(Date : 23/April/2424)

(Date : 23/April/2424)

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में समूहिक चर्चा का आयोजन | सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नजदीक जालंधर-अमृतसर रोड में हनुमान जयंती मनाई गई | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा प्री-नर्सरी शिक्षकों के लिए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया | स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर में हुआ शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन |

शिक्षा

एचएमवी की बी.वॉक(बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसिस) सेमेस्टर-5 की छात्राएं टॉप पर

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की बी.वॉक (बैंकिंग एंड फायनेंशियल सर्विसिस) सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। कृतिका ने 350 में से 242 अंक प्राप्त कर प्रथम, भव्या अरोड़ा ने 240 अंक प्राप्त कर द्वितीय, नंदिका मेहरा ने 239 अंक प्राप्त कर तृतीय तथा लिप्सा ने 236 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान हासिल किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा मीनू कोहली व डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता भी उपस्थित थे।

सुशील रिंकू का आम आदमी पार्टी में शामिल होना दिखाता है कि आप को उपचुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहा: कांग्रेस नेता

जालंधर (अरोड़ा) :- पूर्व विधायक सुशील रिंकू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद, जालंधर के पूर्व नगर पार्षदों सहित कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को कहा कि पार्टी एकजुट है और करमजीत कौर चौधरी की जीत सुनिश्चित करने के लिए तैयार है। सुशील रिंकू के विधानसभा क्षेत्र जालंधर पश्चिम के करीब एक दर्जन नगर पार्षदों ने कांग्रेस भवन में बैठक कर कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान किया। इस अवसर पर बोलते हुए एक पार्षद ने कहा कि हम जालंधर के लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी के अभियान के साथ मजबूती से खड़े हैं। हम उनका समर्थन करने और आगामी उपचुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सुशील रिंकू का आम आदमी पार्टी में शामिल होना दर्शाता है कि आप को उपचुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा, "सुशील रिंकू का 'आप' में शामिल होना कांग्रेस पार्टी के लिए नहीं बल्कि 'आप' के लिए एक झटका है। यह दर्शाता है कि तथाकथित 'बदलाव पार्टी' को  जालंधर से चुनाव लड़ने के लिए अपनी पार्टी में से कोई भी उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिल रहा और वो अन्य पार्टियों के नेताओं को अपनी पार्टी में भर्ती करने के लिए मजबूर हैं। ऐसा लगता है कि उन्हें अपने नेताओं पर बिल्कुल भरोसा नहीं है।" उन्होंने आगे कहा कि 'आप' में शामिल होने के बाद सुशील रिंकू के 'आप' नेताओं के विरुद्ध और 'आप' नेताओं के सुशील रिंकू के खिलाफ आलोचनात्मक बयानों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं और वो इन नेताओं के दोगलेपन को दर्शाते हैं। इस अवसर पर फिल्लौर विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी, जिला कांग्रेस कमेटी (शहरी) अध्यक्ष रजिंदर बेरी, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर, कांग्रेस (शहरी) उपाध्यक्ष पवन कुमार, जालंधर पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष हरीश ढल्ल, पूर्व कांग्रेस (शहरी) उपाध्यक्ष हरजिंदर लाडा, पार्षद बंटी नीलकंठ, बलविंदर कौर लाडा, तरसेम लखोत्रा, बचन लाल, अनमोल ग्रोवर, जगदीश समराये और नवदीप जरेवाल पुत्र अनीता मिंटू (सभी पार्षद) मौजूद थे।

सीटी यूनिवर्सिटी ने नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से नेबरहुड यूथ पार्लियामेंट का किआ गया आयोजन

400 से अधिक छात्रों ने भाग लिया

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी ने नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से भारत के जी-20 प्रेसीडेंसी को  करने के लिए जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया। युवा संसद ने भारत की जी-20 अध्यक्षता और वाई-20 शिखर सम्मेलन पर चर्चा की। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। युवाओं को संबोधित करते हुए नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी रश्मीत कौर ने राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को अपने विचार व्यक्त करने में सक्षम बनाना है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और सरकारी शिक्षक करमजीत सिंह ग्रेवाल और प्रिंसिपल गुरविंदर सिंह और मोटिवेशनल स्पीकर ने छात्रों को प्रेरित किया। युवा प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए और इसके बाद छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। 

देविंदर सिंह, उप निदेशक, छात्र कल्याण विभाग ने नेहरू युवा केंद्र की पहल की सराहना की और सूचना के प्रसार के लिए नियमित रूप से ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आमंत्रित किया। सत्र में 400 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष (IYoM) - 2023, उद्योग में रोजगार के अवसर, युवाओं की व्यस्तता आदि जैसे प्रासंगिक विषयों पर चर्चा की गई। इस मौके पर सीटी यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर मनबीर सिंह , छात्र कल्याण विभाग के उप निदेशक दविंदर सिंह; स्कूल ऑफ लॉ की प्रिंसीपल डॉ. सिमरन, करमजीत सिंह ग्रेवाल, गुरविंदर सिंह (मोटिवेशनल स्पीकर) सहित समस्त फैकल्टी व विद्यार्थी उपस्थित थे।

एचएमवी के कॉमर्स क्लब ने आरम्भ किया शार्ट टर्म कोर्स

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर के 97वें स्थापना दिवस को समर्पित आयोजनों की शृंखला में पीजी विभाग कामर्स एवं मैनेजमेंट के कॉमर्स क्लब की ओर से पर्सनैलिटी डिवेलपमैंट के शार्ट टर्म कोर्स का उद्घाटन सेशन आयोजित किया गया। यह कोर्स प्रिमिस इम्प्रैशन एकेडमी के साथ संयुक्त रूप से करवाया जा रहा है। बतौर रिसोर्स पर्सन सीए स्विंकी सिंघल उपस्थित थी। वह इमेज कंसलटेंट एवं साफ्ट स्किल ट्रेनर भी हैं। सेशन का आरम्भ डीएवी गान से हुआ। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन, विभागाध्यक्षा श्रीमती मीनू कोहली व डीन स्टूडेंट वैलफेयर व कामर्स क्लब इंचार्ज बीनू गुप्ता ने प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया। स्किल प्रोग्राम के इंचार्ज शैफाली कश्यप व कनिका शर्मा भी उपस्थित थे। मीनू कोहली ने छात्राओं को अपना व्यक्तित्व निखारने के लिए प्रेरित किया। बीनू गुप्ता ने छात्राओं को व्यक्तिगत ग्रूमिंग के लिए ऐसे कोर्स करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि कालेज की विद्यार्थी परिषद, टास्क फोर्स एवं सीआर की कुल 265 छात्राएं आज के कोर्स से लाभान्वित होंगी। डीन विद्यार्थी परिषद उर्वशी ने छात्राओं को कहा कि इस प्रकार के कोर्स करने से छात्राओं में प्रबन्धकीय व प्रशासनिक गुणों का विकास होता है। छात्राओं को अन्य शार्ट टर्म कोर्सों की भी जानकारी दी गई। सीए स्विंकी सिंघल ने छात्राओं को भविष्य के लीडर बनने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि संस्थान का मुख्य फोक्स छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना है। धन्यवाद प्रस्ताव शैफाली कश्यप ने दिया व मंच संचालन कनिका शर्मा ने किया। तकनीकी सहयोग विधू वोहरा व अरविंद चंदी का रहा। इस अवसर पर शायना मोंगा व सागरिका भी उपस्थित थे।

सेंट सोल्जर होटल मैनेजमेंट ने मनाया इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर 2023

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर 2023 मनाया गया। छात्रों को इस तथ्य से अवगत कराया गया कि चावल और गेहूं की तुलना में बाजरा बेहतर विकल्प है। इसके अलावा, छात्रों को बाजरा के लाभों के बारे में बताया गया जो कि महान इम्युनिटी बूस्टर हैं, पाचन में सुधार करते हैं। छात्रों को विभिन्न प्रकार के बाजरा दिखाए गए जिन्हें वे अपने दैनिक आहार योजना में शामिल कर सकते हैं।

इस तथ्य की बेहतर समझ के लिए छात्रों को एक पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन भी दिखाया गया कि स्वस्थ भोजन से स्वस्थ मन और शरीर बनता है। शेफ मनीष और शेफ अखिल और छात्रों ने मिश्रित बाजरा भेलपुरी, नींबू टमाटर मिर्च बाजरा, बाजरा बर्गर, बाजरा टार्टलेट, नींबू बाजरा, जौहर मेडले, फॉक्सटेल बाजरा दलिया, उपमा, मसालेदार बाजरा सलाद, ग्रीष्मकालीन मिश्रित सलाद, बाजरा का पिलाफ, बाजरा सेब पाई, बाजरा सामग्री काली मिर्च, बाजरा केले के साथ दलिया, चना बाजरा सलाद, फॉक्सटेल मिल्स, दूध स्मूदी, बाजरा चुकंदर सलाद रागी फिंगर मिक्स बाजरा, खिचड़ी, मटर पुलाव, बाजरा नारियल लड्डू, बाजरा कटलेट, अंकुरित बाजरा, मल्टीग्रेन रायता आदि व्यंजनों को तैयार किया और प्रस्तुत किए। प्रिंसिपल संदीप लोहानी ने कहा कि इस तरह के प्रयास नियमित रूप से यह सुनिश्चित करने के लिए किए जाते हैं कि भोजन की ये आदतें छात्रों के दैनिक आहार में शामिल हों।

चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने स्वस्थ भोजन के बारे में समाज को स्वस्थ भोजन के बारे में जागरूक करने के लिए संस्थान के प्रयासों की सराहना की

के.एम.वी. स्कूल और कालेज के विद्यार्थियों के उत्तम विकास के लिए यत्नशील

के.एम.वी.- सफलता का एक सुनिश्चित मार्ग

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनामस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालन्धर में विद्यार्थियों को बैस्ट वैल्यू फार मनी उपलब्ध करवाते हुए कालजिएट स्कूल और कालेज की छात्राओं के सकारात्मक भविष्य के लिए अनेक प्रोफैशनल ग्रोथ प्रोग्राम  सफलतापूर्वक चलाए जा रहे है. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि के.एम.वी. में कई प्रोग्राम जैसे स्कूल आफ कम्यूनिकेशनस, स्टूडैंट मैनट्रिंग प्रोग्राम, स्कूल फॉर पर्सनैलिटी डिवैल्पमैंट, सैंटर फार लीडरशिप डिवैल्पमैंट एंड लाईफ लांग लर्निंग, सैंटर फार कंपीटीटिव एगज़ामस, इस्टीचियूशन इनोवेशन काउंसल, करियर एंड काऊंसलिंग सैंटर (कैरियर और जर्नल), सी.ए. कोचिंग कक्षाएं, इंस्टीचियूट आफ आईलट्स, फारेन लैंगुएजिस, योगा एंड सैल्फ डिफैंस क्लासिस और सैंटर आफ रिसर्च एंड इनोवेशन विद्यार्थियों के संपूर्ण प्रोफैशनल ग्रोथ के लिए शुरु किए गए है. उन्होंने बताया कि छात्राओं के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उन्हें विश्व स्तरीय जानकारी मुहाइया करवाने के लिए यह सब प्रोग्राम पूर्ण दूरदर्शिता एवं गंभीरता के साथ बनाए गए हैं. इंस्टीचियूट आफ आईलट्स में आईलट्स की ट्रेनिंग विशेषज्ञों द्वारा एवं इंस्टीचियूट आफ फारन लैंगुएजिस में फारन टीचर्स द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है जिसके अन्तगर्त अध्यापक फ्रांस, जर्मनी, स्पेन और अन्य संबंधित देशों से आकर अंग्रेज़ी के साथ-साथ अन्य फौरन लैंग्वेजेस से संबंधित छात्राओं को ट्रेनिंग प्रदान करते हैं. जर्नल और कैरियर काउंसलिंग के द्वारा वर्ष भर छात्राओं को शिक्षा और अन्य निजी समस्याओं से संबंधित उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है. इसके अलावा मैंट्रिरिंग प्रोग्राम के अन्तर्गत प्रत्येक प्राध्यापक के द्वारा 10 से 15 विद्यार्थियों की मैनटरिंग की जाती है।

सैंटर फार कंपीटीटिव एगज़ामस में छात्राओं को आई.ए.एस. पी.सी.एस., बैंक पी.ओ., यू.जी.सी. और डिफैंस सर्विसिज़ आदि की तैयारी के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है. इंस्टीचियूट आफ आईलट्स में इच्छुक विद्यार्थियों को इंगलिश भाषा के विशेषज्ञ ट्रेनरों द्वारा गाईड किया जाता है. सैंटर फार लीडरशिप डिवैल्पमैंट एंड लाईफ लांग लर्निंग में विद्यार्थियों में लीडरशिप गुणों को पैदा करने के लिए और उनके विकास के लिए हर प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है. के.एम.वी. में प्राध्यापक क्यों तथा छात्राओं में शोध को बढ़ावा देने के लिए सैंटर आफ रिसर्च एंड इनोवेशन स्थापित किया गया है. इसी के अंतर्गत के.एम.वी. के अध्यापक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिसर्च के क्षेत्र में अग्रणी कार्य कर रहे हैं. मानव संस्थान विकास मंत्रालय, भारत सरकार के इनोवेशन काउंसल के तहित के.एम.वी. में इंस्टीचियूशन इनोवेशन काउंसल को स्थापित किया गया है. जिसका उद्देश्य युवाओं को अलग-अलग इंटरपरनोरियल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ अपनी प्रतिभा को उचित ढंग से प्रगट करते हुए तथा टीम में रहकर काम करने के बारे में जागरुकता प्रदान की जाती है. महिलाओं को सशक्त करने के लिए के.एम.वी. में योगा और सैल्फ डिफैंस की क्लासिस भी समय-समय पर आयोजित की जाती है. के.एम.वी. की छात्राओं का अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक्सपोजर प्रधान करने के लिए कई अंतरराष्ट्रीय स्तर की यू.एस.ए. यू.के. तथा केनेडा की यूनिवर्सिटीओं जैसे चैथम, बास्टन, लैसले के साथ सहयोग स्थापित किए गए है, जो उनको वैश्विक नागरिक बनाने में कारगर साबित हो रहे हैं. प्रो. द्विवेदी ने कहा कि ऐसे बहुयाम प्रोग्राम के.एम.वी. के विद्यार्थियों के विकास और सकारात्मक भविष्य की प्रतिबद्धता की गवाही देते हैं और छात्राओं का उत्तम पलेसमैंट रिकार्ड और विद्यार्थियों के द्वारा इंटरपरनोरियल गतिविधियां के.एम.वी. के द्वारा चलाए जा रहे इन प्रोफैशनल ग्रोथ डिवल्पमैंट प्रोग्रामों के कारण ही संभव हो रही हैं. यह प्रोग्राम न केवल विद्यार्थियों को जीवन और काम-काज के  लिए तैयार कर रहे हैं बल्कि आगे बढऩे में भी मददगार साबित हो रहे हैं|

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर  में सेक्सुअल हैरासमेंट सेल द्वारा 'क्या वर्तमान दुनिया में लैंगिक असमानता मौजूद है' विषय पर एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग तीस विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सेक्सुअल हैरासमेंट एक अवांछित व्यवहार है। यह कहीं भी स्वीकृत नहीं है और इसे समाज से बाहर करना आवश्यक है। छात्रों ने संबंधित विषय पर प्रभावी तरीके से अपने विचार रखे। इस गतिविधि का उद्देश्य छात्रों में जागरूकता पैदा करना था। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधक समिति के अन्य गणमान्य सदस्य एवं प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने सभी छात्र-छात्राओं को इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेते रहने के लिए एवम समाज में जागरूकता फैलाते रहने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य ने गतिविधि के आयोजन के लिए सेक्सुअल हैरासमेंट सेल के प्रयासों की भी सराहना की।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने यूनिवर्सिटी में आठवां स्थान हासिल किया

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर का दिसंबर 2022 का बी.कॉम सेमेस्टर पांचवा का जीएनडीयू का परिणाम अत्यंत उत्कृष्ट रहा । हरमनप्रीत कौर ने 350 में से 264 अंक (75.42%) हासिल कर यूनिवर्सिटी में आठवां और कॉलेज में पहला स्थान हासिल किया। उर्वी चौहान ने 350 में से 260 अंक (74.28%) प्राप्त कर कॉलेज में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधक समिति के अन्य सहृदय सदस्यों एवं  प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्राओं को उसकी उपलब्धि के लिए बधाई दी।

डीएवी कॉलेजों में किया प्रदर्शन

शिक्षकों को अपनी मांगों को पूरा करने के लिए मजबूर किया गया - डॉ. सेखों

डीएवी कॉलेज अमृतसर में हुआ धरना

अमृतसर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी, नई दिल्ली के खिलाफ आज पंजाब भर के कॉलेजों में धरना प्रदर्शन किया गया । पीसीसी टी यू के प्रधान डॉ गुरदास सिंह सेखों ने कहा मैनेजमेंट लंबे अरसे से टालमटोल की नीति अपनाए हुए हैं। अब समय आ गया है कि मैंजनमेंट टीचर्स की लंबित मांगे को पूरा करे और शिक्षकों को धरने से उठाए । मैनेजमेंट लागतार लॉलीपॉप दे रही है, पर मांगे पूरी नही कर रही है। अब वो न रुकेंगे न झुकेंगे। इस सप्ताह बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को दो-दो पीरियड के लिए हड़ताल करके करके शिक्षा बंद की जाएगी। पी सी सी टी यू के  जिला सचिव डॉक्टर बी बी यादव ने कहा कि पहले उन्होंने सरकार के साथ लड़ाई लड़ी ,अब मैनेजमेंट से लड़ाई  को मजबूर है । उन्हें धरने प्रदर्शन पर बैठने का शौंक नही है। आजकल स्टूडेंट्स के पेपरों के दिन है ऐसे में बच्चों की पढ़ाई जो बाधित हो रही है, उसके लिए भी मैनेजमेंट जिम्मेदार है। यूनियन ने फैसला किया है कि सोमवार को कैंडल लाइट मार्च निकाला जाएगा और मैनेजमेंट को जागने को मजबूर किया जाएगा प्रो. सुरिंदर कुमार, डॉ. सनी ठुकराल, बलराम सिंह यादव कमल किशोर, डॉ. कुलदीप सिंह आर्य, डॉ. नीरज गुप्ता, प्रो. राजीव नैय्यर, डॉ. डेजी शर्मा व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

 

सात दिवसीय एनएसएस कैंप में डिप्स के विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में लिया भाग

जालंधर (प्रवीण) :- डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन रड़ा मोड़ में विद्यार्थियों के लिए स्वच्छ भारत अभियान और फिट इंडिया कैंप के तहत सात दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में विद्यार्थियों को सद्भावना, सोशल एक्टिविटी सिखाने के लिए विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन किया गया। कैंप के पहले दिन सहायक प्रोफेसर दिव्या ने प्रिंसिपल, गेस्ट और विद्यार्थियों का स्वागत वेलकम स्पीच के साथ किया। कैंप में मुख्य अतिथि के तौर पर सरपंच गुरबख्श सिंह शामिल हुए। डिप्स पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल जगजीत सिंह और डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रिंसिपल ने दीप प्रज्जवलित कर कैंप की शुरूआत की। विद्यार्थी सिमरनजीत कौर, मनप्रीत कौर, गुरजीत कौर और दीलप्रीत कौर ने शब्द गायन कर परमात्मा का सिमरन किया। अरमान कौर ने एनएसएस पर स्पीच दी और बताया कि एनएसएस ज्वाइन करने के क्या फायदे है। प्रोफेसर रूपा ने पूरे साल की एनएसएस की विभिन्न गतिविधियों की रिपोर्ट दी। कुलजीत कौर, राजमिंदर कौर, जैसमीन कौर, सिमरनजीत कौर ने एनएसएस थीम सांग, राजमिंद कौर ने डांस पेश किया।  इन के बाद विद्यार्थियों के लिए विभिन्न सोशल गतिविधियां जैसे कि हेल्थ और वेल्नेस सेंटर में मैडिकल कैंप, स्पैशल स्कूल में दौरा, योगा कैंप, पौधा रोपण का आयोजन किया गया। प्राथमिक चिकित्सा पर सेमिनार के दौरान बच्चों को बताया गया कि जरूरत पड़ने पर हम किस तरह से लोगों को फर्स्ट एड देकर उनकी सहायता कर सकते है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों ने बताया कि किस तरह से हम अपने आस-पास की सफाई रख कर अपने देश को साफ-सुथरा बना सकते है। प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता ने कहा कि इस तरह के कैंप से विद्यार्थी में न केवल निस्वार्थ सेवा, सद्भावना पैदा होती है बल्कि वह बहुत कुछ नया सीखते है। उनमें सोशल गुण पैदा होते है जो उन्हें आगे जीवन में काफी काम आते है। कैंप के अंत पर शिवा ठाकुर ने सबका धन्यावाद किया।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar