(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

शिक्षा

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, नजदीक एनआईटी, जालंधर में विश्व जल दिवस मनाया गया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, बैकसाइड एनआईटी में प्रिंसिपल रीना अग्निहोत्री के नेतृत्व में विश्व जल दिवस मनाया गया। इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य जितना संभव हो सके पानी का संरक्षण करना था, और इसमें जल संरक्षण को बढ़ावा देने वाली नीतियों और पहलों का समर्थन करना, जल-बचत प्रौद्योगिकियों में निवेश करना और प्रदूषण को कम करना एवं हमारे जल संसाधनों के अत्यधिक निर्वहन को शामिल करना शामिल था। हर बूंद मायने रखती है, और हममें से प्रत्येक के पास बदलाव लाने की शक्ति है। आज जल संरक्षण करके हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्थायी भविष्य सुनिश्चित कर रहे हैं। हर बूंद मायने रखती है, और हममें से प्रत्येक के पास बदलाव लाने की शक्ति है। आज जल संरक्षण करके हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्थायी भविष्य सुनिश्चित कर रहे हैं। इस गतिविधि में ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा और चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को इस बहुमूल्य संसाधन के लिए जिम्मेदार होने और हमारी पृथ्वी की जल आपूर्ति को सुरक्षित करने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रेरित किया।

बी.बी.के डी.ए.वी कॉलेज फॉर विमेन द्वारा शहीद-ए-आज़म स. भगत सिंह, सुखदेव तथा राजगुरु की शहादत को समर्पित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

अमृतसर (प्रतीक) :- बी.बी.के डी.ए.वी कॉलेज फॉर विमेन अमृतसर द्वारा शहीद-ए-आज़म स. भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु को समर्पित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहीद-ए-आज़म स. भगत सिंह के जीवन और जीवन दर्शन पर आधारित एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें प्रो. मनजिन्द्र सिंह (अध्यक्ष, स्कूल आॅफ पंजाबी स्टडीज़ एवं संस्कृत विभाग, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय) मुख्य वक्ता के रुप में उपस्थित रहे। प्रिंसिपल डॉ. वालिया ने मुख्य वक्ता को संस्था की तरफ से पर्यावरण सुरक्षा के प्रतीक नन्हे पौधे देकर स्वागत किया। प्राचार्या डॉ. पुष्पिन्दर वालिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि शहीद भगत सिंह ने नायक के रुप में बहुत से दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी। आपने कहा कि क्रांतिकारी और जोशीले सरदार भगत सिंह एवं उनके साथियों को हमेशा वीरता भरे कार्यों के लिए याद किया जाएगा। शहीद भगत सिंह जी की विचारधारा को किसी भी स्मृतिचिन्ह की आवश्यकता नहीं अपितु इनके विचार संसार में सदा अजर अमर रहेंगें जो सभी के लिए प्रेरणादायक हैं। मुख्य वक्ता डॉ. मनजिन्द्र सिंह ने ’सरदार भगत सिंह: इक चिंतक वजों ’ विषय द्वारा सरदार भगत सिंह के जीवन और दर्शन के अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला एवं छात्राओं के मनों में उपस्थित भ्रांतियों को दूर करते हुए शहीद भगत सिंह के वैचारिक चिंतन से अवगत कराया तथा कहा कि स. भगत सिंह जातिवाद और धर्म को उत्पीड़न के औजार के रूप में अस्वीकार करते थे।उनके द्वारा सभी भारतीयों के मध्य एकता और समानता के आह्वान ने ब्रिटिश औपनिवेशिक परियोजना के लिए सीधी चुनौती पेश की। इस आयोजन के अन्र्तगत शहीद भगत सिंह के जीवन पर आधारित नुक्क्ड़ नाटक ‘प्रणाम शहीदों नूं ‘ का मंचन किया गया। इस नाटक का मुख्य उद्देश्य नौजवान पीढ़ी में देशभक्ति और बहादुरी की भावना का संचार करना रहा। इस अवसर पर डाॅ. सिमरदीप, डीन ऐकेडैमिक, डाॅ. नरेश कुमार, डीन, यूथ वैल्फेयर डिपार्टमैंट, डाॅ. अनिता नरेन्द्र, डीन, कम्यिूनिटी डवैल्पमैंट, श्रीमति कामायनी, डीन, डिसिपलिन एण्ड स्टूडैंटस काऊंसिल, मिस सुरभि सेठी, डाॅ. निधि अग्रवाल, एन.एस.एस. प्रोग्राम अफसर सहित अन्य फैकल्टी सदस्य एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं।

सीटी यूनिवर्सिटी में उड़ान 2024 का आयोजन

100 से अधिक छात्रों ने किया प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण विभाग ने बेहद उत्साह के साथ 'उड़ान - एक इंटर स्कूल सांस्कृतिक उत्सव' का आयोजन किया। विभिन्न स्कूलों की उभरती प्रतिभाओं ने अपने कौशल और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच दिया। उत्सव में कार्यक्रमों और गतिविधियों की एक विविध श्रृंखला शामिल थी, जिसमें स्किट, गायन और नृत्य से लेकर फोटोग्राफी, रंगोली, मेहंदी, फेस पेंटिंग, कार्टूनिंग और यहां तक कि बौद्धिक प्रतियोगिताएं जैसे वाद-विवाद, भाषण, निबंध लेखन, क्विज़ आदि शामिल थे। प्रतिभागियों ने थिएटर, नृत्य, संगीत, साहित्यिक कला और ललित कला में अपनी कुशलता का प्रदर्शन किया।

‘सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक प्रोसेशन’ का खिताब स्कूल ऑफ लॉ जीता । शानदार प्रदर्शन के बाद, स्कूल ऑफ लॉ और स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम की और स्कूल ऑफ डिज़ाइन एंड इनोवेशन ने रनर अप ट्रॉफ़ी जीती। इस अवसर पर चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी, प्रो चांसलर डॉ. मनबीर सिंह, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह और जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर तनिका चन्नी, प्रो वाइस चांसलर डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, रजिस्ट्रार डॉ. विपुल यादव, डीन एकेडमिक्स डॉ. सिमरन, डायरेक्टर छात्र कल्याण विभाग दविंदर सिंह मोजूद रहे।

प्रो चांसलर डॉ. मनबीर सिंह ने कहा कि ‘उड़ान - एक इंटर स्कूल कल्चरल फेस्ट' में छात्रों द्वारा प्रदर्शित उल्लेखनीय प्रतिभा और रचनात्मकता को देखकर उन्हें बेहद गर्व महसूस हो रहा है। इस तरह के आयोजन न केवल युवाओं को एक मंच प्रदान करते हैं बल्कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान की भावना को भी बढ़ावा देते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों और विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर में शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

जालंधर (अरोड़ा) :- जालंधर के लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन के एन.एस.एस. विभाग ने 23 मार्च, 2024 को शहीद भगत सिंह जी के शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. नवजोत ने संदेश दिया कि अगर आज हम खुले वातावरण में स्वतंत्र जीवन जी रहे हैं तो यह केवल इन स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों के कारण है। उन्होंने यह भी कहा कि इन दूरदर्शी लोगों का एकमात्र सपना जाति, पंथ और धर्म से मुक्त समाज का निर्माण करना था। हम सभी को उनके सपने को साकार करने के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने छात्राओं को रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार, बेईमानी जैसी कुरीतियों से दूर रहने और इन सामाजिक बुराइयों के खिलाफ पूरे दिल से लड़ने के लिए प्रेरित किया। इस प्रकार, हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए साहस, बहादुरी, देशभक्ति और बलिदान को हमेशा याद रखेंगे और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेंगे। प्रिंसिपल डॉ. नवजोत ने इस प्रामाणिक दिवस को मनाने के लिए एन.एस.एस. अधिकारी मैडम आत्मा सिंह और मैडम सरबजीत कौर के प्रयासों की सराहना की।

गुलाल लगा कर डिप्स में बच्चों ने दोस्तों को होली की शुभकामनाएं

इको फ्रेंडली होली मनाने का दिया संदेश

जालंधर (अरोड़ा) :- डिप्स चेन के सभी शिक्षण संस्थानों में बड़ी ही धूम-धाम के साथ होली का त्योहार मनाया गया। बच्चों ने गुलाल उड़ा कर रंग लगा कर अपने टीचर्स और दोस्तों को होली की शुभकामनाएं दी। बच्चों ने होली के गीतो पर नृत्य कर त्योहार को ओर भी यादगार बना दिया। बच्चों ने प्रिंसिपल्स और टीचर्स को गुलाल का तिलक लगा कर होली की शुभकामनाएं दी और उनका आर्शीवाद लिया। अपने दोस्तों के साथ मिलकर होली की मस्ती करते हुए सभी ने गुझिया, जलेबी व अन्य मिठाईयों का मजा लिया।

बच्चो को होली के इतिहास से अवगत करवाते हुए टीचर्स ने बच्चों को हिरण्यकश्प और प्रह्लाद की कहानी सुनाई। उन्होंने बताया कि होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है इस दिन हमें सब बुरी बातें और यादों को भूला कर नई शुरूआत करनी चाहिए। इस दिन हमें हर किसी से प्यार से मिलना चाहिए। प्रिंसिपल ने बच्चों को रंगों से त्वचा और आंखों का बचाव करने के लिए जागरूक करते हुए आर्गेनिक रंगों और फूलों का इस्तेमाल करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि होली खेलने से पहले अपने शरीर और चेहरे पर अच्छी तरह से तेल या क्रीम लोशन लगा ले ताकि रंग अपकी त्वचा पर न रह जाए। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविदंर सिंह ने सभी को होली के इस शुभ दिन की शुभकामनाएं देते हुए बच्चो को सुरक्षित तरीके से होली खेलने की बात कही। बच्चों को ऑर्गेनिक रंगों से होली खेलनी चाहिए और पानी का प्रयोग न कर पानी बचाने का संदेश दिया। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने रंगों को अनेकता में एकता का प्रतीक बताया। होली पर हर रंग का अपना महत्व होता है इसलिए हमें इन रंगों के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहिए और रिश्तों में मधुरता लानी चाहिए।

डीएवी कॉलेज जालंधर में फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता 'डीएवी वंडर शेफ-2.0' का आयोजन

वंडर शेफ ने कॉलेज में मचाई धूम, होटल के शेफ भी छात्रों के बनाए व्यंजन चखकर हुए प्रभावित 

"भूमिका खन्ना और सुवेश शर्मा ने स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर खुद को 'अद्भुत शेफ' साबित किया’ 

जालंधर (अरोड़ा) - डीएवी कॉलेज जालंधर के छात्र सलाहकार और कल्याण परिषद द्वारा द क्यूज़िन क्लब के सहयोग से कॉलेज के छात्रों के लिए एक फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता "डीएवी वंडर शेफ-2.0" का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य छात्रों को उनकी रचनात्मकता और निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करना और उनमें उनकी छिपी हुई प्रतिभाओं को तलाशने और रुचि के नए क्षेत्रों की खोज करने में भी मदद करवाना था। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल सुरजीत सिंह (होटल द फॉर्च्यून एवेन्यू के कार्यकारी शेफ), नरिंदर कुमार (होटल द फॉर्च्यून एवेन्यू के एचआर), मोहित कुमार (विंडम द्वारा होटल द डेज़ के कार्यकारी शेफ), सुधीर कुमार (विंडम द्वारा होटल द डेज़ के एचआर) का स्वागत कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार, उप- प्राचार्य प्रो कंवर दीपक, डीन स्टूडेंट कौंसिल प्रो मनीष खन्ना, क्यूज़िन क्लब के इंचार्ज डॉ. नवीन सूद और पूरे छात्र परिषद ने किया। 

प्रतियोगिता मेंकुल मिलाकर 24 टीमों और कुल मिलाकर 70 छात्रों ने पूरे जोश से भाग लिया। उनके प्रयासों का मूल्यांकन पांच मापदंडों डिश का नाम, स्वाद, प्रस्तुति, कैलोरी और स्वच्छता के आधार पर किया गया। प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स को बिना आग का उपयोग किये खाने का सामान बनाना था। इसलिए प्रतिभागियों ने भेल पुरी, भल्ला चाट, फ्रूट चाट, सैंडविच, शेक, मोजिटो, केक, चॉकलेट लॉलीपॉप, शाही टुकड़ा, अमावत माउथफ्रेशनर और कई अन्य व्यंजन परोसे। 

प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने स्टूडेंट कौंसिल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि कॉलेज के विद्यार्थियों को शेफ प्रतियोगिता का अनुभव दिलाने के लिए यह अनूठा आयोजन किया गया है। इसका उद्देश्य हमारे छात्रों को संचालन और प्रबंधन पहलुओं को एक साथ लाने के लिए मार्गदर्शन करना भी था। प्रतिभागियों के रूप में कॉलेज के सभी छात्रों के लिए सेलिब्रिटी शेफ के साथ बातचीत करना एक शानदार अनुभव था। यह एक संपूर्ण प्रतिभा खोज थी। 

स्टूडेंट काउंसिल के डीन प्रो. मनीष खन्ना ने कहा, हमारी काउंसिल का मुख्य उद्देश्य छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा को सामने लाकर उसे निखारना है। हमें बहुत ख़ुशी है कि विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बेहतरीन व्यंजन बनाये, जो बहुत ही अनोखे और स्वादिष्ट थे। अंत में, विजेताओं को पुरस्कार के रूप में विभिन्न होटलों द्वारा प्रदान किए गए फ़ूड कूपन भी वितरित किए गए। डॉ नवीन सूद ने विजेताओं को कूपन देने के लिए होटल फॉर्च्यून एवेन्यू, होटल डेज़, होटल आशीष कॉन्टिनेंटल, होटल इम्पीरिया सूट और नील रेस्तरां का धन्यवाद किया। इस प्रतियोगिता में प्रो नवीन सैनी, प्रो सोनिका, डॉ कोमल अरोड़ा, डॉ राज कुमार, प्रो मनोज कुमार, डॉ सीमा शर्मा, प्रो ईशा सहगल, डॉ कोमल सोनी, डॉ राजीव पुरी, प्रो विशाल शर्मा, प्रो श्वेता बांसल, प्रो सुधा ने भी उपस्थित होकर व्यंजनों का परीक्षण एवं स्वाद लिया।  

रिज़ल्ट्स: 

फर्स्ट- भूमिका खन्ना और सुहेश शर्मा 

सेकंड - मोहित आनंद और ऋषिभा 

थर्ड-नीरज कुमार, काजल, सुनेहा 

चौथा: तमन्ना पुजारा, रिया, निशिता शर्मा 

पांचवां- आशिमा अरोड़ा, सिद्धार्थ शर्मा, तुषार चड्ढा 

सांत्वना-1: पीयूष, दिवाकर 

सांत्वना-2: अंशिका गोयल, चेतना बब्बर 

सांत्वना-3: तुषारिका, मुस्कान 

सांत्वना-4: रिमझिम, गगन, तनीषा गुप्ता

के.एम.वी. की छात्राओं ने विश्व जल दिवस के अवसर पर पानी बचाने का फैलाया संदेश

जालंधर (अजय) - भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, के एनवायरनमेंट स्टडीज़ विभाग के द्वारा जूलॉजी विभाग के साथ मिलकर विश्व जल दिवस मनाया गयाी.। इस अवसर पर वॉटर फॉर पीस थीम के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन राइटिंग जैसी गतिविधियों का आयोजन करवाया गया जिन में विद्यालय के विभिन्न विभागों की 200 से भी अधिक छात्राओं ने बेहद जोश एवं उत्साह के साथ भाग लियी.। पानी को बचाने एवं संभालने के संबंध में जागरूकता फैलाने के मकसद के साथ आयोजित हुई इन अपने पोस्टरों एवं स्लोगनों में  पानी के महत्व, ज़रूरत, बचत,  प्रदूषित पानी की समस्या तथा इसकी रोकथाम, हरे-भरे पर्यावरण  में पानी के महत्व आदि को बखूबी ढंग से पेश करते हुए अपनी सृजनात्मकता से सभी को अवगत करवायाी। उल्लेखनीय है कि इन गतिविधियों में से हरमनप्रीत कौर पहले, पलक दूसरे तथा कीर्ति वर्मा तीसरे स्थान पर रही।

विजेताओं को मुबारकबाद देते हुए इस अवसर पर अपनी संबोधन के दौरान विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि कन्या महा विद्यालय के द्वारा पर्यावरण संरक्षण तथा पानी को बचाने के लिए जागरूकता फैलाने के संबंध में विभिन्न गतिविधियों का समय-समय पर आयोजन किया जाता रहता हैी।

के.एम.वी. द्वारा शुद्ध जल के महत्व तथा इसके संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए संगठित टीम वाटर वॉरियर्स भी लगातार प्रयत्नशील हैी.। जिस के द्वारा जहां कैंपस में साफ-सुथरे पानी के लिए जागरूकता फैलाई जाती है वहीं साथ ही सामाजिक स्तर पर भी विभिन्न आयोजनों के साथ लोगों को पानी के बचाव तथा सही उपयोग के बारे में समझाया जाता ही। इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए एनवायरमेंटल  स्टडीज़ तथा जूलॉजी विभाग के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा कीी.।

एपीजे एजुकेशन एवं विरसा विहार जालंधर के संयुक्त प्रयास से दूसरी वार्षिक राज्य स्तरीय कला प्रदर्शनी 2024 का आगाज़

जालंधर (मोहित) - एपीजे एजुकेशन जालंधर एवं विरसा विहार जालंधर के संयुक्त प्रयास से दूसरी वार्षिक राज्य स्तरीय कला प्रदर्शनी 2024 का आगाज़ बड़े ही शानदार ढंग से किया गया। एपीजे एजुकेशन जालंधर अपने संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय डॉ सत्यपाॅल जी एवं एपीजे एजुकेशन की अध्यक्ष डॉ सुषमा पाॅल बर्लिया के पदचिन्हों पर चलते हुए ललित कलाओं के संरक्षण, संवर्द्धन एवं जन-मन तक उन्हें पहुंचाने के संकल्प को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। एपीजे एजुकेशन जालंधर की निदेशक डॉ सुचरिता ने दूसरी वार्षिक राज्य स्तरीय कला प्रदर्शनी 2024 के आगाज़ पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कला प्रदर्शनी का उद्देश्य न केवल उभरते कलाकारों को एक मंच प्रदान करना है ताकि वह अपनी कला का प्रदर्शन एक उच्च स्तरीय मंच पर कर सके बल्कि प्रतिष्ठित कलाकारों की सृजनात्मकता को भी लोगों के सामने लाना है ताकि अन्य कलाकार उनसे प्रेरणा ले सके। उन्होंने बताया कि इस कला प्रदर्शनी के माध्यम से हमने पेंटिंग,स्कल्पचर, डिजिटल आर्ट ,मिक्सड मीडिया, ग्राफिक डिजाइन एवं फोटोग्राफी के क्षेत्र में निष्णात कलाकारों की कलाकृतियों को आमंत्रित किया है जिसमें हमें पंजाब राज्य के विभिन्न भागों से 160 कलाकृतियां प्राप्त हुई है जिसमें से निर्णायकवृंद डॉ जसपाल सिंह एवं बासुदेव बिश्वास ने 78 कलाकृतियों को विरसा विहार जालंधर की प्रदर्शनी के लिए चयनित किया है।

इस अवसर पर उन्होंने PKF फाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर आलोक सौंधी, ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक सौंधी, प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा एवं INTACH (The Indian National Trust for Art and Culture Heritage)पंजाब स्टेट कन्वीनर मेजर जनरल सरदार बलविंदर सिंह का हार्दिक अभिनंदन किया। एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स के संगीत विभाग के विद्यार्थी तनिष्क अरोड़ा ने राग भीमपलासी में "धूम मचाए श्याम ,राधा संग रास रचाए" बंदिश गाकर और सितार पर डॉ सुमित सिंह 'पदम', तबले पर साहिल एवं हारमोनियम पर सागर ने साथ देकर मंच पर होली के पावन त्यौहार को जीवंत कर सबको आत्मविभोर कर दिया।

दूसरी राज्य स्तरीय कला प्रदर्शनी में उत्तम कोटि के कला कार्यों को पुरस्कृत भी किया गया जिसमें जालंधर की प्रतिष्ठित कलाकार  गुरअंजन पाल को उनकी पेंटिंग 'चांटिंग'को प्रथम पुरस्कार एवं प्रतिष्ठित डॉ सत्यपाॅल अवार्ड के साथ 21000 रुपए नगद पुरस्कार भी दिया गया। द्वितीय पुरस्कार जालंधर की कलाकार सुखविंदर सिंह को उनकी पेंटिंग 'स्पैरो फीस्ट'के लिए सम्मानित किया गया और PKF के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक सोंधी ने उन्हें ₹11000 का नगद पुरस्कार स्पांसर किया। तृतीय पुरस्कार लवलीन वर्मा को उनके स्कल्पचर 'Verma on Web' पर दिया गया INTACH के पंजाब स्टेट कन्वीनर मेजर जनरल बलविंदर सिंह ने उन्हें 7000/- नगद राशि का पुरस्कार स्पॉन्सर किया। इसके अलावा आठ कलाकारों जालंधर से हरगुण कौर को उनकी पेंटिंग 'ब्लू होली सिटी' के लिए, लुधियाना से गुरप्रीत सिंह को उनकी पेंटिंग 'माइग्रेटिंग पंजाब' के लिए,अमृतसर से टीना शर्मा को उनके स्कल्पचर 'होम'के लिए,जालंधर से बल्विन बधन को उनकी पेंटिंग 'लॉस्ट सोल्स' के लिए ,लुधियाना की तरन्नुम गुप्ता को उनकी पेंटिंग 'श्रृंगार' के लिए, होशियारपुर से सननपाल सिंह को उनके द्वारा बनाए गए पोर्ट्रेट के लिए,जालंधर से अनूराधा ठाकुर को उनके स्कल्पचर '3 प्लेट्स' के लिए एवं जालंधर से रोहित कुमार को  उनकी पेंटिंग 'बियोंड रियलिटी'जैसे अतुलनीय कलाकृतियों के लिए GST होशियारपुर के सुपरिंटेंडेंट अजीत पाल सिंह ने 1000/रुपए प्रति कलाकार स्पॉन्सर कर सम्मानित किया गया। इस कला प्रदर्शनी में प्रतिभागी सभी कलाकारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस कला प्रदर्शनी में उपस्थित सभी अतिथिवृंद एवं कलाकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कलामय माहौल में आकर ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे आप एक बहुत ही सुंदर और रम्य स्थान में आ गए हों और स्वयं भी इसी माहौल में रंग गए हो। उन्होंने एपीजे एजुकेशन की ललित कलाओं को जीवंत एवं समृद्ध बनाए रखने की परंपरा की भूरि-भूरि प्रशंसा की। डॉ सुचरिता ने इस कार्यक्रम की सफलता में अपना योगदान देने के लिए कार्यक्रम प्रभारी डॉ अनिल गुप्ता, डॉ अमिता मिश्रा, डॉ मनीषा शर्मा तथा मंचचालक डॉ सुनीत कौर एवं मैडम रजनी कुमार के प्रयासों की सराहना की। यह कला प्रदर्शनी 22 मार्च से लेकर 28 मार्च तक 10:00 बजे से 5:00 तक चलेगी।

आई.के.जी पी.टी.यू के सेंटर फॉर सॉफ्ट स्किल्स द्वारा सकारात्मक मानसिकता के लिए 'माइंड योर माइंड' विषय पर सेमिनार आयोजित

- विश्वविद्यालय के 120 से अधिक छात्रों, संकाय सदस्यों ने लिया हिस्सा

जालंधर/कपूरथला (अरोड़ा) - आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आईकेजी पीटीयू) में जीवन से निराशा को दूर करने, सकारात्मक मानसिकता बनाए रखने और दैनिक गतिविधियों के बीच मन एवं आत्मा को स्थिर एवं मजबूत रखने के उद्देश्य से एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार का शीर्षक "माइंड योर माइंड" था और इसका आयोजन विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सॉफ्ट स्किल्स द्वारा किया गया था। यह आयोजन कुलपति प्रोफेसर (डॉ) सुशील मित्तल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशानुसार आयोजित किया गया। रजिस्ट्रार डॉ. एस के मिश्रा ने इस सफल आयोजन के लिए सेंटर फॉर सॉफ्ट स्किल्स की टीम को बधाई दी। डीन अकादमिक प्रोफेसर (डॉ.) विकास चावला ने इस कार्यक्रम का कुशल नेतृत्व किया।

विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर कपूरथला में आयोजित इस सेमिनार में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्रों एवं संकाय सदस्यों ने भाग लिया! यह एक दिवसीय सेमिनार मेंटरिंग एंड प्रोफेशनल डेवलपमेंट (एमपीडी) व्याख्यान के दौरान आयोजित किया गया था। सेव सोसायटी से जुड़े आई.आई.टी रूड़की के पूर्व छात्र श्री संजय सिंह ने इसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थिति दर्ज करवाई। इसमें विभिन्न विभागों के 120 से अधिक विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। सेमिनार के दौरान संजय सिंह ने हमारे दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण पैटर्न के अस्तित्व के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की लत तनाव का एक स्रोत है! ये नियमित पढ़ाई के दौरान छात्रों के समय प्रबंधन को प्रभावित करती है और लक्ष्यों को प्राप्त करने के सुचारु दृष्टिकोण को कम करती है। छात्रों से बातचीत के दौरान उन्होंने सचिन तेंदुलकर, नेल्सन मंडेला, हैरी पॉटर और बिल गेट्स जैसे सफल लोगों द्वारा अपनाई गई जीवनशैली के बारे में बताया! उन्होंने बताया कि कैसे वह सकारात्मक मानसिकता बनाए रखते हुए जीवन में निराशाओं और अस्वीकृतियों पर काबू पाते हैं। इसके अलावा सेमिनार में ऐसे कई विषयों पर चर्चा हुई, जो अवचेतन मन पर असर डालते हैं और तनाव व चिंता बढ़ाते हैं। उन्होंने उस व्यवहार के बारे में भी बताया जो अवसाद और आत्महत्या की दर को बढ़ाता है। विशेषज्ञ संजय सिंह ने पवित्र भगवत गीता के श्लोकों को उद्धृत करते हुए बेचैन मन को नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले अभ्यासों को संबोधित किया।

इस सेमिनार के दौरान डीन अकादमिक प्रोफेसर (डॉ.) विकास चावला ने छात्रों के साथ हानिकारक आदतों से बचने और अव्यवस्थित जीवनशैली से खुद को बचाने के बारे में जानकारी साझा की! उन्होंने तनावपूर्ण स्थितियों से बचने की सलाह दी और विशेष वक्ता द्वारा साझा की गई जानकारी की सराहना की। सेमिनार को सफल बनाने में सेंटर फॉर सॉफ्ट स्किल्स से संबद्ध फैकल्टी डाॅ. पूजा मेहता, डाॅ. अखिल गुप्ता और अन्य समूह विभागों के संकाय सदस्यों ने बेहतर भूमिका निभाई! अंत में समन्वयक डाॅ. दलवीर कौर ने यूनिवर्सिटी स्टाफ द्वारा दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

शहीद ए आज़म भगत सिंह के शहीदी दिवस पर, सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज, जालंधर में रक्तदान शिविर का आयोजन

जालंधर (तरुण) -  सोल्जर लॉ कॉलेज, जालंधर ने कॉलेज निदेशक डॉ. एस.सी शर्मा और अन्य स्टाफ सदस्यों की देखरेख में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा रहे, जिन्होंने शहीद भगत सिंह को फूलों और कैंडल लाइट जला कर श्रद्धांजलि दी। यह शिविर लॉ कॉलेज की रेड रिबन सोसायटी द्वारा आयोजित किया गया, इस शिविर में कॉलेज के एनसीसी और एनएसएस विभागों का भी सहयोग रहा।

 

जिसमें प्रोफेसर रिंका रानी (डीन स्टूडेंट्स काउंसिल), लेफ्टिनेंट नेहा छीना (एएनओ, एनसीसी) और प्रोफेसर कोमल कालरा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने व्यवस्था की और छात्रों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस शिविर में डॉ. गुरपिंदर सैनी, (रक्त आधान अधिकारी सिविल अस्पताल जालंधर) के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने 100 से अधिक का यूनिट रक्त लिया। सेंट सोल्जर के कर्मचारियों, खेल प्रशिक्षक, ड्राइवर और सुरक्षाकर्मियों ने भी रक्तदान किया। जिसमें ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया, और साथ ही सभी विद्यार्थियों को हमारे शहीदों को याद करते रहने के लिए प्रेरित किया

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar