(Date : 16/April/2424)

(Date : 16/April/2424)

मतदान के दिन युवा मतदाताओं को चुने हुए होटलों/रेस्तरां में खाने पर मिलेगी 25% की छूट | सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज जालंधर में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | एच.एम.वी. की बी.वॉक मेंटल हैल्थ काउंसलिंग सेमेस्टर-5 की छात्राएं शीर्ष पर | सीटी यूनिवर्सिटी ने मूक (MOOC) जागरूकता कार्यशाला का किया आयोजन | ਸਰਕਾਰੀ ਪ੍ਰਾਇਮਰੀ ਸਕੂਲ ਘੱਲ ਕਲਾਂ ਵਿਖੇ ਪਿੰਡ ਵਾਸੀਆਂ ਨੂੰ ਬਣ ਰਹੀਆਂ ਨਵੀਆਂ ਵੋਟਾਂ ਬਾਰੇ ਕੀਤਾ ਜਾਗਰੂਕ |

शिक्षा

एचएमवी की एनसीसी कैडेट को मिला डीजी एनसीसी प्रशस्ति पत्र

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर की एनसीसी आर्मी विंग कैडेट अंडर ऑफिसर अर्पणदीप कौर को डायरेक्टर जनरल एनसीसी प्रशस्ति पत्र तथा बैज 2022 देकर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान 2 पंजाब (गल्र्स) बटालियन एनसीसी जालंधर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एनपीएस तूर द्वारा अर्पणदीप कौर के एनसीसी में सराहनीय योगदान के लिए दिया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कैडेट को बधाई दी तथा कहा कि अर्पणदीप कौर ने जूनियर कैडेट्स के लिए मिसाल कायम की है। एएनओ लैफ्टिनेंट सोनिया महेन्द्रू ने भी कैडेट को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि एचएमवी के एनसीसी यूनिट के लिए यह बहुत गौरवमयी अवसर  है।

एचएमवी में लोक मंच पंजाब की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर परिसर में लोक मंच पंजाब की ओर से तीन सुप्रसिद्ध साहित्यकारों को सम्मानित करने के लिए समागम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिरोमणि कहानीकार वरियाम सिंह संधु को अपनी आवाज पुरस्कार-2022, विख्यात कवि मदन वीरा को काव्यलोक पुरस्कार-2022 एवं सुखविन्दर अमृत को अपनी आवाका महिला पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। अपनी आवाका पुरस्कारों में एक-एक लाख रुपए नकद राशि तथा सम्मान चिन्ह शामिल थे तथा काव्य लोक पुरस्कार में 31 हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पुरस्कार में मुख्यातिथि पदम डॉ. सुरजीत पातर एवं प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन एवं लोक मंच पंजाब के चेयरमैन डॉ. लखविंदर सिंह जोहल उपस्थित रहे। इस समागम का आयोजन पंजाबी विभागाध्यक्षा नवरूप के प्रयत्नों के फलस्वरूप किया गया।

समागम का संचालन कुलजीत कौर ने किया। लोक मंच पंजाब के प्रधान डॉ. हरजिन्दर सिंह अटवाल ने बताया कि इस समागम का आयोजन गणमान्य सदस्यों को सम्मानित करने हेतु किया गया है। इस अवसर पर डॉ. बलदेव सिंह धारीवाल, ढाहा ईनाम प्राप्तकत्र्ता बलविन्दर सिंह गरेवाल, नवरूप ने सम्मानित लेखकों के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। सम्मान पत्र डॉ. वीना अरोड़ा, डॉ. संदीप कौर ने वचन किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने अपने वक्तव्य में सम्मान प्राप्तकत्र्ता विख्यात व्यकितत्वों को हार्दिक बधाई दी एवं लोक मंच पंजाब के प्रयत्नों व आयोजन के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने पंजाबी विभाग की ओर से किए गए इस आयोजन हेतु उन्हें बधाई दी। इस समागम में अन्य सुप्रसिद्ध व्यक्तित्व-आत्म प्रकाश सिंह, सुरिन्दर सैनी, दीपक बाली, संतोख सिंह रंधावा, सतनाम सिंह चाना, डॉ. राममूर्ति, राकेश शान्तिदूत, जतिंदर हांस, हरीश अग्रवाल सहित छात्राओं एवं विद्वजनों ने सहभागिता की।

सीटी पब्लिक स्कूल में किंडरगार्टन ग्रेजुएशन समारोह आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी पब्लिक स्कूल के किंडरगार्टन ग्रेजुएशन समारोह मनाया गया। नन्हे-मुन्नों की मुस्कान से स्कूल जगमगा उठा, जो उनके उत्सुक और स्वाभिमानी माता-पिता की आंखों की चमक को प्रतिबिंबित कर रहा था।अगले सत्र की बड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए बच्चों में जोश भरने के लिए इस समारोह को सीटी कल्चर टीम को किंडरगार्टन प्रोग्राम में शामिल किया गया है। इस कार्यक्रम में सीटी ग्रुप की को-चेयरपर्सन परमिंदर कौर चन्नी, तनिका चन्नी, सीटीपीएस की प्रिंसिपल अनुराधा चंदेल और सीटीपीएस की वाइस प्रिंसिपल सुखदीप कौर मौजूद थीं।

मेहमानों और माता-पिता का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और शुभ अवसर की घटनाओं की शुरुआत एक मधुर शबद के साथ हुई। इसके बाद एलकेजी के छात्रों ने एक अद्भुत नृत्य प्रस्तुत किया जिसने समारोह को जीवंत बना दिया। यूकेजी के छात्रों ने पंजाबी नृत्य और आभार भाषणों को साझा करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जो दर्शकों के लिए एक वास्तविक दावत थी। जीवंत संगीत, नृत्य, लुभावने रंग, और अत्यधिक समन्वित आंदोलनों ने तुरंत सीटी किंडरगार्टन को एक नए जोश से भर दिया। सीटी ग्रुप की को-चेयरपर्सन परमिंदर कौर चन्नी ने सभी नन्हें स्नातकों को आशीर्वाद  और उन्हें स्नातक प्रमाणपत्र प्रदान किया। यूकेजी के छात्रों और अभिभावकों द्वारा किंडरगार्टन की शिक्षकों ने बच्चों की की विधिवत सराहना की और उन्हें भावनात्मक अलविदा विदाई दी।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर मे दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में आजादी के 75 साल की पूर्व संध्या पर और 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाने के लिए,  कंप्यूटर और आईटी के पीजी विभाग ने आईसीएसएसआर द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी (ऑफलाइन) का आयोजन किया। जिसका विषय था "डिजिटल इंडिया का विकास और संभावनाएं: डिजिटलीकरण के माध्यम से शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव” (आरएजीपीडीआई- आरईटीडी-(2023)) इस सेमिनार के मुख्य अतिथि डॉ. एस.पी. सिंह, (पूर्व कुलपति, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर) थे। संगोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके एवम ईश्वर की कृपा का आह्वान कर के किया गया। शासी निकाय के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, शासी निकाय की सदस्य डॉ. किरण अरोड़ा, प्रो. डॉ पूजा पराशर (प्राचार्य एवं संरक्षक), शिवानी शर्मा (संयोजक अध्यक्ष  पीजी कंप्यूटर विज्ञान और आईटी विभाग) और संगोष्ठी समन्वयक डॉ. लवली शर्मा और एनी आहूजा (सहायक प्रोफेसर, पीजी कंप्यूटर विज्ञान और आईटी विभाग)। प्राचार्य ने अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया और संस्था के बारे में संक्षिप्त विवरण दिया। शिवानी शर्मा ने उक्त विषय पर परिचयात्मक टिप्पणी दी। पहले दिन उद्घाटन सत्र की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. एस.पी. सिंह, (पूर्व वाइस चांसलर, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर) के अध्यक्षीय संबोधन से हुई, जहां उन्होंने आज के अस्थिर युग में डिजिटलीकरण की आवश्यकता के बारे में बात की। सत्र की मुख्य वक्ता डॉ रोहिणी शर्मा, (चेयरपर्सन, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन विभाग, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़) थीं। उन्होंने 'ई-पाठशाला', दीक्षा, स्वयं आदि जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया कि यह ऑनलाइन शिक्षा को कैसे मजबूत कर सकती है।

सत्र की समाप्ति के बाद राष्ट्रीय संगोष्ठी की कार्यवाही का विमोचन किया गया। उद्घाटन सत्र के बाद दो तकनीकी सत्र हुए। पहले तकनीकी सत्र के लिए रिसोर्स पर्सन डॉ. माणिक शर्मा (डीन और एसोसिएट प्रोफेसर, कंप्यूटर विज्ञान और प्रौद्योगिकी संकाय, डीएवी विश्वविद्यालय, सरमस्तपुर, जालंधर) थे। उन्होंने आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस एप्लिकेशन जैसे चैट जीपीटी,जीएफपी-जीएएन, लुमेन 5, डीप बीट, डीप नॉस्टेल्जिया आदि पर अपना व्याख्यान दिया। इसके बाद दूसरा तकनीकी सत्र हुआ। इस सत्र के अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) ललितसेन शर्मा (प्रोफेसर और प्रमुख, कंप्यूटर विज्ञान और आईटी विभाग, जम्मू विश्वविद्यालय, बाबा साहेब अम्बेडकर रोड, जम्मू तवी) थे। दूसरे सत्र के लिए रिसोर्स पर्सन डॉ. पंकज दीप कौर (असिस्टेंट प्रोफेसर, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग, जीएनडीयू रीजनल कैंपस, जालंधर) थे। उन्होंने लाइव उदाहरणों के साथ डीप लर्निंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क जैसी नई तकनीकों पर चर्चा की। दूसरे दिन पहले तकनीकी सत्र के अध्यक्ष डॉ आशुतोष वर्मा (जीएनए बिजनेस स्कूल, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रमुख, जीएनए विश्वविद्यालय, फगवाड़ा) थे। उन्होंने डिजिटल इंडिया के 9 स्तंभों को सूचीबद्ध किया। उन्होंने डिजिलॉकर, ई-गवर्नेंस, ई-क्रांति, ई-हॉस्पिटल सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग पर भी अपने विचार साझा किए। इस सत्र की रिसोर्स पर्सन उमिंदर कौर (असिस्टेंट प्रोफेसर, स्कूल ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा) थीं। उन्होंने विशेष रूप से डिजिटाइजेशन, डिजिटलाइजेशन और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के बीच अंतर किया। दूसरे तकनीकी सत्र के अध्यक्ष डॉ कमलेश दत्ता, (एसोसिएट प्रोफेसर, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग, एनआईटी हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश) थे। उन्होंने कहा कि आईटी भारत के आर्थिक विकास में योगदान देने वाले सबसे बड़े क्षेत्रों में से एक है। इस सत्र की संसाधन व्यक्ति डॉ मोनिका, (सहायक प्रोफेसर, कंप्यूटर विज्ञान और अनुप्रयोग विभाग, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय) थीं। उन्होंने साइबर सुरक्षा की आवश्यकता और ऑनलाइन सुरक्षित रहने पर चर्चा की। समापन भाषण डॉ. कमलेश दत्ता ने दिया। आयोजन के समापन पर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विनोद दादा ने सभी गणमान्य व्यक्तियों को बौद्धिक आदान-प्रदान के लिए धन्यवाद दिया। एनी आहूजा द्वारा वोट ऑफ थैंक्स के लिए भाषण प्रस्तुत किया गया। संगोष्ठी की कार्यवाही में आईएसबीएन वाले लगभग 22 शोध पत्र प्रकाशित हुए। शिखा पुरी, (असिस्टेंट प्रोफेसर, पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट) ने प्रभावी ढंग से मंच संभाला। संगोष्ठी ने सीखने के अनुभव और सभी के लिए विचारों के संसाधनपूर्ण आदान-प्रदान के रूप में कार्य किया। संगोष्ठी में विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के शिक्षाविदों ने भाग लिया। अध्यक्ष श्री नरेश कुमार बुधिया, मुख्य संरक्षक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा जी, शासी निकाय के सदस्य एवं प्राचार्य ने संगोष्ठी की सफलता के लिए विभाग को बधाई दी।

दोआबा कॉलेज में डेक्लामेशन एवं सलोगन राईटिंग काँटेस्ट आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज के ईसीए विभाग द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयरस एंड स्पोर्टस के वाई-20 सममिट के अंतर्गत जीएनडीयू, अमृतसर द्वारा फ्यूचर ऑफ वर्क इंडस्ट्री इनोवेशन एंड 21वीं सदी की स्किलस थीम पर डेक्लामेशन एवं सलोगन राईटिंग पर दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन, डा. अविनाश चंद्र-डीन ईसीए, डा. ओमिंदर जोहल, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयरस एवं स्पोर्टस के दिशा निद्र्रेश में विद्यार्थियों को विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विभिन्न उद्योगों में कार्य एवं कार्यशैली में आ रहे आधुनिक बदलावों एवं इनोवेशनस के बारे में जागरूक करने हेतु ऐसे सार्थक प्रयास करवाए जा रहें हैं ताकि देश के युवा इन तकनीकों को सीख कर जॉब सीकरस की बजाए सेल्फ इंपलाएड, जॉब क्रिएटरस एवं उद्यमी बन सकें। इस मौके पर कॉलेज के एजूकेशन, कार्मस, कम्यूटर साईंस एवं आई.टी., जर्नलिकम एवं मॉस कम्यूनिकेशन, होटल मैनेजमेंट तथा बेसिक साईंसिका के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर सलोगनस लिखे जिसमें अंकित शर्मा- बीकॉम समैस्टर 4 ने प्रथम, पूजा- बीएबीएड समैस्टर 4 ने द्वितीय तथा अब्दुल रहमान- बीकॉम समैस्टर 6 व अनुषका- बीएससी मैडीकल समैस्टर 6 ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। डेक्लामेशन काँटेस्ट में नितिश- बीसीए समैस्टर 4 ने प्रथम, ईशिता- बीएससी समैस्टर 2 ने द्वितीय व मोहित कुमार- बीकॉम समैस्टर 4 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

डीएवी कॉलेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- स्थानीय डीएवी कॉलेज में जिला जालंधर के युवा सेवा विभाग के निदेशालय द्वारा सहायक निदेशक जसपाल सिंह के मार्गदर्शन में एनएसएस इकाई में रेड रिबन क्लब के सहयोग से स्वामी विवेकानंद को समर्पित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा दिवस मनाया गया। जिसमें सिविल अस्पताल जालंधर की डॉ गुरपिंदर कौर और उनके सहयोगियों की मेडिकल टीम के सहयोग से सिविल सर्जन डॉ रमन शर्मा के मार्गदर्शन में कॉलेज परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आरंभ करते हुए प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने रक्तदाताओं की प्रशंसा करते हुए ऐसे कार्य को मानवता की सबसे बड़ी सेवा बताया। उन्होंने यह भी कहा कि जहां डीएवी कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान  रखता है वहीं समाज सेवा में भी अग्रगामी है। जसपाल सिंह ने कहा कि हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए क्योंकि एक रक्तदाता तीन जिंदगियां बचा सकता है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के अलावा डॉ. राजकिरपाल सिंह, संदीप मारवाह सहित अन्य पूर्व शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग के राकेश कुमार ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी प्रो एसके मिड्डा, डीन ईएमए प्रो. राजन शर्मा, डॉ. गुरजीत कौर, प्रो. गगन मदान, पीआरओ डॉ. विनोद कुमार, डॉ. गुरजीत सिंह, डॉ. राजकिरपाल सिंह, प्रो. पंकज बग्गा, खुशवंत एवं अन्य स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में प्रो एसके मिड्डा ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

डिप्स स्कूल में किड्स के लिए आयोजित की गई ग्रैजुएशन सेरेमनी

जालंधर (प्रवीण) :- डिप्स स्कूल नूरमहल में प्रैप क्लास के स्कॉलर्स के लिए ग्रैजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसमें प्राइमरी क्लास के बच्चों द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रम पेश किया गया। कार्यक्रम का शुरूआत करते हुए शिक्षिका नवजीत और आरती ने बच्चों और प्रिंसिपल पूनम शर्मा का स्वागत किया गया। प्रिंसिपल पूनम शर्मा ने सभी बच्चो के पेरेंट्स का स्वागत किया और बच्चों की क्लास परफोर्मस के बारे में जानकारी दी। प्राइमरी विंग के बच्चों द्वारा सांग और विभिन्न गानों पर डांस प्रस्तुत किया। बच्चों ने स्पीच देते हुए अपने पेरेंट्स, प्रिंसिपल और टीचर्स को हमेशा उनका साथ देने के लिए धन्यावाद किया। टीचर्स ने नाटक और पीपीटी के माध्यम से स्कूल में बच्चों के अब तक के सफर के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी।

प्रेप और केजी के बच्चों ने नाटक पेश किया। इसके बाद सभी बच्चो को सर्टीफिकेट और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। बच्चों और पेरेंट्स के लिए विभिन्न तरह की गेम्स का आयोजन किया गया। इसमें सबने मिलकर काफी एंजॉय किया और अपने जिदंगी के इन पलों को यादगार बनाया। टीचर्स द्वारा इस दिन को खास बनाने के लिए शिक्षिका मोनिका, नीतू, करमजीत ने म्यूजिक और क्राफ्ट के माध्यम से बहुत ही सुंदर डेकोरेशन की गई। प्रिंसिपल पूनम शर्मा ने कहा कि जब बच्चों को उनकी मेहनत के लिए प्रोत्साहित किया जाता है तो उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और वह जीवन में आगे बढ़ने के लिए उत्साहित होते है। इसी के साथ उन्होंने सभी विद्यार्थियों को नए शैक्षिक सत्र में कुशल प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को इस दिन के लिए शुभकामनाएं दी।

के.एम.वी. द्वारा पंजाबी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति पर आधारित इंटर कॉलेज क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ पंजाबी के द्वारा पंजाबी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति पर आधारित इंटर कॉलेज क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया. इस प्रतियोगिता में जालंधर, कपूरथला एवं आस-पास के इलाकों के कॉलेजों के विद्यार्थियों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लिया. स्क्रीनिंग के द्वारा चुने गए प्रतिभागियों को इस मुकाबले के दौरान चार टीमों में बांटा गया और विभिन्न पाँच राउंड्स के अंतर्गत पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने अपनी तीक्ष्ण बुद्धि तथा विषय पर पकड़ को बखूबी प्रदर्शित किया. इस प्रतियोगिता में कन्या महा विद्यालय की टीम पहले स्थान पर रही. हिंदू कन्या कॉलेज, कपूरथला की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया जबकि दोआबा कॉलेज, जालंधर की टीम तीसरे स्थान की हकदार बनी. विद्यालय प्रिंसिपल प्रोफेसर अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी विजेता  विद्यार्थियों को पुरस्कारों से सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन जहां विद्यार्थियों को विषय के प्रति उचित जानकारी मुहैया करवाने में सहायक साबित होते हैं वही साथ ही उनमें आत्मविश्वास की बढ़ोतरी के लिए भी कारगर बनते हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए पंजाबी विभागाध्यक्षा डॉ. इकबाल कौर, डॉ. हरप्रीत कौर तथा समूह प्राध्यापकों के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की.

बी बी के डी ऐ वी कॉलेज फॉर विमेन में वाई 20 के अंतर्गत करवाई गईं विविध गतिविधियां

अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए  वी कॉलेज फॉर विमेन, अमृतसर के और गुरु नानाक देव विश्वविद्यालय अमृतसर के संयुक्त तत्वावधान में डिपार्टमैंट ऑफ यूथ अफेयर्सए मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स, भारत सरकार के निर्देशानुसार वाई 20 शिखर सम्मेलन के अंतर्गत निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताएं फयूचर ऑफ वर्क: इंडस्ट्री 4.0 इनोवेशन एंड 21 सेंचुरी स्किल्स थीम पर करवाई गयीं।

निबंध लेखन प्रतियोगिता में द्विजा खोसला (बी.कॉम सम. II) प्रथम, प्रतिभा नूर कौर ;बी.ए. सम.II) और जोबन दीप कौर (एम.ए. पंजाबी सम.IV) द्वितीय और कोमल चौरसिया (बी.बी.ए. सम.VI) महकदीप कौर (बी.कॉम. सम.2) तृतीय स्थान पर रहीं जबकि दमनदीप कौर (बी.एस.सी. नॉन मेडिकल सम.VI) मनप्रीत कौर (बी.कॉम. सम.IV) और अनीता (बी.ए. सम.IV) को कोंसोलेशन स्थान प्राप्त हुआ। रंगोली प्रतियोगिता में दीक्षा सूद पहला‚ और स्नेहा कुमारी दूसरा प्रिंसीपल डॉ. पुष्पिंदर वालिया ने आयोजकों प्रो. संदीप ज़ुत्शी‚ डॉ. अनीता नरेंद्र और प्रो. शेफाली और विजयी छात्राओं को बधाई दी

सेंट सोल्जर के छात्रों ने पिंगला घर के बच्चों संग खेली होली

फूलों से होली मनाकर दिया सुरक्षित और पानी बचाने का संदेश

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन द्वारा होली का त्यौहार पिंगलाघर के स्पैशल बच्चों और वृद्धों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्रुप की वाईस चेयरपरसन संगीता चोपड़ा, प्रिंसिपल मनगिंदर सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए। पिंगलाघर के बच्चों और सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज के छात्रों ने गुलाब, गेंदे के पीले और लाल फूलों से एक दूसरे के संग होली खेलते हुए सुरक्षित, पानी की बचत और पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश दिया।

ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन चोपड़ा ने बच्चों को फल देते हुए कहा कि हम सब को भेदभाव से ऊपर उठकर सभी पर्व मिलकर मानाने चाहिए। उन्होंने सभी के माथे पर तिलक लगाया और बच्चों का मुँह मीठा करवाकर होली की बधाई दी। अंत में उन्होंने पिंगलाघर में रह रहे सभी बेसहारा बच्चों के जीवन में भी रंग भरे रहने की कामना की।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar