(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा दसवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोश | मेहर चन्द पॉलीटैक्निक के विद्यार्थियों का रामकृष्ण आश्रम चंडीगढ़ में एक दिवसीय आध्यात्मिक शिविर | बैसाखी मौके बाबा भटोआ साहिब जी दरबार गांव कालरा में सर्व हितकारी के लिए सुखमनी साहिब का पाठ एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया | इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देगा |

शिक्षा

दोआबा कॉलेज में डेक्लामेशन एवं सलोगन राईटिंग काँटेस्ट आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज के ईसीए विभाग द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयरस एंड स्पोर्टस के वाई-20 सममिट के अंतर्गत जीएनडीयू, अमृतसर द्वारा फ्यूचर ऑफ वर्क इंडस्ट्री इनोवेशन एंड 21वीं सदी की स्किलस थीम पर डेक्लामेशन एवं सलोगन राईटिंग पर दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन, डा. अविनाश चंद्र-डीन ईसीए, डा. ओमिंदर जोहल, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयरस एवं स्पोर्टस के दिशा निद्र्रेश में विद्यार्थियों को विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विभिन्न उद्योगों में कार्य एवं कार्यशैली में आ रहे आधुनिक बदलावों एवं इनोवेशनस के बारे में जागरूक करने हेतु ऐसे सार्थक प्रयास करवाए जा रहें हैं ताकि देश के युवा इन तकनीकों को सीख कर जॉब सीकरस की बजाए सेल्फ इंपलाएड, जॉब क्रिएटरस एवं उद्यमी बन सकें। इस मौके पर कॉलेज के एजूकेशन, कार्मस, कम्यूटर साईंस एवं आई.टी., जर्नलिकम एवं मॉस कम्यूनिकेशन, होटल मैनेजमेंट तथा बेसिक साईंसिका के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर सलोगनस लिखे जिसमें अंकित शर्मा- बीकॉम समैस्टर 4 ने प्रथम, पूजा- बीएबीएड समैस्टर 4 ने द्वितीय तथा अब्दुल रहमान- बीकॉम समैस्टर 6 व अनुषका- बीएससी मैडीकल समैस्टर 6 ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। डेक्लामेशन काँटेस्ट में नितिश- बीसीए समैस्टर 4 ने प्रथम, ईशिता- बीएससी समैस्टर 2 ने द्वितीय व मोहित कुमार- बीकॉम समैस्टर 4 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

डीएवी कॉलेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- स्थानीय डीएवी कॉलेज में जिला जालंधर के युवा सेवा विभाग के निदेशालय द्वारा सहायक निदेशक जसपाल सिंह के मार्गदर्शन में एनएसएस इकाई में रेड रिबन क्लब के सहयोग से स्वामी विवेकानंद को समर्पित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा दिवस मनाया गया। जिसमें सिविल अस्पताल जालंधर की डॉ गुरपिंदर कौर और उनके सहयोगियों की मेडिकल टीम के सहयोग से सिविल सर्जन डॉ रमन शर्मा के मार्गदर्शन में कॉलेज परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आरंभ करते हुए प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने रक्तदाताओं की प्रशंसा करते हुए ऐसे कार्य को मानवता की सबसे बड़ी सेवा बताया। उन्होंने यह भी कहा कि जहां डीएवी कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान  रखता है वहीं समाज सेवा में भी अग्रगामी है। जसपाल सिंह ने कहा कि हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए क्योंकि एक रक्तदाता तीन जिंदगियां बचा सकता है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के अलावा डॉ. राजकिरपाल सिंह, संदीप मारवाह सहित अन्य पूर्व शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग के राकेश कुमार ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी प्रो एसके मिड्डा, डीन ईएमए प्रो. राजन शर्मा, डॉ. गुरजीत कौर, प्रो. गगन मदान, पीआरओ डॉ. विनोद कुमार, डॉ. गुरजीत सिंह, डॉ. राजकिरपाल सिंह, प्रो. पंकज बग्गा, खुशवंत एवं अन्य स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में प्रो एसके मिड्डा ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

डिप्स स्कूल में किड्स के लिए आयोजित की गई ग्रैजुएशन सेरेमनी

जालंधर (प्रवीण) :- डिप्स स्कूल नूरमहल में प्रैप क्लास के स्कॉलर्स के लिए ग्रैजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसमें प्राइमरी क्लास के बच्चों द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रम पेश किया गया। कार्यक्रम का शुरूआत करते हुए शिक्षिका नवजीत और आरती ने बच्चों और प्रिंसिपल पूनम शर्मा का स्वागत किया गया। प्रिंसिपल पूनम शर्मा ने सभी बच्चो के पेरेंट्स का स्वागत किया और बच्चों की क्लास परफोर्मस के बारे में जानकारी दी। प्राइमरी विंग के बच्चों द्वारा सांग और विभिन्न गानों पर डांस प्रस्तुत किया। बच्चों ने स्पीच देते हुए अपने पेरेंट्स, प्रिंसिपल और टीचर्स को हमेशा उनका साथ देने के लिए धन्यावाद किया। टीचर्स ने नाटक और पीपीटी के माध्यम से स्कूल में बच्चों के अब तक के सफर के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी।

प्रेप और केजी के बच्चों ने नाटक पेश किया। इसके बाद सभी बच्चो को सर्टीफिकेट और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। बच्चों और पेरेंट्स के लिए विभिन्न तरह की गेम्स का आयोजन किया गया। इसमें सबने मिलकर काफी एंजॉय किया और अपने जिदंगी के इन पलों को यादगार बनाया। टीचर्स द्वारा इस दिन को खास बनाने के लिए शिक्षिका मोनिका, नीतू, करमजीत ने म्यूजिक और क्राफ्ट के माध्यम से बहुत ही सुंदर डेकोरेशन की गई। प्रिंसिपल पूनम शर्मा ने कहा कि जब बच्चों को उनकी मेहनत के लिए प्रोत्साहित किया जाता है तो उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और वह जीवन में आगे बढ़ने के लिए उत्साहित होते है। इसी के साथ उन्होंने सभी विद्यार्थियों को नए शैक्षिक सत्र में कुशल प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को इस दिन के लिए शुभकामनाएं दी।

के.एम.वी. द्वारा पंजाबी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति पर आधारित इंटर कॉलेज क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ पंजाबी के द्वारा पंजाबी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति पर आधारित इंटर कॉलेज क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया. इस प्रतियोगिता में जालंधर, कपूरथला एवं आस-पास के इलाकों के कॉलेजों के विद्यार्थियों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लिया. स्क्रीनिंग के द्वारा चुने गए प्रतिभागियों को इस मुकाबले के दौरान चार टीमों में बांटा गया और विभिन्न पाँच राउंड्स के अंतर्गत पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने अपनी तीक्ष्ण बुद्धि तथा विषय पर पकड़ को बखूबी प्रदर्शित किया. इस प्रतियोगिता में कन्या महा विद्यालय की टीम पहले स्थान पर रही. हिंदू कन्या कॉलेज, कपूरथला की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया जबकि दोआबा कॉलेज, जालंधर की टीम तीसरे स्थान की हकदार बनी. विद्यालय प्रिंसिपल प्रोफेसर अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी विजेता  विद्यार्थियों को पुरस्कारों से सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन जहां विद्यार्थियों को विषय के प्रति उचित जानकारी मुहैया करवाने में सहायक साबित होते हैं वही साथ ही उनमें आत्मविश्वास की बढ़ोतरी के लिए भी कारगर बनते हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए पंजाबी विभागाध्यक्षा डॉ. इकबाल कौर, डॉ. हरप्रीत कौर तथा समूह प्राध्यापकों के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की.

बी बी के डी ऐ वी कॉलेज फॉर विमेन में वाई 20 के अंतर्गत करवाई गईं विविध गतिविधियां

अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए  वी कॉलेज फॉर विमेन, अमृतसर के और गुरु नानाक देव विश्वविद्यालय अमृतसर के संयुक्त तत्वावधान में डिपार्टमैंट ऑफ यूथ अफेयर्सए मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स, भारत सरकार के निर्देशानुसार वाई 20 शिखर सम्मेलन के अंतर्गत निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताएं फयूचर ऑफ वर्क: इंडस्ट्री 4.0 इनोवेशन एंड 21 सेंचुरी स्किल्स थीम पर करवाई गयीं।

निबंध लेखन प्रतियोगिता में द्विजा खोसला (बी.कॉम सम. II) प्रथम, प्रतिभा नूर कौर ;बी.ए. सम.II) और जोबन दीप कौर (एम.ए. पंजाबी सम.IV) द्वितीय और कोमल चौरसिया (बी.बी.ए. सम.VI) महकदीप कौर (बी.कॉम. सम.2) तृतीय स्थान पर रहीं जबकि दमनदीप कौर (बी.एस.सी. नॉन मेडिकल सम.VI) मनप्रीत कौर (बी.कॉम. सम.IV) और अनीता (बी.ए. सम.IV) को कोंसोलेशन स्थान प्राप्त हुआ। रंगोली प्रतियोगिता में दीक्षा सूद पहला‚ और स्नेहा कुमारी दूसरा प्रिंसीपल डॉ. पुष्पिंदर वालिया ने आयोजकों प्रो. संदीप ज़ुत्शी‚ डॉ. अनीता नरेंद्र और प्रो. शेफाली और विजयी छात्राओं को बधाई दी

सेंट सोल्जर के छात्रों ने पिंगला घर के बच्चों संग खेली होली

फूलों से होली मनाकर दिया सुरक्षित और पानी बचाने का संदेश

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन द्वारा होली का त्यौहार पिंगलाघर के स्पैशल बच्चों और वृद्धों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्रुप की वाईस चेयरपरसन संगीता चोपड़ा, प्रिंसिपल मनगिंदर सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए। पिंगलाघर के बच्चों और सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज के छात्रों ने गुलाब, गेंदे के पीले और लाल फूलों से एक दूसरे के संग होली खेलते हुए सुरक्षित, पानी की बचत और पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश दिया।

ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन चोपड़ा ने बच्चों को फल देते हुए कहा कि हम सब को भेदभाव से ऊपर उठकर सभी पर्व मिलकर मानाने चाहिए। उन्होंने सभी के माथे पर तिलक लगाया और बच्चों का मुँह मीठा करवाकर होली की बधाई दी। अंत में उन्होंने पिंगलाघर में रह रहे सभी बेसहारा बच्चों के जीवन में भी रंग भरे रहने की कामना की।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के पंजाबी- विभाग द्वारा करवाया गया अतिथि-व्याख्यान का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के पंजाबी- विभाग द्वारा अतिथि-व्याख्यान का आयोजन करवाया गया जिसमें स्रोत वक्ता के रूप में यूनिवर्सिटी के पंजाबी-विभाग के पूर्व अध्यक्ष, फैकल्टी ऑफ लैंग्वेजेस के पूर्व डीन एवं अकादमिक स्टाफ कॉलेज के पूर्व डायरेक्टर डॉ हरभजन सिंह भाटिया उपस्थित हुए। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने डॉ भाटिया का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित प्रतिष्ठित आलोचक का हमारे बीच में आगमन हुआ है उन्होंने कहा जिस तरह आपने पंजाबी- भाषा की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक विशिष्ट पहचान बनाने का कार्य किया है वह वास्तव में प्रशंसनीय हैं। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने कहा कि हमारे विद्यार्थी वास्तव में सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें एक अनुभवी विद्वान, चिंतनशील आलोचक और विभिन्न भाषाओं को बोलने में सिद्धहस्त महान भाषाविद् को सुनने का अवसर मिल रहा है।

डॉ हरभजन सिंह भाटिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा मैं तो वास्तव में इस कला मंदिर को सजदा करने आया हूं, उन्होंने कहा डॉ सत्यपाल जी द्वारा स्थापित संस्था के मूल में संवेदनशीलता, भ्रातृत्व की भावना एवं स्वाभिमान मूल रूप में निहित है; उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि एपीजे कॉलेज ललित कलाओं के विकास के साथ-साथ भाषाओं के संरक्षण में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। डॉक्टर भाटिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें कभी भी अपनी मातृभाषा के बोलने में हीन भावना अनुभव नहीं करनी चाहिए उन्होंने कहा कि भाषा का मूल भाव संचार करना है और हमें परिस्थिति,समय और लोगों के हिसाब से भाषा का चयन करना चाहिए और जिस भाषा के बोलने में हमें आत्मविश्वास का अनुभव होता है उसी भाषा का नि:संकोच प्रयोग करना चाहिए। डॉक्टर भाटिया ने विद्यार्थियों को कहा कि सोशल मीडिया के प्रभाव से जिस तरह भाषा का गलत प्रयोग शुरू हो गया है वह वास्तव में चिंता का विषय है उन्होंने कहा वैश्वीकरण एवं भौतिकतावाद की अंधी दौड़ ने भी भाषा को बहुत हद तक प्रभावित किया है और यह युवा पीढ़ी की जिम्मेदारी है कि वह भाषा के शुद्ध रूप को स्वयं भी समझे और इसे भावी पीढ़ी तक भी पहुंचाए। पंजाबी विभाग के अध्यक्ष संदीप सिंह ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबका आभार व्यक्त किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पंजाबी विभाग के प्राध्यापक संदीप सिंह मैडम लवप्रीत कौर एवं मैडम अनुराधा के प्रयासों की सराहना की।

डिप्स कॉलेज द्वारा विद्यार्थियों के लिए एजुकेशनल ट्रिप आयोजित किया गया

जालंधर (प्रवीण) :- आज के इस प्रतियोगिता भरे माहौल में जीवन में सफलता हासिल करने के लिए केवल किताबों पर ही निर्भर रहना काफी नहीं है। विद्यार्थियों को अलग अलग योजनाओं के माध्यम से कुछ नया सीखने का अनुभव लेना चाहिए जो उनके लिए लाभदायक हो। इसी बात को ध्यान में रखते हुए डिप्स कॉलेज (को एजुकेशनल) ढिलवां द्वारा एजुकेशनल ट्रिप का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को पंजाब की विभिन्न संस्कृति से अवगत करवाने और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए सुलतानपुर लोधी, म्यूजियम, नर्सरी ले जाया गया। जहां पर बच्चों को म्यूजियम ले जाकर पंजाब के इतिहास से अवगत करवाया गया। बच्चों को सुलतानपुर लोधी के इतिहास और वहां की ऐतिहासिक स्थानो के बारे में बताया। यह स्थान हमारे इतिहास और धार्मिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। उसके बाद डॉक्यूमेंट्री और नर्सरी में ले जाकर पर्यावरण में आ रहे बदलाव और उनकी सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि वहां के लोग किस तरह से मिलकर अपने जगह से साफ रखते है पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देते है। सहायक प्रोफेसर रोहिनी मरवाहा ने कहा कि ट्रिप के माध्यम से विद्यार्थी अपने सहपाठियों के साथ मस्ती में ही बहुत कुछ नया सीखते है। वह ग्रुप डिस्कशन करते है और नए लोगों से मिलकर विभिन्न विषयों पर चर्चा करते है। छात्राओं में आत्मनिर्भता, नेतृत्व कौशल और संचार कौशल का विकास होता है और वे अपनी व्यक्तिगत क्षमता को पहचान पाते है।

सेंट सोल्जर छात्रों ने दिया "सेव वाइल्ड लाइफ" का सन्देश

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल खाम्ब्रा ब्रांच के छात्रों द्वारा "सेव वाइल्ड लाइफ" का सन्देश देते हुए वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे मनाया जिसमें प्रिंसिपल श्रीमती रुपिंदर कौर के दिशा निर्देशों पर छात्रों जसकीरत, आरव, आयुष, यश्मीत, सना अहीर, जानवी, दर्शील, महताब, गेवी, राधेश, दमन, आराध्या, सरगुन, कीर्ति, हेज़ल आदि फूल, पेड़-पौधे और जंगली जीव बन संस्था में आए।

इस अवसर पर छात्रों ने मानवीय जीवन के लिए जंगली जीवन के महत्व आधारित लघु-नाटिका पेश करते हुए जंगली जीवन को बचाने का सन्देश दिया। छात्रों द्वारा "डोंट पलक फ्लावर", "सेव ट्री और सेव एनिमल" के पोस्टर्स बनाते हुए कहा कि पृथ्वी पर हर चीज का अपना एक महत्व है इस लिए हमे इन चीजों को नष्ट नहीं करना चाहिए और इनकी सुरक्षा और संभाल कर पर्यावरण को सुंदर बनाना चाहिए। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जंगली जीवों का शिकार, पेड़ों की कटाई आदि से हो रही ग्लोबल वार्मिंग, मानवीय जीवन और वनों को बहुत नुकसान हो रहा है और हम सब को इसे रोकने के लिए प्रयास करने चाहिए।

जीएनए यूनिवर्सिटी- टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर (जीयू-टीबीआई) ने इनोवेशन मिशन पंजाब (मोहाली) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

जालंधर (अरोड़ा) :- जीएनए यूनिवर्सिटी-टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर (जीयू-टीबीआई) ने इनोवेशन मिशन पंजाब के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इनोवेशन मिशन और जीयू-टीबीआई के बीच इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य नवाचार और उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने और बढ़ावा देने के लिए सहयोगात्मक रूप से काम करना है। जीएनए यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर एस गुरदीप सिंह सिरहा ने इस अवसर पर कहा कि छात्रों को वास्तविक समय की समस्याओं को हल करने के लिए अपने नवीन विचारों के साथ आना चाहिए और जीयू-टीबीआई उत्साही और नवोदित छात्रों और फैकल्टी को सर्वोत्तम तरीके से समर्थन देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। संभव तरीका। इनोवेशन मिशन पंजाब के सीईओ सोमवर आनंद ने इस अवसर पर कहा कि सहयोगात्मक प्रयासों से हम पंजाब के स्टार्टअप इकोसिस्टम में बदलाव ला सकते हैं। जीएनए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ वीके रतन ने कहा, "आज के युग में, छात्रों को कुशल होने की आवश्यकता है और उन्हें करियर विकल्प के रूप में उद्यमिता चुनने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।" जीएनए यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. हेमंत शर्मा ने कहा, 'हम छात्रों के व्यावहारिक सीखने पर बेहद ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। यह सहयोग युवा स्टार्टअप्स के लिए अपने विचारों को स्टार्टअप्स में बदलने के लिए शानदार अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने यह भी कहा, "जीएनए यूनिवर्सिटी- टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर हर छात्र को अपने विचारों को अभिनव उत्पादों और स्टार्टअप में बदलने के लिए समर्थन देने के लिए तैयार है।" डॉ. मोनिका हंसपाल, डीन एकेडमिक्स ने जोर देकर कहा, "जीएनए विश्वविद्यालय हमेशा अपने नियमित अध्ययन के साथ-साथ अपने उद्यमों को विकसित करने के लिए बुनियादी और अग्रिम सुविधाएं प्रदान करके नवप्रवर्तकों का समर्थन करता है।" इस अवसर पर जीयू-टीबीआई के प्रमुख Er. कमलजीत कैंथ ने कहा, “छात्रों के लिए अपने स्टार्टअप पर गहराई से सोचने का यह सबसे उपयुक्त समय है। स्टार्ट-अप को शुरुआती चरण में समर्थन देने के लिए कई सरकारी और गैर-सरकारी योजनाएं उपलब्ध हैं। यह एमओयू छात्रों के लिए अपने विचारों को कुछ व्यवसायिक उत्पादों में बदलने के लिए बहुत सारे अवसर लाता है।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar