(Date : 28/March/2424)

(Date : 28/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

शिक्षा

फेस पेंट से सेंट सोल्जर छात्रों ने दिया पेड़ लगाने का सन्देश

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के मंडी रोड ब्रांच के छात्रों द्वारा स्प्रिंग ऋतू का स्वागत किया गया जिसमें छात्र चिड़ियाँ, फूलों, जीव-जंतुओं की फेस पेंटिंग कर और रंग बिरंगे फूल बनाकर संस्था में आये। प्रिंसिपल सरबजीत कौर मान के दिशा निर्देशों पर छात्रों अंशिका, गरिमा, नेहा, पूजा, हरमन आदि ने पक्षियों, फूल और पेड़ को अपने चेहरे पर बना जहाँ ख़ुशी -ख़ुशी स्प्रिंग सीजन को वेलकम किया वही रंग बिरंगे फूलों को देख कर ख़ुशी व्यक्त की। छात्रों ने कहा कि हमे ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे और फूल लगाने और उनकी संभाल करनी चाहिए तांकि इस पर्यावरण को ज्यादा सुंदर बनाया जा सके। 

वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा के बच्चे भी फूलों की तरह हैं तभी इनके साथ पेड़ और फूल और भी अच्छे लग रहे हैं। स्प्रिंग सीजन में पर्यावरण बहुत सूंदर दिखाई देता है इसलिए इसकी सुंदरता को और बढ़ाने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए।

एचएमवी की प्लानिंग फोरम ने करवाई पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर के पीजी विभाग इकोनामिक्स  की प्लानिंग फोरम की ओर से पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की थीम ‘सामाजिक न्याय’ था। प्रतियोगिता के सब थीम में ‘आय एवं क्षेत्रीय असमानता - मुद्दे व हल’, लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तिकरण’, ‘सामाजिक न्याय में स्वास्थ्य एवं शिक्षा की भूमिका’ जैसे विषय शामिल थे। छात्राओं ने सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों जैसे महिला सशक्तिकरण, लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय में स्वास्थ्य एवं शिक्षा की भूमिका जैसे विषय शामिल थे। छात्राओं ने सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों जैसे महिला सशक्तिकरण, लैंगिक समानता, सामाजिक असमानताएं, आय असमानताएं, क्षेत्रीय असमानताएं आदि विषयों पर पोस्टर प्रदर्शित किए। जजों की भूमिका अंग्रेजी विभाग से डॉ. रमनीता सैनी शारदा, आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. आशमीन कौर, डिकााइन विभाग से डॉ. राखी मेहता ने निभाई तथा विजेताओं को बधाई दी। बीएफए सेमेस्टर 4 की छात्रा रीवा शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीएफए सेमेस्टर-4 की छात्रा जसनूर कौर व बी.कॉम सेमेस्टर-4 की छात्रा सुखमनी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। बीएफए सेमेस्टर-2 की छात्रा योगिता व बीएससी (इकोनामिक्स) सेमेस्टर-4 की छात्रा हिमांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार बीए सेमेस्टर-2 की छात्रा गायत्री तथा बीएससी इकोनॉमिक्स सेमेस्टर-6 की छात्रा अमन को दिया गया। विभागाध्यक्षा डॉ. शालू बत्तरा ने छात्राओं को संबोधित किया तथा कहा कि कमकाोर वर्गों के उत्थान के लिए संसाधनों को बराबर तरीके से विभाजित किया जाना चाहिए। इससे समाज में न्याय बढ़ेगा तथा आर्थिक रूप से भी हम समृद्ध होंगे। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि पोस्टर मेकिंग से छात्राओं को समाज की वास्तविक समस्याओं को गहराई से समझने का मौका मिलता है। इस अवसर पर डॉ. ममता, रितु बजाज, डॉ. संगीता अरोड़ा, मीनू कोहली, चंद्रिका, डॉ. गगन, हरमनु, नवनीता, भावना व रिंकू उपस्थित थे। प्लानिंग फोरम की सचिव अक्षिता, ज्वाइंट सचिव अमन व सहायक सचिव खुशनूर ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भरपूर प्रयास किए।

सुखमनी साहिब के पाठ के साथ डिप्स स्कूल सुरानुस्सी में हुई नए सत्र की शुरूआत

जालंधर (प्रवीण) :- डिप्स स्कूल सुरानुस्सी में नए सत्र की शुरूआत हो चुकी है। नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत पर डिप्स मैनेजमेंट की तरफ से सुखमनी साहिब के पाठ का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य तौर पर डिप्स चेन की वाइस चेयरपर्सन प्रीतिइंदर कौर शामिल हुई। रागी जत्थों ने कीर्तन किया और सरबत के भले के लिए प्रार्थना की। अरदास के बाद चौपाई साहिब जी का पाठ किया और सतनाम वाहेगुरू जी का जाप किया। सभी ने डिप्स चेन के संस्थापक और चेयरमेन स्वर्गीय गुरबचन सिंह को फूल अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी और उनका आर्शीवाद लिया। कीर्तन के बाद विद्यार्थियों और स्टाफ में प्रसाद वितरित किया गया। प्रिंसिपल रेणुका गुलेरिया ने सभी स्टाफ के सदस्यों और विद्यार्थियो को नए सत्र की शुरूआत पर बधाई देते हुए प्रार्थना की कि इस बार भी विद्यार्थी पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई कर बढ़िया अंक हासिल करें। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने कहा कि वह उम्मीद करते है जिस तरह से पिछले साल टीचर्स ने पूरी लगन और मेहनत के साथ बच्चों को शिक्षित किया उससे अधिक उत्साह के साथ वह इस साल करेगें। बच्चों को न केवल शैक्षिणक शिक्षा दी जाएगी बल्कि उन्हें नैतिक और सामाजिक मूल्य भी सिखाए जाएगें। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विद्यार्थियो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चों का यह साल खुशियों से भरा हो। वह बहुत कुछ नया सीखे जिससे वह अपने जीवन में आगे बढ़ कर और बढ़िया प्रदर्शन कर सकें। वही टीचर्स भी नई क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके बच्चों को शिक्षित करें।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने जीती ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने केएमवी कॉलेज द्वारा आयोजित ब्रेन स्ट्रोम आईटी यूफोरिया 2023 में प्रतिभागिता करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती। कॉलेज के आईटी एवं कॉमर्स विभाग के 40 विद्यार्थियों ने 12 प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए 10 में पुरस्कार जीते। ग्रुप डांस,बिजनेस प्लान,आप की अदालत,एपिक वाल एवं  कोलोरील में एपीजे के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान, कोरियोग्राफी,कोडिंग,लोगोली में विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान एवं नेट सेवी में विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वे इसी तरह कॉलेज की गरिमा एवं सम्मान को बनाए रखते हुए ना केवल सांस्कृतिक गतिविधियों में आगे बढ़ते रहें बल्कि शैक्षणिक गतिविधियों में भी अपनी श्रेष्ठता को बनाए रखें। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश देने के लिए उन्होंने कॉमर्स विभाग की प्राध्यापिका मैडम गरिमा अरोड़ा एवं कंप्यूटर साइंस विभाग की प्राध्यापिका मैडम पल्लवी मेहता के प्रयासों की भरपूर सराहना की तथा इसी तरह विद्यार्थियों को भविष्य में भी प्रेरित करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

के.एम.वी. में अंतरराष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया

गणित मंथन-2023 में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के  पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ मैथमेटिक्स के द्वारा गणित मंथन - 2023 में अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस  मनाया गया. इस अवसर पर साधारण जीवन की स्थितियों में पाई का उपयोग विषय पर गणित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह गणित के प्रति उत्साही लोगों के लिए पाई के अनंत अंकों का पाठ करने का एक वार्षिक अवसर था जिसमें बी.एससी. (ऑनर्स) गणित, बी.एससी ( नॉन मेडिकल), बी.एससी। (ऑनर्स) फिज़िक्स और एम.एस.सी. मैथमेटिक्स से 40 से भी अधिक विद्यार्थियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। छात्रों ने मैथ्स इन होम, आर्किस्लोप, मनी मैनेजमेंट, पाई इन स्पेस और कंप्यूटर साइंस जैसी गणित की अवधारणाओं के आधार पर रंगोली को खूबसूरती से डिज़ाइन किया। इस प्रतियोगिता में अनन्या गिल, अदिति पठानिया और सिमरन शर्मा की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। प्रीत, देविंदर और नीतिका की टीम ने दूसरा जबकि आकाशदीप, जसदीप और प्रभाकीरत की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। साथ ही नंदिनी, चंदनप्रीत व सुहानी की टीम के साथ ही सोनाक्षी, खुशी, अनमोल और मनप्रीत, मंजूषा व अमनप्रीत की टीम को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए. प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने गणित रंगोली बनाने और कक्षा के बाहर की दुनिया का पता लगाने के लिए छात्रों के सृजनात्मक विचारों  के लिए उन्हें शाबाशी दी और इस सफल आयोजन के लिए गणित विभाग द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की।

आईआईसी डीएवी कॉलेज, जालंधर ने जीएनए यूनिवर्सिटी के इनक्यूबेशन सेंटर का दौरा किया

जालंधर (अरोड़ा) :- इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल, डीएवी कॉलेज, जालंधर ने प्रिंसिपल डॉ. राजेश कुमार के नेतृत्व में इनक्यूबेशन सेंटर, जीएनए यूनिवर्सिटी और जीएनए गियर्स वर्कशॉप का फील्ड विजिट किया। इसका मुख्य उद्देश्य स्टार्टअप दुनिया का एक संक्षिप्त परिचय प्रदान करना था और कैसे ऊष्मायन केंद्र छात्रों को उनके विचारों को आगे ले जाने में मदद करते हैं। संकाय सदस्य डॉ मानव अग्रवाल, डॉ. राजीव पुरी, नम्रता कपूर और दीपक शर्मा के साथ पचास छात्रों ने इस फील्ड विजिट में भाग लिया।

इन्क्यूबेशन सेंटर के प्रमुख कमलजीत कांत द्वारा स्टार्टअप्स पर इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया गया। स्टार्टअप्स की शुरुआत के साथ शुरू करना जिसमें कुछ नवाचार, पेटेंट देना और वस्तुओं या सेवाओं की व्यावसायिक व्यवहार्यता शामिल है, उन्होंने जीएनए यूनिवर्सिटी के छात्रों के दो स्टार्टअप्स पर चर्चा की। इसके बाद कमलजीत ने एंटरप्रेन्योर और सोशल एंटरप्रेन्योरशिप पर फोकस किया और स्टार्टअप और वेंचर के बीच के अंतर पर भी बात की। उन्होंने इन्क्यूबेशन सेंटर के गठन पर चर्चा की, जिसमें एक 3डी प्रिंटिंग लैब, सिमुलेशन लैब, मैन्युफैक्चरिंग लैब और डिजाइन लैब शामिल हैं। ये सभी छात्रों को मेंटरिंग सपोर्ट और डिजिटल मार्केटिंग प्रदान करने में काफी मददगार हैं। उन्होंने कहा कि जीएनए यूनिवर्सिटी के इनक्यूबेशन सेंटर में एक आईपीआर सेल भी है जो छात्रों को पेटेंट दाखिल करने में मदद करता है। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में चल रहे विभिन्न स्टार्टअप प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उल्लेख किया- 

• प्रयास - प्रीइंक्यूबेशन चरण में एक महीने का कोहोर्ट कार्यक्रम।

• अंकुरम - दो महीने का समूह कार्यक्रम।

• उत्कर्ष - राजस्व सृजन में तेजी।

• सक्षम - धन उगाही

इसके बाद छात्रों को जीएनए यूनिवर्सिटी के इनक्यूबेशन सेंटर ले जाया गया, जिसमें आईपीआर सेल के साथ स्टार्टअप के माहौल को बखूबी दर्शाया गया। प्रो. डॉ. रशीम वर्मा ने छात्रों का मार्गदर्शन किया कि स्टार्टअप कैसे काम करते हैं और स्टार्टअप के लिए फंड प्राप्त करने की प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई। छात्रों को जीएनए गियर्स लिमिटेड में ले जाया गया। जीएनए गियर्स वाहनों और विशेष रूप से गियर के लिए पुर्जे बनाती है। छात्रों को कटिंग यार्ड में ले जाया गया जहां लोहे की सलाखों के रूप में कच्चे माल को यहाँ काटा जाता था और काटने के बाद छात्र फोर्जिंग की दुकान में जाते थे जहाँ सामग्री को पिघला कर अलग-अलग आकार दिए जाते हैं। निर्माण प्रक्रिया के विभिन्न चरणों को दिखाया गया और अंत में छात्रों को ड्राई कटिंग शॉप में ले जाया गया जहां छात्रों ने तेल और पानी के मिश्रण का उपयोग किए बिना गियर कटिंग में नवाचार देखा।

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग के प्री प्राइमरी विभाग में बड़ी धूम धाम से मनाया गया 'ग्रेजुएशन डे'

जालंधर (अरोड़ा) - एपीजे स्कूल महावीर मार्ग के प्री प्राइमरी विभाग द्वारा 'ग्रेजुएशन डे' बड़ी धूम धाम से मनाया गया।

बच्चो के माता पिता को स्कूल में ग्रेजुएट स्क्रॉल लेने के लिए निमंत्रण भेजा गया।

जिसमें यूकेजी के बच्चो के माता पिता ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। बच्चे ग्रेजुएशन गाऊनस और केप से सुस्जित होकर आए।

उनको सुंदर गिफ्ट भी दिए गए। नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के सभी टीचर्स ने एक सुंदर सा गीत गाकर और बच्चों ने भी टीचर और प्रिंसिपल सर का धन्यवाद दिया।

एपीजे स्कूल के प्रिंसिपल गिरिश कुमार और प्री प्राइमरी विभाग की अध्यक्षा सुषमा खरबंदा ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें ग्रेजुएट स्क्रॉल दिए एवम पेरेंट्स का धन्यवाद किया।

आई.के.जी पी.टी.यू की टीम ने "जी-20 एजुकेशन वर्किंग ग्रुप" मीट में हिस्सा लिया

17 मार्च तक टीमों की भागीदारी जारी, एक्सपो में विश्वविद्यालय के स्टार्टअप प्रोजेक्ट आकर्षण का केंद्र बने

जालंधर (अरोड़ा) :- श्री अमृतसर साहिब में शुरू हुए जी-20 "द्वितीय शिक्षा कार्य समूह शिखर सम्मेलन" में आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू ) जालंधर-कपूरथला की टीम ने उत्साह के साथ भाग लिया! विश्वविद्यालय ने समिट के एजुकेशन एक्सपो में छात्रों द्वारा तैयार किए गए स्टार्ट-अप प्रोजेक्ट की बेहतर प्रदर्शनी भी लगाई। रजिस्ट्रार डॉ.एस.के. मिश्रा इसमें विशेष आमंत्रित महिमान रहे! उनके नेतृत्व में कॉरपोरेट रिलेशंस एवं पूर्व छात्र नेटवर्क विभाग की टीम ने जी-20 शिखर सम्मेलन में विभिन्न प्रस्तुतियां दीं। यूनिवर्सिटी पब्लिक रिलेशन्स कार्यालय एवं एडमिशंस सेल ने भी इस शिखर सम्मेलन एवं एक्सपो में विज़िटर्स का ध्यान आकर्षित किया!

श्री अमृतसर साहिब के खालसा कॉलेज में शुरू हुई "जी-20 एजुकेशन वर्किंग ग्रुप" मीट " का उद्घाटन बुधवार को माननीय मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान जी ने किया। इस समिट में विद्वानों एवं अन्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. मिश्रा ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि विश्वविद्यालय को इस तरह के एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन में अपनी पहचान दर्ज कराने का अवसर मिला है। उन्होंने बताया कि पंजाब राज्य की तकनीकी शिक्षा की पहुंच वैश्विक है और वर्तमान सर्कार की ऐसी अनूठी पहल से पंजाब की तकनीकी शिक्षा को वैश्विक स्तर पर और नए आयाम मिलेंगे।यूनिवर्सिटी के अमृतसर कैंपस के निदेशक डॉ. अमित सरीन ने इस पहल की सराहना की! स्टार्टअप प्रोजेक्ट्स में मीमट मलोट की टीम का प्रोजेक्ट "पूजा प्रोहित", ए पी जे इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी जालंधर की स्टूडेंट श्रिया मणि का प्रोजेक्ट और गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कालेज लुधियाना के प्रोजेक्ट "स्पीड इंजीनियरिंग" एवं "आर-टेक" शामिल थे!

यह शिखर सम्मेलन एवं एक्सपो प्रदर्शनी 17 मार्च तक जारी रहेगी और विश्वविद्यालय हर दिन एक्सपो में कुछ नया प्रदर्शित करेगा। पहले दिन प्रदर्शनी स्टॉल देखने आए लोगों में संयुक्त अरब इमीरात, दुबई, दक्षिण कोरिया एवं अन्य देशों के प्रतिनिधि शामिल थे! इसके अलावा आई.आई.टी रोपड़ के निदेशक प्रो राजीव आहूजा, टाटा रिसर्च इंस्टीट्यूट के निदेशक एवं अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने एक्पो में यूनिवर्सिटी स्टाल का दौरा किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार पब्लिक रिलेशन्स रजनीश शर्मा, उप निदेशक नवदीपक संधू, सहायक निदेशक मृगेंद्र बेदी, सहायक प्रोफेसर गजल शर्मा, प्रोग्रामर तरुण कनोडिया व अन्य उपस्थित थे।

के.एम.वी. द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में पंजाब भर से 16 कॉलेजों ने की शिरकत

300 से भी अधिक प्रतिभागियों ने पूरे जोश एवं उत्साह से भाग  लेते हुए अपनी  सृजनात्मकता को किया बखूबी प्रदर्शित

विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास के लिए ऐसे प्रोग्राम बेहद महत्वपूर्ण: प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महाविद्यालय, जालंधर के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन  तथा पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशंस द्वारा संयुक्त रूप से इंटर कॉलेज प्रतियोगिता आई.टी. यूफोरिया एंड ब्रेनस्ट्रोम का सफल आयोजन करवाया गया.

पंजाब भर के 16 कॉलेजों से 300 से भी अधिक विद्यार्थियों की शिरकत वाले इस प्रोग्राम में विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने मुख्य मेहमान के रूप में शिरकत की. विद्यार्थियों से संबोधित होते हुए मैडम प्रिंसिपल ने कहा कि मौजूदा समय में छात्रों का सर्वपक्षीय विकास समय की ज़रूरत है तथा ऐसे आयोजन उन्हें ना केवल निरंतर बदलते एवं विकसित होते इस संसार की जानकारी प्रदान करते हैं बल्कि यह वाकीयों के साथ साझा करने के लिए एक उत्तम मंच प्रदान करने के इलावा प्रतियोगिता के इस युग में प्रयासरत रहने की भावना पैदा करने में भी सहायक साबित होते हैं.

इस प्रोग्राम के दौरान बिजनेस टाइकूनज़, क्विज़ार्ड, ऐपिक वॉल, औड टू कोड, नेट सेवी,आप की अदालत, आईज़  ऑन यू-ग्रुप डिस्कशन, मूविंग फीट- कोरियोग्राफी, रैंप वॉक एडवरटाइजमेंट, इनोवेटिव स्टार्टअपस-डेयर टु डेवेलप, डिजाइन थिंकिंग, कोलोरील आदि जैसी 12 विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया गया जिनमें विद्यार्थियों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपनी सृजनात्मकता एवं प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया.

टेक्निकल मैनेजरियल तथा संस्कृतिक  प्रस्तुतियों से भरपूर इस कार्यक्रम  के द्वारा सभी प्रतिभागियों ने अपनी लाजवाब प्रस्तुति से सभी का दिल जीता. रैंप पर वॉक कर प्रतिभागियों ने जहां अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए हैंडबैग, घड़ी, परफ्यूम इत्यादि पर विज्ञापनों को प्रस्तुत किया वहीं साथ ही बिजनेस टायकूनस प्रतियोगिता में अपना बिजनेस शुरू करने के लिए बेहद दिलचस्प आइडियाज़ प्रभावशाली ढंग से पेश किए. इसके साथ ही कोरियोग्राफी प्रतियोगिता में डिजिटल इंडिया  थीम पर प्रतिभागियों ने प्रस्तुति देते हुए सभी को आकर्षित किया. मैडम प्रिंसिपल इस प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए डॉ. नीरज मेनी, अध्यक्षा, कॉमर्स विभाग, डॉ. सुमन खुराना, अध्यक्षा, कंप्यूटर साइंस विभाग एवं समूह प्राध्यापकों के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भरपूर प्रशंसा की। 

सीटी ग्रुप में यूनाइटेड वर्ल्ड फेस्ट पर विविध रंगों से रंगा

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप में यूनाइटेड वर्ल्ड फेस्ट में सीटीआईएचएम द्वारा "वसुधैव कटंबकम" का दिल से सम्मान किया गया। दुनिया को एक बड़े और रंगीन परिवार के रूप में प्रदर्शित करने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए गए। यह उत्सव एक स्पष्ट संदेश फैलाने के लिए आयोजित किया गया था कि दुनिया में इतने सारे धर्मों और जातियों के बावजूद, हम सब एक हैं और एक परिवार हैं। इस फेस्ट में सीटीआईएचएम के छात्रों ने 10 अलग-अलग देशों को प्रदर्शित किया, जिसमें जाम्बिया, मिस्र, नॉर्वे, सिंगापुर, यूएई, फ्रांस, भूटान, इटली, इंडोनेशिया, यूएसए और स्विट्जरलैंड आदि शामिल थे। हजारों छात्रों के बीच अंतर्राष्ट्रीय एकता का प्रचार करते हुए, सीटीआईएचएम ने अपने वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय उत्सव "यूनाइटेड वर्ल्ड फेस्ट" का अत्यंत उत्साह के साथ समापन किया। इस उत्सव ने सीटी शाहपुर कैंपस में अंतर्राष्ट्रीय भावना, समझ और एकता के बंधन को मजबूत किया।

उत्सव के एक स्थान पर विभिन्न देशों के विशिष्ट नृत्यों और गीतों का आनंद लिया जबकि, दूसरी ओर उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय खाद्य पदार्थों का स्वाद चखा। विशेष प्रदर्शनियों में स्मारकों, पुरातात्विक वस्तुओं, स्थापत्य डिजाइन, वन्य जीवन, परिदृश्य, भूवैज्ञानिक सर्वोच्चता, प्राचीन वस्तुएँ, सांस्कृतिक और संबद्ध कला, और विभिन्न देशों के अन्य प्रभुत्व शामिल थे। महिला नेताओं, देशभक्तों, संतों, खिलाड़ियों और उनकी विश्व प्रसिद्ध विचारधाराओं के प्रदर्शनों ने उत्सव की चमक बढ़ा दी।

अंतर्राष्ट्रीय नृत्य रूप एक और बड़ा आकर्षण थे। भूटान के छात्रों ने ड्रैगन और लालटेन नृत्य प्रस्तुत किया, मिस्र ने पिरामिड और ममी भेंट की, जाम्बियाई लोगों ने जाम्बियन नृत्य किया, वाइन सेलर और इटैलियन मेट्रो स्टेशन से मंत्रमुग्ध हुए इतालवी छात्र, दुबई के छात्रों ने बुर्ज खलीफा, बुर्ज अल अरब, डेजर्ट सफारी और पाम आइलैंड से दूसरों को रोमांचित किया, सिंगापुर के छात्रों ने मरीना बे होटल प्रस्तुत किया। इसी तरह उन्होंने डिम सम, भूटान द्वारा प्रस्तुत नूडल्स का आनंद लिया, इतालवी मोज़ेरेला पॉप, मलाईदार स्वादिष्ट पास्ता, लाइम वर्जिन पेय, ग्रिल्ड पनीर ब्रुशेटा और कई अन्य व्यंजन भी बनाए गए।

सीटीआईएचएम के भाग लेने वाले अंतर्राष्ट्रीय छात्रों और छात्रों को पुरस्कृत करते हुए, सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समारोह हमें सशक्त रूप से सिखाते हैं कि इस दुनिया में शांति से मौजूद रहने के लिए एकता, दोस्ती, शांतिपूर्ण अस्तित्व और एकजुटता के बंधन क्या हैं। यह सब एक साथ मिलकर काम करने से अच्छी तरह समझा जा सकता है। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि संकाय सदस्यों और छात्रों ने एक दूसरे के देश के लिए दिन-रात काम किया। सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायैरक्टर डॉ. मनबीर सिंह ने छात्रों और फैकल्टी सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां जीवन और मानवता के प्रति वास्तविक अध्ययन हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम सभी की एक अलग पहचान है हालाँकि हम सभी एक सार्वभौमिक परिवार से संबंधित हैं। सीटी ग्रुप के डायरैक्टर डॉ. गुरप्रीत सिंह सिद्धू ने सीटी ग्रुप की फैकल्टी सदस्यों और छात्रों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, "यह आयोजन टीम के प्रयासों के बिना संभव नहीं था और उन्होंने अपनी टीम को एकजुट और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए प्रेरित किया।  

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar