून के साथ प्रदर्शन करते देखना एक ट्रीट था और दोनों के बीच हुए इस शानदार मैच को देखकर दर्शक दंग रह गए। यह एक रोमांचक मैच साबित हुआ जिसमें गेम चेंजर्स ने 7.4 ओवर में अपने सभी विकेट लेकर टीम चैलेंजर्स को हरा दिया। निखिल गुप्ता को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

स्कूल प्रबंधन ने सभी खिलाड़ियों की सराहना की और स्कूल में विश्वास करने और लीग में उनकी उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

एचएमवी की मल्टीमीडिया विभाग की छात्राओं ने किया मशीनैक्स-2023 का दौरा

जालंधर (मोहित) -हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग मल्टीमीडिया के मल्टीमीडिया क्लब ने बी.डिजाइन (मल्टीमीडिया), बी.वोकेशनल एवं एम.वोकेशनल (वैब टैक्नालोजी एवं मल्टीमीडिया) की छात्राओं के लिए मशीनैक्स-2023 के दौरे का आयोजन किया। छात्राओं ने क्लाउड स्टोरेज तथा वर्किंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के बारे में जानकारी हासिल की। बीट्रैक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मुकेश बहल ने छात्राओं को क्लाउड होस्टिंग, बैकअप तथा स्कियोरिटी सर्विसिस के बारे में बताया। उन्होंने अपनी कंपनी द्वारा वैबसाइट्स को जाने वाली टैक्निकल सहायता तथा साफ्टवेयर की भी जानकारी दी।

अपने दौरे के दौरान छात्राओं ने पैन, बुक कवर्स तथा मैटल पर लेजर प्रिटिंग तकनीकी की भी जानकारी हासिल की। छात्राओं ने प्रमुख कंपनियों द्वारा प्रयोग की जाने वाली तकनीकों का भी ज्ञान प्राप्त किया जिससे उन्हें रोकागार के बेहतर अवसरों के बारे में पता चला। विभागाध्यक्षा आशीष चड्ढा व ऋषभ धीर ने छात्राओं के साथ मशीनैक्स का दौरा किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल जानकारी हासिल करना अति आवश्यक है।

संस्कृति केएमवी स्कूल में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों की बोर्ड परीक्षाओं की शुभकामनाओं हेतु हवन का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) - संस्कृति केएमवी स्कूल में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों की बोर्ड परीक्षाओं की शुभकामनाओं हेतु हवन का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में सभी छात्रों ने इसमें भाग लिया और मंत्रोच्चारण के साथ हवन में आहुतियाँ डालकर आशीर्वाद प्राप्त किया। आर्य शिक्षा मंडल के प्रधान चंद्र मोहन ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह उनके भविष्य निर्माण के प्रथम पायदान है जिसकी सफलता पर ही जीवन के अन्य पायदानों की सफलता निर्भर करती है अतः संपूर्ण लगन एवं परिश्रम के साथ इन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करें।

स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा ने छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं में शानदार सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हुए संतुलित आहार स्वास्थ्य एवं परिश्रम के महत्व को स्पष्ट करते हुए परीक्षा में शत-प्रतिशत योगदान देने के लिए कहा एवं शुभाशीष दिया।

एम.जी.एन.पब्लिक स्कूल आदर्श नगर के दो अध्यापक राज्य द्रोण पुरस्कार से सम्मानित

जालंधर (परवीन) - एम.जी .एन .पब्लिक स्कूल आदर्श नगर के संजय कुंद्रा और अंजू परमार को शारीरिक शिक्षा सत्र 2022-23 के राज्य द्रोण  पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह समारोह 12 फरवरी 2023 को राज्य शासन एवं अखिल भारतीय शारीरिक शिक्षा एवं खेल विकास संघ (एआईपीईएसडीए) द्वारा शहीद उधम सिंह कॉलेज सुनाम लंगसुर में आयोजित किया गया था। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा (ऊर्जा विभाग) और मनजीत सिंह सिद्धू (मुख्यमंत्री के ओएसडी) द्वारा यह पुरस्कार दिया गया।  इस समारोह का उद्देश्य पंजाब में स्वस्थ खेल वातावरण विकसित करने के लिए शारीरिक शिक्षा शिक्षकों और प्रशिक्षकों को तैयार करना और उन्हें सम्मानित करना था।

एमएलयू डीएवी कॉलेज फगवाड़ा में स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती मनाई गई

फगवाड़ा (अरोड़ा) - मोहन लाल उप्पल डीएवी कॉलेज, फगवाड़ा में प्रिंसिपल डॉ किरणजीत रंधावा के मार्गदर्शन में स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती मनाने और उनकी शिक्षाओं और उनके प्रभावों पर चर्चा करने के लिए एक सेमिनार आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दर्शकों को शिक्षित करना था। राष्ट्र निर्माण में दयानंद सरस्वती की भूमिका वक्ताओं ने उनके जीवन के लगभग हर पहलू को छुआ। छात्रों ने कविता पाठ किया और भाषण दिया। इस संबंध में कॉलेज के छात्रों द्वारा एक रैली भी निकाली गई।

प्रिंसिपल डॉ. रंधावा ने छात्रों को अपने संबोधन में कहा कि दयानंद सरस्वती देश के विकास के लिए भारतीय समाज के तर्कसंगत, भावनात्मक और धार्मिक नवीनीकरण में विश्वास करते थे।

इनोसैंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में तृतीय दीक्षांत समारोह का आयोजन,200 छात्रों ने डिग्री की प्राप्त

जालंधर (मक्कड़) - इनोसैंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का तीसरा दीक्षांत समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समारोह में कॉलेज  के सत्र 2019 - 2022 के स्नातकों ने भाग लिया। समारोह डॉ शैलेश त्रिपाठी (ग्रुप डायरेक्टर) और राहुल जैन (डायरेक्टर को- ऑर्डिनेटर स्कूल और कॉलेज) की अध्यक्षता में हुआ। समारोह ऐकडेमिक परोसेशन के साथ शुरू हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि, सभी प्रबंधन के गणमान्य व्यक्ति, विभिन्न विभागों के प्रमुख और संकाय सदस्यों को कॉलेज बैंड के साथ समारोह स्थल में ले जाया गया। डॉ. एसके मिश्रा, रजिस्ट्रार, आईकेजी-पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी समारोह के मुख्य अतिथि थे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में संदीप जैन (ट्रस्टी), आराधना बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, कॉलेज), डॉ. पलक बौरी (डायरेक्टर सीएसआर), और डॉ. अरजिंदर (प्रिंसिपल, बी.एड. कॉलेज) शामिल हुए।

डॉ. गगनदीप कौर (कनवोकेशन सेक्रेटरी) ने सभी गणमान्य व्यक्तियों और स्नातकों का स्वागत किया। उन्होंने स्नातकों को बधाई दी और उन्हें एक सफल पेशेवर बनने के लिए अपनी क्षमताओं को मजबूत करने और प्रासंगिक नेतृत्व गुणों को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया। दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि डॉ एसके मिश्रा, डॉ अनूप बौरी (चेयरमैन, इनोसैंट हार्ट्स ग्रुप) और डॉ शैलेश त्रिपाठी द्वारा किया गया। डॉ. शैलेश त्रिपाठी ने स्वागत भाषण दिया और संस्था का शैक्षणिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। डॉ. अनूप बौरी द्वारा दीक्षांत समारोह की शुरुआत की घोषणा की गई।

इस समारोह में पांच विभागों इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर, मेडिकल लैब साइंस के 200 छात्रों ने डिग्री प्राप्त की। योग्य स्नातकों में से 80% को कॉलेज प्लेसमेंट सेल के माध्यम से प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ है। छात्रों ने समारोह का आनंद लिया और स्लैम बुक पर कॉलेज की अपनी यादें साझा कीं। सेल्फी स्टैंड पर उन्होंने बेहतरीन यादें भी कैद कीं।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में तीसरे दीक्षांत समारोह में उपस्थित होने का अवसर प्राप्त करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने नए स्नातकों को बधाई दी जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ता से अपनी शैक्षणिक खोज में चरमोत्कर्ष हासिल किया था और उन्हें पेशेवर सफलता प्राप्त करने के लिए अपने ज्ञान का सर्वोत्तम उपयोग करने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि इनोसैंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ने शिक्षा उच्च मानकों को बनाए रख रहा है और समाज के उत्थान के लिए युवा स्नातकों को ढालने में मदद कर रहा है।

डॉ. अनूप बौरी द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी को अपने स्वयं के विश्वासों को मजबूत करने और सफलता प्राप्त करने के लिए मूल शोध के लिए प्रयास करने की सलाह दी। राहुल जैन द्वारा सम्मानीय अतिथियों का धन्यवाद किया गया। डॉ. शैलेश त्रिपाठी ने ग्रेजुएशन समारोह के सफल आयोजन के लिए स्नातकों के साथ-साथ इनोसैंट हार्ट्स ग्रुप के फैकल्टी को बधाई दी।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar