(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

शिक्षा

एम.जी.एन कॉलेज ऑफ एजुकेशन जालंधर में ''अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस'' का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एम.जी.एन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर की महिला कल्याण समिति ने कॉलेज में 'महिला मुद्दे' पर कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित कर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। इस प्रतियोगिता में सावनगीत कौर ने प्रथम, ममता चिंगोत्रा ने द्वितीय, दविंदरजीत कौर ने तृतीय स्थान तथा सोना शर्मा ने कॉन्सोलेशन पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता की जजमेंट डा.मेहरबान सिंह एवं डा.रवजीत कौर ने की। इस अवसर पर कॉलेज के पूर्व छात्र संघ ने भी कॉलेज के पूर्व छात्र दलबीर सिंह के माध्यम से कॉलेज की एक छात्रा वंशिका को 10000/- रुपये की आर्थिक सहायता दी।

इस अवसर पर बोलते हुए, प्रिंसिपल नीलू झांजी ने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों और महिलाओं से संबंधित मुद्दों के प्रति उनकी संवेदनशीलता की सराहना की। उन्होंने महिलाओं की समानता के लिए हाथ मिलाने की भी अपील की। मंच संचालन सावनगीत कौर ने किया। डॉ.राधा अरोड़ा और अंजू ने इस कार्यक्रम का समन्वयन किया। इस कार्यक्रम में डॉ. पूजा भारद्वाज, डॉ. पूजा अरोड़ा, डॉ. सीमा रानी, डॉ. किरन वालिया, सुरजीत कौर, शिवानी गुलाटी, गीतांजलि मिट्ठू, गगनप्रीत कौर, साक्षी शर्मा, मनिंदर पाल सिंह, जसप्रीत कौर और हरकमलजीत सिंह सहित सभी छात्र इस कार्यक्रम के साक्षी बने।

मेयर वल्र्ड स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- मेयर वल्र्ड स्कूल में कक्षा तीसरी के लिए विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसका प्रमुख विषय ‘अनेकता में एकता’ था। इसमें कक्षा तीसरी के सभी अनुभागों के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रार्थना से हुआ। ईश्वरीय वंदना के पश्चात् छात्रों द्वारा सुविचार पेश किया गया। विद्यार्थियों द्वारा संगीत का रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया गया। जिसमें सभी धर्मों की एकता को दर्शाया गया। छात्रों द्वारा भिन्न-भिन्न राज्यों संबंधी नृत्य प्रस्तुत किए गए। जैसे डोगरी, नागालैंड, भांगड़ा और गोआ। इस अवसर पर छात्रों को उनकी व्यक्तिगत विशेषताओं और योग्यताओं के आधार पर प्रमाण पत्र भी दिए गए।

इस प्रार्थना सभा में छात्रों के माता-पिता को भी आमंत्रित किया गया और उनके लिए उचित नाश्ते का भी प्रबंध किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की उपाध्यक्षा नीरज़ा मेयर, निदेशिका सरिता मधोक डिप्टी-उपप्रधानाचार्या चारू त्रेहण और मेयर गैलेक्सी की संचालिका आरती गुलाटी भी उपस्थित थे। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया और सभी अभिभावकों का तहे-दिल से धन्यवाद किया। 

एमएलयू डीएवी कॉलेज फगवाडा में मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

फगवाडा (अरोड़ा) :- 8 मार्च को हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रिंसिपल डा. किरणजीत रंधावा की सलाह के तहत छात्रों और शिक्षकों के सहयोग से एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुकृति शर्मा, एमबीबीएस एमडी (ऑब्जर्व एंड गायनी) संगोष्ठी के लिए संसाधन व्यक्ति के रूप में शामिल हुईं। महिलाओं की विभिन्न शारीरिक बीमारियों के बारे में बात करते हुए, उन्होंने छात्राओं को उन बीमारियों के कारणों और उन्हें ठीक करने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। विद्यार्थियों ने कविता पाठ किया और भाषण देकर अपनी प्रस्तुति दी। इस दिन का उत्सव महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों का जश्न मनाने के बारे में एक संदेश देता है। यह दिन लैंगिक समानता में तेजी लाने के लिए कार्रवाई का आह्वान भी करता है। छात्राओं को संबोधित करते हुए कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. किरणजीत रंधावा ने हमारे समाज में महिलाओं की भूमिका और महत्व पर प्रकाश डाला और महिला सशक्तिकरण पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस दिवस को मनाने के पीछे का उद्देश्य दुनिया भर में महिलाओं द्वारा निपटाए गए मुद्दों जैसे कम मजदूरी, वैवाहिक बलात्कार, असमानता, मानव तस्करी, कन्या भ्रूण हत्या और बहुत कुछ को संबोधित करना है। मुद्दों को संबोधित करना, और इस जघन्य अपराध के खिलाफ आवाज उठाना सिर्फ इस दिन को मनाने के बजाय एक अंतर पैदा करेगा। डॉ. रंधावा ने विभिन्न तरीकों से समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिलाओं और लड़कियों को सम्मानित करते हुए कहा कि न केवल एक समाज, परिवार और राष्ट्र बल्कि पूरी दुनिया की वृद्धि और विकास महिलाओं के विकास पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि इस बड़े दिन को महिला अधिकारिता दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए। इस संगोष्ठी के बाद विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया।

मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज ने पंजाब में 48 स्थानों पर मेरिट की हासिल

जालंधर (अरोड़ा) - जून 2022 में पंजाब स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन द्वारा कराई गई परीक्षा में मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज जालंधर के विद्यार्थियों ने पूरे पंजाब से विभिन्न कोर्सों के पहले 48 मेरिट स्थानों पर कब्जा कर अपना परचम लहराया है। प्राचार्य डॉ जगरूप सिंह ने बताया कि छात्रों ने 6 प्रथम, 4 द्वितीय और 3 तृतीय स्थान प्राप्त किया है इसके इलावा उन्होंने बताया कि नागरिक विभाग के अमन कुमार (चौथे सेमेस्टर) व हितेन अग्रवाल (द्वितीय सेमेस्टर), विद्युत विभाग के अनुज कुमार (छठे सेमेस्टर), ऑटोमोबाइल विभाग और कंप्यूटर विभाग के हर्ष कुमार (चौथे सेमेस्टर) और जसकरण भट्टी (छठे सेमेस्टर), हिमांशु पदम (द्वितीय सेमेस्टर) के छात्र पूरे पंजाब में प्रथम रहे और कॉलेज का नाम रोशन किया। शेष 35 छात्रों ने चौथी से बीसवीं रैंक तक अलग-अलग योग्यता वाले स्थान हासिल किए।

प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह ने इन विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उनके अभिभावकों को बधाई दी। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय छात्रों की अनथक मेहनत और मेहनती व अनुभवी स्टाफ को जाता है। चल रहे कोरोना काल के बाद पहली बार बोर्ड ने मेरिट लिस्ट जारी की है और इसमें मेहरचंद पॉलिटेक्निक ने कुल 48 स्थान हासिल किए हैं। इस अवसर पर डीएस राणा, डॉ.राजीव भाटिया, मंजू, ऋचा अरोड़ा, कश्मीर कुमार, प्रिंस मदान, हीरा महाजन और राकेश शर्मा उपस्थित थे।

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग को सीबीएसई द्वारा प्राप्त हुआ गणित प्रचारक पुरस्कार

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग को सीबीएसई द्वारा गणित प्रचारक विद्यालय घोषित किया गया। गौरतलब है कि एपीजे विद्यालय में गणित को महत्वपूर्ण स्थान दिया जाता है और इसके विद्यार्थी गणित की कई प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और विजय होते हैं। इसी श्रृंखला में के विद्यार्थियों ने आर्यभट्ट गणित चैलेंज -2022 में शानदार सफलता प्राप्त की है। आर्यभट्ट गणित चैलेंज प्रतियोगिता के द्वारा विद्यार्थियों में दैनिक जीवन में गणित के क्षेत्र में दक्षता को विकसित किया जाता है और मूल्यांकन के माध्यम से छात्रों के बीच में गणित के प्रति लगाव को बढ़ावा दिया जाता है ।यह सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाती है। इसमें मुख्य रूप से इस बात पर ध्यान केंद्रित किया जाता है कि बच्चे गणित को अपने दैनिक जीवन में  लागू करें और उसमें सक्षम बनें। आर्यभट्ट गणित चैलेंज 2022 कक्षा आठवीं, नौवीं और दसवीं के छात्रों के लिए दो चरण में आयोजित करवाई गई। स्कूल स्तर पर पेन एंड पेपर टेस्ट और राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट करवाया गया। सीबीएसई चंडीगढ़ क्षेत्र द्वारा आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में एपीजे का स्थान सर्वाधिक था। 

एपीजे स्कूल को सीबीएसई द्वारा गणित प्रचारक स्कूल घोषित किया 

स्कूल ने स्टेज -1 परीक्षा के परिणामों के आधार पर, स्टेज- 2 परीक्षा के लिए 3 छात्रों - शिव जिंदल, अरन्या मित्तल और अश्विन गोयल को पंजीकृत किया। स्टेज 2 की परीक्षा 15 दिसंबर 2022 को आयोजित की गई थी। इन तीनों विद्यार्थियों को भागीदारी तथा योग्यता प्रमाण पत्र दिए गए। गणित के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को एपीजे स्कूल महावीर मार्ग के प्रधानाचार्य गिरीश कुमार ने बधाई दी तथा उन्हें आगे भी गणित के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने की शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि सीबीएसई द्वारा हमारे विद्यालय को गणित प्रचारक पुरस्कार प्रदान करना, विद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह पुरस्कार प्राप्त करना दर्शाता है कि हमारे विद्यार्थी गणित विषय में रुचि रखते हैं और इस विषय में अनेक पुरस्कार प्राप्त करते हैं।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में तीन दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में सोफोस मोबाइल सॉफ्टवेयर पर तीन दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। देव वर्मा (संस्थापक ओबीटीओ) और जितेंद्र मल्होत्रा ​​(निदेशक ओबीटीओ, दिल्ली) इस कार्यक्रम के वक्ता थे। इस एफडीपी का मुख्य उद्देश्य अध्यापकों, लाइब्रेरी स्टाफ एवम ऑफिस संकाय को विभिन्न सॉफ्टवेयर से अवगत करवाया गया। इस एफडीपी का आयोजन 4 मार्च 2023 से 6 मार्च 2023 तक किया गया। देव वर्मा ने कर्मचारियों को सोफोस ऑफर एप्लिकेशन के बारे में समझाया और बताया कि यह सोफोस सॉफ्टवेयर कार्यालय के कर्मचारियों, शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों के लिए कितना महत्वपूर्ण है। इस एप्लिकेशन का उपयोग स्कूलों में किया जा रहा है। जतिंदर कुमार ने इस सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तार से बताया कि कैसे एक शिक्षक उपस्थिति ले सकता है, छात्रों को पीडीएफ, वीडियो भेज सकता है और छात्रों के प्रदर्शन के बारे में माता-पिता को सूचित कर सकता है। इस संकाय विकास कार्यक्रम में अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, रमन बुधिया, डॉ. किरण अरोड़ा, प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर उपस्थित थे. कॉलेज की प्रबंधन समिति द्वारा इस तरह की गतिविधियां काबिले तारीफ है। जिसके माध्यम से कर्मचारियों और छात्रों के कल्याण के लिए हमेशा नई जानकारी प्रदान की जाती है।

के.एम.वी. में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

के.एम.वी. द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बेमिसाल सफलता हासिल करने वाली छात्राओं को प्रॉमिसिंग यंग विमेन अवार्ड 2023 से किया गया सम्मानित

के.एम.वी. 1886 से ही पीढ़ी दर पीढ़ी सशक्त महिलाएं तैयार करने में अग्रणी: श्रीमती नीरजा चंद्रमोहन, माननीय सदस्य, के.एम.वी. मैनेजिंग कमेटी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक विशेष प्रोग्राम का आयोजन करवाया गया. सेलिब्रेटिंग दि इन्विंसिबल स्पिरिट ऑफ़ यंग इंडियन विमेन के शीर्षक के अंतर्गत आयोजित हुए इस प्रोग्राम में डॉ. सुषमा चावला, वाइस प्रेसिडेंट, के.एम.वी. मैनेजिंग कमेटी, नीरजा चंद्रमोहन, डॉ. कमल गुप्ता, सदस्य, के.एम.वी. मैनेजिंग कमेटी के साथ-साथ अनुराधा सोंधी ने अपनी विशेष शिरकत से प्रोग्राम की शोभा बढ़ाई. इसके अलावा इस प्रोग्राम में अपने जीवन में संघर्ष से लेकर सफलता की ओर जाते पथ को तय कर एक अलग मुकाम हासिल करने वाली विद्यालय की भूतपूर्व छात्राओं के साथ-साथ मौजूदा मौजूदा छात्राएं भी शामिल थी.

आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की मुबारकबाद देते हुए अपने संबोधन में वैश्विक स्तर पर महिलाओं की बदल रही स्थिति एवं भूमिका को उत्साहजनक बताया. उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएं अपनी भूमिका को पूरी मेहनत, लगन, समर्पण एवं कुशलतापूर्वक निभाने कि और प्रयासरत हैं. इसके साथ ही इस ही संदर्भ में उन्होंने महिला सशक्तिकरण एवं शिक्षा में कन्या महा विद्यालय के द्वारा निभाई जा रही अग्रणी भूमिका के बारे में भी विस्तार से बात की. अनुराधा सोंधी ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए जीवन में अपने उद्देश्य की सही पहचान करने तथा इसकी पूर्ति के लिए निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया. इसके साथ ही उन्होंने महिला सशक्तिकरण एवं वैश्विक मांग के अनुसार छात्राओं को शिक्षित करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कन्या महाविद्यालय के द्वारा किए जाते अथक प्रयासों की भी सराहना की.

इसके अलावा इस प्रोग्राम के दौरान संबोधित होते हुए डॉ. सुषमा चावला ने महिलाओं के निरोगी एवं सेहतयाब होने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए छात्राओं को सदा सकारात्मक सोच को धारण कर जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए कहा. उल्लेखनीय है कि प्रोग्राम के दौरान विशेष मेहमानों डॉ. सुषमा चावला तथा डॉ. कमल गुप्ता को चिकित्सा एवं विशेष तौर पर महिलाओं की सेहत संभाल में योगदान के लिए, नीरजा चंद्र मोहन को समाज कल्याण कार्यों के लिए और अनुराधा सोंधी को भारतीय सभ्यता, संस्कृति एवं विभिन्न कलाओं के प्रचार एवं प्रसार में बहुमूल्य योगदान के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में बेमिसाल पहलकदमियों के लिए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी को आईकॉनिक विमेन ऑफ सब्सटांस अवार्ड के साथ विद्यालय के द्वारा सम्मानित किया गया. 

इसके अलावा इस प्रोग्राम में शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों जैसे उद्यमी, फैशन डिज़ाइनिंग मीडिया, शोध, भाषा, खेल आदि में महत्वपूर्ण पहचान बना चुकी विद्यालय की भूतपूर्व छात्राओं को प्रॉमिसिंग यंग विमेन अवार्ड 2023 के साथ सम्मानित किया गया जिनमें मीडिया के क्षेत्र से वरुण कौर मान, खेलों के क्षेत्र से अंतरराष्ट्रीय स्तर की सॉफ्टबॉल प्लेयर हीरा कुमारी, फैकल्टी ट्रेनर अनुकिरण खन्ना, के अलावा उद्यमी नेहा वड़ैच ग्रोवर, आंचल के साथ-साथ एनिमेशन के क्षेत्र में पहचान बनाने वाली महक का नाम शुमार है. इसके अलावा शिक्षा एवं एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज़, समाज कल्याण, शोध, इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत विद्यालय की मौजूदा छात्राएं आंचल, रूही धीमान, मनलीन कौर, रमनदीप कौर, कृतिका, कैडेट श्रुति सिंह, कैडेट श्रुति करवल, शिरीन आदि को भी सम्मानित किया गया. इस प्रोग्राम के दौरान ई.सी.ए. विभाग की छात्राओं के द्वारा पेश किए गए रंगारंग कार्यक्रम ने भी सभी का मन जीत लिया. मैडम प्रिंसिपल ने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, डॉ. गुरजोत कौर तथा श्रीमती अमरप्रीत खुराना के साथ-साथ समूह आयोजक मंडल के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।

बॉटनी विभाग, डीएवी कॉलेज जालंधर ने दो गतिविधियों का आयोजन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- वनस्पति विज्ञान विभाग, डीएवी कॉलेज जालंधर ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर कश्यप बायोलॉजिकल सोसायटी के तत्वावधान में दो गतिविधियों का आयोजन किया। 

• ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी: संकाय और छात्रों के लिए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के महत्व के साथ-साथ विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय वैज्ञानिकों के योगदान पर आधारित एक ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में भारी प्रतिक्रिया ने गतिविधि को सभी के लिए सीखने का अनुभव बना दिया।

• पुस्तक वितरण: इसके अलावा, विभाग द्वारा एक आउटरीच गतिविधि भी आयोजित की गई। राजकीय मध्य विद्यालय रोजा सेफिल रहमान जालंधर के विद्यार्थियों को विज्ञान से संबंधित पुस्तकें वितरित की गई।

प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने वैश्विक भलाई के लिए वैश्विक विज्ञान की मूल अवधारणा को प्रमाणित करने के लिए पुस्तक वितरण गतिविधि की योजना बनाने के लिए वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रयासों की भी सराहना की। विभागाध्यक्ष डॉ. कोमल अरोड़ा ने छात्रों को वैज्ञानिक स्वभाव विकसित करने और विज्ञान में अपना करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्रों को इस कारण से अधिकतम लाभ निकालने के लिए अपने सहपाठियों के साथ पुस्तकों को पढ़ने और आदान-प्रदान करने की आदत डालने के लिए भी प्रेरित किया। डॉ. लवलीन (प्रभारी, कश्यप बायोलॉजिकल सोसायटी) और डॉ. सपना शर्मा (सहायक प्रोफेसर, वनस्पति विज्ञान) ने 5वीं कक्षा के छात्रों के साथ बातचीत की और उन्हें वैज्ञानिक खोजों के महत्व और मानव जीवन पर उनके प्रभाव के बारे में जागरूक किया। अंत में, डॉ. लवलीन ने सुश्री नमरता चोपड़ा, (प्रमुख शिक्षक) और जीएमएस, रोजा सेफिल रहमान, जालंधर के शिक्षण स्टाफ को अपना बहुमूल्य समय देने और गतिविधि को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया। डीएवी कॉलेज, जालंधर भविष्य में आजादी का अमृत महोत्सव की थीम एक्शन @ 75 के तहत एक पहल के रूप में प्रयास जारी रखेगा, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के आह्वान से प्रेरित है।

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में दो दिवसीय ऑनलाइन वर्कशॉप का किया गया आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में NISM SEBI (National institute of security market and securities exchange board of India) के 'कोना-कोना शिक्षा' प्रोग्राम के अंतर्गत फाइनेंशियल सिक्योरिटी पर दो दिवसीय ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन करवाया गया जिसमें कॉलेज के सभी विभागों के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस वर्कशॉप भी स्त्रोत वक्ता के रूप में NISM सिक्योरिटी मार्केट ट्रेनर अनीता एवं कंपनी सेक्रेटरी चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट एंड सीएमए नागेश कुमार उपस्थित हुए।

अनीता ने विद्यार्थियों को इस वर्कशॉप में सिक्योरिटी मार्केट के मूलभूत अवधारणायों जैसे कैपिटल मार्केट, प्राइमरी मार्केट,सेकेंडरी मार्केट, डिमैट अकाउंट एवं म्युचुअल फंड्स की विस्तृत जानकारी दी जबकि नागेश ने सिक्योरिटी मार्केट में करियर ऑप्शंस के बारे में बातचीत करते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कि वह इस क्षेत्र में आकर पोर्टफोलियो एनालिस्ट, इन्वेस्टमेंट मैनेजर एवं सिक्योरिटी ब्रोकर के रूप में अपने करियर को शुरू करके बुलंदियों को हासिल कर सकते हैं। इस वर्कशॉप के बारे में प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के लिए विषय- विशेष के विशेषज्ञों से ज्ञान प्राप्त करना विषय की समझ को भी उनके सामने स्पष्ट करता है और कैरियर से संबंधित विभिन्न विकल्पों को भी उनके सामने लाता है जिससे कई बार विद्यार्थी परिचित भी नहीं होते। इस वर्कशॉप के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने कॉमर्स विभाग की प्राध्यापिका डॉ मनीषा शर्मा एवं मैडम तलविंदर कौर के प्रयासों की सराहना की तथा भविष्य में भी समसामयिक महत्वपूर्ण विषयों पर वर्कशॉप करवाते रहने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया।

एचएमवी ने मनाया नेशनल साइंस डे

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर की सी.वी. रमन सोसाइटी की ओर से पीएससीएसटी, एनसीटीएससी, डीएसटी तथा भारत सरकार के संयुक्त तत्त्वावधान में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देश में नैशनल साइंस डे का आयोजन किया गया। इस समारोह की थीम ‘ग्लोबल साइंस फॉर ग्लोबल वैलबींग’ थी। मुख्यातिथि के तौर पर पुष्पा गुजराल साइंस सिटी कपूरथला की डायरेक्टर डॉ. नीलिमा जैरथ उपस्थित थी। समारोह का आरम्भ ज्योति प्रज्ज्वलन व डीएवी गान से हुआ। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने डॉ. नीलिमा का ग्रीन प्लांटर भेंट कर स्वागत किया। सी.वी. रमन साइंस सोसाइटी की इंचार्ज तथा डीन साइंस डॉ. नीलम शर्मा ने भी उनका स्वागत किया। उन्होंने बताया कि नैशनल साइंस डे क्यों मनाया जाता है तथा सी.वी. रमन साइंस सोसाइटी की कार्यप्रणाली पर भी प्रकाश डाला। डा. नीलिमा जैरथ ने छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि भारत ने नेशनल साइंस डे मनाने के लिए ‘ग्लोबल साइंस फॉर ग्लोबल वैलनेस’ थीम चुना है। उन्होंने कहा कि वैलनेस को हैप्पीनेस इंडैक्स से मापा जाता है। उन्होंने ससटेनेबल विकास के लक्ष्यों पर भी चर्चा की। इस खास दिन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था। जिनमें साइंस स्ट्रीम की बीएससी तथा एमएससी की छात्राओं ने भाग लिया। क्विका प्रतियोगिता में एम.एस.सी. कैमिस्ट्री की छात्राओं कृतिका, राशी व नीशिका की टीम ने प्रथम पुरस्कार जीता। क्विज का संचालन डॉ. साक्षी एवं डॉ. वंदना ने किया।

प्लांट वैराइटी शो में छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा विभिन्न औषधीय तथा ओरनामेंटल पौधे प्रदर्शित किए। प्लांट वैराइटी शो के इंचार्ज डॉ. नीतिका कपूर, रमनदीप कौर तथा डॉ. शुचि थे। निर्णायकगण की भूमिका डॉ. नीतिका, डॉ. राखी मेहता व रमनदीप कौर ने निभाई। सकलेंट वर्ग में बीएससी (बायोटेक) की छात्रा जसलीन कौर ने प्रथम पुरस्कार जीता। ओरनामेंटल वर्ग में बीएससी मेडिकल की छात्रा याशिका अरोड़ा ने प्रथम पुरस्कार जीता। औषधीय वर्ग में बीएससी मेडिकल की छात्रा जाह्ववी ने प्रथम पुरस्कार जीता। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने साइंस विभाग के प्रयास की सराहना की तथा साइंस के क्षेत्र में कार्य करने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में छात्राओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका मिलता है। इस समारोह का उद्देश्य छात्राओं को अपनी वैज्ञानिक योग्यताओं को प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर छात्राओं के लिए नाइट स्काई वॉच का भी आयोजन किया जाएगा। कालेज की इनोवेशन काउंसिल द्वारा स्टार्ट अप एच.एम.वी. मिशन हरियाली भी लांच किया गया। इसके अन्तर्गत छात्राओं द्वारा इको-फ्रैंडली प्लांटर बनाए जाएंगे। डीन अकादमिक तथा जूलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा मरवाहा ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। इवेंट कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया ने बताया कि एच.एम.वी. का साइंस विभाग विज्ञान में महिलाओं की प्रतिभागिता बढ़ाने के लिए निरंतर कार्यरत है। इस अवसर पर श्रीमती सलोनी शर्मा, डॉ. जतिंदर कुमार, डॉ. हरप्रीत सिंह, डॉ. गगनदीप, दीपशिखा, सुशील कुमार, सुमित कुमार, डॉ. दीपाली, डॉ. सिम्मी, हरप्रीत कौर, रवि कुमार, डॉ. गौरव, तनीषा व दीक्षा भी उपस्थित थे।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar