(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

शिक्षा

दोआबा कॉलेज में इंटरवियू टैक्नीकस सर्टीफिकेट कोर्स आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कॉलेज के पर्सनेलिटी डिवैल्पमेंट सैंटर द्वारा एनसीसी के कैडे्टस के लिए 30 दिनों का इंटरवियू टैक्नीसकस एैडऑन सर्टीफिकेट कोर्स का आयोजन किया गया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि आज के कम्पीटीशन के दौर में कॉलेज में सिर्फ डिगरी से बढ़ कर विद्यार्थियों को कम्पीटीशनस की तैयारी की और साफ्ट स्किलस बेहतर बनाने की जरूरत है इसके लिए ही कालेज में डीसीजे प्रसनेलिटी डिवैल्पमेंट सैंटर के द्वारा सीडीएस, सैंन्ट्रल पुलिस आरगेनाईजेशनस, बैंकिंग एवं इन्कम टैक्स और बीएसएफ इत्यादि के विभिन्न इंटरव्यूका एवं लिखित परीक्षा की तैयारी इस सैंटर द्वारा विद्यार्थियों को करवाई जाती है ताकि वह इसमें उत्तीर्ण हो सकें। सैंटर के कोर्डिनेटर प्रो. संदीप चाहल ने एनसीसी के 20 कैडेटस के पहले बैच को वर्ड एसोसिएशन टेस्ट में पोजिटिव व नेगटिव वर्डस पर सकारात्मक सेन्टेंस बनाने, पिक्चर स्टोरी राईटिंग टेस्ट के तहत सकारात्मक कहानी लेखन की विधियां, सिचुएशन रिएक्शन टेस्ट के अंर्तगत एक लाईन में सकारात्मक लिखित रिएक्शन, ग्रुप डिस्कशन द्वारा ऑफिसर लाईक क्वालीटीका की दरशाने की कला की सिखलाई दी। लैफ्टिनेंट प्रो. राहुल भाद्ववाज ने मेंटल एबिलिटी तथा प्रेक्टिकल ट्रेनिंग के अंर्तगत विभिन्न आब्सटेकलस, हाल्फ ग्रुप टास्क, फुल ग्रुप टास्क व कमांड टास्क आदि की सिखलाई दी। 

एचएमवी ने जीता सिटी दी मिस एवं मिसेज पंजाबन का टाईटल

जालंधर (अरोड़ा) :- रेडियो सिटी व लेक्मे अकादमी द्वारा हंसराज महिला महाविद्यालय के सहयोग से सिटी दी मिस एवं मिसेज पंजाबन प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के दोनों टाइटल एचएमवी द्वारा जीते गए। एचएमवी में बी.वॉक (जर्नलिकम एवं मीडिया) सेमेस्टर-4 की छात्रा साहिबप्रीत कौर ने मिस पंजाबन का टाइटल जीता। कालेज में रिसैपशनिस्ट के पद पर कार्यरत तरनजीत कौर ने मिसेज पंजाबन का टाइटल जीता। उन्होंने अपनी परफारमेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने दोनों को बधाई दी तथा कहा कि उन्होंने दोनों टाइटल एचएमवी के नाम करवाकर कालेज का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर डीन यूथ वैलफेयर नवरूप, इवेंट इंचार्ज एवं आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. आशमीन कौर, मॉस कम्यूनिकेशन विभागाध्यक्षा रमा शर्मा, विभागाध्यक्षा डिज़ाइन विभाग डॉ. राखी मेहता भी उपस्थित थे।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर द्वारा मॉडल जी-20 के तहत निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के यूथ क्लब द्वारा कॉलेज परिसर में मॉडल जी- 20 इनिशिएटिव की थीम पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसका मकसद छात्रों को भारत सरकार द्वारा जी-20 की अध्यक्षता में की गई वैश्विक पहलों से अवगत कराना था। छात्रों को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर भूख, गरीबी और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए भारत की महत्वाकांक्षी, समावेशी, निर्णायक और कार्रवाई उन्मुख नीतियों से भी अवगत कराया गया। इस आयोजन में 30 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और क्रमशः हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी भाषाओं में अपने निबंध प्रस्तुत किए। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधक समिति के अन्य गणमान्य सदस्य एवं प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने मॉडल जी-20 के तहत विभिन्न आयोजनों के सफल आयोजन के लिए प्रतिभागियों और यूथ क्लब को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह युवा पीढ़ी के दिमाग को सही दिशा देने और उन्हें स्वतंत्र होने के तरीके तलाशने में मदद करने का एक नेक प्रयास है।

सेंट सोल्जर छात्रों ने हर्षोल्लाष से मनाया बैसाखी का पर्व

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों द्वारा बैसाखी का पर्व हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया जिसमें सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल, गीता कॉलोनी में कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिनका स्वागत प्रिंसिपल गुरदीप कौर, स्टाफ और छात्रों द्वारा किया गया।

वहीँ सभी स्कूलों में छात्र पंजाबी पहरावे में संस्था में आए। छात्रों ने भंगड़ा, गिद्दा, बोलियों के साथ "ओ जट्टा आई बैसाखी", "तेरी कनक दी राखी" आदि गाते हुए पंजाब की संस्कृति को पेश की । इसके अतिरिक्त छात्रों ने बुआई, जुताई, फसल की कटाई और फसल को इकट्ठा करने के बारे में बताया। चेयरमैन चोपड़ा ने सभी को बैसाखी की बधाई देते हुए छात्रों को इस पर्व के साथ जुड़े इतिहासक बारे में बताते हुए कहा कि 1699 को दसम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा खालसा पंथ की स्थापना की गई थी। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने वैसाखी के शुभ पर्व की छात्रों और स्टाफ मेंबर्ज़ को बधाई दी।

ऍम जी एन कॉलेज ऑफ एजुकेशन जालंधर में विश्व कला दिवस का उत्सव

जालंधर (अरोड़ा) :- विश्व कला दिवस मनाने के लिए अलुमनस संघ और मिंटगुमरी गुरु नानक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर के आर्ट क्लब ने कॉलेज परिसर में ‘श्यामपट्ट लेखन’ पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। रिसोर्स पर्सन सुनील कपूर, ललित कला प्रशिक्षक और कॉलेज के पूर्व छात्र थे। कार्यशाला के दौरान बोलते हुए रिसोर्स पर्सन ने कहा कि, श्यामपट्ट एक शक्तिशाली उपकरण है जो कक्षा में प्रभावी निर्देशों की सुविधा प्रदान करता है।

कार्यशाला के दौरान छात्रों को श्यामपट्ट पर लिखते समय अक्षरों और शब्दों के अनुपात और आकार के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने स्केचिंग, शैडो ड्रॉइंग, रंगों और छायांकन के साथ परिप्रेक्ष्य देने के कौशल का भी प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल नीलू झांजी ने अतिथि का स्वागत किया। गीतांजलि मिट्ठू ने औपचारिक रूप से धन्यवाद किया और कार्यक्रम का समन्वय भी किया। इस कार्यक्रम के साक्षी सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं रहे।

दर्शन अकादमी में मनाया गया बैसाखी पर्व

जालंधर (कुलविंदर) :- प्रधानाचार्य दिनेश सिंह की अध्यक्षता में दर्शन अकादमी सी० सें. स्कूल जालंधर में गुरुवार को बैसाखी पूर्व धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले विद्यार्थियों ने बैसाखी गीत को समूह-गान के रूप में प्रस्तुत किया । तत्पश्चात आठवीं की छात्रा ने भाषण देकर इस पर्व के ऐतिहासिक महत्व को बताया। कार्यक्रम में बच्चों ने पंजाबी लोकनृत्य भंगड़ा भी किया, जिसे देखकर सभी बच्चों ने जमकर तालियाँ बजाई। इस पर्व के अवसर पर प्री० प्राइमरी कक्षाओं के छात्र छात्राएँ पंजाबी पारंपरिक पोशाक में सजधज कर आए, जिसमें वे बहुत सुंदर लग रहे थे। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए, गीत, डांस आदि की सराहना की तथा उन्हें वैसाखी पर्व की शुभकानाएं दीं।

इनोसेंट हार्ट्स ने मनाई बाबासाहेब अंबेडकर जयंती तथा कृषि पर्व बैसाखी

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड,कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) में बैसाखी पर्व बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। 'स्वैग पंजाब दा' विषय के अंतर्गत कक्षा पहली और दूसरी के विद्यार्थियों से पंजाब के प्रसिद्ध आईकॉन से संबंधित प्रसिद्ध पंक्तियाँ लिखवाई गईं। कक्षा तीसरी के बच्चों द्वारा पक्खी डेकोरेशन में बड़े उत्साह से भाग लिया गया। 'साड्डा विरसा' थीम के अंतर्गत पंजाब की संस्कृति को दर्शाते हुए हेरिटेज क्लब के कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने पंजाबी वेशभूषा में सजधज कर रंगारंग कार्यक्रम पंजाब की बोलियाँ व गिद्दा प्रस्तुत कर सबको आनंदविभोर कर दिया।अध्यापिकाओं ने कक्षाओं में पंजाबी सभ्यता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को बैसाखी पर्व का ऐतिहासिक महत्व बताया तथा भारतीय किसानों के लिए बैसाखी के त्योहार के महत्व को भी स्पष्ट किया। इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर ने वसंत फसल उत्सव बैसाखी और डॉ. बी.आर.अंबेडकर का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया। विद्यार्थी-अध्यापकों एना और शालिनी ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के तीन मूलभूत सिद्धांतों स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व से सबको अवगत करवाया तथा संविधान में सभी भारतीय नागरिकों के लिए समान अधिकारों का समर्थन किया। इस अवसर पर भावी शिक्षकों द्वारा 'डॉ. बी.आर. अंबेडकर, जाति व्यवस्था और अस्पृश्यता के खिलाफ एक योद्धा' विषय पर एक लघु नाटक प्रस्तुत किया गया, जो सबके द्वारा सराहा गया। विद्यार्थी-अध्यापकों द्वारा प्रस्तुत गिद्दा और भांगड़ा ने पूरे परिवेश को मनोरंजक व खुशनुमा बना दिया। शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर, कल्चरल अफेयर्स) ने विद्यार्थियों को पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराते हुए कृषि पर्व बैसाखी के त्योहार का महत्व बताया। डॉ. बी. आर. अंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित  किया।

बैसाखी के त्योहार पर डिप्स में बच्चों को खाना बर्बाद न करने के लिए किया प्रेरित

जालंधर (प्रवीण) :- डिप्स चेन के सभी स्कूलों में बैसाखी के मौके पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सारे छात्र पारंपरिक पोशाक में सजकर स्कूल पहुंचे। नन्हें मुन्हें गब्बरू मुटियारों ने पंजाबी गीतों पर गिद्दा भंगड़ा डाला। बैसाखी का महत्व समझाने के लिए सीनियर कक्षा के बच्चों द्वारा नाटक पेश किया। नाटक के माध्यम से बच्चों ने  बताया कि किस तरह दिन रात मेहनत कर किसान गेहूं का फसल उगाते है। खेत में वह अपना पसीना बहाते है ताकि वह हमारे खाने के लिए फसल उगा सके।

इसलिए हमें खाने को बर्बाद नहीं करना चाहिए। दुनिया में हर साल कई टन अनाज बर्बाद होता है और काफी लोग हर रोज भूखे सोते है। टीचर्स ने बच्चों को बताया कि इस दिन श्री गुरू गोबिंद सिंह ने आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ की स्थापना की थी। उन्होंने सब को जात-पात के भेद-भाव को मिटाकर मिलकर रहने का संदेश दिया था। इसके साथ ही जलियावालां बाग में शहीद हुए लोगों को श्रद्धाजंलि दी। यह दिन किसानो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इस दिन उनकी कड़ी मेहनत का फल उन्हें मिलता है और उनकी गेंहू का फसल पक कर तैयार हो जाती है।

इसलिए हमें किसानों द्वारा उगाए गए अनाज को बर्बाद करने की जगह उतना ही थाली में डालना चाहिए जितनी हमें भूख है। प्रिंसिपल्स ने बच्चो को कहा कि बैसाखी का त्योहार पूरे पंजाब में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है। हर रोज खाना खाने से पहले भगवान का धन्यावाद करना चाहिए कि उन्होंने हमें खाने के लिए खाना दिया और जरूरतमंद को खाना खिलाने की कोशिश करनी चाहिए। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विद्यार्थियों को बैसाखी के त्योहार की शुभकामनाएं दी और भेद-भाव को दूर रख कर मिलजुल कर रहने का संदेश दिया।

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर में बैसाखी उत्सव का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर में बैसाखी का पर्व  धूमधाम से मनाया गयाl छात्रों को बैसाखी पर्व के ऐतिहासिक महत्व के बारे में बताया गया एवं पंजाबी संस्कृति से अवगत करवाया गयाl इस पावन अवसर पर प्री- प्राइमरी विंग के नन्हे- मुन्ने छात्रों को पर्व से संबंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई गईl

विद्यार्थियों ने भांगड़ा व गिद्दा पेश कियाl बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले और स्टाल लगाए गएl छात्रों के माता-पिता ने भी इस मेले का भरपूर आनंद उठायाl स्कूल की प्रिंसिपल संगीता निस्तंद्रा ने छात्रों और अभिभावकों को इस शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। स्कूल की कोऑर्डिनेटर दीप्ति कौशल ने गुरु गोविंद सिंह जी द्वारा 'खालसा पंथ' की स्थापना के महत्व पर प्रकाश डाला एवं छात्रों को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए प्रेरित कियाl

MLU DAV कॉलेज वैसाखी का उत्सव और डॉ. बी.आर. अम्बेडकर जयंती मनाया

जालंधर (अरोड़ा) :- वैसाखी और डॉ. बी.आर. अम्बेडकर जयंती हर साल अप्रैल महीने के मध्य में आती है। प्रिंसिपल डॉ. किरणजीत रंधावा की सलाह के तहत इस दिन को मनाने के लिए एक सेमिनार आयोजित किया गया था। छात्रों ने डॉ. बी.आर. राष्ट्र निर्माण में अम्बेडकर साथ ही उन्होंने वैसाखी के इतिहास और इस दिन के धार्मिक महत्व के बारे में बातचीत की। छात्रों को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल डॉ. किरणजीत रंधावा ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि वैसाखी उत्तरी भारत के एक क्षेत्र पंजाब में एक फसल उत्सव रहा है। 1699 में, गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना के अवसर के रूप में वैसाखी को चुना। खालसा पंथ की स्थापना एक पहल थी जिसने लोगों को जातियों और वर्गों में एक आम पहचान दी। अम्बेडकर जयंती जिसे 'समानता दिवस' के रूप में भी जाना जाता है, महान डॉ. बी.आर. अम्बेडकर। उन्होंने निम्न वर्ग के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया और उन्हें समाज में उनका उचित सम्मान दिलाने में मदद की। डॉ. बी.आर. अम्बेडकर ने निम्न वर्ग के माने जाने वाले लोगों को समानता देने की बात की। उन्होंने राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में उनकी भागीदारी और उनके महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कई सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए भी काम किया।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar