(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा दसवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोश | मेहर चन्द पॉलीटैक्निक के विद्यार्थियों का रामकृष्ण आश्रम चंडीगढ़ में एक दिवसीय आध्यात्मिक शिविर | बैसाखी मौके बाबा भटोआ साहिब जी दरबार गांव कालरा में सर्व हितकारी के लिए सुखमनी साहिब का पाठ एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया | इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देगा |

शिक्षा

डिप्स वार्षिक एथलेटिक्स मीट में दिलप्रीत कौर ने जीती बेस्ट एथलीट की ट्राफी

जालंधर (प्रवीण) :- पढ़ाई के साथ छात्राओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रड़ा मोड़ में वार्षिक एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया। इस मीट में सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर अपने बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया। यह मीट प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता की अध्यक्षता में हरविंदर सिंह की देख-रेख में आयोजित किया गया। इसमें बीएड सेमेस्टर दूसरे और चौथे सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए रेस, सेक रेस, लेमन स्पून रेस, थ्री लैग, लांग जंप, शॉट पुट गेम्स का आयोजन किया गया। इसके साथ ही मनोरंजन के लिए टग ऑफ वार, वैलून  आदि फन गेम्स का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों के साथ स्टाफ ने भी हिस्सा लिया। लड़कियों में दिलप्रीत कौर ने सभी खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बेस्ट एथलीट की ट्राफी हासिल की।

 

100 मीटर रेस में दिलप्रीत कौर ने पहला, कुलविंदर कौर ने दूसरा, बलजीत कौर ने तीसरा, 200 मीटर में कुलविंदर ने पहला, कौशिकी ने दूसरा, बलजीत ने तीसरा, लांग जंप में सिमरनजीत ने पहला, दिलप्रीत कौर ने दूसरा, कुलविंदर कौर ने तीसरा, शॉट पुट में जैसमीन कौन ने पहला, दिलप्रीत कौर ने दूसरा, नवप्रीत कौर ने तीसरा, डिस्कस थ्रो में जैसमीन कौर ने पहला, दिलप्रीत कौर ने दूसरा, कविता ने तीसरा, सैक रेस में कुलविंदर कौर ने पहला, मनप्रीत कौर ने दूसरा, दिलप्रीत कौर ने तीसरा, लैमन स्पून में अरमान कौर ने पहला, दिलप्रीत कौर ने दूसरा, पूनम भाटिया ने तीसरा, थ्री लैग रेस में मनप्रीत सिमरनजीत कौर ने पहला, पूनम भाटिया किरणप्रीत कौर ने दूसरा, अरमान कौर कौशिकी ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मैडल और सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया और उनकी इस खेल भावना को देख कर उन्हें हमेशा इसी भावना के साथ खेलते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जब एक खिलाड़ियो पूरी ईमानदारी के साथ खेल में जीत हासिल करता है तो वह जीवन में हर मुश्किल से सामना करने के उत्साह और हौंसला उनमें आता है।

एचएमवी ने वाई-20 समिट के अन्तर्गत करवाए मुकाबले

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर में वाई-20 समिट के अन्तर्गत डेकलामेशन प्रतियोगिता करवाई गई। यह प्रतियोगिता भारत सरकार के युवा मामले व खेल मंत्रालय तथा गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के निर्देशानुसार करवाई गई। प्रतियोगिता का विषय शिफ्ट फ्राम जॉब सीकर्स टू सेल्फ इम्पलायड एंट्राप्रेनयोरर्स एंड जॉब क्रीएटर्स था। समारोह की थीम फ्यूचर ऑफ वर्क : इंडस्ट्री 4.0 इनोवेशन्स एंड 21 सेंचुरी थी। छात्राओं ने इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा बताया कि यह शिफ्ट देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कितनी आवश्यक है। उन्होंने सरकार द्वारा मुहैय्या करवाई जाने वाली सहायता पर भी प्रकाश डाला। बी.ए. सेमेस्टर-6 की छात्रा मानवी शर्मा ने प्रथम पुरस्कार जीता। द्वितीय पुरस्कार संयुक्त रूप से बी.कॉम सेमेस्टर दो की छात्रा दिलप्रीत कौर व बी.ए. सेमेस्टर-6 की छात्रा आंचल ने जीता। तृतीय पुरस्कार बीबीए सेमेस्टर-2 की छात्रा दामिनी शर्मा व बी.ए. सेमेस्टर-4 की छात्रा जाह्नवी जैरथ ने जीता। निर्णायकगण की भूमिका डीन स्टूडैंट वेलफेयर बीनू गुप्ता, अंग्रेकाी विभाग से लवलीन कौर व इतिहास विभागाध्यक्षा प्रोतिमा मंडेर ने निभाई। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन व जीएनडीयू के बोटानिकल व एनवायरनमेंटल साईंस के प्रो. डॉ. एम.एस. भट्टी ने विजेताओं को बधाई दी। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं को सही दिशा दिखाने के प्रयास में एक कड़ी थी तथा युवाओं को आत्मनिर्भरता की ओर लेकर जाएगी। उन्होंने समारोह के इंचार्ज कामर्स विभाग से डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता तथा साईकोलॉजी विभाग से डॉ. बलजिंदर सिंह को भी बधाई दी। इस अवसर पर विधु वोहरा भी उपस्थित थे।

केएमवी की एनसीसी कैडेट को सराहना पत्र और बैज से सम्मानित किया गया

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर की एनसीसी कैडेट अवर अधिकारी श्रुति करवाल को दिल्ली में सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक प्रदर्शन के लिए डीजी (महानिर्देशक) एनसीसी सराहना पत्र और बैज से सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्राचार्या प्रो. डॉ. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने एनसीसी विभाग की हर रोज विभिन्न प्रकार के अवसरों और गतिविधियों के साथ उत्साहपूर्वक काम करने के लिए सराहना की ताकि छात्रायें राष्ट्र के भविष्य के नेताओं के रूप में उभर सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की ट्रेनिंग छात्रायों की समग्र शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इस दौरान कर्नल नरिंदर तूर ने कैडेट को ट्रेनिंग कैंप में उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी। साथ ही उन्होंने केएमवी को हमेशा एनसीसी ट्रेनिंग के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा प्रदान करने और एनसीसी गतिविधियों के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ छात्रायों का चयन करने के लिए भी धन्यवाद किया।

सेंट सोल्जर ज़ीएनएम छात्रों ने मनाया वर्ल्ड किडनी डे

स्वस्थ रहने के लिए जंक फ़ूड से करे परहेज

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट खाम्ब्रा द्वारा "सभी के लिए किडनी स्वास्थ्य" थीम पर वर्ल्ड किडनी डे मनाया गया। जिसमें प्रिंसिपल श्रीमती नीरज सेठी के दिशा निर्देशों पर ज़ीएनएम छात्रों ने इसमें भाग लेते हुए हैल्दी लाइफ के लिए छोटी-छोटी सावधानियां बहुत जरूरी है। छात्रों ने ऐश, नवदीप कौर, निशा, डॉली, तान्या, आशीष, समीर, हैप्पी, मनदीप, काजल, कमलजीत, किरन आदि ने जागरूकता फैलते हुए सभी को रोजाना कसरत करने और पौष्टिक आहार लेने कहा।

वहीं उन्होंने कहा कि जंक फ़ूड से परहेज करना चाहिए। प्रिंसिपल सेठी ने कहा कि छोटी-छोटी सावधानियां हमें किडनी इन्फेक्शन, किडनी की सूजन आदि से बचा कर हमें बना कर रख सकती है। उन्होंने कहा कि किडनी हमारे शरीर का महत्वपूर्ण पार्ट है और इसकी देखभाल बेहद जरूरी है। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए अपनी स्वस्थ के प्रति सावधान रहने के लिए कहा।

एमएलयू डीएवी कॉलेज फगवाड़ा में मनाया गया "भावनात्मक कल्याण" पर एक अतिथि व्याख्यान

फगवाड़ा (अरोड़ा) :- आज की तेजी से भागती दुनिया और व्यस्त कार्यक्रम में लोग तनाव के शिकार हो गए हैं और इस बात से अनजान हैं कि इसे कैसे प्रबंधित किया जाए। प्रिंसिपल डॉ. किरणजीत रंधावा के गंभीर परामर्श के तहत एमएलयू डीएवी कॉलेज, फगवाड़ा में एक अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया, जिसमें भावनात्मक कल्याण और तनाव को प्रबंधित करने के तरीकों पर चर्चा की गई। चितकारा यूनिवर्सिटी, पंजाब में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत डॉ. ज्योतिका जज को इस दिन के लिए आमंत्रित किया गया था। डॉ. ज्योतिका ने छात्रों को तनाव प्रबंधन के बारे में बहुत ही रोचक और मनोरंजक तरीके से बताया। उन्होंने कहा कि स्थितियां और परिस्थितियां समान हैं लेकिन उनसे निपटने का तरीका उन्हें अलग बनाता है। घटना तनाव की व्याख्या, शारीरिक कार्यप्रणाली और स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव, तनाव के प्रकार, संकेत और लक्षण, तनाव और तनाव-प्रबंधन तकनीकों के साथ आगे बढ़ी। उन्होंने यह भी बताया कि तनाव अच्छा या बुरा हो सकता है, यह हमारा नजरिया है और हम इससे कैसे निपटते हैं। इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. किरणजीत रंधावा ने विद्यार्थियों को अपने ज्ञान से रूबरू कराने के लिए डॉ. ज्योतिका का धन्यवाद किया। डॉ. रंधावा ने उनकी बात से सहमति जताते हुए कहा कि मन में गांठे बांधने के बजाय उस व्यक्ति के सामने भावनाओं को बाहर निकालना महत्वपूर्ण है जो सबसे अच्छा मार्गदर्शन दे सकता है।

पी आई ऍम एस में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

जालंधर (मक्कड़) :- पंजाब इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल साइसिज (पिम्स) में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और विश्व किडनी दिवस संयुक्त रूप से मनाया गया। इस अवसर पर गायनी और  मेडिसन विभाग में महिलाओं का शूगर औऱ एच.बी टैस्ट मुफ्त में किया गया। एमबीबीएस के छात्रों औऱ जूनियर डाक्टरों की ओऱ से नुक्कड़ नाटक पेश किया गया। जिसमें बताया  गया कि आज के इस दौर में भी महिलाओं को कहीं न कहीं उसके हक से वंचित रखा जाता है। अंत में नर्सिंग स्टाफ की ओर से कविताएं पेश की गईं। गायनी विभाग की प्रमुख और डीन (अंडर ग्रेजुएट)  डा. एच के चीमा ने अंतरराष्ट्रीय महिल दिवस पर सभी को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने के साथ-साथ अपनी सेहत के प्रति भी जागरूक होना उतना ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि कई बार देखा गया है कि महिलाएं घर के काम में इतना व्यस्त हो जाती हैं कि अपने खानपान का ध्यान रखना भूल जाती हैं। इसका खामियाजा उन्हें एक उम्र के बाद भुगतना पड़ता है। इस अवसर पर मेडिसन विभाग के प्रमुख डा. एन.एस नेकी ने मरीजों को किडनी से संबंधित बिमारियों औऱ उसके बचाव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर साल मार्च को 9 मार्च को विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य किडनी स्व्स्थ्य के महत्व के बारें में जागरूकता बढ़ाना है औऱ वेश्विक प्रसार को कम करना है। उन्होंने कहा  कि किडनी मानव शरीरं फिल्टर का काम करती है। भारत में हर साल तकरीबन 2 लाख लोग किडनी से जुड़ी बिमारियों का शिकार होते हैं। इस सबसे बड़ी वजह है हमारा लाइफस्टाइल और खान-पान।

उन्होंने आगे कहा कि दोनों किडनियों के 60 प्रतिशत डैमेज हो जाने के बाद शरीर पर इसके लक्षण नजर आने शुरू होते हैं। उन्होंने इसके बचाव के बारे में बताया कि खूब पानी पिएं। यह किडनी को स्वस्थ रखने का सबसे आम और सरल तरीका है। भरपूर पानी, विशेष रूप से गर्म पानी का सेवन करने से गुर्दे को शरीर से सोडियम, यूरिया और विषाक्त पदार्थों को साफ करने में मदद करता है। कम सोडियम अपने नमक वाले आहार में सोडियम या नमक का सेवन  नियंत्रण में रखें। पिम्स के कार्यकारी निदेशक डा. कंवलजीत सिंह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का मतलब है कि महिलाएं आज भी कहीं न कहीं अपेक्षाओं का शिकार है। आज भी अपने अधिकारों से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि हर साल एकता का दिवस मानाया जाए। जिससे पता चल सके कि महिला और पुरूष दोनों एक समान हैं औऱ दोनो को  एक से अधिकार है। विश्व किडनी दिवस के बारे में उन्होंने बताया जानकारी में ही बचाव है। पिम्स के रेजिडेंट डायरेक्टर श्री अमित सिंह और डारेक्टर प्रिसींपल डा. राजीव अरोड़ा ने इस अवसर पर कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आज के समय में कोई नया विषय नहीं है। विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान और उपलब्धियों की पहचान और सराहना करने के लिए इसे पूरे विश्व में मनाया जाता है। भेदभाव से मुक्त एक बेहतर समाज बनाने और समानता का संदेश देने के लिए हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है।  वही उन्होंने विश्व किडनी दिवस पर लोगों में जागरुकता लाने का संदेश दिया। इस अवसर पर सरर्जी विभाग के प्रमुख डा. रजनीश कुमार डा. अंबिका सोनी, डा. भवनीत डांग, डा. कुसुम बाली, डा. एचएल काजल औऱ डा. दविंदर ने अपने विचार पेश किये।

आई.के.जी पी.टी.यू में "इंटरनेशनल वीमेन-डे" पर सभी ने किया "अनंत आभार" यात्रा का अनुभव

यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डा.एस.के.मिश्रा रहे मुख्यातिथि, एडवोकेट अनुपमा मिश्रा रहीं विशेष अतिथि

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) में "इंटरनेशनल वीमेन-डे" पर सभी ने किया "अनंत आभार" यात्रा का अनुभव किया! यह एक क्रिया रही जिसके जरिये यूनिवर्सिटी स्टाफ को अंतर भाव यानि मेडिटेशन के जरिये अपने से जुडी महिलाओं में माँ, बहन, पत्नी विभिन्न रिश्तों में, अतीत से लेकर वर्तमान तक ले जाया गया! इस दौरान सभी को अंतर भाव यानि अंदर की आवाज़ सुनते हुए, अंदर मन में झांकते हुए सभी रिश्तों में जुडी नारी शक्ति का सम्मान, उनके चरण स्पर्श एवं उनका आभार जताने की क्रिया करवाई गई!

यह क्रिया "इंटरनेशनल वीमेन-डे" समारोह आयोजन मंडल से डिप्टी कंट्रोलर डा. नित्या शर्मा की तरफ से करवाई गई! समारोह की शुरूआत ज्योति प्रज्वलन से हुई, जिसमें यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डा.एस.के.मिश्रा मुख्यातिथि रहे, जबकि उनकी धर्मपत्नी एडवोकेट अनुपमा मिश्रा विशेष अतिथि रहीं! आयोजन समिति के साथ विभिन्न विभागों के डीन की तरफ से दोनों अतिथियों का स्वागत किया गया! रजिस्ट्रार डा मिश्रा ने नारी सम्मान, जेंडर इक्वालिटी, इतिहास में नारी का गौरव एवं वर्तमान दौर में नारी की किरदार की अहमियत एवं विभिन्न देशों के विकास में नारी के योगदान पर बात रखी! विशेष अतिथि एडवोकेट अनुपमा मिश्रा की तरफ से आयोजन की सराहना करते हुए मेजबान मंडल को बधाई दी गई!

इस अवसर पर संस्कृतक कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी की गर्ल्स स्टूडेंट्स की तरफ से रेट्रो ग्रुप डांस, पंजाबी भंगड़ा पेश किया गया! जबकि मुस्कान, मीनू बाला, सुमन लता, दिशा की तरफ से सोलो परफॉरमेंस दी गई! इसके इलावा सुशील बाला एवं उनकी बेटी ने कली जोटा पर परफॉर्मेंस दी! धन्यवाद प्रस्ताव डिप्टी लाइब्रेरियन मधु मिड्डा की तरफ से रखा गया!इस अवसर पर हुए फैशन शो में मिस ग्लोरियस का ख़िताब जे एम सी विभाग की सहायक प्रोफेसर मंगला साहनी, मिस चार्मिंग का ख़िताब विनमा को तथा मिस एलेगेंट का टैग मैनेजमेंट विभाग की मिस हरलीन को मिला! कॉन्सोलेशन प्राइज मिस नवजोत एवं सुखविंदर को मिला!

मंच संचालन फ़ूड साइंस विभाग की सहायक प्रोफेसर डा नवजोत कौर एवं मनेजमेंट विभाग की हरलीन कौर की तरफ से किया गया! डीन पी. एण्ड ई. पी एवं संयुक्त रजिस्ट्रार डा. आर. पी. एस बेदी, डीन अकादमिक प्रो (डा) विकास चावला, डीन आर एंड डी प्रो (डा) हितेश शर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा.गौरव भार्गव एवं वित्त अधिकारी डा.सुखबीर सिंह वालिया, डिप्टी रजिस्ट्रार मोहाली कैम्पस डा.गीत विशेष तौर पर उपस्थित रहे! मेजबान मंडल में सहायक प्रोफेसर डा. एकता, डा. अंशु भसीन, डा.दीपिका भल्ला, डा. प्रियंका व अन्य उपस्थित रहे! समारोह आयोजन में यूनिवर्सिटी की सभी महिला कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही!

डीएवी यूनिवर्सिटी में हुई जेंडर इक्वलिटी पर पैनल डिस्कशन, मानसिकता में बदलाव पर दिया बल

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी यूनिवर्सिटी में हुई जेंडर एक्वालिटी पर चर्चा में पैनलिस्टों ने एक समृद्ध भारत बनाने के लिए महिलाओं के लिए सम्मान और समान अवसरों के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पुरानी मानसिकता से दूर जाने की तत्काल आवश्यकता है। "जेंडर एक्वालिटी: टुडे फॉर ए सस्टेनेबल टुमारो" विषय पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में इस कार्यक्रम का आयोजन डीएवी यूनिवर्सिटी के जेंडर सेंसिटाइजेशन सेल द्वारा मनोविज्ञान विभाग और एनएसएस यूनिट के सहयोग से कराया गया।

ब्रिटेन से आईं चाइल्ड साइकोलोजिस्ट और मेन्टल हेल्थ काउंसलर डॉ. सखी कौर ने पुरुषों और महिलाओं के बीच पारस्परिक सम्मान की आवश्यकता और व्यक्तिगत मूल्यों को स्वीकार करने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि थर्ड जेंडर की समस्याओं पर भी बात होनी चाहिए। उन्होंने कहा की एलजीबीटीक्यू समुदाय के साथ समान व्यवहार करने की आवश्यकता है। स्प्रिंगबोर्ड लर्निंग के सह-संस्थापक इंद्रजीत सिंह पेंटल ने लड़कों और लड़कियों दोनों की समान परवरिश का आह्वान किया और जोर देकर कहा कि सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए महिलाओं की समान भागीदारी महत्वपूर्ण है।

उन्होंने महिलाओं से घरेलू हिंसा और मानसिक या शारीरिक नुकसान के खिलाफ खड़े होने और माता-पिता से अपने बेटों को महिलाओं का सम्मान करने की शिक्षा देने का आग्रह किया। पटेल अस्पताल में मेडिकल ऑन्कोलॉजी और हेमेटोलॉजी की प्रमुख डॉ. अनुभा भरथुअर ने बताया कि कैसे महिलाएं अक्सर अपनी घरेलू जिम्मेदारियों के कारण अपने स्वास्थ्य की उपेक्षा करती हैं, जो समाज में पुरुष प्रभुत्व का सीधा परिणाम है। जालंधर में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) वत्सला गुप्ता ने पुरुषों द्वारा महिलाओं को वस्तु की तरह व्यवहार करने और मानसिक या शारीरिक उत्पीड़न का सहारा लेने के मुद्दे को संबोधित किया। उसने आधिकारिक कर्तव्यों में जेंडर नूट्रलिटी के महत्व पर जोर दिया और लिव-इन संबंधों में होने वाली क्रूरता के बारे में भी बात की। अपने समापन भाषण में, डीएवी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनोज कुमार ने पैनलिस्टों की बहुमूल्य अंतर्दृष्टि के लिए उनकी सराहना की और बड़ी और अधिक चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारियों को लेने के लिए महिलाओं को खुद पर और उनकी क्षमताओं पर विश्वास करने के महत्व पर बल दिया। इस अवसर पर मास्टरमाइंड बिजनेस स्कूल, लंदन के कार्यक्रम निदेशक अहसानुल हक और विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ के एन कौल सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

14वीं सीटी हाफ मैराथन "रन फॉर यूनिटी"

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस एक बार फिर अपनी आगामी रेस फॉर चैरिटी के लिए तैयार है, जिसे 14वां सीटी हाफ मैराथन 2023 "रन फॉर यूनिटी" कहा जाता है। सीटी हाफ मैराथन पिछले कुछ वर्षों में लगातार सफल रही है जहां पीढ़ियों और पेशेवरों की एक श्रृंखला पूरे दिल से भाग लेती है। खिलाड़ी से लेकर वरिष्ठ नागरिक, ओलंपियन, कलाकार और खिलाड़ी इस नेक काम में शामिल होते हैं। इस वर्ष, दान की दौड़ सीटी शाहपुर कैंपस  से शुरू होगी और सीटी मकसूदां परिसर (21.6 किमी की दूरी) पर समाप्त होगी। मैराथन में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और अन्य राज्यों से प्रतिभागी भाग लेंगे, जो सभी दान के निस्वार्थ कारण के लिए दौड़ रहे हैं। झंडी दिखाकर रवाना करने का समारोह प्रसिद्ध गायक रवनीत सिंह, पेशेवर मैराथन धावक फौजा सिंह, स्टेट सेक्रेटरी पंजाब राजविंदर कौर थाइरा द्वारा सुबह 7:00 बजे (शाहपुर कैंपस) से रेस शुरू की जाएगी और पंजाबी सिंगर गुरनाम भुल्लर एक्ट्रेस सरगुन मेहता, खान साहब, कुलबीर झिंझर सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, नॉर्थ कैंपस से रेस खत्म करेंगे। सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर  डॉ. मनबीर सिंह ने कहा, सीटी हाफ मैराथन एक प्रतिष्ठित आयोजन है, जिसका उद्देश्य पिछले तेरह वर्षों से समाज के वंचित सदस्यों के लिए धन जुटाना है और फिर से इस साल हम इसी आधार पर इस अद्भुत यात्रा को जारी रखने के लिए काम कर रहे हैं।

सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन  चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, 'सीटी हाफ मैराथन पूरे पंजाब में किसी भी शैक्षणिक संस्थान द्वारा आयोजित सबसे बड़े मैराथन में से एक है, जिसमें मशहूर हस्तियों, खेल हस्तियों, बिजनेस टाइकून सहित जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों की भागीदारी होती है और इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले शौकिया एथलीटऔर सभी को आगे आना चाहिए और इस दौड़ का हिस्सा बनना चाहिए। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण विजेताओं के लिए नकद पुरस्कारों की विशाल राशि है। प्रथम पुरस्कार 25,000 रुपये है। (पुरुष और महिला दोनों), दूसरा पुरस्कार 11000रुपये । (पुरुष और महिला दोनों), तीसरा पुरस्कार 5,100 रुपये । (पुरुष और महिला दोनों), और  2100.रुपये के 7 सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज (सीटीआईपीएस) के छात्रों और कर्मचारियों द्वारा धावकों के लिए प्राथमिक चिकित्सा और अन्य चिकित्सा सहायता प्रदान की जाएगी और प्रसिद्ध अस्पतालों के डॉक्टर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

सेंट सोल्जर ग्रुप ने गीता कॉलोनी में किया 35वें स्कूल का उद्घाटन

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- छात्रों को एक मज़बूत शिक्षा नींव देने और जन-जन तक शिक्षा पहुंचाने के मंतव्य से सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा अपनी 35वीं ब्रांच सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल की शुरुयात गीता कॉलोनी, मॉडल हाउस में हवन यज्ञ और फिटनेस एक्टिविटी के साथ की गई। जिसमें चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा मुख्य रूप से उपस्थित हुए जिनका स्वागत एमडी शक्ति राज शर्मा, प्रिंसिपल गुरदीप कौर और स्टाफ मेंबर्स द्वारा किया गया। सभी ने मिलकर मंत्रोच्चारण के उपरान्त हवन यज्ञ में आहुतियां डाली और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य और संस्था की उन्नति के लिए प्रार्थना की।

चोपड़ा ने छात्रों को तिलक लगाए, मुँह मीठा करवा और स्टाफ मेंबर्स ने फूलों के साथ छात्रों का स्वागत किया। इसके अतिरिक्त छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की फिटनेस एक्टिविटीज का आयोजन किया गया जिनका छात्रों ने खूब आनंद उठाया। अगर इस स्कूल की खासियत की बात की जाये तो सबसे पहले छात्रों को शिक्षा देने के लिए पूर्णरूप योग्य और आधुनिक तकनीकों से जानकर अध्यापक और स्टाफ मेंबर्स हैं और पूरी तरह से एयर कंडीशनर क्लासरूम, हाई-टेक बिल्डिंग, हर बच्चे पर उचित ध्यान दिया जाएगा। छात्रों की ट्रांसपोरशन के डीलक्स बसों उपलब्ध हैं।

चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने कहा कि संस्था हमेशा छात्रों के साथ उन्हें पढाई के प्रति हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने बताया कि प्रिंसिपल गुरदीप कौर की योग्य अगवाई में इन फैसिलिटीज के साथ अन्य बहुत सी सुविधाऐं छात्रों को प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्कूल में छात्रों की रजिस्ट्रेशन/एडमिशन शुरू हो चुकी है और शहरवासियों का भरपूर रिस्पॉन्स मिल रहा है जिसमें 250 से अधिक इस सैशन में रजिस्ट्रेशन/एडमिशन हो चुकी हैं।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar