(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

शिक्षा

सेंट सोल्जर में ग्रेजुएशन सैरेमनी, अयान बना आउटस्टैंडिंग परफ़ॉर्मर

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल कपूरथला रोड में नन्हें छात्रों की मेहनत और उनका हौंसला बढ़ाने के लिए ग्रेजुएशन सैरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें नर्सरी, एलकेजी, यू.के.जी, पहली क्लास के 66 के करीब नन्हें छात्रों कन्वोकेशन में भाग ले डिग्रियां प्राप्त की और छात्रों में अयान शर्मा में आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस, प्रभलीन को क्रिएटिव, प्रभजोत को गुड लर्नर, मनवीर को अडोरेबल, बलराम को अमेजिंग, आरूषि को सचेत, दिव्यांशी को एक्टिव चुना गया।

सेरेमनी में छात्रों के अभिभावक विशेष रूप उपस्थित हुए। प्रिंसिपल दिवप्रीत कौर द्वारा छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गई। इस अवसर पर छात्रों ने अपनी ख़ुशी का प्रगटावा नाचते, गाते और डांस करते हुए किया। इस के अतिरिक्त एल.के.जी के छात्रों द्वारा कल्चरल प्रोग्राम भी पेश किया गया। सेंट सोल्जर ग्रुप की वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को शुभ कामनाऐं देते हुए मन लगाकर पढ़ने और मेहनत करने को कहा।

डीएवी यूनिवर्सिटी ने कराई सोशल सर्विस पर वर्कशॉप

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी यूनिवर्सिटी की एनएसएस यूनिट ने छात्रों को सामाजिक सेवा के प्रति जागरूक करने के लिए दिखावे का खुलासा किया। वर्कर के उद्देश्य से छात्रों को उनके छोटे से छोटे प्रयासों से लोगों के जीवन पर प्रभाव से जोखिम होने का जोखिम होता है। इस कार्यक्रम का ऑपरेशन सिटीनीड्स इनोवेशन के निदेशक और सह - संस्थापक डॉ मानेत दीवान द्वारा किया गया। सिटीनीड्स इनोवेशन एक स्टॉक प्लेटफॉर्म है जो स्थानीय एनजीओ को वॉलंटियर्स और डोनर्स से क्वैड है। कार्यशाला के दौरान, डॉ. दीवान ने दुनिया भर के लोगों का सामना करके कई सामाजिक और व्यक्तिगत मुद्दों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने लोगों के दर्द और दुख को कम करने के लिए सामूहिक स्वैच्छिक प्रयासों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों के साथियों, गैर सरकारी संगठनों और प्रशासन के साथ सहयोग करने का आग्रह किया ताकि समुदाय के कल्याण के लिए छोटे से छोटा प्रयास किया जा सके। डॉ. दीवान ने बताया कि जिनके पास तस्वीरें लोगों की मदद करने के लिए पर्याप्त साधन हैं उन्हें लोग मदद करने से खुश हो सकते हैं । सिटीनीड्स ने समर्पित वॉलंटियर्स और 70 से अधिक स्थानीय गैर सरकारी संगठनों के साथ भागीदारी की है। उन्होंने बताया कि संस्थाओं को लोगों की मदद के लिए पैसे, भोजन, किताबें, रक्त और कपड़े दान करने के लिए प्रेरित किया जाता है । यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ. मनोज कुमार ने सामाजिक सेवा के महत्व पर जोर दिया और छात्रों से दुनिया को एक अज्ञात जगह बनाने के लिए स्वयंसेवी बनने का आग्रह किया। डीएवी यूनिवर्सिटी में एनएसएस के इंचार्ज डॉ . स्मृति खोसला ने विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा कराये जा रहे सामाजिक सेवा कार्यों के बारे में बताया। दोबारा डॉ. के एन कौल ने कहा कि सार्वजनिक सेवा किसी भी समाज की प्रगति का एक अस्पष्ट अंग होना चाहिए।

बी बी के डी ए वी काॅलेज फाॅर विमेन का 54 वां पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

अमृतसर (अरोड़ा) - बी बी के डी ए वी काॅलेज फाॅर विमेन, अमृतसर के उर्वी सभागार में 54वें पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह पुरस्कार वितरण समारोह महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयन्ती को समर्पित रहा। समारोह के मुख्यातिथि माननीय डाॅ. रमेश आर्य, उप-प्रधान डी. ए. वी. काॅलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली रहे। इस अवसर पर सम्माननीय अतिथि के रुप में डाॅ. अमनदीप सिंह, अध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा विभाग एवं इंचार्ज यूथ वैल्फेयर डिपार्टमैंट, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय और डाॅ. कंवर मनदीप सिंह, इंचार्ज स्पोर्टस, शारीरिक शिक्षा विभाग, गु. ना. दे. वि. वि. अमृतसर रहे। समारोह का शुभारम्भ गौरव और सम्मान के प्रतीक डी. ए. वी. गान से हुआ। वेदमन्त्रोच्चारण के साथ अतिथियों एवं प्रिंसिपल महोदया ने दीप प्रज्ज्वलित किया। प्रिंसिपल डाॅ. पुष्पिंदर वालिया एवं सुदर्शन कपूर अध्यक्ष, स्थानीय प्रबन्धकत्र्री समिति ने अतिथियों का स्वागत पर्यावरण-संरक्षक नन्हे पौधे देकर किया।

प्रिंसिपल डाॅ. वालिया ने उपस्थिति का स्वागत करते हुए काॅलेज के अकादमिक, सांस्कृतिक, खेलों, एन.सी.सी, एन.एस.एस. आदि की राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय उपलब्धियों की विस्तृत रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने बताया कि 105 छात्राओं ने विश्वविद्यालय की मैरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया जिनमें काॅलेज की 32 छात्राओं ने प्रथम स्थान एवं 28 छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्होने बताया कि शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र के अतिरिक्त काॅलेज की छात्राओं ने खेलों के क्षेत्र में भी विश्वविद्यालीय, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित किए हैं। साईक्लिंग में अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुश्री अगाशे शुशीकला को काॅलेज की ओर से 25000 रुपये एवं दनोले पूजा, रैस्लिंग में प्रिया और फैंसिंग में तनिक्षा खत्री एवं शीतल दलाल को 15000 रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। इसके अतिरिक्त खेलों की ओवरऑल जनरल चैम्पियनशिप ट्राॅफी विमेन भी बी बी के डी ए वी के नाम रही। बी डी विभाग के डाॅ ललित गोपाल एवं उनकी टीम को पंजाब सरकार की ओर से वाई 20 के अन्तर्गत वाॅल पेंटिंग के लिए एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। उन्होंने छात्राओं को बधाई देते हुए अपने सन्देश में कहा कि ’’जीवन में अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए विचारों की सकारात्मकता अत्यावश्यक है।’’ उन्होने बताया कि दूसरों के द्वारा की गई आलोचना पर ध्यान न देते हुए अपने लक्ष्य पर केन्द्रित रहें क्योंकि सफलता के उच्च स्तर को हासिल करने के लिए नकारात्मकता को अपने जीवन से निकाल देना चाहिए। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि जीवन में कल्पना को साकार करना सीखें एवं उचित अनुचित में अन्तर करने के लिए अपने विवेक को जागृत करें।

मुख्य अतिथि डाॅ. रमेश आर्य ने आदरणीय सुदर्शन कपूर एवं प्राचार्या डाॅ पुष्पिंदर वालिया द्वारा इस संस्था को दिए जा रहे निरन्तर योगदान की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने अपने सम्बोधन में छात्राओं को कहा कि वे भाग्यशाली हैं कि उन्हें इस संस्था में पढ़ने का सुअवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कामना की कि ईश्वर अपना वरद् हस्त छात्राओं पर सदैव बनाए रखें। सम्माननीय अतिथि डाॅ. अमनदीप सिंह जी ने विजयी छात्राओं को बधाई देते हुए अपने संभाषण में कहा कि बीबीके डीएवी काॅलेज फार विमेन अपनी अद्भुत उपलब्धियों के लिए बधाई का पात्र है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि जिन्होने आज कोई पुरस्कार प्राप्त नहीं किया वे अपनी कमियों को पहचानें व उन पर काम करें। डाॅ. कंवर मनदीप सिंह ने छात्राओं को बधाई देेते हुए कहा कि बीबीके डीएवी काॅलेज फार विमेन खेलों और खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। अपने संभाषण में उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय माका ट्राॅफी जीतने में बीबीके डीएवी काॅलेज का सराहनीय योगदान रहा है।

संस्था की ओर से अतिथियों को प्रिंसिपल डाॅ. वालिया एवं सुदर्शन कपूर ने स्मृति चिन्ह प्रदान किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में काॅलेज के थियेटर एवं संगीत विभाग द्वारा स्वामी दयानंद सरस्वती जी के जीवन पर आधारित संगीत नाटक `वयम् राष्ट्रे जागृयाम् ' प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर काॅलेज ’’ न्यूज़ बुलेटिन ’’ का भी विमोचन किया गया। समारोह में लगभग 900 छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। समैस्टर 6 की छात्रा सुश्री मनमीत कौर को अकादमिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए सरस्वती देवी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बी बी ए समैस्टर 6 की छात्रा सुश्री मंशा खन्ना को ऑल राउंड बैस्ट स्टुडैंट एवं एम ए पंजाबी की छात्रा कंवलजीत कौर को बैस्ट प्लेयर के अवार्ड से नवाज़ा गया। पूर्व छात्रा सुश्री प्रियांशु कश्यप को खेलों के क्षेत्र में अद्भुत योगदान के लिए काॅलेज की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मीडिया कर्मियों एवं कोचिज़ को भी संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। सुदर्शन कपूर ने उपस्थिति का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्रा को जीवन में विभिन्न भूमिकाओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदान करना चाहिए। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए प्रिंसिपल महोदया को बधाई दी। प्रिंसिपल डाॅॅ. अमरदीप गुप्ता, प्रिंसिपल पल्लवी सेठी एवं आर्य समाज शक्ति नगर से राकेश मेहरा इस अवसर पर उपस्थित थे।

मंच संचालन डाॅ. शैली जग्गी एवं डाॅ. अनीता नरेंन्द्र ने किया। इस अवसर पर काॅलेज का समूह स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर में आयोजित किया गया स्नातक समारोह

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर में कक्षा यूकेजी के छात्रों के लिए स्नातक समारोह का आयोजन किया गयाl समारोह की शुरुआत छात्रों द्वारा स्कूल गीत गाकर की गई l नर्सरी कक्षा के छात्रों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गयाl कक्षा यूकेजी के छात्रों ने अपनी स्मृतियों को सभी के साथ साझा किया और अपने सभी अध्यापकों का धन्यवाद किया l

स्कूल की प्रिंसिपल संगीता निस्तंद्रा ने छात्रों को भविष्य में इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी l अंत में स्कूल की कोऑर्डिनेटर दीप्ति कौशल ने छात्रों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की l

आठवीं गुरबीर सिंह सरना इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में सीटी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने बाजी मारी

भांगड़ा में प्रथम, पोस्टर मेकिंग में प्रथम, फैशन शो में द्वितीय, स्टिल लाइफ में द्वितीय स्थान किये हासिल

लुधियाना (अरोड़ा) :- लुधियाना के गुरु नानक खालसा कॉलेज में आयोजित 8वीं गुरबीर सिंह सरना इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में सीटी यूनिवर्सिटी के  छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। 28 विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें संगीत, वाणिज्य, आईटी, गृह विज्ञान, कला, जनसंचार और व्यवसाय प्रबंधन, भांगड़ा आदि की प्रतियोगिताएं शामिल थीं। प्रतियोगिताओं में लुधियाना और आसपास के 21 कॉलेजों ने भाग लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पंजाबी शायर व गजल गायक सुखविंदर अमृत शामिल हुए। सीटी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भांगड़ा में प्रथम, पोस्टर मेकिंग में प्रथम, फैशन शो में द्वितीय, स्टिल लाइफ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टीमों को सीटी यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, डिप्टी डायरेक्टर स्टूडेंट वेलफेयर डिपार्टमेंट दविंदर सिंह, डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स सरघी बढ़ींग, स्कूल ऑफ लॉ के असिस्टेंट प्रोफेसर विशु शर्मा की देखरेख में तैयार किया गया। वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों को अपनी कला को निखारने और राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन उत्तर क्षेत्र एआईसीपी की जोनल ज्वाइंट सचिव चुनी गई

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय परिवार के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन को एआईसीपी के नार्थ काोन की काोनल ज्वाइंट सचिव चुना गया है। एसोसिएशन ऑफ इंडियन कॉलेज प्रिंसीपल्स नेशनल स्तर पर रजिस्टर होने वाली कॉलेज प्रिंसिपलों की पहली एसोसिएशन है। यह एसोसिएशन एकैडमिशियन प्रशासकों व पॉलिसी मेकर्स को विस्तृत संचार साधन उपलब्ध करवाती है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन को दूरदर्शी सोच वाली महिला व नारी सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए इस पोजीशन के लिए चुना गया। उन्होंने किाला प्रशासन, एनजीओ, मल्टी नेशनल कंपनियों, शैक्षणिक संस्थानों के साथ मिलकर कई बड़े प्रोजैक्ट शुरू किए हैं। जिनमें प्रोजैक्ट ग्रीन जालंधर कॉलेज के सामने ग्रीन बैल्ट बनाने का प्रोजैक्ट, झुग्गी-झौंपडिय़ों के बच्चों को पढ़ाना, यूबीए के अन्तर्गत गांवों को गोद लेना, पहला फूड फॉरेस्ट बनाना, वेस्ट पेपर रीसाइक्लिंग यूनिट लगाना, मुफ्त स्किल एनहांसमेंट प्रोग्राम आयोजित करना, वोटिंग के लिए जागरूक करना, कॉनवोकेशन गाउन को पारम्परिक अंगवस्त्रों से बदलना, लीगल लिटरेसी सैल स्थापित करना, साइबर लॉ सैल बनाना, एचएमवी ऑन कैंपस रेडियो चलाना, एचएमवी मोबाइल एप शुरू करना व अन्य प्रोजैक्ट शामिल हैं। महात्मा हंसराज बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड प्राप्त करने वाली वह सबसे युवा प्रिंसिपल हैं। इसके अतिरिक्त डा. सरीन प्रिंसिपल पार एक्सीलेंस अवार्ड, नादिया मुराद वुमैन एक्सीलैंसी अवार्ड, आयरन लेडी अवार्ड, महात्मा गांधी अवार्ड फॉर नोबल पीस, एजुकेशन वल्र्ड से एक्सट्राआरडीनेरी लीडरशिप अवार्ड भी प्राप्त कर चुकी हैं। प्राचार्या डा. सरीन ने परमपिता परमात्मा, डीएवी प्रबन्धकत्र्री समिति तथा एआईसीपी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वह सदैव समाज व देश की भलाई के लिए तत्पर हैं।

पंजाब टीम की तरफ से भाग लेकर ऑल इंडिया हॉकी में डिप्स के अन्हद ने पाया दूसरा स्थान

जालंधर (प्रवीण) :- पिछले दिनों ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट में पंजाब की हॉकी टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। इस टीम में डिप्स स्कूल बुताला का विद्यार्थी अन्हद बीर सिंह भी शामिल था। प्रिंसिपल अशीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हॉल ही में 33 ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू मैमोरियल, अंडर 14 प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट में पंजाब की राउंड ग्लास पंजाब हॉकी एकेडमी की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया और तीन लाख कैश प्राइज जीता। इस टीम में डिप्स स्कूल में 7 वीं में पढ़ने वाले अन्हद बीर सिंह ने मुख्य भूमिका अदा की। इस दूर्नामेंट में पूरे भारत से 14 से अधिक टीमों ने भाग लेकर अपने बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया। अन्हद ने बताया कि उन्हें शुरू से ही हॉकी खेलने का काफी शौक रहा है। इसमें उनके पेरेंट्स, कोच गुरजीत सिंह, रणजीत सिंह और डिप्स स्कूल ने काफी सहयोग दिया है। स्कूल द्वारा उन्हें पढ़ाई के साथ खेलने में पूरा सहयोग दिया जाता है। वह लगातार इसी तरह अच्छा प्रदर्शन करते हुए एक दिन भारत का बहुत ही अच्छा खिलाड़ी बनना चाहता है। इस जीत के मौके पर प्रिंसिपल अशीष शर्मा ने इस बढ़िया खेल प्रदर्शन के लिए अन्हद को सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया और इसी तरह आगे आने वाली खेल प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने क लिए प्रेरित किया। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि डिप्स द्वारा हमेशा सभी विद्यार्थियो को पढ़ाई के साथ खेल व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। उन्हें हर वह सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है जिनकी मदद से वह एक बेहतर इंसान बन सकें और भविष्य में डिप्स का नाम रोशन कर सकें।

सेंट सोल्जर छात्रों ने पीटीयू परिणामों में चमकाया नाम

जालंधर (अजय छबड़ा) :- आईकेजी पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किये गए विभिन्न कोर्सों के परिणामों में सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीच्यूट, कपूरथला रोड के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए संस्था और अभिभावकों का नाम चमकाया। प्रिंसिपल डॉ.रोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीसीऐ क्लास में पहले सेमेस्टर में करमजीत कौर ने 92 प्रतिशत, तीसरे सेमेस्टर में गुरलीन कौर ने 92 प्रतिशत, पांचवें सेमेस्टर में गुरलीन ने 90 प्रतिशत, मेडिकल लैब साइंसेज के पहले सेमेस्टर में मनदीप कौर ने 91 प्रतिशत, पांचवें सेमेस्टर में सुमनदीप कौर ने 92 प्रतिशत, फैशन डिजाइनिंग में पहले सेमेस्टर में पलक ने 91 प्रतिशत, पांचवें सेमेस्टर में डेज़ी ने 92 प्रतिशत, डिंकी ने 91 प्रतिशत, सतविंदर, सरस्वती, यशिका ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 35 प्रतिशत छात्रों ने 80 से 90 प्रतिशत में अंक प्राप्त किये हैं और सभी के परिणाम बेहतरीन रहे हैं। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने अध्यापकों और छात्रों को बधाई देते हुए शुभ कामनाऐं दीं और भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

के.एम.वी. में क्रियोसिटी इन साइंस विषय पर एक्सपर्ट टॉक आयोजित

छात्राओं ने विज्ञान के क्षेत्र में रोकागार एवं शोध के विभिन्न अवसरों के बारे में जाना

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महाविद्यालय, जालंधर के पोस्ट-ग्रैजुएट डिपार्टमैंट आफ जुआलॉजी के द्वारा इन्स्टीचियुशनस इनोवेशन काउंसल के साथ मिलकर क्रियोसिटी इन साइंस विषय पर एक्सपर्ट टॉक का आयोजन करवाया। इस दौरान डॉ. फैलिक बास्ट, ने विद्याथियों से रूबरू होते हुए मानवीय जीवन में विज्ञान की जरूरत एवं महत्व बेहद रौचक उदाहरणों के जरिए बियान किया। आगे बात करते हुए उन्होंने जहां विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोकागार एवं शोध के नए अवसरों से अवगत करवाया, वहीं साथ ही मौजूदा समय में विद्यार्थियों को विज्ञान के विभिन्न पहलुओं के प्रति शोध प्रति उत्साहित करने के लिए देश-विदेश की विभिन्न एजेसीयों एवं संस्थाओं द्वारा प्रदान की जाती वित्तिय सहायता के बारे में भी विस्तार में चर्चा की। इसके साथ ही विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब भी स्रोत वक्ता ने बेहद सरल ढंग के साथ दिए। उल्लेखनीय है कि 50 से भी अधिक विद्यार्थिओं ने इस टॉक में भाग लेकर अपने ज्ञान में इजाफा किया। विद्यालय प्राचार्या, प्रो. (डा.) अतिमा शर्मा द्विवेदी ने डा. फैलिक के प्रति अपना आभार व्यक्त किया एवं इस सफल आयोजन के लिए जुआलोजी विभाग के अध्यक्षा, साधना टण्डन और समूह प्राध्यापकों के द्वारा किए गए प्रयत्नों की सराहना की।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में विशेषज्ञ सत्र का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर की इनोवेटिव कौंसिल ने युवा छात्रों को नवाचार और उद्यमिता के प्रति प्रोत्साहित, प्रेरित और पोषित करने के लिए "हाउ टू प्लान फॉर स्टार्ट-अप एंड लीगल एंड एथिकल स्टेप्स"  विषय पर विशेषज्ञ सत्र का आयोजन किया। लगभग 67 छात्रों और स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस सत्र में माई पहाड़ी दुकान के सह संस्थापक चार दोस्तों-मोहम्मद अनस जुबीर, रोहन सहगल, हिमांशु दुआ और शुभम टंडन ने अपनी यात्रा के बारे में बताया कि कैसे उन्होंने सिर्फ छह हजार के साथ शुरुआत की और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अब वे अपने दृढ़ निश्चय और धैर्य से सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा, उन्होंने स्टार्टअप्स की मूल बातें, इसकी शुरूआत, धन जुटाने, स्टार्टअप्स के कानूनी और नैतिक पहलुओं सहित बताई। सत्र के दौरान, उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारीपूर्ण जानकारी दी। किसी भी स्टार्टअप को स्थापित करने के लिए एक सही दृष्टिकोण विकसित करने की आवश्यकता है। उन्होंने एक उद्यमशीलता दृष्टिकोण विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया, जो किसी भी व्यवसाय की वृद्धि और सफलता के लिए आवश्यक है। छात्रों को प्रश्न पूछने के लिए मंच प्रदान किया जिसने सत्र को अत्यधिक संवादात्मक बना दिया। उन्होंने उपयुक्त अनुसंधान कौशल विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया, जिसे किसी भी व्यक्ति में अच्छा उद्यमी बनने के लिए विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि हमें खुद पर विश्वास रखने की जरूरत है और हमारे स्पष्ट लक्ष्यों के रूप में हमें अपने सपनों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। यह सत्र उन युवा दिमागों के लिए एक प्रेरणा और प्रोत्साहन के साथ सफल उद्यमी बनने के लिए कार्य करने का लक्ष्य बना रहे हैं यह सत्र उन सभी युवा नवोन्मेषकों के लिए बहुत लाभकारी था जो अपने स्टार्टअप और व्यवसाय की योजना बना रहे हैं। सत्र ने उनकी प्रेरणा के स्तर को बढ़ाया। अध्यक्ष महोदय नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा प्रबंधक समिति के माननीय सदस्य, विनोद दादा एवं  प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए संस्थान की इनोवेटिव कौंसिल के प्रयासों की सराहना की। यह छात्रों के लिए लाभकारी सत्र साबित हुआ।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar