(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

शिक्षा

डीएवी कॉलेज जालंधर में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया

गणित विभाग, डीएवी कॉलेज, जालंधर ने एनसीएसटीसी, डीएसटी (जीओआई) और पीएससीएसटी, चंडीगढ़ द्वारा उत्प्रेरित और समर्थित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया

जालंधर (अरोड़ा) :-  उद्घाटन सत्र में विभागाध्यक्ष डॉ. एसके तुली सहित आयोजन सचिव डॉ. आशु बहल ने कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार का स्वागत किया। डॉ. एसके तुली ने अपने स्वागत भाषण में उपस्थित लोगों को कॉलेज के साथ-साथ विभाग के गौरवशाली इतिहास से परिचित कराया और राष्ट्रीय गणित दिवस के महत्व पर भी प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में गणित के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विषय की अंतः विषय प्रासंगिकता पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में गणित के सौन्दर्यपरक, मजेदार, अनुप्रयोग और जिज्ञासु पहलू को उजागर करने के लिए प्रश्नोत्तरी, पोस्टर प्रस्तुति, मॉडल प्रदर्शनी और शानदार फ्लेक्सागन जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह एक इंटर कॉलेज फेस्ट था जिसमें जालंधर और उसके आसपास के 11 विभिन्न संस्थानों ने भाग लिया। प्रो अंजू छाबड़ा के कुशल मार्गदर्शन में प्रो. साहिल नागपाल और प्रो. रंजीता गुगलानी द्वारा स्क्रीनिंग और क्विज सत्र का संचालन किया गया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए डॉ. एसके तुली और डॉ. पीके शर्मा (मॉडल प्रदर्शनी), डॉ. निश्चय बहल और प्रो. मोनिका चोपड़ा (पोस्टर प्रस्तुति) और डॉ. नरेश रेखा और प्रो. अंजू छाबड़ा (फ्लेक्सगॉन्स) निर्णायक थे । भौतिकी विभाग से डॉ शरणजीत संधू ने छात्रों को भौतिकी में गणित के महत्व के बारे में जागरूक करके भी आयोजन में योगदान दिया। दूसरे सत्र में वक्ता डॉ. नरेश राखा, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, आईआईटी रोपड़ और विशेषज्ञ सदस्य एफईएलए फाउंडेशन के औपचारिक स्वागत के साथ हुई। संसाधन व्यक्ति ने गणित में डिग्री करने के बाद "सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के साथ-साथ शिक्षाविदों में कैरियर के अवसर" विषय पर एक विस्तार व्याख्यान दिया। इसके अलावा, उन्होंने छात्रों को उद्यमिता और स्टार्टअप आइडिया के बारे में बताया और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने बातचीत सत्र का भरपूर आनंद लिया और संसाधन व्यक्ति द्वारा सभी चिंताओं का उत्तर दिया गया। मंच का संचालन डॉ. सीमा शर्मा ने किया।  क्विज़ में दोआबा कॉलेज, जालंधर ने पहला, डीएवी विश्वविद्यालय, सरमस्तपुर ने दूसरा, डीएवी कॉलेज, जालंधर ने तृतीय, पोस्टर मैकिंग में डीएवी विश्वविद्यालय ने प्रथम, ट्रिनिटी कॉलेज, जालंधर ने दूसरा, जीएनए विश्वविद्यालय, फगवाड़ा ने तृतीय, मॉडल प्रदर्शनी में डीएवी विश्वविद्यालय ने प्रथम, जीजीडीएसडी कॉलेज, होशियारपुर ने दूसरा, कन्या महाविद्यालय, जालंधर तृतीय, फ्लेक्सागोन्स में कन्या महाविद्यालय, जालंधर ने प्रथम, लायलपुर खालसा कॉलेज, जालंधर ने दूसरा, कन्या महाविद्यालय, जालंधर ने तृतीय स्थान हासिल किया। डीएवी यूनिवर्सिटी सरमस्तपुर ने ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेताओं को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी गई और ट्रॉफी प्रदान की गई। औपचारिक धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. आशु बहल ने प्रस्तुत किया। इस मौके पर प्रो. मोनीश अरोड़ा और प्रो. प्रीति रावत भी मौजूद रहीं।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने विभिन्न तकनीकों की ली जानकारी

जालंधर (अरोड़ा) :-  एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के 'B.VOC BEAUTY AND WELLNESS' के विद्यार्थियों ने'ANTHEA MAKEOVER SALON' में बालों को कलर करने एवं स्वस्थ रखने की विभिन्न तकनीकों एवं उनके रखरखाव की विस्तृत जानकारी हासिल की।'एंथिया'सैलून की संस्थापक एंथिया ने बताया कि बालों को कलर करने के लिए हमें बालों के स्वाभाविक स्वरूप एवं क्लांइट की रूचि का भी पता होना चाहिए, उन्होंने बालों की देखभाल को लेकर विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों का संतोषप्रद उत्तर दिया और यह भी बताया कि हमें स्वस्थ जीवन शैली को अपनाना चाहिए और तनाव से दूर रहने का प्रयास करना चाहिए तनाव भी हमारे बालों की सेहत को खराब करता है।

प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने कहा कि वोकेशनल कोर्सेज में विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान देना बहुत जरूरी है और हमारा यही प्रयास रहता है कि हम विद्यार्थियों को विषय विशेष के विशेषज्ञों से मिलवाते रहें और उनके अनुभव से इनको लाभान्वित करते रहे। मैडम एंथिया ने विद्यार्थियों को कलरिंग के साथ-साथ  बालों को हाइलाइट के बारे में भी बताया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा इस वर्कशॉप के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए बीवाक  ब्यूटी एंड वैलनेस की अध्यक्ष मैडम मीनल संधू के प्रयासों की भरपूर सराहना की।

डिप्स कॉलेज में विद्यार्थियों को कम्यूनिकेशन और इंटरव्यू स्किल्स के बारे में दी जानकारी

जालंधर (प्रवीण) :-  डिप्स आईएमटी में विद्यार्थियों को विभिन्न तरह के इंटरव्यू के लिए तैयार करने किए कम्यूनिकेशन और इंटरव्यू स्किल्स पर गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य तौर पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी इलाहबाद के सहायक प्रोफेसर डॉ. नकुल कुंदरा शामिल हुए। प्रिंसिपल डॉ. रवि सिद्धू ने फूलों के साथ उनका स्वागत किया। डॉ. नकुल ने विद्यार्थियों को विभिन्न कम्यूनिकेशन स्किल्स, पर्सनेलिटी डिव्लपमेंट और जीवन में सकारात्मक व्यवहार को अपनाने के टिप्स और फायदों के बारे में जानकारी दी। कम्यूनिकेशन स्किल्स के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि हमें अपनी बॉडी लैंग्वेज को सही रखना चाहिए, दूसरों की बातें ध्यान से पहले सुनकर समझने चाहिए तब अपने विचार प्रकट करने चाहिए। बात करने से पहले सोचना चाहिए और शब्दों का सही इस्तेमाल करना चाहिए। कोशिश करनी चाहिए हम प्वाइंट टू प्वाइंट बात करें और हमेशा आई कांटेक्ट बनाकर रखे। विद्यार्थियो को इंटरव्यू स्किल्स के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि नौकरी पाने के लिए अब हर विद्यार्थी विभिन्न कंपनियों में इंटरव्यू देगा। इसलिए इंटरव्यू देते समय हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे कि कंपनी की जानकारी, किस पॉजीशन के लिए आपने अप्लाई किया है।

अपने पॉजीटिव और नेगेटिव प्लावइंट, स्किल्स की जानकारी होनी चाहिए। इंटरव्यू के दौरान इसके अतिरिक्त आपकी ड्रैसिंग स्टाइल भी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है इसलिए कोशिश करे कि आप हमेशा फॉर्मल और ग्रेसफूल ड्रैस पहन कर ही जाएं। प्रिंसिपल डॉ. रवि सिद्धू ने मुख्य वक्ता डॉ. नकुल का धन्यवाद करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन के बहुत ही महत्वपूर्ण टिप्स दिए है। उम्मीद करते है कि विद्यार्थी हमेशा इसका ध्यान रखेगें। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने कहा कि डिप्स मैनेजमेंट का मुख्य मकसद विद्यार्थियों को ऐसा पर्यावरण और शिक्षा देनी है जिसमें वह अपने सिक्ल्स को ओर बेहतर बना सके।

के.एम.वी. द्वारा ऑनलाइन इंटर कॉलेज कैप्शन प्रतियोगिता का आयोजन किया

देश के 7 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया

ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की ऊर्जा को दिशा देने के साथ-साथ उनकी कलात्मकता को उत्तम मंच प्रदान करती हैं : प्रो. अतिमा शर्मा दिवेदी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :-  भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश के द्वारा अंग्रेज़ी भाषा में विद्यार्थियों की रचनात्मकता को एक उतम मंच प्रदान करने के  मकसद के साथ पावर ऑफ पेन शीर्षक के तहत एक इंटर कॉलेज कैप्शन प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई।  विद्यार्थियों पर केंद्रित संस्थान, कन्या महा विद्यालय अपनी छात्राओं को रचनात्मक पहलुओं में सक्रिय करने और उनकी सोच और भावनाओं की सही प्रस्तुति के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी ही कड़ी में आयोजित इस प्रतियोगिता में पंजाब, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, दिल्ली आदि देश के 7 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया और विजेताओं को उनके आकर्षक कैप्शन के लिए ई-सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया। विजेताओं को बधाई देते हुए कॉलेज प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने ज़ोर देकर कहा कि इस तरह की रचनात्मक गतिविधियां युवा शिक्षार्थियों को अभिव्यक्ति के माध्यम से धारणा, शुद्धता और कल्पना जैसे भाषा कौशल विकसित करने के उचित अवसर प्रदान करती हैं। कैप्शन राइटिंग जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर छात्र फोटोजर्नलिज्म या सोशल मीडिया जैसे क्षेत्रों में अपनी जगह बना सकते हैं। साथ ही  उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए डा. मधुमीत, अध्यक्षा और वनीला, एसोसिएट प्रोफेसर, अंग्रेज़ी विभाग के साथ-साथ समूह स्टाफ सदस्यों के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।

सेंट सोल्जर छात्रों ने प्राप्त की अंतरिक्ष की जानकारी

जालंधर (अजय छाबड़ा) :-  सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल द्वारा छात्रों को अंतरिक्ष के बारे में जानकारी देने के लिए किंडरगार्टन के लिए छात्रों में "लाइफ ऑफ़ एस्ट्रोनॉट्स" एक्टिविटी करवाई गई। जिसमें प्रिंसिपल समीर के दिशा निर्देशों पर दिवांशी, तन्वी, खुशकिरत, मनप्रीत, सिया, कुलवीर सिंह, मनदीप, निशान, नक्श, तिशा, आर्यन, मनराज आदि ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों ने राकेट, अंतरिक्ष सूट्स, अंतरिक्ष भोजन, ग्रहों, आदि के मॉडल, पोस्टर्स आदि अध्यापकों की मदद से तैयार किये। प्रिंसिपल समीर ने छात्रों को जानकारी देते हुए बताया कि एक अंतरिक्ष यात्री को बाहरी अंतरिक्ष में यात्रा करने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाता है।

अंतरिक्ष यान में सवार अंतरिक्ष यात्रियों की अलग-अलग जिम्मेदारियां हो सकती हैं। आमतौर पर एक कमांडर होता है जो मिशन और एक पायलट का नेतृत्व करता है। अन्य पदों में फ़्लाइट इंजीनियर, पेलोड कमांडर, मिशन विशेषज्ञ और विज्ञान पायलट शामिल हो सकते हैं। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए छात्रों को भविष्य के लिए शुभ कामनाऐं दीं और छात्रों को भविष्य में एस्ट्रोनॉट बन देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।

पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में 46वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

जालंधर (तरुण) :-  पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर ने शैक्षणिक सत्र 2018-19, 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के लिए अपना 46वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया, जिसमें 481 छात्रों को अकादमिक, खेल और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उनकी उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। समारोह के प्रारंभ में प्रबंधकीय समिति  के अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, नरेश मारकंडा, टी.एन. लामा, रमन बुधिया, प्रमोद चोपड़ा प्राचार्या प्रो. डॉ. पूजा पराशर, समारोह की प्रभारी अलका शर्मा, हेड गर्ल एवं यूथ क्लब की अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि संजय कुंडू, (डीजीपी, हिमाचल प्रदेश) का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। औपचारिक रूप से दीप प्रज्वलन के साथ समारोह शुरू हुआ, इसके बाद कॉलेज के छात्रों द्वारा भजन पेश किया गया और कॉलेज की पूर्व छात्रा डॉ. रेणुका द्वारा सितार बजाया गया। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का औपचारिक स्वागत किया, जिसके बाद उन्होंने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा खेल और सांस्कृतिक क्षेत्र में कॉलेज की शानदार उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

पुरस्कार वितरण समारोह की कार्यवाही का संचालन समारोह की प्रभारी श्रीमती अलका शर्मा ने किया। इसके बाद शिक्षा, संस्कृति और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके संस्थान को गौरवान्वित करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र, पदक और ट्राफियां प्रदान की गईं। इस वर्ष दो छात्रों, करणप्रीत और स्वाति शर्मा को 'सत्य प्रेम 24 कैरट' शुद्ध स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया, जो कॉलेज के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए डॉ. प्रमोद चंद मारकंडा द्वारा उनके माता-पिता की प्रेममयी स्मृति में स्थापित किया गया है।कुल 91 स्वर्ण पदक और 189 रजत पदक छात्रों को प्रदान किए गए। इनमें यूनिवर्सिटी टॉपर, एनसीसी कैडेट, खेल विजेता, जीएनडीयू जोनल यूथ फेस्टिवल के विजेता, सेंट्रल एसोसिएशन और यूथ क्लब के पदाधिकारी आदि शामिल हैं। सुश्री अंजलि को स्टूडेंट ऑफ द ईयर होने के लिए स्वर्ण पदक और नोबेल गर्ल से सम्मानित किया गया।  इसके अलावा अर्शप्रीत कौर को कॉलेज की नोबेल गर्ल और बेस्ट सेंट्रल एसोसिएशन वर्कर के लिए गोल्ड मेडल से भी नवाजा गया।

तत्पश्चात महाविद्यालय की पत्रिका 'गोविन्द' एवं वार्षिक रिपोर्ट का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि ने छात्रों द्वारा प्रदर्शित भागीदारी की भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि निडर होकर अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकले और साहस के साथ अपनी प्रतिभा दिखाये। किसी के जीवन में समग्र विकास के लिए पढ़ने और सामान्य जागरूकता के महत्व को रेखांकित करते हुए, उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि टीम के प्रत्येक सदस्य द्वारा एकजुट प्रयासों के परिणामस्वरूप सफलता मिलती है और उन्होंने आशा व्यक्त की कि कर्मचारी और छात्र एकता के लिए काम करना जारी रखेंगे।

प्रबंधकीय समिति के योग्य सदस्यों, प्राचार्य और समारोह के प्रभारी ने आभार के प्रतीक के रूप में मुख्य अतिथि को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। मुख्य अतिथि ने संस्थान को हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्ध देवी थाल भेंट किया।संगीत और नृत्य विभाग के छात्रों ने पंजाबी गीत और समूह नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। प्रबंधकीय समिति के सचिव नरेश मारकंडा ने समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए सभी विशिष्ट अतिथियों और दिग्गजों को औपचारिक धन्यवाद दिया। सेठ हुकम चंद स्कूल, न्यू प्रेम नगर की प्रिंसिपल ममता बहल सदा सुख चोपड़ा स्कूल की प्रिंसिपल अंजना राजपूत, सेठ हुकम चंद स्कूल, कपूरथला की प्रिंसिपल सोनिया जयरथ और सेठ हुकम चंद स्कूल, वारियाना की प्रधानाचार्या प्रियंका शर्मा ने भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

सीटी यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन

मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध कवि जगविंदर जोधा ने की शिरकत

लुधियाना (अरोड़ा) :- डिपार्टमेंट ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर ने पंजाबी भाषा और संस्कृति की समृद्धि और सुंदरता को भविष्य की पीढ़ियों को बढ़ावा देने, संरक्षित करने और प्रसारित करने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया। मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध कवि और पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी पंजाबी सेक्शन के संपादक जगविंदर जोधा पहुंचे। जगविंदर जोधा ने पंजाबी भाषा के बारे में कहा कि मातृभाषा वह भाषा है जिसे बच्चा जन्म के बाद सुनना शुरू करता है।

भाषा के माध्यम से वह अपने भावों और विचारों को अभिव्यक्त करता है। इंसान की पहचान उसकी भाषा से जुड़ी होती है ऐसे में पंजाबी हमारी पहचान है और इसे बचाने की जरूरत है। सीटी यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर के उप निदेशक दविंदर सिंह ने कहा कि पंजाब की विरासत, इतिहास, संस्कृति और मातृभाषा अद्वितीय है, हमें अपनी मातृभाषा को बढ़ावा देने और संरक्षित करने की आवश्यकता है। इस मौके पर सीटी यूनिवर्सिटी की मैनेजर ऑपेऱशन्स पवनवीर कौर, स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

के.एम.वी. में मॉरल एजुकेशन प्रोग्राम की शुरूआत

प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं से शिक्षा के उद्देश्य विषय पर बात की

व्यक्ति के चरित्र निर्माण में नैतिक शिक्षा बहुत ज़रूरी : प्रो. अतिमा शर्मा दिवेदी

के.एम.वी.मॉरल एजुकेशन प्रोग्राम शुरू करने वाला क्षेत्र का  पहला तथा इकलौता कॉलेज

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर हमेशा अपनी छात्राओं के  सर्वपक्षीय विकास के लिए प्रयासरत रहता है। इस संबंध में संस्था द्वारा छात्राओं में मानवीय मूल्यों और नैतिकता के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए  विशेष रुप से मॉरल एजुकेशन प्रोग्राम शुरू किया गया है। के.एम.वी. ऑटोनॉमस दर्जे के तहत शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए लाए गए परिवर्तनों और सुधारों के अंतर्गत अंडर ग्रेजुएट स्तर पर पर दूसरे सेमेस्टर की छात्राओं के पाठ्यक्रम में वैल्यू ऐडेड प्रोग्राम के रूप में इस कार्यक्रम को शामिल करने वाला यह क्षेत्र का पहला और एकमात्र संस्थान है। इस सेमेस्टर के दौरान मॉरल एजुकेशन प्रोग्राम विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी के संबोधन से शुरू किया गया था. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति में जीवन भर सीखने की भावना पैदा करना है और केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं बल्कि उनके चरित्र और व्यक्तित्व के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करना है। इसके साथ ही उन्होंने अनेक  उचित, सकारात्मक और रोचक उदाहरणों के साथ विषय की व्याख्या की और कहा कि एक व्यक्ति का चरित्र उसके विचारों, भावनाओं, जज्बातों, आदतों और कार्यों का प्रतिबिंब होता है जो वह जीवन भर करता है और प्रत्येक व्यक्ति के चरित्र निर्माण में नैतिक शिक्षा अपना विशेष स्थान रखती है, जो उसे परिवार, समाज और देश का निर्माण में सामूहिक रूप से योगदान डालनी के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उसके वजूद का आधार भी सिद्ध होती है। उल्लेखनीय है कि यह नैतिक शिक्षा कार्यक्रम लंबे समय से महसूस की जा रही ज़रूरत को पूरा करने और मौजूदा शिक्षा पाठ्यक्रम में छूटी हुई कड़ी को उपलब्ध कराने की दिशा में  एक सकारात्मक कदम है। इस  प्रोग्राम का उद्देश्य  छात्राओं में आत्म विश्लेषण की प्रक्रिया शुरू कर उन्हें उचित मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए उनके दृष्टिकोण में बदलाव लाना है। यह प्रोग्राम मूल्य-आधारित जीवन और नैतिक मानवीय आचरण को विकसित करने की दिशा में प्रयत्नशील, जहाँ  विद्यार्थी सहजता से आपसी सहयोग और सद्भाव के मूल्य सीखेंगे। यह विशेष प्रयोग संस्थान के लिए एक महत्वपूर्ण अकादमिक इनपुट है। कन्या महा विद्यालय में ये सभी इनोवेटिव और अपनी तरह के पहले वैल्यू ऐडेड प्रोग्राम छात्राओं को प्रभावशाली वैश्विक नागरिक बनाने में मदद करते हैं। कार्यक्रम में तीन मॉड्यूल शामिल होंगे जिसके दौरान अनुभवी फैकल्टी मेंबर्स विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर छात्राओं को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्या ने डाॅ. शालिनी गुलाटी के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।

इनोसेंट हार्ट्स में मनाया गया 'विश्व चिंतन दिवस'

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर, कैंट जंडियाला रोड, कपूरथला रोड) में स्काउट्स एवं गाइड्स के संस्थापक लार्ड रॉबर्ट बेडेन पावेल की जयंती पर 'विश्व चिंतन दिवस' मनाया गया, जिसमें मुख्यातिथि हेमंत कुमार (स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर ऑफ़ पंजाब रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ ध्वजारोहण के साथ किया गया। तत्पश्चात स्काउट्स एवं गाइड्स के विद्यार्थियों द्वारा मार्च-पास्ट किया गया। विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न गेम्स बड़े उत्साह और आनंद से खेली गईं। इस अवसर पर कलरिंग कम्पीटिशन भी करवाया गया। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस उपलक्ष्य पर संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, स्काउट्स मास्टर कुमार जसदीप भुल्लर तथा गाइड्स कैप्टन मनीषा भी उपस्थित थीं। शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स) ने बताया कि विश्व चिंतन दिवस स्काउट्स एंड गाइड के संस्थापक लार्ड रॉबर्ट बेडेन पावेल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 22 फरवरी को मनाया जाता है। शिक्षा के साथ-साथ इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने से विद्यार्थी न केवल अनुशासनबद्ध रहते हैं बल्कि उन्हें अपने देश के इतिहास को जानने के अवसर प्राप्त होते हैं। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को रिफ्रेशमेंट दी गई।

एचएमवी की छात्राओं ने जीता द्वितीय पुरस्कार

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने डीएवी कालेज जालंधर द्वारा मातृ भाषा दिवस पर आयोजित क्विका प्रतियोगिता में भाग लिया। एचएमवी की टीम में गुरलीन कौर, बीए द्वितीय, एकता कपूर, बीए द्वितीय, तथा सिमरनजीत कौर, एम.ए. प्रथम शामिल थी। एचएमवी की टीम ने 14 टीमों को पछाड़ कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन तथा डीन यूथ वैलफेयर नवरूप ने छात्राओं, क्विज इंचार्ज बीनू गुप्ता व डा. संदीप कौर को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मातृ भाषा से जुड़े रहने के लिए छात्राओं का इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेना आवश्यक है।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar