(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

शिक्षा

डिप्स में बच्चों को सेहत के प्रति किया गया जागरूक

जालंधर (प्रवीण) :- बच्चों को सेहत के प्रति जागरूक करने के लिए डिप्स स्कूल, टांडा में विश्व सेहत दिवस मनाया गया। इस दौरान बच्चों को हेल्दी डाइट, योग और एक सेहतमंद जीवन शैली अपनाने के प्रति जागरूक किया। बच्चों ने इस साल की स्वस्थ थीम हेल्थ फॉर ऑल पर पोस्टर बनाए। नाटक के माध्यम से बच्चों ने बताया कि आज अधिक इलेक्ट्रानिक गैजेट्स का इस्तेमाल किस तरह से हमें शारीरिक तौर पर बीमार कर रहा है। फिजीकल एजुकेशन और साइंस के टीचर्स ने बताया कि किस तरह से हर रोज थोड़ी देर योगा करके हम खुद को मानसिक और शारीरिक तौर पर मजबूत बना सकते है। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को हर रोज विभिन्न तरह के फल और सब्जियों का भी सेवन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इससे हमारी आंखें मजबूत रहती है और हमारी शारीरिक क्षमता मजबूत होती है। प्रिंसिपल दिव्या चावला ने बताया कि इस दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना हुई थी। जिसका मुख्य मकसद स्वास्थ्य का मतलब केवल स्वस्थ खाना ही नहीं है बल्कि विश्व भर में लोग स्वस्थ और लंबा जीवन व्यतीत करें।  पिछले कुछ सालो से कोरोना जैसी महामारी की चपेट में आकर कई लोग अपनी जान गंवा चुके है ऐसे में जरूरी है कि हर व्यक्ति बिना किसी रूकावट के अपनी जिदंगी को सेहतमंद तरीके से जी सके।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन , जालंधर में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' नामक राष्ट्रीय कार्यक्रम के दिशा-निर्देशों के अनुसार, आई-सोशल क्लब ने 'असम के त्योहार' पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। असम जातीयता का एक समूह है। बोडो, कचहरी, कार्बी, मिरी, मिशिमी और राभा जैसी विविध जनजातियाँ सद्भाव में मौजूद हैं। असम में मनाए जाने वाले बिहू, बैशागु, बैखो, रोंगकर, हरनी गबरा, बोहागियो बिशु और अंबुबाशी मेला जैसे त्यौहार विभिन्न धर्मों की एकजुटता और आत्मसात करने की भावना का प्रतीक हैं। यह अद्वितीय संलयन सांस्कृतिक मेलजोल में महिमामंडन के विचार को सामने लाता है। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। तीन टीमें थीं: ए, बी और सी। बी.ए. सेमेस्टर चौथे की कृष्णा की और बी.ए.बी.एड. सेमेस्टर चौथे की नियति की टीम बी ने प्रतियोगिता जीती। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधक समिति के अन्य सदस्य और प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने क्लब और नोडल अधिकारी आबरू शर्मा द्वारा इस तरह की राष्ट्रीय हित की गतिविधि आयोजित करने के प्रयासों की सराहना की।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- प्रेम चंद मारकंडा एस.डी कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के पी.जी. डिपार्टमेंट ऑफ इकॉनॉमिक्स ने "सस्टेनेबल कंजम्पशन" पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया। डॉ. के. विनोदा देवी (प्रमुख, अर्थशास्त्र विभाग, क्रिस्तु जयंती कॉलेज (स्वायत्त), बेंगलुरु) वेबिनार के लिए संसाधन व्यक्ति थे। उन्होंने विषय के प्रभावशाली परिचय के साथ शुरुआत की और उन कारणों की व्याख्या की जो समकालीन समय में इसे आवश्यक बनाते हैं। वक्ता ने विकासशील देशों की आवश्यकता को रेखांकित किया कि वे अपने उपभोग की आदतों में विकसित देशों की नकल करना बंद करें ताकि वर्तमान के साथ-साथ भावी पीढ़ियों के लिए अपने संसाधनों को बचाया जा सके। उन्होंने सतत आर्थिक विकास के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए 'समग्र दृष्टिकोण' की अवधारणा पर भी प्रकाश डाला। अंत में, दिव्या बुधिया गुप्ता (प्रमुख,पी.जी. डिपार्टमेंट ऑफ इकॉनॉमिक्स) ने विषेशज्ञ और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। वेबिनार में विभिन्न संस्थानों के छात्रों और स्टाफ सदस्यों सहित लगभग अस्सी प्रतिभागियों ने भाग लिया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा जी, प्रबंधन के अन्य गणमान्य सदस्य एवं प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने सफलतापूर्वक वेबिनार आयोजित करने के लिए विभाग को बधाई दी।

डी. ए. वी. कॉलेज जालंधर की छात्राओं ने किया विश्वविद्यालय में टॉप

जालंधर (अरोड़ा) :- डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर की छात्रा किरण कुमारी ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय द्वारा घोषित एम. ए. संस्कृत सेमेस्टर प्रथम के परिणाम 400 में से 359 अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान तथा आरती कौशिक ने 400 में से 346 अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ राजेश कुमार जी ने छात्रों की अपार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर के विद्यार्थी लगातार गुरु नानक देव विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में नाम दर्ज करवा कर जालंधर क्षेत्र के गौरव में अभिवृद्धि कर रहे हैं। प्राचार्य महोदय ने स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग की अध्यक्षा प्रो. ऋतु तलवार सहित समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी तरह से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आशीर्वाद देते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ऍम जी एन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर में विश्व स्वास्थ्य दिवस

जालंधर (अरोड़ा) :- जी.एन.डी.यू., अमृतसर के एन.एस.एस. विभाग और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार, मिंटगुमरी गुरु नानक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर के एन.एस.एस. यूनिट और रेड रिबन क्लब ने हर घर ध्यान अभियान के तहत "सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य के समाधान के रूप में ध्यान का परिचय" विषय पर एक विस्तार व्याख्यान सह ध्यान सत्र का आयोजन किया। सत्र की रिसोर्स पर्सन अर्चना सुखीजा, निर्देशक प्रशिक्षण, आर्ट ऑफ लिविंग थीं। सत्र के दौरान रिसोर्स पर्सन ने कहा कि आज के परिदृश्य में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से निपटने के लिए हमें ध्यान करने की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि हमें सुखी जीवन जीने के लिए अपने विचारों और दृष्टिकोण में और अधिक लचीला बनने की आवश्यकता है। उन्होंने खुद को वर्तमान में रखने और शांत रहने के लिए सांस का निरीक्षण करने और चेहरे पर मुस्कान बनाए रखने का भी सुझाव दिया। उन्होंने आगे कहा कि अतीत के गुस्से और भविष्य की चिंताओं को कम करने के लिए ध्यान एक अद्भुत और सबसे उपयोगी तकनीक है। उन्होंने आगे कहा कि ध्यान विकेंद्रीकरण है। सत्र के दौरान, उन्होंने दर्शकों को ध्यान करने का सही तरीका भी सिखाया। इस दिन प्रधानाध्यापिका नीलू झांजी ने अतिथि का स्वागत औषधीय पौधा भेंट किया। मंच संचालन डॉ. किरण वालिया ने किया। डॉ.सीमा रानी ने औपचारिक रूप से धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समन्वय डॉ. सीमा रानी और डॉ.किरण वालिया ने किया। इस कार्यक्रम के साक्षी सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं रहे।

एमएलयू डीएवी कॉलेज फगवाड़ा में लगा दंत जांच शिविर

जालंधर (अरोड़ा) :- शरीर के अंगों की स्वच्छता बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है और दांतों की स्वच्छता उनमें से एक है। मौखिक स्वास्थ्य और स्वच्छता रखरखाव के बारे में जागरूकता के लिए एमएलयू डीएवी कॉलेज फगवाड़ा में प्राचार्य डॉ. किरणजीत रंधावा के गंभीर परामर्श पर दंत जांच शिविर आयोजित किया गया। दिन के संसाधन व्यक्ति डॉ. प्रणव हांडा, प्रोस्थोडॉन्टिस्ट, बीडीएस, एमडीएस और डॉ. प्रभलीन कौर, बीडीएस थे। डॉ. रंधावा ने अपने स्वागत भाषण में दंत स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। डॉक्टरों ने व्यावहारिक रूप से ब्रश करने की सही तकनीक का प्रदर्शन किया। उन्होंने विभिन्न मौखिक और दंत रोगों और उनके कारणों के बारे में दर्शकों को बताया। उन्होंने दांतों की समस्या से बचने के उपाय बताए। प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और डेंटल चेक-अप का लाभ उठाया और मौखिक स्वास्थ्य समग्र स्वास्थ्य, कल्याण और जीवन की गुणवत्ता का एक प्रमुख संकेतक है। डॉ. प्रणव ने कहा कि ओरल हेल्थ हमारे खाने, मुस्कुराने और भावनाओं को दिखाने की क्षमता को प्रभावित करता है। मौखिक स्वास्थ्य व्यक्ति के आत्मसम्मान, प्रदर्शन और काम पर उपस्थिति को भी प्रभावित करता है। उन्होंने सभी को अच्छी स्वच्छता का अभ्यास करने की सलाह दी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. किरणजीत रंधावा ने संसाधन व्यक्तियों को धन्यवाद भाषण के साथ कार्यक्रम का समापन किया और आशा व्यक्त की कि दर्शक शिविर में प्राप्त ज्ञान का उपयोग करेंगे।

फिल्म 'चल जिंदिये' की स्टार कास्ट पहुंची सीटी यूनिवर्सिटी

अभिनेत्री नीरू बाजवा, पंजाबी गायक और अभिनेता कुलविंदर बिल्ला, जस बाजवा के भांगड़ा ने दर्शकों का मन मोहा

लुधियाना (अरोड़ा) :- आने वाली पंजाबी फिल्म 'एस जहांनो दूर कित्ते-चल जिंदिये' की स्टारकास्ट ने सीटी यूनिवर्सिटी पहुंची। अभिनेत्री नीरू बाजवा, पंजाबी गायक और अभिनेता कुलविंदर बिल्ला, जस बाजवा और उनकी टीम ने शाम को चार चाँद लगाए। भंगड़ा और गाने ने इस शाम को और भी खास बना दिया । तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सितारों ने छात्रों से बातचीत की और टीम ने दर्शकों के लिए अलग-अलग गानों पर परफॉर्म किया। अभिनेत्री नीरू बाजवा, पंजाबी गायक और अभिनेता कुलविंदर बिल्ला, जस बाजवा के भांगड़ा ने दर्शकों का मन मोह लिया।

नीरू बाजवा ने कहा कि फिल्म का उद्देश्य अपने प्रियजनों से दूर विदेशों में रहने वाले लोगों की अनकही कहानियों पर प्रकाश डालना है। बाजवा के साथ, फिल्म में गुरप्रीत घुग्गी, अदिति शर्मा और रूपिंदर रूपी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी, को-चेयरपर्सन परमिंदर कौर, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, वाइस चांसलर (कार्यकारी ) डॉ. सतीश, दविंदर सिंह, डिप्टी डायरेक्टर, छात्र कल्याण विभाग ने स्टारकास्ट को सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

ग्लैमर एंड ग्लॉस में 113 डिजाइनरों और 105 मॉडलों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, साउथ कैंपस में आयोजित एक इंटर-कॉलेज फैशन शो प्रतियोगिता ग्लैमर एंड ग्लॉस में विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के युवा मॉडल्स ने रैंप पर जलवा बिखेरा। प्रतियोगिता में नौ टीमें शामिल हूई जिसमें आनंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, सीटी यूनिवर्सिटी, एचएमवी कॉलेज, पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर वूमेन, सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, शाहपुर, एसटी सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एग्रीकल्चर, रयात बहारा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी और केएमवी, जालंधर आदि शामिल थी।

शो की थीम इंडो-वेस्टर्न थी, जिसमें रैंप पर 113 मॉडल और 105 डिजाइनर्स ने अपनी कला का जलवा बिखेरा। टीमों को 3 जजों के एक पैनल द्वारा जज किया गया, जिनमें स्टूडियो सीकेसी में फैशन डिजाइनर पारुल वर्मा पंकज ठाकुर, जेडोर में डिजाइनर पारूल वर्मा और  नेहा वाराइच ग्रोवर फुल लुक विशेषज्ञ और मेकअप कलाकार शामिल हैं। उन्होंने कोरियोग्राफी, लुक, पोशाक, वॉक आदि जैसे विभिन्न मापदंडों के आधार पर टीमों का न्याय किया। प्रत्येक प्रतिभागी की टीम को सर्वश्रेष्ठ डिजाइनर ट्राफियां दी गईं। केएमवी जालंधर ने पहला, सीटी यूनिवर्सिटी लुधियाना ने दूसरा और एचएमवी जालंधर ने तीसरा स्थान हासिल किया।

सीटी म्यूजिकल सोसाइटी द्वारा प्रस्तुत लाइव प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम का मेकअप पार्टनर था लक्मे एकेडमी, जालंधर। इस अवसर पर सीटी ग्रुप की को-चेयरपर्सन परमिंदर कौर चन्नी, सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर डॉ. मनबीर सिंह,को-मैनेजिंग डायरैक्टर तनिका सिंह, कैंपस डायरेक्टर डॉ. गुरप्रीत सिंह, डायरेक्टर ऑफ रिसर्च इनोवेशन डॉ. जसदीप कौर धामी, उप निदेशक छात्र कल्याण विभाग डॉ. अरजन सिंह, सीटीआईएचएम के प्रिंसिपल दिवोय छाबड़ा, आतिथ्य सीटी आईएचएम के प्रमुख महेश खड़वाल, फैशन डिजाइनिंग विभाग के मुखी रेणुका स्टाफ और छात्रों के साथ। सीटी ग्रुप के प्रबंध निदेशक डॉ. मनबीर सिंह ने विजेताओं को बधाई दी और भाग लेने वाली टीमों द्वारा अपने फैशन कौशल का प्रदर्शन करने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आगे फैशन डिजाइन के छात्रों को उनके शैक्षणिक प्रदर्शन के तहत बनाए गए सुंदर डिजाइनों के लिए प्रोत्साहित किया।

बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट द्वारा 'वर्ल्ड हेल्थ डे' पर अनेक गतिविधियों का आयोजन

जालंधर (मक्कड़) :- बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट द्वारा संचालित 'दिशा- एक पहल' के तहत इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड,कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) में 'वर्ल्ड हेल्थ डे' के उपलक्ष्य पर हेल्थ एंड वेॅलनेस क्लब द्वारा अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों का उद्देश्य बच्चों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और खान-पान के प्रति जागरूक करना था। 'हेल्थ फॉर ऑल' थीम के अंतर्गत बच्चों से विभिन्न गतिविधियाँ करवाई गईं। इस अवसर पर विशेष तौर पर अनुभवी और योग्य डॉक्टरों को आमंत्रित किया गया। ग्रीन मॉडल टाऊन में डॉ. रोहन बौरी (एम.बी.बी.एस., एम. एस.(औपथैल्मोलाजी) एफ.पी.आर.एस., एफ.एम.आर. फेलो इन फेको-रिफ्रेक्टिव सर्जरी,फेलो इन मेडिकल रेटिना, डायरेक्टर, इनोसेंट हार्ट्स आई सेंटर, जालंधर), लोहारां तथा कैंट जंडियाला रोड में डॉ. नूपुर सिंघल सूद (कंसलटेंट पीडियाट्रिशियन, इनोसेंट हार्ट्स मल्टीस्पेशिएलिटी हॉस्पिटल), नूरपुर रोड में श्रीमन् हॉस्पिटल में कार्यरत डॉ. कंवलप्रीत सरोया (एम.बी.बी.एस., एम.डी.पेडियाट्रिक्स फैलोशिप इन नियोनेटॉलोजी), कपूरथला रोड में डॉ. हरिंदर कौर अरोड़ा(बी.ए.एम.एस.(पंजाब)) ने बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति  जागरूक किया व स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण टिप्स दिए। कक्षाओं में अध्यापिकाओं द्वारा बच्चों को भोजन में स्वस्थ व पौष्टिक आहार जैसे दूध, दही, हरी सब्जियाँ ताज़े फलों के सेवन के लिए प्रेरित किया गया। हेल्दी डाइट संबंधी बच्चों के साथ टिप्स भी साझा किए गए। उन्हें यह भी बताया गया कि वह अधिक से अधिक पानी पिएँ व खाना खाने से पहले साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोएँ। इनोसेंट हार्ट्स के इनोकिड्स में डिस्कवरर्स व स्कॉलर्स से 'स्टे फिट स्टे हेल्दी' तथा लर्नर्स व एक्सप्लोरर्स से 'हेल्दी हैबिट्स, हेल्थी किड्स' गतिविधियाँ करवाई गईं। कक्षा पहली तथा दूसरी के विद्यार्थियों को हेल्थ एंड वेॅलनेस पर पावर पॉइंट  प्रेजेंटेशन दी गई। ग्रेड मेंटर्स द्वारा कक्षा तीसरी से पाँचवी तक के विद्यार्थियों को हेल्थ की महत्ता बताते हुए स्वच्छता और खानपान को लेकर सचेत किया गया। कक्षा छठी के विद्यार्थियों को फिटनेस मंत्रा देकर योगा तथा एरोबिक्स करने के लिए प्रेरित किया गया। कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों से क्रिएटिव पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। सभी स्कूल्स के प्रिंसिपल्स ने बच्चों को बताया कि स्वस्थ समाज के निर्माण में स्वच्छता का अहम् योगदान होता है। हेल्दी व न्यूट्रिशियस डाइट के अभाव में रोग पनपते हैं और इन कमियों को दूर करने के लिए अपनी दिनचर्या में पौष्टिक आहार लेना अनिवार्य है ।

पहली डिवीजन में डिप्स के सभी विद्यार्थियों ने पास की परीक्षा

जालंधर (प्रवीण) :- जीएनडीयू द्वारा जारी किए गए परीक्षा में परिणामों में अच्छे अंक हासिल करते हुए डिप्स कॉलेज ( को-एजुकेशनल) के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कॉलेज कोर्डिनेटर हरप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि पीजीडीसीए में 86.25 प्रतिशत अंक के साथ हरप्रीत कौर ने पहला, कोमलप्रीत कौर ने 85 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा, 74 प्रतिशत अंक के साथ सिमरन कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। एमए हिस्ट्री सेकेंड ईयर में लवप्रीत कौर ने पहला, गगनदीप कौर ने दूसरा, संदीप कौर ने तीसरा और बीए फर्स्ट ईयर में अरनदीप ने पहला, सीमा ने दूसरा और मनीषा ने तीसरा स्थान स्थान हासिल किया। कॉलेज के सभी विद्यार्थियों ने अच्छे अंक हासिल कर पहली डिवीजन में परीक्षा पास की। परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियो को सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया। हरप्रीत कौर ने सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए आगे आने वाले सेमेस्टर की परीक्षा में भी कड़ी मेहनत कर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कहा। डिप्स के चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए अपने अच्छे भविष्य के लिए इसी तरह पूरे मन से पढ़ाई करने और हर रोज कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित किया।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar