(Date : 23/April/2424)

(Date : 23/April/2424)

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में समूहिक चर्चा का आयोजन | सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नजदीक जालंधर-अमृतसर रोड में हनुमान जयंती मनाई गई | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा प्री-नर्सरी शिक्षकों के लिए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया | स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर में हुआ शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन |

शिक्षा

डिप्स कॉलेज (को- एजुकेशन) ढिलवां में अंतर राष्ट्रीय मातृभाषा को सम्मान देने का लिया प्रण

जालंधर (प्रवीण) :- अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर बच्चों को पंजाब की मातृभाषा पंजाबी के प्रति जागरूक करने के लिए डिप्स कॉलेज (को- एजुकेशन) ढिलवां में सेमिनार और लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सेमिनार के दौरान पंजाभी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. सरदूल सिंह ने विद्यार्थियों को मातृभाषा के महत्व और इतिहास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज के समय में शहर में रहने वाले अधिकतर अभिभावक बच्चो के साथ पंजाबी भाषा में बात करना पसंद नहीं करते हैं, वह अंग्रेजी भाषा को पहल देते है। उनका मानना है कि अंग्रेजी में बात करने पर उनके बच्चों का ज्यादा विकास होगा लेकिन जब तक बच्चा अपनी मातृभाषा से अवगत नहीं होगा तब तक वह अपनी विरासत के जड़ो से कभी भी जुड़ नहीं पाएगा।

इसके बाद उन्होंने सब बच्चों को पंजाबी भाषा का हमेशा सम्मान करने और बोलने का प्रण दिलाया। इसके बाद बच्चों के लिए लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें बच्चों ने पंजाबी भाषा के इतिहास और महत्ता पर अपने विचार पेश किए। इसमें रमनदीप कौर ने पहला, शरण प्रीत कौर ने दूसरा, संदीप और प्रिंयका ने तीसरा स्थान हासिल किया। कॉलेज कोर्डिनेटर हरप्रीत कौर ने पंजाब एक ऐसा राज्य है जो कि विरासत और बहुत सारे इतिहास से भरपूर है लेकिन पंजाब की इस अमीर विरासत को बचाए रखने के लिए जरूरी है कि अपने मातृभाषा को भी जीवित रखें। माना की आज के ग्लोबल स्तर में आगे बढ़ने के लिए इंटरनेशनल भाषा जरूरी है लेकिन अपनी मातृ भाषा का इस्तेमाल करना उसे जीवित रखना भी बहुत ही सम्मान की बात है। इसलिए हमें इसे बोलने में कभी भी शर्मिंदगी महसूस नहीं करनी चाहिए।

एचएमवी कॉलीजिएट स्कूल ने आयोजित किया शुभेच्छा कार्ड वितरण

जालंधर (अरोड़ा) :- एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुभेच्छा कार्ड वितरण का आयोजन किया गया। यह आयोजन +1 तथा +2 की छात्राओं के लिए किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को शुभेच्छा कार्ड वितरित किए तथा परम पिता परमात्मा से उनके उज्ज्वल भविष्य व परीक्षा में सफलता हेतु प्रार्थना की। वितरित किए गए कार्ड्स को कालेज विद्यार्थी परिषद की छात्राओं ने रीसाइकल्ड पेपर से बनाया था। छात्राओं को मिठाई बांट कर उनका मुंह भी मीठा करवाया गया। इस अवसर पर डीन अकादमिक व स्कूल कोआर्डिनेटर डॉ. सीमा मरवाहा, डीन विद्यार्थी परिषद उर्वशी मिश्रा सहित स्कूल के सारे फैकल्टी सदस्य उपस्थित थे।

सेंट सोल्जर ग्रुप ने मनाया अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। जिसमें सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीच्यूट, कपूरथला रोड में छात्रों ने मातृ भाषा पर पोस्टर मेकिंग, गीत, पोएमें आदि पेश कर अपनी-अपनी भावनाऐं प्रगट की। इस अवसर पर छात्रों को मातृ भाषा के इतहास के बारे में बताते हुए अध्यापकों ने बताया कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में अपनी भाषा-संस्कृति के प्रति लोगों में रुझान पैदा करना और जागरुकता फैलाना है।

इसके अतिरिक्त सभी ने मातृ भाषा का प्रचार करने, सन्मान करने और गर्व के साथ अपनाने का प्रण लिया। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी को इस दिवस की बधाई देते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र के अनुसार लगभग 6900 भाषाएं हैं जो विश्व भर में बोली जाती हैं और भारत की बात करें तो 1961 की जनगणना के अनुसार, भारत में 1652 भाषाएं बोली जाती हैं। उन्होंने छात्रों को सभी भाषाओँ का सन्मान करने और अपनी मातृ भाषा से प्यार करने को कहा।

सामाजिक दर्पण द्वारा ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन

अमृतसर (प्रतीक) - शकुंतला तोमर के सानिध्य में सामाजिक दर्पण द्वारा ऑनलाइन काव्य गोष्ठी 'मनभावनी शाम' का आयोजन किया गया। जिसमें अमृतसर (पंजाब) की कवयित्रियों ने सहभागिता ली। यह काव्य गोष्ठी आ .नीलम प्रभा देवगन जी की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इसका सीधा प्रसारण सामाजिक दर्पण - सोशल मिरर के फेसबुक पेज पर भी किया गया , जहाँ पर दर्शकों ने सभी कवियित्रियों की कमेंट सेक्शन में जोरदार तारीफ भी की। कार्यक्रम की अध्यक्ष नीलम प्रभा ने कार्यक्रम की शुरुआत अपनी प्रेम आधारित खूबसूरत कविता "इस दिल के कब्रिस्तान में हाँ प्यारे बस प्यार तू कर ले" से की। जहाँ नीरू मेहता ने अपनी प्रेरणादायक कविता "उठो, जागो, आगे बढ़ो... विवेकानंद के सपनों का भारत बनना अब भी बाकी है" से सबके अंदर ऊर्जा का संचार कर दिया। अपनी दूसरी कविता "व्योम.. व्योम के कपोल पर सिंदूरी लालिमा है छाई लगा जैसे उषा शर्मायी" के लिए भी उन्होंने प्रशंसा प्राप्त की।

डॉ शैली जग्गी ने अपने अलग अंदाज में अपनी कविताओं "घृणा से प्रश्न", "पहली इबादत दूसरी मोहब्बत तीसरा कोई काम ना" में प्रेम की बात की। उन्होंने पंजाबी लोकगीत की बनागी पर हिंदी में टप्पे पेश करके सबको सम्मोहित कर दिया।

डॉ गौरी चावला ने अपनी कविताओं "रहगुज़र- सफ़र-ए-हयात में न मंज़िल न ठिकाना मिला, बे-सम्त सी राहें जहाँ रहगुज़र न सुहाना मिला" और "माँ- छोड़ जाए जब माँ फ़िर कहाँ वो मिल पाती है" से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। पिता की निस्वार्थता को व्यक्त करते हुए संगीता शर्मा ने "पिता , निस्वार्थ भाव से चलता ही जा रहा हूँ, क्योंकि मैं पिता हूँ" का वाचन किया और अपनी दूसरी कविता "बसंत_ बसंत ऋतु आई अपने संग ढेरों खुशियां लाई।" को बोल कर उन्होंने पूरे माहौल को ही बसन्ती कर दिया। आजकल के युवाओं में बढ़ते अकेलेपन को व्यक्त करते हुए धीरिका शर्मा जी ने "क्यों मैं नीरस हो गई हूँ" कविता का वाचन किया एवं युवाओं की व्यथा को कविता के रूप में पेश किया। अपनी दूसरी कविता "तेरी एक झलक के लिए मेरा बेताब हो जाना" में उन्होंने बखूबी पहले प्रेम के भावों को व्यक्त किया।

कार्यक्रम के अंत में शकुंतला तोमर द्वारा सभी प्रतिभागिओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया आपने कार्यक्रम की सफलता पर सबको बधाई दी।

एचएमवी में कहानी वाचन प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर के बायोइन्फारमेटिक्स तथा बायोटेक्नालोजी विभागों द्वारा डीबीटी स्टार कॉलेज स्कीम के अन्तर्गत ‘कहानी वाचन प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता ‘इनोवेटिव टीचिंग पैडागॉगी’ का हिस्सा था ताकि वैज्ञानिक सिद्धांतों की कहानी के माध्यम से व्याख्या की जा सके। प्रतियोगिता में बायोटेक्नालोजी विभागाध्यक्ष डॉ. जतिंदर कुमार ने स्वागती भाषण दिया। कार्यक्रम का कान्सेप्ट नोट बायोइन्फारमेटिक्स विभागाध्यक्ष डॉ. हरप्रीत सिंह ने पढ़ा। मुख्यातिथि के तौर पर कार्यकारी प्राचार्या नवरूप, पंजाबी विभागाध्यक्षा उपस्थित थे। विशेष मेहमान डॉ. ममता, डीन वैदिक स्टडीका तथा अंग्रेजी विभागाध्यक्षा ने भी विज्ञान तथा साहित्य के मेल की प्रशंसा की। फैकल्टी इंचार्ज साइंस डॉ. नीलम शर्मा ने भी इस प्रयास की सराहना की। डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा व डीन रिसर्च डॉ. अंजना भाटिया ने भी छात्राओं को प्रोत्साहित किया। एम.एस.सी. बायोइन्फारमेटिक्स की छात्रा तान्या सेठी ने प्रथम, नवरीन कौर व नित्या बांगर की टीम ने द्वितीय तथा भव्या, समृद्धि व अमृतपाल कौर की टीम ने तृतीय पुरस्कार जीता। प्रतियोगिता के जज रमनदीप कौर व डॉ. शुचि शर्मा थे। इस अवसर पर दीपशिखा, डॉ. श्वेता चौहान, हरप्रीत व दीक्षा मरवाहा भी उपस्थित थे। ईशा, खुशबू व कोमल ने मंच संचालन किया। टैक्निकल कार्यभार अरविंद चांदी ने संभाला। सुमित शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभागों के प्रयास की प्रशंसा की तथा कहा कि इनोवेटिव तरीकों से ही छात्राओं को बेहतर तरीके का ज्ञान दिया जा सकता है।

दोआबा कॉलेज के एनसीसी के कैडेट्स सम्मानित

जालंधर (अरोड़ा) :- प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोआबा कॉलेज के एनसीसी विभाग के 2 कैडेट्स कशिश- एयर विंग तथा तरण बादशाह- आर्मी विंग ने गणतन्त्र दिवस की परेड में भाग लेकर कॉलेज का नाम रोशन किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी व एनसीसी इंचार्ज- लैफ्टिनेंट प्रो. राहुल भाद्ववाज ने इन दोनो कैडेट्स को कॉलेज में इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि कॉलेज का एनसीसी विभाग विद्यार्थियों को अनुशासन में रहने व आत्म विश्वास का संचार करने में अहम भूमिका निभा रहा है जिसके बलबूते पर विद्यार्थी अपने जीवन में मेहनत कर हर क्षेत्र में सफल हो रहें हैं।

डिप्स स्कूल में 12वीं के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी आयोजित की गई

जालंधर (प्रवीण) :- डिप्स स्कूल करोल बाग में बाहरवीं के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी आयोजित की गई। पार्टी का आयोजन 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल राजेश चौधरी की अध्यक्षता में किया। जूनियर विद्यार्थियों द्वारा अपने सीनियर विद्यार्थियों के लिए बैलून, म्यूजिकल चेयर, पासिंग दी पार्सल आदि फन गेम्स का आयोजन किया गया। बाहरवीं के विद्यार्थियों ने अपने मन की भावनाओं को व्यक्त करते हुए गीत पेश किए।

इसके बाद मॉडलिंग राउंड करवाया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर परिधान पहनकर रैंप पर वाक किया। इसमें नमन शर्मा ने मिस्टर  और कशिश ने मिस डिप्स का टाइटल जीता। इसके साथ ही दीक्षा  और निशांत ने बेस्ट परफॉर्मेंस, अनमोल सिंह ने मिस्टर हैंडसम प्रभजोत कौर ने मिस ब्यूटीफुल का टाइटल जीता । प्रिंसिपल राजेश चौधरी ने सभी विद्यार्थियों को आने वाले जीवन के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि सभी विद्यार्थियों को अपनी पूरी लगन के साथ मेहनत करने के ले प्रेरित किया ताकि अपने सपनों को हासिल कर सके। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि सभी विद्यार्थी आगे आने वाले जीवन में भी इसी तरह कड़ी मेहनत करके हमेशा डिप्स चेन का नाम रोशन करेंगे।

इनोसेंट हार्ट्स इनोकिड्स के लर्नर्स ने लिया सिटी राइड का आनंद

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन के इनोकिड्स कक्षा लर्नर्स के बच्चों को सिटी राइड पर ले जाया गया। बच्चे अपना शहर देखने के लिए बड़े उत्सुक नज़र आ रहे थे। बच्चों को अपने शहर जालंधर के मुख्य दर्शनीय स्थलों पर ले जाया गया। जहाँ पर उन्हें धार्मिक स्थल गुरुद्वारा साहिब,गीता मंदिर के दर्शन करवाए गए। उन्हें उनके मनोरंजन स्थल निक्कू पार्क ले जाया गया, जहाँ पर उन्होंने पानी के फव्वारे, पानी में तैरती बतखें देखीं तथा विभिन्न झूलों में झूलकर खूब मस्ती की। तत्पश्चात उन्हें सुपर मार्केट मेनब्रो व पोस्ट ऑफिस का विजिट करवाया गया। बच्चों को सिटीराइड पर ले जाने का मुख्य उद्देश्य अपने जालंधर शहर के मुख्य स्थानों की जानकारी देना था।

सीटी यूनिवर्सिटी ने बरनाला स्पोर्ट्स एंड सोशल वेलफेयर क्लब (रजि.) के सहयोग से किया 'एक्ससीलेंट अवार्ड्स' का आयोजन

बरनाला के विभिन्न स्कूलों के 300 से अधिक मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया

मीत हेयर ने 32 करोड़ की सीटीसेट स्कॉलरशिप लॉन्च की

लुधिअना (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी ने बरनाला स्पोर्ट्स एंड सोशल वेलफेयर क्लब (रजि.) के सहयोग से शिक्षा और खेल के क्षेत्र में 'एक्ससीलेंट अवार्ड्स' का आयोजन किया। बरनाला के विभिन्न स्कूलों के 300 से अधिक मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (बरनाला) के निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी मनीष बंसल ने किया। कुलदीप सिंह ढिल्लों, अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस, बरनाला; इस अवसर पर महंत गुरमीत सिंह (ठिकरीवाल), महेश कुमार , कुलदीप कुमार धर्मा मौजूद रहे। पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह (मीत  हेयर) बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। गुरमीत सिंह द्वारा 32 करोड़ रुपये की सीटीसेट स्कॉलरशिप लांच किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शमा रोशन कर कर की गयी।

इस अवसर पर सीटी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति चरणजीत सिंह चन्नी, कुलपति (कार्यकारी) डॉ. सतीश; सीटी डिग्री कॉलज की प्रिंसिपल हरदीप कौर, हुसैन शेख, निदेशक प्रवेश और विपणन गुरविंदर सिंह; अमनदीप टांगरी  गुरदीप सिंह बाथ चेयरमैन (डी. पीबी बरनाला), एस. अशोक कुमार (एमडी, ग्रीन एवेन्यू, बरनाला); दीपक सोनी (एमडी, आस्था एन्क्लेव, बरनाला); आप के वरिष्ठ नेता इंद्रजीत शर्मा मौजूद थे। बता दें के CT SET 2023 का उद्देश्य योग्य छात्रों को कम लागत पर उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करना और छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए सक्षम बनाना है। गुरमीत सिंह ने कहा कि यह विभिन्न पृष्ठभूमि और विभिन्न शिक्षा बोर्डों के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने और भविष्य में उत्कृष्टता प्राप्त करने का एक शानदार अवसर है। सीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा कि सीटी यूनिवर्सिटी एक बहु-विषयक, छात्र-केंद्रित, अनुसंधान-उन्मुख विश्वविद्यालय है, जो ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डॉक्टरेट स्तरों पर शैक्षणिक कार्यक्रमों की एक पूरी श्रृंखला पेश करता है। सीटी यूनिवर्सिटी छात्रों के लिए प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करता है। हाल ही में हमारे छात्र को डॉयचे बैंक में 51 लाख सालाना का पैकेज मिला है। उन्होंने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी।

के.एम.वी. की छात्राओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ लोक विरासत गतिविधियों में भाग लिया

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :-  भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ पंजाबी के द्वारा छात्राओं को उनकी संस्कृति और विरासत से जोड़ने के लिए लोक विरासत गतिविधियों का आयोजन  करवाया गया. इन गतिविधियों में जहांछात्राओं ने लोक खेलों में भाग लेकर मनोरंजक भरपूर खेल खेले, वहीं साथ ही साग काटना, मकई की रोटी बनाना, बुनाई, कढ़ाई, क्रोशिया, अतेरन, अनाज छानना और सेवइयां बनाना जैसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं.

विद्यालय के विभिन्न विभागों की छात्राओं ने इन सभी गतिविधियों में पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यालय प्रिंसिपल प्रोफेसर अतिमा शर्मा द्विवेदी ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देते हुए कहा कि अपनी विरासत से जुड़े रहना हम सभी का दायित्व है और अपनी विरासत के महत्व को समझकर व्यक्ति अपने परिवार और समाज से जुड़ा रह सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कन्या महा विद्यालय हमेशा छात्राओं को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने का प्रयास कर रहा है और इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन इस बात की पुष्टि करता है. साथ ही इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डाॅ. इकबाल कौर, अध्यक्षा, पंजाबी विभाग, डॉ. हरप्रीत कौर और सभी शिक्षकों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar