(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में फंडामेंटल ऑफ न्यू रिसर्च मेथड्स पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन | चन्नी के पिछले दुष्कर्म लोकसभा चुनाव में कर रहे हैं उनका पीछा: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए दो दिवसीय क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया | एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित |

शिक्षा

डिप्स स्कूल अर्बन स्टेट में बच्चों को पानी का महत्व बताया

जालंधर (अरोड़ा) :- बढ़ते हुए तापमान के कारण हमारी जीवनशैली में कई तरह के परिवर्तन आ रहे हैं, ऐसे में बच्चों को पानी की महत्ता समझाने के लिए डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट में खूब पानी पीकर खुद को सेहतमंद बनाने के बारे में बताया गया। इसके साथ ही उन्हें पानी बचाने के सुझाव भी दिए गए। प्री विंग के टीचर्स ने बच्चों को बताया कि गर्मी में पानी हमें बहुत राहत देता है लेकिन कुछ ऐसी भी जगह है जहां पानी ना होने के कारण कई तरह की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। अगर शरीर में पानी की मात्रा काफी कम हो जाए तो बॉडी डिहाइड्रेट हो जाती है ऐसे में इस गर्मी भरे माहौल में रहना बहुत ही मुश्किल होता है इसलिए हमें घर से निकलते समय हमेशा अपने साथ पानी की बोतल रखनी चाहिए। खाने में रोजाना वाटरमेलन खीरा या अन्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए जिनमें पानी की मात्रा काफी अधिक होती है। इसके साथ ही पानी वाटर बोतल को भरते समय टीचर ने बच्चों को बताया कि हमें पानी को कभी भी व्यर्थ नहीं करना चाहिए। पानी भरने के बाद टूटी को हमेशा अच्छे से बंद करना चाहिए और पानी को बिना कारण बहाना नहीं चाहिए क्योंकि इस गर्मी भरे माहौल में कई ऐसी जगह है जहां पर पानी कई दिनों तक उपलब्ध नहीं होता और लोग के पास पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं होता है ऐसे में उनके कई रोजाना कार्य भी रुक जाते हैं इसीलिए हमें पानी का हमेशा सही इस्तेमाल करना चाहिए। बचे हुए पानी को नाली में बहाना चाहिए बल्कि उसे किसी अन्य काम में प्रयोग करना चाहिए या पौधो को डाल देना चाहिए। प्रिंसिपल मीनाक्षी मेहता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने साथ-साथ हमें अपने आसपास के जीव जंतुओं और पंछियों का भी ध्यान रखना चाहिए ताकि इस गर्मी भरे माहौल में वह भी खुशी से अपना जीवन व्यतीत कर सके इसीलिए हमें अपने घर की छतों और घर के बाहर मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर उनके लिए रखना चाहिए।

एच.एम.वी. में महात्मा हंसराज जी के जन्मदिवस को समर्पित विस्तारक संभाषण

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन अधीन महात्मा हंसराज जी के जन्मोत्सव को समर्पित विस्तारक संभाषण का आयोजन वैदिक अध्ययन समिति एवं महात्मा हंसराज संवेदना समिति के सौजन्य से किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में गुरु विरजानन्द गुरुकुल, करतारपुर के प्राचार्य उद्यन आर्या उपस्थित रहे। उनके साथ एस.डी. स्कूल, होशियारपुर की प्राचार्या अमिता उपस्थित रही। सर्वप्रथम संस्था की परम्परानुसार प्लान्टर भेंट कर गणमान्य सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने अपने वक्तव्य में महात्मा हंसराज जी के जन्मोत्सव की बधाई दी एवं कहा कि स्त्री शिक्षा के क्षेत्र में महात्मा हंसराज जी का योगदान अविस्मरणीय है। एच.एम.वी.  संस्था उनके करकमलों से स्थापित निरन्तर नारी शिक्षा में अग्रणीय संस्था है। जिसमें अनगिनत छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर समाज में अपना अस्तित्व स्थापित कर रही हैं। उन्होंने छात्राओं को उनके पद चिन्हों पर चलने हेतु प्रेरित किया। मुख्य वक्ता प्राचार्य उद्यन आर्या ने महात्मा हंसराज जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें समय का सदुपयोग कर आत्मनुशासन व आत्मसंयम जैसे गुणों को धारण करना चाहिए। उनके प्रयासों के कारण ही आज नारी शिक्षा व्यापकता को प्राप्त कर रही है। महात्मा जी सादगी, त्याग, सच्चाई, सत्यप्रियता एवं न्याय की प्रतिमूर्ति रहे हैं। अमिता ने भी संस्था प्रांगण में आकर स्वयं को गौरवान्वित अनुभव किया एवं जीवन से संबंधित विभिन्न तथ्य छात्राओं से सांझे किए। समागम के अंत में डीन वैदिक अध्ययन स्टडीका डॉ. ममता ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया। मंच संचालन डॉ. ज्योति गोगिया ने किया। समस्त कार्यक्रम का आयोजन संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ. मीनू तलवाड़ की अध्यक्षता से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर हिन्दी विभाग से पवन कुमारी व डॉ. दीप्ति धीर भी उपस्थित रहे।

के.एम.वी. द्वारा आयोजित मैग्नम ऑपस में छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ फिज़िक्स के द्वारा स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के साथ मिलकर मैग्नम ऑपस का आयोजन करवाया गया.  छात्राओं की सृजनात्मकता तथा आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के मकसद के साथ आयोजित हुए इस प्रोग्राम में स्टोरी टेलिंग एंड राइटिंग, सेल्फ कंपोस्ड पोयम रेसिटेशन तथा एक्सटेंपोर जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया.  पूरे जोश एवं उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए छात्राओं ने जहां क्लोज़र एंड क्लोज़र इट केम, इट वास गेटिंग बिगर एंड बिगर, सून इट फिल्ड दि स्काई अबव आदि शीर्षक पर आधारित कहानियों की रचना की गई वहीं साथ ही अपने द्वारा रची गई कविताओं को पढ़कर सुनाते हुए सभी का दिल जीता. स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता में से अंशुमन सलूजा को पहला स्थान प्राप्त हुआ. मनमीत कौर तथा लवलीन सैनी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रही और तीसरा स्थान नंदिनी शर्मा को प्राप्त हुआ. कविता उच्चारण प्रतियोगिता में से परदेसियां दी जिंदगी कविता के लिए बीनू कुमारी को पहला स्थान प्राप्त हुआ. मैं परियां दी जाई हां कविता के लिए कोमल शर्मा तथा एक तरफा प्यार कविता के लिए आरती को संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल हुआ जबकि तीसरे स्थान के लिए दि गॉड कविता प्रस्तुत करने वाली मल्लिका रत्ती  तथा मेरा पंजाब कविता सांझा करने वाली छात्रा सुखमनप्रीत कौर को चुना गया. इसके अलावा एक्सटैंपोर प्रतियोगिता में छात्राओं को इंपॉर्टेंस ऑफ कम्युनिकेशन स्किल्स, हाउ फार सोशल मीडिया अफेक्ट अवर लाइफ, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस- बून और बेन, हाउ फार टेक्नोलॉजी इफेक्ट जॉबस, ऑल दैट ग्लिटर्स इज़ नॉट गोल्ड, ए  चेंज यू वुड लाइक टू ब्रिंग इन इंडिया आदि जैसे विषयों में से किसी एक पर अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया गया. इस प्रतियोगिता में से कोमल शर्मा ने पहला, मनवीन कौर ने दूसरा तथा संदीप कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी विजेताओं को मुबारकबाद देते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियों के आयोजन के साथ जहां विद्यार्थियों की सृजनात्मकता को एक उत्तम मंच प्रदान किया जा सकता है वही साथ ही उनमें आत्मविश्वास पैदा करने के लिए भी ऐसे आयोजन बेहद कारगर साबित होते हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए फिज़िक्स विभाग के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।

हर वर्ष की तरह एक बार फिर सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज छात्रों ने प्राप्त की यूनिवर्सिटी पोज़ीशनें

28 छात्रों ने प्राप्त की पहली तीन पोज़िशनें

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किये गए लॉ की विभिन्न कोर्सों के परिणामों में सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के छात्रों ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यूनिवर्सिटी में 28 छात्रों ने पहली, दूसरी और तीसरी पोज़िशनें प्राप्त कर संस्था का नाम चमकाया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को सम्मानित करते हुए गर्व के साथ बताया कि बीबीऐ एलएलबी पहले सैमेस्टर में तम्मना ने 431 अंकों से पहला, गुरसिमरत सिंह ने 408 अंकों से दूसरा, सिमर ने 398 अंकों से तीसरा, तीसरे सैमेस्टर में रमनदीप ने 399 अंकों से पहला, जसलीन ने 392 अंकों से दूसरा, नीतू वर्मा ने 384 अंकों से तीसरा, पांचवें सैमेस्टर में 600 अंकों में से गौतम ने 459 अंकों से पहला, प्रबल ने 436 अंकों से दूसरा, प्राची मित्तल ने 432 अंकों से तीसरा, सातवें सैमेस्टर में 500 अंकों में जसमीत कौर ने 379 अंकों से पहला, अर्पिता वालिया ने 344 अंकों से दूसरा, प्रिया ने 340 अंकों से तीसरा, नौवें सैमेस्टर में सिमरन शर्मा ने 378 अंकों से पहला, अमनजोत ने 376 अंकों से दूसरा, श्वेता ने 373 अंकों से तीसरा, एलएलबी पहले सैमेस्टर में 500 में स्वेता और हरदीप कौर ने 334 अंकों से तीसरा, पांचवें सैमेस्टर में 500 अंकों में अंजली ने 356 अंकों से तीसरा, बी.कॉम एलएलबी के पहले सैमेस्टर में मनप्रीत कौर ने 471 अंकों से पहला, वानी ने 460 अंकों से दूसरा, तीसरे सैमेस्टर में अज़रा बानो ने दूसरा, पांचवें सैमेस्टर में कनिका ठाकुर ने तीसरा, सातवें सैमेस्टर में मनवीर कौर ने दूसरा, नौवें सैमेस्टर में 500 अंकों में से मानवी उप्पल ने 389 अंकों से पहला, अमनीत पायल ने 388 अंकों से दूसरा, हीना ने 386 अंकों से तीसरा, बी.ऐ एलएलबी पांचवें सैमेस्टर में अविस्का रौशन ने 469 अंकों से दूसरा, नौवें सैमेस्टर में कमलजीत कौर 357 अंकों से तीसरा स्थान प्राप्त किया है। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज डायरेक्टर डॉ. एस.सी शर्मा, मैनेजमेंट और अध्यापकों के साथ को दिया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभ कामनाऐं दीं।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के विमेन एंपावरमेंट सेल द्वारा राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के विमेन एंपावरमेंट सेल ने "टेक्सचुअल इमैजिनरी ऑफ़ विमेन विद स्पेशल रेफरेंस टू कश्मीर" विषय पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया। डॉ सुमन जम्वाल, (इतिहास विभाग,जम्मू विश्वविद्यालय के प्रमुख एवम फॉर्मर डॉयरेक्टर ऑफ़ विमेन स्ट्डीज ) दिन के रिसोर्स पर्सन थे। प्रारंभ में वेबिनार की संयोजक कवलजीत कौर ने मुख्य अतिथि का प्रतिभागियों से परिचय कराया और दर्शकों को विषय से भी परिचित कराया। प्रो. डॉ. पूजा पराशर द्वारा औपचारिक स्वागत किया गया। डॉ. सुमन जामवाल ने विषय के महत्व पर काफी प्रकाश डाला। अंत में, वेबिनार की सह-संयोजक शिखा पुरी ने रिसोर्स पर्सन और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधक समिति के अन्य गणमान्य सदस्य एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने राष्ट्रीय वेबिनार के सफल आयोजन के लिए विमेन एंपावरमेंट सेल को बधाई दी ।

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर में धूमधाम से मनाया गया पृथ्वी दिवस

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर में पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से पांचवी तक के छात्रों द्वारा पृथ्वी की हरियाली को बनाए रखने के लिए विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। छठी से आठवी कक्षा के छात्रों द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने हेतु एक रैली निकाली गई, जिसमें आस-पास के लोगों को पर्यावरण संरक्षण के उपाय बताए गए l

छात्रों द्वारा आसपास के लोगों को विभिन्न प्रकार के पौधे बांटे गए ल स्कूल के सभी छात्रों एव अध्यापको द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित एवं स्वच्छ रखने हेतु शपथ ग्रहण की गई। इस अवसर पर स्कूल की ओर से छात्रों को धरती को स्वच्छ बनाए रखने एवं प्लास्टिक के पॉलिथीन के स्थान पर कागज़ के थैलों का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया l

आईआईसी डीएवी कॉलेज जालंधर ने इंक्यूबेशन सेंटर का एक्सपोजर विजिट किया

जालंधर (अरोड़ा) :- गत दिनों स्थानीय डीएवी कॉलेज की इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल ने प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार के मार्गदर्शन में एनआईटी, जालंधर के इनक्यूबेशन सेंटर का एक्सपोजर विजिट किया। इसका उद्देश्य सभी नवोदित उद्यमियों को स्टार्ट-अप दुनिया के बारे में संक्षिप्त परिचय प्रदान करने के साथ साथ यह भी बताना कि इनक्यूबेशन सेंटर कैसे काम करते हैं। संकाय सदस्यों डॉ राजीव पुरी (संयोजक आईआईसी), प्रो पुनीत पुरी (अभिनव गतिविधियां समन्वयक, आईआईसी) और नम्रता (सदस्य आईआईसी) के साथ कुल 44 छात्र विजिट के दौरान उपस्थित थे। इस यात्रा का उद्देश्य उद्यमी बनने के तरीके के बारे में जानकारी प्रदान करना है। इसकी शुरुआत एनआईटी के इनक्यूबेशन सेंटर के सीईओ शिबानंद दाश ने एक संक्षिप्त परिचय के साथ की और उन्होंने छात्रों को  बताया कि उद्यमी कौन है और कैसे हो सकता है। उन्होंने सभी बड़ी कंपनियों जैसे एचपी, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजॉन आदि का उदाहरण लेकर अपने सभी बिंदुओं को समझाया कि कैसे उन्होंने शुरुआत में शून्य से शुरुआत की और सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचे। छात्रों ने मेंटर के साथ स्टार्ट-अप के अपने विचारों पर चर्चा की और उन्होंने उन्हें अच्छी तरह से निर्देशित किया कि कैसे शुरू किया जाए और उनके विचारों और स्टार्ट-अप की व्यावसायिक व्यावहारिकता क्या है। छात्रों ने इनक्यूबेशन सेल का भी दौरा किया जहां एनआईटी के छात्रों ने अपने सलाहकारों के साथ अपने स्टार्टअप शुरू किए। कुल मिलाकर विचार-विमर्श सत्र योजना बनाने और विचारों के निष्पादन के बारे में छात्रों को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित था। पूरी विजिट छात्रों के ज्ञानवर्द्धक थी।

डीएवी विश्वविद्यालय जालंधर के स्थापना दिवस पर भारतीय ज्ञान प्रणाली को सम्मिलित करने का संकल्प

जालंधर (अरोड़ा) - दिनांक 19 अप्रैल 2023 को महर्षि दयानन्द जी के 200वे प्रकाशोत्सव एवं समाज सुधारक, मार्गदर्शक डीएवी के प्रथम प्राचार्य महात्मा हंसराज के अवतरण दिवस एवं डीएवी विश्वविद्यालय, जालंधर के स्थापना दिवस के उपलक्ष में  विश्वविद्यालय के उप कुलपति मोहदय डॉ मनोज कुमार जी तथा रजिस्ट्रार डॉ के एन कौल के दिशा निर्देशन में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आर्य समाज के दिग्गज, समाज सुधारक वाइस प्रेजिडेंट डीएवी मैनेजमेंट कमेटी डॉ रमेश आर्य जी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। उनके साथ वाइस प्रेजिडेंट डीएवी मैनेजमेंट कमेटी जस्टिस एन के सूद,  सेक्ट्री डीएवी मैनेजमेंट कमेटी अरविन्द घई, प्रिंसिपल डेविएट संजीव नवल तथा प्रिंसिपल फिजियोथेरेपी कॉलेज डॉ जितेंदर तथा समाज सेवक सुधीर भी उपस्थित हुए। विश्वविद्यालय के सभी स्टाफ मेंबर (टीचिंग, नान टीचिंग) एवं विद्यार्थियों ने पूर्ण श्रद्धा एवं स्नेह से इस हवन यज्ञ में भाग लिया।   


इस अवसर पर उपकुलपति महोदय डॉ मनोज कुमार ने सब का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका मार्गदर्शन किया।  प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के द्वारा मार्ग निर्देशन के रूप में प्रस्तुत जी-20 शिखर सम्मलेन 'वसुधैव कुटुंबकम' का परिचय देते हुए उनकी प्रेणना द्वारा उद्घाटित नई शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत भारतीय ज्ञान प्रणाली से परिचित करवाया जो कि महर्षि दयानन्द जी द्वारा निर्देशित वैदिक पद्द्ति के अंतर्गत शिक्षा प्रद्ती का डीएवी संस्थाओं द्वारा पहले से ही अनुपालन किया जाता है। उन्होंने कहा कि नई ज्ञान प्रणाली में आई.के.एस.  को आने वाले सत्र में पाठ्यक्रम के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास किया जाएगा।

इसी के साथ मुख्यातिथि डॉ रमेश आर्य जी ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए त्यागपूर्वक कर्म करने कि प्रेणना दी। जस्टिस एन के सूद एवं सेक्रेटरी अरविन्द घई ने भी कर्म के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों का मार्ग दर्शन किया। उन्होंने विश्विद्यालय के स्वच्छ वातावरण की भी प्रशंसा की। अंत में डॉ. मनोज कुमार ने प्रबंधकर्मी कमेटी के प्रधान पदम्श्री पूनम सूरी के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उनका धन्यवाद किया। पंडित हंस राज ने पवन मंत्रों के उच्चारण के साथ बहुत ही विधिपूरवक हवन सम्पन करवाया। ततपश्चात सभी के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई।   
        

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के स्कूल ऑफ आईटी के विद्यार्थी कैंपस अलुमना से हुए प्रेरित

जालंधर (मक्कड़) - इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के स्कूल ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा "गेटिंग स्टार्टेड विद फायरबेस" विषय पर एक सत्र आयोजित किया गया। सत्र के लिए रिसोर्स पर्सन कैंपस की विशेषज्ञ पूर्व छात्रा मिस लवलीन कौर (सॉफ्टवेयर इंजीनियर, एस्ट्रोटॉक, नोएडा) थीं। सत्र की शुरुआत सहायक प्रोफ़ेसर प्रिंस कटराल द्वारा दिए गए स्वागत भाषण से हुई। मिस लवलीन ने छात्रों को वेब और मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपमेंट में रियल-टाइम डेटाबेस की भूमिका और आवश्यकता से परिचित कराया।

उन्होंने गेमिंग और अन्य एप्लिकेशन्स विकसित करने, गुणवक्ता में सुधार करने और मोबाइल एप्लिकेशन्स के विकास का विश्लेषण करने में फायर बेस की बहु-विषयक सेवाओं पर विद्यार्थियों का ध्यान केंद्रित किया। मिस लवलीन ने फायरबेस में रीयल टाइम डेटाबेस बनाने का प्रेक्टिकल सेशन प्रदान किया। सत्र वास्तव में इंटरैटव था और विद्यार्थियों ने विशेषज्ञ से अपने प्रश्न भी पूछे।

मिस लवलीन ने विद्यार्थियों के साथ अपनी पेशेवर और शैक्षणिक यात्रा साझा करके उन्हें प्रेरित किया। एस्ट्रोटॉक, नोएडा में  अपनी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी की भूमिका के साथ वह जीडीजी, चंडीगढ़ की एक कोर टीम सदस्य तथा एंड्रॉइड एडुकेटर कमयुनिटी इंडिया में एंड्रॉइड एडुकेटर के रूप में भी नियुक्त हैं। उन्होंने छात्रों को एक साथ पाठ्यचर्या और पाठ्येतर गतिविधियों को कुशलता से चलाने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. शैलेश त्रिपाठी (डायरेक्टर, आई.एच.जी.आई) द्वारा विद्यार्थियों के साथ अपने बहुमूल्य ज्ञान और समय को  साझा करने के लिए प्राउड अलुमना मिस लवलीन को धन्यवाद दिया गया।

अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने गवर्नमेंट प्राइमरी स्मार्ट स्कूल कीर्ति नगर में स्टेशनरी की भेंट

जालंधर (अरोड़ा) - अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने प्रधान दया कृष्ण छाबड़ा की अगुवाई में सेवा के प्रोजेक्टों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए गवर्नमेंट प्राईमरी स्मार्ट स्कूल कीर्ति नगर लाडोवाली रोड में 85 छात्रों को खाने पीने का सामान एंव स्टेशनरी भेंट की। अलायंस क्लब जालंधर समर्पण व ऐली संजीव ओबराय ने इस प्रोजेक्ट में सहयोग किया। छाबड़ा ने कहा कि विद्या इंसान को जिंदगी जीने के लिए एंव जीवन में तरक्की के लिए बहुत जरूरी है, इसलिए हर बच्चे को ज्यादा से ज्यादा पढ़ कर आपने माता पिता का नाम रोशन करना चाहिए। इस मौके पर सचिव पीके गर्ग, मीडिया कोऑर्डिनेटर जगन नाथ सैनी, गुलजारी लाल गुप्ता, संजीव ओबराय ,अशोक कुमार, प्रिंसीपल हेमा पुरी व स्टाफ सदस्य मौके पर मौजूद थे।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar