(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में फंडामेंटल ऑफ न्यू रिसर्च मेथड्स पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन | चन्नी के पिछले दुष्कर्म लोकसभा चुनाव में कर रहे हैं उनका पीछा: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए दो दिवसीय क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया | एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित |

शिक्षा

दोआबा कॉलेज में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा संगोष्ठी

जालंधर (अरोड़ा) :-  दोआबा कालेज के ब्यूरो ऑफ इण्डियन सटैंडर्डस युनिट द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें संजीवन सिंह डडवाल - रीकानल रिसोर्स पर्सन, बीआईएस बतौर मुख्य वक्ता तथा आशीष कुमार द्विवेदी- सटैंर्डड प्रमोशन ऑफिसर, बीआईएस बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. राकेश कुमार- संयोजक, डा. अश्वनी कुमार, प्रो. गुलशन शर्मा, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने भारतीय मानक ब्यूरो विभाग की सराहना करते हुए कहा कि देश के युवाओं में विभिन्न चीकाों की सटैंडर्डआईजेशन के मापदंडो एवं गुणवत्ता के बारे में जागरुक करने के लिए बहुत ही बढिय़ा काम कर रही है तथा सभी को चाहिए कि वह आईएसआई मारके वाले क्वालिटी प्रोड्क्टस की ही खरीदारी करें ताकि घटिया उत्पादों से बचा जा सके। संजीवन सिंह डडवाल ने ब्यूरो ऑफ इण्डिन सटैंडर्डस की संस्था की समूची कार्य प्रणाली, काम काज के तौर तरीके, विभिन्न प्रोड्क्टस की सर्टीफिकेशन की प्रक्रिया तथा देश में बनाए जाने वाले विभिन्न उत्पादों की गुणवत्ता मापने की तकनीकों तथा आईएसआई मार्क लगाने की विधि आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डा. राकेश कुमार ने विद्यार्थियों को सटैंर्डस राईटिंग के प्रोसेस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें एक जागरुक खरीदार बनने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों में सटैंर्डड राईटिंग कम्पीटीशन का भी आयोजन किया गया जिसमें रतनीत कौर- बीएससी बीएड मैडीकल समैस्टर-4 ने प्रथम, लक्ष्मी- बीएससी मैडीकल समैस्टर-6 ने द्वितीय, पीहू- बीएससी आईटी समैस्टर-2 ने तृतीय और अर्शदीप कौर- बीकॉम समैस्टर-6 ने काऊँसलेशन प्राईका प्राप्त किया।

सेंट सोल्जर होटल मैनेजमेंट ने बनाये नवरात्रों के लजीज व्यंजन

जालंधर (अजय छाबड़ा) :-  सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में नवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें संस्था  द्वारा शेफ मनीष और शेफ अखिल की देखरेख में नवरात्रि में सात्विक भोजन पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्टाफ और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रिंसिपल संदीप लोहानी ने सात्विक भोजन एवं उपवास से शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में छात्रों को बताया।

छात्रों अमीषा, जशनदीप, साहिल, पियूष, शुभम, दमन, चेतन, रजत, गगनदीप, अमृतपाल आदि ने टीचर्स के साथ मिल नवरात्रों का भोजन जैसे  कुट्टू का डोसा, सिंघारे के आटे का समोसा, आलू की कढ़ी, पुदीना दही डिप के साथ अरबी कोफ्ते, व्रत वाले चावल का ढोकला, व्रत वाले पनीर रोल्स,  कुट्टू का चीला, खीरे के पकोड़े, ड्राई फ्रूट बनाना लस्सी, शरबत, मिक्स्ड फ्रूट स्मूदी, खजूर मिल्कशेक, केले अखरोट की लस्सी, साबूदाने की खीर, पूरी कुट्टू, नारियल के लड्डू, अरबी की सब्जी, शकरकंद चाट, व्रत के चावल का पुलाव, कद्दू की सब्जी आदि तैयार किये जिसे बाद में एचओडी कीर्ति, गौतम सोढ़ी, यश मिश्रा रोहित, रमन, गगन, रवि और विनय द्वारा खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी को नवरात्रों की बधाई दी और संस्थान द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की।

सेंट सोल्जर के छात्रों ने वन सुरक्षा का संदेश दिया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के छात्रों को जंगलों के महत्व के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व वन्य दिवस मनाया गया। प्रिंसिपल मेधा वशिष्ठ के नेतृत्व में छात्रों ने पौदों को पानी दे कर ओर फूलदार पौदे लगाकर जंगलों का मनुष्य के जीवन में महत्व के बारे में जागरूक किया। छात्रों ने अपने पोस्टर्स/स्लोगन्स से पेड़ न काटने, पानी बचाने, जंगलों की सुरक्षा के लिए लोगों को आगे आने का संदेश दिया। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा  ने कहा कि वन एक ऐसा जीवित समुदाय होता है जिसमें विभिन्न प्रकार के जीव-जंतु, पेड़-पौधे, कीट-पतंगे एक-दूसरे पर निर्भर होकर अपना जीवन बिताते हैं। उन्होंने छात्रों को बताया कि पर्यावरणविदों की शिकायत है कि पिछले कुछ दशकों में जिस तरह से मनुष्य ने अपने लालच की पूर्ति के लिए जंगलों का वध करना शुरू किया है, उससे जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वॉर्मिंग, ग्लेशियर का पिघलना जैसी विकट समस्याएं बहुत तेजी से शुरू हुई हैं। अगर हमने अभी से ध्यान नहीं दिया तो समस्त प्रकृति व जीव खतरे में पड़ जाएंगे। उन्होंने सभी छात्रों को पर्यावरण सुरक्षा ओर अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया।

डीएवी यूनिवर्सिटी के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम में दस वर्षीय आत्मन ने दी बड़ों को कड़ी टक्कर

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम में दस वर्षीय आत्मन जमवाल ने साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। दिल्ली पब्लिक स्कूल जालंधर में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले आत्मन ने उम्र में खुद से बड़े प्रतियोगियों को पोस्टर मेकिंग में हराया और दूसरा स्थान हासिल किया। आत्मन उम्र में सबसे छोटे पार्टीसिपेंट थे। कार्यक्रम मिनिस्ट्री ऑफ़ एनवायरनमेंट, फॉरेस्ट्री और क्लाइमेट चेंज (एमओईएफ और सीसी) द्वारा शुरू किए गए मिशन लाइफ के तहत आयोजित किया गया था। इसे पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (पीएससीएसटी) द्वारा प्रायोजित किया गया था। आत्मन के अलावा, कैंब्रिज स्कूल के एक अन्य युवा छात्र हेमिश ने लगभग सभी कार्यक्रमों में भाग लिया और उनमें से कई में पुरस्कार जीते। कार्यक्रम में 1000 से अधिक छात्रों की भागीदारी थी। इसका उद्देश्य युवाओं को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और रीसाइक्लिंग का महत्व बताना था। ग्रीन ब्रिगेड प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ हरप्रीत सिंह ने दर्शकों को ठोस कचरे की रीसाइक्लिंग के विभिन्न तरीकों से परिचित कराया। हरियावल पंजाब के राज्य सह-संयोजक पुनीत ने रीसाइक्लिंग के लिए कचरे को अलग करने के महत्व पर प्रकाश डाला। भारतीय प्रदूषण नियंत्रण एजेंसी की महाप्रबंधक रीना चड्ढा ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में युवाओं की भूमिका पर जोर दिया और छात्रों को इंटर्नशिप विकल्पों और रोजगार के अवसरों के बारे में शिक्षित किया। कार्यक्रम के समापन पर सीईओ, सूर्या केमिकल्स के गौतम शर्मा ने खतरनाक कचरे की रीसाइक्लिंग के विभिन्न तरीकों की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इस्तेमाल किए गए खाना पकाने के तेल से बायो-डीजल बनाने में किया जाता है। उन्होंने कहा कि कचरे को कम करने और इसकी रीसाइक्लिंग से पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में मदद मिल सकती है। डीएवी यूनिवर्सिटी के वाईस-चांसलर डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि छात्रों ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और रीसाइक्लिंग के बारे में काफी ज्यां प्राप्त किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि पार्टिसिपेंट्स इस ज्ञान का अपने दैनिक जीवन में उपयोग करेंगे और एक स्वच्छ और हरित भविष्य की दिशा में योगदान देंगे। सभी प्रतियोगिताओं का संयोजन केमिस्ट्री डिपार्टमेंट से डॉ. रेखा गाबा द्वारा किया गया।

रिजल्ट:

वाद-विवाद प्रतियोगिता: मानसी मंडला और मृणालिनी (डीएवी विश्वविद्यालय) - प्रथम; चारू, मुस्कान (डीएवी यूनिवर्सिटी) - दूसरा; अनुशुमा और ऋतिका जालान (डीएवी कॉलेज, जालंधर) - तीसरा; प्रश्नोत्तरी: इंद्रजीत, रीतार्षि, अंचल (डीएवी विश्वविद्यालय) - प्रथम; दीपिंदर कौर, नवलीन कौर, आकांक्षा (डीएवी कॉलेज, जालंधर) - दूसरी; सचिन, शशांक और हरमन प्रीत (डीएवी यूनिवर्सिटी) - तीसरा; नारा लेखन: जाह्नवी (डीएवी कॉलेज जालंधर) - प्रथम; कमलजीत कौर (डीएवी यूनिवर्सिटी)- दूसरी; लोविश (डीएवी यूनिवर्सिटी) और हेमिश (कैम्ब्रिज स्कूल) - तीसरा; पोस्टर प्रस्तुति: राधिका शर्मा (डीएवी कॉलेज जालंधर), हरमनप्रीत कौर (डीएवी यूनिवर्सिटी) - प्रथम; आत्मन जमवाल (दिल्ली पब्लिक स्कूल), शिखा वर्मा (डीएवी कॉलेज जालंधर) - दूसरा; सचिन, शशांक, अनमोलदीप कौर (डीएवी यूनिवर्सिटी) - तीसरा; मॉडल प्रदर्शन: संजीव कुमार, हरमनदीप कौर (डीएवी यूनिवर्सिटी) - प्रथम; अभिनंदन, चांदनी (डीएवी यूनिवर्सिटी) - दूसरा; रीतिका व आंचल (डीएवी कॉलेज जालंधर)-तीसरे; फोटोग्राफी: फरहा बेगम (डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर) - पहली; इंद्रजीत सिंह (डीएवी यूनिवर्सिटी) - दूसरा; दीक्षा (डीएवी विश्वविद्यालय) - तीसरा; बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता: इंदु बाला, खुशबू (डीएवी कॉलेज जालंधर); अंजलि, मानसी पठानिया (डीएवी यूनिवर्सिटी) - दूसरी; निकिता शर्मा, निखिल मेहरा (डीएवी यूनिवर्सिटी), हेमिश (कैम्ब्रिज स्कूल) - तीसरा; पेंटिंग: आंचल भारती ((डीएवी यूनिवर्सिटी) - पहली; तमन्ना रानी (डीएवी यूनिवर्सिटी) - दूसरी; अंजलि कुमारी (डीएवी यूनिवर्सिटी) - तीसरी। रंगोली: फरहा बेगम, अक्षिता (डीएवी यूनिवर्सिटी) - पहली; सेजल, जाह्नवी (डीएवी यूनिवर्सिटी)) - दूसरा; कीर्ति, हरमनप्रीत, हेमिश (कैम्ब्रिज इंटरनेशनल) - तीसरा; डिजिटल पोस्टर: सचिन, शशांक (डीएवी यूनिवर्सिटी) - पहला; अभिषेक, अमृत (डीएवी जालंधर) - दूसरा; मनहिल, इंद्रजीत, प्रांशु, महक (डीएवी यूनिवर्सिटी) - तीसरा।

सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस मकसूद कैंपस एक बड़ी पहल

सफाई अभियान के तहत बस स्टैंड पर सफाई अभियान का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (मकसूदां कैंपस) ने बस स्टैंड पर सफाई अभियान का आयोजन किया। सीटीआईएचएम के प्रिंसिपल रोहित शर्मा के साथ होटल मेनेजमेंट और टूरिज्म विभाग के 50 से अधिक छात्रों ने स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने की पहल की।

इस अभियान का मुख्य उदेश लोगों को साथ लाकर स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करने है। इस समें यह वर्तमान की आवश्यकता है। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने शहर के बस स्टैंड व आसपास के क्षेत्र की सफाई का बीड़ा उठाया। इस गतिविधि के माध्यम से, छात्रों ने टीमवर्क के महत्व के बारे में जाना, कूड़े के खतरों को समझा, कूड़े से निपटने के तरीके सीखे और स्वच्छता अभियान में योगदान दिया। इस अभियान का समर्थन करते हुए सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध निदेशक डॉ. मनबीर सिंह ने कहा कि अगर हम अपने आसपास साफ-सफाई रखेंगे तो देश की सुंदरता बढ़ेगी। टीम सीटी हमेशा ही ऐसी गतिविधियां करती रहती है जिससे छात्र प्रेरित हों और एक अच्छे नागरिक का कर्तव्य भी निभाएं।

के.एम.वी. में आयोजित हुए फ्रेंडली स्टाफ क्रिकेट मैच में टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टाफ ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के फिज़िकल एजुकेशन विभाग के द्वारा मानवीय जीवन में खेलों के महत्व को दर्शाने के मकसद के साथ समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है. इसी श्रंखला में एक फ्रेंडली स्टाफ क्रिकेट मैच का आयोजन करवाया गया जिसमें टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर अपनी खेल भावना को बखूबी प्रदर्शित किया.  टीचिंग स्टाफ टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर्स में 90 रन बनाए  जबकि इस लक्ष्य को नॉन-टीचिंग स्टाफ टीम ने महज़ 12 ओवर्स में हासिल कर सफलता का परचम फहराया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विजेता टीम के सदस्य मनीष शुक्ला, शशि मंडल, कुंदन, अमन, जतिन, सौरभ डोगरा, रोहित मोहन, करण, माईकल, सुनील तथा रवि कुमार को हार्दिक शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने टीचिंग स्टाफ टीम के सदस्यों डॉ. जितेंद्रपाल, डॉ. सोनिक भाटिया, डॉ. प्रदीप अरोड़ा, डॉ. रवि खुराना, डॉ. नितिन खन्ना, डॉ. देवेंद्र सिंह, विक्रम मल्होत्रा, योगेश्वर हंस, जगमोहन सिंह, लखविंदर सिंह तथा सचिन के द्वारा प्रस्तुत किए गए खेल कौशल की सराहना और साथ ही इस सफल आयोजन के लिए फिज़िकल एजुकेशन विभाग को भी मुबारकबाद दी।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में गणित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी.कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर की एस. रामानुजन सोसाइटी ऑफ मैथेमैटिक्स ने मैथमेटिकल रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन छात्रों को अपने गणितीय कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर देने के लिए किया गया था। इस  प्रतियोगिता में बीए / बीएससी सेमेस्टर द्वितीय, चौथे एवम छठे की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बी.ए. सेमेस्टर द्वितीय की छात्रा हरसिमरन व बीएससी (इकॉनॉमिक्स) सेमेस्टर द्वितीय की चांदनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीएससी की संतोषी (नॉन मेड) सेमेस्टर छठा, तान्या बीएससी (सीएससी) सेमेस्टर छठा और अर्शिता बी.ए. सेमेस्टर छठा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। मनप्रीत बीएससी (नॉन मेड) सेमेस्टर चौथा और बबिता (सीएससी) सेमेस्टर छठा ने तीसरा स्थान हासिल किया। सांत्वना पुरस्कार जिया बीएससी (नॉन मेड) सेमेस्टर चौथा और जीनत बीएससी (इकॉनॉमिक्स) सेमेस्टर चौथा ने प्राप्त किया । अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधक समिति के गणमान्य सदस्य एवं प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए सराहना की। उन्होंने इस तरह के शैक्षणिक आयोजनों में छात्रों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए गणित विभाग के प्रयासों की भी प्रशंसा की।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में टॉप पोजीशन हासिल की

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने अपनी शानदार उपलब्धियों के साथ एमबीईआईटी सेमेस्टर- तृतीय के जीएनडीयू के परीक्षा परिणामों में फिर अपनी छाप छोड़ी। कुमारी दीपाली भीगामल ने 500 में से 408 अंक (81.60%) प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और कोमलनील कौर ने 375 (75%) प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधक समिति के अन्य गणमान्य सदस्य एवं  प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट  की उनके अथक प्रयासों के लिए सराहना की।

इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में इंडस्ट्रियल विज़िट का आयोजन

जालंधर (मक्कड़) :- विद्यार्थिओं को औद्योगिक माहौल और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की प्रक्रिया से परिचित कराने के लिए इनोसैंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा  रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला में एक इंडस्ट्रियल विज़िट का आयोजन किया गया ।

यात्रा का उद्देश्य मैनेजमेंट के विद्यार्थिओं को रेल डिब्बों के निर्माण के तरीकों और प्रक्रियाओं के बारे में प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना था। आरसीएफ के अधिकारियों ने उन्हें उत्पादन और संचालन प्रबंधन के अनुप्रयोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न दुकानों के माध्यम से छात्रों को शीट मेटल शॉप, स्टील शॉप, पेंटिंग शॉप और फर्निशिंग शॉप का भ्रमण करवाया| अस्सिस्टेंट प्रोफ़ेसर दिवाकर जोशी,अंकुश शर्मा, नय्या शर्मा और बबीता मल्होत्रा विज़िट के दौरान छात्रों के साथ थे। इस विज़िट का आयोजन डॉ. गगनदीप कौर धंजू, हेड - स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा किया गया। इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन सदेव छात्रों तथा फैकल्टी के पेशेवर जीवन में वृद्धि के लिए उन्हें व्यावहारिक अनुभव प्रदान करवाने के लिए तत्पर रहता है |

डी ए वी कॉलेज जालन्धर में अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

कॉलेज की पूर्व छात्रा अमनप्रीत कौर बराड़, उपाध्यक्ष, वैली फाइन फूड्स, कैलिफोर्निया, यूएसए ने बतौर विशिष्ट वक्ता शिरकत की

जालंधर (अरोड़ा) :- प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार के कुशल मार्गदर्शन में खाद्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में कैरियर विकल्प और सुरक्षा प्रवृत्तियों पर एक अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष भारतेंदु सिंगला ने विशिष्ट वक्ता और विभाग की पूर्व छात्रा अमनप्रीत कौर बराड़, उपाध्यक्ष, वैली फाइन फूड्स, कैलिफोर्निया, यूएसए के सम्मान में स्वागत भाषण दिया। विशिष्ट वक्ता ने छात्रों को भारत और विदेशों में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में अवसरों के विषय में बताते हुए विभिन्न खाद्य सुरक्षा मुद्दों पर भी प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि विभिन्न संस्थानों से स्नातक करने वाले छात्रों की तुलना में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में नौकरियों की संख्या अधिक है। प्रो अनु गुप्ता, प्रो पंकज गुप्ता और प्रो स्वाति सिंगला ने वेबिनार के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रो. निश्चय बहल, प्रो. रेणुका मल्होत्रा ने भी वेबिनार में भाग लिया। छात्रों ने इस वेबिनार के माध्यम से अपने विषय की विस्तृत जानकारी हासिल की।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar