(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे | सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ ने विद्यार्थी संघर्ष मोर्चा के सहयोग से एक घोषणा पत्र और निबंध लेखन प्रतियोगिता | संस्कृति केएमवी स्कूल ने जेईई (मुख्य) 2024 में अभूतपूर्व सफलता हासिल की | डीएवी कॉलेज जालंधर के ईको क्लब ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम ईएमसीओ का आयोजन किया | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विदाई समारोह शुभशीष 2024 का आयोजन किया गया |

शिक्षा

एचएमवी के कॉस्मेटॉलजी विभाग ने करवाई एक दिवसीय वर्कशाप

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कास्मेटॉलजी की ओर से हेयर कलरिंग व हेयर स्पा विषय पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन स्ट्रीक्स से हेयर एक्सपर्ट राहुल व जतिन उपस्थित थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने रिसोर्स पर्सन का स्वागत कियाा। इस वर्कशाप में उन्होंने छात्राओं को कलर के सिद्धांतों एवं अंतरराष्ट्रीय हेयर कलर चार्ट की जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं के साथ अंडरटोन व करैक्टिव टोन्स की भी जानकारी सांझा की।

एक्सपर्टस ने ग्लोबल हेयर कलरिंग की पूरी प्रक्रिया व हेयर स्पा की पूरी तकनीक छात्राओं को करके दिखाई। छात्राओं ने उनसे कई सवाल भी पूछे। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा मुक्ति अरोड़ा, अदिति व  तृषा भी उपस्थित थे।

जीएनए यूनिवर्सिटी ने "एंटी-ड्रग्स साइकिल रैली" का आयोजन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- जिला प्रशासन और फिट बाइकर्स क्लब होशियारपुर के सहयोग से जीएनए विश्वविद्यालय के एनएसएस विंग ने 23 मार्च 2023 को "शहीद दिवस" ​​के दिन होशियारपुर शहर में "एंटी-ड्रग्स साइकिल रैली" का आयोजन किया। इस साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य था नशा नामक बुराई को खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक करें। यह कार्यक्रम भारत के शहीदों को श्रद्धांजलि के रूप में कुछ देशभक्ति गीतों के साथ वार्म अप सत्र के साथ शुरू हुआ। प्रतिभागी अपनी-अपनी साइकिल के पैडल मारने के लिए उत्साहित दिख रहे हैं। डीएसपी (शहर) पलविंदर सिंह, एस हरभगवंत सिंह जिला शिक्षा अधिकारी, निदेशक सचदेवा स्टॉक रणवीर सचदेवा, प्रो-वाइस चांसलर डॉ. हेमंत शर्मा, डिप्टी रजिस्ट्रार कुणाल बैंस- जीएनए विश्वविद्यालय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की गई। मुनीर, बलराज सिंह चौहान, के साथ राजेश बाली एवं इंजी. गुरमीत सिंह (पीआरओ जीएनए यूनिवर्सिटी)।

इस रैली में, लगभग 380+ प्रतिभागियों ने भाग लिया और "युवाओं के खिलाफ ड्रग्स" के एक आदर्श वाक्य के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। अभियान में भाग लेने वालों में स्कूल, कॉलेज और भारत के युवा, फिटनेस फ्रीक, साइकिल चालक और कई अन्य लोग शामिल थे, जिन्होंने पूरे शहर में साइकिल चलाई। इस रैली ने होशियारपुर शहर के 15 किलोमीटर की दूरी तय की और 25 प्रमुख स्थानों को भी कवर किया। घटना के दौरान साइकिल चालकों ने नारे लगाए और उन सभी के लिए जागरूकता फैलाई जो ड्रग्स की समस्या और इसके कारणों से निपट रहे हैं। अभियान एक बड़ी सफलता थी क्योंकि यह संदेश उन लोगों तक पहुंचा जो ड्रग्स की समस्या से जूझ रहे हैं। अभियान की सफलता पर प्रो-चांसलर एस. गुरदीप सिंह सिहरा ने कहा, ''पंजाब को नशा मुक्त बनाने की शपथ लें और वादा करें कि हमारा राज्य सुधार की नई ऊंचाइयों को छूने जा रहा है।'' प्रो वाइस चांसलर डॉ. हेमंत शर्मा ने सभी आयु वर्ग के लोगों की भारी भीड़ की सराहना की और कहा, "मैं उन सभी शहीदों का कृतज्ञ हूं, जिन्होंने भारत को बेहतर बनाने के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।"

के.एम.वी. द्वारा शहीद-ए-आज़म स: भगत सिंह को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

के.एम.वी. में स्थापित शहीद भगत सिंह हेरिटेज मेमोरियल पर अर्पित किए गए श्रद्धा सुमन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा शहीद-ए-आज़म स: भगत सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर विद्यालय के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश तथा स्टूडेंट वेलफेयर विभाग की ओर से आयोजित हुए विशेष प्रोग्राम के दौरान संबोधित होते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि स: भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के द्वारा देश के लिए दी गई शहादत सभी के मनों में सदा विनम्रता एवं श्रद्धाभाव पैदा करती है. उन्होंने कहा कि स: भगत सिंह की सोच पर पहरा देकर उनके द्वारा देश प्रेम के संदेश के प्रचार एवं प्रसार के साथ अपने देश के विकास एवं राष्ट्र उत्थान में अपना योगदान डालना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी हैं.

आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि के.एम.वी. जैसी राष्ट्रवादी संस्था में उस समय के प्रिंसिपल आचार्या लज्जावती के समय दौरान शहीद-ए-आज़म स: भगत सिंह के द्वारा आज़ादी संग्राम के दौरान हॉस्टल में शरण लेना अपने आप में एक बेहद गौरव में ही विषय है जिस ने यहां की छात्राओं में देशभक्ति के भावों को और अधिक पक्का किया और देश की आज़ादी की लहर में अपना योगदान डालने वाली महिलाओं में कन्या महा विद्यालय की छात्राओं का नाम अग्रणी रहा. ऐसी राष्ट्रवादी विरासत के कारण ही यहां देश के पांच राष्ट्रपति एवं पांच प्रधानमंत्रियों के अलावा कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर रही शख्सियतों के द्वारा भी यहां पर  फेरी डाली जा चुकी है. कन्या महा विद्यालय में स: भगत सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धा  पर केंद्रित एक मेमोरियल भी स्थापित किया गया है जहां समूह के.एम.वी. परिवार के द्वारा इस महान शख्सियत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर  छात्राओं ने भगत सिंह जी पर आधारित कविताएं गाकर तथा नृत्य प्रस्तुति से भी अपने मनोभाव पेश किए.  मैडम प्रिंसिपल ने इस प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर तथा अध्यक्षा अंग्रेज़ी विभाग के द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विभाग के द्वितीय समैस्टर के विद्यार्थियों के लिए प्रैस लॉस इन इंडिया विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस प्रतियोगिता की सार्थकता के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों को प्रैस से संबंधित सभी कानूनों एवं नीतियों के बारे में पता होना चाहिए ताकि व्यावहारिक रूप में इस क्षेत्र में आने के बाद उन्हें किसी मुश्किल का सामना ना करना पड़े। पोस्टर मेकिंग के लिए विद्यार्थियों के लिए प्रैस कानून से संबंधित विभिन्न विषयों जैसे कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट, कॉपीराइट,राइठ टू इंफॉर्मेशन, ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट एंड लॉ आफ डिफेमेशन रखे गए जिसमें द्वितीय समैस्टर के सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह एवं जोश से भाग लिया। इस प्रतियोगिता में आदित्य साहनी ने प्रथम,नंदिनी सिंह ने द्वितीय एवं रित्तिक शर्मा ने तृतीय स्थान  हासिल किया। विजित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने भविष्य में भी उन्हें विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभागिता करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया तथा प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए उन्होंने मैडम निवेदिता खोसला एवं मैडम सुरभि टंडन के प्रयासों की सराहना की।

सेंट सोल्जर ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को किया नमन

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले अमर शहीद भगत सिंह ,राजगुरु और सुखदेव का शहीदी दिवस पर सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन द्वारा उनको श्रद्धांजलि देकर मनाया गया। इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो. मनहर अरोड़ा, सभी कॉलेजों के डायरेक्टर्स/प्रिंसिपल्स, स्टाफ मेंबर्स ने केसरी पगड़ी पहन और अध्यापिकाओं ने पिले दुपटे पहन शहीदों की तस्वीर के आगे फूल चढ़ा कर उनकी कुर्बानी को नाम आँखों से याद किया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने कहा कि शहीद ही हमारे असल नायक हैैं।

उन्होंने हमारे लिए ही कुर्बानी दी थी। इसलिए हमारा फर्ज बनता है कि हम उनके सपनों को पूरा करने की कोशिश करें। इस मौके पर सभी ने इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए पूरे माहौल को देश-भगति के रंग में रंग दिया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को शहीदों का सम्मान करने, उनके बलिदान को याद रखने और देश की उन्नति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में विश्व जल दिवस मनाया गया

जालंधर (तरुण) :- प्रेमचंद मारकंडा एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के ग्रीन एंड एनवायरनमेंटल ऑडिट सेल द्वारा विश्व जल दिवस मनाया गया श्वेता महाजन, (सहायक प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष, गणित विभाग) ने विभिन्न विधाओं के छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें जल संरक्षण के महत्व और इसे प्राप्त करने के तरीकों के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को उन समस्याओं के बारे में भी बताया जो दुनिया भर में पानी की उपलब्धता की कमी के कारण लोगों को हो रही हैं। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधन के सदस्य और प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने ग्रीन एंड एनवायरनमेंटल ऑडिट सेल के प्रयासों की सराहना की और उन्हें इस तरह की जागरूकता की गतिविधियों को आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

एम जी एन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जालंधर (अरोड़ा) :- मिंटगुमरी गुरु नानक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर के सांस्कृतिक क्लब ने कॉलेज में शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का शहीदी दिवस मनाया। इस दिन कॉलेज की छात्रा रचना कुमारी ने अपने भाषण से शहीद भगत सिंह के जीवन और स्वतंत्रता संग्राम पर प्रकाश डाला। दविंदरजीत कौर ने अपनी कविता 'कुर्बानी' के साथ शहीदों की कुर्बानी को नमन किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल नीलू झांजी ने अन्य अध्यापकगण सहित शहीद भगत सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की और युवाओं से अपील की, कि वे यह ध्यान रखें कि राष्ट्र का बीज शहीदों के खून से सींचा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे शहीद हमें हमेशा अपने देश को पहले रखने और स्वतंत्रता के लाभों को महत्व देने के लिए प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ.पूजा भारद्वाज ने किया। इस कार्यक्रम के साक्षी सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं रहे।

एम जी एन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर में विश्व जल दिवस का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- मिंटगुमरी गुरु नानक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर के जल प्रबंधन प्रकोष्ठ और साइंस क्लब ने विश्व जल दिवस मनाने के लिए इंटर हाउस पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में मनप्रीत कौर ने पहला, रेनू कपूर ने दूसरा और रिंपल कौर भामरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने पहला, संगीता ने दूसरा और पलक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं का जजमेंट डॉ.रवजीत कौर और गीतांजलि मिट्ठू ने किया।

इस दिन प्रिंसिपल नीलू झांजी ने छात्रों की रचनात्मकता और सौंदर्यबोध की सराहना की और विजेता को बधाई दी। डॉ.सीमा रानी और साक्षी शर्मा ने कार्यक्रम का समन्वयन किया। इस कार्यक्रम के साक्षी सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं रहे।

डीएवी कॉलेज जालंधर में इंडक्शन कम करियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- सेंटर फॉर कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन (सीसीई), डीएवी कॉलेज, जालंधर ने इंडक्शन कम करियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया। विशेषज्ञ वक्ता कॉलेज के पूर्व छात्र प्रो. अरुण जोशी थे, जो कई वर्षों से यूपीएससी, पीपीएससी, न्यायिक सेवाओं जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग प्रदान कर रहे हैं। सीसीई की प्रभारी प्रो. पूजा शर्मा ने औपचारिक रूप से विशेषज्ञ वक्ता का परिचय करवाते हुए सभी का स्वागत किया। उन्होंने भविष्य के कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी, जहां मॉक टेस्ट और प्रतियोगी कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने प्रो. अरुण जोशी का स्वागत करते हुए छात्रों को अच्छी नौकरियों और बेहतर करियर के अवसरों के लिए प्रवेश परीक्षाओं में प्रतिस्पर्धा करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

वक्ता ने विद्यार्थियों को जीवन में कॅरियर लक्ष्य बनाने के लिए प्रेरित करते हुए रोचक व्याख्यान दिया। उन्होंने जीवन में सफल होने के दस निर्देश दिए और मास्लो की जरूरतों के पदानुक्रम पर चर्चा की। इस अवसर पर प्राचार्य और मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगी परीक्षा केंद्र के आधिकारिक लोगो का उद्घाटन किया गया। प्रश्न-सत्र में छात्रों ने विशेषज्ञ वक्ता से प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। प्रो अरुण जोशी को स्मृति चिह्न भेंट किया गया। डॉ. विनोद कुमार ने मंच संचालन किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सीमा शर्मा ने किया। डॉ. एस.के. खुराना, प्रो. पुनीत पुरी, डॉ. ऋषि कुमार, डॉ. अभिनय ठाकुर, प्रो. पंकज बग्गा, अभिषेक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

सीटी यूनिवर्सिटी ने भगत सिंह की याद में लगाया रक्तदान शिविर

नुक्कर नाटक ने नशाखोरी और युवाओं पर भगत सिंह के प्रभाव को किया उजागर

रक्तदान शिविर में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने रक्तदान किया

सीटी यूनिवर्सिटी रंगी 'बसंती' रंग में

जालंधर (अरोड़ा) :- भगत सिंह की याद में छात्र कल्याण विभाग ने हिंदुस्तान वेलफेयर ब्लड डोनर्स क्लब (रजि.) के सहयोग से सिविल अस्पताल जालंधर के मार्गदर्शन और देखरेख में 'रक्तदान शिविर' का आयोजन किया। क्रांति कला मंच मोगा ने नशे के संकट और युवाओं पर भगत सिंह के प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए नुक्कड़ नाटक पेश किया। भगत सिंह के क्रांतिकारी जज्बे को याद करते हुए सीटी यूनिवर्सिटी का अमला भी 'बसंती' रंग की पगड़ी के साथ क्रांतिकारी रंग में नजर आया। इस संबंध में सीटी यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ. मनबीर सिंह ने कहा कि बसंती पगड़ी न केवल भगत सिंह के क्रांतिकारी आदर्शों का प्रतीक है, बल्कि राज्य के लोगों की आशा और उत्साह का भी प्रतिनिधित्व करती है जो पंजाब को समृद्ध देखना चाहते हैं।

रक्तदान शिविर के दौरान 100 से अधिक छात्र-छात्राओं व फैकल्टी सदस्यों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। हिंदुस्तान वेलफेयर ब्लड डोनर्स क्लब (रजि.) और सिविल अस्पताल जालंधर के डॉक्टरों और तकनीशियनों की 8 सदस्यीय टीम ने शिविर में प्रभावी योगदान दिया और छात्रों को समाज के हित में रक्तदान की सुरक्षा और महत्व के बारे में सलाह दी। रक्तदान करने के बाद छात्र कल्याण विभाग के उप निदेशक दविंदर सिंह ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान से हजारों लोगों की जान बचाई जा सकती है।

उन्होंने छात्रों को आगे आने और दूसरों की जान बचाने के लिए रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह ने कहा कि छात्रों के बीच सामाजिक संवेदनाओं को विकसित करने और देश के युवाओं को रक्तदान की तीव्र आवश्यकता के प्रति संवेदनशील बनाने में दृढ़ विश्वास रखते हैं। इस मौके पर सीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी, प्रो. चांसलर डॉ. मनबीर सिंह, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, वाइस चांसलर ( कार्यकारी ) डॉ. सतीश कुमार, रजिस्ट्रार सर्बप्रीत सिंह, छात्र कल्याण विभाग के उप निदेशक दविंदर सिंह सहित अन्य फैकल्टी सदस्य, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar