(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

शिक्षा

शिक्षको ने लगाए काले बिल्ले फिर से संघर्ष करने को हुए मजबूर

जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब भर के डी ए वी कॉलेज के शिक्षको ने काले बिल्ले लगाकर डी ए वी मैनेजमेंट के खिलाफ अपनी नाराज़गी जताई। पी सी सी टी यू के लोकल यूनिट के प्रधान डॉ गुरदास सिंह सेखों ने बताया की कॉलेज मैनेजिंग कमेटी एक लंबे अरसे से टीचर्स को नजरंदाज कर रही है। प्रमोशन को लेकर कॉलेज टीचर्स की मांगे लंबे समय से पेंडिंग है। लेकिन मैनेजमेंट सिर्फ आश्वासन दे रही है ,मांगों को पूरा करने के लिए संजीदा नही दिख रही। कॉलेज टीचर्स के लंबित मुद्दो में प्रमोशन केस, नए अध्यापाको के प्रोविडेंट फंड कम करने, शिक्षको के भुगतान न होने का मसला भी शामिल है। लोकल यूनिट के सेकेट्री डॉ बी बी यादव ने बताया की ग्रेड न मिलने से टीचर्स के लिए घर चलाने मुश्किल होता जा रहा है। डॉ यादव ने कहा की आने वाले दिनों में शिक्षक की हड़ताल उग्र हो जायेगी। अगले सप्ताह से टीचर्स दो दो पीरियड की स्ट्राइक पर चले जायेंगे। ऐसे में मैनेजमेंट को शिक्षको के मुद्दे पर गंभीर होना चाहिए।

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में नई प्रिंसिपल का स्वागत

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे के संस्थापक डॉ सत्यपाल जी के आशीर्वाद से और एपीजे एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्षा सुषमा पॉल बर्लिया जी  के कुशल निर्देशन में संगीता निस्तन्द्रा जी ने एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में प्रिंसिपल का पद ग्रहण किया। संगीता  निस्तन्द्रा जी ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से बॉटनी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। एपीजे स्कूल महावीर मार्ग  के वाइस प्रिंसिपल वी के खन्ना जी ने तथा एपीजे स्कूल महावीर मार्ग के स्टाफ सेक्रेटरी पूजा घई और संजीव गांधी जी ने नए प्रिंसिपल का विद्यालय में स्वागत किया। प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा जी शिक्षा के क्षेत्र में 25 वर्ष से कार्यरत्त है और पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से वह प्रिंसिपल की भूमिका निभा रही हैं। एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में नई प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा का स्वागत बड़े हर्ष के साथ किया गया। इस अवसर पर  विद्यालय का टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ शामिल हुआ। विद्यालय के संगीत विभाग के अध्यापकों द्वारा उनके स्वागत में मधुर संगीत प्रस्तुत किया गया। संगीता निस्तन्द्रा जी ने इंडिया फॉर एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी लीडरशिप स्किल में चौथा रैंक प्राप्त किया है और वह एक्सीलेंट मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में सम्मान प्राप्त कर चुकी  है। प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने सबका धन्यवाद किया और कहा कि वह इस कार्य में प्रयत्नशील रहेंगी कि उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में एपीजे स्कूल महावीर मार्ग  उत्कृष्टता को प्राप्त करे तथा विद्यालय के अध्यापकों के साथ मिलकर विद्यार्थियों की उन्नति के लिए कार्य  करेंगीं और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करेंगी। उनके प्रयासों से विद्यालय सफलता की ऊंचाइयों को छुए गा।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के संगीत विभाग द्वारा राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के संगीत विभाग ने 'सितार, स्ट्रिंग इंस्ट्रूमेंट्स के बीच एक लोकप्रिय वाद्य यंत्र: फिल्म संगीत के विशेष संदर्भ में' विषय पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया। डॉ भैरवी (सहायक प्रोफेसर, संगीत वाद्ययंत्र विभाग, सरकारी गर्ल्स कॉलेज, चीका) इस  दिन की वक्त थी। प्रारंभ में संगीत विभाग की प्रमुख अरुप्रिया ने मुख्य अतिथि का वेबिनार के प्रतिभागियों से परिचय कराया और दर्शकों को विषय के बारे में जानकारी दी। डॉ. भैरवी ने बॉलीवुड गानों में सितार वादन के महत्व और उपयोग पर काफी प्रकाश डाला। उन्होंने जगजीत सिंह के भजन हे राम से शुरुआत की। बाद में, उन्होंने लगजा गले, नाम गम जाएगा, मोह मोह के धागे, मैं तैनू समझा की, इश्क सूफियाना और कई और गाने गाए। अंत में, अनु बाला ने संसाधन व्यक्ति और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया जी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा जी, प्रबंधन समिति के अन्य गणमान्य सदस्य एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने वेबिनार के सफल आयोजन के लिए संगीत विभाग को बधाई दी।

के.एम.वी. में विश्व टी.बी. दिवस के उपलक्ष में हफ्ता भर चली विभिन्न गतिविधियों से समाज में फैलाई गई जागरूकता

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के अंतर्गत प्रयासरत रेड रिबन क्लब की ओर से विश्व टी.बी. दिवस मनाया गया. इस उपलक्ष में हफ्ता भर पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, क्विज़, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन आदि जैसी  गतिविधियों का आयोजन करवाया गया. विद्यालय के विभिन्न विभागों की छात्राओं ने इन गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए टी.बी. जैसी बीमारी के कारण, लक्षण आदि के साथ-साथ समय रहते डॉक्टर की सलाह के अनुसार उपचार तथा बचाव के बारे में समाज में जागरूकता फैलाई. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए जहां सभी को साधारण जीवन शैली अपनाते हुए सेहतयाब रहने के लिए प्रेरित किया वहीं साथ ही किसी भी शारीरिक पीड़ा की रोकथाम के लिए सही समय पर डॉक्टर की सलाह के महत्व के बारे में भी बताया. इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर तथा शिखा वशिष्ट के द्वारा किए गए प्रयासों की भी प्रशंसा की। 

एचएमवी में स्थापना दिवस कार्यक्रमों का शुभारंभ

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले साप्ताहिक आयोजनों का शुभारम्भ आज परमपिता परमात्मा का आशीर्वाद लेते हुए सभी टीचिंग तथा नॉन टीचिंग स्टाफ के सदस्यों ने यज्ञशाला में यज्ञ सम्पन्न कर किया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष महाविद्यालय का स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। उसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए हमने आज भी परमपिता से प्रार्थना की है कि उनका आशीर्वाद सदा हमारे महाविद्यालय पर बना रहे और यद दिन दुगुनी रात चौगुनी उन्नति करता रहे। साथ ही उन्होंने डीएवी प्रबन्धकत्र्री समिति के प्रधान पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी जी तथा समिति के प्रत्येक सदस्य एवं स्थानीय समिति के पूर्ण सहयोग एवं कुशल दिशा निर्देशन हेतु भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की प्रगति में सदा ही हमारे बड़ों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया है तभी हम अपने लक्ष्य प्राप्त कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का प्रत्येक टीचिंग व नॉन टीचिंग सदस्य पूर्ण मनोयोग से अपना शत-प्रतिशत इस महाविद्यालय को देता है तभी हम अपनी अलग पहचान रखते हैं। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने कहा कि बहुत से कीर्तिमान स्थापित करने में हमारी प्रत्येक छात्रा का योगदान अमूल्य है और भविष्य में भी उन्होंने इसी प्रकार का सहयोग देने हेतु हंसराज महिला महाविद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्य को प्रेरित किया तथा सभी सदस्यों को अपनी मंगलमय शुभकामनाएं दी। डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा ने इस उपलक्ष्य में अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी को अपना श्रेष्ठतम देने तथा सहयोग से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। स्टाफ सेक्रेटरी डॉ. गगनदीप, डीन वैदिक अध्ययन डॉ. ममता, सुपरिटेंडेंटस पंकज ज्योति, लखविंदर सिंह, रवि मैनी ने भी अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी को बधाई दी। इस समारोह में सभी डीन, फैकल्टी इंचार्ज, स्टाफ सेक्रेटरी, ज्वाइंट स्टाफ सेक्रेटरी, सभी नॉन-टीचिंग सदस्य, हॉस्टल हैड गर्ल, सभी समितियों की अध्यक्ष छात्राएं तथा अन्य भी मौजूद थे। शान्तिपाठ तथा प्रसाद वितरण से कार्यक्रम पूर्ण हुआ। 

डी.ए.वी. कालेज जालन्धर में “जन संचार माध्यमों में हिन्दी” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- प्राचार्य  डा. राजेश कुमार के कुशल मार्गदर्शन में मुंशी प्रेमचंद साहित्य सभा, हिन्दी विभाग, द्वारा “जन-संचार माध्यमों में हिन्दी” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस में संगोष्ठी ऑल इंडिया रेडियो जालन्धर के कार्यक्रम निष्पादक सोहन कुमार ने मुख्यातिथि तथा प्रतिष्ठित सम्पादक एवं लेखक डा. अजय शर्मा ने बीज वक्ता के रूप में शिरकत की। विभागाध्यक्ष प्रो. संदीपना शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विषय की जानकारी दी।वरिष्ठ उप-प्राचार्य प्रो. सलिल कुमार उप्पल ने अपने वक्तव्य में विद्याथियों को हिन्दी भाषा के महत्व के विषय में बताते हुए कहा कि हमें अपनी मातृभाषा बोलने पर गर्व महसूस करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को हिन्दी भाषा में उपलब्ध रोजग़ार के साधनों से जुड़ने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम के बीज वक्ता डा. अजय शर्मा ने विद्यार्थियों को दूरदर्शन, रेडियो, समाजार पत्र, संपादकीय, हिन्दी भाषा अफसर, हिन्दी टांपिग, हिन्दी ब्लगिंग, हिन्दी पटकथा लेखन, गीत लेखन, ट्रांसलेटर, हिन्दी बैंक आफिसर, टूरिस्ट गाइड, न्यूज एंकर, न्यूज रीडर, आकाशवाणी, हिन्दी टाइपिंग इत्यादि क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की जानकारी प्रदान की।

आकाशवाणी के कार्यक्रम निष्पादक मुख्यातिथि सोहन कुमार जी ने विद्यार्थियों को आकाशवाणी से जुड़ी जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि हिन्दी भाषा के विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल है, आज पूरे विश्व में हिन्दी भाषा अपना अलग स्थान बना चुकी हैं। उन्होंने हिन्दी भाषा के महत्व पर बात करते हुए बताया कि आकाशवाणी से बहुत से कार्यक्रम हिन्दी भाषा में प्रसारित किए जाते है। हिन्दी का विद्यार्थी आकाशवाणी में रोजगार कैसे प्राप्त कर सकता है, इसकी भी विस्तृत जानकारी उन्होंने विद्यार्थियों के साथ सांझा की। इसी मौके पर विद्यार्थियों और अध्यापकों ने आए हुए विषय विशेषज्ञों से प्रश्न भी पूछे, जिनका श्री सोहन कुमार जी ने बड़ी सहजता से उत्तर दिए। इस अवसर पर अतिथियों को सम्मानित चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर हिन्दी विभाग में आयोजित “अनुवाद लेखन और विज्ञापन लेखन” प्रतियोगिता के परिणाम भी घोषित किए गए। जिसमें दोनों प्रतियोगिताओं में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्याथियों को प्रतीक चिह्न व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया, वहीं प्रतिभागी विद्यार्थियों को भी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। दोनों ही प्रतियोगिताओं में डा. विनोद कुमार, डा. रिचा नांगला ने निर्णायक की भूमिका निभाई। डा. बलबेन्द्र सिंह ने मंच संचालन करते हुए अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर उप-प्राचार्य प्रो. अर्चना ऑबराय, उप-रजिस्ट्रार प्रो. नरेश कुमार, डा. विनोद कुमार, डा. रिचा नांगला, प्रो. मिनी बजाज तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

एचएमवी की छात्राओं ने एम.ए. (इंग्लिश) सेमेस्टर-1 में बाजी मारी

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित एम.ए. (इंग्लिश) सेमेस्टर-1 के परीक्षा परिणाम में यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी तथा कहा कि छात्राओं ने हमें गौरवान्वित किया है। नरगिस जैतवानी ने 400 में से 279 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा यूनिवर्सिटी की गोल्ड मैडलिस्ट विद्यार्थी का खिताब हासिल किया। दीपाली अरोड़ा ने 400 में से 259 अंक प्राप्त सातवां स्थान प्राप्त किया। हरमनदीप कौर ने 256 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान हासिल किया। विभागाध्यक्षा डॉ. ममता व अन्य फैकल्टी सदस्यों ने भी छात्राओं को बधाई दी।

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में नई प्रिंसिपल का स्वागत

जालंधर/अरोड़ा - एपीजे के संस्थापक डॉ सत्यपाल जी के आशीर्वाद से और एपीजे एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्षा सुषमा पॉल बर्लिया जी के कुशल निर्देशन में संगीता निस्तन्द्रा ने एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में प्रिंसिपलका पद ग्रहण किया। संगीता निस्तन्द्रा ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से बॉटनी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। एपीजे स्कूल महावीर मार्ग के वाइस प्रिंसिपल वी.के. खन्ना ने तथा एपीजे स्कूल महावीर मार्ग के स्टाफ सेक्रेटरी पूजा घई और संजीव गांधी ने नए प्रिंसिपल का विद्यालय में स्वागत किया। प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा शिक्षा के क्षेत्र में 25 वर्ष से कार्यरत्त है और पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से वह प्रिंसिपल की भूमिका निभा रही हैं। एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में नई प्रिंसिपल श्रीमती संगीता निस्तन्द्रा का स्वागत बड़े हर्ष के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय का टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ शामिल हुआ। विद्यालय के संगीत विभाग के अध्यापकों द्वारा उनके स्वागत में मधुर संगीत प्रस्तुत किया गया। संगीता निस्तन्द्रा ने इंडिया फॉर एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी लीडरशिप स्किल में चौथा रैंक प्राप्त किया है और वह एक्सीलेंट मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में सम्मान प्राप्त कर चुकी है। प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने सबका धन्यवाद किया और कहा कि वह इस कार्य में प्रयत्नशील रहेंगी कि उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में एपीजे स्कूल महावीर मार्ग उत्कृष्टता को प्राप्त करे तथा विद्यालय के अध्यापकों के साथ मिलकर विद्यार्थियों की उन्नति के लिए कार्य करेंगीं और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करेंगी। उनके प्रयासों से विद्यालय सफलता की ऊंचाइयों को छुएगा।

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों का यूनिवर्सिटी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने एक बार फिर आईकेजी-पीटीयू नवंबर 2022 परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर कैम्पस का नाम रोशन किया। यह हमारी शैक्षणिक नीति के लिए  सम्मान और श्रेय का प्रतीक है। सांस्कृतिक, खेल और अन्य पाठ्येतर गतिविधियों के अलावा छात्र अकादमिक रूप से भी बढ़ रहे हैं और यह छात्रों के समग्र विकास को दर्शाता है । स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के 50 से अधिक छात्रों ने अपनी निरंतर मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ 8 एसजीपीए से अधिक अंक हासिल किए।

बीसीए- पाँचवें   सेमेस्टर की छात्राओं मनीषा मल्ही और राधिका ने 9.04 एसजीपीए, मनरूप ने 8.57 एसजीपीए, गुरप्रीत ने 8.52 एसजीपीए और राजवीर ने 8.13 एसजीपीए हासिल किए।

बीसीए- तीसरे सेमेस्टर की छात्रा हर्षदीप कौर ने 8.57 एसजीपीए, आकाश ने 8.52 एसजीएपी और  डेज़ी ने 8.39 एसजीपीए हासिल किए ।

बीसीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा गुरनीत कौर ने 8.88 एसजीपीए और मनीषा ने 7.96 एसजीपीए हासिल किए ।

एमसीए-प्रथम सेमेस्टर की गुलशनप्रीत कौर ने 8.88 एसजीपीए हासिल किए ।

एमबीए-तीसरे सेमेस्टर की छात्राओं अंकिता, हरप्रीत कौर व तनवीर निज्जर ने क्रमश: 9.03, 8.81 और 8.71 एसजीपीए हासिल किए ।

बीकॉम पाँचवें सेमेस्टर की  छात्राओं अलीज़ा,अशनीत, कनिष्का ने क्रमश: 9.28, 9.0, 9.04 एसजीपीए हासिल किए। संजना और हरमनदीप ने 8.76 एसजीपीए, सोनिया ने 8.52 एसजीपीए, लवप्रीत, तरनजीत व प्रिया ने 8.28 एसजीपीए और रनजोत ने 8.04 एसजीपीए हासिल किए।

बीकॉम तीसरे सेमेस्टर की छात्राओं  सुहानी व रीना ने 8.96 एसजीपीए, दीपाक्षी ने 8.48 एसजीपीए, वर्षा ने 8.30 एसजीपीए,चंदन ने 8.19 एसजीपीए हासिल किए।

बीकॉम-प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों चंदन व सिमरन ने 7.0 एसजीपीए हासिल किए।

बीबीए-पाँचवें सेमेस्टर की छात्राओं मुस्कान व सेजल सेठ ने 8.32 एसजीपीए हासिल किए।

बीबीए-तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं सुखवीर ने 9.04 एसजीपीए, कोमल ने 8.96 एसजीपीए, खुशबू ने 8.74 एसजीपीए, संजना और अर्शप्रभा ने 8.52 एसजीपीए, अमनप्रीत ने 8.48 एसजीपीए, आकांक्षा ने 8.15 एसजीपीए, अनुरीत व इश्मीत ने 8.07 एसजीपीए तथा नेहा ने 8.04 एसजीपीए हासिल किए।

डॉ. शैलेश त्रिपाठी (ग्रुप डायरेक्टर), राहुल जैन (डिप्टी डायरेक्टर स्कूल्स एंड कॉलेजिस) तथा सभी फैकल्टी सदस्यों ने इस उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ दी।

के.एम.वी. की छात्राओं ने आई.टी.सी., कपूरथला का दौरा किया

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर अपनी छात्राओं के व्यावहारिक कौशल और ज्ञान को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी श्रंखला में पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन  के द्वारा एम.कॉम सेमेस्टर 2 और सेमेस्टर 4 तथा बी.बी.ए. छठे सेमेस्टर की छात्राओं के लिए आई.टी.सी., कपूरथला  की इंडस्ट्रियल विज़िट का आयोजन  करवाया गया जिसका मकसद छात्राओं को औद्योगिक अनुभव  प्रदान करना था। इस दौरान छात्राओं ने रोशन दीन, हेड, एच.आर., आई.टी.सी., कपूरथला और लोकेश, सहायक एच.आर. मैनेजर से भेंट की। एच.आर. विभाग से  कृतिका ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्राओं को आईटीसी के इतिहास से परिचित करवाते हुए कंपनी की उत्पादन नीतियों एवं निर्माण किए जाते उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की। इसके अलावा छात्राओं ने बिंगो स्नैक्स, बी नैचुरल जूस और मॉम्स मैजिक बिस्किट्स आदि विभिन्न उत्पादों को तैयार करने और पैक करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ-साथ कंपनी के विभिन्न विभागों का भी दौरा किया। चितरंजन पांडे, सहायक प्रबंधक, बेवरेज डिवीजन और कुलवंत, मैन्युफैक्चरिंग एक्जीक्यूटिव, स्नैक्स डिवीजन ने निर्माण प्रक्रिया को विस्तार से समझाया और वास्तविक कामकाजी माहौल के बारे में जानकारी प्रदान की। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी डॉ. नीरज मैनी, अध्यक्षा, कॉमर्स विभाग और एवं समूह स्टाफ सदस्यों द्वारा इस सफल आयोजन के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। इस दौरे के दौरान डॉ. रश्मि शर्मा और रितु ने छात्राओं का नेतृत्व किया।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar