(Date : 18/April/2424)

(Date : 18/April/2424)

बैसाखी मौके बाबा भटोआ साहिब जी दरबार गांव कालरा में सर्व हितकारी के लिए सुखमनी साहिब का पाठ एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया | इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देगा | ਵੋਟਰਾਂ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਡੋਰ ਟੂ ਡੋਰ ਵੋਟ ਦੇ ਸਦਉਪਯੋਗ ਪ੍ਰਤੀ ਕੀਤਾ ਜਾਗਰੂਕ | ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੋਗਾ ਵਿੱਚ ਐਤਕੀਂ ਐਨ ਆਰ ਆਈਜ਼ ਅਤੇ ਨਵੇਂ ਵੋਟਰ ਵਧਾਉਣਗੇ ਵੋਟ ਫ਼ੀਸਦ |

शिक्षा

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने जीते प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने NIT जालंधर द्वारा आयोजित कल्चरल फेस्टिवल 'उत्कांश' में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता करते हुए प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थानों पर अपना वर्चस्व स्थापित करते हुए कॉलेज को गौरवान्वित किया। 'DOT ART' मैं प्रतीक दत्त शर्मा ने प्रथम पुरस्कार 1500 रूप की नगद राशि के साथ, 'PHONEY CASE' में रिया ने प्रथम पुरस्कार ₹1500, तथा प्रतीक दत्त शर्मा ने तृतीय पुरस्कार ₹500, 'LETTER ART' मैं जाह्रवी ने प्रथम पुरस्कार ₹1500, रिया मागो ने द्वितीय पुरस्कार 1000 रू और प्रतीक दत्त शर्मा ने तृतीय पुरस्कार ₹500, 'RANDOM ART' जाह्रवी ने प्रथम पुरस्कार 1500 रुपए, संदीप ने द्वितीय पुरस्कार 1000 रुपए एवं बलजीत सिंह ने तृतीय पुरस्कार ₹500, 'LEAF STORY' हरमन विरदी ने प्रथम पुरस्कार 1500 रुपए प्रतीक ने द्वितीय पुरस्कार 1000रू एवं संदीप ने तृतीय पुरस्कार ₹500, '10 MINUTES CHALLENGE' में संदीप ने प्रथम पुरस्कार 1500 रुपए, पारस ने द्वितीय पुरस्कार 1000 रुपए,'MADHUKALA' मैं प्रतीक दत्त शर्मा ने प्रथम पुरस्कार 1500रुपए,रिया मागो ने द्वितीय पुरस्कार 1000 रुपए एवं तरन्नुम ने तृतीय पुरस्कार ₹500,'HAND PAINTING' में हरमन विरदी ने प्रथम पुरस्कार ₹2500, विकास ने द्वितीय पुरस्कार 1500 रुपए ,'POPPING SKETCHING' में हरमन विरदी ने प्रथम पुरस्कार ₹1500एवं प्रतीक ने द्वितीय पुरस्कार 1000रुपए,'DUET DANCE' मैं सूरज ने प्रथम पुरस्कार ₹2500 एवं बलजीत और विकास ने तृतीय स्थान और ₹800 प्रति विद्यार्थी, क्रीटीना राय ने 'JUDGE A BOOK BY IT'S COVER' एवं 'OPEN MIC' में प्रथम पुरस्कार ₹1500 प्रति प्रतियोगिता एवं 'EXTEMPORE', 'FLASH FICTION'' JUST A MINUTE' प्रतियोगिताओं में द्वितीय स्थान हासिल करते हुए 1000 रुपया प्रति प्रतियोगिता के हासिल किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे गर्व है अपने कला पारखी, कला मर्मज्ञ विद्यार्थियों पर जो दूसरे कॉलेज में जाकर भी प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान हासिल करके अपना वर्चस्व स्थापित करते हैं; उन्होंने कहा मेरी शुभकामना है कि आप भविष्य में भी इसी तरह कला के क्षेत्र में निरंतर अभ्यास करते रहे और न केवल अपना बल्कि कॉलेज का नाम भी रोशन करें विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने एप्लाइड आर्ट्स विभाग के अध्यक्ष अनिल गुप्ता के प्रयासों की सराहना की तथा भविष्य में भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते रहने के लिए प्रेरित किया।

जीएनए यूनिवर्सिटी ने उद्यमी इरादा नवाचार और आविष्कार पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- जीएनए यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, डिजाइन एंड ऑटोमेशन ने "उद्यमी इरादा, नवाचार और आविष्कार" पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। एर। एनआईटीटीटीआर, चंडीगढ़ के अमरदेव सिंह इस राष्ट्रीय संगोष्ठी के संसाधन व्यक्ति थे। इस सेमिनार के पीछे का उद्देश्य उद्यमिता कौशल के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। इर.  सिंह ने विभिन्न बीज धन योजनाओं के साथ-साथ उद्यमिता के विभिन्न मॉडलों पर चर्चा की। उन्होंने यह भी विस्तार से बताया कि कैसे तीन चीजें जुड़ी हुई हैं: इच्छा, क्षमता और मानव व्यवहार। यहां तक ​​कि उन्होंने विभिन्न प्रोटोटाइप और व्यावसायिक विचारों और उन्हें वास्तविकता में संभव बनाने के तरीकों का भी प्रदर्शन किया। इस सेमिनार में 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। डॉ विक्रांत शर्मा, प्रोफेसर और डीन-एसईडीए ने संगोष्ठी के सभी प्रतिभागियों और विशेषज्ञ का स्वागत किया।

यह एक संवादात्मक सत्र था जहां छात्रों ने संसाधन व्यक्ति के साथ सक्रिय रूप से बातचीत की और सफल उद्यमी बनने के लिए विभिन्न प्रोटोटाइप और सीखा कदम भी देखे। जीएनए यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर एस. गुरदीप सिंह सिहरा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, "मुझे इस बात की खुशी है कि छात्रों को इन कौशलों पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि नौकरी तलाशने वालों की तुलना में नौकरी प्रदाता बनने के लिए यह बेहतर है।" जीएनए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ वीके रतन ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और उन्हें इस तरह के आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. मोनिका हंसपाल, डीन एकेडमिक्स, जीएनए यूनिवर्सिटी ने प्रतिभागियों के साथ बातचीत की और उद्यमिता कौशल के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रो वाइस चांसलर डॉ. हेमंत शर्मा ने छात्रों और कर्मचारियों को सीखने का मंच प्रदान करने के लिए प्रबंधन को धन्यवाद दिया। उन्होंने डॉ अनुराग शर्मा, प्रोफेसर और प्रमुख सीएसई और आयोजकों को इस तरह के एक महान कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और सभी प्रतिभागियों को यह सुनिश्चित किया कि उद्यमिता संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों की योजना बनाई जाएगी।

सेंट सोल्जर स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत

स्टाफ ने किया स्वागत, छात्रों के चेहरे पर मुस्कान

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप आफ इंस्टीट्युशनस की सभी 35 स्कूल ब्राचों में आज नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 की शुरुआत स्कूल पहुंचे छात्रों के स्वागत से की गई। सभी ब्रांचों में छात्रों के स्वागत के लिए भव्य तैयारी की गई। स्कूल आंगन में प्रवेश करते ही समूह स्टाफ में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। विद्यार्थियों के चेहरों पर भी नई कक्षाओं में प्रमोट होने की खुशी झलक रही थी।

छात्रों का स्वागत करने के लिए खास तौर से तैयारियां की गई, जिसमें छात्रों के स्वागत के लिए फूलों और रंग-बिरंगे गुब्बारों से स्वागती गेट बनाए गए और कक्षाओं को सजाया गया। स्कूल स्टाफ की ओर से स्कूल पहुंचे छात्रों का स्वागत फूलों की वर्षा और तिलक लगाकर किया गया साथ ही उन्हें टॉफियां-चॉकलेट भी दी गई। पहला दिन होने के कारण बहुत सारे विद्यार्थियों को उनके अभिभावक स्कूल छोड़ने पहुंचे। छात्रों को विभिन्न प्रकार के गेम्स और फन एक्टिविटी भी करवाई गई।

इस अवसर पर वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने अपने संदेश में स्कूलों के समूह स्टाफ और छात्रों को नए शैक्षणिक सत्र की बधाई दी। स्टाफ सदस्यों को छात्रों की हर समस्या के समाधान के लिए दिशा-निर्देश देते उन्होंने समूह छात्रों को मन लगाकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। चोपड़ा ने कहा कि सेंट सोल्जर ग्रुप हर उस विद्यार्थी के साथ है जो पढ़ लिख कर कुछ बनना चाहता है।

के.एम.वी. की हरमनप्रीत कौर का राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन

नेशनल अन्वेशिका  एक्सपेरिमेंटल स्किल टेस्ट 2022-2023 किया क्वालीफाई

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत और  ऑटोनॉमस संस्थान, कन्या महा विद्यालय, जालंधर हमेशा छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित करने में सबसे आगे रहा है। इसी कड़ी में विद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ फिजिक्स की एम.एस.सी.  फिजिक्स की छात्रा ने एक नई उपलब्धि तहत हरमनप्रीत कौर ने नेशनल अनिवेशिका नेटवर्क ऑफ इंडिया-2022-2023 के स्क्रीनिंग राउंड को पास करके नेशनल अनिवेशिका एक्सपेरिमेंटल स्किल टेस्ट 2022-2023 के प्रिलिमिनरी राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उसने आलाटिड केंद्र के तहत उत्तर भारत के विभिन्न कॉलेजों के 32 प्रतिभागियों के साथ मुकाबला करते हुए प्रायोगिक सेटअप की योजना बनाने और डिजाइन करने के प्रायोगिक कौशल का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया और फिर प्रीलिम्स राउंड के लिए घरेलू प्रयोगशाला में तीन प्रयोग किए। उसनने विज्ञान पढ़ने वाले कॉलेज के छात्रों के लिए वरिष्ठ वर्ग में भाग लिया है और इस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्राचार्या  प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विजेता छात्रा एवं  कोऑर्डिनेटर डॉ. नीतू चोपड़ा को बधाई  देते हुए भविष्य के सभी प्रयासों में सफलता की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए भी प्रोत्साहित किया और कहा कि  कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया जाता है और भविष्य में भी ऐसी उपलब्धियों के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करना जारी रहेगा।

आज के होटल उद्योग GNA विश्वविद्यालय में पर्यावरण के अनुकूल व्यवहार पर अतिथि व्याख्यान

जालंधर (अरोड़ा) :- जीएनए यूनिवर्सिटी, स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी (एसओएच) ने 'आज के होटल उद्योग में पर्यावरण के अनुकूल व्यवहार' पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया। कमल कुमार, एसोसिएट डायरेक्टर हाउसकीपिंग, रेडिसन ब्लू और पार्क इन, अमृतसर वार्ता के लिए संसाधन व्यक्ति थे। इस व्याख्यान के आयोजन के पीछे का उद्देश्य छात्रों को नवीनतम प्रथाओं, उपयोग और उपयोग के बारे में जागरूक करना था जो आज होटलों द्वारा आवश्यक पर्यावरण-अनुकूल प्रमाणन हैं। कमल कुमार ने इरोस ग्रुप, जेपी होटल्स, हिल्टन होटल्स और रैडिसन होटल्स ग्रुप के साथ अपने 21 वर्षों के विशाल अनुभव के माध्यम से उद्योग द्वारा अपनाई जा रही पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं के हर पहलू पर चर्चा की।

उन्होंने कहा, "होटल उद्योग नवीनतम प्रथाओं और पर्यावरण के अनुकूल प्रमाणपत्रों से भरा हुआ है और छात्रों को इसे सीखने का अवसर प्राप्त करना चाहिए। " सत्र का समापन डॉ. दीपक कुमार; प्रोफेसर और डीन, स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी (एसओएच)। जीएनए यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर एस. गुरदीप सिंह सिहरा ने कहा, 'इस तरह की बातें छात्रों को उद्योग के नवीनतम अपडेट से अवगत कराती हैं।' डॉ. वी. के. रतन, कुलपति, डॉ. हेमंत शर्मा, प्रो-कुलपति, और डॉ. मोनिका हंसपाल, डीन एकेडमिक्स और जीएनए विश्वविद्यालय के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी अतिथि व्याख्यान में शामिल हुए।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के इक्नामिक्स विभाग द्वारा 'बेसिक्स ऑफ एक्सेल' पर दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन बीए एवं बीएससी के विद्यार्थियों के लिए किया गया। जिसमें स्त्रोत वक्ता के रूप में कॉलेज के टेली इंस्ट्रक्टर गगन ज्योति उपस्थित हुए। इस दो दिवसीय वर्कशॉप में गगन ज्योति ने विद्यार्थियों को बेसिक्स ऑफ एक्सेल के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें सबसे पहले वर्कबुक की समझ होनी चाहिए, वर्कशीट के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए और उन्होंने विद्यार्थियों को बेसिक फार्मूला, मूविंग और कॉपिंग वर्कशीट, अंडरस्टैंडिंग फंक्शंस में SUM, एवरेज, फाइंडिंग ए मिनिमम और मैक्सिमम वैल्यू ,अंडरस्टैंडिंग क्विक एनालिसिस, फोरमैटिक सेल्स, चार्ट्स, क्विक टोटलज़ एवं वर्कशीट की प्रिंटिंग,पेज साइज, स्केल पेजेस बारे में विस्तृत जानकारी दी। विद्यार्थियों ने इससे संबंधित अपनी जिज्ञासाएं गगन ज्योति के सामने रखी जिनका गगन ज्योति जी ने बड़े ही संतोषप्रद ढंग से उत्तर दिया प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस वर्कशॉप के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के युग में बिना कंप्यूटर के ज्ञान के आप कुछ कर ही नहीं सकते और अपने प्रोजेक्ट एवं असाइनमेंट तैयार करने के लिए विद्यार्थियों को इसकी बहुत जरूरत पड़ती है विद्यार्थियों को पूर्ण रूप में Excel में  निष्णात करने के लिए इस वर्कशॉप का करवाना निश्चित रूप से उनके लिए सहायक सिद्ध हुआ है। वर्कशॉप के सफल आयोजन के लिए उन्होंने इक्नामिक्स- विभाग की प्राध्यापिका डॉ सिम्की देव के प्रयासों की सराहना की तथा उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भविष्य में भी निरंतर इस तरह की विभिन्न विषयों पर वर्कशॉप का आयोजन करती रहे।

एचएमवी की डीडी पंत बोटानिकल सोसाइटी ने आयोजित किया नेचर कैंप

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग बॉटनी की डीडी पंत बोटानिकल सोसाइटी की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में नेचर स्टडी कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप स्टेट नोडल एजेंसी के तौर पर पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नॉलजी तथा एनवायरमेंट एवं क्लाइमेट चेंज मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया गया। इस नेचर कैंप के दौरान एमएससी बॉटनी तथा बीएससी की छात्राओं ने जिला होशियारपुर के मेहनग्रेवाल, तख्नी, रहमापुर वाइल्डलाइफ सैंचुरी, वाइल्डलाइफ डिवीकान होशियारपुर, पंजाब के फॉरेस्ट एवं वाइल्ड लाइफ प्रिकारवेशन विभाग, कूकानेट फॉरेस्ट रिकार्व, देहरियां तथा थाना डैम होशियारपुर का दौरा किया। कैंप के दौरान छात्राओं ने मेहनग्रोवाल के फॉरेस्ट गैस्ट हाऊस तक श्री परमिंदर सिंह के साथ ट्रैक किया तथा पौधों की विभिन्न प्रजातियों जैसे भारतीय सैंडलवुड प्लांट, पीनस, शीशम, बुगनवेलिया तथा करी पेड़ की विभिन्न प्रजातियों का अध्ययन किया। तख्नी-रहमापुर वाइल्ड लाइफ सैंचुरी के दौरे के दौरान डॉ. अमनदीप सिंह ने छात्राओं को प्रकृति के भीतर छिपे खकााने का अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं ने कूकानेट फारेस्ट रिकार्व का भी भ्रमण किया जिसकी अद्भुत सुंदरता देखते ही बनती थी। इन जंगलों में बांस के पेड़ की विभिन्न किस्में पाई जाती हैं। छात्राओं ने प्रकृति की शांति तथा बहते पानी की मधुर आवाका का अनुभव किया जिसका प्रयोग कई शारीरिक व मानसिक समस्याओं को दूर करने में किया जाता है। यह आवाका मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बेहतरीन है क्योंकि इससे सकारात्मकता महसूस होती है। छात्राओं ने ब्लॉक ऑफिसर जसवीर सिंह के नेतृत्व में देहरियां तथा थाना डैम होशियारपुर का भी दौरा किया। नेचर कैंप के दूसरे दिन छात्राओं ने वन चेतना पार्क, नारा डैम तथा सलेरन डैम, होशियारपुर का दौरा किया। फारेस्ट गार्ड जसबीर तथा ब्लॉक इंचार्ज हशिका ने वन चेतना पार्क में छात्राओं को फ्लोरल डाइवर्सिटी के बारे में बताया। उन्होंने पंजाब में इस प्रकार के संरक्षित क्षेत्र बनाने के कारणों की भी व्याख्या की। नारा डैम जाते हुए छात्राओं ने नारा जंगल की फ्लोरल डायवर्सिटी का भी अनुभव किया। उन्होंने अंग्रेकाों द्वारा बनाए गए नारा रैस्ट हाऊस में खान-पान का भी आनंद लिया। छात्राओं ने अध्यापकों की अध्यक्षता में सलेरन डैम में बहुतायत में पाई जाने वाली टरमीनालिया, अर्जुना के पेड़ों का भी अध्ययन किया। तीसरे दिन छात्राओं ने हरिके सैंचुरी तथा करमोवाल का दौरा किया। हरिके प्रोजैक्ट इंचार्ज सुश्री गीतांजलि ने छात्राओं को पानी के विभिन्न मानकों की जानकारी दी। उन्होंने पानी में पाई जाने वाली डाल्फिन तथा घडिय़ाल के बारे में भी जानकारी एकत्रित की। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि इस प्रकार के भ्रमण से छात्राओं में बायोडायर्वसिटी तथा संरक्षण के प्रति जागरूकता आएगी। डॉ. अंजना भाटिया ने कहा कि कक्षा की चारदीवारी में पर्यावरण को नहीं पढ़ा जा सकता। इसके लिए प्रकृति के करीब जाना जरूरी है। कैंप के दौरान डॉ. अंजना भाटिया, डॉ. श्वेता चौहान, डॉ. नीतिका, रमनदीप, डॉ. शुचि व हरप्रीत मौजूद रहे।

सेंट सोल्जर बी.टेक के छात्रों के परिणाम रहे बेहतरीन

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- आईकेजी पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किये गए बी. टेक के परिणामों में सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों के परिणाम बेहतरीन रहे। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, प्रिंसिपल डॉ. गुरप्रीत सिंह सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बी. टेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के पहले सैमेस्टर में शिवानी सिंह ने 8.56 एसजीपीऐ, नैना ने 8.37 एसजीपीऐ, धीरज धवन ने 8.27 एसजीपीऐ, आरती ने 8.15 एसजीपीऐ, बलजीत नंगलु ने 7.98 एसजीपीऐ, जसप्रीत कौर ने 7.88 एसजीपीऐ, तनवीर अहमद, पलक ने 7.76 एसजीपीऐ, जशनदीप सिंह गिल्ल ने 7.68 एसजीपीऐ, संजना ठाकुर ने 7.63 एसजीपीऐ, गोबिंद कुमार चौधरी ने 7.32 एसजीपीऐ, अबरार बशीर ने 7.27 एसजीपीऐ प्राप्त कर संस्था का नाम चमकाया है। प्रिंसिपल डॉ. सैनी बताया कि सभी छात्रों के परिणाम बेहतरीन रहे हैं। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अध्यापकों और अभिभावकों के साथ को दिया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभ कामनाऐं देते हुए इसी प्रकार मेहनत कर पेरेंट्स और संस्था का नाम चमकाने के लिए प्रेरित किया।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में बिजनेस मॉडल कैनवस पर विशेषज्ञ सत्र का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर की इंस्टीट्यूशन इनोवेटिव काउंसिल द्वारा बिजनेस मॉडल कैनवस पर एक विशेषज्ञ सत्र आयोजित किया गया था। इस दिन के मेहमान सुखजीत कौर (मैनेजर, हेडमास्टर ब्यूटी एकेडमी, जालंधर) थे। उन्होंने एक बिजनेस मॉडल कैनवस को परिभाषित करते हुए सत्र की शुरुआत की और एक उत्पाद को एक अलग तरीके से देखने के बारे में एक विचार साझा किया। उन्होंने विभिन्न उदाहरण देकर "योजना" पर विस्तार से बात की। उन्होंने जोर देकर कहा कि "बिजनेस मॉडल क्या है?" उन्होंने 'बिजनेस मॉडल कैनवस के 9 बिल्डिंग ब्लॉक्स' के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने विभिन्न ग्राहक खंडों पर विस्तार से बात की और इस बात पर जोर दिया कि विभिन्न ग्राहक खंडों को कैसे पूरा किया जाए। उन्होंने टाइटन, सीसीडी आदि जैसे कई उदाहरणों की मदद से इसका समर्थन किया। उन्होंने आगे कहा कि "विभिन्न ब्रांड खुद को अलग-अलग तरीकों से परिभाषित करते हैं" उन्होंने कहा कि "डिजाइनर व्यवसाय मॉडल उत्पाद की तुलना में कहीं अधिक महत्वपूर्ण है"। उन्होंने मूल्य प्रस्तावों पर भी विस्तार से बात की। अलग-अलग स्ट्रीम की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अध्यक्ष विनोद दादा, माननीय सदस्यगण प्रबंधक समिति व  प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने इस कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन करने पर इनोवेटिव काउंसिल के प्रयासों की सराहना की। यह विद्यार्थियों के लिए लाभकारी सत्र सिद्ध हुआ।

प्रेमचंद मारकंडा एस डी कालेज फ़ार वुमन,जालंधर के हिन्दी विभाग ने करवाया राष्ट्रीय वैबिनार

जालंधर (तरुण) :- पी सी एम एस डी  कालेज फ़ार वुमन, जालंधर के हिन्दी विभाग द्वारा राष्ट्रीय वैबिनार का आयोजन किया गया जिसके संसाधन व्यक्ति के रूप में डा.वंदना शर्मा आमन्त्रित थीं। डा.वन्दना शर्मा जम्मू केन्द्रीय विश्वविद्यालय के हिन्दी व अन्य भारतीय भाषा विभाग में सहायक प्रोफ़ेसर के पद पर कार्यरत हैं ।उनके वक्तव्य का विषय “स्त्री विमर्श: अस्तित्व एवं अस्मिता का संघर्ष “था। डा.वंदना ने विमर्श के अर्थ की व्याख्या करते हुए इसकी आवश्यकता के बारे में जानकारी दी ।उन्होंने अपने व्याख्यान में सिमोन द बोउवार की पुस्तक ‘द सेकेंड सैक्स ‘एवं महादेवी वर्मा  की ‘श्रृंखला  की कड़ियाँ ‘में नारी की अस्मिता के सन्दर्भ में अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने विध्वंस नहीं निर्माण की बात की तथा नई पीढ़ी द्वारा नारी अस्तित्व की रक्षा व अस्मिता केसंघर्ष को समाप्त करने के सम्बन्ध में समाधान प्रस्तुत करने की बात की ।अंत में, डा. नीना मित्तल ने संसाधन व्यक्ति और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया जी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा जी, प्रबंधन समिति के अन्य गणमान्य सदस्य एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने वेबिनार के सफल आयोजन के लिए हिन्दी विभाग को बधाई दी।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar