(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

एनआईटी जालंधर ने विश्व पृथ्वी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में समूहिक चर्चा का आयोजन | डिप्स स्कूल बेगोवाल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन | इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में समूहिक चर्चा का आयोजन |

शिक्षा

सेंट सोल्जर में फैकल्टी डिवैलपमेंट प्रोग्राम

अध्यापकों को मिली इफेक्टिव टीचिंग स्किल, टेक्निक, लर्निंग की जानकारी

जालंधर (परवीन) आईसीएसई एफिलिएटेड सेंट सोल्जर इलीट स्कूल, जालंधर विहार में फैकल्टी डिवैलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली से स्पेशल टीचर ट्रेनर अंजली सिंह मुख्य वक्ताके रूप में उपस्थित हुई जिनका प्रिंसिपल रीतू चावला द्वारा किया गया। इस प्रोग्राम में अध्यापकों को इफेक्टिव टीचिंग स्किल, टेक्निक, लर्निंग आदि की जानकारी दी गई। अंजली सिंह ने शिक्षक को छात्रों के भविष्य का निभारता कहा तथा उनसे सौहार्दयपूर्ण व्यवहार करने को कहा। उन्होंने ने शिक्षकों की वर्तमान क्षमताओं पर प्रकाश डालते हुए मोटिवेशन के स्रोतों एवं चरित्र की महत्ता पर विस्तार से समझाया। साथ ही टीचिंग तकनीक की बारीकियों से परिचित करवाया एवं शिक्षण क्षमता बढ़ाने के तरीके बताए। प्रिंसिपल रीतू चावला ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद करते हुए कहा कि छात्रों को बेहतरीन तकनीक से पढ़ने के लिए शिक्षकों की अपडेट होना जरूरी है। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने संस्था के प्रयासों की सराहना की।

एचएमवी की एम.वॉक कास्मेटॉलिजी एंड वैलनैस सेमेस्टर-एक की छात्राओं ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन

जालंधर (मोहित) - हंस राज महिला महाविद्यालय की एम.कॉम कास्मेटॉलिजी एंड वैलनैस सेमेस्टर एक की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्तकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। साक्षी एवं ऋतिका ने 400 में से 359 अंकों से प्रथम स्थान, यशजीत कौर ने 358 अंकों से दूसरा स्थान, हरप्रीत कौर ने 354 अंकों से तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस अवसर पर विभागाध्यक्षा मुक्ति अरोड़ा व अदिती भी उपस्थित थे।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में मेडिटेशन सेशन का आयोजन

जालंधर (तरुण) - पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के साइकोलॉजी डिपार्टमेंट ने फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के सहयोग से एक मेडिटेशन सेशन का आयोजन किया जिसमें मनप्रीत (असिस्टेंट प्रोफेसर, फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट) ने निर्देश दिए और दीपिका गुप्ता (असिस्टेंट प्रोफेसर, साइकोलॉजी डिपार्टमेंट) ने समग्र शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर मेडिटेशन के लाभों के बारे में बताया। लगभग तैंतालीस छात्रों ने विभिन्न आसनों में भाग लिया और अंत में लाफ्टर थेरेपी का आनंद लिया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधक समिति के अन्य गणमान्य सदस्य एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह की गतिविधि आयोजित करने के लिए दोनों विभागों के प्रयासों की सराहना की।

सीटी यूनिवर्सिटी लुधियाना के स्कूल ऑफ लॉ के विद्यार्थियों ने पंजाब विधानसभा का किया दौरा

लुधियाना (अरोड़ा) - सीटी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ ने अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए 'विधानसभा' विजिट का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य सर्वोत्तम व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है। स्कूल ऑफ लॉ के छात्रों ने चंडीगढ़ में 'विधानसभा' के लाइव सत्र में भाग लिया। 60 से अधिक छात्रों, छात्रों ने 'कानून बनाने वाली शाखा' का दौरा किया और राज्य विधानमंडल से संबंधित विभिन्न पहलुओं के बारे में सीखा, जिसके पास उन सभी मदों पर कानून बनाने की शक्ति है जिन पर संसद कानून नहीं बना सकती है। इनमें से कुछ वस्तुएं हैं पुलिस, जेल, सिंचाई, कृषि, स्थानीय सरकारें, सार्वजनिक स्वास्थ्य, तीर्थयात्रा और कब्रिस्तान।

छात्रों ने बजट सत्र 2023 में भी भाग लिया। सत्र की कार्यवाही में वर्ष 2023-24 के बजट अनुमानों पर सामान्य चर्चा, वर्ष 2023-24 के बजट अनुमानों के संबंध में अनुदान मांगों पर चर्चा और मतदान, निर्वाचित समितियों के गठन के संबंध में प्रस्ताव वर्ष 2023-24 के लिए पंजाब विधान सभा, नियम 16 ​​के तहत सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने, विधायी कार्य के संबंध में प्रस्ताव आयोजित किया गया।

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने विधानसभा में 2023-24 के लिए 1.96 लाख करोड़ रुपये का राज्य का बजट पेश किया, जो मुख्य रूप से कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों पर केंद्रित था। चीमा ने आप सरकार के पहले पूर्ण बजट में बागवानी क्षेत्र के लिए बाजार मूल्य जोखिम शमन योजना, कृषि पंपों के सोलराइजेशन, एक युवा उद्यमी योजना और छात्रों के लिए दो कोचिंग पहल जैसी विभिन्न नई योजनाओं की घोषणा की। सत्र के विभिन्न एजेंडे पर विधान सभा की कार्यवाही में शामिल होकर सभी छात्रों ने सीखने का शानदार अनुभव अर्जित किया है।

 डॉ. सिमरन, प्रिंसिपल, स्कूल ऑफ लॉ ने कहा, “संसदीय प्रक्रियाओं में युवाओं की रुचि से लोकतंत्र मजबूत होगा। ऐसे सत्र छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने में मदद करते हैं। "वाइस चांसलर (ऑफ़) डॉ. सतीश ने इस तरह की पहल के लिए स्कूल ऑफ लॉ को बधाई दी।

डीएवी यूनिवर्सिटी की वर्कशॉप में एक्सपर्ट्स बोले, जलवायु परिवर्तन से लड़ेगा 'चमत्कारिक अनाज'

जालंधर (अरोड़ा) - पंजाब और पड़ोसी राज्यों से डीएवी यूनिवर्सिटी आये एक्सपर्ट्स, प्रगतिशील किसानों और स्टूडेंट्स ने मोटे अनाजों को भविष्य में खाद्य सुरक्षा, कुपोषण और जलवायु परिवर्तन से लड़ने की कुंजी बताया है। यूनिवर्सिटी की ओर से मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से करवाई गयी इस दो दिवसीय वर्कशॉप में एक्सपर्ट्स ने कहा कि देश में सदियों से उपयोग में लाये जा रहे खाद्यान्न चमत्कारी अनाज हैं। यह कार्यक्रम डीएवी यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ़ एग्रीकल्चरल साइंसेज द्वारा सरकार के पर्यावरण, वानिकी और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के मिशन लाइफ के तहत पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सहयोग से करवाया गया था। कार्यक्रम इंटरनेशनल ईयर ऑफ़ मिल्लेट्स २०२३ को समर्पित था। वर्कशॉप ने पार्टिसिपेंट्स को टिकाऊ कृषि, खाद्य सुरक्षा और बेहतर पोषण के लिए मोठे अनाजों के संभावित लाभों के बारे में अधिक जानने के लिए एक मंच प्रदान किया।

कार्यक्रम के दौरान, कई विशेषज्ञों ने बाजरा पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की। पंजाब में खेती विरासत मिशन के कार्यकारी निदेशक उमेंद्र दत्त ने खाद्य श्रृंखला पर कीटनाशकों और कीटनाशकों जैसे रसायनों के नकारात्मक प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने जीवन शैली को बदलने और बाजरा को दैनिक आहार की आदतों में शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया। बटाला के एक प्रगतिशील किसान गुरमुख सिंह ने मोठे अनाज उगने की कृषि पद्धतियों के बारे में बात की, जबकि हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. एस के शर्मा ने वैश्विक परिदृश्य में इन अनाजों की स्थिति पर चर्चा की।

हिमाचल के एक प्रगतिशील किसान और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित नेक राम शर्मा ने मोठे अनाजों की खपत के स्वास्थ्य लाभों पर प्रकाश डाला।  उन्होंने खेती में स्थिरता के लिए इन फसलों की खेती किचन गार्डनिंग के तौर परकरने का सुझाव दिया। नई दिल्ली में आईसीएआर-नेशनल ब्यूरो ऑफ प्लांट जेनेटिक रिसोर्सेज के निदेशक डॉ आर. के. गौतम ने भोजन के रूप में बाजरा, उनके पोषण लाभ और पर्यावरण सुरक्षा के दृष्टिकोण के बारे में बात की। पंजाब स्टेट काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के रिसोर्स पर्सन डॉ अखिल शर्मा ने मोठे अनाजों की खेती को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न सरकारी पहलों पर चर्चा की और पंजाब में मिल्लेट्स की खेती से जुड़ी सफलता की कहानियों को साझा किया। पंजाब में कृषि विभाग के एक विशेषज्ञ जसविंदर सिंह ने प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के बारे में बात की और बताया कि कैसे ये अनाज वैल्यू ऐडिंग से किसानों के लिए एक फायदे का सौदा बन सकते हैं।

डीएवी यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ मनोज कुमार ने कहा कि मिल्लेट्स भविष्य का भोजन हैं और कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ प्रदान करते हैं। इस आयोजन में स्टार्ट-अप आइडियाज के लिए एक प्रतियोगिता और बाजरा-आधारित खाद्य उत्पादों की प्रदर्शनी भी शामिल रही।

नवरात्रि में पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में वृक्षारोपण अभियान

जालंधर (तरुण) :- पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के ग्रीन एंड एनवायरनमेंट ऑडिट सेल ने वृक्षारोपण अभियान चलाकर नवरात्रि मनाई। कॉलेज परिसर में पौधे रोपे गए और इस कार्यक्रम में संकाय सदस्यों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य हमारे देश के हरित आवरण को बढ़ाने के लिए लोगों में उत्साह और जागरूकता पैदा करना था। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य माननीय सदस्यों और योग्य प्राचार्य प्रो. डॉ. पूजा पराशर ने वृक्षारोपण अभियान के सफल आयोजन के लिए संकाय के प्रयासों की सराहना की।

एचएमवी में लीडरशिप ताओ विषय पर वर्कशाप का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग साइकोलॉजी तथा एनसीसी यूनिट ने संयुक्त रूप से प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में ‘लीडरशिप ताओ’ विषय पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया। बतौर रिसोर्स पर्सन कर्नल अजयदीप सिंह डाली उपस्थित थे। डीन यूथ वैलफेयर नवरूप, साइकोलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर व एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट सोनिया महेंद्रू ने प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया। कर्नल अजयदीप सिंह डाली ने अपने वक्तव्य का आरम्भ ‘ताओ’ शब्द का अर्थ समझने से किया। उन्होंने कहा कि इस शब्द का प्रयोग पहली बार एक चायनीका संत ने किया था जिसका अर्थ ‘जीवन का दार्शनिक मार्गदर्शन तथा लीडरशिप’ था। अपने संबोधन में उन्होंने ‘लीडर’ शब्द के अर्थ की व्याख्या की तथा बताया कि एक लीडर में क्या-क्या गुण होने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में लीड करने की क्षमता होती है।

यदि वह अपने व्यक्तित्व में कुछ खास गुणों को धारण कर ले। प्रोफेशनल ज्ञान व नैतिक साहस किसी भी लीडर के मुख्य गुण हैं। स्पष्ट तरीके से संचार करना, सही समय पर सही निर्णय लेना, विनम्रता तथा दूसरों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ स्वयं भी प्रोत्साहित रहना भी एक अच्छे लीडर के गुण हैं। उन्होंने विभिन्न लीडरों के उदाहरण भी दिए जिनमें श्री गुरु तेग बहादुर, कर्नल एन.एन. खन्ना, कैप्टन विक्रम बत्तरा शामिल थे। उन्होंने बताया कि किस प्रकार एक अच्छा लीडर इतिहास रच सकता है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को लीडरशिप के गुण धारण करने की प्रेरणा दी। छात्राओं ने रिसोर्स पर्सन से सवाल भी पूछे। छात्रा मानवी ने मंच संचालन किया। लेफ्टिनेंट सोनिया महेंद्रू ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य श्रुति, वंशिका व हरप्रीत कौर भी उपस्थित थे।

के.एम.वी. के प्राध्यापकों द्वारा वॉटर स्टैग्नेट इजेक्टर पर पेटेंट प्रकाशित

प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने किया सम्मानित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ फिज़िक्स के दो प्राध्यापकों डॉ. नीतू वर्मा तथा डॉ. सुरभि शर्मा ने स्टैग्नेट वॉटर इजेक्टर को स्वचालिटत तौर पर चलाने के लिए सिस्टम एवं विधि पर एक पेटेंट प्रकाशित कर विद्यालय को गौरवान्वित किया. बरसात के मौसम के दौरान सड़कों पर खड़े होते पानी के साथ फैलती बीमारियां तथा अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनते पानी की समस्या के इस विलक्षण एवं व्यावहारिक हल को सामने लेकर आने के लिए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने दोनों प्राध्यापकों को सम्मानित किया. इस अवसर पर संबोधित होते हुए मैडम प्रिंसिपल ने बताया कि विद्यालय के फिज़िक्स विभाग के द्वारा एक ऑटोमेटिक सेंसर सिस्टम विकसित किया गया है जो कि पानी के रुके हुए स्तर के आधार पर तीन विभिन्न मोड पर काम करेगा. आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि ऑटोमेटिक सेंसर सिस्टम तथा तीन विभिन्न उपकरणों को विकसित किया गया है जो विभिन्न पानी के स्तरों पर काम करना शुरू करेंगे. सेंसर आधारित सूचक ड्राइवरज़ को रुके हुए पानी की गहराई के बारे में चेतावनी देते हैं जो आगे  हादसों से बचाव कर सकते हैं. वाटर स्टैग्नेटिड इजेक्टर प्रोजेक्ट ना केवल पानी को निकालता है बल्कि आगे उपयोग में लाने के लिए स्टोर भी करता है. यह कम ऊंचाई पर भी पानी को बाहर निकालने में मददगार है यह ऑटोमेटिक है और सड़कों पर पानी को साफ करने के लिए उच्च मैन पावर की ज़रूरत भी नहीं होगी. इस विशेष उपलब्धि के लिए उन्होंने फैकल्टी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि रुके हुए पानी को बाहर निकालने के लिए यह एक प्रभावी उपाय है तथा यह संस्था, शहरों और अंतर शहर व्यापारिक तौर पर सहायक साबित होगा।

पोस्टर मेंकिंग में डिप्स स्कूल की कनिका ने पाया पहला स्थान

जालंधर (प्रवीण) :- बच्चों को लाइफ स्टाइल और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए साइंस सिटी द्वारा जल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें डिप्स सुरानुस्सी की विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रतियोगितओं में स्थान हासिल किया। प्रिंसिपल रेणुका गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टर मेकिंग में कनिका ने पहला और सुनेहा तीसरा, ग्रीन क्वीज प्रतियोगिता में शुभकरमन और लाइफ स्टाइल फॉर पर्यावरण पर स्ट्रीट प्ले में बच्चों ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त आयोजित रंगोली फ्लावर कंपीटिशन में विद्यार्थियों ने दूसरा स्थान हासिल किया। इन सभी विद्यार्थियो को पुरस्कार और सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विद्यार्थियों, स्टाफ के सदस्यों और प्रिंसिपल को इस जीत के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों ने स्टेज पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। डिप्स में हमेशा बच्चों को इन गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित किया जाता है ताकि उनकी ओवरऑल डिव्लपमेंट हो सके। 

दोआबा कॉलेज में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा संगोष्ठी

जालंधर (अरोड़ा) :-  दोआबा कालेज के ब्यूरो ऑफ इण्डियन सटैंडर्डस युनिट द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें संजीवन सिंह डडवाल - रीकानल रिसोर्स पर्सन, बीआईएस बतौर मुख्य वक्ता तथा आशीष कुमार द्विवेदी- सटैंर्डड प्रमोशन ऑफिसर, बीआईएस बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. राकेश कुमार- संयोजक, डा. अश्वनी कुमार, प्रो. गुलशन शर्मा, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने भारतीय मानक ब्यूरो विभाग की सराहना करते हुए कहा कि देश के युवाओं में विभिन्न चीकाों की सटैंडर्डआईजेशन के मापदंडो एवं गुणवत्ता के बारे में जागरुक करने के लिए बहुत ही बढिय़ा काम कर रही है तथा सभी को चाहिए कि वह आईएसआई मारके वाले क्वालिटी प्रोड्क्टस की ही खरीदारी करें ताकि घटिया उत्पादों से बचा जा सके। संजीवन सिंह डडवाल ने ब्यूरो ऑफ इण्डिन सटैंडर्डस की संस्था की समूची कार्य प्रणाली, काम काज के तौर तरीके, विभिन्न प्रोड्क्टस की सर्टीफिकेशन की प्रक्रिया तथा देश में बनाए जाने वाले विभिन्न उत्पादों की गुणवत्ता मापने की तकनीकों तथा आईएसआई मार्क लगाने की विधि आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डा. राकेश कुमार ने विद्यार्थियों को सटैंर्डस राईटिंग के प्रोसेस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें एक जागरुक खरीदार बनने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों में सटैंर्डड राईटिंग कम्पीटीशन का भी आयोजन किया गया जिसमें रतनीत कौर- बीएससी बीएड मैडीकल समैस्टर-4 ने प्रथम, लक्ष्मी- बीएससी मैडीकल समैस्टर-6 ने द्वितीय, पीहू- बीएससी आईटी समैस्टर-2 ने तृतीय और अर्शदीप कौर- बीकॉम समैस्टर-6 ने काऊँसलेशन प्राईका प्राप्त किया।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar