(Date : 28/March/2424)

(Date : 28/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

शिक्षा

प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह की पुस्तक 'सोंधारा' को मिला स्वर्ण पुरस्कार

जालंधर (अरोड़ा)- प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह की वैकल्पिक उपचार प्रणाली पर लोकप्रिय पुस्तक "सोंधारा" को गोल्डन अवार्ड मिला है। इस पुरस्कार की घोषणा एशिया के सबसे बड़े प्रकाशन समूह विग्स पब्लिकेशन इंटरनेशनल ने की है। प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह ने कहा कि कोरोना काल में उन्होंने इस प्राकृतिक और वैकल्पिक उपचार प्रणाली पर काम किया और गंभीर शोध के बाद इस पुस्तक को लिखा, जिसे चिकित्सा पेशे से जुड़े बुद्धिजीवियों और डॉक्टरों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पुस्तक का हिंदी संस्करण पाठकों तक पहुंच रहा है ताकि आम लोगों की पहुंच इस पुस्तक तक हो सके और लोग महंगे इलाज और महंगी दवाओं से बच सकें। डॉ.वरिंदर भाटिया उपाध्यक्ष शिक्षा बोर्ड,  प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार सुरेश सेठ, प्राचार्य संजीव सूद (दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज), प्राचार्य अनूप वत्स, (डी.ए.वी. कॉलेज नकोदर), डॉ. श्याम सुंदर दीप्ति, डॉ. संदीप दाखा, डॉ. रवि डुमरा, डॉ. धरमपाल साहिब, डॉ. गोपाल बुट्टर, प्रसिद्ध फिल्म कलाकार और लेखक कुलबीर बदेसरों, जसबीर कलसी, प्राचार्य डॉ. हरभजन सिंह, मोता सिंह स्व संरक्षक पंजाबी मुख वालसाल (यूके), केहर शरीफ (जर्मनी), प्रो. कृष्ण कुमार रत्तू और प्रो. आर.के.पराशर ने प्राचार्य डॉ जगरूप सिंह को  इस पुस्तक के लिए बधाई दी।

गोल्डन अवार्ड मिलने पर कॉलेज के प्रमुखों ने प्राचार्य को बधाई दी। इस अवसर पर पुस्तक के प्रकाशक हरीश बनवट एवं हिन्दी अनुवाद में पूर्ण सहयोग देने वाले व्याख्याता प्रभुदयाल भी उपस्थित थे।

इनोसेंट हार्ट्स में आशीर्वाद तथा हस्ता-ला-विस्ता द्वारा विदायगी समारोह का आयोजन

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स के ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां तथा नूरपुर में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को आशीर्वाद देने के लिए हवन करवाया गया। हवन समारोह में विद्यार्थियों के कक्षा के अध्यापक, स्कूल के मुख्य अध्यापक एवं मैनेजमेंट के सम्मानीय सदस्य शामिल हुए। तत्पश्चात विद्यार्थियों को अलविदा कहने का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के संगीत के सभी अध्यापकों द्वारा बैंड प्रस्तुति से की गई। संगीत के अध्यापकों अमित कुमार, दीपानविता तथा किरण ने अपने सुरीले गायन द्वारा स्टेज पर रौनक लगा दी। डांस टीचर श्री पीयूष ने अपने शानदार प्रस्तुति द्वारा स्टेज पर चार चांद लगा दिए। आराधना बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कॉलेजेस ) ने सत्र 2022 2023 के स्टूडेंट काउंसिल के सदस्यों को ट्रॉफी दी स्कूल के प्रति समर्पण तथा सहृदयता दिखाने वाले विद्यार्थियों को परफेक्ट अटेंडेंस वेल डिसिप्लिन, वेल ग्रूम्ड कंप्यूटर माएस्ट्रो आदि टाइटल के साथ सम्मानित किया गया। शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप) ने विद्यार्थियों को समूह स्टाफ की तरफ से शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रिंसिपल राजीव पालीवाल (ग्रीन मॉडल टाउन) शालू सहगल( लोहारां) तथा नूरपुर में प्रोफेसर राहुल जैन (डिप्टी डायरेक्टर स्कूल और कॉलेज) ने विद्यार्थियों को संबोधित किया एवं उन्हें जीवन में जोश के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रत्येक स्कूल की हॉट गर्ल नेम बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की तरफ से धन्यवाद प्रस्तुत किया मैनेजमेंट की तरफ से इस दिन को यादगार बनाने के लिए डीजे तथा खाने-पीने का समुचित प्रबंध किया।

के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल द्वारा विदाई समारोह रेमिनीसेंसिस का आयोजन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर से 10+2 की शिक्षा पूरी कर जा रही छात्राओं के लिए विदाई समारोह रेमिनीसेंसिस का आयोजन करवाया गया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस प्रोग्राम में विशेष रूप से शिरकत करते हुए सभी छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का स्वागत किया और विद्या लेने वाली छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि मेहनत लगन एवं अनुशासन ही सफलता का श्रेष्ठ माध्यम है और इसके लिए अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहकर ही सफलता एवं कामयाबी प्राप्त की जा सकती है.

इसके साथ ही उन्होंने परीक्षाओं के लिए सभी छात्राओं को शुभ इच्छाएं देते हुए बेहद गंभीरता एवं रुचि के साथ भविष्य में शिक्षा प्राप्ति के लिए विभिन्न विषयों को चुनने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि शिक्षा किसी भी लड़की को दिए जाने वाला सबसे बड़ा उपहार है जिसके आगे सारा धन ही फीका पड़ जाता है. इस समय के बदलाव के साथ अपनी सोच को बदलते हुए लड़कियों की शिक्षा पर ज्यादा से ज्यादा जोर देना चाहिए ताकि एक अच्छी समाज का सृजन किया जा सके. इस कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के द्वारा तैयार की गई नृत्य एवं गायन की प्रस्तुतियों का मंच पर बखूबी प्रदर्शन किया गया. छात्राओं ने विदाई के इस अवसर पर विद्यालय से जुड़ी अपनी यादों को भावपूर्ण ढंग से सभी के साथ साझा किया. मॉडलिंग इस प्रोग्राम में विशेष आकर्षण का केंद्र रही. मॉडलिंग के अंतर्गत करवाए गए विभिन्न  राउंडज़ के आधार पर 10+2  (आर्ट्स) की छात्रा सरगी को रेमिनीसेंसिस के खिताब से सम्मानित किया गया.

सेकंड रनर टॉप (10+2) आर्ट्स की छात्रा गौरी रही जबकि फर्स्ट रनर अप के लिए (10+2) कॉमर्स की छात्रा गुरुशरणजीत कौर को चुना गया. इसके अलावा मिस स्मार्ट वेयरिंग ख़िताब भूमि को प्राप्त हुआ. मिस कॉन्फिडेंट आशिमा बनी. मिस शाइनिंग स्टार हिमांशी को चुना गया तथा मिस चार्मिंग सिमरन, मिस ब्यूटीफुल अटायर कोमल कौर तथा मिस एलिगेंट के खिताब के साथ जानवी को सम्मानित किया गया. मैडम प्रिंसिपल ने सम्मान प्राप्त करने वाली सभी छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कॉलेजिएट स्कूल के सभी स्टाफ सदस्यों के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी भरपूर प्रशंसा की।

एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल में जश्न-ए-परवाका -2023 का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में +2 की छात्राओं हेतु विदाई समारोह जश्न-ए-परवाका-2023 शीर्षक के तहत मनोरंजनात्मक आयोजन प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के उत्साहात्मक मार्गदर्शन अधीन किया गया। समागम का शुभारंभ ज्ञान की ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सभागृह में उपस्थित सभी जनों ने डीएवी गान में प्रतिभागिता की। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप उपस्थित प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन का स्वागत डॉ. सीमा मरवाहा, स्कूल कोआर्डिनेटर डीन अकादमिक एवं उर्वशी मिश्रा डीन स्टूडेंट कौंसिल द्वारा प्लांटर भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया गया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने जश्न-ए-परवाका के अवसर पर उपस्थित सर्वजनों का स्वागत किया एवं छात्राओं के स्वर्णिम कल की मंगलकामना की एवं शुभाषीष दिया कि आपका प्रत्येक कदम सफलता को चूमे, मंजिल को प्राप्त करें एवं लक्ष्य को प्राप्त कर एक ऊंची उड़ान की ओर अग्रसर होते हुए गौरव को महसूस करें।

उन्होंने छात्राओं को कत्र्तव्यों, अधिकारों, नैतिक मूल्यों एवं संस्कारों के प्रति संतुलन को बनाए रखते हुए संस्था की छाप को बरकरार रखने के लिए प्रेरित किया एवं आगामी परीक्षाओं और भविष्य के लक्ष्य प्राप्ति हेतु शुभाषीष दिया। +1 की छात्राओं ने +2 की छात्राओं के सम्मान में उक्त लम्हों को यादगार बनाने हेतु लोक नृत्य, गीत, गिद्दा, भांगड़ा, गेम्स इत्यादि के माध्यम से आनन्दमय कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। माडलिंग में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की। +2 की छात्रा पलक, हैड गर्ल ने स्कूल के प्रांगण में व्यतीत किए गए अपनी हसीन पलों को सभी के साथ सांझा करते हुए कहा कि इस संस्था से उन्होंने बहुत कुछ ग्रहण किया जिसे शब्दों में बयां कर पाना सम्भव नहीं है। +1 की छात्रा सृष्टि जैन ने +2 की छात्राओं के साथ व्यतीत किए पलों को याद करते हुए उनको भविष्य में सफल होने हेतु शुभकामना दी एवं उनके द्वारा स्थापित परंपरा का निर्वाह करने के लिए उनको विश्वास दिया। जजों की भूमिका डॉ. नीलम शर्मा, कैमिस्टरी विभागाध्यक्षा, कामर्स विभाग से बीनू गुप्ता, डॉ. आशमीन आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर एवं साईकोलोजी विभागाध्यक्षा, डॉ. राखी मेहता, विभागाध्यक्षा स्किल कोर्सेस ने निभाई। इस अवसर पर दिया मिस एच.एम.वी. कॉलेजिएट, खुशी प्रथम रनर अप, महक द्वितीय रनर अप मिस रॉयल, कशिश हांडा मिस बॉयेंट, करिश्मा एवं कुलविंदर को मिस एम्पिरिक शीर्षक से अलंकृत किया गया। परंपरा का निर्वाह करते हुए मंगलकामनाओं सहित ज्ञान की ज्योति का स्थानांतरण किया गया। अंत में डॉ. सीमा मरवाहा ने सर्वजनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन ज्ञापित किया। मंच संचालन मसरत, शाइना, ईशा, साक्षी ने किया। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापकगण एवं नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में 'बजट पर चर्चा' कार्यक्रम का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के MAC FORUM द्वारा 'बजट पर चर्चा'कार्यक्रम का आयोजन कॉमर्स के सभी विद्यार्थियों के लिए करवाया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस कार्यक्रम के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में न केवल आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं बल्कि वर्तमान आर्थिक स्थिति पर उनके दृष्टिकोण को स्पष्टता भी प्रदान करते हैं। सत्र 2023-2024 के बजट के बारे में उन्होंने कहा कि जहां ये बजट एक तरफ शिक्षा सुधार की संभावना को दिखा रहा है जिसमें नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जा रही है

जिसे कि ज्ञान प्राप्त करने का इच्छुक हर भारतवासी प्रयोग में ला सकेगा।वह दूसरी तरफ  केपैक्स  (Capex) की भी बढ़ोतरी की गई है और यह बहुत जरूरी भी है क्योंकि जब तक इंफ्रास्ट्रक्चर के सुधार पर जोर नहीं दिया जाएगा तब तक विकास की दर भी धीमी ही रहेगी। उन्होंने कहा कि रोजगारपरकता को बढ़ाने के लिए भी इस बजट में बहुत सारे विकल्प दिए गए हैं स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए, माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज के विकास एवं 30 नये कौशल विकास केंद्र स्थापना की बात भी इस बजट में की गई है कॉमर्स विभाग की प्राध्यापिका डॉ पायल अरोड़ा ने बजट के इतिहास से विद्यार्थियों को परिचित करवाया। मैडम गरिमा अरोड़ा के निर्देशन में कॉमर्स विभाग के विद्यार्थियों ने 'इफेक्ट्स ऑफ बजट ऑन डिफरेंट सेक्टर्स आफ इकोनामी'विषय पर कोरियोग्राफी की शानदार प्रस्तुति की।

Mcom 2nd समैस्टर की छात्रा कशिश ने निर्मला सीतारमण का भूमिका का निर्वाह करते हुए बजट की प्रस्तुति बड़े ही रोचक तरीके से की।'बजट पे चर्चा' विषय के अंतर्गत विद्यार्थियों ने कृषि, टैक्स रिजीम, एजुकेशन, एंटरटेनमेंट,डिजिटल इंडेक्स ,केपैक्स जैसे महत्वपूर्ण विषयों को लेकर पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए कॉमर्स विभाग की अध्यक्ष डॉ मोनिका अरोड़ा, MAC FORUM की डीन डॉ आरती वर्मा एवं डॉ मनीषा शर्मा के प्रयासों की भरपूर सराहना की।

भारत की कोकिला की याद में डिप्स कॉलेज में करवाई गई कविता प्रतियोगिता

जालंधर (प्रवीण) :- भारत की कोकिला यानि की सरोजिनी नायडू की जयंति पर उन्हें याद करते हुए डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन रड़ा मोड़ में इंटर हाउस कविता गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में हाँ मैं नारी हूं, औरत शब्द और शक्ति, नारी शक्ति, ना मानों तो कभी हार नहीं होती, कुड़िया दा सत्कार, सबसे आगे ना आदि विषयों पर कविताएं पेश की। टीचर्स ने छात्राओं को सरोजिनी नायडू के जीवन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह भारत की पहली महिला थी जिन्हें किसी राज्य की राज्यपाल बनाया गया था। इसके अतिरिक्त वह भारती राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष थी। यह देश की महान कवियित्री होने के साथ स्वतंत्रता सेनानी, गीतकार भी थी। प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को सरहाना करते हुए कहा कि सभी ने कविता के माध्यम से बहुत ही सुंदर तरीके से अपने विचार पेश किए। इसमें महात्मा गांधी हाउस की अरमान कौर और कल्पना चावला हाउस की राजमिंदर कौर ने पहला, शहीद भगत सिंह हाउस की कविता ने दूसरा, जैसमीन कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने कहा कि सरोजिनी नायडू एक सशक्त महिला की बहुत ही अच्छी उदाहरण है इसलिए हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। जिस तरह से स्वतंत्रता के लिए उन्होंने कई आंदोलनों में भाग लिया और महिलाओं के हको के लिए लड़ीं। उसी तरह हमें भी जीवन में खुद के लिए खड़े होकर लड़ना चाहिए और सफलता हासिल करनी चाहिए। सभी छात्राओ को सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

डीएवी कॉलेज जालंधर परमाणु ऊर्जा विभाग में करियर के अवसर विषय पर एक इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- पीजी डिपार्टमेंट ऑफ फिजिक्स, डीएवी कॉलेज जालंधर के फिजिक्स एसोसिएशन ने डीबीटी स्टार कॉलेज स्कीम के तहत "परमाणु ऊर्जा विभाग में करियर के अवसर" विषय पर एक इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया। यह व्याख्यान भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, ट्रॉम्बे, मुंबई, भारत के वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. तमन्ना एस.आर.सी. मूर्ति और डॉ. योगेंद्र सिंह राजपुरोहित द्वारा प्रदान की गई थी। डॉ. रितु पाल (प्रभारी, फिजिक्स एसोसिएशन) ने वक्ताओं, प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार, विभागाध्यक्ष डॉ. कुंवर राजीव, संकाय सदस्यों और सभी छात्रों का स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने बीएआरसी वैज्ञानिकों के साथ छात्रों के लिए इंटरैक्टिव सत्र आयोजित करने के लिए बधाई देते हुए विद्यार्थियों को डीएवी कॉलेज जालंधर की गौरवशाली विरासत के बारे में भी जानकारी दी। डॉ. मूर्ति ने परमाणु ऊर्जा के महत्व और परमाणु ऊर्जा में तलाशे जाने वाले अवसरों के बारे में चर्चा की।

उन्होंने बीएआरसी में अनुसंधान और विकास गतिविधियों और इसके लक्ष्य पर चर्चा करते हुए छात्रों को इस तथ्य से अवगत कराया कि दैनिक जीवन में विभिन्न स्रोतों जैसे प्राकृतिक पृष्ठभूमि, कुछ खाद्य पदार्थों, चिकित्सा परीक्षणों जैसे एक्स-रे स्कैन, सीटी स्कैन, एमआरआई आदि से विकिरण का जोखिम परमाणु ऊर्जा में विकिरण उत्सर्जन की तुलना में बहुत अधिक है। फिर उन्होंने छात्रों को परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के तीन चरणों और इन चरणों में आने वाली चुनौतियों और अवसरों के बारे में जानकारी दी। डॉ. योगेंद्र सिंह राजपुरोहित ने परमाणु विकिरणों के सामाजिक और औद्योगिक अनुप्रयोगों के बारे में बात की। उन्होंने बीएआरसी द्वारा विकसित एक बहुत ही विशिष्ट मशीन भाभाट्रोन के विषय में बताया कि यह सामान्य कोशिकाओं को प्रभावित किए बिना केवल कैंसर कोशिकाओं को मारने के लिए बहुत ही कुशल है। यह मशीन हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगोलिया को उपहार में दी गई थी और केन्या, तंजानिया जैसे कुछ अन्य देशों को निर्यात की गई थी। इसके बाद दोनों वैज्ञानिकों ने छात्रों से बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिए। अंत में डॉ. सतीश कुमार ने संसाधन व्यक्तियों को औपचारिक धन्यवाद प्रस्ताव दिया और छात्रों को इस वार्ता से लाभ उठाने और अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए प्रेरित किया।

सेंट सोल्जर छात्रों ने पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 2019 में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 44 वीर जवानों को सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन के छात्रों द्वारा नम आँखों से श्रद्धांजलि दी गई। छात्रों द्वारा एकजुट होकर इसे आतंकी हमलों के खिलाफ खड़े होने को कहा। छात्रों रिव्यान्श, महिमा, कनव , प्रभजोत, वंश, नमिश, विराट, गुरमन, ऋतिक, बिश्मीत, प्रियांश, रितन्या, कृतिका, लविश, मयंक, अभिराज, लायक, भाविश आदि ने वीर-जवान बन पीस, हमले की निंदा के पोस्टर और हाथों में मोमबत्तियों पकड़कर 2 मिनट मौन धारण कर शहीदों को याद किया गया। छात्रों ने कही पर भी आतंकी हमले ना होने के लिए प्रार्थना की। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने दुःख व्यक्त करते हुए हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रृद्धासुमन अर्पित किये।

एम.जी.एन. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर के हेल्थ क्लब ने 'योग एवं स्वस्थ खाद्य की आदतें’ पर कार्यशाला

जालंधर (अरोड़ा) :- एम.जी.एन. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर के हेल्थ क्लब ने 'योग एवं स्वस्थ खाद्य की आदतें' विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का संचालन कमल अग्रवाल, अध्यक्ष, भारतीय योग संस्थान, जालंधर ने किया। कार्यशाला के दौरान, कमल अग्रवाल ने बताया कि हमारा शरीर कैसे कार्य करता है और शरीर के समुचित कार्य को विनियमित करने में योग आसनों और आहार की भूमिका क्या है। कार्यशाला के दौरान उन्होंने हमारे शरीर, पेट, किडनी और लीवर को फिट रखने के लिए ताड़ासन, भुजंग आसन, त्रिकोण आसन, शव आसन, पश्चिमोत्थान आसन जैसे योगासनों का प्रदर्शन किया। उन्होंने हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भ्रामरी प्राणायाम, अनुलोम-विलोम प्राणायाम और भस्त्रिका प्राणायाम का अभ्यास किया।

उन्होंने विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करते हुए ब्लड प्रेशर, सर्वाइकल, माइग्रेन, बालों का झड़ना और वजन कम होने जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए योग के सही प्रयोग का सुझाव दिया। उन्होंने दिन की शुरुआत अन्य पेय पदार्थों के बजाय पानी और फल जैसे प्राकृतिक तत्वों के सेवन करने का भी सुझाव दिया। उन्होंने शरीर को स्वस्थ और मजबूत बनाने के लिए जंक फूड और तले-भुने खाने से परहेज करने की भी अपील की। कार्यशाला में सभी अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस अवसर पर प्रध्यानाचार्या नीलू झांजी ने अतिथि का स्वागत किया। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने भावी शिक्षक और संकाय सदस्यों को योग को दैनिक दिनचर्या बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन सावनगीत कौर ने किया। कार्यक्रम का संचालन गगनप्रीत कौर ने किया।

सीटी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ ने क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम पर सेमिनार का आयोजन

एसएसपी हरजीत सिंह ने छात्रों को जांच प्रक्रिया और कानून के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ ने छात्रों को आपराधिक न्याय प्रणाली में पुलिस की भूमिका के बारे में जानकारी देने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया। इस सेमिनार में जिला लुधियाना (ग्रामीण) के एसएसपी हरजीत सिंह ने पुलिस की भूमिका और विभिन्न मापदंडों के बारे में बताया। उन्होंने अपराध स्थल, जांच प्रक्रिया, कानून व  समाज और कानून द्वारा स्थापित उचित प्रक्रिया के मानकों के बारे में जानकारी दी। सीटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर (कार्यकारी ) डॉ. सतीश कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया और छात्रों को समाज में पुलिस के महत्व के बारे में बताया।

सीटी यूनिवर्सिटी की स्कूल आफ लॉ की प्रिंसिपल डॉ. सिमरनजीत गिल ने  समाज में न्याय के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि पुलिस प्रशासन के मजबूत समर्थन से लोगों के अधिकारों की उचित सुरक्षा होती है। जिला लुधियाना (ग्रामीण) के एसएसपी हरजीत सिंह ने कहा कि आम लोगों के सहयोग से ही अपराधियों और अपराधों को रोका जा सकता है। इस मौके पर रजिस्ट्रार सर्बप्रीत सिंह, स्कूल ऑफ लॉ की फैकल्टी और  छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar