(Date : 20/April/2424)

(Date : 20/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

शिक्षा

एचएमवी की मल्टीमीडिया विभाग की छात्राओं ने किया मशीनैक्स-2023 का दौरा

जालंधर (मोहित) -हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग मल्टीमीडिया के मल्टीमीडिया क्लब ने बी.डिजाइन (मल्टीमीडिया), बी.वोकेशनल एवं एम.वोकेशनल (वैब टैक्नालोजी एवं मल्टीमीडिया) की छात्राओं के लिए मशीनैक्स-2023 के दौरे का आयोजन किया। छात्राओं ने क्लाउड स्टोरेज तथा वर्किंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के बारे में जानकारी हासिल की। बीट्रैक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मुकेश बहल ने छात्राओं को क्लाउड होस्टिंग, बैकअप तथा स्कियोरिटी सर्विसिस के बारे में बताया। उन्होंने अपनी कंपनी द्वारा वैबसाइट्स को जाने वाली टैक्निकल सहायता तथा साफ्टवेयर की भी जानकारी दी।

अपने दौरे के दौरान छात्राओं ने पैन, बुक कवर्स तथा मैटल पर लेजर प्रिटिंग तकनीकी की भी जानकारी हासिल की। छात्राओं ने प्रमुख कंपनियों द्वारा प्रयोग की जाने वाली तकनीकों का भी ज्ञान प्राप्त किया जिससे उन्हें रोकागार के बेहतर अवसरों के बारे में पता चला। विभागाध्यक्षा आशीष चड्ढा व ऋषभ धीर ने छात्राओं के साथ मशीनैक्स का दौरा किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल जानकारी हासिल करना अति आवश्यक है।

संस्कृति केएमवी स्कूल में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों की बोर्ड परीक्षाओं की शुभकामनाओं हेतु हवन का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) - संस्कृति केएमवी स्कूल में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों की बोर्ड परीक्षाओं की शुभकामनाओं हेतु हवन का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में सभी छात्रों ने इसमें भाग लिया और मंत्रोच्चारण के साथ हवन में आहुतियाँ डालकर आशीर्वाद प्राप्त किया। आर्य शिक्षा मंडल के प्रधान चंद्र मोहन ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह उनके भविष्य निर्माण के प्रथम पायदान है जिसकी सफलता पर ही जीवन के अन्य पायदानों की सफलता निर्भर करती है अतः संपूर्ण लगन एवं परिश्रम के साथ इन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करें।

स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा ने छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं में शानदार सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हुए संतुलित आहार स्वास्थ्य एवं परिश्रम के महत्व को स्पष्ट करते हुए परीक्षा में शत-प्रतिशत योगदान देने के लिए कहा एवं शुभाशीष दिया।

एम.जी.एन.पब्लिक स्कूल आदर्श नगर के दो अध्यापक राज्य द्रोण पुरस्कार से सम्मानित

जालंधर (परवीन) - एम.जी .एन .पब्लिक स्कूल आदर्श नगर के संजय कुंद्रा और अंजू परमार को शारीरिक शिक्षा सत्र 2022-23 के राज्य द्रोण  पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह समारोह 12 फरवरी 2023 को राज्य शासन एवं अखिल भारतीय शारीरिक शिक्षा एवं खेल विकास संघ (एआईपीईएसडीए) द्वारा शहीद उधम सिंह कॉलेज सुनाम लंगसुर में आयोजित किया गया था। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा (ऊर्जा विभाग) और मनजीत सिंह सिद्धू (मुख्यमंत्री के ओएसडी) द्वारा यह पुरस्कार दिया गया।  इस समारोह का उद्देश्य पंजाब में स्वस्थ खेल वातावरण विकसित करने के लिए शारीरिक शिक्षा शिक्षकों और प्रशिक्षकों को तैयार करना और उन्हें सम्मानित करना था।

एमएलयू डीएवी कॉलेज फगवाड़ा में स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती मनाई गई

फगवाड़ा (अरोड़ा) - मोहन लाल उप्पल डीएवी कॉलेज, फगवाड़ा में प्रिंसिपल डॉ किरणजीत रंधावा के मार्गदर्शन में स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती मनाने और उनकी शिक्षाओं और उनके प्रभावों पर चर्चा करने के लिए एक सेमिनार आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दर्शकों को शिक्षित करना था। राष्ट्र निर्माण में दयानंद सरस्वती की भूमिका वक्ताओं ने उनके जीवन के लगभग हर पहलू को छुआ। छात्रों ने कविता पाठ किया और भाषण दिया। इस संबंध में कॉलेज के छात्रों द्वारा एक रैली भी निकाली गई।

प्रिंसिपल डॉ. रंधावा ने छात्रों को अपने संबोधन में कहा कि दयानंद सरस्वती देश के विकास के लिए भारतीय समाज के तर्कसंगत, भावनात्मक और धार्मिक नवीनीकरण में विश्वास करते थे।

इनोसैंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में तृतीय दीक्षांत समारोह का आयोजन,200 छात्रों ने डिग्री की प्राप्त

जालंधर (मक्कड़) - इनोसैंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का तीसरा दीक्षांत समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समारोह में कॉलेज  के सत्र 2019 - 2022 के स्नातकों ने भाग लिया। समारोह डॉ शैलेश त्रिपाठी (ग्रुप डायरेक्टर) और राहुल जैन (डायरेक्टर को- ऑर्डिनेटर स्कूल और कॉलेज) की अध्यक्षता में हुआ। समारोह ऐकडेमिक परोसेशन के साथ शुरू हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि, सभी प्रबंधन के गणमान्य व्यक्ति, विभिन्न विभागों के प्रमुख और संकाय सदस्यों को कॉलेज बैंड के साथ समारोह स्थल में ले जाया गया। डॉ. एसके मिश्रा, रजिस्ट्रार, आईकेजी-पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी समारोह के मुख्य अतिथि थे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में संदीप जैन (ट्रस्टी), आराधना बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, कॉलेज), डॉ. पलक बौरी (डायरेक्टर सीएसआर), और डॉ. अरजिंदर (प्रिंसिपल, बी.एड. कॉलेज) शामिल हुए।

डॉ. गगनदीप कौर (कनवोकेशन सेक्रेटरी) ने सभी गणमान्य व्यक्तियों और स्नातकों का स्वागत किया। उन्होंने स्नातकों को बधाई दी और उन्हें एक सफल पेशेवर बनने के लिए अपनी क्षमताओं को मजबूत करने और प्रासंगिक नेतृत्व गुणों को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया। दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि डॉ एसके मिश्रा, डॉ अनूप बौरी (चेयरमैन, इनोसैंट हार्ट्स ग्रुप) और डॉ शैलेश त्रिपाठी द्वारा किया गया। डॉ. शैलेश त्रिपाठी ने स्वागत भाषण दिया और संस्था का शैक्षणिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। डॉ. अनूप बौरी द्वारा दीक्षांत समारोह की शुरुआत की घोषणा की गई।

इस समारोह में पांच विभागों इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर, मेडिकल लैब साइंस के 200 छात्रों ने डिग्री प्राप्त की। योग्य स्नातकों में से 80% को कॉलेज प्लेसमेंट सेल के माध्यम से प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ है। छात्रों ने समारोह का आनंद लिया और स्लैम बुक पर कॉलेज की अपनी यादें साझा कीं। सेल्फी स्टैंड पर उन्होंने बेहतरीन यादें भी कैद कीं।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में तीसरे दीक्षांत समारोह में उपस्थित होने का अवसर प्राप्त करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने नए स्नातकों को बधाई दी जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ता से अपनी शैक्षणिक खोज में चरमोत्कर्ष हासिल किया था और उन्हें पेशेवर सफलता प्राप्त करने के लिए अपने ज्ञान का सर्वोत्तम उपयोग करने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि इनोसैंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ने शिक्षा उच्च मानकों को बनाए रख रहा है और समाज के उत्थान के लिए युवा स्नातकों को ढालने में मदद कर रहा है।

डॉ. अनूप बौरी द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी को अपने स्वयं के विश्वासों को मजबूत करने और सफलता प्राप्त करने के लिए मूल शोध के लिए प्रयास करने की सलाह दी। राहुल जैन द्वारा सम्मानीय अतिथियों का धन्यवाद किया गया। डॉ. शैलेश त्रिपाठी ने ग्रेजुएशन समारोह के सफल आयोजन के लिए स्नातकों के साथ-साथ इनोसैंट हार्ट्स ग्रुप के फैकल्टी को बधाई दी।

डीएवी कॉलेज, जालंधर में वर्ल्ड बुक डोनेशन दिवस पर केक काट कर बुक डोनेशन वीक का हुआ सफल समापन

पुस्तकों का दान करके, आप अन्य लोगों को स्वयं के लिए उस एक पुस्तक की खोज करने का अवसर देते हैं जो उनके जीवन को बदल सकते है। अपनी किताबें किसी और को देना, पढ़ने की भावना को फैलाने का सबसे आसान तरीका है - प्रिं.डॉ राजेश कुमार



“डोनेट ए बुक-अर्न ए स्माइल” का उद्देश्य, बुक डोनेट करके, बहुत कम आय वाले समूहों से संबंधित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है -  प्रो मनीष खन्ना (डीन स्टूडेंट वेलफेयर)



जालंधर (अरोड़ा) - किताबें और साक्षरता विकास के लिए अनिवार्य हैं और शिक्षा इन तीनों को जहां एक साथ बांधती है, वहीं पुस्तकें किसी भी इंसान की सबसे अच्छी और सबसे सच्ची दोस्त होती हैं जो मुश्किल समय में आपका हौसला बढ़ाती हैं, आपके चेहरे पर मुस्कुराहट भी लाती हैं, आपकी आंखों में आंसू भी लाती हैं और आपको दुनिया भर की जानकारियां भी देती हैं . स्टूडेंट्स की  कल्पना को पंख देने और उन में साक्षरता को प्रोत्साहित करने के लक्ष्य के साथ, स्टूडेंट एडवाइजरी एंड वेलफेयर कौंसिल और कॉलेज की लाइब्रेरी के सहयोग से किताबों को ज़रूरतमंद बच्चों तक पहुँचाने के लिए पुस्तक दान अभियान, जिसको छः फ़रवरी को शुरू  किया था , आज वर्क बुक डोनेशन डे पर समाप्त हुआ इस इवेंट का मक़सद ज़रूरंतमंद बच्चों तक निःशुल्क शैक्षिक पुस्तकें प्रदान करना था।



कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार ने इस सफल आयोजन के समापन पर कहा, कि एक क़लम, एक पुस्तक, एक अध्यापक और एक विद्यार्थी दुनिया में बदलाव ला सकते हैं।उन्होंने किताबों के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा कि  हमारी यह पहल शिक्षा के माध्यम से अगली पीढ़ी को सशक्त बनाने के व्यापक दृष्टिकोण को संरेखित और समर्थन करती है। द बुक डोनेशन वीक हमारी कई पहलों में से एक है, जो उन बच्चों को पढ़ने का आनंद प्रदान करके शिक्षा असमानता को दूर करने का प्रयास करती है, जिनके पास संसाधन नहीं हैं। हम युवा छात्रों को ज्ञान का उपहार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम अपनी स्टूडेंट कौंसिल और कॉलेज लाइब्रेरी द्वारा चलाई गई इस ड्राइव पर मुबारकबाद दी। प्रिंसिपल ने परिषद के छात्र सदस्यों की और उनके परिश्रम की सराहना की।

डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो मनीष खन्ना ने कहा, हमारे आसपास कितने ही बच्चे होते है जो सूचना से, ज्ञान से और अच्छी किताबों से वंचित रह जाते है क्यूँकि उनके पास नई और क़ीमती किताबों को ख़रीदने की वित्त्यय क्षमता या साधन नहीं होता। लेकिन ज्ञान पर सभी का अधिकार होता है। डोनेट ए बुक - अर्न ए स्माइल के लक्ष्य को लेकर स्टूडेंट काउंसिल ने कॉलेज लाइब्रेरी के साथ मिलकर स्टूडेंट्स को नई किताबें देने का संकल्प किया था। इस डोनेशन ड्राइव में समाज से आते इंडस्ट्रियलिस्ट, बिजनेसमैन,समाजसेवी, टीचर्स और स्टूडेंट्स    को अपने इस संकल्प से साथ जोड़ा और उनकी मदद से बच्चों के लिए नई किताबें ख़रीदी। अब कॉलेज लाइब्रेरी ऐसे की ज़रूरतमंद बच्चों को किताबें निःशुल्क बाँटेंगी। अंत में प्रो मनीष खन्ना ने अपनी कौंसिल के सभी स्टूडेंट मेंबर्स का अंथक मेहनत के लिए और पुस्तक दाताओं का भी  धन्यवाद किया। इस मौक़े पर डिप्टी डीन डीएसडब्ल्यू प्रो कोमल सोनी, लाइब्रेरी के हेड प्रो नवीन सेनी, एनआईआरएफ़ के कॉर्डिनेटर डॉ संजीव धवन, डॉ नवीन सूद, प्रो मीनाक्षी मोहन, प्रो ईशा सहगल और डॉ एकजोत कौर, प्रो हीना अरोड़ा, प्रो श्वेता, प्रो साहिब सिंह, डॉ वरुण और प्रो राजविंदर भी मौजूद रहे।

प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह की पुस्तक 'सोंधारा' को मिला स्वर्ण पुरस्कार

जालंधर (अरोड़ा)- प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह की वैकल्पिक उपचार प्रणाली पर लोकप्रिय पुस्तक "सोंधारा" को गोल्डन अवार्ड मिला है। इस पुरस्कार की घोषणा एशिया के सबसे बड़े प्रकाशन समूह विग्स पब्लिकेशन इंटरनेशनल ने की है। प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह ने कहा कि कोरोना काल में उन्होंने इस प्राकृतिक और वैकल्पिक उपचार प्रणाली पर काम किया और गंभीर शोध के बाद इस पुस्तक को लिखा, जिसे चिकित्सा पेशे से जुड़े बुद्धिजीवियों और डॉक्टरों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पुस्तक का हिंदी संस्करण पाठकों तक पहुंच रहा है ताकि आम लोगों की पहुंच इस पुस्तक तक हो सके और लोग महंगे इलाज और महंगी दवाओं से बच सकें। डॉ.वरिंदर भाटिया उपाध्यक्ष शिक्षा बोर्ड,  प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार सुरेश सेठ, प्राचार्य संजीव सूद (दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज), प्राचार्य अनूप वत्स, (डी.ए.वी. कॉलेज नकोदर), डॉ. श्याम सुंदर दीप्ति, डॉ. संदीप दाखा, डॉ. रवि डुमरा, डॉ. धरमपाल साहिब, डॉ. गोपाल बुट्टर, प्रसिद्ध फिल्म कलाकार और लेखक कुलबीर बदेसरों, जसबीर कलसी, प्राचार्य डॉ. हरभजन सिंह, मोता सिंह स्व संरक्षक पंजाबी मुख वालसाल (यूके), केहर शरीफ (जर्मनी), प्रो. कृष्ण कुमार रत्तू और प्रो. आर.के.पराशर ने प्राचार्य डॉ जगरूप सिंह को  इस पुस्तक के लिए बधाई दी।

गोल्डन अवार्ड मिलने पर कॉलेज के प्रमुखों ने प्राचार्य को बधाई दी। इस अवसर पर पुस्तक के प्रकाशक हरीश बनवट एवं हिन्दी अनुवाद में पूर्ण सहयोग देने वाले व्याख्याता प्रभुदयाल भी उपस्थित थे।

इनोसेंट हार्ट्स में आशीर्वाद तथा हस्ता-ला-विस्ता द्वारा विदायगी समारोह का आयोजन

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स के ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां तथा नूरपुर में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को आशीर्वाद देने के लिए हवन करवाया गया। हवन समारोह में विद्यार्थियों के कक्षा के अध्यापक, स्कूल के मुख्य अध्यापक एवं मैनेजमेंट के सम्मानीय सदस्य शामिल हुए। तत्पश्चात विद्यार्थियों को अलविदा कहने का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के संगीत के सभी अध्यापकों द्वारा बैंड प्रस्तुति से की गई। संगीत के अध्यापकों अमित कुमार, दीपानविता तथा किरण ने अपने सुरीले गायन द्वारा स्टेज पर रौनक लगा दी। डांस टीचर श्री पीयूष ने अपने शानदार प्रस्तुति द्वारा स्टेज पर चार चांद लगा दिए। आराधना बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कॉलेजेस ) ने सत्र 2022 2023 के स्टूडेंट काउंसिल के सदस्यों को ट्रॉफी दी स्कूल के प्रति समर्पण तथा सहृदयता दिखाने वाले विद्यार्थियों को परफेक्ट अटेंडेंस वेल डिसिप्लिन, वेल ग्रूम्ड कंप्यूटर माएस्ट्रो आदि टाइटल के साथ सम्मानित किया गया। शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप) ने विद्यार्थियों को समूह स्टाफ की तरफ से शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रिंसिपल राजीव पालीवाल (ग्रीन मॉडल टाउन) शालू सहगल( लोहारां) तथा नूरपुर में प्रोफेसर राहुल जैन (डिप्टी डायरेक्टर स्कूल और कॉलेज) ने विद्यार्थियों को संबोधित किया एवं उन्हें जीवन में जोश के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रत्येक स्कूल की हॉट गर्ल नेम बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की तरफ से धन्यवाद प्रस्तुत किया मैनेजमेंट की तरफ से इस दिन को यादगार बनाने के लिए डीजे तथा खाने-पीने का समुचित प्रबंध किया।

के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल द्वारा विदाई समारोह रेमिनीसेंसिस का आयोजन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर से 10+2 की शिक्षा पूरी कर जा रही छात्राओं के लिए विदाई समारोह रेमिनीसेंसिस का आयोजन करवाया गया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस प्रोग्राम में विशेष रूप से शिरकत करते हुए सभी छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का स्वागत किया और विद्या लेने वाली छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि मेहनत लगन एवं अनुशासन ही सफलता का श्रेष्ठ माध्यम है और इसके लिए अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहकर ही सफलता एवं कामयाबी प्राप्त की जा सकती है.

इसके साथ ही उन्होंने परीक्षाओं के लिए सभी छात्राओं को शुभ इच्छाएं देते हुए बेहद गंभीरता एवं रुचि के साथ भविष्य में शिक्षा प्राप्ति के लिए विभिन्न विषयों को चुनने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि शिक्षा किसी भी लड़की को दिए जाने वाला सबसे बड़ा उपहार है जिसके आगे सारा धन ही फीका पड़ जाता है. इस समय के बदलाव के साथ अपनी सोच को बदलते हुए लड़कियों की शिक्षा पर ज्यादा से ज्यादा जोर देना चाहिए ताकि एक अच्छी समाज का सृजन किया जा सके. इस कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के द्वारा तैयार की गई नृत्य एवं गायन की प्रस्तुतियों का मंच पर बखूबी प्रदर्शन किया गया. छात्राओं ने विदाई के इस अवसर पर विद्यालय से जुड़ी अपनी यादों को भावपूर्ण ढंग से सभी के साथ साझा किया. मॉडलिंग इस प्रोग्राम में विशेष आकर्षण का केंद्र रही. मॉडलिंग के अंतर्गत करवाए गए विभिन्न  राउंडज़ के आधार पर 10+2  (आर्ट्स) की छात्रा सरगी को रेमिनीसेंसिस के खिताब से सम्मानित किया गया.

सेकंड रनर टॉप (10+2) आर्ट्स की छात्रा गौरी रही जबकि फर्स्ट रनर अप के लिए (10+2) कॉमर्स की छात्रा गुरुशरणजीत कौर को चुना गया. इसके अलावा मिस स्मार्ट वेयरिंग ख़िताब भूमि को प्राप्त हुआ. मिस कॉन्फिडेंट आशिमा बनी. मिस शाइनिंग स्टार हिमांशी को चुना गया तथा मिस चार्मिंग सिमरन, मिस ब्यूटीफुल अटायर कोमल कौर तथा मिस एलिगेंट के खिताब के साथ जानवी को सम्मानित किया गया. मैडम प्रिंसिपल ने सम्मान प्राप्त करने वाली सभी छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कॉलेजिएट स्कूल के सभी स्टाफ सदस्यों के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी भरपूर प्रशंसा की।

एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल में जश्न-ए-परवाका -2023 का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में +2 की छात्राओं हेतु विदाई समारोह जश्न-ए-परवाका-2023 शीर्षक के तहत मनोरंजनात्मक आयोजन प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के उत्साहात्मक मार्गदर्शन अधीन किया गया। समागम का शुभारंभ ज्ञान की ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सभागृह में उपस्थित सभी जनों ने डीएवी गान में प्रतिभागिता की। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप उपस्थित प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन का स्वागत डॉ. सीमा मरवाहा, स्कूल कोआर्डिनेटर डीन अकादमिक एवं उर्वशी मिश्रा डीन स्टूडेंट कौंसिल द्वारा प्लांटर भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया गया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने जश्न-ए-परवाका के अवसर पर उपस्थित सर्वजनों का स्वागत किया एवं छात्राओं के स्वर्णिम कल की मंगलकामना की एवं शुभाषीष दिया कि आपका प्रत्येक कदम सफलता को चूमे, मंजिल को प्राप्त करें एवं लक्ष्य को प्राप्त कर एक ऊंची उड़ान की ओर अग्रसर होते हुए गौरव को महसूस करें।

उन्होंने छात्राओं को कत्र्तव्यों, अधिकारों, नैतिक मूल्यों एवं संस्कारों के प्रति संतुलन को बनाए रखते हुए संस्था की छाप को बरकरार रखने के लिए प्रेरित किया एवं आगामी परीक्षाओं और भविष्य के लक्ष्य प्राप्ति हेतु शुभाषीष दिया। +1 की छात्राओं ने +2 की छात्राओं के सम्मान में उक्त लम्हों को यादगार बनाने हेतु लोक नृत्य, गीत, गिद्दा, भांगड़ा, गेम्स इत्यादि के माध्यम से आनन्दमय कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। माडलिंग में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की। +2 की छात्रा पलक, हैड गर्ल ने स्कूल के प्रांगण में व्यतीत किए गए अपनी हसीन पलों को सभी के साथ सांझा करते हुए कहा कि इस संस्था से उन्होंने बहुत कुछ ग्रहण किया जिसे शब्दों में बयां कर पाना सम्भव नहीं है। +1 की छात्रा सृष्टि जैन ने +2 की छात्राओं के साथ व्यतीत किए पलों को याद करते हुए उनको भविष्य में सफल होने हेतु शुभकामना दी एवं उनके द्वारा स्थापित परंपरा का निर्वाह करने के लिए उनको विश्वास दिया। जजों की भूमिका डॉ. नीलम शर्मा, कैमिस्टरी विभागाध्यक्षा, कामर्स विभाग से बीनू गुप्ता, डॉ. आशमीन आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर एवं साईकोलोजी विभागाध्यक्षा, डॉ. राखी मेहता, विभागाध्यक्षा स्किल कोर्सेस ने निभाई। इस अवसर पर दिया मिस एच.एम.वी. कॉलेजिएट, खुशी प्रथम रनर अप, महक द्वितीय रनर अप मिस रॉयल, कशिश हांडा मिस बॉयेंट, करिश्मा एवं कुलविंदर को मिस एम्पिरिक शीर्षक से अलंकृत किया गया। परंपरा का निर्वाह करते हुए मंगलकामनाओं सहित ज्ञान की ज्योति का स्थानांतरण किया गया। अंत में डॉ. सीमा मरवाहा ने सर्वजनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन ज्ञापित किया। मंच संचालन मसरत, शाइना, ईशा, साक्षी ने किया। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापकगण एवं नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar