(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ | डिप्स चेन के जीबी स्कूल के विद्यार्थियों का रहा शानदार परिणाम | सीटी यूनिवर्सिटी में सीटीयू स्विमिंग अकादमी का उद्घाटन | डीएवी कॉलेज जालंधर में विश्व जल दिवस मनाया गया | एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर की छात्रा ने परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया |

शिक्षा

छठा वेतन आयोग लागू न किया तो डीपीआई के लिए सांतवे वेतन का कोई काम नहीं किया जाएगा - नॉन टीचिंग कर्मचारी यूनियन

जालंधर (अरोड़ा) - पंजाब के एडिड कॉलेजों द्वारा गठित प्राईवेट कॉलेज नॉन टीङ्क्षचग इम्पलाईज़ यूनियन पंजाब एडिड एवं अनएडिड का प्रतिनिधिमंडल डायरैक्टर उच्च शिक्षा विभाग पंजाब डॉ. अमरपाल सिंह को मिला जिसकी अध्यक्षता राजीव शर्मा, कार्यकारी प्रधान प्राईवेट कॉलेज नॉन टीङ्क्षचग इम्पलाईज़ यूनियन पंजाब एडिड एवं अनएडिड ने की।  उन्होंने यूनियन के महासचिव जगदीप सिंह सहित अपने साथियों  के साथ मिलकर अपनी मांगे उनके समक्ष रखी।  उन्होंने बताया कि इन मांगों के पूरा न होने पर समूह नॉन टीचिंग कर्मचारियों में रोष पाया जा रहा ह।  यूनियन की मुख्य मांगों में छठा वेतन आयोग लागू करना, दिसंबर 2011 से संशोधित ग्रेड वेतन, बढ़ा हुआ मकान किराया और चिकित्सा भत्ते का नोटिफकेशन जारी करना शामिल है।  

डायरैक्टर उच्च शिक्षा विभाग ने समूह नॉन टीचिंग कर्मचारियों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जबकि इन्हीं कॉलेजों के टीचिंग कैडर को सातवां वेतन आयोग लागू कर दिया गया है और जिन्होंने इन टीचरों केे वेतन का काम करना है उन्हें इस लाभ को अभी तक लागू नहीं किया गया।   बाद में इसी प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक हुई और जिसमें यह निर्णय लिया गया कि जब तक सरकार नॉन टीचिंग कर्मचारियों को छठा वेतन आयोग लागू नहीं करेगी तक तक पंजाब के किसी भी कॉलेज का नॉन टीचिंग कर्मचारी टीचिंग स्टाफ के सातवें वेतन का कोई काम नहीं करेगा और इसका पूरा बायकाट किया जाएगा और न ही इनसे सम्बन्धित कोई भी कागज डीपीआई ऑफिस भेजा जाएगा।  

प्रधान राजीव शर्मा और महासचिव जगदीप सिंह ने कहा कि यदि इससे कॉलेजों में किसी भी कर्मचारी का नुक्सान होता है और कॉलेजों में तनावपूर्ण महौल पैदा होता है तो उसकी जिम्मदारी पूर्णत: सरकार की होगी। इस अवसर पर यूनियन के सलाहकार सविन्द्र सिंह गोला,. अवतार सिंह खालसा कॉलेज अमृतसर, उप प्रधान दीपक शर्मा, सुनील कुमार डीएवी कॉलेज अमृतसर, सर्बजीत सिंह लाजपत राय कॉलेज जगराओं, हरजिन्द्र सिंह आरएसडी कॉलेज फिरोजपुर, भूलिन्द्र सिंह, एमजीएन कॉलेज जालंधर, सुरेश कुमार एवं गजेन्द्र सिंह गुरू नानक खालसा कॉलेज लुधियाना, शंकर गौतम, डीएम कॉलेज मोगा मौजूद थे।  

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थीयो को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में 48 वें वार्षिक पुरस्कार-वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रोफेसर करणजीत सिंह काहलों एवं विशेष अतिथि के रुप में एपीजे एजुकेशन के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य निर्मल महाजन उपस्थित हुए। पावन ज्योति को प्रज्वलित करते हुए मां सरस्वती की वंदना के साथ इस समारोह का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर एपीजे एजुकेशन की अध्यक्ष सुषमा पॉल बर्लिया के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निरंतर दिशानिर्देश,सृजनात्मक सोच एवं दूरदर्शिता से ही कॉलेज के विद्यार्थी शैक्षणिक स्तर के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी न केवल क्षेत्रीय, राज्य स्तर, नार्थ जोन बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी युवा- महोत्सव में कॉलेज को नई बुलंदियों तक पहुंचा रहे हैं।

डॉ ढींगरा ने मुख्य अतिथि डॉ करणजीत सिंह काहलों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आप जैसे समर्पित शिक्षाविद, निष्णात शोधार्थी एवं अनुशासनप्रिय व्यक्तित्व का पुरस्कार वितरण -समारोह में आना न केवल विद्यार्थियों में उत्साह पैदा करेगा बल्कि उनके लिए प्रेरणा का स्रोत भी होगा; डॉक्टर ढींगरा ने मुख्य अतिथि को कॉलेज की उपलब्धियों से परिचित करवाते हुए कहा कि कॉलेज शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में तो उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ही रहा है, यूथ फैस्टीवल में भी राष्ट्रीय स्तर पर इसका कोई सानी नहीं है, राष्ट्रीय स्तर की श्रेष्ठ पत्रिकाओं द्वारा किए गए कॉलेज के सर्वेक्षण में आर्ट्स, डिजाइन, कामर्स पाठ्यक्रमों में कॉलेज टॉप रैंकिंग पर आ रहा है। वार्षिक पुरस्कार वितरण- समारोह में 2021-2022 के यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज में टॉप पोजीशन हासिल करने वाले 189 विद्यार्थियों, यूथ फेस्टिवल कॉलेज को गौरवान्वित करने करने वाले 60 विद्यार्थियों एवं विभिन्न कोटियों में बेस्ट रहे 31 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

इस विशेष अवसर पर डॉ करणजीत सिंह काहलों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं एपीजे कॉलेज के विद्यार्थियों की प्रतिभा देखकर अचंभित हूं, उन्होंने कहा कि अपनी रचनात्मकता एवं प्रतिभा को लेकर जहां भी ये विद्यार्थी जाएंगे नि:संदेह कॉलेज का नाम रोशन करेंगे। डॉ काहलों ने कहा कि यूनिवर्सिटी हमेशा एपीजे कॉलेज के विद्यार्थियों की प्रतिभा पर गर्व करती है। उन्होंने कहा जितनी रचनात्मकता एवं सृजनात्मकता मैंने यहां के विद्यार्थियों ने देखी है वहीं वास्तव में शिक्षा का मूल आधार है। इस समारोह को सफल बनाने के लिए कॉलेज की छात्रा रिद्धिमा ने भारतीय शास्त्रीय नृत्य की शानदार प्रस्तुति करते हुए सभागार को तालियों की गूंज से भर दिया। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम आने वाले वेस्टर्न ग्रुप सॉन्ग की कृत्तिका शर्मा, हरसिफत कौर,जसलीन कौर, नरगिस दीपाली एवं भाविनी ने सुरमयी प्रस्तुति करते हुए सबको मंत्रमुग्ध कर दिया हितिन, रिद्धिमा, पलक, मृणाल, वंशिका, निष्ठा, जसपिन्द्र, नवप्रीत ने आध्यात्मिकता की पावन-भावना को अभिव्यक्त करने वाले सूफी ग्रुप डांस की प्रस्तुति करते हुए एक नए ही माहौल का सृजन किया। पृथ्वीराज चौहान की वीरता को समर्पित माइम की अद्भुत प्रस्तुति ने दर्शकों को अचंभित कर दिया।

प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। श्री निर्मल महाजन ने कार्यक्रम की अपार सफलता के लिए प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा को बधाई दी।अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष डॉ सुनीत कौर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग देने के लिए सभी का औपचारिक धन्यवाद किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने समारोह की सफलता में अपना सहयोग देने के लिए कॉलेज के प्राध्यापकवृंद के प्रयासों की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह कॉलेज को बुलंदियों तक पहुंचाने में अपना निरंतर सहयोग देते रहे।

एम जी एन जालंधर के साइंस क्लब ने विश्व पृथ्वी दिवस मनाया

जालंधर (अरोड़ा) :- भविष्य की पीढ़ियों के लिए पृथ्वी के प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करने की आवश्यकता के बारे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए, मिंटगुमरी गुरु नानक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर के साइंस क्लब ने 'विश्व पृथ्वी दिवस' मनाने के लिए कॉलेज में औषधीय और मौसमी पौधे लगाने का कदम उठाया। इस पहल का उद्देश्य हमारे पर्यावरण को संरक्षित करना और समाज में 'पर्यावरण बचाओ' के संदेश को फैलाना था।

इस अवसर पर बोलते हुए प्रिंसिपल नीलू झांजी ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए अनिवार्य हैं। यह हमारी भूमि के फेफड़े हैं जो हवा को शुद्ध करते हैं और मानव जाति को नई ताकत देते हैं। उन्होंने आगे अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की क्योंकि पर्यावरण की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है। पूरे कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीमा रानी ने किया। इस कार्यक्रम के साक्षी सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं रहे।

एमएलयू डीएवी कॉलेज में फेयरवेल पार्टी

जालंधर (अरोड़ा) :- हर नई शुरुआत किसी और शुरुआत के अंत से आती है। एमएलयू डीएवी कॉलेज ने जश्न-ए-रुखसत का आयोजन कर निवर्तमान कक्षाओं की विदाई की। द्वितीय वर्ष के छात्रों ने मेजबान होने के नाते अतिथि वर्ग का शानदार स्वागत किया। यह कार्यक्रम प्रिंसिपल डॉ किरणजीत रंधावा के गंभीर परामर्श के तहत आयोजित किया गया था। इस अवसर पर दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों ने खूब धमाल मचाया और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। निवर्तमान कक्षा के छात्रों ने मॉडलिंग और प्रश्न-उत्तर राउंड के दौरान खूबसूरती से तैयार होकर शारीरिक और मानसिक सुंदरता के साथ अपनी छाप छोड़ी। प्रिंसिपल डॉ. किरणजीत रंधावा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने यह कहकर उन्हें प्रोत्साहित किया कि उन्हें कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करना चाहिए और कॉलेज से सीखे नैतिक मूल्यों और अनुशासन का पालन करना चाहिए। छात्रों ने परिसर में बिताए अपने बेहतरीन दिनों को याद करते हुए समापन भाषण भी दिया। उन्होंने प्रोत्साहन, मार्गदर्शन और सकारात्मकता के निरंतर स्रोत होने के लिए अपने कर्मचारियों और प्रिंसिपल मैम का आभार व्यक्त किया। पार्टी एक जगह छोड़ने, दोस्तों के साथ अविस्मरणीय क्षणों, नए दोस्त बनाने के दौरान शर्मीलेपन पर काबू पाने और हर क्लास प्रोजेक्ट से लेकर मजेदार गतिविधि तक एक साथ रहने के नए अनुभव देने की उदासीन भावना देते हुए समाप्त हो गई।

डिप्स में बच्चों को किताबे पढ़ने के लिए किया गया प्रेरित

जालंधर (प्रवीण) :- बच्चों में किताबें के प्रति रूचि को बढ़ावा देने के लिए डिप्स चेन के ब्लूमिंग डेल्स स्कूल में विश्व पुस्तक दिवस मनाया गया। इन दिन बच्चों ने मिलकर अपनी पाठ्य पुस्तक के अतिरिक्त कहानी, कविताओं और इतिहास से जुड़ी रचनाओं वाली किताबें पढ़ी। बच्चों को बताया कि हर साल 23 अप्रैल को दुनियाभर में विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस मनाया जाता है। इसका मनाने का मुख्य मकसद देश की युवा पीढ़ी को किताबों से जोड़ना है, क्योंकि आज के बच्चे टेक्नोलॉजी के साथ जुड़कर किताबों से दूर हो रहे है। टीचर्स ने बच्चों इस बुक्स दिवस के थीम स्वदेशी भाषाएँ को ध्यान में रखते हुए अपने देश की भाषाओं के बारे में जानकारी दी गई। टीचर्स ने बताया की हमारे में कई तरह भाषाएं पाई जाती है लेकिन हमारी राष्ट्र भाषा हिंदी है। हमें सब भाषाओं का सम्मान करना चाहिए लेकिन अपनी मातृ भाषा और राष्ट्रीय भाषा को कभी भी नहीं भूलना चाहिए और हम तभी सीख सकते है जब हम इन भाषाओं में लिखी किताबों को पढ़ेगें।प्रिंसिपल वाणी सहगल ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि पुस्तकें हमारी सबसे अच्छी दोस्त है वह हमसे कुछ नहीं मांगती बल्कि हमें काफी कुछ देती है। किताबों को पढ़ने से हमारा मानसिक विकास होता है साथ ही हमारे कम्यूनिकेशन स्किल भी बेहतर होते है। बच्चों की किताबों में रूचि बढ़े इसके लिए जरूरी है पेरेंट्स बचपन से ही उन्हें कहानियां पढ़ कर सुनाएं और आकर्षक और कलरफुल दिखने वाली किताबें ला कर दें। इसके साथ ही बच्चे भी फोन, लैपटॉप से दूरी बना कर किताबों पर ज्यादा फोकस करें।

के.एम.वी. की 213 छात्राओं ने हासिल की इंप्लायबिलिटी स्किल्स सर्टिफिकेशनस

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर छात्राओं को अंडर ग्रेजुएट स्तर पर विभिन्न  विभिन्न वैल्यू ऐडेड प्रोग्राम प्रदान कर उनके सर्वांगीण विकास के लिए कड़ी मेहनत करता है। इसी श्रंखला में के.एम.वी. के प्लेसमेंट सेल के द्वारा पुणे और दिल्ली इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित पेशेवरों को आमंत्रित किया  किया गया तथा 213 छात्राओं के नि: शुल्क रोज़गार कौशल ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक शुरू किया गया जिन्होंने इसमें रुचि दिखाई। के.एम.वी. के द्वारा छात्राओं के लिए इस विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्देश्य उनके रोज़गार कौशल में सुधार करना था। इस दौरान छात्राओं ने ऑर्गेनाइजेशनल स्ट्रक्चर, पब्लिक स्पीकिंग, प्रेजेंटेशन स्किल्स, ग्रुप डिस्कशन तथा पर्सनल इंटरव्यू जैसे पहलूओं को सीखा और इस ट्रेनिंग ने असल में उन्हें विभिन्न जॉब इंटरव्यूज़ को क्रैक करने में मदद की।  विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि के.एम.वी. में इस प्रकार के कार्यक्रम नियमित रूप से होते हैं और इस मुकाबले के युग में अपनी छात्राओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए व्यावहारिक कौशल विकसित करने का लगातार प्रयास करती है। इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं को इंटर्नशिप और नौकरी करके अपने कौशल को और बढ़ाने के लिए प्रेरित किया, जिससे वे अधिक से अधिक ऊंचाई हासिल कर सकें। मैडम प्रिंसिपल ने डीन, प्लेसमेंट सेल डॉ. सुमन खुराना के प्रयासों की भी सराहना की।

मेयर वल्र्ड स्कूल में ड्रेसअप लाइक ए वर्ड प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- मेयर वल्र्ड स्कूल के प्रांगण में अंतर सदनीय डे्रसअप लाइक वर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से पांचवी तक के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में चार दल थे। प्रत्येक दल में तीन-तीन प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगता का शुभारंभ विद्यालय की उपाध्यक्षा महोदया नीरज़ा मेयर, निदेशिका महोदया सरिता मधोक, प्रधानाचार्य हरजीत कौर घुम्मन, डिप्टी उप-प्रधानाचार्य चारू त्रेहन की उपस्थिति में हुआ। सर्वप्रथम श्रोतागण को प्रतियोगिता के नियमों से अवगत करवाया गया। प्रतिभागी अपने देल द्वारा चयनित विषय का प्रतिनिधित्व करते हुए उस शब्द की तरह तैयार हुए थे और लगभग 2 मिनट की समय अवधि में उन्होंने उस शब्द के बारे में जानकारी श्रोतागण को प्रदान करनी थी। चयनित शब्द स्व-व्याख्यात्मक थे। प्रत्येक प्रतिभागी की वेशभूषा उस शब्द के अनुसार थी। पोशाक बनाने के लिए प्रतिभागियों को घर पर आसानी से उपलब्ध सामग्री का उपयोग करने के निर्देश दिए गए थे। प्रतिभागियों द्वारा प्राप्स का भी उपयोग किया गया। अंग्रजी विभाग के अध्यक्ष तनुप्रिया तथा मेयर गैलेक्सी की संचालिका आरती गुलाटी निर्णायक मंडक के पद आसीन थे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वड्सवर्थ सदन की हुनर कौर बैंस आयरा जैन इनाज़ जैन प्राप्त किया और दूसरा स्थान कीट्स सदन की गनीव कौर, सानवीं मित्तल और अयान नितिन बक्शी ने प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ जहाँ एक तरफ उनके शब्दकोश में वृद्धि करती हैं वहीं दूसरी तरफ उनमें आत्मविश्वास भी भरती हैं। जिनसे वह भविष्य में एक अच्छे वक्ता बन सकते हैं।

जीएनए विश्वविद्यालय में अतिथि व्याख्यान

जालंधर (अरोड़ा) :- स्कूल ऑफ नेचुरल साइंसेज, जीएनए यूनिवर्सिटी ने "ऑप्टिकल फाइबर कम्युनिकेशन के इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट्स" पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया। डॉ. कैलाश चंद्र जुगलान, प्रोफेसर और एसोसिएट डीन, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर रिसोर्स पर्सन थे। इस व्याख्यान के पीछे का उद्देश्य था ऑप्टिकल फाइबर संचार के क्षेत्र में नवीन और तकनीकी प्रगति के बारे में प्रतिनिधियों को अवगत कराना। डॉ. जुगलान ने ऑप्टिकल फाइबर संचार के युग, तकनीकी प्रगति में इसके उपयोग और अनुप्रयोगों पर विचार-विमर्श किया। डॉ. योगेश भल्ला, एचओडी, प्राकृतिक विज्ञान स्कूल ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। व्याख्यान में विभिन्न विभागों के 100 छात्रों और एसएनएस के 10 संकाय सदस्यों ने भाग लिया। छात्रों को सीखने का बहुत अच्छा अनुभव था। व्याख्यान ने उन्हें प्रौद्योगिकी और नवाचार उद्देश्यों के लिए ऑप्टिकल फाइबर के अनुप्रयोगों को समझने में मदद की। विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर एस गुरदीप सिंह सिहरा ने कहा, "छात्रों के विकास के लिए इस तरह के सूचनात्मक सत्र आयोजित करने के लिए एसएनएस की कड़ी मेहनत को देखकर मुझे खुशी हुई।" विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. वीके रतन ने कहा, "ऑप्टिकल फाइबर संचार समय की आवश्यकता है और छात्रों को इस क्षेत्र में हो रहे वर्तमान नवाचारों और प्रौद्योगिकियों के बारे में अद्यतन करने की आवश्यकता है।"

बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट गतिविधि में डिप्स कॉलेज के विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी कला

जालंधर (प्रवीण) :- वर्ल्ड क्रिएटिव एंड इनोवेशन और अर्थ डे सेलिब्रेट करते हुए डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रड़ा मोड़ में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट गतिविधि का आयोजन किया गया। एक्टिविटी में विद्यार्थियों ने पुराने कागज, चार्ट पेपर, कार्ड बोर्ड की मदद से विभिन्न तरह की डेकोरेटिव आइटम्स, कार्ड, वॉल हैंगिग बनाए। कविता, बलजीत कौर, कुलविंदर कौर, जैसमीन कौर, नवप्रीत कौर, मनप्रीत कौर, गुरजीत कौर, दिलप्रीत कौर, सिमरनजीत कौर आदि विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर तरीके से अपनी कला का प्रदर्शन सबके सामने किया। छात्राओं ने बताया कि इस तरह हम कचरे की मात्रा को कम करके प्रदूषण को बढ़ने से रोक सकते है और पर्यावरण की सुरक्षित बना सकते है। हमें बस कुछ क्रिएटिव सोचते हुए अलग करने की कोशिश करनी चाहिए। टीचर्स ने कहा कि इस तरह से पीपुल टीचर्स जब आज कुछ नया करना सीखेगें तभी वह भविष्य में बाकी विद्यार्थियों को कुछ नया सीखना की क्षमता रख पाएगें। प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता ने कहा कि बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट का अर्थ है बेकार वस्तुओं का उपयोग करके कुछ नया, अनोखा बनाना जो हमारे काम में आ सके। इस तरीके को अपनाने का मुख्य मकसद विश्व में से बेस्ट पदार्थों की मात्रा को कम करना है। इसी तरह के छोटे छोटे कदमों को अपना कर हम पर्यावरण और हमारी धरती को बचा सकते है।

डीएवी यूनिवर्सिटी में फिल्म माइनिंग की स्टार कास्ट ने किया छात्रों का मनोरंजन

जालंधर (अरोड़ा) :- आने वाली पंजाबी फिल्म माइनिंग-रेते ते कब्जा की स्टार कास्ट ने डीएवी यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स का भरपूर मनोरंजन किया। इन फिल्मी सितारों सिंगा, रांझा विक्रम सिंह, सारा गुरपाल और स्वीटाज बराड़ का यूनिवर्सिटी में स्वागत डॉ कमलजीत कौर, डीएसडब्ल्यू और डॉ आर के सेठ, डीन साइंसेज ने किया। फिल्म की स्टार कास्ट ने उत्साही स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग गानों पर परफॉर्म किया। आयोजन के दौरान, सिंगा ने गर्मजोशी से स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया और छात्रों से फिल्म देखने के लिए कहा।  फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। कलाकारों ने डीएवी विश्वविद्यालय को सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया।

इससे पहले एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान रांझा विक्रम सिंह ने कहा कि फिल्म की कहानी राज्य के खनन माफिया के इर्द-गिर्द घूमती है. कार्यक्रम का आयोजन छात्र कल्याण विभाग के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का संचालन रणजोध सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, डीएवी यूनिवर्सिटी, जालंधर ने किया।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar