(Date : 28/March/2424)

(Date : 28/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

शिक्षा

पीएसईबी बोर्ड में डिप्स जीबी पब्लिक स्कूल का रहा सौ फीसदी परिणाम

जालंधर (प्रवीण) :- पंजाब बोर्ड द्वारा जारी किए गए पांचवी के परिणाम में डिप्स चेन के जीबी पब्लिक स्कूल का नतीजा शत-प्रतिशत रहा। 100 प्रतिशत अंक हासिल करके जीबी पब्लिक स्कूल ढिलवां की सिमरन कौर ने 92, लवप्रीत सिंह ने 78 और जीबी पब्लिक स्कूल बैगोवाल से अवजोत कौर ने 76, अर्शप्रीत सिंह ने 74.8, सुखमनी ने 74 प्रतिशत अंक हासिल किए। परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को प्रिंसिपल्स ने सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया।डिप्स चेन के एमडी तरविंदर सिंह ने सभी स्टाफ के सदस्यों और विद्यार्थियों को इस बढ़िया परिणाम के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को बचपन से ही उनके बढ़िया परिणाम आने पर हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। सीईओ मोनिका मंडोत्रा सारे विदयार्थियों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे भविष्य की कामना की।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के संगीत विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के संगीत विभाग द्वारा "गुरबाणी संगीत के अध्ययन में सिख संगीतशास्त्र का योगदान: लिंग और समावेशिता पर विचार" विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया हॉफस्ट्रा यूनिवर्सिटी (न्यूयॉर्क) की प्रो. फ्रांसेस्का कैसियो उस दिन की रिसोर्स पर्सन थीं। प्रारंभ में, अनु बाला, प्रमुख, संगीत विभाग (गायन) ने वेबिनार के प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि का परिचय दिया और दर्शकों को विषय से परिचित कराया। प्रो.कैसियो ने विषय के महत्व पर काफी प्रकाश डाला। उन्होंने गुरबाणी संगीत और गुरबाणी संगीत में महिलाओं की भूमिका के बारे में बात की। अंत में, डॉ. अरुप्रिया ने संसाधन व्यक्ति और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधन समिति के अन्य गणमान्य सदस्य एवं योग्य प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार के सफल आयोजन के लिए संगीत विभाग को बधाई दी।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स द्वारा बीकॉम एवं बीबीए 6th समैस्टर के विद्यार्थियों के लिए 'पर्सनल ब्रांडिंग' विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में स्त्रोत वक्ताओं के रूप में एपीजे स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारका न्यू दिल्ली के प्राध्यापक डॉ रंजीत कौर एवं अनु मेहता उपस्थित हुए। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने दोनों का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह हमारे कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए सौभाग्य का विषय है कि वे पर्सनल ब्रांडिंग जैसे महत्वपूर्ण विषय की बारीकियों को समझते हुए अपने व्यक्तित्व के विकास के लिए प्रयत्नशील हो पाएंगे। पर्सनल ब्रांडिंग के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए डॉ रंजीत कौर एवं अनु मेहता ने बताया कि हमें सोशल मीडिया पर अपनी शिक्षा एवं विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त किए गए अनुभव को प्रमाणिक रूप से डालना चाहिए और इंस्टाग्राम से ज्यादा हमें LinkedIn का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि क्योंकि स्टार्टअप्स और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियां लिंक्डइन के माध्यम से ही रोजगार मुहैया करवाने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहती है।

हम अपने जिस हुनर की बात भी अपनी प्रोफाइल में कर रहे हैं उसका हमें पूर्णतया विकास कर लेना चाहिए ताकि उस कंपनी में साक्षात्कार के समय हमें किसी हास्यप्रद स्थिति का सामना ना करना पड़े। सोशल मीडिया में आप जिन कंपनीज, क्लब्स और एनजीओ से संबंध रखते हैं उसका विवरण भी पूरी ईमानदारी से दे देना चाहिए; उन्होंने कहा कि अगर हम पर्सनल ब्रांडिंग को गंभीरता से लेंगे तो निश्चित रूप से हम अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त करने में सफल हो सकेंगे। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस वर्कशॉप की सफलता के लिए कॉमर्स विभाग की अध्यक्ष डॉ मोनिका अरोड़ा,डॉ मनीषा शर्मा, डॉ वंदना गौतम एवं मैडम रिद्धिमा के प्रयासों की भरपूर सराहना की और कहा कि भविष्य में भी वे समसामयिक विषयों पर वर्कशॉप करवाते रहें ताकि विद्यार्थी इससे लाभान्वित हो सके।

के.एम.वी. की छात्राओं ने शरीर में हीमोग्लोबिन के महत्व को जाना

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के अंतर्गत प्रयासरत रेड रिबन क्लब की ओर से हिमोग्लोबिन चेक अप कैंप का आयोजन करवाया गया. इस कैंप में श्रीमान अस्पताल, जालंधर से डॉ. कुसुम ठाकुर तथा डॉ. रिहान के साथ-साथ उनकी टीम के द्वारा छात्राओं का एच.बी. टेस्ट पूर्ण कुशलता के साथ किया गया. इस कैंप के दौरान जहां छात्राओं ने मानवीय शरीर में हिमोग्लोबिन के महत्व को जाना वहीं साथ ही विभिन्न आयु वर्ग के अनुसार इसकी उचित मात्रा को भी समझा. इसके साथ ही इस दौरान उन्हें शरीर में खून की कमी के कारणों, लक्षणों एवं उपचार के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ डॉक्टर्स के द्वारा इसकी आपूर्ति के लिए पौष्टिक आहार एवं नियमित व्यायाम के बारे में भी बताया गया.

विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा कि युवाओं को शारीरिक कुशलता के बारे में जागरूक करना बेहद ज़रूरी है क्योंकि समाजिक निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम है तथा सेहतयाब रह कर ही वह अपने कर्तव्यों का पूर्ण सकारात्मकता के साथ पालन कर सकते हैं.  इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, डॉ. मंजू साहनी तथा शिखा विशिष्ट के साथ-साथ समूह आयोजक मंडल के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।

दोआबा कॉलेज के टूरीकम एंव होटल मैनेजमेंट विद्यार्थियों का इंडस्ट्रयील विजिट

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजूएट टूरीकम एवं होटल मैनेजमेंट विभाग द्वारा बीटीएचएम समैस्टर-2 तथा डिपलोमा इन फूड प्रोड्कशन के विद्यार्थियों का इंस्ट्रीयल विकिाट होटल फोरच्यून एविन्यू, जालन्धर में करवाया गया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि कॉलेज के टूरीकम एवं होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को समय समय पर विभिन्न होटलों में इंडस्ट्रीयल विजिट, सैमीनार व वर्कशाप करवाई जाती है ताकि होटल उद्योग की बारीकियों के बारे में इन्हें समूची जानकारी दी जा सके। इसी का नतीजा है कि होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थी हर वर्ष प्रतिष्ठित होटलों में देश और विदेश में प्लेसमेंट प्राप्त करते है। होटल फोरच्यून एविन्यू के ट्रेनिंग मैनेजर नरिंद्र कुमार ने प्रो. प्रदीप कुमार व बीटीएचएम के विद्यार्थियों को होटल के विभिन्न विभागों- फूड प्रोडक्शन, सर्विस, फ्रंट ऑफिस, हाऊस कीपिंग आदि का निरीक्षण करवाते हुए इनकी काँम्पोनेंटस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने ट्रेनिंग सैशन के अंतर्गत इस चार सितारे होटल के माप दंडो तथा टूरीकम एवं होटल उद्योग में रोकागार के मौकों के बारे में बताया।

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की प्रेरणा दी गई। इस प्रार्थना सभा में थॉट ऑफ़ द डे, टॉक ऑफ द डे सकारात्मक सोच पर आधारित थी। प्रार्थना सभा में ओम का उच्चारण भी करवाया गया।

तथा साथ में आज के समाचारों की जानकारी भी विद्यार्थियों को दी गई। विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा जी ने विद्यार्थियों को END(efforts never die) अर्थात प्रयास कभी नहीं मरते और FAIL (first attempt in learning) सीखने में पहला प्रयास के द्वारा बच्चों में सकारात्मक सोच को जागृत करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि हमें कभी भी असफलता से निराश नहीं होना और हमेशा सीखने के लिए प्रयत्न शील रहना है ,तभी जीवन में सफलता प्राप्त होगी। जीवन में नकारात्मकता कोई स्थान नहीं देना चाहिए और सकारात्मक सोच से हमेशा आगे बढ़ना चाहिए। इस प्रार्थना सभा में कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए।

एचएमवी की साइकोलॉजी विभाग की छात्राओं ने किया अमृतसर का दौरा

जालंधर (अरोड़ा) :- प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देश में हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग साइकोलॉजी की छात्राओं ने अमृतसर का दौरा किया। इस ग्रुप में 24 छात्राएं एवं 3 फैकल्टी सदस्य डॉ. आशमीन कौर, निहारिका व हरप्रीत कौर शामिल थे। इस एक दिवसीय ट्रिप के दौरान छात्राओं ने स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग तथा गोबिन्दगढ़ किले का भ्रमण किया। सबसे पहले छात्राओं व फैकल्टी सदस्यों ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका तथा आध्यात्मिक वातावरण में कुछ समय बिताया। इसके बाद वह जलियांवाला बाग गए तथा जलियांवाला बाग में हुए भयानक हादसे के इतिहास की जानकारी प्राप्त की। छात्राएं गोबिंदगढ़ के किले में भी गईं जहां उन्होंने किले व पंजाब के गौरवमयी इतिहास के बारे में जाना। छात्राओं को महाराजा रणजीत सिंह के जीवन पर आधारित 7-डी शो भी दिखाया गया। छात्राओं ने बलिदान के पीछे की मन:स्थिति के कारकों का विश्लेषण भी किया। यह ट्रिप बहुत ज्ञानवर्धक रहा। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयास की सराहना की।

डीएवी कॉलेज जालंधर में इंट्रा-कॉलेज आइडियाथॉन-2023 बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- आईआईसी और छात्र कल्याण परिषद, डीएवी कॉलेज जालंधर के संयुक्त तत्वावधान में इंट्रा-कॉलेज आइडियाथॉन-2023 बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन करके दूरदर्शी और उद्यमियों एक साथ लाने की पहल की, जो उद्यमियों, स्टार्टअप्स, भागीदारों को अपनी कहानियों को साझा करने के लिए और निवेशकों को  धन जुटाने के लिए और उनके व्यवसायों पर बहुमूल्य प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। इस अवसर पर राजहंस इंटरनेशनल के एमडी आशुतोष ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने मुख्य अतिथि एमडी आशुतोष का स्वागत करते हुए कहा कि व्यापार प्रतियोगिता पुरस्कारों के लिए प्रयास करने के लिए और प्रस्तावित व्यवसाय को शुरू करने का गंभीर इरादे होने चाहिए। कार्यक्रम में कुल 68 विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम छात्र उद्यमियों को सशक्त बनाने और नौकरियों के विकास का समर्थन करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम छात्रों और युवा दिमागों के उद्यमशीलता और कौशल को बढ़ावा देने और समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध था। बिजनेस प्लान प्रतियोगिता 2023 में विभिन्न विभागों की कुल 17 टीमों ने भाग लिया। पहला राउंड एलिमिनेशन राउंड था, जो तीन समानांतर सत्रों में आयोजित किया गया था, जिसमें प्रत्येक में 8-9 टीमें थीं और निर्णायकों ने नवाचार, विचार के औचित्य, सामग्री, आत्मविश्वास और क्वेरी हैंडलिंग आदि के आधार पर प्रस्तुति का निर्णय किया। छात्रों को अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए 8-10 मिनट का समय दिया गया जिसके बाद जजों और छात्रों ने उनसे सवाल पूछे। निर्णायकों के पैनल द्वारा लिए गए विवेकपूर्ण निर्णय ने 9 टीमों को दूसरे दौर में जाने की अनुमति दी, जो कि अंतिम दौर था। इस दौर में 4 फाइनलिस्ट थे। टीमों का विवरण इस प्रकार है:

व्यापार की योजना:

प्रथम : अदिति और श्रुति

द्वितीय : निशा, तरुणा, विभु जैन

तृतीय : i) ऋतिक और नेहा रानी ii) सौरव और वैभव

अभिनव विचार:

प्रथम : अर्श और चिराग

द्वितीय : नीरज कुमार, काजल और सुनेहा।

इस अवसर पर वाइस प्रेसीडेंट आईआईसी डॉ दिनेश, कनवीनर आईआईसी प्रो राजीव पूरी, डीन छात्र कल्याण परिषद प्रो. मनीष खन्ना, प्रो. संजीव धवन तथा अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।

डीएवी कॉलेज, जालंधर में अंतरराष्ट्रीय वन दिवस मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- गत दिनों कश्यप बायोलॉजिकल सोसायटी के तत्वावधान में वनस्पति विज्ञान विभाग, डीएवी कॉलेज, जालंधर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस 2023 की थीम 'वन और स्वास्थ्य' थी। अंतरराष्ट्रीय वन दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य वर्तमान और भावी पीढ़ियों के लाभ के लिए सभी प्रकार के वनों और पेड़ों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस उपलक्ष्य में वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इसमें कैसिया फिस्टुला (अमलतास), एम्ब्लिका ऑफिसिनैलिस (आंवला), हिबिस्कस रोजा-सिनेंसिस (जूता फूल), डेलोनिक्स रेजिया (गुलमोहर) और जैकरंडा मिमोसिफोलिया सहित विभिन्न पेड़ प्रजातियों के 50 पौधे लगाए गए। प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए छात्रों को जंगल और पेड़ों के महत्व के बारे में जागरूक किया और कहा कि वन पृथ्वी पर जीवन का अनिवार्य हिस्सा हैं। वे भोजन, आवास, दवाइयां, रेशे, ईंधन, रेजिन, तेल, इमारती लकड़ी और अन्य कच्चे माल के स्रोत हैं। इसके अलावा हवा, पानी को शुद्ध करते हैं और कार्बन को ग्रहण करते हैं। इन सभी मूल्यवान पारिस्थितिक, आर्थिक, सामाजिक और स्वास्थ्य लाभों के बावजूद वनों का क्षरण खतरनाक दर से हो रहा है। 13 मिलियन हेक्टेयर वनों का वार्षिक नुकसान होता है। उन्होंने छात्रों को सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पेड़ लगाने और इन प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया। विभागाध्यक्ष डॉ. कोमल अरोड़ा ने छात्रों की भागीदारी के लिए उनकी सराहना की और पेड़ पौधे प्रदान करने के लिए वन रेंज अधिकारी, जालंधर का आभार व्यक्त किया। कश्यप बायोलॉजिकल सोसायटी की प्रभारी डॉ. लवलीन ने वनों से जुड़े मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया और इन अमूल्य संसाधनों के संरक्षण पर जोर दिया. बीएससी सहित विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। रजिस्ट्रार डॉ कंवर दीपक, स्टाफ सचिव डॉ मनु सूद, वनस्पति विज्ञान विभाग के शिक्षण और गैर-शिक्षण संकाय के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई। अंत में डॉ. लवलीन ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छात्रों, टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद किया।

बी बी के डी ए वी काॅलेज फाॅर विमेन अमृतसर में 52वें ‘ दीक्षान्त समारोह ’ का आयोजन

अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी काॅलेज फाॅर विमेन अमृतसर में स्वामी दयानंद जी की 200वीं जयन्ती को समर्पित 52वें ‘दीक्षान्त समारोह’ का आयोजन किया गया, जिसमें डाॅ. कुँवर विजय प्रताप सिंह, विधायक, अमृतसर उत्तरी, पूर्व आई पी एस ( पंजाब कैडर, 1998 बैच ) मुख्य अतिथि एवं पद्मश्री डाॅ. हरमोहिन्द्र सिंह बेदी, कुलपति केन्द्रीय विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश, सम्माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में 1000 से अधिक उत्तरस्नातिकाओं एवं स्नातिकाओं को उपाधियाँ प्रदान की र्गइं। कार्यक्रम का प्रारम्भ डी ए वी गान एवं वेद मन्त्र गायन सहित ज्योति प्रज्ज्वलन से हुआ। काॅलेज प्राचार्या डाॅ पुष्पिन्दर वालिया एवं सुदर्शन कपूर चेयरमैन लोकल मैनेजिंग कमेटी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत पर्यावरण - संरक्षण के प्रतीक नन्हें पौधे देकर किया। इसके उपरान्त प्राचार्या जी ने अतिथियों का विधिवत् स्वागत करते हुए महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ते हुए काॅलेज की अकादमिक, खेल, सांस्कृतिक, एन सी सी, एन एस एस और विविध सभा - समितियों तथा काॅलेज स्टाफ की उपलब्धियो एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला।छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्राचार्या डाॅ. पुष्पिंदर वालिया ने कहा कि आज का दिन आप सब के लिए विशेष है क्योंकि आज से आपके भविष्य को नई उड़ान मिलेगी। अपने संदेश में उन्होने कहा कि जीवन में प्रत्येक परिस्थिति में संतुलन अत्यावश्यक है। उन्होने कहा कि ज्ञान की भूख को हमेशा जागृत रखे और जीवन में सफलता की ऊँचाईयों को छुएं। मुख्य अतिथि डाॅ कुंवर विजय प्रताप सिंह ने अपने ‘ दीक्षान्त सम्भाषण ’ में सर्वप्रथम प्राचार्या डाॅ. पुष्पिंदर वालिया, मैनेजमैंट, समूह प्राध्यापक एवं छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि बीबीके डीएवी काॅलेज उत्तर भारत का अग्रणी शिक्षण संस्थान है। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि सीखने की प्रवृत्ति बनाए रखने के लिए हमेशा विद्यार्थी बने रहें। उन्होने छात्राओं से कहा कि चरित्र ही मानव को महान् बनाता है, इसलिए चरित्रवान बनकर समाज एवं राष्ट्र में उच्च कीर्तिमान स्थापित करें। नई शिक्षा नीति पर उन्होंने अपने विचार सांझा किए। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने छात्राओं को संदेश दिया कि अपनी परम्परा एवं संस्कृति से अच्छाईयाँ ग्रहण करें और अपनी संस्था का नाम रोशन करें। विशिष्ट अतिथि डाॅण् हरमोहिन्द्र सिंह बेदी जी ने अपने वक्तव्य में छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि डीएवी संस्थाओं ने भारत में नारी शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति पैदा की है। उन्होंने कहा कि आप यह उपाधि प्राप्त करके परिवार, समाज एवं राष्ट्र में नईं चेतना पैदा करो क्योंकि नारी शिक्षा से ही समाज में परिवर्तन सम्भव है।  इस दीक्षान्त समारोह में एम ए अंग्रेजी, एम ए फाइन आटर्स, एम डिजाइन मल्टीमीडिया, एम एस सी फैशन डिजाइनिंग, एम एस सी कंम्प्यूटर सांइस, एम एस सी इन्टरनेट स्टडीज, एम काॅम, एम ए जे एम सी, बैचलर इन डिजाइन, बी बी ए, बी एस सी मेडिकल, बी एस सी नाॅन मेडिकल, बी एस सी बायोटैक्नाॅलेजी, बी एस सी इक्नाॅमिक्स, बी ए आनर्ज इन इंगलिश, बी काॅम आनर्ज एवं बी ए आदि संकायों की छात्राओं को उपाधियाँ प्रदान की गई। समारोह को सांस्कृतिक रंग देने के लिए संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा फाॅक आरकेस्ट्रा, मुस्कान हांडा द्वारा गज़ल गायन एवं अलिष्का एवं मुस्कान द्वारा सूफी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। प्राचार्या डाॅ. पुष्पिन्दर वालिया एवं अध्यक्ष महोदय ने अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किए। चेयरमेन सुदर्शन कपूर ने उपस्थिति का आभार ज्ञापन किया। डाॅ. शैली जग्गी, डीन, मीडिया एंड पब्लिक लाइज़न ने कुशल मंच संचालन किया। इस अवसर पर काॅलेज के कम्यूनिटी डवैल्पमैंट सर्विस के अन्तर्गत ’कोरा कागज़ क्लब’ द्वारा खाली कागज़ों से बनाई गईं कापियाँ काॅलेज के एन एस एस विभाग द्वारा गोद लिए गाँव मालांवाली के बच्चों में बाँटीं गईं। इस क्लब का उद्देश्य पर्यावरण की सुरक्षा है।  इस अवसर पर आर्य समाज से राकेश मेहरा एवं संदीप आहुजा सहित काॅलेज के टीचिंग और नाॅन टीचिंग के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के साथ दीक्षान्त समारोह सम्पन्न हुआ। 

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar