(Date : 18/April/2424)

(Date : 18/April/2424)

सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के सभी स्कूल शाखाओं ने मनाया वर्ल्ड आर्ट डे | के.एम.वी. द्वारा राष्ट्रीय क्वांटम सप्ताह मनाते हुए एलिस इन क्वांटम लैंड विषय पर वर्कशॉप आयोजित | मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का संपूर्ण जीवन मानव जाति के लिए प्रेरणास्रोत है: सांसद रिंकू | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर के कॉस्मेटोलॉजी विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन | जीवनजोत सवेरा समाचार पत्र का नया अंक |

शिक्षा

डीएवी कॉलेज जालन्धर में एलुमनी मीट-2023 का आयोजन

अमिट यादें छोड़ कर सम्पन्न हुई एलुमनी मीट में स्मृतियों को पुनर्जीवित करते हुए शामिल हुए पूर्व छात्र

जालन्धर (अरोड़ा)- डीएवी कॉलेज जालन्धर में एलुम्नी मीट-2023 का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि आर. के. गुप्ता, राजनीतिज्ञ अविनाश राय खन्ना, पूर्व प्राचार्य डॉ. एम. एल. एरी तथा कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने दीप प्रज्वलित करके की। भजन गायन के पश्चात प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि, सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए कॉलेज प्रांगण में पहुँचने पर आभार प्रकट किया। उन्होंने कॉलेज के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 105वें वर्ष में प्रवेश कर चुका डीएवी कॉलेज विश्व भर में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है, जिसका श्रेय इस कॉलेज के होनहार व प्रतिभावान एलूमनस को जाता है। इस कॉलेज ने हमेशा से ही शिक्षा, सांस्कृतिक, शोध, खेल, संगीत, नौकरी, व्यवसाय आदि सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट व्यक्तित्व पैदा किए हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में डीएवी राष्ट्रीय शिक्षा नीति, क्रेडिट बेस सिस्टम, पेपरलेस वर्क, आईआईसी, पर्यावरण, आदि के क्षेत्र में अग्रगामी बनेगा। 

डीएवीसीएमसी के सदस्य रह चुके मुख्य अतिथि आर. के. गुप्ता ने कॉलेज के साथ जुड़ी स्मृतियों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने सन् 1961 में एम.ए. करने के बाद सन् 1963 में एक वर्ष इस कॉलेज में पढ़ाया भी था। उन्होंने अपने अध्यापक प्रो. भाटिया को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जीवन को एक दिशा दी। जीवन में डीएवी के महत्वपूर्ण योगदान को विस्मृत नहीं किया जा सकता है।राजनीतिज्ञ अविनाश राय खन्ना ने कॉलेज व हॉस्टल से जुड़ी स्मृतियों को याद करते हुए विद्यार्थी जीवन के कुछ अनुभव साझे किए। उन्होंने अपने राजनीतिक अनुभव बताते हुए कहा कि जीवन में कोई भी उपलब्धि हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि डीएवी से मिले संस्कारों की बदौलत ही वह आज इस मुकाम पर है। उन्होंने अपने सम्बोधन में स्वच्छ भारत, नशामुक्ति, पानी बचाओ, पर्यावरण बचाओ आदि विषय पर काम करने का संदेश दिया। 

पूर्व प्राचार्य डॉ. एम. एल. एरी ने अपने वक्तव्य में डीएवी कॉलेज की परंपरा को सहेजते हुए कहा कि देश का कोई भी क्षेत्र व कोई भी कोना ऐसा नहीं है जहां डीएवी मौजूद ना हो। डीएवी के छात्र राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हैं तो डीएवी भी उनके माध्यम से वहाँ स्थापित हो जाता है। इसके अतिरिक्त प्राचार्य जे. सी. जोशी, एसके कालिया, आईपीएस इन्द्रबीर सिंह, एम्बेसडर रमेशचंद्र, यसपाल शर्मा, सतीश कपूर, सीए मनोज सोनी, सीए राजीव, जेपी मेहता, अनिल वासुदेव, एस.एम. सिंह आदि पूर्व छात्रों ने भी अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए स्मृतियों को ताज़ा किया।

इस कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व छात्रों को शाल, उपहार, प्रतीक चिह्न व प्लांटर देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रायोजक रहे मालाबार ग्रुप व पंजाब नैशनल बैंक को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ईएमए के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई तथा कॉलेज की भांगड़ा टीम ने अपनी शानदार प्रस्तुति के माध्यम से समाँ बांध दिया। इसके पश्चात आए हुए मेहमानों ने कॉलेज के विरासती  इमारत में स्थित ‘हॉल ऑफ फेम’ का दौरा किया। इस अवसर पर संकाय सदस्य, नॉन टीचिंग स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रो। शरद मनोचा तथा डॉ. किरणदीप कौर ने मंच संचालक की भूमिका निभाई। अंत में डीन एलुमनी प्रो. ईशा सहगल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 

 

दोआबा कॉलेज में पोस्टर मेकिंग आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कॉलेज के एजूकेशन विभाग द्वारा नेशनल काऊँसल ऑफ टीचर एजूकेशन के दिशा निद्रेश के अंतर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर पोस्टर मेकिंग कम्पीटीशन का आयोजन किया गया। इसमे प्रिं डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन डा. अविनाश चंद्र-विभागध्यक्ष, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा आकाादी के अमृतमहोत्सव के तहत एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर बहुत सारे कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं देश भर में करवाई जा रही हैं ताकि विद्यार्थियों को भारत की श्रेष्ठता, एकता में अनेकता तथा भारतीयता के बारे में बताया जा सके। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता भी इसी दिशा में एक सार्थक कदम है जिसमें विद्यार्थी अपनी रचनात्मकता से अपने देश के इन गुणों को उजागर भली भाँती करने जा रहा है। पोस्टर मेकिंग कम्पीटीशन में छात्रा बिपाशा- बीए.बीएड ने प्रथम, भलवीन- बीएससीआईटी ने द्वितीय तथा पूजा- बीएबीएड एवं प्रियाणा- बीएजेएमसी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी व डा. अविनाश चन्द्र ने विजयी विद्यार्थियों को सम्मान चिन्ह देक सम्मानित किया।

एमजीएन पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर, जालंधर में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एमजीएन पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर, जालंधर ने क्षमता निर्माण कार्यक्रम: स्कूल स्वास्थ्य और कल्याण पर दो दिवसीय कार्यशाला (24.02.23 और 25.02.23) का आयोजन किया। इसका आयोजन सीबीएसई, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, चंडीगढ़ के तहत किया गया था।  डॉ. राकेश सहगल (प्रख्यात और अनुभवी शिक्षाविद्) और प्रीति शर्मा (वी.पी. सीआईएस) ने संसाधन व्यक्तियों के रूप में अध्यक्षता की। कार्यशाला की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ प्राचार्य के.एस. रंधावा, प्रधानाध्यापिका और अकादमिक समन्वयक संगीता भाटिया और प्रभारी प्री प्राइमरी विंग सुखम थिंद ने की। कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि शिक्षकों ने भाग लिया।

संसाधन व्यक्तियों ने वीडियो क्लिप और पीपीटी का उपयोग करके स्कूल जाने वाले बच्चों के स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती के महत्व पर प्रकाश डाला। छात्रों की सामाजिक, शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और पोषण संबंधी समस्याओं को हल करने के लिए केस स्टडी पर चर्चा की गई। सभी भाग लेने वाले शिक्षकों ने सक्रिय रूप से अपने प्रश्न पूछे और अपने अनुभव साझा किए। प्राचार्य के.एस. रंधावा ने प्रतिभागियों को मन से नकारात्मकता को दूर करने के महत्व पर प्रेरित किया।

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट में ''बेकरी प्रोडक्ट्स'' पर वर्कशॉप का आयोजन

जालंधर (मक्कड़) :- बेकरी में एक कुशल पेशेवर को विकसित करने के प्रयास में इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट द्वारा "बेकरी प्रोडक्ट्स'" विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में मोहित मोंगा (बेकरी शेॅफ) रिसोर्स पर्सन के रूप में  उपस्थित हुए। शेॅफ मोहित ने विद्यार्थियों को चॉकलेट की संरचना और डोह तैयार करने की विधि के बारे में जानकारी दी।

सत्र के दौरान, उन्होंने वेनिला केक, ड्राई केक, मार्बल केक, बादाम कुकीज़, चॉको चिप्स, अजवाइन कुकीज़ और नारियल कुकीज़ बनाने की विधि  का प्रैक्टिकल  डेमो विद्यार्थियों को दिया। शेॅफ मोहित ने विद्यार्थियों को अपने जीवन के सपनों और जुनून को पूरा करने के लिए अपना व्यापार शुरू करने के लिए भी प्रेरित किया। राहुल जैन (डायरेक्टर को-ऑर्डिनेटर स्कूल्स और कॉलेजिस) ने विद्यार्थियों के साथ अपने मूल्यवान कौशल और अनुभव को साझा करने के लिए रिसोर्स पर्सन का  धन्यवाद किया।उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला ने  विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के बेकरी आइटम्स जैसे कि डोह, ब्रैड्स, पाईज़, केक व कुकीज़ को अपने हाथों से तैयार करने का अनुभव प्रदान किया है।

डिप्स कालेज में वाय 20 के तहत करवाया गया सेमिनार

जालंधर (प्रवीण) :- 21 वीं सदी में रोजगार के क्षेत्र बढ़ते हुए कंपीटिशन को ध्यान में रखते हुए डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन रड़ा मोड़ में अंडर यूथ क्लब के तहत 21 वीं सदी के स्किल्स में रचनात्मकता विषय पर सेमिनार करवाया गया। सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर सुखबीर कौर शामिल हुई। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए 4 सी यानि की महत्वपूर्ण सोच, सृजनात्मकता और नवीनता, संचार, सहयोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ने कहा कि आज के समय में केवल एक अच्छे कॉलेज से डिग्री हासिल करना ही काफी नहीं है आपको खुद को हर तरह के कंपीटिशन के लिए भी तैयार करना होगा। सभी छात्रा डिग्री हासिल करने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में जाने में वाले जहां पर वह देश के अन्य युवाओं को तैयार करेगें ऐसे में आप सब पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि पहले आप खुद को उन योद्धा की तरह तैयार करें जो भविष्य के लिए योद्धा तैयार करेगें। जिस तरह से आज मार्किट में हर प्रोडेक्ट की कंपनी मौजूद है जो बहुत ही क्रिएटिव तरीके से अपने प्रोडक्ट बेचती है उसी तरह शिक्षा भी बहुत क्रिएटिव हो चुकी है। आज विद्यार्थी केवल एक क्लासरूम तक सीमित नहीं है वह घर पर बैठ कर दुनिया भर की जानकारी हासिल कर सकता है। इसलिए आपको भी अपनी कम्यूनिकेशन को बेहतर बनाएं और रचनात्मक तरीके से सोचें ताकि आप भी पुराने शिक्षण तरीके से दायरे से बाहर आकर कुछ इनोवेटिव सोच सकें और दूसरों के सहयोग से उसे असल में अपना पाएं। इन चार स्किल्स को बेहतर बनाने से आपके करियर में उन्नति करने के मौके काफी अच्छे उत्पन्न होते है। यह सेमिनार के तहत प्रोफेसर दिव्या ने मुख्य स्पीकर सुखबीर कौर और सभी विद्यार्थियो का धन्यावाद किया। प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को इन बातों को ध्यान में रखते हुए अपने स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थी ने सबको किया मंत्रमुग्ध

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के म्यूजिक इंस्ट्रुमेंटल चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी संदीप सिंह ने अस्सी घाट बनारस में आयोजित सुबह-ए- बनारस कार्यक्रम दिलरुबा बजाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। यूपी सरकार द्वारा 2014 में सुबह-ए-बनारस कार्यक्रम बनारस की सांस्कृतिक धरोहर से सबको परिचित करवाने के लिए आरंभ किया गया था;इसमें देश भर से प्रतिष्ठित कलाकार गायन,नृत्य, वादन एवं थिएटर के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत करने का प्रयास करते हैं।

सुबह गंगा की आरती के बाद आधे घंटे के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाता है ना केवल भारतीय बल्कि विदेशी भी इस कार्यक्रम का पूर्ण आनंद उठाते हैं। संदीप सिंह ने दिलरुबा पर राग भैरव की सुरमयी प्रस्तुति करते हुए सबको इस पर झूमने के लिए मजबूर कर दिया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने संदीप सिंह को उसकी शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि वह इसी तरह निरंतर अभ्यास में संलग्न रहे और न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी भाग लेने की तैयारी करें। उन्होंने संदीप सिंह की शानदार उपलब्धि पर म्यूजिक इंस्ट्रुमेंटल विभाग की अध्यक्ष डॉ अनुपम सूद एवं डॉ सीमा शर्मा के प्रयासों की सराहना की।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के यूथ क्लब ने स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के यूथ क्लब ने "देशभक्ति" विषय पर एक इंटर क्लास स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के लगभग 25 विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बड़े ही कलात्मक तरीके से देशभक्ति की भावना को व्यक्त किया। बी.कॉम सेमेस्टर चतुर्थ की किम्प्रीत कौर ने पहला, बी.ए. सेमेस्टर द्वितीय की तमन्ना ने दूसरा और बीएससी एफडी सेमेस्टर द्वितीय की अनीता कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधन समिति के अन्य गणमान्य सदस्यों एवं प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने सभी प्रतिभागियों को मुबारकबाद दी। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए यूथ क्लब के प्रयासों की भी सराहना की।

के.एम.वी. में इनोवेशंस इन प्लांट ड्रग डेवलपमेंट विषय पर वेबीनार आयोजित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्ट ग्रैजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ बॉटनी के द्वारा विद्यालय के इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल के साथ मिलकर इनोवेशंस इन प्लांट ड्रग डेवलपमेंट विषय पर वेबीनार का आयोजन करवाया गया डॉ. रिचा, प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मास्यूटिकलस एंड ड्रग रिसर्च, पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला ने इस वेबीनार में बतौर स्रोत वक्ता शिरकत की.  छात्रों से संबोधित होते हुए उन्होंने पौधों को फार्मास्यूटिकल्स का एक ज़रूरी स्त्रोत बताया जो दवाइयों के विकास में अपना बेहद महत्वपूर्ण रोल अदा करता है. इसके अलावा उन्होंने दैनिक जीवन में उपयोग की जाती हर्बल दवाइयों के बारे में बात करते हुए विभिन्न उदाहरणों के साथ अपनी बातों का स्पष्टीकरण दिया. दवाइयों के पारंपरिक और एलोपैथिक स्वरूपों में तुलना को समझाते हुए  उन्होंने ड्रग प्रोसेसिंग में उपयोग होते विभिन्न घटकों के बारे में भी जानकारी प्रदान की. आगे बात करते हुए उन्होंने जहां एक्सट्रैक्शन की विधियों एवं तैयारी के बारे में बताया वहीं  साथ ही इस बात पर भी ज़ोर दिया कि पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक वैज्ञानिक पद्धतियों का उपयोग करते हुए विश्वसनीय दवाईयां तैयार की जा सकती है जो इंसानों एवं जानवरों के लिए बेहद फायदेमंद है. वेबीनार के अंत में हर्बल दवाइयों के उपयोग तथा इनके न्यूनतम दुष्प्रभावों के बारे में बात करते हुए उन्होंने  छात्राओं से पूछे हुए विभिन्न सवालों के जवाब भी बेहद सरल ढंग से दिए. उल्लेखनीय है कि इस वेबीनार के दौरान 70 से भी अधिक छात्राओं ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने  विषय की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए स्रोत वक्ता डॉ. ऋचा के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ-साथ इस वेबीनार के सफल आयोजन के लिए बॉटनी विभाग के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।

डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर ने की औषधीय पौधों पर

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी यूनिवर्सिटी, जालंधर ने "औषधीय पौधों, हल्दी-गुर महोत्सव" पर एक दिवसीय "स्टेकहोल्डर मीट" की मेजबानी की। बैठक का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में हो रही प्रगति के बारे में जानकारी देना और किसानों के कौशल को बढ़ाना था। कार्यक्रम पंजाब के कृषि और किसान कल्याण विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश के जोगिंदर नगर में स्थित रीजनल-कम-फैसिलिटेशन सेंटर के सहयोग से आयोजित किया गया। डीएवी यूनिवर्सिटी के कृषि विज्ञान विभाग के छात्रों और पंजाब के विभिन्न जिलों से आए किसानों ने खाद्य और सब्जियों सहित कृषि उत्पादों से बने वैल्यू-ऐडेड  उत्पादों को भी प्रदर्शित किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जसप्रीत सिंह, उपायुक्त, जालंधर ने किया, जबकि डॉ गुरविंदर सिंह, निदेशक कृषि पंजाब ने समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर विधायक करतारपुर बलकार सिंह मुख्य अतिथि थे। डॉ अरुण चंदन, क्षेत्रीय निदेशक, क्षेत्रीय-सह-सुविधा केंद्र और डॉ अवतार सिंह, संयुक्त निदेशक कृषि (ई एंड टी), इस कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ़ ऑनर थे। इस अवसर पर बोलते हुए डीएवी विश्वविद्यालय के वाईस-चांसलर डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि ज्ञान का आदान-प्रदान महत्वपूर्ण है और इस तरह के आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित किया जाना चाहिए।

समारोह में अन्य वक्ताओं ने पंजाब में कृषि के क्षेत्र में विभिन्न मुद्दों, चुनौतियों और प्रगति पर प्रकाश डाला। डॉ अरुण चंदन ने पंजाब में औषधीय पौधों को बढ़ावा देने में क्षेत्रीय सह सुविधा केंद्र की भूमिका पर चर्चा की। केंद्र के उप निदेशक डॉ. सौरभ शर्मा ने उच्च व्यावसायिक मूल्य वाले और पंजाब में खेती के लिए उपयुक्त औषधीय पौधों से अवगत कराया। महावीर सिंह, मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ), पंजाब ने पंजाब में औषधीय पौधों को बढ़ावा देने में वन विभाग की भूमिका के बारे में बात की। डॉ. महेश कुमार, प्रोफेसर-कम-हेड, कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पीएयू, लुधियाना ने अच्छी गुणवत्ता वाले गुड़ के उत्पादन के लिए अपनाई जाने वाली तकनीकों पर चर्चा की। डॉ. के.एस. थिंद, डीन, कृषि विज्ञान संकाय, डीएवी विश्वविद्यालय ने कृषि में जैविक खेती की भूमिका के बारे में बताया। वक्ताओं ने किसानों को आयुर्वेद में गुड़ और हल्दी के महत्व और औषधीय पौधों के प्रसंस्करण के अलावा इसके मूल्य संवर्धन के बारे में भी बताया। स्वागत भाषण प्रोफेसर डी आर नाग, सलाहकार, क्षेत्रीय-सह-सुविधा केंद्र, डॉ. गुरविंदर सिंह, कृषि और किसान कल्याण, पंजाब द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर डॉ जसवंत राय, मुख्य कृषि अधिकारी, जालंधर सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

बी. बी. के. डी. ए. वी. कॉलेज फॉर विमेन में सात दिवसीय एन.एस.एस. कैम्प के समापन समारोह का आयोजन

अमृतसर (प्रतीक) :- बी. बी. के. डी. ए. वी. कॉलेज फॉर विमेन, अमृतसर में सात दिवसीय एन.एस.एस. कैम्प के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रो. राजेश कुमार, एन.एस.एस. को-आर्डिनेटर एण्ड डीन फैकल्टी ऑफ सांईसिज, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय ने मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया।

प्रिंसीपल डॉ. पुष्पिंदर वालिया ने अपने स्वागत सम्बोधन में कहा कि बी. बी. के. डी. ए. वी. कॉलेज समाज सेवा में सदैव अग्रणी रहा है और यह छात्राओं को व्यक्तिगत तथा सामूहिक रुप से आगे बढ़ने में सदैव सहायता करता है। एन.एस.एस. की गतिविधियां छात्राओं में लीडरशिप, बहादुरी तथा जीवन के विविध क्षेत्रों के विषय में ज्ञान उपलब्ध करवाती हैं।

उन्होंने प्रो. सुरभि सेठी तथा डॉ. निधि अग्रवाल, एन.एस.एस. प्रोग्राम अफसर तथा उनकी टीम को सफल कैंप के आयोजन के लिए किए गए कठिन परिश्रम हेतु बधाई दी। मुख्य अतिथि प्रो. राजेश कुमार ने वालंटीयर्ज को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक व्यक्ति की भलाई, समाज की भलाई पर निर्भर करती है और एन.एस.एस. की टीम समूचे समाज के कल्याण के लिए कार्य करती है। कार्यक्रम के अंत में मिस दीया चोपड़ा, प्रेजिडेण्ट एन.एस.एस. युनिट ने कैम्प में की गई गतिविधियों की रिपोर्ट पढ़ी, तत्पश्चात् एन.एस.एस. कैम्प लगाने वाली छात्राओं को सर्टिफिकेट, बैज और मैडल प्रदान किए गए। मिस दीया चोपड़ा को बैस्ट कैम्पर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ. अनीता नरेन्द्र, डीन कम्युनिटी सर्विसिज ने कुशल मंच संचालन किया। 

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar