(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

शिक्षा

सेंट सोल्जर में मेगा आर्ट कम्पटीशन, 855 छात्रों और सभी अध्यापकों ने लिया भाग

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- छात्रों की कला को निखारने के मंतव्य से सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल मान नगर ब्रांच में मेगा आर्ट कम्पटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रिंसिपल अम्बिका शर्मा, सभी अध्यापकों और सभी क्लास्सों से 855 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों और अध्यापकों ने अपनी रचनात्मकता दिखाते हुए पर्यावरण, जीव-जंतु, सामाजिक संदेश, फ्री हैंड आदि को कलर्स के साथ शीट पर उतारा।

प्रिंसिपल अम्बिका शर्मा ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों की क्रिएटिविटी निखारने और एक जुटता का संदेश देने के लिए इस एक्टिविटी का आयोजन किया गया था। जिसका छात्रों ने बहुत आनंद लिया और अपनी कला का भरपूर प्रदर्शन किया है। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने स्कूल और छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से छात्रों में आत्मविश्वास भी बढ़ता है।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर का विद्यार्थी कुंज अरोड़ा बैस्ट प्राइज़ इन फोटोग्राफी के लिए सम्मानित

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के PG डिपार्टमेंट ऑफ़ एप्लाइड आर्ट्स के प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों ने पंजाब प्रेस क्लब द्वारा विरसा विहार में आयोजित फोटोग्राफी प्रदर्शनी मैं न केवल प्रतिभागिता कि बल्कि श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सम्मान भी हासिल किया। एप्लाइड आर्ट्स विभाग के एम.एफ.ए.4th समैस्टर के विद्यार्थी कुंज अरोड़ा को बैस्ट प्राइज़ इन फोटोग्राफी के साथ दस हजार रुपए नकद पुरस्कार राशि तथा BFA 8th समैस्टर की छात्रा तरन्नुम गुप्ता को फोटोग्राफी में विशेष पुरस्कार के रुप में 1000 रूपये मिले। फोटोग्राफी की इस प्रदर्शनी में एप्लाइड आर्ट्स विभाग के अध्यक्ष अनिल गुप्ता विक्रम सिंह एवं मैडम अनुप्रीत कौर ने भी प्रतिभागता की। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने श्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी लगातार मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया तथा उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

आई.के.जी पी.टी.यू में सेवानिवृति पर सम्मान

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) के मुलाजिम जसवीर सिंह (अटेंडेंट) को यूनिवर्सिटी की तरफ से सेवानिवृति पर सम्मानपूर्वक विदायगी पार्टी दी गई! इसमें यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा. एस. के. मिश्रा विशेष तौर पर उपस्थित रहे! सेवानिवृत मुलाजिम जसवीर सिंह वित्त विभाग में कार्यरत रहे! वित्त अधिकारी डा. सुखबीर सिंह वालिया ने मुलाजिम के कार्यकाल की सराहना की! जसवीर सिंह साल 2001 से यूनिवर्सिटी में कार्यरत थे!

डीएवी कॉलेज जालंधर के विद्यार्थियों ने इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में विभिन्न पुरस्कार जीते

जालंधर (अरोड़ा) :- गणित विभाग, डीएवी कॉलेज, जालंधर के 20 से अधिक छात्रों ने महान गणितज्ञ 'श्रीनिवास रामानुजन' को समर्पित 'राष्ट्रीय गणित दिवस' के अवसर पर डीएवी यूनिवर्सिटी, जालंधर द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में भाग लिया और विभिन्न पुरस्कार जीते। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार, डॉ. एस.के. तुली, एचओडी, गणित विभाग ने छात्रों और शिक्षकों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी. क्विज में एमएससी के आकाश, हिमांशु व जसकीरत ने प्रथम स्थान तथा बंदना, बंशिता व शबनम ने रंगोली में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय कंप्यूटर साइंस के तन्मय ने तृतीय और बीएससी द्वितीय अर्थशास्त्र की सलोनी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. सीमा शर्मा और प्रो. रंजीता गुगलानी विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहीं।

एच.एम.वी. में अनुशासन समिति स्थापना हेतु समारोह आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन अधीन अनुशासन समिति स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अनुशासन समिति वालंटियर्स को बैचिस प्रदान कर उन्हें उनके दायित्व के प्रति प्रेरित किया गया। समागम का आरंभ डीएवी गान एवं ज्योति प्रज्जवलन से किया गया। इस अवसर पर वालंटियर्स को प्रेरित करते हुए प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने वालंटियर्स को कालेज के अनुशासन के प्रति शिक्षित किया एवं कहा कि दूसरों को अनुशासित करने से पहले स्वयं अनुशासित बनें। उन्होंने कहा कि एचएमवी संस्था अनुशासन के नाम से जानी जाती है। इसलिए अनुशासन के पथ पर चलते हुए संस्था की प्रगति व विकास में अपना योगदान दें। इस अवसर पर विशिष्ट रूप से डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, डीन वैदिक सोसाइटी डॉ. ममता, इंचार्ज पब्लिकेशन रितु बजाज, डीन अनुशासन समिति डॉ. शालू बत्तरा, सह-डीन काजल पुरी, रमा शर्मा, प्रदीप मेहता, डॉ. नीरू भारती शर्मा उपस्थित रहे।  वालंटियर्स को बैचिस प्रदान कर उनके कत्र्तव्यों के प्रति प्रेरित किया गया। डीन अनुशासन समिति डॉ. शालू बत्तरा ने वालंटियर्स को उत्साहित करते हुए उन्हें कालेज में अनुशासन बनाए रखने हेतु प्रेरित किया एवं अनुशासित वालंटियर्स के गुणों पर प्रकाश डालते हुए सर्वप्रथम स्वयं अनुशासन के पथ पर चलने की शिक्षा दी। इस अवसर पर कालेज हैड गर्ल-कु. सुखमनदीप एवं सेक्रेटरी अनुशासन समिति - कु.अंशिता अग्रवाल ने भी अनुशासन पर अपने विचार प्रकट किए। डीन वैदिक सोसाइटी डॉ. ममता ने भी वालंटियर्स को अनुशासन के पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया। समागम के अंत में सह-डीन काजल पुरी ने आभार व्यक्त करते हुए वालंटियर्स को कहा कि सफलता सदैव अनुशासित रहकर ही प्राप्त होती है। मंच संचालन अमनदीप व रिद्दी ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

डिप्स स्कूल में नन्हे मुन्हें बच्चों ने दोस्तों के साथ मनाई हेल्दी रेसपी

जालंधर (प्रवीण) :- बच्चों की सेहतमंद भोजन के प्रति रूचि बढ़ाने डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट में कुकिंग विदाउट फायर गतिविधि का आयोजन किया गया। इस दौरान छोटे बच्चे शेफ ड्रेस में तैयार होकर रंग-बिरंगी कैप और एप्रन पहन कर स्कूल पहुंचे और दोस्तों, टीचर्स के साथ मिलकर चॉकलेट बाल, नारियल के लड्डू, भेलपूरी, मिल्क शेक, सेडवीच और नींबू पानी बनाया। टीचर्स ने बच्चों को किचन में इस्तेमाल होने वाली विभिन्न चीजों के बारे में जानकारी दी और बताया कि हम किस तरह से इनका इस्तेमाल कर सकते है। उन्होंने बताया कि किस तरह से वह घर पर बनी हेल्दी चीजों का सेवन करके खुद को मजबूत बना सकते है और जंक फूड से दूर रह सकते है। बच्चों को समझाया गया कि चॉकलेट हर किसी को पसंद होती है लेकिन इसे ज्यादा खाने से हमारे दांत खराब होते है इसलिए हमें इनका एक तय सीमा तक ही इस्तेमाल करना चाहिए। डिशेज बनाने के बाद बच्चों ने टीचर्स और दोस्तों के साथ मिलकर इनका सेवन कर एंजॉय किया। प्रिंसिपल मीनाक्षी मेहता ने कहा कि इस गतिविधि के माध्यम से बच्चों में कल्पना और रचनात्मकता बढ़ती है। बिना आग के वह विभिन्न तरह की डिशेज बनाना सीखते है ताकि जब पेरेंट्स पास न हो तो वह खुद अपने लिए कुछ हेल्दी बना सके। सभी बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ शेफ की भूमिका अदा की जो कि काफी सरहानीय है।

सीटी यूनिवर्सिटी में डिजिटल लैंग्वेज लैब का उद्घाटन

लुधियाना (अरोड़ा) - सीटी यूनिवर्सिटी ने बड़े पैमाने पर छात्रों और शिक्षकों के लिए अंग्रेजी संचार, व्यक्तित्व विकास, सॉफ्ट स्किल, रोजगार और कौशल को बढ़ाने के लिए परिसर में डिजिटल भाषा लैब का उद्घाटन किया। इस भाषा प्रयोगशाला के माध्यम से छात्रों और शिक्षकों को ई-परीक्षा के साथ-साथ ई-लर्निंग सॉफ्टवेयर के साथ लाइव कक्षा में अध्ययन करने का अवसर मिलेगा। इस डिजिटल लैब का उद्घाटन सीटी यूनिवर्सिटी के माननीय चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी ने किया।

इस अवसर पर वाइस चांसलर (कार्यकारी) डॉ. सतीश कुमार, रजिस्ट्रार सर्बप्रीत सिंह, डायरेक्टर मार्केटिंग, एडमिशन एंड इंफॉर्मेशन गुरविंदरजीत सिंह सोढ़ी और प्रोफेशनल इनहैंसमेंट सेल की म मुखी सुधाश्री पार्वती मौजूद रहे।

इस अवसर पर पंजाब के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के प्रिंसिपल और शिक्षकों ने कार्यक्रम में भाग लिया और सीटी यूनिवर्सिटी के प्रोफेशनल इनहांसमेंट सेल द्वारा आयोजित कंप्यूटर एडेड लैंग्वेज लर्निंग (कॉल) कार्यशाला में भाग लिया। सीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर चरनजीत सिंह चन्नी ने शिक्षकों को अपनी डिजिटल साक्षरता और कौशल को बढ़ाने करने के लिए प्रोत्साहित किया।

सीटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर (कार्यकारी) डॉ. सतीश ने विशेषज्ञों के साथ लेक्चर और कार्यशालाओं के माध्यम से बातचीत की संभावना के बारे में बताया और इस लैब के बारे में जानकारी दी।

एपीजे ने 10वें इंटरस्कूल टेक फेस्ट का आयोजन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के आईटी फोरम द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों की समयानुसार प्रतिभा को निखारने और उनको नए आयाम देने के लिए लगातार 10वें इंटर स्कूल टैक् फैस्ट में 20 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंजाब के 15 स्कूलों के 325 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रोफैसर एवं वाइस चांसलर ऑफिस के ओएसडी (OSD) डॉ हरदीप सिंह उपस्थित हुए। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने मुख्य अतिथि डॉक्टर हरदीप सिंह का अभिनंदन करते हुए कहा कि आपका आगमन जहां एक तरफ हमारे कॉलेज के विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकगण के लिए गौरव का विषय है वहां दूसरी तरफ स्कूल से आए विभिन्न विद्यार्थियों के लिए आपकी गरिमामयी उपस्थिति उनमें सकारात्मक ऊर्जा एवं प्रेरणा का संचार करेंगी। उन्होने स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कला एवं संगीत के क्षेत्र में एपीजे कॉलेज सदा से अग्रगण्य रहा है लेकिन अब कॉमर्स डिजाइन एवं कंप्यूटर के क्षेत्र में भी इसका कोई सानी नहीं है एपीजे कॉलेज हमेशा सर्वपक्षीय विकास से भरपूर शिक्षा देने के लिए संकल्पबद्ध है।कार्यक्रम का आगाज पावन ज्योति को प्रज्वलित करते हुए संगीत विभाग द्वारा गायी गई सरस्वती वंदना से किया गया।

डिजाइन विभाग से मैडम रजनी कुमार ने स्कूल के विद्यार्थियों को कॉलेज की उपलब्धियों से रूबरू करवाया। प्रोफेसर हरदीप सिंह ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा आने वाले समय में सिर्फ वही लोग सफलता हासिल कर सकेंगे जिन लोगों ने व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करके अपना हुनर तराशने में सिद्धहस्तता हासिल की होगी, सिर्फ किताबी ज्ञान आपके सपनों को साकार करने के लिए काफी नहीं है, उन्होंने कहा कि आज के दौर में टीचर्स की भूमिका भी चुनौतीपूर्ण है क्योंकि आज के विद्यार्थियों के पास ज्ञान तो बहुत है ज़रूरत है उनको सही दिशानिर्देश देने की। इस टैक् फैस्ट में 20 प्रतियोगिताओं बिजनेस आइडिया प्रेजेंटेशन,प्ले विद क्ले,पेंटिंग ऑन द स्पॉट,जर्नल क्विज बोनांजा, गेमिंग, पिक्चर कैप्शनिंग, पोस्टर प्रेजेंटेशन, फोटोग्राफी, गुस्ताखी माफ, वेबसाइट डेवलपमेंट, प्रोग्रामिंग स्किल्स, डेक्लामेशन, पोइटिकल रेसिटेशन, थीम बेस्ड मॉडलिंग,टी-शर्ट प्रिंटिंग/हैंड पेंटिंग, मोबाइल एप आइडिया प्रेजेंटेशन, रंगोली, कुकिंग, ग्रुप डांस एवं आरजी हंट जैसी 20 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रोफेसर हरदीप सिंह एवं प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। टैक्फेस्ट के समापन समारोह में एपीजे स्कूल महावीर मार्ग के प्रिंसिपल श्री गिरीश कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की अपार सफलता के लिए प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने कंप्यूटर साइंस विभाग कीअध्यक्ष डॉ रुपाली सूद डॉ जगमोहन मागो डॉ रमनदीप कौर डॉ मुनीष गुप्ता मैडम पल्लवी मेहता, डॉ रेखा एवं डॉ मनीषा शर्मा के प्रयासों की भरपूर सराहना की। इस वर्ष भी टैक्फैस्ट की ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर एवं स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल जालंधर ने जीती। MGN पब्लिक स्कूल आदर्श नगर को फर्स्ट रर्नज़ अप एवं लाला जगत नारायण डीएवी मॉडल स्कूल जालंधर ने सैकंड रनर अप की ट्रॉफी पर अपना आधिपत्य स्थापित किया।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में साहित्यिक क्विज का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर की इंग्लिश लिटरेरी सोसाइटी द्वारा जनवरी में जन्मे कवियों पर एक साहित्यिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। छह छात्रों को तीन टीमों में बांटा गया: ए, बी और सी। उनमें साहित्य के प्रति प्रेम विकसित करने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में टीम बी के बी.ए. सेमेस्टर छठा की हरशरण और कोमलप्रीत ने जीत हासिल की। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधक समिति के अन्य गणमान्य सदस्यों एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्रों की भागीदारी के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के आयोजन करने के लिए अंग्रेजी विभाग की प्रमुख उजला दादा जोशी के प्रयासों की भी सराहना की। आयोजन समिति में आबरू शर्मा, गुरजीत कौर और डॉ. इंदु त्यागी शामिल थीं।

के.एम.वी. में गूगल फैक्ट चेकिंग विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन

भारतीय समाचार पत्र दिवस के संबंध में आयोजित हुई इस वर्कशॉप में प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उत्साह से लिया भाग

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के द्वारा गूगल फैक्ट चेकिंग विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन करवाया गया. भारतीय समाचार पत्र दिवस को मनाते हुए आयोजित हुई इस वर्कशॉप में ख्याति कोहली, मैनेजिंग डायरेक्टर, ट्रू स्कूप ने बतौर स्रोत वक्ता शिरकत की. यू.एस.ए., ऑस्ट्रेलिया आदि जैसे देशों से संबंधित विभिन्न संस्थाओं में ओपिनियन राइटर तथा कॉपीराइटर के रूप में सेवा निभा चुकी गूगल द्वारा मान्यता प्राप्त ट्रेनर कोहली ने इस वर्कशॉप के दौरान छात्राओं से संबोधित होते हुए जहां खबर के मुख्य तत्वों को बयान किया वहीं साथ ही खबरें प्रदान कर रहे विभिन्न स्रोतों की विश्वसनीयता की ओर भी इशारा किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डिजिटल मंच का उपयोग करते हुए खबर के तथ्यों का सही मूल्यांकन तथा जांच बेहद ज़रूरी है ताकि किसी भी प्रकार की झूठी एवं अराजकता फैलाने वाली जानकारी से बचा जा सके. तीन स्तरों पर बंटी हुई इस वर्कशॉप के दौरान ख्याति ने अपने विचारों को और अधिक स्पष्टता के साथ बयान करते हुए खबर के रूप में मिल रही तस्वीरों, वीडियो तथा ऑडियो की प्रमाणिकता की जांच करने के विभिन्न नुक्ते सांझा करते हुए कई महत्वपूर्ण ऑनलाइन टूल्स के सही उपयोग के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की और साथ ही वर्कशॉप के अंत में छात्राओं के द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब भी बेहद सरल ढंग से दिए. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा दिवेदी ने छात्राओं को विषय की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए स्रोत वक्ता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मौजूदा डिजिटल युग में विभिन्न सोशल मीडिया और अन्य वेबसाइटज़ के द्वारा खबरों के रूप में प्रदान की जाती जानकारी का विश्लेषण करना बेहद ज़रूरी हो गया है ताकि अर्थ से भरपूर विचारों का आदान-प्रदान किया जा सके और इस पक्ष में ऐसे आयोजन अपना विशेष रोल अदा करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस सफल प्रोग्राम के लिए समूह पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की.

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar