(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

संस्कृति केएमवी स्कूल मे वार्षिक परीक्षा परिणाम सत्र 2023-24 | डीएवी कॉलेज जालंधर में रोजगार कौशल पर चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन | डिप्स स्कूल कपूरथला में आयोजित की गई ग्रेजुएशन सेरेमनी | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के गुरु नानक स्टडी सेंटर द्वारा इंटर क्लास क्विज प्रतियोगिता का आयोजन | बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वुमेन द्वारा पुस्तक प्रदर्शनी में दुनिया का अन्वेषण करने का आयोजन |

शिक्षा

एचएमवी में पीजी डिपार्टमेंट ऑफ मैथेमेटिक्स की ओर से एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के उत्साहवर्धक दिशा-निर्देशन अधीन संस्था के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ मैथेमेटिक्स की ओर से डीबीटी प्रायोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का ‘रिसैन्ट एडवान्समैन्ट इन मैथेमेटिक्स एण्ड अपलाईड साईंसिस’ विषय पर सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ संस्था परम्परानुसार ज्ञानात्मक ज्योति प्रज्जवलित कर परमपिता परमात्मा के शुभाषीश से किया गया। इस उपरान्त डीएवी गान प्रस्तुत कर डीएवी संस्था एवं संस्थापकों के प्रति नतमस्तक हुआ गया। इस अवसर पर गणमान्य सदस्यों में मुख्य वक्ता प्रो. एस.के. तोमर (वाईस चान्सलर, जे.सी. बोस यूनिवर्सिटी ऑफ साईंस एंड टैक्नॉलजी वाईएमसीए, फरीदाबाद) विशिष्ट सदस्यों में प्रो. रोमेश कुमार, प्रोफेसर यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू, डॉ. जतिन्दर सिंह, एसोसिएट प्रो. गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर, रिटायर्ड प्रोफेसर सुनीता गाक्खर, आईआईटी, रूडक़ी उपस्थित रहे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने उनका ग्रीन प्लान्टर, कॉलेज प्लैनर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर हार्दिक अभिनंदन किया। पीजी डिपार्टमेंट ऑफ मैथेमेटिक्स विभागाध्यक्षा डॉ. गगनदीप ने अपने वक्तव्य में इस राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन हेतु डीएवी मैनेजमेंट एवं प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन द्वारा दिए मार्गदर्शन हेतु आभार व्यक्त किया एवं गणमान्य सदस्यों का अभिनंदन करते हुए उनका संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। उन्होंने राष्ट्रीय संगोष्ठी का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत कर बताया कि वास्तव में गणित नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर अग्रसर करता है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने अपने संभाषण में गणमान्य मुख्यातिथियों, रिसोर्स पर्सनस का हार्दिक अभिनंदन किया एवं कहा कि राष्ट्र को सकारात्मक दिशा की ओर ले जाने के लिए इस प्रकार की संगोष्ठियां वास्तव में अपनी अहम भूमिका निभाती हैं जिस हेतु आज की राष्ट्रीय संगोष्ठी एक प्रयास है।

उन्होंने इस संगोष्ठी के कनवीनर डॉ. गगनदीप एवं आयोजनकर्ता कमेटी के सदस्यों डॉ. दीपाली एवं डॉ. गौरव वर्मा को इस आयोजन हेतु बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज के मुख्य वक्ता व विशिष्ट अतिथिगण न केवल अपने विषय के विशेषज्ञ हैं बल्कि सकारात्मक व्यक्तित्व के भी स्वामी हैं जो निश्चय अपनी ज्ञानात्मक ज्योति से आपके ज्ञान में अभिवृद्धि करेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के विलक्षण व्यक्तित्व सम्पन्न विद्वजनों के सहयोग से ही भारत विश्व विजेता बन विकास पथ की ओर अग्रसर हो सकता है। इसके लिए निष्ठा, कर्मठता एवं ईमानदारी से सख्त मेहनत की आवश्यकता है। उन्होंने श्रोताओं को राष्ट्र हेतु श्रेष्ठत्तम करने के लिए प्रेरित किया ताकि राष्ट्र सम्पूर्ण विश्व में दीप्तिमान हो सके। उन्होंने परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की कि निश्चय ही आज का दिन विशिष्ट अनुभवों, रचनात्मकता एवं संतोषजनक भाव से सम्पन्न होगा। मुख्य वक्ता प्रो. एस. के. तोमर ने संस्था में आकर प्रसन्नता अनुभव की। उन्होंने अपने विषय ‘एप्लीकेशन ऑफ मैथेमेटिक्स इन इंजीनियरिंग साईन्सिस’ विषय पर विवरणात्मक परिचय प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने अनुभवों को सांझा करते हुए कहा कि जीवन में जो भी कार्य करें, उसके प्रति पूर्ण ईमानदार व तन्मय रहें, यही वास्तव में सच्ची देशभक्ति है। इस उपरान्त विभिन्न समानान्तर टैक्निकल सत्रों में प्रो. रोमेश कुमार, डॉ. जतिंदर सिंह एवं रिटा. प्रो. सुनीता गाक्खर ने अपने विषयों पर चर्चा कर परिपत्र प्रस्तुतकर्ताओं एवं छात्राओं को लाभान्वित किया। इस अवसर पर कुल 37 पेपर प्रस्तुत किए गए, 46 ने प्रतिभागिता की एवं कुल 82 प्रतिभागी उपस्थित रहे। जिनके माध्यम से नव विचार एवं नव ज्ञान प्राप्त हुए। समापन समारोह में विभागाध्यक्षा डॉ. गगनदीप ने समस्त उपस्थित एवं सहभागी सदस्यों, टैक्निकल स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। विभाग के अन्य सदस्यों में कोमल एवं चरणजीत कौर भी उपस्थित रहे।

सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा आयोजित सी वी रमन पुरस्कार समारोह 200 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने  पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों और जिलों के 200 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा किए गए अथक प्रयासों की सराहना की गई। छात्रों के लिए, शिक्षकों को गुरु के रूप में जाना जाता है जो अच्छे गुरु और राष्ट्र निर्माता भी होते हैं।

इस अवसर पर  जिला शिक्षा कार्यालय, जालंधर, पंजाब के गुरशरण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस समारोह में  जसविंदर सिंह भामरा, डीएम मैथ्स, जालंधर, विज्ञान मास्टर-जीएसएसएस गाखल धालीवाल, जालंधर, राजीव जोशी, उप जिला शिक्षा अधिकारी, राकेश शर्मा, सैन दास ए एस सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर के प्रिंसिपल हरजीत कुमार, डीएम विज्ञान, विज्ञान मास्टर-जीएसएसएस गोराया (लड़के), जालंधर और हरि दर्शन सिंह, सदस्य जेडएसएसएसटी, जालंधर, रसायन विज्ञान व्याख्याता- जीएसएसएस डोलिक डुहरे, जालंधर ने अतिथि के रूप में शिरकत की।

सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा कि देश के विकास के लिए हमें न केवल अच्छी शिक्षा बल्कि अच्छे शिक्षकों की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि वह इन महान शिक्षकों को मिलकर आज बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

चल जिंदिये की कास्ट ने डीएवी यूनिवर्सिटी में किया स्टूडेंट्स का मनोरंजन

जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाबी फिल्म "एस जहांनो दूर कित्ते-चल जिंदिये" की स्टार कास्ट ने डीएवी यूनिवर्सिटी एक मस्ती भरे कार्यक्रम के दौरान छात्रों का मनोरंजन किया। यूनिवर्सिटी में अपनी आने वाली इस फिल्म के प्रमोशन के लिए यूनिवर्सिटी में नीरू बाजवा, जस बाजवा और कुलविंदर बिल्ला सहित सभी फिल्मी सितारों का स्वागत यूनिवर्सिटी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजन गुप्ता ने किया।

फील के एक हाल ही में रिलीज़ हुए गाने "जिंदगी" पर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने एक खास प्रस्तुति दी। नीरू बाजवा और दूसरे स्टार्स ने भी इन स्टूडेंट्स की परफॉरमेंस में शिरकत की। नीरू बाजवा ने गर्मजोशी से स्वागत के लिए यूनिवर्सिटी का आभार व्यक्त किया और छात्रों को फिल्म देखने आग्रह किया।

]फिल्म कुछ दिनों में रिलीज होने वाली है। "एस जहां तो दूर कित्ते-चल जिंदिये" फिल्म अपनों से दूर विदेश में रहने वाले लोगों की अनकही कहानियों पर आधारित है। नीरू बाजवा के साथ फिल्म में गुरप्रीत घुग्गी, कुलविंदर बिल्ला, जस बाजवा, अदिति शर्मा और रूपिंदर रूपी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यूनिवर्सिटी में इस कार्यक्रम का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ़ स्टूडेंट्स वेलफेयर द्वारा किया गया। इस अवसर पर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजन गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ के एन कौल, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर, डॉ कमलजीत कौर, असिस्टेंट प्रोफेसर रणजोध सिंह शामिल थे।

पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर वुमेन जालंधर के गुरु नानक स्टडी सेंटर ने हक दी कमाई पर वीडियो प्रस्तुति दी

जालंधर (तरुण) :- पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर के गुरु नानक स्टडी सेंटर ने छात्रों को गुरु नानक देव जी द्वारा दी गई नैतिक शिक्षाओं से अवगत कराने के उद्देश्य से 'हक दी कमाई' पर एक वीडियो प्रस्तुति का आयोजन किया। छात्र-छात्राओं को लोभ, वासना और अभिमान से रहित जीवन जीने और मेहनत पर जोर देने के लिए प्रेरित किया गया। छात्रों ने इस प्रस्तुति को बड़ी भक्ति और समर्पण के साथ देखा। इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधन के अन्य सम्मानित सदस्य एवं प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूजा पाराशर ने छात्रों की प्रतिभागिता की सराहना की. उन्होंने इस तरह के आयोजनों के लिए पंजाबी विभाग द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की। इस प्रतियोगिता का आयोजन गुरु नानक अध्ययन केंद्र की सदस्य डॉ. सिमरजीत कौर, डॉ. अंजू बाला और अकविंदर कौर ने किया।

श्री सुखमनी साहिब पाठ के साथ सेंट सोल्जर के नए सेशन की शुरुवात

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 की शुरुआत धार्मिक कार्यक्रम से की गई। इस अवसर पर प्रिंसिपल रुपिंदर सिंह के नेतृत्व में श्री सुखमनी साहिब का पाठ करवाया गया। प्रोग्राम में छात्रों समेत उनके अभिभावक भी शामिल हुए। पाठी सिंह की ओर से संस्था, स्टाफ ओर छात्रों की उज्जवल भविष्य के लिए अरदास की गई। इस मौके पर छात्रों की ओर से शब्द कीर्तन भी किया गया।

प्रिंसिपल रुपिंदर सिंह  ने बताया कि अकादमिक सेशन 2022-23 का सभी कक्षाओं का नतीजा शानदार रहा। उन्होंने सभी बच्चों को पढ़ाई में अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी ओर आगे से ओर मेहनत कर नई बुलंदियों को छूने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ने कहा कि संस्था का उद्देश्य छात्रों की रोलर कोस्टर सवारी को एक खुशहाल, मस्ती से भरी और आनंदमय बनाना है। धार्मिक कार्यक्रम के समापन पर सभी छात्रों में प्रसाद बांटा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समूह टीचिंग तथा नान-टीचिंग स्टाफ ने सहयोग दिया।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर की प्रशा ने यूनिवर्सिटी में तीसरा स्थान प्राप्त किया

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने अकादमिक उत्कृष्टता में पहले से ही एक युग चिह्नित करने के बाद, एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में एक और पायदान हासिल किया है। एमएससी (फैशन डिजाइनिंग) सेमेस्टर तृतीय की प्रशा ने 550 में से 520 (94.54%) अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी में तीसरा स्थान प्राप्त किया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधक समिति के अन्य माननीय सदस्य और प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्र की उपलब्धि की प्रशंसा की और जोर देकर कहा कि ये अभूतपूर्व परिणाम वास्तव में हमारे कुशल स्टाफ सदस्यों के निस्वार्थ प्रयासों की गवाही देते हैं जो संस्था को आज जहां है उसे बनाए रखने के लिए हमेशा निष्ठा की शपथ लेते हैं।

के.एम.वी. में वर्तमान मांग के अनुसार चलाए जा रहे कोर्सिस के लिए वल्र्ड क्लास इन्फ्रास्टक्चर स्थापित

के.एम.वी. की स्टेट-ऑफ-दी- आर्ट हाईटैक लैब छात्राओं को प्रदान कर रही हैं वैश्विक स्तरीय प्रैक्टीकल शिक्षा

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनामस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालन्धर हमेशा से ही विद्यार्थियों को वल्र्ड क्लास गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए अग्रसर रहा है। इसी कड़ी में के.एम.वी. में वल्र्ड क्लास इन्फ्रास्टक्चर तथा स्टेट-ऑफ-दी आर्ट हाईटैक लैबस सुसज्जित है जिनमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मांग के अनुसार रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए आधारभूत सरंचना बनाई गई है। कालेज प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि के.एम.वी. विद्यार्थियों की शिक्षा में बहु आयामी पक्षों को उभारने के लिए विभिन्न नवीनतम प्रयास करता रहता है उसी कड़ी में के.एम.वी. में चल रहे कोर्सिस के साथ-साथ वर्तमान समय की मांग के अनुसार विभिन्न न्यू ऐज प्रोग्रामों की शुरूआत के साथ इन्फास्ट्रक्चर में भी बढ़ौतरी की गई है।

यह इनोवेटिव लैबका छात्राओं को अपने सम्बन्धित क्षेत्र में शोध एवं नवीनताकारी के लिए एक अनुकूल माहोल प्रदान करने के साथ-साथ प्रैक्ट्रीकल ट्रेंनिग का आधार बनती हैं तांकि छात्राओं के हुनर को विकसित करते हुए उन्हें मुकाबले के इस युग में अपने आपको स्थापित करने के काबिल बनाया जा सके। विद्यालय में नये ब्लॉक को भी बनाया गया है जिसमें कई नई लैबका भी स्थापित की गई हैं। इन सभी वैश्विक स्तरीय लैबका से प्राप्त ट्रेंनिग के बल पर ही के.एम.वी. की छात्राओं ने  विभिन्न क्षेत्रों में 14 इन्टलेक्चुअल प्रापर्टी राइटस  हासिल किए हैं। बी.एस.सी.आई.टी., एम.एस.सी. बॉटनी, जुआलोजी, कैमिस्ट्री, फिकिाक्स, फैशन डिजाइनिंग तथा एम.ए. जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन जैसे विभिन्न प्रोग्रामों में छात्राओं को व्यहारिक ट्रेंनिग प्रदान की जाती है।

इसके साथ ही के.एम.वी. द्वारा सफलतापूर्वक आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस, होस्पिटेलिटी एंड टूरिकाम, टैक्सटाइल डिजाइन एंड अपरेल टैक्नॉलोजी, एनीमेशन, ब्युटी एंड वैलनेस, रिटेल मैनेजमैंट, मैनेजमैंट एंड सैकरीटेरियल प्रैक्टसीका तथा न्यूट्रीशियन एक्सरसाइज एंड हैल्थ जैसे स्किल डिवैलपमैंट प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं जिनके द्वारा छात्राओं को इंटरर्नशिप एवं इंडस्ट्री टाईअपस के साथ ज्यादा से ज्यादा एक्पोकार प्रदान किया जाता है। उल्लेखनीय है कि विद्यालय द्वारा चाइलड केयर (नैनी) तथा ओल्ड ऐका केयर, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रमानित सर्टीफिकेशन सहित, क्षेत्र में पहिली बार शुरू किए गए हैं।  के.एम.वी. में स्थापित लैबस में से पोस्ट ग्रैजुएट डिपार्टमैंट आफ फिजिक्स की स्पैक्ट्रो स्पोपिक लैब, कम्पूटेशनल लैब, इलैक्ट्रानिक्स लैब, जनरल फिजिक्स लैब, कनडैंसड मैटर लैब एवं न्यूकिलर लैबस प्रमुख हैं जिनमें छात्राओं को फिकिाक्स के विभिन्न पक्षों को व्यवहारिक तरीके से छात्राओं के साथ रुबरु करवाया जाता है। एक करोड़ रुपए की लागत से एडवांस करैक्टराईजेशन लैबस भी स्थापित की गई है जिसमें बनाए गए इनोवेशन हब में छात्राओं के कलात्मक और नवीनतम एप्टीटियूट को विकसित करने के लिए काम किया जा रहा है। कालेज के पोस्ट ग्रैजुएट डिपार्टमैंट आफ कम्पयूटर साईंस एंड आई. टी. में 1० लैब स्थापित की गई है जिसमें के.एम.वी. फाईबर फोरैंसिक लैब बनाई गई है जिसमें  हाई एंड फोरैंसिक सर्वर और वर्क स्टेशन स्थापित किए गए है जो इस रिजन की बैस्ट फाईबर फोरैंसिक लैब में से एक है। इसके साथ-साथ के.एम.वी. के आई टी डिपार्टमैंट में एनीमेशन हब विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित बनाया गया है जिसमें नवीनतम आधारभूत सरंचना के साथ-साथ सिंटिक टेबलस भी स्थापित किया गया है जो इस रिजन में सिर्फ के.एम.वी. में ही है। इसी लैब में हाई लैवल का आई 7 कम्प्यूटर सिस्टम भी लगाया गया है। के.एम.वी. में मैनेजमैंट एंड सैकीटेरियल प्रैक्टिसिका लैब बनाई गई है जिसमें छात्राओं को डेटा प्रोसैसिंग की व्यवहारिक तरीके से ट्रेनिंग दी जाती है। कालेज में डिजिटल लैंगुऐज लैब में 3० टर्मिनलस है जो स्पोकन इंगलिश, आईलैटस और अन्य कोसिर्स के लिए प्रयोग किए जाते है। कालेज के लाईफ सैंसिस विभाग में 3 जुआलोजी लैब, दो बॉटनी लैब, 3 बायोटैक्नोलॉजी लैबस और एक बायोइनफारमैटिक्स लैब बनाई गई है जो साईंस के विद्यार्थियों को साईंस के क्षेत्र में रिसर्च करने के लिए और साईंस से संबंधित विभिन्न आयामों को व्यवहारिक तरीके से समझने में कारगर साबित हो रही है। कालेज में संस्कृत भाषा को रोकागारन्मुखी बनाने के लिए कम्प्यूटेशन संस्कृत लैब बनाई गई है।

कालेज के पोस्ट ग्रैजुएट डिर्पाटमैंट आफ कामर्स एंड बिजनैस एडमिनीस्ट्रेशन में एकाऊंटिंग लैब स्थापित की गई है जहां कामर्स के विद्यार्थियों को टैली की प्रैक्टीकल ट्रेनिंग दी जाती है। इसके साथ-साथ एम.वाक. के विद्यार्थियों को रिसर्च मैथडोलॉजी से संबंधित ट्रेनिंग दी जा रही है। कालेज में रिटेल लैब में छात्राओं को स्टोर आपरेशनस, विजुअल मरचैंनडाईकिाग, रिटेल सैलिंग स्किल्स, ई-रिटेलिंग और आई.टी. सोल्यूशनस इन रिटेल की व्यवहारिक ज्ञान दिया जा रहा है। के.एम.वी. में छात्राओं में प्रोफैशनल स्किल को बढ़ाने के लिए पोस्ट ग्रैजुएट डिपार्टमैंट आफ जर्नलिकाम एंड मास कम्यूनिकेशन में आडियो स्टूडियो स्थापित किया गया है जिसमें के.एम.वी. रेडियो वाओ आनलाईन रेडियो चलाया जा रहा है। इसके साथ-साथ कालेज में स्थापित वीडियो स्टूडियो में छात्राओं को टी.वी. एंकरिंग, न्यूका रीडिंग, और फोटोग्राफी से संबंधित व्यवहारिक ट्रेनिंग दी जा रही है। कालेज के पोस्ट ग्रैजुऐट डिपार्टमैंट आफ फैशन डिकााईनिंग में फैशन वर्कशाप लैब, ड्रैपिंग लैब, सीएडी लैब, टैक्सटाईल वर्कशाप लैब, पैट्रन डिवैल्पमैंट लैब और इलीस्ट्रेशन लैब व गारमैंट कंस्ट्रक्शन लैब स्थापित की गई है। इसके साथ-साथ कालेज के डिपार्टमैंट आफ होम साईंस द्वारा हाईटैक फूड लैब, क्लोथिंग, व टैक्सटाईल लैब एवं हियूमैन डिवैल्पमैंट लैब छात्राओं को होमसाईंस के क्षेत्र में व्यवहारिक शिक्षा देने के लिए चलाई जा रही है। कालेज प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि के.एम.वी. इस रिजन का पहला कालेज है जिसे भारत सरकार द्वारा डीबीटी स्टार कालेज का स्टेटस प्राप्त हुआ है। इसके साथ-साथ के.एम.वी. के हैरीटेज स्टेटस को फिस्ट ग्रांट भी प्रदान की गई है। इन सभी सुविधाओं के माध्यम से के.एम.वी. छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं और अवसर प्रदान कर रहा है ताकि उनको स्किल ओरिएंटिड शिक्षा देकर रोकागार प्राप्त करने के काबिल बनाया जा सके। 

दोआबा कॉलेज में प्रोफैशनल डिवैल्पमेंट एवं कम्यूनिकेशन स्किलस पर कोर्स आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कॉलेज के पर्सनेलिटी सैंटर द्वारा बीकॉम के विद्यार्थियों के लिए प्रोफैशनल डिवैल्पमेंट एवं कम्यूनिकेशन स्किलस- एैड-ऑन-कोर्स- 30 दिनों का स्किल डिवैल्पमेंट सर्टीफिकेट कोर्स का आयोजन किया गया जिसमें प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रो. संदीप चाहल-संयोजक, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि उपरोक्त सैंटर द्वारा विद्यार्थियों की शखसियत को निखारने के उद्देश्य से ऐसे सार्थक 30 दिनों के एैड-ऑन-कोर्स लगाए जा रहें हैं ताकि उनके कम्युनिकेशन स्किलस एवं विभिन्न साक्षातकारों में आने वाले माड्यूलस के बारे में ट्रेनिंग दी जा सके। डा. भंडारी ने कहा कि इससे विद्यार्थियों रोजगार पाने और पर्सनेलिटी निखारने में मदद मिलेगी। प्रो. संदीप चाहल ने इस कोर्स के दौरान विद्यार्थियों को इंटरवियू स्किलस, लैक्चरेट, सिचुएशन रिएकशन टेस्ट, वर्ड एसोसिएशन टेस्ट, पिक्चर स्टोरी राईटिंग टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, सिचुएशनल डॉयलागस और प्रसनल इंटरवियू के गुर सिखाए। डा. अंबिका भल्ला ने विद्यार्थियों को शब्दों के सही उच्चारण, सिनोनिमस, एंटोनिमस, होमोनिमस, पेयर ऑफ वर्डस, कन्फयूकोबल वर्डस के बारे में बताए। प्रो. राहुल भाद्ववाज ने ड्रैस कोड, एटिकेटस, टेबल मैनरस, जैस्चर्स व डै्रसिंग सैन्स के बारे में डिंमाडस्टै्रशन दी। प्रो. नेहा गुप्ता ने विद्यार्थियों को ह्यूमन प्रसेनलटी के विभिन्न प्रकारों की जानकारी दी प्रदान की। प्रो. प्रवीन कुमारी ने हैंडराईटिंग स्किलस, विभिन्न साईकोलॉजी बेस्ड टेस्टस व सट्रैस बसटर तकनीकस के बारे में बताया।

एचएमवी की एम.ए. (राजनीति शास्त्र) सेमेस्टर-1 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय की एम.ए. (राजनीति शास्त्र) सेमेस्टर-1 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में पोजीशन प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। कु. मनप्रीत कौर ने 400 में से 316 अंक प्राप्त कर पहला तथा तमन्ना ने 306 अंकों से सांतवां स्थान हासिल किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर विभाग के फैकल्टी सदस्य श्रीमती अल्का शर्मा एवं डॉ. जीवन देवी भी उपस्थित थे।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने जीते प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने NIT जालंधर द्वारा आयोजित कल्चरल फेस्टिवल 'उत्कांश' में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता करते हुए प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थानों पर अपना वर्चस्व स्थापित करते हुए कॉलेज को गौरवान्वित किया। 'DOT ART' मैं प्रतीक दत्त शर्मा ने प्रथम पुरस्कार 1500 रूप की नगद राशि के साथ, 'PHONEY CASE' में रिया ने प्रथम पुरस्कार ₹1500, तथा प्रतीक दत्त शर्मा ने तृतीय पुरस्कार ₹500, 'LETTER ART' मैं जाह्रवी ने प्रथम पुरस्कार ₹1500, रिया मागो ने द्वितीय पुरस्कार 1000 रू और प्रतीक दत्त शर्मा ने तृतीय पुरस्कार ₹500, 'RANDOM ART' जाह्रवी ने प्रथम पुरस्कार 1500 रुपए, संदीप ने द्वितीय पुरस्कार 1000 रुपए एवं बलजीत सिंह ने तृतीय पुरस्कार ₹500, 'LEAF STORY' हरमन विरदी ने प्रथम पुरस्कार 1500 रुपए प्रतीक ने द्वितीय पुरस्कार 1000रू एवं संदीप ने तृतीय पुरस्कार ₹500, '10 MINUTES CHALLENGE' में संदीप ने प्रथम पुरस्कार 1500 रुपए, पारस ने द्वितीय पुरस्कार 1000 रुपए,'MADHUKALA' मैं प्रतीक दत्त शर्मा ने प्रथम पुरस्कार 1500रुपए,रिया मागो ने द्वितीय पुरस्कार 1000 रुपए एवं तरन्नुम ने तृतीय पुरस्कार ₹500,'HAND PAINTING' में हरमन विरदी ने प्रथम पुरस्कार ₹2500, विकास ने द्वितीय पुरस्कार 1500 रुपए ,'POPPING SKETCHING' में हरमन विरदी ने प्रथम पुरस्कार ₹1500एवं प्रतीक ने द्वितीय पुरस्कार 1000रुपए,'DUET DANCE' मैं सूरज ने प्रथम पुरस्कार ₹2500 एवं बलजीत और विकास ने तृतीय स्थान और ₹800 प्रति विद्यार्थी, क्रीटीना राय ने 'JUDGE A BOOK BY IT'S COVER' एवं 'OPEN MIC' में प्रथम पुरस्कार ₹1500 प्रति प्रतियोगिता एवं 'EXTEMPORE', 'FLASH FICTION'' JUST A MINUTE' प्रतियोगिताओं में द्वितीय स्थान हासिल करते हुए 1000 रुपया प्रति प्रतियोगिता के हासिल किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे गर्व है अपने कला पारखी, कला मर्मज्ञ विद्यार्थियों पर जो दूसरे कॉलेज में जाकर भी प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान हासिल करके अपना वर्चस्व स्थापित करते हैं; उन्होंने कहा मेरी शुभकामना है कि आप भविष्य में भी इसी तरह कला के क्षेत्र में निरंतर अभ्यास करते रहे और न केवल अपना बल्कि कॉलेज का नाम भी रोशन करें विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने एप्लाइड आर्ट्स विभाग के अध्यक्ष अनिल गुप्ता के प्रयासों की सराहना की तथा भविष्य में भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते रहने के लिए प्रेरित किया।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar