(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर में वोटिंग अवेयरनेस के लिए करवाया गया सेमिनार | एच.एम.वी. में फेयरवेल- 2024 कभी अलविदा न कहना का आयोजन | द नॉलेज रिव्यू ने एचएमवी को साइकोलॉजी एवं कॉमर्स में राष्ट्रीय स्तर पर किया सर्वोत्तम घोषित | सीटी यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए चुनाव जागरूकता सत्र आयोजित | एनआईटी जालंधर ने विश्व पृथ्वी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए |

शिक्षा

इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन शैक्षणिक उपलब्धि के चरम पर

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजूकेशन, जालंधर के सभी विद्यार्थी-अध्यापक जीएनडीयू, बीएड सेम III परीक्षा (दिसंबर 2022) परिणाम में प्रथम श्रेणी प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान पर पहुँचे। 95% से अधिक विद्यार्थी-अध्यापकों ने विशेष योग्यता प्राप्त की है और 73% से अधिक विद्यार्थी-अध्यापकों ने 80 % से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। कॉलेज में नंदिनी लूथरा, दिव्या सारंगल, प्रीति, आशना, हितु शारदा, इंद्रजीत कौर व किरणदीप कौर ने 87% अंक लेकर कॉलेज में पहला स्थान हासिल किया। मेघा शर्मा और दीपांशी सेठ ने 86.75% अंकों के साथ दूसरा स्थान तथा वसुधा ने 86.25% अंकों के साथ कॉलेज में तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रीति ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने मेहनती शिक्षकों, प्रिंसिपल सर और सबसे ऊपर, सर्वोच्च शक्तिमान भगवान को देती हूँ। उन सभी ने मुझे कड़ी मेहनत करने और आशाजनक अंक प्राप्त करने के लिए अत्यधिक प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया।" नंदिनी लूथरा ने कहा, "मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देती हूँ, उनके आशीर्वाद और निरंतर समर्थन ने मुझे अपने कॉलेज में प्रथम स्थान हासिल करने में मदद की है।" दिव्या सारंगल ने कहा, "मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने समर्पित शिक्षकों और अपनी सहायक माँ को देती हूँ,उनके प्रोत्साहन के बिना मेरे लिए कुछ भी संभव नहीं होता।" आराधना बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कॉलेजिस), प्राचार्य डॉ. अरजिंदर सिंह व फैकल्टी मेंबर्स ने उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थी-अध्यापकों को सम्मानित किया। सभी विद्यार्थी-अध्यापक खुश थे और उन्होंने अपने शिक्षकों को उनके शानदार अकादमिक प्रदर्शन के लिए धन्यवाद दिया।

एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल में एसएससी-1 के नए अकादमिक सत्र 2023-24 के शुभारंभ हेतु हवन का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के उत्साहपूर्ण मागदर्शन अधीन एसएससी-1 के अकादमिक सत्र 2023-24 के शुभारंभ पर हवन का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं को आशीर्वाद देना एवं उन्हें नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूक करना रहा। सर्वप्रथम परमपिता परमात्मा के चरणों में नतमस्तक होते हुए मंत्रोच्चारण से वातावरण को पवित्र बनाकर अग्नि में आहूतियाँ डालकर सर्वमंगल की कामना कर सकारात्मकता का संचार किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने नवागन्तुक छात्राओं का स्वागत एवं शुभाषीष देते हुए कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए एक सीमा क्षेत्र में रहकर कार्य करने होंगे ताकि आपका सर्वोन्मुखी विकास हो सके। उन्होंने छात्राओं को चुनौतियों के आकाश में एक ऊंची उड़ान को भरते हुए अपने व्यक्तित्व में सकारात्मकता का संचार एवं सीखने की चाह को बरकरार रखते हुए जीवन पथ में निरंतर अग्रसर रहने हेतु प्रेरित किया। अंत में उन्होंने कहा कि जिस तरह हवन कुंड में सामग्री डालने से वातवरण महक गया। इसी तरह तुम्हारे नाम की सुंगधि सब तरफ फैले एवं हर कोई आप पर गर्व महसूस कर सके। गगनदीप विभागाध्यक्षा गणित विभाग, स्टाफ सेक्रेटरी ने छात्राओं को आत्मविश्वास रखने, श्रेष्ठ कर्म करने, समर्पण, प्यार एवं जनून के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया एवं उन्होंने कहा कि अपने जीवन से नकारात्मकता का त्याग करते हुए चिंतन पर बल दें। इस अवसर पर संगीत विभाग से डॉ. प्रेम सागर ने भजन प्रस्तुत कर वातावरण में मधुरता का संचार कर सर्वजनों को आनंद विभोर कर दिया। डॉ. सीमा मरवाहा, स्कूल कोआर्डिनेटर एवं डीन अकादमिक ने धन्यवाद ज्ञापन ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को आत्म अनुशासन, परिश्रम एवं सहनशक्ति के साथ अपने उद्देश्य या लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। हवन की समाप्ति डॉ. मीनू तलवाड़ द्वारा सर्वसृष्टि के कल्याण हेतु शांतिपाठ से की गई। मंच संचालन सुश्री सुकृति ने किया।। इस उपलक्ष्य पर स्कूल सैक्शन के अध्यापकगण भी मौजूद रहे।

डीएवी यूनिवर्सिटी ने आर्किटेक्चर के वैदिक साइंस पर जी 20 सेंसिटाइजेशन सेशन का किया आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी यूनिवर्सिटी ने जी 20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट इनिशिएटिव: इंडियन नॉलेज ट्रेडिशन के तहत वासुशास्त्र - द वैदिक साइंस ऑफ आर्किटेक्चर विषय पर जी 20 सेंसेटाईज़ेशन सेशन का आयोजन किया। एक्सपर्ट टॉक का उद्देश्य स्टूडेंट्स को वैदिक विज्ञान के महत्व और वास्तुकला के क्षेत्र में इसके प्रयोग के बारे में अवगत करवाना था। प्रसिद्ध वैदिक विद्वान, संस्कृत प्रतिभा पुरस्कार और श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय), नई दिल्ली से कालिदास पुरस्कार विजेता डॉ. देशबंधु सत्र के मुख्य वक्ता थे।

10 वर्षीय नवोदित प्रतिभा मास्टर अमृतबंधु इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। अमृतबंधु को श्रीमद्भागवत गीता के श्लोक कंठस्थ है।  डॉ. देशबंधु ने चार वेदों - ऋग्वेद, सामवेद, यजुर्वेद और अथर्ववेद की संक्षिप्त व्याख्या की और बताया कि वास्तु एक सच्चा विज्ञान है न कि कोई मिथक या अंधविश्वास। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति का भाग्य उनके जन्म के समय सितारों और पृथ्वी की स्थिति पर निर्भर करता है। विशेषज्ञ ने वास्तु के अनुसार दिशाओं के महत्व पर भी प्रकाश डाला और किसी व्यक्ति के घर में मौजूद 45 प्रकार की ऊर्जाओं के बारे में विस्तार से बताया जो उनके जीवन को सकारात्मक या नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती हैं। उन्होंने विस्तार से बताया कि घर के अलग-अलग कमरे कहां और किस दिशा में होने चाहिए और घर में कमरों और खंभों का निर्माण कैसे करना चाहिए। उन्होंने मंदिरों के निर्माण के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे एक मंदिर वास्तु के अनुसार बनाए जाने पर ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। डॉ. देशबंधु ने मंदिर के हर हिस्से और कोने के महत्व पर जोर दिया और बताया कि वास्तु से जुड़ी छोटी-छोटी चीजें किसी व्यक्ति की भलाई को कैसे प्रभावित कर सकती हैं। कार्यक्रम की शुरुआत डीएवी यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ मनोज कुमार के उद्घाटन भाषण से हुई।  उन्होंने जी 20 प्रेसीडेंसी के महत्व और इसके आयोजन में भारत भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि  डीएवी  यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम में भारतीय ज्ञान प्रणाली को शामिल किया जा रहा है। सिलेबस नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। सत्र में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार प्रो. के.एन. कौल, वैदिक अध्ययन के विशेषज्ञ डॉ. जीवन आशा, और डॉ. गीतिका नागरथ (डीन सीबीएमई और मानविकी) उपस्थित थे।

एम जी एन पब्लिक स्कूल आदर्श नगर जालंधर में इन्वेस्टिचर समारोह करवाया

जालंधर (अरोड़ा) :- एम जी एन पब्लिक स्कूल आदर्श नगर जालंधर में 'इन्वेस्टीचर समारोह ' करवाया गया, जिसमें स्कूल के प्रधानाचार्य के एस रंधावा ने हेड ब्वॉय, हेड गर्ल, वॉइस हेड ब्वॉय, वॉइस हेड गर्ल, चारों हाउस के कैप्टन तथा प्रीफेक्ट को स्कूल में अनुशासन तथा नियमपालन के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने की शपथ दिलाई एवं विद्यार्थियों को बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल की हेड मिस्ट्रेस एवं कोऑर्डिनेटर संगीता भाटिया, सीबीएससी कोऑर्डिनेटर इंद्रप्रीत कौर, सीनियर सेकेंडरी कोऑर्डिनेटर अमरदीप कौर ,सेकेंडरी कोऑर्डिनेटर सतविंदर सिंह भी उपस्थित थे।

जीएनए विश्वविद्यालय में आर्ट ऑफ एस्पिक जेली पर कार्यशाला का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- जीएनए यूनिवर्सिटी, स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी (SOH) ने सेलिब्रिटी शेफ खुर्शीद आलम, एक्जीक्यूटिव शेफ होटल मैरिटन, जालंधर द्वारा "आर्ट ऑफ एस्पिक जेली" पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। शेफ खुर्शीद आलम 8 लाख फॉलोअर्स के साथ अपना यूट्यूब चैनल "बार्गेन का शेफ" चलाते हैं। इस वर्कशॉप को आयोजित करने का उद्देश्य गार्डे मैनेजर सेक्शन में किए गए कोल्ड वर्क को प्रदर्शित करना था, जो एक बेहद कुशल कला है। शेफ आलम अंतरराष्ट्रीय के साथ-साथ भारतीय हॉस्पिटैलिटी ब्रांड्स से भी जुड़े रहे हैं। संसाधन व्यक्ति ने फलों और जेली के उपयोग के साथ पाटे, टेरिन और अन्य ठंडे नमकीन और मीठी तैयारी सहित एस्पिक जेली के उपयोग के साथ विभिन्न प्रकार की ठंडी तैयारी साझा की। रसोइये ने सामग्री तैयार करते समय विचार करने के लिए बिंदुओं का प्रदर्शन किया, जेली लगाने के रहस्य, डेमोल्डिंग और एस्पिक पेश करना।

छात्रों ने इस सत्र का आनंद लिया और रिसोर्स पर्सन के साथ बहुमूल्य बातचीत की। कार्यशाला के दौरान, शेफ के मार्गदर्शन में छात्रों द्वारा ठंडी तैयारियों का प्रदर्शन किया गया। प्रो-चांसलर एस. गुरदीप सिंह सिहरा ने कहा, "मुझे खुशी है कि एसओएच हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों के साथ छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए बड़ी पहल कर रहा है।" डॉ. वीके रतन, कुलपति, डॉ. हेमंत शर्मा, प्रो-वाइस चांसलर, डॉ. मोनिका हंसपाल, डीन एकेडमिक अफेयर्स, डॉ. दीपक कुमार, डीन एसओएच, धीरज पाठक, एचओडी एसओएच ने तैयार व्यंजनों की सराहना की और आनंद लिया. छात्रों द्वारा और उन्हें अपने डोमेन में नवीनतम तकनीकों के साथ अद्यतन रहने के लिए प्रेरित किया।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर द्वारा फील्ड विजिट का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के ईनोवेशन कौंसिल के द्वारा जीयू-टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर जीयू-आईपीआर सेल की फील्ड विजिट का आयोजन किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य नवीन विचारों को प्रोत्साहित करना और बढ़ावा देना और छात्रों की क्षमता का पोषण करना था। जीएनए यूनिवर्सिटी फगवाड़ा में आईआईसी के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. रशीम वर्मा ने फैकल्टीज के साथ 11 छात्रों की टीम का स्वागत किया। छात्रों के कार्यबल और उद्योग की मांगों के बीच की खाई को पाटने के लिए जीयू-टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर की स्थापना की गई थी। इस उद्देश्य के लिए, छात्रों ने सड़क विक्रेताओं द्वारा उत्पादित कला और शिल्प उत्पादों को बेचने के लिए एक ऑनलाइन वेबसाइट विकसित की। यह कारीगरों के कौशल को बढ़ावा देने के साथ-साथ अच्छी मात्रा में राजस्व उत्पन्न करने में मदद करता है। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधक समिति के अन्य गणमान्य सदस्य एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने फील्ड विजिट के सफल आयोजन के लिए इंस्टीट्यूशन इनोवेशन सेल के प्रयासों की सराहना की।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के फैशन डिजाइनिंग के पीजी विभाग द्वारा प्राचार्य के कुशल मार्गदर्शन अंतर्गत 'रोल ऑफ ई-कॉमर्स इन फैशन बिजनेस' विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इस सत्र की रिसोर्स पर्सन कर्मनप्रीत कौर, (अंतरराष्ट्रीय फैशन ब्रांड अर्डीन, कनाडा, स्टोर मैनेजर) थीं। उन्होंने फैशन उद्योग में ई-कॉमर्स द्वारा हासिल की गई विशाल ऊंचाइयों के बारे में प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। ऐसा इसलिए है क्योंकि अधिक संख्या में उपभोक्ता अपनी फैशन आवश्यकताओं के लिए ऑनलाइन विक्रेताओं तक पहुंच रहे हैं। उन्होंने अर्डीन ब्रांड के विशेष संदर्भ में ब्रांड को बढ़ावा देने और ग्राहकों को ऑनलाइन आकर्षित करने के विभिन्न तरीकों के बारे में भी बताया। यह सत्र एक सफल कार्यक्रम साबित हुआ क्योंकि इसने प्रतिभागियों को फैशन उद्योग में विश्व स्तर पर अपनाई जाने वाली विभिन्न रणनीतियों के बारे में जागरूक किया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधक समिति के अन्य सदस्य एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने आयोजन में विभाग के प्रयासों की सराहना की।

एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि दी गई

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर के परिसर में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन द्वारा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल जिनका 95 साल की उम्र में देहांत हो गया, जो कि अकाली दल के संरक्षक और पांच बार मुख्यमंत्री रहे, उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को उनके व्यक्तित्व एवं आदर्शों, आपसी भाईचारा एवं विपरीत स्थिति होते हुए भी सौहार्द को बनाए रखते हुए स्थिति को कायम रखकर सकारात्मकता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए अपने जीवन में इन गुणों को आत्मसात् करने की प्रेरणा दी एवं कहा कि वे एक ऐसी महान् शख्सियत थे कि उनसे प्रभावित होकर यहां तक हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन्हें श्रद्दांजलि देने एवं अंतिम विदाई देने पहुंचे।

सीटी यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ फैशन डिजाइन, स्कूल ऑफ डिजाइन एंड इनोवेशन ने 'ग्लैमर एंड ग्लॉस' में दूसरा स्थान किया हासिल

ग्लैमर और ग्लॉस में 113 डिजाइनरों और 105 मॉडलों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, साउथ कैंपस ने ग्लैमर एंड ग्लॉस नाम से इंटर कॉलेज फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के युवा डिजाइनरों और मॉडलों द्वारा फैशन और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया गया। पंजाब के विभिन्न कॉलेजों की 9 टीमों ने भाग लिया। शो की थीम इंडो-वेस्टर्न थी। कुल 113 मॉडलों और 105 डिजाइनरों ने रैंप पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। जज के तौर पर पंकज ठाकुर, पारुल वर्मा और नेहा वारच ग्रोवर ने हिस्सा लिया। टीमों को विभिन्न मानदंडों जैसे नृत्यकला, उपस्थिति, वेशभूषा, भाषण आदि के आधार पर आंका गया।

इस प्रतियोगिता में फैशन डिजाइन विभाग, स्कूल ऑफ डिजाइन एंड इनोवेशन, सीटी यूनिवर्सिटी की टीम ने दूसरा पुरस्कार जीता। छात्रों ने बचे हुए कपड़े , लेस, खादी रेशम के स्क्रैप का उपयोग करके अपनी कला का प्रदर्शन किया। सीटी यूनिवर्सिटी के 10 डिजाइनरों और 10 मॉडलों की एक टीम ने भाग लिया और 10 अन्य टीमों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की और प्रतियोगिता में दूसरा पुरस्कार हासिल किया।

इस मौके पर सीटी ग्रुप की को-चेयरपर्सन परमिंदर कौर चन्नी, प्रो-चांसलर डॉ. मनबीर सिंह, को-मैनेजिंग डायरेक्टर तनिका चन्नी, कैंपस डायरेक्टर, डॉ. गुरप्रीत सिंह, डायरेक्टर ऑफ रिसर्च एंड इनोवेशन, डॉ. जसदीप कौर धामी, छात्र कल्याण विभाग की उप निदेशक डॉ. अर्जन सिंह, सीटी यूनिवर्सिटी छात्र कल्याण के उप निदेशक दविंदर सिंह, सीटीआईएचपीएम प्रिंसिपल, महेश खडवाल, फैशन डिजाइनिंग विभाग के नियंत्रक, रेणुका, मेधा कुमारी, सीओएस, स्कूल ऑफ डिजाइन एंड इनोवेशन और अन्य कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे। डॉ. मनबीर सिंह, प्रो चांसलर सीटी यूनिवर्सिटी ने विजेताओं को बधाई दी और भाग लेने वाली टीमों द्वारा अपने फैशन कौशल दिखाने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने फैशन डिजाइन के छात्रों को अपने शैक्षणिक प्रदर्शन के तहत सुंदर डिजाइन बनाते रहने के लिए प्रेरित किया।

संस्कृति के.एम.वी. में एल. एम. ए. डी. कार्यशाला आयोजन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- संस्कृति के एम वी स्कूल के प्रांगण में छात्रों के नैतिक, बौद्धिक एवं व्यक्तिगत विकास के उद्देश्य से कक्षा नौवीं एवं ग्यारहवीं के छात्रों के लिए एल एम ए डी द्वारा तीन दिवसीय अद्वितीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं को उनकी आंतरिक शक्तियों का एहसास करने के लिए प्रेरित करना और उनकी मूल्य प्रणाली को मज़बूत करना है। स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा ने आर्यशिक्षा मंडल कोषाध्यक्ष धुव्र मित्तल और एल एम ए डी के सदस्यों का स्वागत पुष्प गुच्छ द्वारा करते हुए कार्यशाला का शुभारंभ किया। एल एम ए डी- लेट्स मेक ए डिफरेंस के विशेषज्ञ विरल मजूमदार ने संस्था के विषय में बताते हुए कहा कि एल एम ए डी अपने आप में एक यूथ मूवमेंट है जो इनीशिएटिव्स ऑफ चेंज का हिस्सा है।

यह परिवर्तन स्वयं से प्रारंभ होता है विषय पर आधारित है। अनवरत 30 वर्षों से यह संस्था नैतिक मूल्यों स्वयं से प्रारंभ करें, दूसरों को सुनें एवं निर्धारित कार्यों को फोकस करें इत्यादि गुणों को बड़ी सहजता के साथ विद्यार्थियों में पुनर्रोपण करने का कार्य कर रही है। स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा ने विरल मजूमदार एवं ध्रुव मित्तल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने संबोधन में कहा है कि ऐसी कार्यशाला विद्यार्थियों के मन एवं मस्तिष्क में एक बदलाव लाएगी जो कि आज की पीढ़ी की आवश्यकता है और उनमें नैतिकता ,पवित्रता, स्वार्थहीनता आवश्यक संस्कार नो शिक्षा के साथ सतत आवश्यक है इनका विकास करेगी। यह हमारी भावी पीढ़ी में शिक्षा के साथ-साथ मानवता के भाव को सुदृढ़ करेंगे।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar