(Date : 20/April/2424)

(Date : 20/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

शिक्षा

एचएमवी की एमएससी फिजिक्स की छात्राओं ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग फिजिक्स की छात्राओं ने एमएससी फिजिक्स सेमेस्टर-3 की परीक्षा में यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। रीतिका ने यूनिवर्सिटी में छठा तथा मनजोत कौर ने आठवां स्थान हासिल किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई देते हुए और मेहनत करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा सलोनी शर्मा, डॉ. सिम्मी और सुनील कुमार भी उपस्थित थे।

लिम्का बुक रिकॉर्ड बनाने के लिए सीटी ग्रुप ने बनाए 300 तरह के मोजिटो

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, साउथ कैंपस, शाहपुर के सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट ने 300 अलग-अलग तरह के मोजिटो बनाकर लिम्का बुक रिकॉर्ड बनाने का सफल प्रयास किया। उन्होंने 3 मिनट 51 सेकंड में रिकॉर्ड बनाया। टीम में छात्र और शिक्षक शामिल थे जिन्होंने सहयोग से काम किया और अत्यधिक उत्साह दिखाया।

इस कार्यक्रम के अतिथि क्लब कबाना रिज़ॉर्ट एंड स्पा के ह्युमन रिसोर्स मैनेजर राजीव वधावन मानव, ह्यूमन रिसोर्स एंड ट्रेनिंग मैनेजर रमादा एनकोर जालंधर रोहित सम्मी,  व्हिस्कीपीडिया से अमित कौरा और रमादा एनकोर जालंधर के कार्यकारी शेफ परमजीत सिंह शामिल हुए। उन्होंने इस मेगा इवेंट की योजना बनाने से लेकर इसके क्रियान्वयन तक शामिल सभी लोगों के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी, सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर डॉ. मनबीर सिंह, कैंपस निदेशक डॉ. गुरप्रीत सिंह, सीटीआईएचएम के प्रिंसिपल दिवोय छाबड़ा, विभाग के अध्यक्ष महेश खडवाल, मिस्टर विशाल, मिस्टर बलबीर आदि शामिल थे।

लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सफल रिकॉर्ड-सेटिंग प्रयास को शामिल करने के लिए रिकॉर्डिंग प्राधिकरण ने दस्तावेज प्राप्त किए। सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्ट डॉ. मनबीर सिंह ने इस उपलब्धि पर सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के फैकल्टी और छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के विचार के बारे में पहले कभी नहीं सोचा गया था और यह अपने आप में अनूठा है।

के.एम.वी. में दि क्वेस्ट 23- इंटर-कॉलेज डिबेट एवं क्विज़ प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन

पंजाब भर से 20 कॉलेजों और यूनिवर्सिटीओं के  बढ़ चढ़कर लिया भाग

ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में  सकारात्मक मुकाबले की भावना पैदा करते हैं: प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था,कन्या महा विद्यालय, जालंधर अपनी छात्राओं के समग्र विकास के लिए लगातार काम कर रहा है। इसी उद्देश्य से फैकल्टी ऑफ आर्ट्स एवं सोशल साइंसेज़ के द्वारा दि क्वेस्ट-23 इंटर कॉलेज  डिबेट एवं क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस प्रतियोगिता में पंजाब की विभिन्न यूनिवर्सिटीओं और कॉलेजों के विद्यार्थियों ने  20 से भी अधिक टीमों के रूप में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा कि के.एम.वी.अपनी छात्राओं को सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने की और अग्रणी भूमिका निभा रहा है  तथा यह आयोजन उसी दिशा में ही एक सकारात्मक कदम है. उन्होंने विद्यार्थियों को अपने सपनों को पूरा करने और पूरी लगन के साथ कड़ी मेहनत करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों को उनकी रचनात्मकता और प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए एक अच्छा मंच प्रदान करते हैं, साथ ही उन्हें व्यावहारिक प्रदर्शन भी मिलता है क्योंकि समय-समय पर के.एम.वी. विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना पैदा करने के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहता है।

दिन का पहला कार्यक्रम मोबाइल फोनस आर किलिंग क्रिएटिविटी ऑफ द स्टूडेंट्स विषय पर डिबेट प्रतियोगिता था जिस दौरान प्रतिभागियों ने विषय के विरुद्ध और पक्ष में अपने विचार बहुत ही प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। इसके साथ ही आयोजित हुए क्विज मुकाबले में  20 प्रश्नों पर आधारित प्रीलिम्स राउंड रखा गया जिसमें से चुनिंदा प्रतिभागियों को 4 टीमों में बांटकर फाइनल राउंड के लिए चयनित किया गया. फाइनल राउंड के दौरान, क्विज़ मास्टर कुमार संभव, एडवोकेट, पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के द्वारा कुल 10 राउंडज़ आयोजित किए गए और सभी टीमों ने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित सवालों के जवाब देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मैडम प्रिंसिपल ने डॉ. गुरजोत,अध्यक्षा, इतिहास विभाग और समूह आयोजक मंडल के कुशल टीम वर्क  की बदौलत हुए इस सफल आयोजन के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। उल्लेखनीय है ओवरऑल ट्रॉफी कन्या महा विद्यालय, जालंधर, फर्स्ट रनर अप ट्रॉफी एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर और सेकंड रनर अप ट्रॉफी जी.एन.डी.यू. रीजनल कैंपस, लाधेवाली, जालंधर ने जीती।

एचएमवी के पेनकैक स्लॉट की खिलाडिय़ों ने जीती विभिन्न पोजीशन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के पेनकैक स्लॉट की खिलाडिय़ों ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप में विभिन्न पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर में आयोजित की गई थी। आरती शुक्ला ने हैवी वेट कैटेगरी (85 किलोग्राम) में प्रथम स्थान, जीवनजोत कौर ने (100 किलोग्राम), हैवी वेट कैटेगरी में द्वितीय स्थान तथा नेहा दलाल ने 65 किलोग्राम कैटेगरी में प्रथम स्थान हासिल किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने टीम सदस्यों एवं कोच प्रदीप कुमार को बधाई दी तथा उनकी आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य डॉ. नवनीत ढड्डा, रमनदीप कौर व प्रगति भी उपस्थित थे।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों के लिए करवाया गया तीन दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों की 8 टीमें  टीम टाइटंस,टफ वन्स,  अनबीटेबल्स,इन्विंसिबल, सुपरजाइंट्स, फाइन लेग, चैलेंजर्स,टाप जीएस बनाई गई। 3 दिनों में इन टीमों के बीच में सात मैच खेले गए जिसमें टीम टाइटंस और टीम टफवन्स फाइनल मैच में पहुंची। टाइटन के विद्यार्थियों अनुभव मल्होत्रा कप्तान BBA 6thसेमेस्टर समीर जग्गी बीबीए 6thसमेस्टर,प्रभात सिद्धू Bvoc डाटा साइंस 2nd समैस्टर, कशिश साहनी बीपीटी सेकंड ईयर, अक्षय पांडे इंटीरियर डिजाइन, प्रणव जैन Bvoc साउंड टेक्नोलॉजी 2nd समैस्टर, प्रथम कौशल बीकॉम सिक्स समैस्टर एवं शिवम नैयर बीसीए 4th समैस्टर ने अपनी शानदार पारी खेलते हुए टफ वन्स टीम को हराते हुए और ओवरआल ट्रॉफी पर अपना वर्चस्व स्थापित किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विजेता टीम को सम्मानित करते हुए निरंतर मेहनत करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया उन्होंने अन्य टीमों को भी उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि खेल में भाग लेना बड़ी बात है हारना जीतना तो अवसर  की बात है हमें हारने से सबक लेते हुए, गलतियों से सीखते हुए भविष्य में जीत की और अपना कदम बढ़ाना चाहिए। क्रिकेट मैच के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए उन्होंने स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के डीन डॉ जगमोहन मागो एवं डॉ पायल अरोड़ा के प्रयासों की बहुत तारीफ की तथा भविष्य में भी विद्यार्थियों के लिए ऐसी गतिविधियां करवाते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने दोआबा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्टेशनरी भेंट की

जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने प्रधान दया  कृष्ण  छाबड़ा की अगुवाई में  दोआबा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाडोवाली रोड में छात्रों को खाने पीने का सामान एंव स्टेशनरी  भेंट की।      संस्थापक व डिस्ट्रिक्ट डायमंड जीडी कुंद्रा व ऐली ऐम ऐल गुप्ता ने इस प्रोजेक्ट में सहयोग किया।कुन्द्रा ने कहा कि विद्या इंसान को जिंदगी जीने के लिए एंव जीवन में तरक्की के लिए बहुत जरूरी है, इसलिए हर बच्चे को ज्यादा से ज्यादा पढ़ना चाहिए। अलायंस क्लब जालंधर समर्पण प्रधान दया कृष्ण छाबड़ा की अगुवाई में  सेवा के प्रोजेक्ट लगातार कर रहा है जो कि बहुत ही सराहनीय  है। इस मौके पर सचिव पीके गर्ग, कोषाध्यक्ष जयदेव मल्होत्रा,  इंटरनेशनल कमेटी चेयर पर्सन एन के महेंद्रू, रीजन चेयरमैन संजीव गंभीर, पूर्व प्रधान केवल शर्मा, मीडिया कोऑर्डिनेटर जगन नाथ  सैनी, सीनियर सदस्य ऐम ऐल गुप्ता,ऐ के बहल, संजीव ओबराय, तेजिंदर शारदा ,अशोक कुमार,  नरेन्द्र शर्मा, प्रिंसीपल व स्टाफ सदस्य  मौके पर मौजूद थे।

इनोसेंट हार्ट्स में ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन एवं लोहारा ब्रांच में 2023-24 के सत्र में ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों हेतु इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को रोल नंबर और टाइम टेबल दिए गए। दिशा काउंसलिंग सत्र के तहत प्रोफ़ेसर राहुल जैन (डिप्टी डायरेक्टर, स्कूल्स कॉलेजिस) ने अभिभावकों को मेडिकल, नॉन-मेडिकल, कॉमर्स व ह्यूमैनिटीज के बाद चुने जाने वाले कोर्सेज एवं कॉलेजों के बारे में बताया। राजीव पालीवाल (प्रिंसिपल, ग्रीन मॉडल टाऊन) व कुमारी शालू सहगल (प्रिंसिपल, लोहारां) तथा प्रोफ़ेसर जितेन ने अकादमिक सत्र के टाइम-टेबल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अभिभावकों और विद्यार्थियों को पावर पॉइंट के माध्यम से सीबीएसई के दिशा-निर्देशों से अवगत करवाया, समय-समय पर बोर्ड में आने वाले बदलावों की जानकारी दी तथा विद्यार्थियों को उनको पढ़ाने वाले स्टाफ से मिलवाया गया। समूह स्टाफ ने विद्यार्थियों का स्वागत किया तथा उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। मंच का संचालन सुखराज कौर (ग्रीन मॉडल टाऊन) व निमिषा (लोहारां) द्वारा किया गया।

ओपन लान टैनिस में डिप्स के मयंक ने जीता पहला स्थान

जालंधर (प्रवीण) :- लान टैनिस में लगातार नए रिकॉर्ड कायम करते हुए डिप्स के चेन के स्कूल ब्लूमिंग डेल्स के विद्यार्थी मयंक ने हारवेस्ट टैनिस एकेडमी जस्सोवाल में आयोजित अंडर 12 ओपन टेनिस कंपीटिशन में पहला स्थान हासिल किया है। प्रिंसिपल वाणी सहगल ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले 6 वीं कक्षा में पढ़ने वाले 11 साल के मयंक ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया टैनिस एसोसिएशन के अनुसार जिले में पहला और पंजाब राज्य भर में तीसरा रैंक हासिल किया था। इंडिया लेवल पर अंडर 12 लड़कों में 43 स्थान हासिल किया था। मयंक की इन लगातार जीत पर प्रिंसिपल वाणी सहगल ने सर्टीफिकेट देकर सम्मानित करते हुए इसी तरह आगे होने वाली प्रतियोगिताओं में भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने विद्यार्थी मयंक की इस जीत पर बधाई देते हुए इसी तरह हमेशा लगातार मेहनत करके डिप्स चेन के नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि डिप्स द्वारा बच्चो को पढ़ाई के साथ खेलों के लिए प्रोत्साहित किया जाता है ताकि वह देश के लिए एक बढ़िया नागरिक बन सके। खेल बच्चों में पढ़ाई में फोकस बढ़ाने में मदद करते है और मानसिक शारीरिक तौर पर मजबूत बनाते है।

सेंट सोल्जर ग्रुप में दो दिवसीय इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स मीट

सभी कॉलेजों के 1500 खिलाडियों ने विभिन्न एथलेक्टिस में लिया भाग 

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा छात्रों को खेलों के साथ जोड़ने के लिए दो दिवसीय इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स मीट का आयोजन गया गया। जिसमें सेंट सोल्जर के विभिन्न कॉलेजों जैसे लॉ, फिजियोथेरेपी, डिग्री कोर्सेज, इंजीनियरिंग, फार्मेसी, होटल मैनेजमेंट, पॉलिटेक्निक, टीचर एजुकेशन, आईटी, जर्नलिज्म, बिज़नेस मैनेजमेंट आदि के 1500 के करीब छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर विभिन्न खेल जैसे 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, लॉन्ग जम्प, डिस्कस थ्रो, सैक रेस, थ्री लेग रेस, लेमन स्पून रेस, जैवलिन थ्रो आदि करवाए गए। छात्रों को बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए स्पोर्ट्स कोचों और एक्सपर्ट्स द्वारा टिप्स दिए गए। पहले दिन सभी छात्रों ने अपना पूरा दम-खम दिखाया। दूसरे दिन छात्रों में सेमि-फाइनल और फाइनल राउंड्स करवाए जाएंगे।

चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी खिलाडियों की सराहना करते हुए उन्हें शुभ कामनाऐं दीं और उन्हें ज्यादा से ज्यादा खेलों में भाग लेने के लिए कहा।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में यूजीसी विवेकानंद स्टडीज सैंटर द्वारा राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में यूजीसी की एपोक मेकिंग स्कीम ऑफ सोशल थिंकर्स के अंतर्गत स्थापित विवेकानंद स्टडीज सैंटर द्वारा राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबीनार का विषय "भारतीय अध्यात्मिक विरासत और स्वामी विवेकानन्द का  पुनरुत्थान" था। इसके स्रोत वक्ता डॉ. राजीव कुमार (सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला हिमाचल प्रदेश) थे। इस वेबीनार के संयोजक डॉ. नीना मित्तल ने स्रोत वक्ता का परिचय दिया तथा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पूजा पराशर ने स्रोत वक्ता का स्वागत करते हुए उनके विषय के संदर्भ में स्वामी विवेकानन्द के विलक्षण व्यक्तित्व पर संक्षिप्त विवरण दिया। डॉ. राजीव कुमार ने अत्यंत ज्ञानवर्धक, सारगर्भित व्याख्यान दिया। स्वामी विवेकानन्द को समसामयिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने सर्वधर्म समभाव रखते हुए भारत की जनता को झकझोरते हुए उनका आत्मविश्वास जागृत किया। वेबिनार के अन्त में सह संयोजक कंवलजीत कौर ने स्रोत वक्ता, प्राचार्य डॉ. पूजा पराशर एवम श्रोताओं का आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधन समिति के अन्य गणमान्य सदस्यों एवम प्राचार्य  प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने राष्ट्रीय वेबिनार के सफल आयोजन के लिए स्वामी विवेकानन्द स्टडीज सैंटर के सदस्यों को बधाई दी।  वेबीनार अपने उद्देश्य में पूर्णतया सफल रहा।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar