(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में फंडामेंटल ऑफ न्यू रिसर्च मेथड्स पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन | चन्नी के पिछले दुष्कर्म लोकसभा चुनाव में कर रहे हैं उनका पीछा: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए दो दिवसीय क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया | एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित |

शिक्षा

सेंट सोल्जर के खिलाडियों ने चमकाया इंटर यूनिवर्सिटी में नाम

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी के खेलों में सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते संस्था और अभिभावकों का नाम चमकाया। सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन की डायरेक्टर डॉ.अलका गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों ने पहले इंटर कॉलेज जीतकर फिर इंटर यूनिवर्सिटी में जिसमें छात्रों महाराज भूपिंदर सिंह स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, पटियाला की विभिन्न टीमों का हिस्सा बने। बास्केटबॉल में बी.पी.एड दूसरे वर्ष का युवराज सिंह, अमन परमार रहे, जिमनास्टिक्स की टीम में गोल्डी, क्रिकेट में अश्वनी कुमार, शुभम कुमार हिस्सा बने। इसके साथ ही इंटर कॉलेज के एथलेटिक्स में अभिषेक गुप्ता ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को 7-7 हज़ार के इनाम और ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज मैनेजमेंट और कोच डॉ.संदीप सिंह, नवदीप सिंह को दिया। चोपड़ा ने छात्रों के अभिभावकों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभ कामनाऐं दीं और आश्वासन दिया कि संस्था द्वारा छात्रों को खेलों में आगे बढ़ने में मदद करने के लिए हर संभव मदद की जाएगी।  

एचएमवी की छात्रा ने बीएससी (आई.टी.) सेमेस्टर एक में पाया प्रथम स्थान

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय की बीएससी (आई.टी.) सेमेस्टर-एक की छात्रा कु. मोनिका देवी ने यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मोनिका ने 400 में से 338 अंक प्राप्त किए। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने मोनिका देवी को बधाई दी तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा डॉ. संगीता अरोड़ा व अन्य फैकल्टी सदस्य उपस्थित थे।

के. एम. वी. का सुप्रसिद्ध तथा बहुरंगी सुकृति फैशन फाईस्टा-23 सफलतापूर्वक आयोजित

रैंप पर दिखा के. एम. वी की 500 से भी अधिक छात्राओं का कौशल और आत्मविश्वास

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महाविद्यालय, जालंधर में  बेहद प्रसिद्ध तथा बहुरंगी सुकृति फैशन फाईस्टा-23 का भव्य आयोजन विद्यालय के सेंट्रल लॉन में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ फैशन डिज़ाइनिंग की छात्राओं द्वारा तैयार किए गए परिधान रैंप पर विद्यालय की ही मॉडल छात्राओं द्वारा प्रदर्शित किए गए। ऑर्गेमी फ़ॉर द रेड कार्पेट(वेस्टर्न), पिच्छवई कला इन कंटेम्पोररी स्टाइल(ट्रेडिशनल वियर), रंग रंगीलो सेसी स्वैग(इंडो-वेस्टर्न), लगरे टिंतुरा (कैज़ुअल वियर), एम्पोवेर्ड फ़ॉर द इवनिंग (एग्सएक्टिव वियर), क्वीन एक्वामैरीन(स्कर्ट्स), मैग्नम ओप्स (ब्राइडल वियर) जैसे 07 राउंड्स में के .एम. वी की छात्राओं के अनथक परिश्रम रचनात्मक प्रतिभा के सुमेल से बनी आकर्षक ड्रेसेस को मंच पर प्रस्तुत किया गया।

नारी सशक्तीकरण के जीवंत उदाहरण, सृजनात्मकता, सौंदर्य और आकर्षक रंगों की इस बेमिसाल प्रस्तुति ने जहां एक ओर छात्राओं के जोश और उत्साह उदाहरण प्रस्तुत किया तो दूसरी ओर यह फैशन फाईस्टा उस उच्च गुवत्तापूर्ण शिक्षा का भी मुंह बोलता प्रमाण था जिसे के .एम. वी में प्राप्त कर आत्मविश्वास से आत्मनिर्भर बनने के पथ पर गतिमान हैं  और इस सोच को कन्या महाविद्यालय 500 से भी अधिक मॉडल्स एवं डिज़ाइनरस के द्वारा बखूबी प्रस्तुत किया गया. के. एम. वी में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों ने सहभागिता की और अपनी उपस्थिति से इस अवसर की गरिमा को बढ़ाया ।विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी आमंत्रित अतिथियों, निर्णायक मंडल के.एम. वी के युवा डिज़ाइनर्स के परिवारजनों एवं समग्र उपस्थिति का अभिनंदन किया।

विद्यालय प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष चंद्रमोहन, महासचिव आलोक सोंधी, वाइस प्रेसिडेंट सुषमा चावला के साथ-साथ नीरजा चंद्रमोहन, डॉ. सतपाल गुप्ता, डॉ. कमल गुप्ता, अनुराधा सोंधी, मेजर जनरल जी.जी. द्विवेदी, प्रोमिला, वाई.के. सूद एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने इस अवसर को अपनी उपस्थिति से विशेष बनाया। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले सुकृति फैशन शो की समूचे उत्तर भारत में इसकी श्रेष्ठता, उत्तम प्रस्तुति के लिए विशेष साख और पहचान है । इसी साख की पुनरावृत्ति करते हुए के. एम.वी के युवा एवं उदीयमान डिज़ाइनर्स  ने आज अपने मौलिक, सुंदर आकर्षक डिज़ाइन में तैयार की गई  ड्रेसेस के लिए भरपूर प्रशंसा और सराहना बटोरी। इन आकर्षक परिधानों को के. एम. वी की ही छात्राओं ने मॉडल्स के रूप में पूरे आत्मविश्वास और कौशल के साथ मंच पर प्रस्तुत किया।

के. एम. वी की प्रतिभावान छात्राओं की क्रिएटिविटी को उपयुक्त मंच और अवसर प्रदान करने के लिए  सभी के द्वारा सराहना की गई । के. एम. वी की डिज़ाइनर्स तथा मॉडल छात्राओं की कला और सृजनात्मक प्रतिभा का मूल्यांकन करने का दायित्व रीमा, लेबल पुनीत अरोड़ा और तान्या मिश्रा,फैशन डिज़ाइनर एंड क्रिएटिव डायरेक्ट, नाईट ड्वेलर्स, नई दिल्ली ने निभाया कथा प्रोग्राम का मंच संचालन पल्लव बोस के द्वारा बाखूबी ढंग से किया गया। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कंपनियों ने इस मेगा इवेंट को स्पॉन्सर किया। विद्यालय प्राचार्या प्रो.अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस भव्य आयोजन के सफल आयोजन एवं संचालन के लिए सभी प्राध्यापकों तथा छात्राओं को मुबारकबाद दी । उन्होंने कहा कि संयुक्त सहयोग से अयोजित इस आयोजन के लिए प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी सराहना के पात्र हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम में मौजूद शहर की प्रतिष्ठित हस्तियों के प्रति उनकी उपस्थिति के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सुखदेव सिंह (एम. डी ए.जी .आई इंफ्रा लिमिटेड, जालंधर), रमन जैन (एम. डी भोला शाह ग्रुप, जालन्धर) मनोहर सिंह ( रीजनल हेड, यूनियन बैंक) अजय कुमार(स्टोर मैनेजर तनिष्क), सीमा सोनी (जोनल प्रोग्रामिंग डायरेक्टर, रेडियो सिटी) अमरदीप साही (सीनियर मैनेजर, रेडियोसिटी) सुरिंदर रहसी ( जनरल मैनेजर लवली ऑटोस) अजय कौशल (जनरल मैनेजर ,लवली ऑटोस) अमनदीप तथा सुखजीत सिंह (एम. डी तथा ई. डी ,पुखराज हेल्थ केअर प्रा. लिमि.) रमन नेगी (जावेरी गुजरांवाला ज्वेलर्स, जालंधर) को उनके  द्वारा सुकृति फैशन फाईस्टा -23 के आयोजन में दिए गए सहयोग के लिए सम्मानित एवं अभिनंदित किया गया।

एच.एम.वी. में हर्षोल्लास से मनाया गया आर्य समाज स्थापना दिवस

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय में नवसंवत्सर तथा आर्य समाज का स्थापना दिवस पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया। इस सुअवसर पर संस्कृत विभाग की छात्राओं, आर्या-युवति सभा की सदस्य तथा अन्य विभागों की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा आर्य समाज के एक-एक नियम को लेकर उसकी आधुनिक युग में उपयोगिता तथा अपना दृष्टिकोण सबके साथ सांझा किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन जी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सबको इन महान् विभूतियों के महान् कार्यों के लिए उनके आगे नतमस्तक होकर प्रणाम करना चाहिए। महर्षि दयानन्द जी की 200वीं जयन्ती के उपलक्ष्य की शृंखला में वेद विद्या को युवा-शक्ति तक पहुंचाने का जो कार्य लगातार इस महाविद्यालय में किया जा रहा है आने वाले समय में इस चेतना के प्रसार से निश्चित सुन्दर परिवर्तन होगा। उन्होंने हमारी संस्कृति की धरोहर वेद, योग, प्राणायाम को जीवन का अंग बनाने हेतु भी प्रेरित किया तथा ‘सत्यार्थप्रकाश’ जैसे ग्रन्थ के महान् रचयिता स्वामी जी को नमन् कर सबको नवसंवत्सर की शुभकामनाएं दी। इस आयोजन में 25 विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार सबके साथ सांझा किए और सायंकाल छात्रावास की छात्राओं के लिए आसन और प्राणायाम का एक सत्र भी आयोजित किया गया। डीन वैदिक अध्ययन डॉ. ममता ने सभी छात्राओं को बड़ी संख्या में इस आयोजन में भाग लेने पर बधाई दी तथा आगे भी बढ़-चढक़र इन गतिविधियों में भाग लेने हेतु उत्साहित किया। संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ. मीनू तलवाड़ ने कहा कि ऋषिवर देव दयानन्द जी को कोटि-कोटि प्रणाम जिन्होंने ‘स्वराज्य’ और ‘स्वदेश’ शब्द का सच्चे अर्थों में हमें अर्थ समझाया और महिला उद्धार के अनगिनत कार्य किए। आज प्रत्येक महिला को उनके आगे नतमस्तक होना चाहिए तथा उनके साथ ही उन्होंने सभी छात्राओं को उनके इस सच्चे प्रयास के लिए शाबाशी दी तथा कार्यक्रम के अन्त में सबका धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर हिन्दी विभागाध्यक्षा डॉ. ज्योति गोगिया अन्य अध्यापक वर्ग और होस्टल वार्डनका भी उपस्थित रहीं।

डिप्स कॉलेज में दोस्तों के साथ बिताए पलों को याद कर एंजॉय की डिप्स एलुमीनाई मीट

जालंधर (प्रवीण) :- कॉलेज से पासआउट हो चुके विद्यार्थियों को अपने कॉलेज में बिताए हुए दिनों को दोबारा जीने के लिए डिप्स कॉलेज (को एजुकेशनल) और डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा एलुमीनाई मीट का आयोजन किया गया। इसमें पिछले सालों से कॉलेज से पास आउट हो चुके विद्यार्थी एक साथ मिले और अपने जीवन के अनुभवों को एक-दूसरे के साथ सांझा किया। मीट में मुख्य तौर पर डिप्स चेन की सीईओ मोनिका मंडोत्रा, डिप्स कॉलेज (को एजुकेशनल) की कोर्डिनेटर हरप्रीत कौर, डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रिंसिपल डॉ. मुकेश शामिल हुए। मंच संचालन प्रोफेसर सहायक रोहिनी मरवाहा ने की। मीट में कॉलेज के सभी विद्यार्थियो का स्वागत किया गया।

कॉलेज में बिताए अपने पलों को याद करते हुए लेक्चरार हरप्रीत कौर ने कहा कि उन्होंने डिप्स कॉलेज में अपने दोस्तों के साथ बहुत ही अच्छे पल बिताए है जो जिदंगी भर उनके साथ रहेगें। टीचर्स ने हमेशा पढ़ाई में उनका साथ दिया जिस कारण वह यूनिवर्सिटी में टॉप कर हमेशा अच्छे अंक हासिल कर सकी है। यूजीसी नेट क्लीर कर चुकी शरणजीत कौर ने कहा कि यह एक ऐसी जगह पर जहां पर बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए हर संभव मदद की जाती है।  पढ़ाई करते समय उन्हें कभी भी कोई दिक्कत आती तो उनके दोस्तो और टीचर्स ने हमेशा मदद की जिसने उन्हें जीवन में हमेशा आगे बढ़ने की हिम्मत दी है। विद्यार्थियों के लिए गेम्स और कल्चर प्रोग्राम का आयोजन किया गया और विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रिंसिपल डॉ. मुकेश ने कहा कि कॉलेज से पढ़े लिखे छात्रा आज शहर ही नहीं बल्कि देश और विदेश में उच्च पदों पर असीन है और कुछ अपना खुद का काम कर रहे है और डिप्स का नाम रोशन कर रहे है। यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है। डिप्स कॉलेज (को एजुकेशनल) की कोर्डिनेटर हरप्रीत कौर ने कहा कि एनुमीनाई मीट एक माध्यम ही होता है जिसमें कॉलेज के पुराने विद्यार्थी एक दूसरे मिल सकते है और जिदंगी के पुराने पलों को दोबारा जीते है। इस दौरान सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जीवन में वही करना चाहिए जो हम करना चाहते है। इसके साथ ही हमें धैर्य रखना चाहिए क्योंकि कई इसमें भी अच्छा ही छिपा होता है। जीवन में एजुकेशन के साथ आपके सोशल सर्किल्स और व्यवहार भी बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए समय के साथ इसमें भी सुधार कर खुद को ओर काबिल बनाए।

सेंट सोल्जर स्कूल छात्राओं ने खेला डांडिया

जालंधर (अजय छबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा नवरात्रों महोत्सव के अवसर पर मान नगर ब्रांच में पूजा और डांडिया का आयोजन किया गया। जिसमें प्रिंसिपल अम्बिका शर्मा के दिशा निर्देशों पर छात्रों एकम कौर, सहज, हरनीत, हरिश्मीत, स्नेहा, मंशिता, रूही, मानसी आदि सभी छात्र फैंसी ड्रेस पहन कर संस्था में आये। प्रोग्राम की शुरुयात देवी माँ की पूजा के साथ की गई।

इसके बाद डांडिया की मस्ती में घंटों झूमते रहे। "रंगीलो म्हारो ढोलना अररर-अररर.., उड़ी -उड़ी जाए-उड़ी जाए दिल की पतंग लेके.., हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरोवाली.., तूने मुझे बुलाया शेरो वालिए.., ढोल बाजे-ढोल बाजे-ढोल बाजे कि बाजे डम-डम ढोल" समेत अन्य गीतों पर सभी छात्राओं ने जमकर डांडिया खेला। कभी बच्चियों की टोली तो कभी बड़े बच्चों की टोली सभी ने मिलकर डांडिया किया। छात्रों के साथ अध्यापकों ने भी यहां पर डांडिया खेला। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी को नवरात्रों की बधाई देते हुए भ्रूण हत्या रोकने का सन्देश दिया।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने नशीले पदार्थों के सेवन पर रैली का आयोजन किया

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में नशों की बुराई पर लगाम लगाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए बड्डी प्रोग्राम के अंतर्गत  नशों के दुरूपयोग और समाज पर इसके प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक रैली का आयोजन किया। रैली में लगभग पचास छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने किया। छात्र कॉलेज कैंपस से निकले। उन्होंने नशीली दवाओं के दुरूपयोग के दुष्परिणामों पर कार्ड और पोस्टर तैयार किए। इस गतिविधि का उद्देश्य छात्रों को नशे के खिलाफ जागरूक करना था। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधक समिति के अन्य सम्मानित सदस्य एवं  प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर  ने उन्हें समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य ने कॉलेज बड्डी कार्यक्रम का प्रबंध करने वाले फैकल्टी के प्रयासों की भी सराहना की।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने यूनिवर्सिटी में पहला स्थान हासिल किया

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने अकादमिक उत्कृष्टता में पहले से ही एक युग चिह्नित करने के बाद, एक बार फिर एक और पायदान हासिल किया है। कुमारी गार्गी, बीकॉम (फाइनेंशियल सर्विसेज,सेमेस्टर तृतीय) ने 350 अंकों में से 292 अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान हासिल किया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधन समिति के अन्य माननीय सदस्य एवं  प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने मेधावी छात्र की सराहना की और इन शानदार परिणामों के लिए कॉमर्स डिपार्टमेंट की प्रशंसा की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कॉलेज के अत्यधिक योग्य और समर्पित स्टाफ द्वारा निर्देशित और मार्गदर्शन करने वाले छात्र भविष्य में भी अपनी सफलता की यात्रा जारी रखेंगे।

डीएवी कॉलेज जालन्धर में फाइट फीअर अचीव गोल विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- गत दिनों स्थानीय डीएवी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की अंग्रेजी संगोष्ठी सोसायटी द्वारा "फाइट फीअर अचीव गोल" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी का उद्देश्य मानव मनोविज्ञान को समझना था, जो भावनात्मक, शारीरिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक है। इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में द हैप्पीनेस क्लीनिक के साइकोथेरेपिस्ट जतिंदर पाल सिंह ने शिरकत की। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए साकारात्मक दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला और कहा कि साकारात्मक दृष्टिकोण हमारी जीवन शैली को उदात्त बनाने में सहायक हैं और उदात्तता लक्ष्य-प्राप्ति में आने वाली बाधाओं से विचलित नहीं होने देती। वरिष्ठ उप-प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष प्रो. सलिल कुमार उप्पल ने स्वस्थ शरीर में संतुलित दिमाग के महत्व पर जोर दिया जो जीवन के प्रति आशावादी दृष्टिकोण के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद कर सकता है। जतिंदर पाल सिंह ने छात्रों से बातचीत की और उनके साथ चिंता, अवसाद और भय के मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों को शब्दों की शक्ति, विज़ुअलाइज़ेशन और साँस लेने की तकनीक सिखाई और प्रेरित किया जो उन्हें सफलता की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने में विफलता पर काबू पाने के लिए सही भावनात्मक स्थिति बनाए रखने में मदद करता है। छात्रों ने प्रश्नोत्तर सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर प्रो. अर्चना, प्रो. सोनिका दानिया, प्रो. शरद मनोचा, प्रो. नरेश कुमार, प्रभारी अंग्रेजी संगोष्ठी डॉ. प्रदीप कौर, प्रो. सुरूचि भी उपस्थित रहे।

सीटी सागा' में सीटी यूनिवर्सिटी ने जीती सर्वश्रेष्ट ट्रॉफी

स्किट, सोलो सिंगिंग, फैशन शो और डांस में 200 से ज्यादा सदस्यों ने लिआ भाग

जालंधर (अरोड़ा) :- डिपार्टमेंट ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर, सीटी यूनिवर्सिटी ने सीटी ग्रुप के सदस्यों के लिए 'सीटी सागा' द फैकल्टी फेस्ट का शानदार आयोजन किया। सदस्यों का उत्साह देखने लायक था। सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, शाहपुर में सीटी ग्रुप के सभी परिसरों, विभागों और क्षेत्रों के सदस्यों के लिए आयोजित इस खास उत्सव में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने फैशन वॉक, गायन, नृत्य और स्किट प्रतियोगिताओं में भाग लिआ। प्रतिभागियों और दर्शकों के बीच जोश और खुशी देखने लायक थी।

सीटी यूनिवर्सिटी की टीम ने डांस, सिंगिंग और स्किट में पहला स्थान हासिल किया जबकि फैशन शो में दूसरा स्थान हासिल कर सीटी सागा 2023 की ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम की। वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह ने सभी परिसरों से विभिन्न विजेताओं की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सीटी परिवार के सदस्यों को मंच पर अद्भुत प्रदर्शन कबिलिये तारीफ है।  प्रत्येक ने बहुत अच्छा काम किया है और विजेताओं को बधाई भी दी।

इस अवसर पर सीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी, को-चेयरपर्सन परमिंदर कौर, प्रो चांसलर डॉ. मनबीर सिंह,  तनिका सिंह और वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह  के साथ साथ सीटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर (ऑफ़) डॉ. सतीश, रजिस्ट्रार सरबप्रीत सिंह, उप निदेशक, छात्र कल्याण विभाग दविंदर सिंह साउथ कैंपस सीटी ग्रुप के निदेशक डॉ. गुरप्रीत सिंह, रिसर्च एंड इनोवेशन के निदेशक डॉ. जसदीप कौर धामी, सीटी ग्रुप के नॉर्थ कैंपस निदेशक डॉ. योगेश छाबड़ा, सीटी वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल मधु शर्मा और सीटी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल अनुराधा चांडाले, सीटी ग्रुप के सभी सदस्ये  मौजूद रहे।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar