(Date : 20/April/2424)

(Date : 20/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

शिक्षा

आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में ''अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस'' के मौके पर सेमिनार का आयोजन

मातृभाषा एवं भाषा लिपि के अंतर को समझें, मातृभाषा से सबका भावनात्मक रिश्ता

जालंधर (अरोड़ा) :- मातृभाषा एवं भाषा लिपि दो अलग-अलग विषय हैं ! दोनों के बीच के अंतर को समझना जरूरी है! अतीत में ऐसी कई घटनाएँ घटी हैं जिन्होंने इन दोनों विषयों के बीच के अंतर को कम कर दिया है! पंजाबी मातृभाषा के रूप में एक भाषा है और इसमें प्रेम एवं भावना का रिश्ता है, जबकि गुरुमुखी एक पंजाबी लिपि है! पंजाबियों को दोनों विषयों पर गंभीर होकर गहरी सोच के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है! ये निष्कर्ष आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में "अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस" के अवसर पर आयोजित एक सेमिनार में सामने आए हैं!

गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मनजिंदर सिंह, खालसा कॉलेज, अमृतसर के एसोसिएट प्रोफेसर परमिंदर सिंह और रामगढ़िया कॉलेज, फगवाड़ा के प्रोफेसर अवतार सिंह ने विशेष वक्ता के रूप में इस सेमिनार को संबोधित किया! सेमिनार का आयोजन इंटेक पंजाब के सहयोग से यूनिवर्सिटी में स्थापित श्री गुरू नानक देव जी चेयर द्वारा किया गया! इस मौके पर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. एस.के मिश्रा मुख्य अतिथि थे, वहीं इंटेक पंजाब के स्टेट कन्वीनर मेजर जनरल बलविंदर सिंह विशिष्ट अतिथि थे! भाषा विभाग से विशेष आमंत्रण पर जिला कपूरथला की भाषा अधिकारी जसप्रीत कौर और इंटेक पंजाब के कपूरथला जिला सह संयोजक एडवोकेट कमलजीत सिंह सेमिनार में उपस्थित रहे!

सेमिनार के प्रारंभ में रजिस्ट्रार  डॉ. एस के मिश्रा ने मातृभाषा पर गर्व करने का मार्गदर्शन दिया! उन्होंने कहा कि इसे प्रथम सहारा मानकर इस पर गर्व करें! प्रवक्ता प्रो. अवतार सिंह ने मातृभाषा से प्रेम करने, उसे शरीर की बौद्धिक अवस्था में रखने और दूसरी भाषा को अनावश्यक रूप से ऊंचा उठाने तथा स्वयं को नीचा दिखाने या समझने की संकीर्ण सोच से बाहर आने का आग्रह किया! प्रोफेसर परमिंदर सिंह ने मातृभाषा के नाम पर लिपि से जुड़ी भ्रांतियों से बचने की बात कही! जबकि प्रोफेसर डॉ. मनजिंदर सिंह ने पंजाबी भाषा के साथ-साथ पंजाब, पंजाबी भाषा और पंजाबी होने, श्री गुरु नानक देव जी का अपनी मातृभाषा के प्रति प्रेम, श्री सुरजीत पातर जी की कविता में सरोकार और सच्चाई के बीच के अंतर को स्पष्ट किया एवं कुछ तथ्य भी प्रस्तुत किये! उनका संबोधन सभी के लिए प्रेरणादायक रहा! इस मौके पर जिला कपूरथला की भाषा अधिकारी जसप्रीत कौर और इंटेक पंजाब के स्टेट कन्वीनर मेजर जनरल बलविंदर सिंह ने भी अपने विचार रखे! असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सरबजीत सिंह मान ने मंच प्रबंधक व कार्यक्रम समन्वयक की भूमिका निभाई!

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के फिजिकल एजुकेशन विभाग द्वारा वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन कराया गया। इस एथलेटिक मीट का शुभारंभ प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने एनुअल एथलेटिक मीट को आरंभ करने की घोषणा से किया। गुब्बारे उड़ाते हुए खेलों की शुरुआत की गयी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में गंगा ऑर्थो हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ पीयूष शर्मा उपस्थित हुए। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने डॉक्टर पीयूष शर्मा का अभिनंदन करते हुए कहा कि डॉ पीयूष शर्मा का जीवन स्वस्थ जीवन शैली एवं प्रोफेशनल रूप से सफलता हासिल करने में संतुलन बनाए रखने का एक सुंदर उदाहरण है;

उन्होंने कहा कि डॉ पीयूष जिला एवं राज्य स्तर पर बैडमिंटन एवं टेनिस में कई बार चैंपियनशिप जीत चुके हैं।'खेडा पंजाब दिया' में बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीत चुके डॉ पीयूष का दिन अस्पताल में रोगियों की सेवा से शुरू होता है और दिन की समाप्ति स्पोर्ट्स स्टेडियम में बैडमिंटन खेलते हुए होती हैं, उनका जीवन समय के अभाव की बात करने वाले लोगों के लिए स्वस्थता एवं प्रोफैशनल लाइफ में बैलेंस बनाए रखने के लिए प्रेरणास्त्रोत है। इस एथलैटिक मीट में 100,200,400 मीटर रेस, रिले रेस (4x100), लॉन्ग जंप,शॉट पुट, टग ऑफ वार, थ्री लैग्ड रेस विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई एवं टीचर्स के लिए लेमन एंड स्पून रेस तथा म्यूजिकल चेयर्स का आयोजन किया गया। मिनिस्टीरियल स्टाफ के लिए 100 मीटर रेस का आयोजन किया गया।

डॉ पीयूष शर्मा ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जीवन का आनंद तभी ले सकते हैं जब आपका स्वास्थ्य ठीक होगा, उन्होंने कहा कि आज का युवा पैसे की दौड़ में इस कद्र लगा हुआ है कि वह अपने शारीरिक स्वास्थ्य की ओर ध्यान ही नहीं दे पाता लेकिन पैसे का आनंद भी आप तभी ले सकते हैं जब आपका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य उत्तम हो और निःसंदेह इसके लिए खेले सबसे सशक्त माध्यम है।सभी खेलों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को डॉ नीरजा ढींगरा एवं डॉक्टर पीयूष शर्मा ने स्वर्ण,रजत,कांस्य पदक एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। डॉ पीयूष शर्मा द्वारा एनुअल एथलेटिक मीट की समापन की घोषणा से इस एथलेटिक मीट का समापन किया गया मैडम रजनी कुमार ने मुख्य अतिथि एवं सभी की सक्रिय सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने एनुअल एथलेटिक मीट की अपार सफलता के लिए कार्यक्रम प्रभारी डॉ वंदना गौतम फिजिकल एजुकेशन विभाग की अध्यक्ष मैडम मानसी शूर एवं इवेंट ऑर्गेनाइजर डॉ मनीषा शर्मा तथा डॉ पायल अरोड़ा के प्रयासों की सराहना की।

डीएवी कॉलेज जालंधर में मनाया गया जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा दिवस

जालंधर (अरोड़ा) - डायरेक्टोरेट ऑफ यूथ सर्विसेज पंजाब द्वारा डीएवी कॉलेज जालंधर में 20-21 फरवरी को स्वामी विवेकानंद जी को समर्पित दो दिवसीय राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने की। अपने संबोधन में डॉ. राजेश कुमार ने प्रतिभागियों की कड़ी मेहनत के लिए उनकी प्रशंसा की और उन्हें अपने जुनून को जारी रखने और अपने कौशल को सुधारने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस मौके पर डीएवी कॉलेज जालंधर, आर्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, लायलपुर खालसा कॉलेज, जीपीसीजी, केएमवी, जीएमएसएसएस, बीआर अंबेडकर गवर्नमेंट कॉलेज, डीएवी कॉलेज नकोदर, पीटीएम आर्य कॉलेज नूरमहल के विद्यार्थियों ने क्विज, पोस्टर मेकिंग, कोलाज मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, डिक्लेमेशन, गिद्दा, भांगड़ा जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में आर्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की सपना कुमारी, क्विज प्रतियोगिता में आर्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की रेशमा व नेहा, कोलाज मेकिंग में लायलपुर खालसा कॉलेज के साहिल व हरदीप कौर, स्लोगन राइटिंग में डीएवी कॉलेज जालंधर की नेहा व लायलपुर खालसा की हरदीप कौर डिक्लेमेशन में लायलपुर खालसा कॉलेज के अमित कुमार ने पहला स्थान हासिल किया।

समारोह में भांगड़ा और गिद्दा जैसे पारंपरिक नृत्य प्रदर्शन भी शामिल थे। जब कलाकारों ने अपने नृत्य कौशल का प्रदर्शन किया तो छात्रों ने तालियां बजाकर खुशी मनाई। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर 'वॉयस ऑफ पंजाब सीजन-13' के फर्स्ट रनरअप रोहन को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। अंत में कार्यक्रम समन्वयक प्रो. राजन शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ. विनोद व प्रो. मनप्रीत कौर ने मंच संचालन किया।

इस अवसर पर सहायक निदेशक जसपाल सिंह, समन्वयक एनएसएस प्रो. एस.के. मिड्ढा, स्टाफ सचिव डॉ. मनु सूद, प्रो. एस.एस. रंधावा, आयोजक टीम के सदस्य और अन्य संस्थानों के फैकल्टी सदस्य उपस्थित थे।

प्रेम चदं मारकंडा एसडी कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर में 46वें दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन

सत्र  2019-20, 2020-21, 2021-22 के 623 विद्यार्थियों को बांटी डिग्रियां



जालंधर/अरोड़ा - पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर का 46वां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। माननीय परीक्षा नियंत्रक, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर प्रो. (डॉ.) पलविंदर सिंह इस दिन के मुख्य अतिथि थे। मुख्य अतिथि का प्रबंधकों समिति के अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, राकेश दादा, सतीश दादा, टी.एन. लामा, रमन बुधिया, परवीन दादा, प्रमोद चोपड़ा ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया। प्राचार्य प्रो. डॉ. पूजा पराशर, समारोह की प्रभारी उजला दादा जोशी, रेणु टंडन, हैड  गर्ल और वाइस हैड  गर्ल, जिसके बाद दीप प्रज्वलित किया गया। प्राचार्य ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का औपचारिक स्वागत किया, जिसके बाद उन्होंने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट का विवरण पढ़ा जिसमें उन्होंने शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कॉलेज की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ने 46वें दीक्षांत समारोह के शुभारंभ की घोषणा की। एमकॉम, एमएससी फैशन डिजाइनिंग, एमबीआईईटी, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमएससी आईटी, एमएससी एफडी, बीए ऑनर्स, बीए, बीकॉम, बीकॉम फाइनेंशियल सर्विसेज, बीएससी इकोनॉमिक्स, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी नॉन-मेडिकल, बीएससी के छात्र फैशन डिजाइनिंग, बीसीए, बीकॉम ऑनर्स, बी वाक वेब डिजाइनिंग एंड डेवलपमेंट और बी वाक फैशन डिजाइनिंग एंड प्रोडक्ट को डिग्रियां प्रदान की गईं। कुल मिलाकर 623 डिग्रियां दी गईं।

उपाधि प्रदान करने के बाद मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए उन्हें अपने सपनों को पूरा करने और अधिक अवसरों को हासिल करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि छात्रों के रूप में उन्हें गंभीर रूप से सोचना चाहिए, बौद्धिक रूप से विकसित होना चाहिए और उनकी अपनी आवाज होनी चाहिए। उन्होंने हमारे समाज को आकार देने में महिलाओं की भूमिका को भी स्वीकार किया।प्रबन्धकीय समिति  के सदस्यों, प्राचार्य एवं समारोह के प्रभारियों ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सेठ हुकम चंद स्कूल, न्यू प्रेम नगर की प्रधानाध्यापिका ममता बहल और सदा सुख चोपड़ा स्कूल की प्रधानाध्यापिका निशिराजपूत ने भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

सीटी ग्रुप में इनोवेटिव पेडागॉजी वीक का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप साउथ कैंपस, शाहपुर ने छात्रों को सीखने के विभिन्न तरीकों में शामिल करने के लिए "इनोवेटिव पेडागॉजी वीक" का आयोजन किया। यह सप्ताह गेमिफाइड और इनोवेटिव लर्निंग और ज्ञान प्राप्ति से भरा था। विभाग की शिक्षण बिरादरी ने विभिन्न शिक्षण शैलियों का उपयोग किया जैसेकि रोल प्ले, इंडस्ट्रियल विसिट, ऐड मेड शो , एक्सटेम्पोर, विसुअल केस स्टडी, सर्वे और बहुत कुछ माने जाते हैं। विभाग द्वारा यह पहल सीखने की प्रक्रिया में छात्रों की भागीदारी के स्तर को बढ़ाने और उन्हें यह बताने के लिए की गई है कि उनके कार्यस्थल और व्यवसायों के क्षेत्र में उनके प्रबंधन अध्ययन का व्यावहारिक अनुप्रयोग क्या है।

कैंपस के डायरेक्टर डॉ गुरप्रीत सिंह ने छात्रों के एक अलग तरीके से सीखने और उनके तर्क और तर्क शक्ति को चैनलाइज़ करने के प्रयासों की सराहना की जो उन्हें अपने करियर में इन सीखने को शामिल करने में मदद करेगा। डॉ जसदीप कौर धामी  डायरेक्टर इनोवेशन एंड रिसर्च ने कहा, वर्तमान समय के छात्र अतीत की पीढ़ियों से पूरी तरह से अलग हैं, क्योंकि डिजिटल पहुंच में वृद्धि और नए विषयों की शुरुआत के साथ, उन्हें पढ़ाई में शामिल होने की जरूरत है और उन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इन समग्र मूल्यों और ज्ञान को अपने व्यक्तिगत और कार्मिक स्तर पर लागू करें। स्टूडेंट वेलफेयर  के डिप्टी डायरेक्टर  नितन अरोड़ा ने इस तथ्य पर ध्यान केंद्रित किया कि कोविड-19 के दौरान भौतिक कक्षा प्रणाली नहीं होने के कारण छात्रों के सीखने के स्तर में गिरावट आई है और यह महत्वपूर्ण है कि इन युवाओं को अलग-अलग कार्यों में लगाया जाए। उनकी एकाग्रता के स्तर को बढ़ाने और हर समय कुछ नया सीखने की इच्छा बढ़ाने के तरीके।

इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन जालंधर में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर की एनएसएस इकाई ने आने वाली पीढ़ियों को पंजाबी भाषा व संस्कृति की समृद्धि और सुंदरता को बढ़ावा देने, संरक्षित करने और प्रसारित करने के उद्देश्य से 'मातृभाषा दिवस' मनाया। विद्यार्थी-अध्यापकों ने अपनी मातृभाषा के प्रति अपने प्यार व सम्मान को बढ़ावा देने वाले नारे लगाए और पंजाबी भाषा की महिमा का बाख़ान करने के लिए रचनात्मक फ़्लैश कार्ड व पोस्टर प्रदर्शित किए। नारा-लेखन  में पंजाबी भाषा के महत्व और वर्तमान समय की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों एवं विद्यार्थी-अध्यापकों ने अपनी मातृभाषा को उसके शुद्ध रूप में सुरक्षित रखने, संरक्षित करने और आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने तथा अपनी मातृभाषा को संस्कृति से जोड़कर रखने की शपथ ली। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में वाणी मखीजा और साक्षी ठाकुर ने प्रथम पुरस्कार और आरती देवी ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया, जबकि ऋषभ और नीतिका ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। सारिका गौतम व नंदिनी लूथरा ने नारा-लेखन प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. अरजिंदर सिंह ने विजेताओं को बधाई दी और सभी प्रतिभागियों की उनके कलात्मक प्रदर्शन के लिए सराहना की। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए।

के.एम.वी. में फ्यूचर करियर आस्पेक्ट्स इन इंडियन डिफेंस सर्विसेज़ विषय पर टॉक आयोजित

मेजर जनरल जी.जी. दिवेदी हुए एन.सी.सी. कैडेट्स के रूबरू

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के एन.सी.सी. यूनिट के द्वारा फ्यूचर करियर आस्पेक्टस इन इंडियन डिफेंस सर्विसेज़ विषय पर एक टॉक का आयोजन करवाया गया. मेजर जनरल डॉ. जी.जी. दिवेदी रिटायर्ड प्रोफेसर तथा अंतरराष्ट्रीय संबंधों में विशेषज्ञ, मैनेजमेंट स्टडीज़ ने स्त्रोत वक्ता के रूप में इस आयोजन में शिरकत की. कैडेट्स को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय  सुरक्षाबलों का एक दिन हिस्सा  बनने के सपने के साथ बहुत सारे विद्यार्थी एन.सी.सी. का चयन करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने सीनियर सेकेंडरी तथा ग्रेजुएशन की शिक्षा के उपरांत सुरक्षा बलों में करियर के विभिन्न विकल्पों के बारे में जानकारी सांझा की और साथ ही सेना में भर्ती के लिए एन.डी.ए. लिखित परीक्षा, एस.एस.बी., टेक, कानून, मेडिकल, एन.सी.सी. डायरेक्ट एंट्री, सी.डी.एस. लिखित परीक्षा तथा ए.एफ.सी.ए.टी. के बारे में भी विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने सभी कैडेट्स को जहां आंतरिक संवाद के लिए प्रयोग किया वहीं साथ ही उन्होंने पूर्ण दृढ़ता समर्पण तथा आत्मविश्वास के साथ जीवन में अपने जुनून को ढूंढते हुए उसको पेशे के रूप में सरलता से अपनाने के लिए का सुझाव भी दिया. इसके अलावा उन्होंने आने वाले समय में भारत को सुपर पावर के रूप में देखते हुए युवा पीढ़ी को अपनी क्षमता कि ज्यादा से ज्यादा पहचान करने के बारे में कहते हुए  कैडेट्स के द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब भी बेहद सरल ढंग से दिए. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं को विषय की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए  मेजर जनरल जी.जी. द्विवेदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस सफल आयोजन के लिए एन.सी.सी. विभाग के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।

डिप्स कॉलेज (को- एजुकेशन) ढिलवां में अंतर राष्ट्रीय मातृभाषा को सम्मान देने का लिया प्रण

जालंधर (प्रवीण) :- अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर बच्चों को पंजाब की मातृभाषा पंजाबी के प्रति जागरूक करने के लिए डिप्स कॉलेज (को- एजुकेशन) ढिलवां में सेमिनार और लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सेमिनार के दौरान पंजाभी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. सरदूल सिंह ने विद्यार्थियों को मातृभाषा के महत्व और इतिहास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज के समय में शहर में रहने वाले अधिकतर अभिभावक बच्चो के साथ पंजाबी भाषा में बात करना पसंद नहीं करते हैं, वह अंग्रेजी भाषा को पहल देते है। उनका मानना है कि अंग्रेजी में बात करने पर उनके बच्चों का ज्यादा विकास होगा लेकिन जब तक बच्चा अपनी मातृभाषा से अवगत नहीं होगा तब तक वह अपनी विरासत के जड़ो से कभी भी जुड़ नहीं पाएगा।

इसके बाद उन्होंने सब बच्चों को पंजाबी भाषा का हमेशा सम्मान करने और बोलने का प्रण दिलाया। इसके बाद बच्चों के लिए लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें बच्चों ने पंजाबी भाषा के इतिहास और महत्ता पर अपने विचार पेश किए। इसमें रमनदीप कौर ने पहला, शरण प्रीत कौर ने दूसरा, संदीप और प्रिंयका ने तीसरा स्थान हासिल किया। कॉलेज कोर्डिनेटर हरप्रीत कौर ने पंजाब एक ऐसा राज्य है जो कि विरासत और बहुत सारे इतिहास से भरपूर है लेकिन पंजाब की इस अमीर विरासत को बचाए रखने के लिए जरूरी है कि अपने मातृभाषा को भी जीवित रखें। माना की आज के ग्लोबल स्तर में आगे बढ़ने के लिए इंटरनेशनल भाषा जरूरी है लेकिन अपनी मातृ भाषा का इस्तेमाल करना उसे जीवित रखना भी बहुत ही सम्मान की बात है। इसलिए हमें इसे बोलने में कभी भी शर्मिंदगी महसूस नहीं करनी चाहिए।

एचएमवी कॉलीजिएट स्कूल ने आयोजित किया शुभेच्छा कार्ड वितरण

जालंधर (अरोड़ा) :- एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुभेच्छा कार्ड वितरण का आयोजन किया गया। यह आयोजन +1 तथा +2 की छात्राओं के लिए किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को शुभेच्छा कार्ड वितरित किए तथा परम पिता परमात्मा से उनके उज्ज्वल भविष्य व परीक्षा में सफलता हेतु प्रार्थना की। वितरित किए गए कार्ड्स को कालेज विद्यार्थी परिषद की छात्राओं ने रीसाइकल्ड पेपर से बनाया था। छात्राओं को मिठाई बांट कर उनका मुंह भी मीठा करवाया गया। इस अवसर पर डीन अकादमिक व स्कूल कोआर्डिनेटर डॉ. सीमा मरवाहा, डीन विद्यार्थी परिषद उर्वशी मिश्रा सहित स्कूल के सारे फैकल्टी सदस्य उपस्थित थे।

सेंट सोल्जर ग्रुप ने मनाया अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। जिसमें सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीच्यूट, कपूरथला रोड में छात्रों ने मातृ भाषा पर पोस्टर मेकिंग, गीत, पोएमें आदि पेश कर अपनी-अपनी भावनाऐं प्रगट की। इस अवसर पर छात्रों को मातृ भाषा के इतहास के बारे में बताते हुए अध्यापकों ने बताया कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में अपनी भाषा-संस्कृति के प्रति लोगों में रुझान पैदा करना और जागरुकता फैलाना है।

इसके अतिरिक्त सभी ने मातृ भाषा का प्रचार करने, सन्मान करने और गर्व के साथ अपनाने का प्रण लिया। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी को इस दिवस की बधाई देते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र के अनुसार लगभग 6900 भाषाएं हैं जो विश्व भर में बोली जाती हैं और भारत की बात करें तो 1961 की जनगणना के अनुसार, भारत में 1652 भाषाएं बोली जाती हैं। उन्होंने छात्रों को सभी भाषाओँ का सन्मान करने और अपनी मातृ भाषा से प्यार करने को कहा।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar