(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

शिक्षा

दोआबा कॉलेज के जर्नलिज्म के विद्यार्थियों का बढिय़ा प्रदर्शन

जालंधर (अरोड़ा) :- प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के जर्नल्किाम के विद्यार्थियों ने जीएनडीयू की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने कॉलेज का नाम रोशन किया। बीएजेएमसी समैस्टर-1 के विद्यार्थीयों- भूमिका ने 450 में से 341 अंक लेकर जीएनडीयू में पहला, दीक्षा ने 340 अंक लेकर जीएनडीयू में दूसरा, आदित्य ने 336 अंक लेकर तीसरा, सतबीर ने 324 अंक लेकर चौथा, पूजा ने 320 अंक लेकर छठा और प्रीती ने 317 अंक प्राप्त कर जीएनडीयू में सातवाँ स्थान प्राप्त किया। बीएजेएमसी समैस्टर-3 में गीतेश ने 450 में से 340 अंक लेकर जीएनडीयू में नौवां और बीएजेएमसी समैस्टर-5 की कनिष्का ने 450 में 355 अंक लेकर जीएनडीयू में दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने विभागाध्यक्षा डा. सिमरण सिद्धू, मेधावी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज के जर्नल्जिम विभाग के विद्यार्थी सदैव ही बढिय़ा प्रदर्शन करते रहें हैं तथा प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया उद्योग में ज्यादातर कॉलेज के जर्नलिज्म विभाग के विद्यार्थी ही कार्य कर रहें हैं।

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग के विधार्थियों ने जेईई मेन (2023) में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम किया रोशन

जालंधर/अरोड़ा - एपीजे स्कूल महावीर मार्ग ने आईआईटी/जेईई मेन (2023 ) प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। इसमें रूजुल कृष्णा ने 99.31परसैंटाइल, ताहिरा मेहता ने 98.57 परसैंटाइल , उदीश ग्रोवर ने 97.90 परसैंटाइल, आर्यन चोपड़ा ने 97.35 परसैंटाइल, अंगद धवन ने 95.09 परसैंटाइल, दिवानूर सिंह ने 94.86 परसैंटाइल, कशिश गुप्ता ने र 93.05, समृद्धि चोपड़ा ने 93.03, कृष्णा शर्मा ने 92.48, आशीष शर्मा ने स्कोर किया। गुप्ता ने कहा कि 92.48 अंक प्राप्त कर 91.82 परसैंटाइल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। स्कूल प्राचार्य संगीता निस्तंद्रा ने छात्रों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों में स्टूडेंट काउंसिल ने ली शपथ

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड,कैंट जंडियाला रोड,  व कपूरथला रोड) में सत्र 2023-24 के लिए स्टूडेंट काउंसिल का चुनाव किया गया। ग्रीन मॉडल टाऊन  में धनंजय पुरी    को हेॅड ब्वॉय व उर्वी राठौड़ को हेॅड गर्ल, लोहारां ब्रांच में वरदान सेठ को हेॅड ब्वॉय व यशिका शर्मा को हेॅड गर्ल चुना गया। नूरपुर रोड में हर्षित शर्मा को हेॅड ब्वॉय व वोनिशा को हेॅड गर्ल, कैंट जंडियाला रोड में पुलकित धीर को हेॅड ब्वॉय व अवनीत कौर को हेॅड गर्ल तथा कपूरथला रोड ब्रांच में गौरव को हेॅड ब्वॉय व हर्षिता‌ को हेॅड गर्ल चुना गया। इसके अतिरिक्त वाइस हेॅड ब्वॉय, वॉइस हेॅड गर्ल,सेक्रेटरी, लिटरेरी कैप्टन, स्पोर्ट्स कैप्टन, ट्रेश्रर,चारों सदनों के कैप्टन,वाइस कैप्टन,प्रीफ़ेक्टस व डिसिप्लिन स्क्वाड्स के नाम घोषित किए गए। चयनित छात्रों को सैशेज और बैज लगाकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात स्टूडेंट काउंसिल के विद्यार्थियों ने शपथ ग्रहण की कि वे अपना कर्तव्य पूरी ज़िम्मेदारी से निभाएँगे। संबंधित स्कूलों के प्राचार्यों ने चयनित विद्यार्थियों को उनकी ज़िम्मेदारियों से अवगत करवाया और उन्हें अन्य विद्यार्थियों के लिए रोल मॉडल  बनने के लिए कहा। इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ.अनूप बौरी ने स्टूडेंट काउंसिल के चयनित विद्यार्थियो को बधाई दी और उन्हें मेहनत व अनुशासन का पालन करते हुए अपने कर्तव्यों को पूरी ज़िम्मेदारी से निभाने के लिए  प्रेरित किया। प्रिंसिपल राजीव पालीवाल (ग्रीन मॉडल टाऊन), प्रिंसिपल शालू सहगल (लोहारां), प्रिंसिपल मीनाक्षी शर्मा (नूरपुर रोड), प्रिंसिपल सोनाली (कैंट जंडियाला रोड) शीतू खन्ना (कपूरथला रोड), शर्मिला नाकरा ( डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स) ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देकर प्रोत्साहित किया।

डीएवी कॉलेज जालन्धर में राष्ट्रीय स्तर पर 16वीं राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग ने 28 अप्रैल, 2023 को संसदीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय स्तर की 16वीं राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन किया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने युवा संसद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका उद्देश्य लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करना, अनुशासन की स्वस्थ आदतें, दूसरों के विचारों के प्रति सहिष्णुता और छात्र समुदाय को हमारे संसदीय संस्थानों के कामकाज को समझने में सक्षम बनाना है। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. दिनेश अरोड़ा ने बताया कि समूह स्तर की प्रतियोगिता में देश भर के 38 संस्थानों ने भाग लिया है और 6 संस्थानों ने राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालीफाई किया है। डीएवी कॉलेज जालंधर एकमात्र कॉलेज है, जो राष्ट्रीय स्तर के लिए योग्य है, बाकी सभी विश्वविद्यालय हैं। इस कार्यक्रम में 55 छात्रों ने भाग लिया और उन्होंने वास्तविक संसद का स्वरूप बनाने का सफलतापूर्वक प्रयास किया। बैठने की व्यवस्था संसद के प्रावधानों के अनुसार की गई थी। अध्यक्ष के दाहिनी ओर सत्ताधारी दल, सबसे दाहिनी ओर प्रधानमंत्री और बाईं ओर विपक्षी दल और सबसे बाईं ओर उपसभापति और उसके बाद विपक्ष का नेता होता है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, महासचिव आदि की भूमिका छात्रों ने बखूबी निभाई। 16वीं राष्ट्रीय युवा संसद के सदस्यों ने विभिन्न राज्यों के परिधान पहनकर राष्ट्रीय संसद का वास्तविक रूप प्रस्तुत किया।

इस युवा संसद में विभिन्न एजेंडे थे जैसे: नव निर्वाचित सदस्यों द्वारा शपथ, श्रद्धांजलि संदर्भ, प्रधान मंत्री द्वारा सदन में नए मंत्रियों का परिचय, प्रश्नकाल, विशेषाधिकार का उल्लंघन, कागजात द्वारा रखे जाने वाले कागजात मंत्रियों, शून्यकाल, महासचिव द्वारा प्रतिवेदित अपर चैंबर का संदेश, ब्रिटिश संसद प्रतिनिधिमंडल और विधायी कार्य में आपका स्वागत है। स्किल इंडिया के मुद्दे, नई शिक्षा नीति-2020, बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं, ई-संजीवनी पोर्टल, भारतीय रेलवे का आधुनिकीकरण और ट्रेन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कवच प्रणाली की स्थापना जैसे मुद्दे गर्म रहे सदन में बहस और चर्चा का विषय बने। शून्यकाल के दौरान ऋतिक कुमार ने जोशीमठ में जमीन धंसने का मुद्दा उठाया। उन्होंने इस संबंध में सरकार से भावनात्मक अपील की। संसदीय कार्य मंत्री, सदस्य की भावनाओं को संबंधित मंत्री तक पहुंचाने के लिए सदन को आश्वस्त करते हैं क्योंकि वह सदन में नहीं थे। कानून और न्याय मंत्री ने जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 में संशोधन के लिए विधेयक पेश किया। विधेयक पर विचार के दौरान, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल-2023 का प्रस्ताव पेश करते हैं। मंत्री ने बिल को सही ठहराया और कहा कि हालांकि, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 43ए में व्यक्तिगत सुरक्षा का संदर्भ है। डेटा और विभिन्न न्यायालयों द्वारा व्यक्तिगत अधिकार के रूप में भी आयोजित किया गया है, फिर भी इस मुद्दे को विस्तार से समझाने के लिए प्रावधान पर्याप्त नहीं हैं। इसके अलावा, एकत्र किए गए डेटा का कानूनी रूप से उपयोग करने के लिए डेटा फिड्यूशरी के दायित्वों को निर्धारित करने का कोई प्रावधान नहीं है। मंत्रियों ने प्रत्येक खंड को विस्तार से समझाया और प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए सदन से आगे आने की अपील की। विपक्ष की नेता तान्या ने बिल की कड़ी आलोचना की और कहा कि प्रस्तावित बिल लोगों के निजता के अधिकार की सुरक्षा की कीमत पर केंद्र सरकार की व्यापक विवेकाधीन शक्तियां पैदा करता है। मनरूप कौर ने भी बिल को जटिल बताते हुए इसकी आलोचना की और इसमें कई अस्पष्ट प्रावधान शामिल हैं। यह व्यवसायों के बीच भ्रम पैदा कर सकता है और डिजिटल स्पेस में नवाचार को बाधित कर सकता है। यह व्यवसायों पर अनावश्यक अनुपालन लागत लगाता है।

उसने यूरोप के जीडीपीआर, यूएस गोपनीयता कानून और चीन के व्यक्तिगत सूचना संरक्षण कानून का हवाला दिया और सरकार से इन कानूनों से सीखने और प्रस्तावित कानून को फिर से डिजाइन करने का अनुरोध किया। सौरव और रिया ने बिल का समर्थन किया और इसकी आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला। मिस्टर रिदम ने बिल की कड़ी आलोचना की और कहा, इसका नाम पर्सनल डेट की सुरक्षा के बजाय शेयरिंग ऑफ पर्सनल डेटा होना चाहिए। अंत में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जसलीन ने बिल पर उठाए गए सभी सवालों का जवाब दिया। वह सदन का समर्थन मांगती हैं और सभी माननीय सदस्यों से अनुरोध करती हैं कि वे आगे आएं और लोगों के व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा के लिए कानून के इस महान टुकड़े का समर्थन करें और साथ ही वैध उद्देश्यों के लिए व्यक्तिगत डेटा को संसाधित करें। वोटिंग प्रस्ताव में डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल-2023 पर वॉयस वोटिंग हुई और प्रस्ताव बहुमत से स्वीकार किया गया। आखिर में स्पीकर ने सदन स्थगित कर दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के गायन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम का मूल्यांकन तीन निर्णायकों बी.सेनगुप्ता, पूर्व सांसद, राज्यसभा, ए बी आचार्य, उप सचिव, संसदीय कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली, डॉ. विनय कुमार, प्राचार्य, डीएवी कॉलेज होशियारपुर द्वारा किया गया था। पर्यवेक्षक के रूप में उदय कुमार बिहारी संसदीय कार्य मंत्रालय उपस्थित थे। निर्णायक मण्डल ने 8 छात्रों जसलीन कौर, आशिमा अरोड़ा, तानिया बाली, देव सेठी, मनरूर कौर, रिया सूरी, सौरव शर्मा, अदिति को युवा संसद के सर्वश्रेष्ठ सदस्यों के रूप में चुना। इन छात्रों और जजों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. अश्विनी शर्मा, प्रो. विपन कुमार झांजी, डॉ. पालिशाह प्रिंसिपल केवी सुरानुस्सी, डॉ. सुप्रीत हेड डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक्स, एपीजे कॉलेज जालंधर गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. दिनेश अरोड़ा ने किया और संचालन प्रो. शरद मनोचा ने किया।

एचएमवी की छात्राओं के लिए सिनर्जी पैथालॉजी लैब का दौरा

जालंधर (अरोड़ा) :- प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशानुसार हंस राज महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने सिनर्जी पैथालॉजी लैब का दौरा किया। इस दौरे में बी.एस.सी. (मेडिकल) की छात्राएं व जुलॉजी विभाग से डॉ. साक्षी वर्मा साथ थी। इस दौरे का उद्देश्य छात्राओं को मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नालोजी मे प्रयोग होने वाले विभिन्न  उपकरणों की प्रैक्टिकल जानकारी देना था। जुलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा मरवाहा ने छात्राओं को लैब भ्रमण  में उत्सुकतापूर्वक भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा इस विजिट की प्रोजैक्ट रिपोर्ट बनाने के लिए कहा। लैब की एमडी डॉ. दीक्षा चौधरी ने छात्राओं को लैब के विभिन्न उपकरणों का परिचय दिया, सुरक्षा के नियम बताए, रक्त व अन्य नमूनों को एक करने व स्टोरेज की तकनीक बताई गई तथा सैंपल लेते समय बरती जाने सावधानियां भी बताईं। लैब स्टाफ ने छात्राओं को पूरी लैब का दौरा करवाया जिसमें रजिस्ट्रेशन, काउंटर सैंपल कलैक्शन, हीमाटोलॉजी लैब, माइक्रोबायोलॉजी लैब तथा हिस्टोपैथालॉजी लैब शामिल थी। छात्राओं ने विभिन्न उपकरणों की कार्यप्रणाली को समझा। डॉ. साक्षी वर्मा ने प्लांटर भेंट कर डॉ. दीक्षा चौधरी का धन्यवाद किया।

सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ ने करवाया प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस शाहपुर कैंपस के सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ द्वारा पहला सरदारनी मनजीत कौर मैमोरियल नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस दो दिवसिय नेशनल मूट कोर्ट में पंजाब हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल, तमिलनाडू के अलावा 22 टीमों ने भाग लिया। गौरतलब है कि यह मूट कोर्ट प्रतियोगिता  सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के स्थापक चरणजीत सिंह चन्नी की स्वर्गीय माता सरदारी मनजीत कौर को समर्पित था। इवेंट की शुरूआत ज्योति प्रज्जवलन से हुई।

सरदारनी मनजीत कौर मैमोरियल नेशनल मूट कोर्ट के पहले दिन डॉ.गगनदीप, सीजेएम एवं सचिव डीएलएसए मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए। इस दौरान जिला बार एसोसिएशन, जालंधर के अध्यक्ष वकील आदित्य जैन, जिला बार एसोसिएशन, जालंधर के सीनियर वाइस प्रैजिडेंट वकील रवीश मल्होत्रा, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य वकील रीमा चंद, कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट गुरदीप सिंह सोढ़ी, पूर्व संयुक्त सचिव वकील हर्ष भट्ट, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के वकील के मनदीप सिंह सचदेव, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के वकील के जतिन आनंद, एनडीपीएस एक्ट के माहिर वकील रवनीत सिंह, वकील शेली, वकील विंकी, वकील दीपक थापर, वकील अमित जिंदल, वकील विवेक कपूर और वकील किरण मदान  आदि मेहमान रूप में शामिल हुए। इस दौरान सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी, मैनेजिंग डायरैक्टर डॉ. मनबीर सिंह, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, शाहुपर कैंपस के डायरैक्टर डॉ. गुरप्रीत सिंह, रिसर्च विभाग की डायरैक्टर डॉ. जसदीप कौर धामी, सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के प्रिंसिपल डॉ. युगदीप कौर एवं लॉ विभाग का स्टाफ मौजूद रहा।

इंवेट के पहले दिन तीन राउंड करवाए गए, जिसका निर्णय 15 जजों द्वारा लिया गया। पहले दिन के जजों द्वारा चुने गए एवं तीनों राउंडों में शानदार प्रदर्शन करके दूसरे दिन चार टीमें सेमीफाइनल  राउंड में पहुंचीं। इन चार टीमों से दो टीमों के बीच में फाइनल राउंड हुआ। फाइनल राउंड में वकील आदित्य जैन, वकील किरण मदान, वकील हरलीन कौर, वकील रवीश मल्होत्रा, वकील आर के भल्ला ने जज की भूमिका निभाई। इस दौरान यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज, पीयू, रीजनल कैंपस, लुधियाना को विजेता टीम घोषित किया गया, जबकि कानून विभाग, जीएनडीयू, अमृतसर को उपविजेता घोषित किया गया। बेस्ट मेमोरियल अवॉर्ड गुरुकाशी यूनिवर्सिटी, तलवंडी साबो, पंजाब को दिया गया। स्कूल ऑफ लॉ, एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, तमिलनाडु के छात्रों को बेस्ट रिसर्चर के खिताब से नवाजा गया और जीएनडीयू, अमृतसर की दिलनवाज कौर को बेस्ट मूटर के खिताब से नवाजा गया।

सरदारनी मनजीत कौर मैमोरियल नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता के समापन समारोह में उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष हरवीन भारद्वाज और डॉ.गगनदीप कौर, सीजेएम सचिव, डीएलएसए मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कानून की सख्ता से पालन करके ही देश को सुरक्षित रखा जा सकता है इसलिए जरूरी है कि युवा नौजवान अपने कर्तव्यों का सही तरीके से पालन करें। इसके साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के शानदार प्रदर्शन की सरहाना की। सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि जीत हार किसी भी प्रतियोगिता का हिस्सा होते हैं इसलिए हार मिलने पर कभी निराश नहीं होना चाहिए और जीत मिलने पर ज्यादा उत्साहित नहीं होना चाहिए। यह दोनों चीजें जीवन में आगे बढ़ने से रोकती हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस शानदार इवेंट का आयोजन करवाने के लिए सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के प्रिंसिपल डॉ. युगदीप कौर एवं उनके स्टाफ का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह के इवेंट आयोजित करते रहने के लिए प्रेरित किया।

स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों ने जे.ई.ई. मेन्स क्रैक करके अपनी प्रतिभा की साबित

जालंधर (अरोड़ा) - स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर के दस छात्रों ने अपनी लगन, कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयासों से जेईई मेन परीक्षा में उच्च प्रतिशत अंक हासिल कर सफलता प्राप्त की। अमृतपाल सिंह (AIR 813), ध्रुव अग्रवाल (AIR 1021), प्रमोद (AIR 9003), जतिन (AIR 23238), प्रगति, तरुण, चिराग, उदयवीर और श्रेया और युवराज विर्दी ने क्रमश: 99.93 पर्सेंटाइल, 99.35 पर्सेंटाइल, 99.23 पर्सेंटाइल, 98.00 पर्सेंटाइल, 94.89 पर्सेंटाइल, 90.97 पर्सेंटाइल, 89.67 पर्सेंटाइल, 89.31पर्सेंटाइल, 83.29 पर्सेंटाइल और 80 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए।

स्वामी शांतानंद जी और प्राचार्य डॉ. सोनिया मागो ने छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

जेईई मैंस में डिप्स की छात्रा मोनिका ने हासिल किए 87.95 प्रतिशत

जालंधर (प्रवीण) :- डिप्स चेन की छात्रा ने शिक्षा में एक बार फिर से बढ़िया प्रदर्शन करते हुए डिप्स स्कूल कपूरथला की छात्रा मोनिका ने जेईई मैंस की परीक्षा में 87.95 प्रतिशत अंक हासिल किए। प्रिंसिपल डिंपल ने जानकारी देते हुए बताया कि मोनिका डिप्स की एक बहुत ही होनहार विद्यार्थी है। उसने इस परीक्षा की तैयारी बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी और अपने टीचर्स की मदद से की है। मोनिका ने कहा कि उसके पेरेंट्स नहीं है वह अपने रिश्तेदारों के पास रहती है। ऐसे में डिप्स की टीचर्स ने उसकी पढ़ाई में उसकी काफी मदद की है। साइंस स्ट्रीम में जाने के लिए उसकी 10 कक्षा की क्लास इंचार्ज ने प्रेरित किया और आगे भी हमेशा उसकी मदद की है। अब आगे वह पहले जेईई एंडवास की परीक्षा की देगी, फिर उसके अंकों के मुताबिक आगे के बारे में निर्णय लेगी। मोनिका की इस उपलब्धि पर प्रिंसिपल डिंपल ने उन्हें सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया और अगली परीक्षा में इससे भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि मोनिका बाकी विद्यार्थियो के लिए एक बहुत ही अच्छा उदाहरण है कि किस तरह से हम मेहनत करते अपनी मंजिल की ओर आगे बढ़ सकते है और उसे हासिल कर सकते है।

इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई. मेन्स (अप्रैल-2023) में शानदार प्रदर्शन: जयेश पंडित ने हासिल किए 99.36 पर्सेंटाइल

जालंधर (मक्कड़) - नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित अप्रैल-2023 में ली गई जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षा में इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन के विद्यार्थियों का पर्सेंटाइल स्कोर शानदार  रहा। इस परीक्षा में जयेश पंडित ने 99.36 पर्सेंटाइल हासिल कर स्कूल को गौरवान्वित किया। वहीं आशना शर्मा ने 99.2 पर्सेंटाइल व आयुष कालिया ने 98.22 पर्सेंटाइल हासिल की।मिशिका ने 98 पर्सेंटाइल, हार्दिक चड्ढा ने 97.2 पर्सेंटाइल, अगमजोत सिंह 96.2 पर्सेंटाइल, अंश खोसला 96 पर्सेंटाइल व हर्षिता ओबेरॉय ने 95.97 पर्सेंटाइल हासिल किए। इस अवसर पर इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने विद्यार्थियों को उनकी शानदार सफलता पर उन्हें तथा स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। प्रिंसिपल राजीव पालीवाल ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।

के.एम.वी. में वार्षिक अमर ज्योति समारोह का आयोजन

परंपरागत ढंग से की गई छात्राओं की विदाइगी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय,जालंधर में  अकादमिक सत्र 2022-2023 में शिक्षा पूर्ण करने वाली छात्राओं के लिए विदाई समारोह अमरज्योति समारोह का आयोजन किया गया। पवित्रता और सादगी की छाप छोड़ते  तथा विद्यालय की गौरवशाली परम्परा के अभिन्न हिस्से जैसे इस समारोह में डॉ. सुषमा चावला, वाइस प्रेसिडेंट, के.एम.वी. मैनेजिंग कमेटी मुख्यतिथि के रूप में सहभागी हुए जबकि प्रोग्राम की अध्यक्षता सुशीला भगत,सदस्य, विद्यालय प्रबंधकर्तृ सभा के द्वारा की गई। इसके अलावा इस अवसर पर मैनेजमेंट कमेटी के माननीय सदस्यों में से डॉ. दीपाली लूथरा, शिव मित्तल एंव डॉ. एस.पी. गुप्ता ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया।

विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने अमरज्योति समारोह में सभी आमंत्रित अतिथियों का अभिवादन करते हुए कहा है कि विद्यालय की परंपरा का अभिन्न हिस्सा रहा यह समारोह आधुनिकता और परंपरा का का आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करने वाली संस्था के आदर्श एवं उद्देश्य के अनुकूल है। प्रगतिशील शिक्षा, संस्कृति, भारतीयता और नारी शिक्षा के केंद्र कन्या महा विद्यालय की ऐतिहासिक भूमि को नमन करते हुए सभी विदा लेने वाली छात्राओं को शुभकामनाएं देते प्राचार्या जी ने कहा कि इस संस्था में सुशिक्षित और दीक्षित होकर आप अपने संतुलित व्यवहार और ज्ञान से अपने परिवार और समाज के उत्थान में सहायक हों और जीवन मे निरंतर सफ़लता के उच्च शिखरों को छुएं। इस उपरांत सभी छात्राओं ने इस अवसर पर गाए जाने वाले परंपरागत गीतों 'नमो देश भूमि नमस्ते नमस्ते' तथा 'जय जय जननी जय जय माता' के द्वारा अपने देश और विद्यालय के प्रति अपनी भावनाओं को भावपूर्ण अभिव्यक्ति दी।

इसके साथ ही  इस वर्ष विद्यालय से विदा लेने वाली छात्राओं ने विद्यालय से जुड़ी अपनी यादों को भी साझा किया। शिक्षा सम्पूर्ण करने वाली छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सम्पूर्ण विद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनाएं देते हुए प्राचार्या महोदया प्रो. डॉ. अतिमा शर्मा द्विवेदी जी ने सभी छात्राओं को आशीष तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में दीर्घ एवं सराहनीय कार्यकाल के पश्चात सेवामुक्त हो रहीं वरिष्ठ प्राध्यापिकाओं  श्रीमती साधना टंडन, अध्यक्षा, ज़ूओलॉजी विभाग, डॉ. इकबाल कौर अध्य्क्षा, पंजाबी विभाग को उनके कार्य  एवं विद्यालय के प्रति उनकी निष्ठा तथा समर्पण भाव के लिए सम्मानित किया गया। इसी क्रम में इस अकादमिक सत्र में  नैतिक शिक्षा (मॉरल एजुकेशन) की विशेष कक्षाएं लेने वाले सभी प्राध्यापकों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। माननीय मुख्यतिथि महोदया डॉ. सुषमा चावला ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि के .एम .वी से प्राप्त शिक्षा और जीवन मूल्यों के अनुरूप आचरण करते हुए  परिवार, समाज और सम्पूर्ण विश्व के कल्याण में योगदान दें। उन्होंने छात्राओं अपने मन और शरीर के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की प्रेरणा देते हुए उनके सफ़ल और सुखद भविष्य के लिए अगणित शुभकामनाएं दीं। समारोह की अध्यक्षा सुशीला भगत जी ने भी विदा लेने वाली छात्राओं को शुभाशीष दी। मैडम प्रिंसिपल ने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. शालिनी गुलाटी, डॉ. पूनम शर्मा तथा समूह आयोजक मंडल के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar