(Date : 20/April/2424)

(Date : 20/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

शिक्षा

के.एम.वी. में 10 वर्षों की एक्सटेंशन का सम्मान हासिल होने पर बनाए गए जश्न

किसी भी ऑटोनॉमस संस्था के लिए यह एक विलक्षण उपलब्धि

के.एम.वी. नई शिक्षा नीति के अनुसार इंटरनेशनल स्टैंडर्डस की पूरक प्रगतिशील शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी: चंद्रमोहन, अध्यक्ष, आर्य शिक्षा मंडल

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा उपलब्धियों के अपने स्वर्णिम सफर को और आगे बढ़ाते हुए यूनिवर्सिटी ग्रांटस कमिशन, नई दिल्ली से ऑटोनॉमस दर्जे के लिए 10 साल की एक्सटेंशन प्राप्त की है जो अपने आप में एक विलक्षण उपलब्धि है क्योंकि आमतौर पर यह एक्सटेंशन 5 साल के लिए होती है परंतु कुछ असाधारण संस्थाओं के द्वारा निर्विघ्न ऑटोनॉमस दर्जे के अंतर्गत किए जाते महत्वपूर्ण प्रयत्नों के बल पर उन्हें 10 साल की एक्सटेंशन  प्रदान की जाती है. कन्या महा विद्यालय की इस उपलब्धि के जश्न को मनाने के लिए विशेष प्रोग्राम आयोजित करवाया गया जिसमें चंद्रमोहन, प्रधान, आर्य शिक्षा मंडल ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की. इसके साथ ही डॉ. सुषमा चोपड़ा, सेक्रेटरी, के.एम.वी. मैनेजिंग कमेटी के साथ-साथ कमेटी सदस्य डॉ. सुरेश सेठ, डॉ. सतपाल गुप्ता, सुशीला भगत तथा नीरु कपूर ने भी विशेष रूप से अपनी शिरकत की. आए हुए सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि कन्या महा विद्यालय को प्रगतिशील शिक्षा में एक नए युग की शुरुआत करने जिसका संपूर्ण क्षेत्र में ही कोई मुकाबला नहीं है तथा संस्था के द्वारा निरंतर अपनी छात्राओं के  सर्वपक्षीय विकास के लिए किए जाते कार्य और गुणवत्ता पर आधारित प्रदान की जाती शिक्षा के बल पर इस एक्सटेंशन के साथ सम्मानित किया गया है. आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि संस्था के द्वारा छात्राओं को प्रदान की जा रही नए युग की शिक्षा भारत की  नई शिक्षा नीति के अनुरूप है जिसके अंतर्गत विद्यालय के द्वारा 21वीं सदी की ज़रूरतों के अनुसार सभी कोर्सेज़ के पाठ्यक्रम को लगातार अपग्रेड किया जाता है ताकि अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्डस के अनुसार छात्राओं को शिक्षा प्रदान की जा सके.

इसके साथ ही कन्या महा विद्यालय के द्वारा छात्राओं को प्रदान की जा रही कौशल पर आधारित शिक्षा उन्हें मुकाबले की इस युग में अपनी विशेष पहचान बनाने के सक्षम बनाने पर केंद्रित है. उन्होंने यह भी बताया कि अब कन्या महाविद्यालय  छात्राओं को विदेशी यूनिवर्सिटीओं  द्वारा मान्यता प्राप्त 4 वर्ष के डिग्री प्रोग्राम का विकल्प भी प्रदान करेगा. इसके साथ ही उन्होंने इस विशेष उपलब्धि के लिए चंद्रमोहन के प्रति आभार व्यक्त किया जिनसे प्राप्त हो रहे निरंतर मार्गदर्शन एवं सहयोग के साथ कन्या महा विद्यालय सफलता के पथ पर अग्रसर रहते हुए महत्वपूर्ण उपलब्धियों के साथ वाकीयों के लिए मिसाल साबित हो रहा है.  इस अवसर पर संबोधित होते हुए श्री चंद्रमोहन, प्रधान, आर्य शिक्षा मंडल ने इस विरासत संस्था से जुड़े हुए समूह के.एम.वी परिवार मैडम प्रिंसिपल, फैकल्टी तथा छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए कहा कि कन्या महा विद्यालय के द्वारा शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए किए गए उत्कृष्ट सुधारो के बल पर ही ऑटोनॉमस दर्जे में यह एक्सटेंशन प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि कन्या महा विद्यालय 1886 से अपने स्थापना काल से लेकर उपलब्धियों के अपने शानदार सफर के साथ सदा शिक्षा में अग्रणी रहा है. पुरानी सफलताओं पर आराम से बैठने की बजाए संस्था के द्वारा निरंतर महत्वपूर्ण प्रयत्नों के साथ ऑटोनॉमस दर्जा हासिल कर पंजाब का पहला महिला ऑटोनॉमस कॉलेज बनना  अपने आप में बेहद गर्व का विषय है. इस दर्जे के अंतर्गत कन्या महा विद्यालय ने नए कोर्सेज़ शुरू करने अकादमीक तथा परीक्षाओं में सुधारों और ऑटोनॉमी के लाभ को लागू करने के लिए पर्याप्त अवसरों के साथ अकादमिक स्वतंत्रता प्राप्त की है- प्रगतिशील गुणवत्ता पर आधारित शिक्षा के लिए यह स्टूडेंट फ्रेंडली सिस्टम विद्यार्थियों को लाभान्वित कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने प्राचार्या जी को एक अद्भुत नेता कह कर संबोधित कहते हुए उनके द्वारा विद्यालय को सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए किए जा रहे अथक प्रयासों की भी सराहना की. मैडम प्रिंसिपल ने इस सफलता के लिए सभी स्टाफ सदस्यों तथा छात्राओं के द्वारा किए गए प्रयत्न एवं मेहनत के लिए मुबारकबाद देते हुए यह आश्वासन दिलवाया की कन्या महा विद्यालय प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर रहेगा।

डीएवी कॉलेज जालन्धर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल के सहयोग से स्टूडेंट एडवाइजरी एंड वेलफेयर काउंसिल द्वारा  बुधवार 22 फरवरी, 2023 को 'छात्रों के बीच उद्यमिता कौशल, दृष्टिकोण और व्यवहार विकास' पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इया आयोजन में मुख्य वक्ता सुश्री ख्याति कोहली, ट्रू स्कूप, डिजिटल समाचार चैनल की संस्थापक थीं। कार्यशाला का उद्देश्य उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं पर ज्ञान बढ़ाना और नवीन स्टार्टअप विचारों के लिए एक मजबूत योजना तैयार करना था जो उन्हें अपनी पढ़ाई के बाद उद्यमशीलता की गतिविधियों को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। कार्यशाला का उद्घाटन वरिष्ठ उप-प्राचार्य प्रो. सलिल कुमार उप्पल, उपाध्यक्ष आईआईसी डॉ दिनेश अरोड़ा, संयोजक आईआईसी डॉ राजीव पुरी और स्टार्टअप समन्वयक आईआईसी प्रो. मनीष खन्ना ने मुख्य वक्ता का स्वागत करके किया।

सीनियर वाइस प्रिंसिपल प्रो. सलिल कुमार उप्पल ने स्टार्टअप को आर्थिक विकास के इंजन बताते हुए ख्याति कोहली को एक युवा सफल और प्रभावशाली उद्यमी के रूप में संबोधित किया। उन्होंने कहा कार्यशाला शिक्षा प्रदान करने और भविष्य के उद्यमियों को आकार देने की एक उत्कृष्ट पहल है। इस तरह के प्रयास युवाओं को अपने इनोवेशन को सशक्त करने और अपने सपनों को पूरा करने में सक्षम बनाएंगे। ख्याति कोहली ने भारत में उद्यमिता और स्टार्टअप अर्थव्यवस्था के प्रमुख पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने नई वस्तुओं और सेवाओं के निर्माण की व्याख्या की और बताया कि कैसे वे कंपनियों और व्यक्तियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करते हैं। उद्यमी अपने व्यवसाय के निर्माण के लिए अपने इक्विटी स्रोतों या बैंकों से ऋण प्राप्त करते हैं जो धन के निर्माण के लिए मूल्य जोड़ता है जो सीधे देश की अर्थव्यवस्था और औद्योगिक संरचना को प्रभावित करता है। उन्होंने छात्रों को अपना स्टार्टअप शुरू करने और सफल स्टार्टअप्स के केस स्टडीज को पढ़ने पर जोर दिया। उन्होंने स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र, पूंजी प्रबंधन, लिंक्डइन के महत्व आदि में उपयोग किए जाने वाले प्रमुख शब्दों के अर्थ सहित डिजिटल जागरूकता पैदा करने के लिए मिनट बिजनेस टिप्स भी साझा किए। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि कैसे लक्ष्य निर्धारण हमारी दृष्टि को वास्तविकता में बदलने की एक शक्तिशाली प्रक्रिया है। प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों के सवालों के जवाब दिए गए। आईआईसी के संयोजक डॉ राजीव पुरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

सेंट सोल्जर खाम्ब्रा में एनुअल स्पोर्ट्स मीट

नन्हें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- छात्रों का शिक्षा के साथ खेल-कूद में रुचि बढ़ाने के लिए सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल खाम्ब्रा ब्रांच द्वारा एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया जिसमें प्रिंसिपल रुपिंदर कौर के दिशा निर्देशों पर प्राइमरी विंग के छात्रों ने भाग लिया। छात्रों के लिए साइकिल रेस, बिस्कुट ईटिंग, सिंपल रेस, बेंगल रेस, फुटबॉल रेस, फ्लैग रेस, वर्म रेस आदि करवाई गई।

जिसमें साइकिल रेस में डेनियल गिल ने पहला, बलजिंदर सिंह ने दूसरा, जैविन सोंधी ने तीसरा, बिस्कुट ईटिंग रेस में नवराज ने पहला, गेवी सिंह ने दूसरा, जोइय ढिल्लों ने तीसरा, सिंपल रेस में वंश, पृथ्वी, अक्षरा, अंशदीप ने पहला, कीर्ति, दिवांश, बनीत ने दूसरा, भवनीत शिमर, अनमोल, रूपा ने तीसरा, बैलेंस रेस में अनूप और रयान ने पहला, हरलीन और कार्तिक ने दूसरा, सार्थिक और प्यूष ने तीसरा, कलेक्टिव रेस में रेहमत वीर ने पहला, रिहान अहीर ने दूसरा, अर्णव ने तीसरा, बेंगल रेस में मुस्कान और रेहान ने पहला, इशिता और दर्शील ने दूसरा, हरसिरत और महताब ने तीसरा, फुटबॉल रेस में वेदांश और उमंगजोत ने पहला, लवलीन और इम्मुनेल ने दूसरा, विवान और युवराज ने तीसरा, फ्लैग रेस में जसकीरत ने पहला, इशिता ने दूसरा, यश्मीत ने तीसरा, वर्म रेस में हेमंत ने पहला, वेदांश ने दूसरा, मानव ने तीसरा, होपिंग रेस में जसमीत और कवलप्रीत ने पहला, आराध्य और राधिका ने दूसरा, दीक्षा और सना ने तीसरा, फ्रॉग रेस में अक्षिता ने पहला, समर सहोता ने दूसरा, मनतेज सिंह ने तीसरा, फन गेम में गुरजान  ने पहला, जसकरन ने दूसरा, गौरव ने तीसरा  स्थान प्राप्त किया।

प्रिंसिपल रुपिंदर कौर ने विजयी रहे छात्रों को सन्मानित करते हुए उन्हें पढ़ने के साथ-साथ खेलों में ज्यादा से ज्यादा भाग को कहा तांकि वे हमेशा स्वस्थ रहें।  

एचएमवी ट्रेड फेयर 26 फरवरी को

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय में फिएस्टा-द ट्रेड फेयर-2023 का आयोजन 26 फरवरी को किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएवी प्रबन्धकत्र्री समिति के वाइस प्रेजीडेंट डॉ. रमेश आर्या करेंगे। उद्घाटनी समारोह के मुख्यातिथि भूषण शर्मा, डीजीएम, सर्कल हैड, पीएनबी, सिविल लाइन्स, जालंधर होंगे तथा लोकल कमेटी के सदस्य वाई.के. सूद विशेष अतिथि रहेंगे। समापन समारोह में फिलानथोरोपिस्ट सुधीर शर्मा मुख्यातिथि होंगे तथा लोकल कमेटी के सदस्य एडवोकेट अशोक परुथी विशेष अतिथि होंगे। विख्यात पंजाबी गायक सारंग विक्की, नवजीत गिल तथा शैली बी ट्रेड फेयर में सभी का मनोरंजन करेंगे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने बताया कि ट्रेड फेयर का मुख्य आकर्षण फैशन शो रहेगा। जिसमें विजेताओं को टाइटल भी दिए जाएंगे। रेडियो सिटी 91.9 एफएम से आर.जे. करन, आरजे सैंडी तथा आरजे लवीना उपस्थित रहेंगे। ट्रेड फेयर में ज्यूलरी, हैंडीक्राफ्ट, कपड़ों, ग्रूमिंग, एजुकेशन हब, खाने-पीने तथा सैल्फी के स्टाल लगाए जाएंगे। झूलों का भी खास प्रबंध रहेगा। शाम के समय विभिन्न गेम्स और इवेंट्स के विजेताओं को इनाम बांटे जाएंगे।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन जालंधर में वर्कशॉप का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालन्धर में इनोवेटिव काउंसिल द्वारा 'डिजाइन थिंकिंग, क्रिटिकल थिंकिंग एंड इनोवेशन डिजाइन' विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें अलग-अलग स्ट्रीम के स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दिन की मेहमान मिस पूजा चौहान, मेकअप आर्टिस्ट और ज्योति शर्मा, हेयर स्टाइलिस्ट, न्यू इमेज ब्यूटी एकेडमी, जालंधर थीं। पूजा चौहान ने दुल्हन के श्रृंगार का लाइव प्रदर्शन किया और ज्योति शर्मा ने दुल्हन के केशविन्यास का लाइव प्रदर्शन किया। मिस पूजा चौहान ने मेकअप उत्पादों और मेकअप तकनीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधक समिति के गणमान्य सदस्यों एवं  प्राचार्य प्रो. डॉ. पूजा पराशर ने कार्यशाला के सफल आयोजन में इनोवेटिव काउंसिल के प्रयासों की सराहना की। यह छात्रों के लिए लाभकारी सत्र साबित हुआ।

एचएमवी में नेशनल सेमिनार का आयोजन 25 फरवरी को

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी कामर्स एंड मैनेजमेंट विभाग द्वारा आईसीएसएसआर द्वारा प्रायोजित नेशनल सेमिनार का आयोजन 25 फरवरी को किया जा रहा है। सेमिनार का विषय ‘स्थायी निवेश व्यवहार को बढ़ावा’ है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने बताया कि निरंतर बढ़ रहे वातावरण के मुद्दों के चलते अब ध्यान केवल आर्थिक वृद्धि पर न होकर ग्रीन आर्थिक वृद्धि की तरफ बढ़ रहा है। इस सेमिनार का उद्देश्य निवेशकों के स्थायी निवेश व्यवहार के सकारात्मक प्रभाव पर चर्चा करना है ताकि ग्रीन आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने बताया कि सेमिनार के गैस्ट ऑफ ऑनर प्रो. बलविंदर सिंह, यूनिवर्सिटी स्कूल आफ फाइनेंशियल स्टडीका, जीएनडीयू अमृतसर, कीनोट स्पीकर प्रो. ऋषि राज शर्मा, डिपार्टमेंट आफ बिजनेस मैनेजमेंट, जीएनडीयू रीजनल कैंपस, गुरदासपुर होंगे। समापन संभाषण प्रो. तेजिंदर शर्मा, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, कुरुक्षेत्र द्वारा दिया जाएगा। इनके अलावा दिल्ली से डॉ. अभय जैन, चंडीगढ़ से डॉ. रूपिंदर बीर कौर, पटियाला से डॉ. संदीप सिंह, लुधियाना से डॉ. पूजा मेहता भी सेमिनार में भी विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे।  सेमिनार के कोआर्डिनेटर मीनू कोहली, विभागाध्यक्षा पीजी डिपार्टमेंट आफ कामर्स एंड मैनेजमेंट व डॉ. शालू बत्तरा, विभागाध्यक्षा पीजी डिपार्टमेंट आफ इकानामिक्स हैं। पीजी डिपार्टमेंट आफ कामर्स एंड मैनेजमेंट से डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता कनवीनर का कार्यभार निभाएंगी। इस सेमिनार में अब तक 200 से अधिक प्रतिभागी रजिस्टर कर चुके हैं।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा-दिवस सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन

विभिन्न भाषाओं में निष्णात होने के बावजूद भी मातृभाषा ही मन के भावों को सशक्त रूप से व्यक्त करने का सफल माध्यम: प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे  कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के एनएसएस विंग,पंजाबी, हिन्दी एवं अंग्रेजी विभाग के संयुक्त प्रयास से मनाये गये अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा-दिवस सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के पंजाबी विभाग के पूर्व अध्यक्ष, फैकल्टी ऑफ लैंग्वेजेस के पूर्व डीन डॉ हरभजन सिंह भाटिया उपस्थित हुए। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने सुगंधित पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।

पावन ज्योति को प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाषा जहां एक तरफ संप्रेषण का साधन है वहां दूसरी तरफ हमारे मन के भावों को व्यक्त करने भी इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, उन्होंने कहा कि हम चाहे कितनी भी भाषाओं में निष्णात हो जाए लेकिन मन के भावों को प्रकट करने के लिए मातृभाषा से ऊपर कोई भी भाषा नहीं हो सकती। इस अवसर पर पंजाबी विभाग की प्राध्यापिका मैडम लवप्रीत कौर ने मातृभाषा के महत्व को प्रकट करती हुए तथा युवा पीढ़ी को उससे विमुख होने की विडंबना को लेकर भावपूर्ण कविता की प्रस्तुति की। भारत की उत्कृष्ट भाषाओं की यात्रा को समर्पित कारवां-ए-सुखन डॉक्यूमेंट्री की शानदार प्रस्तुति की गई जिसमें संस्कृत, कन्नड़, तमिल, मलयालम, उर्दू एवं पंजाबी भाषा के क्रमिक विकास एवं उनके महत्व को दर्शाया गया।

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को समर्पित सप्ताह में कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे कविता उच्चारण, निबंध लेखन, कैलीग्राफी,पतंग उड़ाना और साहित्यिक व्यक्तित्व पर आधारित फैंसी ड्रैस का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह एवं जोश से भाग लिया।'एक भारत श्रेष्ठ भारत' में विद्यार्थियों ने भारत के विभिन्न प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करते हुए उनकी विशेषताओं से दर्शकों को परिचित करवाया। डॉ विवेक वर्मा के निर्दशन में हरमनदीप सिंह ने 'योगी उत्तर पहाड़ों आया' लोकगीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।कॉलेज के विद्यार्थियों ने पंजाबी भांगड़ा, भारतीय शास्त्रीय नृत्य एवं कंटेंपरेरी डांस की त्रिवेणी पर आधारित ग्रुप नृत्य की शानदार प्रस्तुति करते हुए सब को सम्मोहित कर दिया। काव्य उच्चारण प्रतियोगिता में क्रीटीना ने प्रथम, चेतन शर्मा ने द्वितीय, मिताली ने तृतीय एवं गुरविंदर कौर ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया, कैलीग्राफी में सिमरन भावा ने प्रथम,उर्वी ने द्वितीय,प्रिया कुमारी ने तृतीय एवं मिताली जोशी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया, निबंध-लेखन में गुरसाहिब सिंह ने प्रथम,अर्चा ने द्वितीय, रजत ने तृतीय एवं भाविनी ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। पतंग उड़ाओ प्रतियोगिता में आकर्षित धीर ने प्रथम,शिवम नैय्यर ने द्वितीय तथा रिभव बत्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में मुंशी प्रेमचंद बने तुषार ने प्रथम स्थान, दिलीप कौर टिवाना बनी परी कक्कड़ ने द्वितीय स्थान एवं वारिस शाह बने बलविन ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस कार्यक्रम की अपार सफलता के लिए NSS विंग की डीन डॉ सिम्की देव पंजाबी विभाग के अध्यक्ष संदीप सिंह, मैडम लवप्रीत एवं मैडम अनुराधा के प्रयासों की भरपूर सराहना की। क्रीटीना एवं सिमरन बावा ने श्रेष्ठ मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

दोआबा कॉलेज में डीसीजे क्रिकेट चैंपियनशिप आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कॉलेज में डीसीजे क्रिकेट चैंपियशिप का आयोजन किया गया जिसमें प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन डा. ओमिंदर जोहल, प्रो. के.के. यादव, प्रो. अरविंद नंदा, प्रो. संदीप चाहल, प्रो. गुरसिमरन सिंह, प्रो. गुलशन कुमार, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि सात दिवसीय डीसीजे क्रिकेट चैंपियनशिप 2023 वन टीम वन ड्रीम सलोगन के तहत आयोजित की गई है ताकि विद्यार्थियों की ऊर्जा को सही दिशा में संचारित कर उन्हें अपने लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए प्रेरित किया जा सके। डीसीजे क्रिकेट चैंपियनशिप में कुल 42 टीमों ने लीग मैचिका में भाग लिया जिसमें से फाईनल मुकाबले में दोआबा फाईटरस और दोआबा सुपर किंगस टीमस पहुँची। फाईनल के मुकाबले में दोआबा फाईटरस ने दोआबा सुपर किंगस को हराया तथा सागर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस मौके पर टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टॉफ के बीच में भी क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें नॉन टीचिंग स्टॉफ की टीम ने टीचिंग स्टॉफ की टीम को हराया। नॉन टीचिंग टीम की तरफ से बलविंदर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने विजयी टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस टूरनामेंट के सफल आयोजन में स्पोर्टस कमेटी, डा. विनय गिरोतरा, डा. अशवनी, प्रो. गुलशन, प्रो. रणजीत, डा. राकेश कुमार, डा. नरिंदर, डा. निर्मल सिंह, प्रो. जसविंदर, प्रो. गुरसिमरन सिंह, व प्रो जगजोत ने अहम भूमिका निभाई। मँच संचालन की भूमिका प्रो. गुलशन शर्मा, डा. अविनाश चन्द्र व प्रो. संदीप चाहल ने बखूबी निभाई।

सीटी यूनिवर्सिटी में एथलेटिक मीट का आयोजन

स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज ने ओवरऑल ट्रॉफी जीती

यामीन हुसैन और कोमल प्रीत कौर ने सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब जीता

लुधियाना (अरोड़ा) :-  सीटी यूनिवर्सिटी में एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। खेल निदेशालय द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय एथलेटिक मीट में विद्यार्थियों व फैकल्टी का उत्साह देखने लायक था। इसका उद्घाटन सीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, कार्यकारी वाइस चांसलर डॉ. सतीश ने किया। डॉ. सतीश कुमार ने छात्रों को संबोधित किया और छात्रों को भारत और विश्व स्तर पर खेलने के लिए प्रेरित किया। दिन की शुरुआत मार्च पास्ट से हुई।

छात्रों ने पूरे जोश के साथ शपथ ली और अपार उत्साह दिखाया। 100 मीटर दौड़, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, 3000 मीटर दौड़, 3000 मीटर दौड़, 5000 मीटर दौड़, लंबी कूद, रिले, शॉट पुट, टग ऑफ वार, डिस्कस थ्रो आदि में 1000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आईजी डॉ. कौस्तुभ शर्मा (आईपीएस) शामिल हुए। अनुराग पाल अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। आई.जी. डॉ. कौस्तुभ शर्मा (आईपीएस) ने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा की उन्हें अभी वह दिन याद हैं जब हमने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और यादें बनाईं।

यह किसी के जीवन का एक सुनहरा दौर होता है जिसमें व्यक्ति सफलता और असफलता दोनों का अनुभव करता है। उन्होंने छात्रों को फिट रहने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया। स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज ने एथलेटिक मीट की ओवरऑल ट्रॉफी जीती। स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग फर्स्ट रनर अप रहा जबकि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज गेम एंड स्पोर्ट्स 2023 ट्रॉफी में ओवरऑल चैंपियन बने। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने सरदारनी मंजीत कौर मेमोरियल ट्रॉफी जीती। स्कूल ऑफ लॉ ने जीता 'बेस्ट मार्च पास्ट'। स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज के साहिबजादा यामीन हुसैन सर्वश्रेष्ठ एथलीट और स्कूल ऑफ लॉ की कोमल प्रीत कौर सर्वश्रेष्ठ एथलीट महिला रहीं।

निदेशक खेल डॉ. प्रवीण कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया और वार्षिक खेल रिपोर्ट पढ़ी। डॉ. सतीश, वाइस चांसलर (कार्यकरी ), सीटी यूनिवर्सिटी और डॉ. प्रवीण कुमार, निदेशक खेल ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि हर साल एथलेटिक मीट के माध्यम से हम खेल भावना के साथ एक नई संभावना देखते हैं। विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाने का भरसक प्रयास किया। इस मौके पर रजिस्ट्रार सर्बप्रीत सिंह, छात्र कल्याण विभाग के उप निदेशक दविंदर सिंह, निदेशक योजना एवं विकास अति प्रिये, डीन, विभागाध्यक्ष, फैकल्टी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

दोस्तों के साथ मिलकर कुकिंग कर लंच का लिया मजा

जालंधर (प्रवीण) :-  जीवन में एक अच्छा दोस्त एक अच्छी किताब की तरह होते है इसलिए जीवन के हर पड़ाव पर अच्छे दोस्तों की जरूरत होती है। अपनी इसी दोस्ती को ओर परिपक्व करने विकसित करने के लिए डिप्स स्कूल मेहता चौंक में कुक एंड इट विद फ्रेंडस गतिविधि का आयोजन किया गया। इसमें नन्हें मुन्हें बच्चों ने सुहाने मौसम का मजा लेते हुए अपने दोस्तों के साथ पहले मिलकर विदाउट फायर कुकिंग की और फिर उसका मजा लिया। बच्चों के इन पलों को ओर भी यादगार बनाने के लिए टीचर्स द्वारा गार्डन को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया। टीचर्स की अपनी निगरानी में बच्चों ने अपनी पसंदीदा डिशेज तैयार की। उसके बाद सभी विद्यार्थियों ने मिलकर अपनी डिशेज एक–दूसरे के साथ बांट कर खाई। टीचर्स ने बच्चों को बताया कि हमें हमेशा इसी तरह मिल जुल कर हर चीज बांटनी चाहिए। जब हम मिलकर रहते है तो हम एक साथ सभी मुश्किलों से लड़ सकते है और कई तरह की खुशियों का मजा ले सकते है। प्रिंसिपल पकंज चोपड़ा ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां बच्चों को अच्छे दोस्त बनाने में मदद करती है। इससे बढ़ती उम्र के साथ उनकी दोस्ती ओर भी मजबूत होती है क्योंकि उनमें विश्वास, सम्मान, क्षमा, आपसी समझ और समर्थन की भावना बढ़ती है। डिप्स चेन की सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि एक अच्छा दोस्त न केवल हर समय आपके साथ होता है बल्कि उसके साथ समय बिताने से व्यक्ति का मानसिक और भावनात्मक विकास भी मजबूत होता है और हर परिस्थिति का मजबूत से सामना करना सीखते है।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar