(Date : 18/April/2424)

(Date : 18/April/2424)

बैसाखी मौके बाबा भटोआ साहिब जी दरबार गांव कालरा में सर्व हितकारी के लिए सुखमनी साहिब का पाठ एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया | इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देगा | ਵੋਟਰਾਂ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਡੋਰ ਟੂ ਡੋਰ ਵੋਟ ਦੇ ਸਦਉਪਯੋਗ ਪ੍ਰਤੀ ਕੀਤਾ ਜਾਗਰੂਕ | ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੋਗਾ ਵਿੱਚ ਐਤਕੀਂ ਐਨ ਆਰ ਆਈਜ਼ ਅਤੇ ਨਵੇਂ ਵੋਟਰ ਵਧਾਉਣਗੇ ਵੋਟ ਫ਼ੀਸਦ |

शिक्षा

के.एम.वी. में आयोजित हुए फ्रेंडली स्टाफ क्रिकेट मैच में टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टाफ ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के फिज़िकल एजुकेशन विभाग के द्वारा मानवीय जीवन में खेलों के महत्व को दर्शाने के मकसद के साथ समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है. इसी श्रंखला में एक फ्रेंडली स्टाफ क्रिकेट मैच का आयोजन करवाया गया जिसमें टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर अपनी खेल भावना को बखूबी प्रदर्शित किया.  टीचिंग स्टाफ टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर्स में 90 रन बनाए  जबकि इस लक्ष्य को नॉन-टीचिंग स्टाफ टीम ने महज़ 12 ओवर्स में हासिल कर सफलता का परचम फहराया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विजेता टीम के सदस्य मनीष शुक्ला, शशि मंडल, कुंदन, अमन, जतिन, सौरभ डोगरा, रोहित मोहन, करण, माईकल, सुनील तथा रवि कुमार को हार्दिक शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने टीचिंग स्टाफ टीम के सदस्यों डॉ. जितेंद्रपाल, डॉ. सोनिक भाटिया, डॉ. प्रदीप अरोड़ा, डॉ. रवि खुराना, डॉ. नितिन खन्ना, डॉ. देवेंद्र सिंह, विक्रम मल्होत्रा, योगेश्वर हंस, जगमोहन सिंह, लखविंदर सिंह तथा सचिन के द्वारा प्रस्तुत किए गए खेल कौशल की सराहना और साथ ही इस सफल आयोजन के लिए फिज़िकल एजुकेशन विभाग को भी मुबारकबाद दी।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में गणित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी.कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर की एस. रामानुजन सोसाइटी ऑफ मैथेमैटिक्स ने मैथमेटिकल रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन छात्रों को अपने गणितीय कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर देने के लिए किया गया था। इस  प्रतियोगिता में बीए / बीएससी सेमेस्टर द्वितीय, चौथे एवम छठे की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बी.ए. सेमेस्टर द्वितीय की छात्रा हरसिमरन व बीएससी (इकॉनॉमिक्स) सेमेस्टर द्वितीय की चांदनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीएससी की संतोषी (नॉन मेड) सेमेस्टर छठा, तान्या बीएससी (सीएससी) सेमेस्टर छठा और अर्शिता बी.ए. सेमेस्टर छठा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। मनप्रीत बीएससी (नॉन मेड) सेमेस्टर चौथा और बबिता (सीएससी) सेमेस्टर छठा ने तीसरा स्थान हासिल किया। सांत्वना पुरस्कार जिया बीएससी (नॉन मेड) सेमेस्टर चौथा और जीनत बीएससी (इकॉनॉमिक्स) सेमेस्टर चौथा ने प्राप्त किया । अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधक समिति के गणमान्य सदस्य एवं प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए सराहना की। उन्होंने इस तरह के शैक्षणिक आयोजनों में छात्रों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए गणित विभाग के प्रयासों की भी प्रशंसा की।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में टॉप पोजीशन हासिल की

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने अपनी शानदार उपलब्धियों के साथ एमबीईआईटी सेमेस्टर- तृतीय के जीएनडीयू के परीक्षा परिणामों में फिर अपनी छाप छोड़ी। कुमारी दीपाली भीगामल ने 500 में से 408 अंक (81.60%) प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और कोमलनील कौर ने 375 (75%) प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधक समिति के अन्य गणमान्य सदस्य एवं  प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट  की उनके अथक प्रयासों के लिए सराहना की।

इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में इंडस्ट्रियल विज़िट का आयोजन

जालंधर (मक्कड़) :- विद्यार्थिओं को औद्योगिक माहौल और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की प्रक्रिया से परिचित कराने के लिए इनोसैंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा  रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला में एक इंडस्ट्रियल विज़िट का आयोजन किया गया ।

यात्रा का उद्देश्य मैनेजमेंट के विद्यार्थिओं को रेल डिब्बों के निर्माण के तरीकों और प्रक्रियाओं के बारे में प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना था। आरसीएफ के अधिकारियों ने उन्हें उत्पादन और संचालन प्रबंधन के अनुप्रयोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न दुकानों के माध्यम से छात्रों को शीट मेटल शॉप, स्टील शॉप, पेंटिंग शॉप और फर्निशिंग शॉप का भ्रमण करवाया| अस्सिस्टेंट प्रोफ़ेसर दिवाकर जोशी,अंकुश शर्मा, नय्या शर्मा और बबीता मल्होत्रा विज़िट के दौरान छात्रों के साथ थे। इस विज़िट का आयोजन डॉ. गगनदीप कौर धंजू, हेड - स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा किया गया। इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन सदेव छात्रों तथा फैकल्टी के पेशेवर जीवन में वृद्धि के लिए उन्हें व्यावहारिक अनुभव प्रदान करवाने के लिए तत्पर रहता है |

डी ए वी कॉलेज जालन्धर में अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

कॉलेज की पूर्व छात्रा अमनप्रीत कौर बराड़, उपाध्यक्ष, वैली फाइन फूड्स, कैलिफोर्निया, यूएसए ने बतौर विशिष्ट वक्ता शिरकत की

जालंधर (अरोड़ा) :- प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार के कुशल मार्गदर्शन में खाद्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में कैरियर विकल्प और सुरक्षा प्रवृत्तियों पर एक अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष भारतेंदु सिंगला ने विशिष्ट वक्ता और विभाग की पूर्व छात्रा अमनप्रीत कौर बराड़, उपाध्यक्ष, वैली फाइन फूड्स, कैलिफोर्निया, यूएसए के सम्मान में स्वागत भाषण दिया। विशिष्ट वक्ता ने छात्रों को भारत और विदेशों में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में अवसरों के विषय में बताते हुए विभिन्न खाद्य सुरक्षा मुद्दों पर भी प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि विभिन्न संस्थानों से स्नातक करने वाले छात्रों की तुलना में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में नौकरियों की संख्या अधिक है। प्रो अनु गुप्ता, प्रो पंकज गुप्ता और प्रो स्वाति सिंगला ने वेबिनार के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रो. निश्चय बहल, प्रो. रेणुका मल्होत्रा ने भी वेबिनार में भाग लिया। छात्रों ने इस वेबिनार के माध्यम से अपने विषय की विस्तृत जानकारी हासिल की।

सेंट सोल्जर के खिलाडियों ने चमकाया इंटर यूनिवर्सिटी में नाम

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी के खेलों में सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते संस्था और अभिभावकों का नाम चमकाया। सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन की डायरेक्टर डॉ.अलका गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों ने पहले इंटर कॉलेज जीतकर फिर इंटर यूनिवर्सिटी में जिसमें छात्रों महाराज भूपिंदर सिंह स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, पटियाला की विभिन्न टीमों का हिस्सा बने। बास्केटबॉल में बी.पी.एड दूसरे वर्ष का युवराज सिंह, अमन परमार रहे, जिमनास्टिक्स की टीम में गोल्डी, क्रिकेट में अश्वनी कुमार, शुभम कुमार हिस्सा बने। इसके साथ ही इंटर कॉलेज के एथलेटिक्स में अभिषेक गुप्ता ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को 7-7 हज़ार के इनाम और ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज मैनेजमेंट और कोच डॉ.संदीप सिंह, नवदीप सिंह को दिया। चोपड़ा ने छात्रों के अभिभावकों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभ कामनाऐं दीं और आश्वासन दिया कि संस्था द्वारा छात्रों को खेलों में आगे बढ़ने में मदद करने के लिए हर संभव मदद की जाएगी।  

एचएमवी की छात्रा ने बीएससी (आई.टी.) सेमेस्टर एक में पाया प्रथम स्थान

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय की बीएससी (आई.टी.) सेमेस्टर-एक की छात्रा कु. मोनिका देवी ने यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मोनिका ने 400 में से 338 अंक प्राप्त किए। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने मोनिका देवी को बधाई दी तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा डॉ. संगीता अरोड़ा व अन्य फैकल्टी सदस्य उपस्थित थे।

के. एम. वी. का सुप्रसिद्ध तथा बहुरंगी सुकृति फैशन फाईस्टा-23 सफलतापूर्वक आयोजित

रैंप पर दिखा के. एम. वी की 500 से भी अधिक छात्राओं का कौशल और आत्मविश्वास

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महाविद्यालय, जालंधर में  बेहद प्रसिद्ध तथा बहुरंगी सुकृति फैशन फाईस्टा-23 का भव्य आयोजन विद्यालय के सेंट्रल लॉन में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ फैशन डिज़ाइनिंग की छात्राओं द्वारा तैयार किए गए परिधान रैंप पर विद्यालय की ही मॉडल छात्राओं द्वारा प्रदर्शित किए गए। ऑर्गेमी फ़ॉर द रेड कार्पेट(वेस्टर्न), पिच्छवई कला इन कंटेम्पोररी स्टाइल(ट्रेडिशनल वियर), रंग रंगीलो सेसी स्वैग(इंडो-वेस्टर्न), लगरे टिंतुरा (कैज़ुअल वियर), एम्पोवेर्ड फ़ॉर द इवनिंग (एग्सएक्टिव वियर), क्वीन एक्वामैरीन(स्कर्ट्स), मैग्नम ओप्स (ब्राइडल वियर) जैसे 07 राउंड्स में के .एम. वी की छात्राओं के अनथक परिश्रम रचनात्मक प्रतिभा के सुमेल से बनी आकर्षक ड्रेसेस को मंच पर प्रस्तुत किया गया।

नारी सशक्तीकरण के जीवंत उदाहरण, सृजनात्मकता, सौंदर्य और आकर्षक रंगों की इस बेमिसाल प्रस्तुति ने जहां एक ओर छात्राओं के जोश और उत्साह उदाहरण प्रस्तुत किया तो दूसरी ओर यह फैशन फाईस्टा उस उच्च गुवत्तापूर्ण शिक्षा का भी मुंह बोलता प्रमाण था जिसे के .एम. वी में प्राप्त कर आत्मविश्वास से आत्मनिर्भर बनने के पथ पर गतिमान हैं  और इस सोच को कन्या महाविद्यालय 500 से भी अधिक मॉडल्स एवं डिज़ाइनरस के द्वारा बखूबी प्रस्तुत किया गया. के. एम. वी में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों ने सहभागिता की और अपनी उपस्थिति से इस अवसर की गरिमा को बढ़ाया ।विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी आमंत्रित अतिथियों, निर्णायक मंडल के.एम. वी के युवा डिज़ाइनर्स के परिवारजनों एवं समग्र उपस्थिति का अभिनंदन किया।

विद्यालय प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष चंद्रमोहन, महासचिव आलोक सोंधी, वाइस प्रेसिडेंट सुषमा चावला के साथ-साथ नीरजा चंद्रमोहन, डॉ. सतपाल गुप्ता, डॉ. कमल गुप्ता, अनुराधा सोंधी, मेजर जनरल जी.जी. द्विवेदी, प्रोमिला, वाई.के. सूद एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने इस अवसर को अपनी उपस्थिति से विशेष बनाया। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले सुकृति फैशन शो की समूचे उत्तर भारत में इसकी श्रेष्ठता, उत्तम प्रस्तुति के लिए विशेष साख और पहचान है । इसी साख की पुनरावृत्ति करते हुए के. एम.वी के युवा एवं उदीयमान डिज़ाइनर्स  ने आज अपने मौलिक, सुंदर आकर्षक डिज़ाइन में तैयार की गई  ड्रेसेस के लिए भरपूर प्रशंसा और सराहना बटोरी। इन आकर्षक परिधानों को के. एम. वी की ही छात्राओं ने मॉडल्स के रूप में पूरे आत्मविश्वास और कौशल के साथ मंच पर प्रस्तुत किया।

के. एम. वी की प्रतिभावान छात्राओं की क्रिएटिविटी को उपयुक्त मंच और अवसर प्रदान करने के लिए  सभी के द्वारा सराहना की गई । के. एम. वी की डिज़ाइनर्स तथा मॉडल छात्राओं की कला और सृजनात्मक प्रतिभा का मूल्यांकन करने का दायित्व रीमा, लेबल पुनीत अरोड़ा और तान्या मिश्रा,फैशन डिज़ाइनर एंड क्रिएटिव डायरेक्ट, नाईट ड्वेलर्स, नई दिल्ली ने निभाया कथा प्रोग्राम का मंच संचालन पल्लव बोस के द्वारा बाखूबी ढंग से किया गया। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कंपनियों ने इस मेगा इवेंट को स्पॉन्सर किया। विद्यालय प्राचार्या प्रो.अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस भव्य आयोजन के सफल आयोजन एवं संचालन के लिए सभी प्राध्यापकों तथा छात्राओं को मुबारकबाद दी । उन्होंने कहा कि संयुक्त सहयोग से अयोजित इस आयोजन के लिए प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी सराहना के पात्र हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम में मौजूद शहर की प्रतिष्ठित हस्तियों के प्रति उनकी उपस्थिति के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सुखदेव सिंह (एम. डी ए.जी .आई इंफ्रा लिमिटेड, जालंधर), रमन जैन (एम. डी भोला शाह ग्रुप, जालन्धर) मनोहर सिंह ( रीजनल हेड, यूनियन बैंक) अजय कुमार(स्टोर मैनेजर तनिष्क), सीमा सोनी (जोनल प्रोग्रामिंग डायरेक्टर, रेडियो सिटी) अमरदीप साही (सीनियर मैनेजर, रेडियोसिटी) सुरिंदर रहसी ( जनरल मैनेजर लवली ऑटोस) अजय कौशल (जनरल मैनेजर ,लवली ऑटोस) अमनदीप तथा सुखजीत सिंह (एम. डी तथा ई. डी ,पुखराज हेल्थ केअर प्रा. लिमि.) रमन नेगी (जावेरी गुजरांवाला ज्वेलर्स, जालंधर) को उनके  द्वारा सुकृति फैशन फाईस्टा -23 के आयोजन में दिए गए सहयोग के लिए सम्मानित एवं अभिनंदित किया गया।

एच.एम.वी. में हर्षोल्लास से मनाया गया आर्य समाज स्थापना दिवस

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय में नवसंवत्सर तथा आर्य समाज का स्थापना दिवस पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया। इस सुअवसर पर संस्कृत विभाग की छात्राओं, आर्या-युवति सभा की सदस्य तथा अन्य विभागों की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा आर्य समाज के एक-एक नियम को लेकर उसकी आधुनिक युग में उपयोगिता तथा अपना दृष्टिकोण सबके साथ सांझा किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन जी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सबको इन महान् विभूतियों के महान् कार्यों के लिए उनके आगे नतमस्तक होकर प्रणाम करना चाहिए। महर्षि दयानन्द जी की 200वीं जयन्ती के उपलक्ष्य की शृंखला में वेद विद्या को युवा-शक्ति तक पहुंचाने का जो कार्य लगातार इस महाविद्यालय में किया जा रहा है आने वाले समय में इस चेतना के प्रसार से निश्चित सुन्दर परिवर्तन होगा। उन्होंने हमारी संस्कृति की धरोहर वेद, योग, प्राणायाम को जीवन का अंग बनाने हेतु भी प्रेरित किया तथा ‘सत्यार्थप्रकाश’ जैसे ग्रन्थ के महान् रचयिता स्वामी जी को नमन् कर सबको नवसंवत्सर की शुभकामनाएं दी। इस आयोजन में 25 विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार सबके साथ सांझा किए और सायंकाल छात्रावास की छात्राओं के लिए आसन और प्राणायाम का एक सत्र भी आयोजित किया गया। डीन वैदिक अध्ययन डॉ. ममता ने सभी छात्राओं को बड़ी संख्या में इस आयोजन में भाग लेने पर बधाई दी तथा आगे भी बढ़-चढक़र इन गतिविधियों में भाग लेने हेतु उत्साहित किया। संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ. मीनू तलवाड़ ने कहा कि ऋषिवर देव दयानन्द जी को कोटि-कोटि प्रणाम जिन्होंने ‘स्वराज्य’ और ‘स्वदेश’ शब्द का सच्चे अर्थों में हमें अर्थ समझाया और महिला उद्धार के अनगिनत कार्य किए। आज प्रत्येक महिला को उनके आगे नतमस्तक होना चाहिए तथा उनके साथ ही उन्होंने सभी छात्राओं को उनके इस सच्चे प्रयास के लिए शाबाशी दी तथा कार्यक्रम के अन्त में सबका धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर हिन्दी विभागाध्यक्षा डॉ. ज्योति गोगिया अन्य अध्यापक वर्ग और होस्टल वार्डनका भी उपस्थित रहीं।

डिप्स कॉलेज में दोस्तों के साथ बिताए पलों को याद कर एंजॉय की डिप्स एलुमीनाई मीट

जालंधर (प्रवीण) :- कॉलेज से पासआउट हो चुके विद्यार्थियों को अपने कॉलेज में बिताए हुए दिनों को दोबारा जीने के लिए डिप्स कॉलेज (को एजुकेशनल) और डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा एलुमीनाई मीट का आयोजन किया गया। इसमें पिछले सालों से कॉलेज से पास आउट हो चुके विद्यार्थी एक साथ मिले और अपने जीवन के अनुभवों को एक-दूसरे के साथ सांझा किया। मीट में मुख्य तौर पर डिप्स चेन की सीईओ मोनिका मंडोत्रा, डिप्स कॉलेज (को एजुकेशनल) की कोर्डिनेटर हरप्रीत कौर, डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रिंसिपल डॉ. मुकेश शामिल हुए। मंच संचालन प्रोफेसर सहायक रोहिनी मरवाहा ने की। मीट में कॉलेज के सभी विद्यार्थियो का स्वागत किया गया।

कॉलेज में बिताए अपने पलों को याद करते हुए लेक्चरार हरप्रीत कौर ने कहा कि उन्होंने डिप्स कॉलेज में अपने दोस्तों के साथ बहुत ही अच्छे पल बिताए है जो जिदंगी भर उनके साथ रहेगें। टीचर्स ने हमेशा पढ़ाई में उनका साथ दिया जिस कारण वह यूनिवर्सिटी में टॉप कर हमेशा अच्छे अंक हासिल कर सकी है। यूजीसी नेट क्लीर कर चुकी शरणजीत कौर ने कहा कि यह एक ऐसी जगह पर जहां पर बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए हर संभव मदद की जाती है।  पढ़ाई करते समय उन्हें कभी भी कोई दिक्कत आती तो उनके दोस्तो और टीचर्स ने हमेशा मदद की जिसने उन्हें जीवन में हमेशा आगे बढ़ने की हिम्मत दी है। विद्यार्थियों के लिए गेम्स और कल्चर प्रोग्राम का आयोजन किया गया और विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रिंसिपल डॉ. मुकेश ने कहा कि कॉलेज से पढ़े लिखे छात्रा आज शहर ही नहीं बल्कि देश और विदेश में उच्च पदों पर असीन है और कुछ अपना खुद का काम कर रहे है और डिप्स का नाम रोशन कर रहे है। यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है। डिप्स कॉलेज (को एजुकेशनल) की कोर्डिनेटर हरप्रीत कौर ने कहा कि एनुमीनाई मीट एक माध्यम ही होता है जिसमें कॉलेज के पुराने विद्यार्थी एक दूसरे मिल सकते है और जिदंगी के पुराने पलों को दोबारा जीते है। इस दौरान सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जीवन में वही करना चाहिए जो हम करना चाहते है। इसके साथ ही हमें धैर्य रखना चाहिए क्योंकि कई इसमें भी अच्छा ही छिपा होता है। जीवन में एजुकेशन के साथ आपके सोशल सर्किल्स और व्यवहार भी बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए समय के साथ इसमें भी सुधार कर खुद को ओर काबिल बनाए।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar