(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

शिक्षा

एपीजे में मनाया गया बैसाखी का पर्व

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर के प्रांगण में बैसाखी का पर्व बड़ी धूमधाम तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के छात्रों ने पंजाबी मुटियार तथा गबरु की वेशभूषा में सज-धज कर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत 'आई बैसाखी सोणिया' गीत की प्रस्तुति के साथ हुई। बैसाखी के महत्व को कविता के द्वारा विभिन्न छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न पंजाबी गीतों की धुन पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके समा बांधा और दर्शकों का मन मोह लिया।

बैसाखी पंजाब के लोगों के लिए फसल कटाई के त्यौहार के साथ-साथ किसानों द्वारा एक धन्यवाद दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।  किसान प्रचुर मात्रा में उपजी फसल के लिए ईश्वर का धन्यवाद करते हैं और भविष्य की समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं। प्रिंसिपल संगीता निस्तंद्रा ने बैसाखी का महत्व बताते हुए विस्तार से पर्व के बारे में जानकारी दी तथा छात्रों को जीवन में  मिलने वाले अनाज का महत्व बताया तथा समझाया कि उन्हें भोजन को व्यर्थ नहीं करना चाहिए क्योंकि अनाज पैदा करने के लिए एक किसान खेतों में अथक परिश्रम करता है तब जा कर अनाज पैदा होता है। प्रिंसिपल संगीता निस्तंद्रा ने कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने वाले प्रत्येक अध्यापक तथा छात्र की सराहना की।

पंजाब के रंगों में नजर आये सीटी यूनिवर्सिटी के अंतर्राष्ट्रीय छात्र

सीटी यूनिवर्सिटी के पंजाबी-अंतर्राष्ट्रीय छात्रों ने मिलके दिआ एकजुटता का संदेश दिया

जालंधर (अरोड़ा) :- बैसाखी की धूम  इस समय पूरे देश में नजर आ रहा है, बारिश से किसानों की फसल जरूर प्रभावित हुई है, लेकिन वहां मनोबल अभी भी खराब नहीं हुआ है. इसी उम्मीद और जुनून को देखते हुए सीटी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने एकता के संदेश के साथ इस दिन को मनाया। पंजाबी-अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी बैसाखी के रंग में रंगे नजर आए।

एमजीएन पब्लिक स्कूल आदर्श नगर जालंधर में बैसाखी समारोह

जालंधर (अरोड़ा) :- एमजीएन पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर, जालंधर ने स्कूल परिसर में बड़े जोश और हर्षोल्लास के साथ फसल कटाई का जीवंत त्योहार बैसाखी मनाया। खालसा पंथ की नींव रखने के लिए छात्रों द्वारा गाए गए उन मन को शांति देने वाले पाठ से समारोह की शुरुआत हुई। इसके बाद कटाई के मौसम का जश्न मनाते हुए पंजाब का लोक नृत्य भांगड़ा हुआ। बच्चों को अपनी संस्कृति और जड़ों के करीब रहने के लिए प्रेरित करने के लिए पगड़ी बांधना प्रतियोगिता और बोर्ड सजावट प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रिंसिपल कंवलजीत सिंह रंधावा ने छात्रों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं और बलिदान, देशभक्ति और उत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला जो इस त्योहार को चिह्नित करता है।

के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल में 17 अप्रैल 2023 को सपोर्टस ट्रायल होंगे आयोजित

महिला खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर

जालंधर (अरोड़ा) :- के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर में फिज़िकल एजुकेशन विभाग द्वारा 17 अप्रैल 2023 को 10+1 एंव 10+2 की अंडर 19 महिला खिलाड़ियों के लिए  स्पोर्ट्स ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। कालेज  प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि कालेज ग्राउंड में विभिन्न खेलों वालीबाल, खो खो, साफ्टबाल, एथलैटिक्स, हैंडबाल, बोक्सिंग आदि के स्पोर्ट्स ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उसी दिन ही ट्रायल देने वाली खिलाड़ियों के असल सैर्टिफिकेटस की भी जांच की जाएगी। उल्लेखनीय है कि के.एम.वी. का स्पोर्ट्स के क्षेत्र में सराहनीय योगदान रहा है जिसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया है। आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि खिलाड़ी छात्राओं को विद्यालय के द्वारा जहां नि:शुलक शिक्षा, रहन-सहन, खान-पान एवं ट्रांसपोटेशन की सुविधा प्रदान की जाती है वहीं साथ ही कालेज में जिमनेज़ियम, हैल्थ क्लब, स्वीमिंग पूल और खुले प्ले ग्राऊंडज़ की सुविधा उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर  पर अपनी  पहचान कायम करने में भी मददगार साबित होती है। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि कालेज हमेशा से ही खिलाड़ियों को श्रेष्ठ ट्रेनिंग उपलब्ध करवाता है ताकि वे स्टेट,नैशनल और अंतराष्ट्रीय लैवल की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर गोल्ड, सिल्वर, कांस्य मैडल जीत कर संस्था व देश को गौरवान्वित करते रहें।

डीएवी कॉलेज जालंधर में स्पेलिंग बी प्रतियोगिता का आयोजन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- अंग्रेजी विभाग, डीएवी कॉलेज जालंधर द्वारा स्पेलिंग बी प्रतियोगिता का आयोजन किया। स्पेलिंग बी प्रतियोगिता एक उत्कृष्ट और शानदार प्रतियोगिता थी, जिसका उद्देश्य छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपनी भाषा कौशल को सुधारने के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करना था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने शिरकत की। अपने संबोधन के दौरान, डॉ. राजेश कुमार ने छात्रों के उत्साह और प्रतियोगिता में भागीदारी की सराहना की, इस बात पर बल दिया कि प्रत्येक प्रतिभागी अपने आप में एक विजेता है। उन्होंने अंग्रेजी भाषा और वर्तनी की कला में महारत हासिल करने के महत्व के बारे में भी बताया, जो आज के युग में महत्वपूर्ण है। अपने संबोधन में, प्राचार्य ने अंग्रेजी विभाग को भविष्य में ऐसे ही बेहतरीन आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे छात्र अपनी भाषा कौशल को सुधारने और अपनी प्रतिभा दिखाने में सक्षम हो सकें। वरिष्ठ उप प्राचार्य व विभागाध्यक्ष प्रो. सलिल कुमार उप्पल ने अपने भाषण में स्पेलिंग बी प्रतियोगिताओं की उत्पत्ति और एक ऐसी दुनिया में स्पेलिंग में महारत हासिल करने के महत्व पर प्रकाश डाला, जहां ऑटो-करेक्शन आदर्श बन गया है। उनका व्यावहारिक भाषण छात्रों और दर्शकों के लिए ज्ञानवर्द्धक था। प्रतियोगिता में वर्ड वारियर, स्पेल स्कोर देखें और स्पेलब्रिटी शोडाउन तीन राउंड शामिल थे पहले दौर में, 70 छात्रों ने भाग लिया और अगले दौर में जाने के लिए शीर्ष 10 स्कोरर चुने गए। दूसरे राउंड में शामिल छात्रों को विभिन्न घरेलू वस्तुओं के चित्र दिखाए गए और उन्हें सही ढंग से लिखने के लिए कहा गया। इस दौर के शीर्ष चार स्कोरर अंतिम दौर में पहुंचे। अंतिम दौर वर्तनी कौशल के परीक्षण का था, जहां छात्रों को कठिन शब्दों को मौखिक रूप से लिखने के लिए कहा गया था। कड़े मुकाबले के बाद बीबीए-1 की मुस्कान को विजेता घोषित किया गया। रिधि गुप्ता बीकॉम-द्वितीय और बीकॉम-तृतीय के अर्जुन को क्रमशः प्रथम और द्वितीय उपविजेता घोषित किया गया। शीर्ष 10 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और शीर्ष तीन स्थान धारकों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान एमए अंग्रेजी की आशिमा ने टंग ट्विस्टर्स और वर्ड गेम्स राउंड से दर्शकों का मनोरंजन किया। इस फन राउंड में विजेताओं को उपहार दिए गए। इसके अलावा कई छात्रों ने कविताएं और गीत सुनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में प्रो. सलिल कुमार उप्पल ने प्रो. गुरजीत सिंह और उनकी टीम को कार्यक्रम के सफल आयोजन और क्रियान्वयन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम प्रभारी प्रो गुरजीत सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। प्रो. नरेश कुमार, प्रो. सुरुचि, प्रो. ममता बजाज, प्रो. पलक शर्मा और प्रो. शोनिमा ने अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई।

दोआबा कॉलेज में इंटरवियू टैक्नीकस सर्टीफिकेट कोर्स आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कॉलेज के पर्सनेलिटी डिवैल्पमेंट सैंटर द्वारा एनसीसी के कैडे्टस के लिए 30 दिनों का इंटरवियू टैक्नीसकस एैडऑन सर्टीफिकेट कोर्स का आयोजन किया गया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि आज के कम्पीटीशन के दौर में कॉलेज में सिर्फ डिगरी से बढ़ कर विद्यार्थियों को कम्पीटीशनस की तैयारी की और साफ्ट स्किलस बेहतर बनाने की जरूरत है इसके लिए ही कालेज में डीसीजे प्रसनेलिटी डिवैल्पमेंट सैंटर के द्वारा सीडीएस, सैंन्ट्रल पुलिस आरगेनाईजेशनस, बैंकिंग एवं इन्कम टैक्स और बीएसएफ इत्यादि के विभिन्न इंटरव्यूका एवं लिखित परीक्षा की तैयारी इस सैंटर द्वारा विद्यार्थियों को करवाई जाती है ताकि वह इसमें उत्तीर्ण हो सकें। सैंटर के कोर्डिनेटर प्रो. संदीप चाहल ने एनसीसी के 20 कैडेटस के पहले बैच को वर्ड एसोसिएशन टेस्ट में पोजिटिव व नेगटिव वर्डस पर सकारात्मक सेन्टेंस बनाने, पिक्चर स्टोरी राईटिंग टेस्ट के तहत सकारात्मक कहानी लेखन की विधियां, सिचुएशन रिएक्शन टेस्ट के अंर्तगत एक लाईन में सकारात्मक लिखित रिएक्शन, ग्रुप डिस्कशन द्वारा ऑफिसर लाईक क्वालीटीका की दरशाने की कला की सिखलाई दी। लैफ्टिनेंट प्रो. राहुल भाद्ववाज ने मेंटल एबिलिटी तथा प्रेक्टिकल ट्रेनिंग के अंर्तगत विभिन्न आब्सटेकलस, हाल्फ ग्रुप टास्क, फुल ग्रुप टास्क व कमांड टास्क आदि की सिखलाई दी। 

एचएमवी ने जीता सिटी दी मिस एवं मिसेज पंजाबन का टाईटल

जालंधर (अरोड़ा) :- रेडियो सिटी व लेक्मे अकादमी द्वारा हंसराज महिला महाविद्यालय के सहयोग से सिटी दी मिस एवं मिसेज पंजाबन प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के दोनों टाइटल एचएमवी द्वारा जीते गए। एचएमवी में बी.वॉक (जर्नलिकम एवं मीडिया) सेमेस्टर-4 की छात्रा साहिबप्रीत कौर ने मिस पंजाबन का टाइटल जीता। कालेज में रिसैपशनिस्ट के पद पर कार्यरत तरनजीत कौर ने मिसेज पंजाबन का टाइटल जीता। उन्होंने अपनी परफारमेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने दोनों को बधाई दी तथा कहा कि उन्होंने दोनों टाइटल एचएमवी के नाम करवाकर कालेज का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर डीन यूथ वैलफेयर नवरूप, इवेंट इंचार्ज एवं आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. आशमीन कौर, मॉस कम्यूनिकेशन विभागाध्यक्षा रमा शर्मा, विभागाध्यक्षा डिज़ाइन विभाग डॉ. राखी मेहता भी उपस्थित थे।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर द्वारा मॉडल जी-20 के तहत निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के यूथ क्लब द्वारा कॉलेज परिसर में मॉडल जी- 20 इनिशिएटिव की थीम पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसका मकसद छात्रों को भारत सरकार द्वारा जी-20 की अध्यक्षता में की गई वैश्विक पहलों से अवगत कराना था। छात्रों को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर भूख, गरीबी और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए भारत की महत्वाकांक्षी, समावेशी, निर्णायक और कार्रवाई उन्मुख नीतियों से भी अवगत कराया गया। इस आयोजन में 30 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और क्रमशः हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी भाषाओं में अपने निबंध प्रस्तुत किए। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधक समिति के अन्य गणमान्य सदस्य एवं प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने मॉडल जी-20 के तहत विभिन्न आयोजनों के सफल आयोजन के लिए प्रतिभागियों और यूथ क्लब को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह युवा पीढ़ी के दिमाग को सही दिशा देने और उन्हें स्वतंत्र होने के तरीके तलाशने में मदद करने का एक नेक प्रयास है।

सेंट सोल्जर छात्रों ने हर्षोल्लाष से मनाया बैसाखी का पर्व

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों द्वारा बैसाखी का पर्व हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया जिसमें सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल, गीता कॉलोनी में कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिनका स्वागत प्रिंसिपल गुरदीप कौर, स्टाफ और छात्रों द्वारा किया गया।

वहीँ सभी स्कूलों में छात्र पंजाबी पहरावे में संस्था में आए। छात्रों ने भंगड़ा, गिद्दा, बोलियों के साथ "ओ जट्टा आई बैसाखी", "तेरी कनक दी राखी" आदि गाते हुए पंजाब की संस्कृति को पेश की । इसके अतिरिक्त छात्रों ने बुआई, जुताई, फसल की कटाई और फसल को इकट्ठा करने के बारे में बताया। चेयरमैन चोपड़ा ने सभी को बैसाखी की बधाई देते हुए छात्रों को इस पर्व के साथ जुड़े इतिहासक बारे में बताते हुए कहा कि 1699 को दसम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा खालसा पंथ की स्थापना की गई थी। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने वैसाखी के शुभ पर्व की छात्रों और स्टाफ मेंबर्ज़ को बधाई दी।

ऍम जी एन कॉलेज ऑफ एजुकेशन जालंधर में विश्व कला दिवस का उत्सव

जालंधर (अरोड़ा) :- विश्व कला दिवस मनाने के लिए अलुमनस संघ और मिंटगुमरी गुरु नानक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर के आर्ट क्लब ने कॉलेज परिसर में ‘श्यामपट्ट लेखन’ पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। रिसोर्स पर्सन सुनील कपूर, ललित कला प्रशिक्षक और कॉलेज के पूर्व छात्र थे। कार्यशाला के दौरान बोलते हुए रिसोर्स पर्सन ने कहा कि, श्यामपट्ट एक शक्तिशाली उपकरण है जो कक्षा में प्रभावी निर्देशों की सुविधा प्रदान करता है।

कार्यशाला के दौरान छात्रों को श्यामपट्ट पर लिखते समय अक्षरों और शब्दों के अनुपात और आकार के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने स्केचिंग, शैडो ड्रॉइंग, रंगों और छायांकन के साथ परिप्रेक्ष्य देने के कौशल का भी प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल नीलू झांजी ने अतिथि का स्वागत किया। गीतांजलि मिट्ठू ने औपचारिक रूप से धन्यवाद किया और कार्यक्रम का समन्वय भी किया। इस कार्यक्रम के साक्षी सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं रहे।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar