(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

के.एम.वी. का सुप्रसिद्ध तथा बेहद प्रतीक्षित बहुरंगी फैशन फिएस्टा सुकृति-24 31-03-2024 को होगा आयोजित | के.एम.वी. की छात्राओं ने भारत में साइकोलॉजी के क्षेत्र में रोजगार की अवसरों के बारे में जाना | वरुनिधि कोचिंग अकादमी में किया गया एनुअल अवॉर्ड सेरेमनी 2023–2024 का आयोजन | संस्कृति केएमवी स्कूल मे वार्षिक परीक्षा परिणाम सत्र 2023-24 | डीएवी कॉलेज जालंधर में रोजगार कौशल पर चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन |

शिक्षा

सेंट सोल्जर छात्रों ने गुरुओं से प्यार का इजहार कर मनाया वैलेंटाइन डेय

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- अपने गुरु और माता-पिता के प्रति प्यार का इजहार करने और उनके साथ अपनी खुशियां बांटते हुए सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के छात्र  वैलेंटाइनज़ डेय मनाने सेंट सोल्जर ग्रुप के कॉर्पोरेट ऑफिस पहुँचे जहाँ उन्होंने चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा को लाल गुलाब  भेंट कर उनसे अपने प्यार का इजहार किया। इस अवसर पर नन्हें छात्र सुखमनप्रीत, मंशिता, सौम्या, अश्मीत, अनुष्का, दीक्षा, समीमा, मानवी, काव्या, जससिरत, एंजेल, हरिश्मीत, हार्दिक, गोरवी, ख़ुशी आदि लाल रंग के कपड़े पहन, लाल बैलून पकड़ संस्था में पहुँचे।

चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी को वैलेंटाइन डेय पर गिफ्ट्स दिए और अपना प्यार और स्नेह व्यक्त किया और कहा कि वैलेंटाइन डे सभी को प्यार से मिलकर रहने का सन्देश  दिया और कहा कि यह प्यार माँ-बाप, पत्नी, भाई-बहन, गुरु के लिए व्यक्त करना चाहिए जो हमारे सच्चे साथी हैं और हमारी हर जरूरत का ध्यान रखते हैं।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के स्कल्पचर विभाग के अध्यक्ष डॉ मोहिन्द्र कुमार मस्ताना विभिन्न सम्मानो से सम्मानित

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के स्कल्पचर विभाग के अध्यक्ष डॉ मोहिन्द्र कुमार मस्ताना को मूर्तिकला के क्षेत्र में दिये जा रहे अद्वितीय योगदान के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा उन्हें समय-समय पर विभिन्न सम्मानों से सम्मानित किया जा रहा है। गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज एवं CreARTors Collective  के संयुक्त प्रयास से श्रेष्ठ कलाकृतियों पर आधारित निकाले गए कैलेंडर में उन्हें भी स्थान प्राप्त हुआ है देशभर से इसके लिए १००० एंट्रीज़ आयी थी जिसमें से केवल 12 का चयन होना था और इस कैलेंडर में श्री मोहिंद्र कुमार की कलाकृतियों को स्थान प्राप्त हुआ। प्रयागराज Awake Art की तरफ से करवायी गई ऑनलाइन कला प्रदर्शनी में इनकी श्रेष्ठ कलाकृति के लिए इनको स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। प्राचार्य डॉक्टर नीरजा ढींगरा ने डॉ मोहिंद्र की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे कॉलेज के लिए गौरव की बात है कि वह निरंतर विभिन्न कला प्रदर्शनियों में प्रतिभागिता करते रहते हैं और विशेष सम्मान भी इनको हासिल होते हैं, उन्होंने डॉ मस्ताना को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में भी वे इसी तरह मूर्तिकला के विकास में संलग्न रहे।

सीटी ग्रुप ने भूकंप पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- बिजनेस मैनेजमेंट डिपार्टमेंट , सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (सीटीआईईएमटी)साउथ कैंपस शाहपुर, और सीटीआईईएमटी के एनएसएस विंग ने संयुक्त रूप से भूकंप पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया और छात्रों और कर्मचारियों के बीच जागरूकता फैलाई कि वे खुद को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं जब एक विनाशकारी प्राकृतिक घटना जो किसी के नियंत्रण से बाहर हो जाती है। भूकंप के संबंध में चलाए गए इस मॉक ड्रिल में सीटीआईईएमटी के स्टाफ सदस्यों ने छात्रों को इस बात से अवगत कराया कि कैसे भूकंप की हलचल के दौरान निकटतम बचाव का पालन किया जा सकता है और फर्नीचर और जुड़नार का उपयोग किसी के जीवन की सुरक्षा के लिए एक प्रभावी उपकरण के रूप में किया जा सकता है।

स्टूडेंट ऑफ़ वेलफेयर के डिप्टी डायरेक्टर  नितन अरोड़ा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, हाल ही में ऐसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण कुछ देशों में जो कुछ हुआ है, उसे सुनिश्चित करने के लिए सभी को जागरूक होना चाहिए।उन्होंने छात्रों को निर्देश दिया कि इस विपरीत परिस्थिति में आपातकालीन निकास का पालन किया जाना चाहिए और किसी भी तरह की घबराहट नहीं होनी चाहिए और लिफ्ट से बचना चाहिए। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि अगर कोई कार या बाइक चला रहा है तो उसे सबसे सुरक्षित स्थान पर रुकना चाहिए क्योंकि भूकंप के कारण वाहन नियंत्रण से बाहर हो सकता है। रिसर्च एंड प्लानिंग के डायरेक्टर  डॉ. जसदीप कौर धामी ने भी छात्रों को न केवल मानसिक रूप से मजबूत बनाने बल्कि शारीरिक शक्ति और मानसिक चेतना का एक ही समय में उपयोग करने पर जोर दिया है। कैंपस के डायरेक्टर  डॉ. गुरप्रीत सिंह ने छात्रों के बौद्धिक स्तर को मजबूत करने के लिए इस मॉक ड्रिल का समर्थन किया है और कहा है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई घर, कार्यालय या किसी अन्य स्थान पर है- इस प्रकार की प्रतिकूल परिस्थितियाँ हमेशा बनी रहती हैं। जीवन का एक हिस्सा और पार्सल और सकारात्मक तरीके से ऐसी प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार रहना हमेशा बेहतर होता है।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में आई-सोशल क्लब ने 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' नामक राष्ट्रीय कार्यक्रम के दिशा-निर्देशों के अनुसार,  'कर्नाटक पर्यटन' पर एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। कर्नाटक, संस्कृति, वन्य जीवन, समुद्र तटों और समृद्ध विरासत के मामले में अत्यधिक विविधता की भूमि है, जो इसे एक पूर्ण पर्यटन स्थल बनाता है। छात्रों ने सोने की इस भूमि पर अपने विचार व्यक्त करने में असाधारण लेखन और बोल कौशल का प्रदर्शन किया। यह गतिविधि उन्हें सुंदर स्थलाकृति, स्मारकों, मंदिरों, राष्ट्रीय उद्यानों, कॉफी बागानों और ऐतिहासिक प्रासंगिकता के अन्य स्थानों से परिचित कराने के लिए आयोजित की गई थी छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बी.ए. सेमेस्टर तृतीय की करुणा ने प्रथम पुरस्कार, बी.ए. सेमेस्टर तृतीय की पल्लवी ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। बीएससी अर्थशास्त्र सेमेस्टर चतुर्थ की दिव्या ने तीसरा स्थान हासिल किया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधक समिति के अन्य सदस्य एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने राष्ट्रहित में इस तरह की गतिविधि संचालित करने के लिए क्लब के प्रयासों की सराहना की।

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के 3 विद्यार्थियों को INDIAN ART FAIR अटेंड करने के लिए मिला NATIONAL TRAVEL GRANT

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ अप्लाइड आर्ट्स के 3 विद्यार्थियों MFA 4th समैस्टर के कुंज अरोड़ा,BFA 6th समैस्टर की जाह्रवी एवं BFA 2nd समैस्टर के तेगवीर को अपनी कलात्मक प्रतिभा का परचम फहराने के लिए पंजाब ललित अकादमी चंडीगढ़ की तरफ से नेशनल आर्ट फेयर अटेंड करने के लिए नेशनल ट्रैवल ग्रांट के लिए चुना गया, ये ग्रांट विद्यार्थियों को समसामयिक कलात्मक कार्यों को समझने के लिए दी जाती है।ये विद्यार्थी नई दिल्ली में 9 से 12 फरवरी तक लगने वाले आर्ट फेयर में भाग लेते हुए राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों का ना केवल कला कार्य देखेंगे बल्कि उनकी काम पर आधारित Synopsis एवं फोटोग्राफिक डॉक्यूमेंटेशन भी बनाएंगे। यह तीनों विद्यार्थी कला फेयर के अपने अनुभवों को ऑडियो विजुअल प्रेजेंटेशन के माध्यम से भी प्रस्तुत करेंगे। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी उन्होंने उन्होंने कहा कि पूरे देश से सिर्फ 20 विद्यार्थी ही इस ग्रांट के लिए चुने गए हैं जिसमें से 3 विद्यार्थी एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स के हीं हैं। विद्यार्थियों की शानदार उपलब्धि पर उन्होंने एप्लाईड आर्ट्स विभाग के अध्यक्ष अनिल गुप्ता के प्रयासों की सराहना की तथा उन्हें निरंतर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

डीएवी कॉलेज जालंधर में दो सप्ताह की वर्कशॉप का आयोजन किया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार के नेतृत्व में पीजी कंप्यूटर साइंस विभाग और इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल ने "इंडस्ट्री ओरिएंटेड कोडिंग स्किल्स एनहांसमेंट" पर दो सप्ताह की कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को कोडिंग में नवाचार सीखने के लिए तैयार करना था और उन्हें उन्नत कौशल के साथ उद्योग के लिए तैयार करना था ताकि वे अपने कार्यस्थलों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। उद्घाटन सत्र में प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि कैसे दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों में कोडिंग की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि सभी को आधुनिक तकनीकों से लैस होना चाहिए।

उन्होंने कोडिंग कार्यशाला के आयोजन में कम्प्यूटर साइंस विभाग के प्रयासों की सराहना की। डॉ. निश्चय बहल और प्रो. विशाल शर्मा ने उद्योग मानक कोडिंग तकनीकों, नवाचारों और कोडिंग में सर्वोत्तम प्रथाओं के बारे में चर्चा की और प्रो. रीतिका सोबती और डॉ. लीखा जिंदल द्वारा ने एचटीएमएल, सीएसएस और बूटस्ट्रैप जैसे विषयों को व्यावहारिक अभ्यास के साथ विस्तार से समझाया। आधुनिक फ्रंट-एंड और बैक-एंड टूल्स के विषय को प्रो. ऋचा, प्रो. परमजीत और प्रो. गगन मदान ने समझाया तथा मोबाइल एप्लिकेशन विकास में बैकएंड डिजाइनिंग और नवाचारों पर एक अंतर्दृष्टि दी। प्रो. मोनिका चोपड़ा ने नवीनतम डेटाबेस टूल्स पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। छात्रों ने डॉ. राजीव पुरी के सत्रों में पीएचपी प्लेटफॉर्म पर वेबसाइट विकसित करना सीखाया। समापन सत्र में डॉ कवलजीत ने छात्रों का मूल्यांकन किया, जिसमें सभी पात्र छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अंत में प्रो ऋतिका सोबती ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समापन समारोह में फैकल्टी मेंबर्स, नॉन टीचिंग फैकल्टी और छात्रों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन को मिला रेगुलर एनएसएस यूनिट

जालंधर (प्रवीण) :- डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन रड़ा मोड़ में विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए न केवल उन्हें टीचर्स द्वारा उच्च शिक्षा दी जाती है बल्कि विभिन्न सोशल गतिविधियों के माध्यम से उन्हें एक बेहतरीन इंसान बनाने की भी कोशिश की जाती है। प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के नेशनल सर्विस स्कीम प्रोग्राम कोर्डिनेटर  द्वारा कॉलेज को एनएसएस का रेगुलर युनट दे दिया गया। कॉलेज में एनएसएस की शुरूआत 2018 में हुई थी। जिसके बाद क्लब इंचार्ज प्रोफेसर रूपा और हरविंदर सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न तरह की गतिविधियां जैसे कि पौधारोपण, ब्लड डोनेशन, जेंडर समानता, महिला सशक्तिकरण पर सेमिनार, सफाई अभियान आदि गतिविधियां करवाई गई। कॉलेज विद्यार्थियों और स्टाफ की अनथक मेहनत को देखकर ही कॉलेज को यह रेगुलर यूनिट दिया गया है। प्रिंसिपल डॉ.ज्योति गुप्ता ने कहा कि यह कॉलेज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण बात है। इससे विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों के माध्मय से हम जीवन के नैतिक मूल्यों, अनुशासन, सामाजिक और नागरिक जिम्मेदारी की भावना के बारे में सिखाया जा सकता है। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कॉलेज प्रिंसिपल, स्टाफ और विद्यार्थियों को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि एनएसएस न केवल विद्यार्थियों के लिए की शिक्षा बल्कि आने वाले जीवन में काफी महत्वपूर्ण साबित होती है। इससे विद्यार्थियों में देश भक्ति की भावना पैदा होती है। इससे मिलने वाले सर्टीफिकेट विद्यार्थियों के लिए विभिन्न तरह की प्रतिभागी परीक्षाओं में बहुत ही फायदेमंद होती है।

सेंट सोल्जर डिफेंस कॉलोनी में रितिक मिस्टर, पलरूप बनी मिस फेयरवेल

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल न्यू डिफेन्स कॉलोनी, जालंधर कैंट ब्राँच में सीनियर छात्रों के लिए जूनियर्ज़ और स्टाफ द्वारा फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें प्रिंसिपल बबिता शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिनका स्वागत स्टाफ और छात्रों द्वारा किया गया।

फेयरवेल में छात्रों द्वारा सीनियर्ज़ और स्टाफ के लिए मनोरंजक गेम्ज़ म्यूजिकल चेयर, सॉर्टिंग पलसिस, बर्स्तिंग बैलन आदि का आयोजन किया गया। छात्रों द्वारा मॉडलिंग, डांस, गिद्धा, भंगड़ा, गीत, स्कीट आदि पेश कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। फेयरवेल में साइंस स्ट्रीम के रितिक को मिस्टर फेयरवेल, कॉमर्स स्ट्रीम की पलरूप कौर को मिस फेयरवेल चुना गया। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभ कामनाऐं दी और जिंदगी के नए पड़ाव में हर काम सच्ची लगन और पूरी मेहनत से करने को कहा।

एच.एम.वी. की छात्राओं ने किया जीएनडीयू अमृतसर का दौरा

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एक दिवसीय बूट कैंप में हिस्सा लिया। यह बूट कैंप स्टार्ट अप्स हैंडहोल्डिंग एंड एम्पावरमेंट के अधीन ‘टैक स्टार्ट अप-कनैक्ट एंड ग्रो सीरीका’ शीर्षक से आयोजित किया गया था। यह प्रयास पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नालोजी द्वारा जीएनडीयू अमृतसर के साथ मिलकर किया गया था। सैशन के आरम्भ में क्विका का आयोजन किया गया तथा ‘महिला सशक्तिकरण तथा एंटरप्रोन्योरशिप’ विषय पर विचार सांझे किए गए। इन्कयूबेशन सेंटर के सदस्य डॉ. अमनदीप सिंह ने एन्टरप्रोन्योरशिप तथा आइडिया पिचिंग के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। जीएनडीयू के डीन अकादमिक अफेयर्स डॉ. सर्बजोत सिंह बहल ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्यातिथि के तौर पर डॉ. सर्बजोत सिंह बहल उपस्थित थे। उनके साथ विशेषज्ञ डॉ. पी.के. पाती भी उपस्थित थे। पंजाब स्टेट कौंसिल फार साइंस एंड टेक्नालोजी की ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. दपिंदर कौर ने ‘शी इनीशिएटिव’ पर चर्चा की। युवा एंटरप्रेन्योर शिखा सरीन ने अपनी एंटरप्रेन्योर के तौर पर यात्रा की स्मृतियां सांझी की। अमितेज सिंह ने जीवन में धैर्य, जुनून तथा दृढ़ प्रतिज्ञा की महत्ता पर बात की। एंजल पैराडाइज की मालिक मुस्कान कपूर ने युवाओं को करियर में आने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में बताया। एचएमवी की छात्राओं के लिए यह सैशन काफी ज्ञानवर्धक रहा। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने सैशन में भाग लेकर आई छात्राओं को प्रोत्साहित किया। छात्राओं के साथ डॉ. जतिंदर कुमार, डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता व कनिका ने भी इस सैशन में भाग लिया।

के.एम.वी. द्वारा डोमेस्टिक वायलेंस अगेंस्ट विमेन: ब्रेक द साइलेंस विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्ट ग्रैजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ साइकोलॉजी के द्वारा डोमेस्टिक वायलेंस अगेंस्ट विमेन: ब्रेक द साइलेंस विषय पर अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन करवाया गया. इस आयोजन में डॉ. मेघा मिश्रा, ऑब्सटेट्रिशियन तथा गाइनेकोलॉजिस्ट, साउथएंड यूनिवर्सिटी, लंदन, यू.के. ने बतौर स्रोत वक्ता शिरकत की. वेबीनार के दौरान छात्राओं से संबोधित होते हुए डॉ. मेघा ने  औरतों पर हो रहे जुर्म एवं हिंसा के बारे में बात करते हुए इन मुद्दों के प्रति जागरूकता के प्रचार एवं प्रसार की ज़रूरत और अहमियत को विस्तार से बयान किया.  इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बहुत बार फैसले का डर, वित्तीय निर्भरता, बच्चों की ज़िम्मेदारी, गर्भावस्था एवं अपने धैर्य के साथ बदलाव लाने की उम्मीद जैसे कई कारणों की वजह से महिलाएं अपने खिलाफ हो रहे दुर्व्यवहार के विरुद्ध आवाज़ नहीं उठा पाती. इसके साथ ही उन्होंने दुर्व्यवहार के विभिन्न रूपों के बारे में बात करते हुए छात्राओं में इस बेहद संवेदनशील विषय के प्रति सोच पैदा करने के मकसद से एक सर्वेक्षण भी आयोजित किया जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इसके अलावा अपने संबोधन के दौरान उन्होंने हिंसा पीड़ित महिलाओं के जीवन में एक सकारात्मक सेध लेकर आने के लिए साइकोलॉजिस्ट तथा मेंटल हेल्थ केयर प्रोवाइडरज़ की भूमिका को बयान करते हुए भारत तथा यू.के. में घरेलू हिंसा के आंकड़ों के बारे में भी जानकारी दी. वेबीनार के अंत में उन्होंने छात्राओं के द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों का जवाब बेहद सरल ढंग से दिया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विषय की महत्वपूर्ण जानकारी छात्राओं को प्रदान करने के लिए डॉ. मिश्रा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस सफल आयोजन के लिए साइकोलॉजी विभाग के द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar