(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

वरुनिधि कोचिंग अकादमी में किया गया एनुअल अवॉर्ड सेरेमनी 2023–2024 का आयोजन | संस्कृति केएमवी स्कूल मे वार्षिक परीक्षा परिणाम सत्र 2023-24 | डीएवी कॉलेज जालंधर में रोजगार कौशल पर चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन | डिप्स स्कूल कपूरथला में आयोजित की गई ग्रेजुएशन सेरेमनी | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के गुरु नानक स्टडी सेंटर द्वारा इंटर क्लास क्विज प्रतियोगिता का आयोजन |

शिक्षा

बी. बी. के. डी. ए. वी. कॉलेज फॉर विमेन में सात दिवसीय एन.एस.एस. कैम्प के समापन समारोह का आयोजन

अमृतसर (प्रतीक) :- बी. बी. के. डी. ए. वी. कॉलेज फॉर विमेन, अमृतसर में सात दिवसीय एन.एस.एस. कैम्प के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रो. राजेश कुमार, एन.एस.एस. को-आर्डिनेटर एण्ड डीन फैकल्टी ऑफ सांईसिज, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय ने मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया।

प्रिंसीपल डॉ. पुष्पिंदर वालिया ने अपने स्वागत सम्बोधन में कहा कि बी. बी. के. डी. ए. वी. कॉलेज समाज सेवा में सदैव अग्रणी रहा है और यह छात्राओं को व्यक्तिगत तथा सामूहिक रुप से आगे बढ़ने में सदैव सहायता करता है। एन.एस.एस. की गतिविधियां छात्राओं में लीडरशिप, बहादुरी तथा जीवन के विविध क्षेत्रों के विषय में ज्ञान उपलब्ध करवाती हैं।

उन्होंने प्रो. सुरभि सेठी तथा डॉ. निधि अग्रवाल, एन.एस.एस. प्रोग्राम अफसर तथा उनकी टीम को सफल कैंप के आयोजन के लिए किए गए कठिन परिश्रम हेतु बधाई दी। मुख्य अतिथि प्रो. राजेश कुमार ने वालंटीयर्ज को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक व्यक्ति की भलाई, समाज की भलाई पर निर्भर करती है और एन.एस.एस. की टीम समूचे समाज के कल्याण के लिए कार्य करती है। कार्यक्रम के अंत में मिस दीया चोपड़ा, प्रेजिडेण्ट एन.एस.एस. युनिट ने कैम्प में की गई गतिविधियों की रिपोर्ट पढ़ी, तत्पश्चात् एन.एस.एस. कैम्प लगाने वाली छात्राओं को सर्टिफिकेट, बैज और मैडल प्रदान किए गए। मिस दीया चोपड़ा को बैस्ट कैम्पर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ. अनीता नरेन्द्र, डीन कम्युनिटी सर्विसिज ने कुशल मंच संचालन किया। 

एचएमवी में फिएस्टा-2023 द ट्रेड फेयर-2023 का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के योग्यात्मक दिशा-निर्देशन अधीन फिएस्टा द ट्रेड फेयर-2023 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप भूषण शर्मा, डीजीएम, सर्कल हैड, पीएनबी, सिविल लाइन्स, जालंधर उपस्थित रहे। उनके साथ डॉ. रमेश आर्या, वाइस प्रेकाीडेंट, डीएवीसीएमसी, नई दिल्ली, वाई.के. सूद, एस.पी. सहदेव मैंबर लोकल कमेटी, राम शारदा व अशोक सरीन ने भी उपस्थित रह इस आनन्द उत्सव की शोभा में अभिवृद्धि की। उत्सव का शुभारंभ मंगल तिलक लगा, ज्योति प्रज्ज्वलन कर किया गया।

प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने प्लांटर एवं डिजाइन विभाग द्वारा निर्मित उपहार भेंट कर गणमान्य सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन किया एवं कहा कि आप हमारे मार्गदर्शक एवं पथप्रदर्शक हैं। उन्होंने बताया कि इस ट्रेड फेयर का आयोजन छात्राओं के कौशल को विकसित करने हेतु किया जाता है ताकि वह अपने आगामी जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें। पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कामर्स एंड मैनेजमेंट की ओर से हर वर्ष यह पहल की जाती है ताकि छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो सके। संस्था नारी सशक्तिकरण हेेतु सदैव प्रयत्नगत रही है। यह उत्सव उसी के लिए एक सफल प्रयास है।

मुख्यातिथि भूषण शर्मा ने कालेज में आकर प्रसन्नता अनुभव की एवं संस्था के इस आनंद उत्सव के सफलतापूर्वक समापन हेतु शुभकामनाएं दी एवं आशा व्यक्त की कि आगामी वर्ष भी वह इस आनन्द उत्सव में सहभागिता करेंगे। रमेश आर्या ने कॉलेज में आकर मान अनुभव किया एवं सदैव जिज्ञासु व ज्ञाता बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि जीवन के प्रत्येक कार्य से आप कुछ न कुछ सीखते हैं। यही जीवन की सार्थकता है। वाई.के. सूद ने अपने वक्तव्य में कालेज की प्रगति हेतु आशीष दिया एवं परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की कि यह संस्था शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च संस्था बन उभरे। उन्होंने स्टूडेंट वैलफेयर हेतु अनुदान भी प्रदान किया। इस उपरान्त मुक्ताकाश में गुब्बारे छोड़ फिएस्टा-द ट्रेड फेयर-2023 का शुभारंभ किया गया। इस उपरान्त प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने गणमान्य अतिथियों सहित स्टालस का भ्रमण किया। इस अवसर पर उत्सव को और आनन्दमय बनाने हेतु संगीत गायन विभाग की ओर से लोक गीतों का गुलदस्ता, डांस विभाग की ओर से भंगड़ा एवं गिद्दा टीम ने लोक नाच प्रस्तुत कर समागम को आनन्दवर्धक बनाया। इस अवसर पर माडलिंग, बच्चों का फैशन शो भी प्रस्तुत किया गया। छात्राओं ने उत्सव में लगे झूलों एवं खान-पान का भरपूर आनंद उठाया। समापन समारोह में मुख्यातिथि स्वरूप फिलानथोरोपिस्ट सुधीर शर्मा उपस्थित रहे।

उनके साथ लोकल कमेटी से एडवोकेट अशोक परुथी, सीमा सोनी, रीजनल प्रोग्रामिंग डायरेक्टर पंजाब-हरियाणा रेडियो सिटी, दयानंद मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. एस.के. गौतम एवं राकेश शर्मा, प्रिंसीपल साईं दास सीनियर सेकेंडरी स्कूल मौजूद रहे। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक सारंग विक्की, नवजीत गिल तथा शैली बी ने भी इस ट्रेड फेयर को अपने गीतों के माध्यम से मनोरंजनात्मक बनाया। रेडियो सिटी 91.1 एफएम से आर.जे. करन, आर.जे. सैंडी तथा आरजे लवीना ने भी दर्शकों का मनोरंजन किया। इस अवसर पर पीजी डिपार्टमेंट आफ कामर्स की ओर से ज्यूलरी, हैंडीक्राफ्ट, कपड़ों, ग्रूमिंग, एजुकेशन हब, खाने-पीने का सामान, सैल्फी कार्नर भी लगाए गए। समारोह के अंत में विभिन्न गेम्स और इवेंट्स के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। समस्त आनन्द उत्सव का आयोजन एडवाइजर डॉ. सीमा मरवाहा, मुख्य अध्यक्ष डॉ. संगीता अरोड़ा, सह-अध्यक्ष डॉ. वीना अरोड़ा, ट्रेड फेयर अध्यक्ष मीनू कोहली, सह अध्यक्ष डॉ. सीमा खन्ना, इवेंट मैनेजमेंट अध्यक्ष डॉ. आशमीन कौर एवं अतिथिगण अध्यक्ष नवरूप के संरक्षण में सम्पन्न हुआ। मंच संचालन डॉ. रमनीता सैनी शारदा, डॉ. अंजना भाटिया, कुलजीत कौर, बीनू गुप्ता व रितु बजाज द्वारा किया गया।

के.एम.वी. ने अंतर्राष्ट्रीय संगीत फेस्टिवल में सितार वादन के साथ धाक जमाई

प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस विशेष उपलब्धि के लिए किया सम्मानित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ परफॉर्मिंग आर्टस में संगीत वादन में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत वीरेंद्र सिंह चन्ना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साउथ अफ्रीका इंडो क्लासिकल अकादमी, साउथ अफ्रीका में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगीत गोष्ठियों में अपने सितार वादन के कौशल के साथ धाक जमाते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया. अपनी इस फेरी के दौरान वरिंदर सिंह ने साउथ अफ्रीका तथा वियतनाम के विभिन्न शहरों में अपने प्रभावशाली सितार वादन के साथ विदेशों में भारतीय शास्त्रीय संगीत का परचम लहराते हुए खूब  वाह-वाही एकत्र की.  विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने वीरेंद्र सिंह को उनकी इस विशेष उपलब्धि पर मुबारकबाद देते हुए कहा कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों से जहां देश भारत के महान शास्त्रीय संगीत को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाया जा सकता है वहीं साथ ही इन अंतरराष्ट्रीय मंचों पर होते आदान-प्रदान से प्राप्त ज्ञान अध्यापक अपने विद्यार्थियों के साथ बांटकर उनके करियर में उचित पथ प्रदर्शन कर सकते हैं।

मेयर वर्ल्ड स्कूल द्वारा मेयराइट क्रिकेट लीग (एम सी एल) टी-10 सीजन -3 का आयोजन

डर मुझे भी लगा फासला देखकर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर, खुद -ब -खुद मेरे नजदीक आती गई, मेरी मंजिल मेरा हौसला देखकर

जालंधर (अरोड़ा) :- मेयर वर्ल्ड स्कूल द्वारा आयोजित मेयराइट क्रिकेट लीग (एम. सी. एल.) छात्रों के हौंसले एवं साहस निरीक्षण के लिए उचित माध्यम सिद्ध हुई ।14 फरवरी से प्रारंभ हुई इस लीग का ग्रैंड फिनाले रविवार 26 फरवरी 2023 को हुआ ।एम.सी.एल. में फैंटास्टिक 11, पिच स्मैशर, चैलेंजर्स -11, स्कोरिंग विलाज़, गेम चेंजर एवं फायर बॉल्स नामक छह टीमों ने भाग लिया।

जिनमें से गेम चेंजर और फायर बॉल टीम फाइनल में पहुंची। इस समय मेयर वर्ल्ड के खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने गर्मजोशी से मैच में भाग लिया। गेम चेंजर और फायरवॉल्स टीम के कप्तान क्रमश: निखिल गुप्ता और आशीष मनकोटिया थे। दोनों टीमों के खिलाड़ी अत्यधिक जोश व जुनून के साथ प्रदर्शन कर रहे थे और इस रोमांचक मैच को देखकर दर्शक भी दंग रह गए। मैच में दिलचस्पी की बात यह थी कि अंत तक निश्चय कर पाना मुश्किल था कि कौन सी टीम का पलड़ा भारी है क्योंकि दोनों ही टीमें एक से बढ़कर एक थी।

अत्यधिक उतार-चढ़ाव के बाद अंत में गेम चेंजर्स टीम ने बाजी मारी और विजय प्राप्त की। क्रांति जैन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की उपाध्यक्षा नीरज़ा मेयर, निर्देशिका सरिता मधोक, प्रधानाचार्या हरजीत कौर घुम्मण, डिप्टी उप- प्रधानाचार्या चारु त्रेहन और मेयर गैलेक्सी की संचालिका आरती गुलाटी उपस्थित थे। स्कूल प्रबंधन ने सभी खिलाड़ियों के जोश व जज्बे की सराहना की और विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया तथा सदा अपने हौंसले बुलंद रखने हेतु प्रेरित किया।

सीटी यूनिवर्सिटी ने पुलिस कमिश्नरेट के सहयोग से वीकेंड ऑफ वेलनेस (वाओ) का आयोजन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- स्वस्थ जीवन और तंदुरूस्ती के संदेश को बढ़ावा देते हुए सीटी यूनिवर्सिटी ने पुलिस कमिश्नरेट के साथ मिलकर 60 फीट रोड, आस्था कॉलोनी, बरनाला में वीकेंड ऑफ वेलनेस (वाओ) का आयोजन किया। इस मौके पर सीटी यूनिवर्सिटी के डिरेक्टर स्पोर्ट्स डॉ. प्रवीण ; डिरेक्टर, एडमिशंस गुरविंदर सिंह सोढ़ी; डिपार्टमेंट आफ स्टूडेंट वेलफेयर के  डिप्टी डिरेक्टर दविंदर सिंह, कल्चरल अफेर्स की डिप्टी डिरेक्टर सरघी कौर बढ़ींग; सीटी कॉलेजिएट की प्रिंसिपल हरदीप कौर , एसोसिएट डायरेक्टर एडमिशन अमनदीप टांगरी ; सहायक प्रोफेसर मल्टीमीडिया कुणाल गर्ग, स्टाफ और छात्र मौजूद उपस्थित थे।

इस फिटनेस इवेंट में बच्चों से लेकर सीनियर सिटीजन तक ने हिस्सा लिया। मनोरंजक तरीके से स्वास्थ्य, तंदुरूस्ती, एकता का संदेश दिया गया। MAAC क्रिकेट अकादमी, अश्के फोक डांस एकेडमी, वेलनेस जिम, कराटे क्लब, अहमदगढ़ पैडलर्स, बंसल योग क्लब आदि ने योग, फिटनेस चैलेंज, कराटे, जुम्बा, क्रिकेट, ओपन डीजे, भांगड़ा, बॉलीवुड डांस , बैडमिंटन, साइकिलिंग जैसी मजेदार और स्वस्थ गतिविधियों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। डायरेक्टर स्पोर्ट्स डॉ प्रवीण ने कहा कि फिट रहने के लिए हर किसी को स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए, व्यायाम करना चाहिए, भांगड़ा करना चाहिए या साइकिल चलाना चाहिए। शारीरिक व्यायाम वजन कम करने का सबसे अच्छा तरीका है।"

उन्होंने पुलिस कमिश्नरेट, ट्रैफिक पुलिस, मेहमानों, प्रायोजकों और प्रतिभागियों को इस आयोजन को एक बार फिर से शानदार सफलता दिलाने के लिए धन्यवाद दिया। सीटी यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ. मनबीर सिंह ने कहा कि इस प्रयास का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ जीवन के लिए मजेदार तरीके से पैदल चलने, साइकिल चलाने और फिटनेस से जुड़ी गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करना है, खासकर लॉकडाउन के बाद। यह कार्यक्रम स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए रविवार को आयोजित किया जाता है। आस्था एन्क्लेव एंड सोसाइटी, बरनाला स्पोर्ट्स क्लब, मदर-टीचर स्कूल, मदर-टीचर इंटरनेशनल स्कूल, गुरप्रीत होली हार्ट स्कूल, पैराडाइज स्कूल, जीएस पब्लिक स्कूल धौला, बरनाला राइडर्स, शक्ति एंटरप्राइजेज, सेंट पॉल स्कूल और कोका कोला इस अनूठी पहल का हिस्सा रहे।

एचएमवी में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन अधीन स्नातकोत्तर कॉमर्स एवं मैनेजमेंट विभाग की ओर से आईसीएसएसआर द्वारा प्रायोजित स्थिर निवेश व्यवहार को बढ़ावा देना - हरित आर्थिक विकास की दिशा में बदलाव विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। सेमिनार का शुभारंभ ज्ञानात्मक ज्योति प्रज्ज्वल कर एवं डीएवी गान से किया गया। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि स्वरूप प्रो. बलविंदर सिंह, यूनिवर्सिटी स्कूल आफ फाइनैंस, जीएनडीयू, अमृतसर उपस्थित रहे एवं मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. ऋषि राज शर्मा-डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट जीएनडीयू रीजनल कैंपस, गुरदासपुर उपस्थित रहे। इनके साथ विशिष्ट अतिथि स्वरूप डॉ. अभय जैन, एसोसिएट प्रोफेसर श्री राम कॉलेज आफ कामर्स, यूनिवर्सिटी आफ दिल्ली, नई दिल्ली, डॉ. पूजा मेहता, आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर, एसोसिएट प्रोफेसर डिपार्टमेंट आफ कामर्स एंड मैनेजमेंट, श्री ओरिबिन्दु कालेज आफ कामर्स एंड मैनेजमेंट, लुधियाना, डॉ. संदीप सिंह, असिस्टैंट प्रोफैसर यूनिवर्सिटी स्कूल आफ अपलाइड मैनेजमेंट, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला एवं डॉ. नवीन पौंदी, असिस्टैंट प्रोफैसर पीजी कॉलेज आफ गल्र्स चण्डीगढ़, डॉ. रूपिंदर बीर कौर, एसोसिएट प्रोफेसर यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ उपस्थित रहे। पीजी डिपार्टमेंट आफ कामर्स एवं मैनेजमेंट विभागाध्यक्षा मीनू कोहली ने सर्व गणमान्य सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन किया  एवं सेमिनार की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की व कहा कि निश्चय ही आप इस सेमिनार से लाभान्वित होकर जाएंगे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने सर्वप्रथम गणमान्य अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनका स्वागत  किया  व संस्था परम्परानुसार उन्हें प्लांटर व सम्मान चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि एच.एम.वी. सदैव अपने प्रयत्नों, कार्यों हेतु विश्व चर्चित संस्था रही है जिसमें आज का यह दिन भी अपनी सहभागिता के साथ चिरस्मरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में स्थिर रहना अति कठिन है। इसके लिए योजनात्मक तरीके से किए गए कार्य एवं आपके प्रयत्न विशिष्ट महत्व रखते हैं फिर चाहे वह कोई भी क्षेत्र क्यों न हो, उदाहरणत: रिश्तों को बनाना अति सरल है, परंतु स्थिर रखना अत्यधिक जटिल एवं दुष्कर है। इसलिए एक मानव होने के नाते इस पर विचार करना अति आवश्यक एवं समय की मांग  है। जिस हेतु यह सैमिनार उसी शृंखला में एक महत्वपूर्ण कदम है ताकि हम राष्ट्र के लिए नीति निर्माण कत्र्ता बन अपना योगदान दे सकें। उन्होंने परमपिता परमात्मा से आज के दिवस के सफल व संतोषजनक होने की प्रार्थना करते हुए पीजी डिपार्टमेंट आफ कामर्स एवं मैनेजमेंट के आयोजन हेतु कोआर्डिनेटर मीनू कोहली, डॉ. शालू बत्तरा एवं डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता को बधाई दी। सम्मानीय अतिथि प्रो. बलविंदर सिंह , यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ फाइनैंस, जीएनडीयू, अमृतसर ने अपने संभाषण में एचएमवी में आगमन पर प्रसन्नता व मान महसूस किया। उन्होंने कहा कि एच.एम.वी. संस्था अपने नव प्रयासों हेतु सर्व चर्चित संस्था है। उन्होंने अपने विषय पर बात करते हुए कहा कि यह एक विचारणीय विषय है कि हमें इस सैमिनार के विषय स्थिरता की आवश्यकता क्यों पड़ी? यह एक विचारशील प्रश्न है। जीवन कितना सरल एवं स्वाभाविक रहा है, हमें स्थिरता की आवश्यकता क्यों पड़ी, क्यों आज पवन, पानी व वातावरण की शुद्धता के बारे में सोचना पड़ रहा है। जो पवन, पानी व धरती हमारे पूजनीय रहे हैं, आज हम क्यों उन्हें गंदला कर रहे हैं। उन्होंने अपनी सभ्यता, संस्कृति एवं मूलता से जुडऩे हेतु प्रेरित किया। उन्होंने स्वयं पर आत्मविश्वास कर तन के साथ-साथ मन को शुद्ध करने के लिए शिक्षित किया। इसी उपलक्ष्य में प्रो. ऋषि राज शर्मा ने अपने वक्तव्य में निवेश स्थिरता पर विचार व्यक्त करते हुए आत्मानुशासन के साथ सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षित करते हुए विभिन्न लक्ष्यों हेतु प्रेरित किया। इस उपरांत टैक्निकल सैशन के विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। प्रथम सत्र हेतु डॉ. शालू बत्तरा ने आभार व्यक्त किया। सेमिनार के समापन समारोह में प्रो. अभय जैन, एसोसिएट प्रो. श्री एम कालेज ऑफ कामर्स, यूनिवर्सिटी आफ दिल्ली, नई दिल्ली ने अपने अमूल्य विचारों से प्रतिभागियों को लाभान्वित किया व विषय संबंधी बहुमूल्य जानकारी सांझी की। इस अवसर पर सेमिनार में लगभग 200 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर बहुमूल्य अवसर प्राप्त किया। समागम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता ने प्रस्तुत किया। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समस्त कामर्स विभाग के सदस्य उपस्थित रहे।

सीटी ग्रुप के 8वें दीक्षांत समारोह पर बलकार सिंह ने 1251 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के 8वें दीक्षांत  में हर्षित और दिल को छू लेने वाला नजारा देखने को मिला सरदारनी मंजीत कौर ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में। इस समारोह में 2021 और 2022 के उत्तीर्ण बैच के 1251 स्नातकोत्तर और स्नातकों को डिग्री प्रदान की गई। इस अवसर के सम्मानित अतिथि माननीय बलकार सिंह और उन्होंने दीक्षांत भाषण दिया।इस अवसर अपने संबोधन में बलकार सिंह ने अपनी सफलता की कहानी साझा की और नई तकनीक को अपनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा मैं आज सभी डिग्री धारकों को बधाई देता हूं क्योंकि यह उनके कॉलेज के दिनों की कड़ी मेहनत और ईमानदारी का प्रतिफल है।

मैं सभी छात्रों से बस इतना कहना चाहता हूं कि आज परिसर से बाहर निकलने के बाद, आपको वापस जाना चाहिए और शांति से अपने आप को और अपने जीवन के क्या और क्यों के महत्व को समझना चाहिए। आपको नकारात्मकता खोजना बंद कर देना चाहिए और हर स्थिति में सकारात्मक चीजें देखना शुरू कर देना चाहिए। यह आपके अंदर बाहर को बदल देगा। सफलता के शिखर को छूने के लिए आपको सकारात्मक मानसिकता के साथ कड़ी मेहनत करनी चाहिए। स्वागत भाषण कैंपस डायरेक्टर डॉ. गुरप्रीत सिंह सिद्धू ने दिया और दीक्षांत समारोह की शुरुआत सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरनजीत  चन्नी ने की।

दीक्षांत समारोह का आयोजन डीन एकेडमिक्स डॉ. सेवा सिंह, डॉ. जसदीप कौर धामी, निदेशक अनुसंधान और स्टाफ सदस्यों के साथ किया गया था। दीक्षांत समारोह में फार्मेसी, हॉस्पिटैलिटी, इंजीनियरिंग और अन्य स्ट्रीम के 350 पोस्ट ग्रेजुएट और 901 अंडर ग्रेजुएट छात्रों को सम्मानित किया गया। सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, मेरे अनुभव मुझे यह कहने के लिए प्रेरित करते हैं कि आज की उपलब्धि फीकी पड़ सकती है या भूल भी सकती है। तालियाँ और प्रशंसा दूर की स्मृति बन सकती है। आपके प्रमाण पत्र और पदक एक शेल्फ पर धूल जमा कर सकते हैं या दीवार पर प्रदर्शित हो सकते हैं। लेकिन आपको हमेशा पर्याप्त देखभाल करने, किसी की मदद करने, किसी को विशेष महसूस कराने और दयालु होने के लिए सराहना के लिए याद किया जाएगा। मुझे कोई संदेह नहीं है कि आपको जीवन में सबसे अच्छा मिलेगा। सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह और वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह ने इस दिन की शोभा बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर स्टेट सेक्रेटरी पंजाब राजविंदर कौर थियारा, सतीश बंसल सीटी यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर, अबरोल इंजीनियरिंग कंपनी के एम के अबरोल चेयरमैन, एच बी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन महेंद्र सिंह महंगी, सीएमडी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन अमरिंदर सिंह धीमान, विक्टर टूल्स के चेयरमैन अश्वनी विक्टर, रूबी अस्पताल के चेयरमैन डॉ. एसपीएस ग्रोवर शामिल थे।

कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल (को-एड), जालंधर द्वारा ‘स्पोर्टी साइंस’ कार्यक्रम का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल (को-एड), जालंधर द्वारा कैंब्रिज पर्ल्स हेतु  25 फरवरी, 2023 को 'स्पोर्टी साइंस' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल हमेशा मानता रहा है कि व्यावहारिक प्रयोगों के माध्यम से विज्ञान पढ़ाना विद्यार्थियों के लिए वैज्ञानिक अवधारणाओं और प्रक्रियाओं को समझने के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है। हमारी सुयोग्य प्रधानाचार्या हरलीन मोहंती जी ने इस विशेष अवसर पर माता-पिता का स्वागत किया। हमारे नवोदित वैज्ञानिकों ने विभिन्न प्रयोगों पर हाथ आजमाया जैसे- पानी का कोई रंग, आकार और स्वाद नहीं होता, हवा जगह घेरती है, जलतरंग आदि जिससे उन्हें विज्ञान और प्रौद्योगिकी के कई पहलुओं को समझने में मदद मिली। इस आयोजन का एक मुख्य आकर्षण विज्ञान विषय से संबंधित दौड़ थीं। जैसे वाटरिंग दा प्लांट्स, सेव ट्रीस, बुक बैलेंसिंग, क्लीन दा सुरोंन्डिंग आदि,इस  दौड़ में अभिभावकों एवं अध्यापकों द्वारा  भी भाग लिया गया | विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया गया। छात्र- छात्राओं द्वारा विज्ञान के प्रति एक समग्र उत्साही दृष्टिकोण प्रदर्शित किया गया। रोचक प्रस्तुतियों को देखकर छात्र- छात्राएँ व शिक्षक काफी उत्साहित दिखे।

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन नितिन कोहली, उप-चेयरमैन दीपक भाटिया, वाइस प्रैजीडेंट पार्थ भाटिया जी ने विज्ञान संबन्धी अद्भुत कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए शिक्षकों और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। हमारी माननीय प्रैजीडेंट पूजा भाटिया जी ने विजेताओं को बधाई दी और हमारे जीवन में विज्ञान के प्रमुख प्रभावों पर प्रकाश डाला। हमारी सुयोग्य प्रधानाचार्या हरलीन मोहंती जी ने विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि स्कूल ने वैज्ञानिक समझ और नवाचार विकसित करने पर केंद्रित कई कार्यक्रम शुरू किए हैं।

दोआबा कॉलेज के बीएससी आईटी समैस्टर-1 के विद्यार्थियों का बढिय़ा प्रदर्शन

जालंधर (अरोड़ा) :- प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के  पोस्ट ग्रेजूएट कम्पयूटर साईंस एवं आईटी विभाग के बीएससी आईटी  समैस्टर-1 के विद्यार्थियों ने जीएनडीयू की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने कॉलेज का नाम रोशन किया। बीएससी आईटी समैस्टर-1 के विद्यार्थी पीहू ने 400 में से 337 अंक लेकर जीएनडीयू में दूसरा तथा करिश्मा ने 328 अंक लेकर जीएनडीयू में 9वां स्थान प्राप्त किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने विभागाध्यक्ष प्रो. नवीन जोशी, मेधावी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज का कम्यूटर साईंस एवं आईटी विभाग अपने विद्यार्थियों को विशेष ई-कॉन्टेंट सेन्टर तथा सॉफ्ट्वेयर डैवेलप्मेंट सैंटर की मदद से कम्यूटर साईंस एवं आईटी उद्योग के लिए दक्ष बनाता है जिसकी वजह से विभाग के विद्यार्थी गलोबल कॉम्पीटेटिव वल्र्ड के लिए योगय बनकर हर क्षेत्र में बढिय़ा प्रदर्शन करते हैं।

संस्कृति केएमवी स्कूल, जालंधर में ऑक्सफैम इक्वैलिटी क्लब का समापन समारोह

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- 23 फरवरी 2023 को संस्कृति केएमवी स्कूल, जालंधर में ऑक्सफैम इक्वैलिटी क्लब का समापन समारोह मनाया गया। समारोह के दौरान, पूरे सत्र में आयोजित विभिन्न गतिविधियों की प्रस्तुति की गईं। छात्रों ने विभिन्न रोमांचक गतिविधियों में भाग लेकर ऊर्जा और गति के तत्वों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस आयोजन को सजाने का सबसे पेचीदा पहलू क्रॉसवर्ड चैलेंज था। समारोह में सहानुभूति और न्याय की भावनाओं को जगाने के लिए समानता का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर अस्मिता प्रभाकर ने समाज में मौजूद कई सामाजिक समस्याओं के बारे में छात्रों को जागरूक किया। स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा जी ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए विभिन्न कौशलों को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उन्हें प्रेरित किया। अंत में उन्होंने छात्रों को जीवन की सभी विषम परिस्थितियों का मुकाबला एवं आत्मसात करने, बातचीत करने और अपने मौन ज्ञान का विस्तार करने और भविष्य के चमत्कारों को विकसित करने के लिए नए रास्ते खोलने का आह्वान किया।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar