(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

शिक्षा

इनोसेंट हार्ट्स ने मनाई बाबासाहेब अंबेडकर जयंती तथा कृषि पर्व बैसाखी

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड,कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) में बैसाखी पर्व बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। 'स्वैग पंजाब दा' विषय के अंतर्गत कक्षा पहली और दूसरी के विद्यार्थियों से पंजाब के प्रसिद्ध आईकॉन से संबंधित प्रसिद्ध पंक्तियाँ लिखवाई गईं। कक्षा तीसरी के बच्चों द्वारा पक्खी डेकोरेशन में बड़े उत्साह से भाग लिया गया। 'साड्डा विरसा' थीम के अंतर्गत पंजाब की संस्कृति को दर्शाते हुए हेरिटेज क्लब के कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने पंजाबी वेशभूषा में सजधज कर रंगारंग कार्यक्रम पंजाब की बोलियाँ व गिद्दा प्रस्तुत कर सबको आनंदविभोर कर दिया।अध्यापिकाओं ने कक्षाओं में पंजाबी सभ्यता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को बैसाखी पर्व का ऐतिहासिक महत्व बताया तथा भारतीय किसानों के लिए बैसाखी के त्योहार के महत्व को भी स्पष्ट किया। इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर ने वसंत फसल उत्सव बैसाखी और डॉ. बी.आर.अंबेडकर का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया। विद्यार्थी-अध्यापकों एना और शालिनी ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के तीन मूलभूत सिद्धांतों स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व से सबको अवगत करवाया तथा संविधान में सभी भारतीय नागरिकों के लिए समान अधिकारों का समर्थन किया। इस अवसर पर भावी शिक्षकों द्वारा 'डॉ. बी.आर. अंबेडकर, जाति व्यवस्था और अस्पृश्यता के खिलाफ एक योद्धा' विषय पर एक लघु नाटक प्रस्तुत किया गया, जो सबके द्वारा सराहा गया। विद्यार्थी-अध्यापकों द्वारा प्रस्तुत गिद्दा और भांगड़ा ने पूरे परिवेश को मनोरंजक व खुशनुमा बना दिया। शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर, कल्चरल अफेयर्स) ने विद्यार्थियों को पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराते हुए कृषि पर्व बैसाखी के त्योहार का महत्व बताया। डॉ. बी. आर. अंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित  किया।

बैसाखी के त्योहार पर डिप्स में बच्चों को खाना बर्बाद न करने के लिए किया प्रेरित

जालंधर (प्रवीण) :- डिप्स चेन के सभी स्कूलों में बैसाखी के मौके पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सारे छात्र पारंपरिक पोशाक में सजकर स्कूल पहुंचे। नन्हें मुन्हें गब्बरू मुटियारों ने पंजाबी गीतों पर गिद्दा भंगड़ा डाला। बैसाखी का महत्व समझाने के लिए सीनियर कक्षा के बच्चों द्वारा नाटक पेश किया। नाटक के माध्यम से बच्चों ने  बताया कि किस तरह दिन रात मेहनत कर किसान गेहूं का फसल उगाते है। खेत में वह अपना पसीना बहाते है ताकि वह हमारे खाने के लिए फसल उगा सके।

इसलिए हमें खाने को बर्बाद नहीं करना चाहिए। दुनिया में हर साल कई टन अनाज बर्बाद होता है और काफी लोग हर रोज भूखे सोते है। टीचर्स ने बच्चों को बताया कि इस दिन श्री गुरू गोबिंद सिंह ने आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ की स्थापना की थी। उन्होंने सब को जात-पात के भेद-भाव को मिटाकर मिलकर रहने का संदेश दिया था। इसके साथ ही जलियावालां बाग में शहीद हुए लोगों को श्रद्धाजंलि दी। यह दिन किसानो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इस दिन उनकी कड़ी मेहनत का फल उन्हें मिलता है और उनकी गेंहू का फसल पक कर तैयार हो जाती है।

इसलिए हमें किसानों द्वारा उगाए गए अनाज को बर्बाद करने की जगह उतना ही थाली में डालना चाहिए जितनी हमें भूख है। प्रिंसिपल्स ने बच्चो को कहा कि बैसाखी का त्योहार पूरे पंजाब में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है। हर रोज खाना खाने से पहले भगवान का धन्यावाद करना चाहिए कि उन्होंने हमें खाने के लिए खाना दिया और जरूरतमंद को खाना खिलाने की कोशिश करनी चाहिए। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विद्यार्थियों को बैसाखी के त्योहार की शुभकामनाएं दी और भेद-भाव को दूर रख कर मिलजुल कर रहने का संदेश दिया।

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर में बैसाखी उत्सव का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर में बैसाखी का पर्व  धूमधाम से मनाया गयाl छात्रों को बैसाखी पर्व के ऐतिहासिक महत्व के बारे में बताया गया एवं पंजाबी संस्कृति से अवगत करवाया गयाl इस पावन अवसर पर प्री- प्राइमरी विंग के नन्हे- मुन्ने छात्रों को पर्व से संबंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई गईl

विद्यार्थियों ने भांगड़ा व गिद्दा पेश कियाl बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले और स्टाल लगाए गएl छात्रों के माता-पिता ने भी इस मेले का भरपूर आनंद उठायाl स्कूल की प्रिंसिपल संगीता निस्तंद्रा ने छात्रों और अभिभावकों को इस शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। स्कूल की कोऑर्डिनेटर दीप्ति कौशल ने गुरु गोविंद सिंह जी द्वारा 'खालसा पंथ' की स्थापना के महत्व पर प्रकाश डाला एवं छात्रों को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए प्रेरित कियाl

MLU DAV कॉलेज वैसाखी का उत्सव और डॉ. बी.आर. अम्बेडकर जयंती मनाया

जालंधर (अरोड़ा) :- वैसाखी और डॉ. बी.आर. अम्बेडकर जयंती हर साल अप्रैल महीने के मध्य में आती है। प्रिंसिपल डॉ. किरणजीत रंधावा की सलाह के तहत इस दिन को मनाने के लिए एक सेमिनार आयोजित किया गया था। छात्रों ने डॉ. बी.आर. राष्ट्र निर्माण में अम्बेडकर साथ ही उन्होंने वैसाखी के इतिहास और इस दिन के धार्मिक महत्व के बारे में बातचीत की। छात्रों को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल डॉ. किरणजीत रंधावा ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि वैसाखी उत्तरी भारत के एक क्षेत्र पंजाब में एक फसल उत्सव रहा है। 1699 में, गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना के अवसर के रूप में वैसाखी को चुना। खालसा पंथ की स्थापना एक पहल थी जिसने लोगों को जातियों और वर्गों में एक आम पहचान दी। अम्बेडकर जयंती जिसे 'समानता दिवस' के रूप में भी जाना जाता है, महान डॉ. बी.आर. अम्बेडकर। उन्होंने निम्न वर्ग के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया और उन्हें समाज में उनका उचित सम्मान दिलाने में मदद की। डॉ. बी.आर. अम्बेडकर ने निम्न वर्ग के माने जाने वाले लोगों को समानता देने की बात की। उन्होंने राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में उनकी भागीदारी और उनके महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कई सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए भी काम किया।

एचएमवी की बी.वॉक (जर्नलिकम एंड मीडिया) सेमेस्टर-3 की छात्राओं ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की बी.वॉक (जर्नलिकम एंड मीडिया) सेमेस्टर-3 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। साक्षी बडोला ने 400 में से 320 अंक प्राप्त कर प्रथम, रिया खुराना ने 304 अंकों से द्वितीय तथा साहिबप्रीत कौर ने 296 अंकों से तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं, विभागाध्यक्षा रमा शर्मा, प्रियंका जैन व प्रिया शर्मा को बधाई दी।

वोट देने के महत्व पर एचएमवी में विभिन्न स्वीप गतिविधियों का शुभारम्भ

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय में स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत वोटिंग के महत्व विषय पर विभिन्न इंटर कालेज जिला स्तरीय गतिविधियों का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में डिप्टी कमिश्नर एवं जिला चुनाव अधिकारी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। जिला जालंधर के विभिन्न कालेजों के विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली, पोस्टर मेंकिंग, स्लोगन राइटिंग, कविता एवं गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में हंसराज महिला महाविद्यालय, एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आट्र्स, लायलपुर खालसा कालेज, डेविएट, मेहरचंद पॉलीटेक्निक तथा सरकारी एजुकेशन कालेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने डीन इनोवेशन एवं रिसर्च डॉ. अंजना भाटिया तथा पोलिटिकल साइंस विभाग से अल्का शर्मा व डॉ. जीवन देवी को इस आयोजन के लिए बधाई दी तथा विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया। कैंपस में वोटर जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया जिसके माध्यम से छात्राओं को वोट देने के लिए जागरूक किया गया। एनएसएस से हरमनु तथा एनसीसी से लेफ्टिनेंट सोनिया महेन्द्रू ने अपने वालंटियर्स के साथ इस रैली में भाग लिया। इस रैली में लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

के.एम.वी. की छात्राओं का स्मार्ट इंडिया हेकाथॉन में शानदार प्रदर्शन

इंटरा कॉलेज स्मार्ट इंडिया हेकाथॉन दिशा में 150 से भी अधिक छात्राओं ने पूरे जोश एवं उत्साह से लिया भाग

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के साइंस विभाग के द्वारा इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल के साथ मिलकर इंटरा कॉलेज स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन दिशा का आयोजन करवाया गया. उभर रहे इन्नोवेटर्स में इनोवेशन की भावना पैदा करना जिनसे उन्हें भविष्य में आइडिया शेयरिंग, प्रभावी सहयोग एवं रचनात्मकता को स्थापित करने आदि के बारे में बताया जा सके के मकसद के साथ आयोजित हुए इस प्रोग्राम में विद्यालय की 150 से भी अधिक छात्राओं ने 25 टीमों के रूप में भाग लिया तथा विभिन्न सामाजिक समस्याओं जैसे उपयोग किए गए मास्क के प्रबंधन, लेज़र सुरक्षा, बिजली संकट, टचलेस सैनिटाइज़र, टचलेस अटेंडेंस सिस्टम आदि पर अपने विचार प्रस्तुत किए. इस प्रतियोगिता में से जजेस के द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ इनोवेशन काउंसिल, भारत सरकार के अंतर्गत स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के लिए 15 विचारों का चयन किया गया. इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर तथा लवलीन सैनी की टीम के द्वारा ग्रिपिंग ग्रामर, रूशी चंबायल, चारु एवं हरजोत की टीम के द्वारा लेज़र सिक्योरिटी अलर्ट, तथा संदीप, श्रुति और अर्शदीप की टीम के द्वारा सेग री क्रिएट जैसे आईडिया को ग्रैंड फिनाले के लिए चुना गया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस शानदार उपलब्धि पर छात्राओं एवं उनको मार्गदर्शन देने वाले अध्यापकों डॉ. नीतू चोपड़ा, डॉ.नरेंद्रजीत तथा डॉ. सुरभि शर्मा के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।

संस्कृत केएमवी स्कूल में बैसाखी उत्सव मनाया

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- संस्कृत केएमवी स्कूल में फसलों के पर्व बैसाखी को रंगारंग जीवंत उदाहरणों के माध्यम से चिह्नित किया। नन्हे विद्यार्थियों ने पंजाबी वेशभूषा में इस आयोजन को रंगों से परिपूर्ण कर दिया। लोक संगीत, पंजाबी ढोल, फुलकारी हस्तकला प्रदर्शन, खिलौने, चूड़ी और मिठाई की प्रदर्शनी से बैसाखी पर्व के महत्व को जोड़ा तथा नन्हे विद्यार्थियों को समृद्ध पंजाबी संस्कृति और विरासत के बारे में जानकारी दी गई।

पंजाबी रहन-सहन को दर्शाने के लिए स्कूल के प्रांगण को एक समृद्ध गाँव के दृश्य में परिवर्तित किया गया । बैसाखी की अन्य गतिविधियों के साथ-साथ छात्रों को चलचित्र द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर का देश के प्रति मूल्यवान योगदान को याद किया गया। 14 अप्रैल 2023 डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन कर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए उनसे संबंधित चर्चा करते हुए विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन किया गया।

स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा ने अध्यापकों एवं अभिभावकों को बैसाखी पर्व एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए इस आयोजन को सत्र प्रारंभ में उत्साह एवं ज्ञान का स्रोत बताया।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट द्वारा शैक्षिक भ्रमण का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट ने ए.सी. जोशी लाइब्रेरी, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में छात्रों के लिए शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य छात्र में ज्ञान और सीखने के लिए प्रतिबद्धता और समर्पण के गुणों को आत्मसात करना था। इस भ्रमण में बी.कॉम और एम.कॉम के लगभग 80 छात्र और छह शिक्षक शामिल थे। छात्रों ने तीन बैचों में पंजाब यूनिवर्सिटी के ए.सी. जोशी लाइब्रेरी का दौरा किया। पुस्तकालय का नाम इस विश्वविद्यालय के एक कुलपति के नाम पर रखा गया था। छात्रों को यह जानकर आश्चर्य हुआ कि यह पांच मंजिला केंद्रीय रूप से वातानुकूलित प्रभावशाली पुस्तकालय है और इसे यूजीसी  इनफ्लिबनेट कार्यक्रम के तहत डेटा सूचना वितरण के लिए छह दस्तावेज़ वितरण केंद्रों में से एक के रूप में मान्यता दी गई है। पुस्तकालय ओपेक प्रणाली- अर्थात ऑनलाइन पब्लिक एक्सेस कैटलॉग पर संचालित होता है। कम्प्यूटरीकृत ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से ओपीएसी आधार पर किताबें कैसे जारी की जाती हैं, इसके बारे में छात्रों को विस्तार से बताया गया। छात्र हाई स्पीड सर्वर, स्कैनर, प्रिंटर और मल्टीमीडिया कंप्यूटर के साथ आधुनिक पुस्तकालय के स्वचालन और इसके 24×7 संचालन से प्रभावित हुए। पुस्तकालय और उपस्थित पाठकों का माहौल देखने लायक था। इसने छात्रों को और अधिक सीखने के लिए  प्रेरित किया। इसने छात्रों को ज्ञान प्राप्त करने के नए विचारों से अवगत कराया और इस तरह की यात्रा ने उनमें संसाधनपूर्ण सामग्री और शिक्षा के मूल्य के लिए इच्छा पैदा किया। छात्र ने बाल यौन शोषण और छद्म परिपक्व व्यवहार पर विश्वविद्यालय के छात्रों के एक समूह द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक का आनंद लिया। इस नाटक ने संज्ञानात्मक असंगति के लिए अग्रणी पारस्परिक संबंधों में संघर्षों पर प्रकाश डाला। यह एक ज्ञानवर्धक और दिल को छू लेने वाला था। नेक चंद का रॉक गार्डन अगला पड़ाव था। मनोरम विशाल नवीन पार्क स्थान बेकार वस्तुओं से निर्मित 40 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। स्वप्न लोक संसार बनाने के लिए चट्टानों, टूटे हुए चीनी मिट्टी के बर्तनों, टूटी कांच की चूड़ियों आदि की सुंदर व्यवस्था को देखकर छात्र चकित रह गए। गुड़िया संग्रहालय की रचनात्मकता ने भारतीय ग्रामीण की झलक अधिक दी। हालांकि इनसे छात्रों ने रचनात्मकता, प्रकृति और पर्यावरण के मूल्य सीखे। उन्हें बेकार या पुरानी सामग्री के पुन: उपयोग और पुनर्चक्रण के विभिन्न विचार भी मिले।  सुखना झील हिमालय की तलहटी में स्थित एक प्रमुख जलाशय है जो हमारा अंतिम गंतव्य था। झील की प्राकृतिक सुंदरता, प्रवासी पक्षियों की चहचहाहट और पानी की लहरें एक सुखद और सुकून देने वाला अनुभव था। इस भ्रमण से छात्र-छात्राएं खिल उठे और रोमांचित हो गए। उन्होंने आज के व्यस्त जीवन में प्रकृति और स्थान के महत्व के बारे में जाना। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधक समिति के अन्य गणमान्य सदस्य एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने शैक्षिक भ्रमण के सफल आयोजन के लिए पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट को बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की यात्राएं न केवल युवा दिमाग को शिक्षित करती हैं बल्कि उन्हें इस तरह से ताजगी से पोषित करती हैं कि वे अधिक दृढ़ विश्वास और प्रतिबद्धता के साथ काम करते हैं और सीखते हैं।

बीकॉम में डिप्स की गायत्री ने पाया पहला स्थान

जालंधर (प्रवीण) :- जीएनडीयू द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणामों में डिप्स कॉलेज (को-एजुकेशनल) के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डिप्स का नाम रोशन किया। कॉलेज कोर्डिनेटर हरप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए बीकॉम पहले सेमेस्टर में गायत्री ने पहला, सेहजप्रीत कौर ने दूसरा, परमिंदर ने तीसरा, बीकॉम पांचवे सेमेस्टर में हरजोत ने पहला, संदीप कौर ने दूसरा, अमनप्रीत कौर ने तीसरा और बीए तीसरे सेमेस्टर में नेहा ने पहला, मनप्रीत कौर ने दूसरा, संदीप ने तीसरा स्थान हासिल किया। कोर्डिनेटर हरप्रीत कौर ने बताया कि सारे विद्यार्थियों ने पहली डिवीजन में परीक्षा पास की। अच्छे अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने सभी विद्यार्थियो को शुभकामनाएं देते हुए इसी तरह आगे आने वाली परीक्षाओं में भी कड़ी मेहनत कर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। 

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar